Monday, February 15, 2016

बाराबंकी : अखिलेश को जल्द भेजेंगे कामों की सूची : बेनी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा रविवार को अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि, राहुल जी बहुत सक्रिय हैं। 2019 में हम फिर दिल्ली में लौटेंगे। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह मरते-मरते उठकर दौड़ने लगती है। चाहे 1977 हो, 1989 हो या फिर 1999, जब सबने कहा कि कांग्रेस अब खत्म, मगर उसके बाद ही कांग्रेस सत्ता में लौटी। बेनी बोले, मगर इस समय प्रदेश में कांग्रेस सक्रिय नहीं है जो मुझे अखर रहा है।

एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि हमने अपने मतलब से सपा को समर्थन दिया है। कहा, हम चाहते हैं कि सरकार इसके बदले बाराबंकी में विकास कार्य कराए। बोले, चार साल में आज पहली बार अखिलेश से बात हुई। उन्होंने आज ही फोन कर पूछा कि चाचा आपने कभी किसी काम के लिए कहा ही नहीं। हमने भी बोल दिया कि तैयार रहो अखिलेश, अब विकास कार्यों की लंबी सूची भेज रहा हूं।

बेनी ने कहा कि, देश और प्रदेश के विकास के लिए मजबूत विपक्ष होना बहुत आवश्यक है। मगर प्रदेश में विपक्ष नाम की चीज ही नहीं है। कहा कि विपक्ष इतना लड़ाकू हो कि सत्तापक्ष मजबूर हो जाए उसकी बात सुनने के लिए। उधर, सपा प्रत्याशी को समर्थन देने पर एमएलसी चुनाव प्रभारी और जिला कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा ने बेनी प्रसाद के बयान का स्वागत किया। कहा कि बाबूजी पुराने समाजवादी हैं। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...