Thursday, February 18, 2016

नतीजों से पहले ‘अपनों’ से ही हार गई बीजेपी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

यूपी में एमएलसी चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है। यूं कहें कि उसके अपनों ने ही उसे लूट लिया। एमलएसी चुनाव तीन मार्च को हैं लेकिन जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है उससे बीजेपी भी सन्नाटे में है। दरअसल, बीजपी के अपने प्रत्याशियों ने ही उसे धोखा देते हुए या तो सपा में शामिल हो गए या फिर पर्चा वापस ले लिया। इससे सपा के प्रत्याशियों की जीत आसान हो गई।

एमएलसी चुनाव

एमएलसी चुनाव में छह सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया

एमएलसी चुनाव में लखनऊ, मेरठ, हमीरपुर,आगरा, एटा और मथुरा में बीजेपी प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। पार्टी सूत्राें के मुताबिक  लखनऊ में बीजेपी कैंडिडेट के परचा वापस लेने के बाद सुनील साजन निर्विरोध एमएलसी चुन लिए गए। वहीं उन्नाव से बीजेपी के अनिरुद्ध सिंह चंदेल ने पर्चा वापस ले लिया है और इसके बाद सपाकैंडिडेट की जीत तय मानी जा रही है। इसी तरह बांदा-हमीरपुर से बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी ने भी नाम वापस लिया जिसके बाद सपा प्रत्याशी रमेश मिश्रा निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा आगरा-फिरोजाबाद से भी बीजेपी प्रत्याशियों ने परचा वापस ले लिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...