Thursday, December 28, 2017

दुष्कर्म के आरोपी ABSA की गिरफ्तारी के प्रयास तेज महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म समेत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी बीईओ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई। पुलिस उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर सकती है। 
एसओ श्यामदेउरवां रामपाल यादव ने बताया कि बीईओ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। परतावल चौकी इंचार्ज अनिल यादव समेत कई पुलिस कर्मी टीम में शामिल किए गए हैं। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी। 

तहरीर के मुताबिक मामला 28 नवंबर का है। पीड़िता श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की खिलाड़ी है। बीईओ ने शिक्षा विभाग में नियुक्ति का झांसा देकर उससे रकम वसूल ली और नियुक्ति पत्र देने के लिए परतावल चौराहे पर बुलाया था। इसके बाद उसे कार में बैठाकर दुष्कर्म किया।

उसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह कोर्ट चली गई। कोर्ट के आदेश पर 23 दिसंबर को बीईओ छनमन प्रसाद के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, दुष्कर्म, धोखाधड़ी का मुकदमा श्यामदेउरवां थाने में दर्ज हुआ। 

आरोपों के जवाब में बोले बीईओ
बीईओ छनमन प्रसाद ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। कुछ शिक्षकों का नाम लेकर बताया कि उन्हीं के इशारे पर मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

वर्ष 2016 में भी बीईओ पर लगा था छेड़छाड़ का आरोप
चर्चा है कि वर्ष 2016 में बीईओ छनमन प्रसाद पर रसोइया चयन के मामले में एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। लेकिन इस मामले में सुलह समझौता हो गया था और मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। इस मामले को भी सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन, बात नहीं बनी।

Wednesday, December 27, 2017

किसानों ने योगी को दी चेतावनी, कहा- बढ़ी बिजली कीमत नहीं ली वापस तो होगा उग्र आंदोलन


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो


मेरठ. बि
जली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर डेरा डालकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाए.

भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी की अगुवाई में लगभग 800 की संख्या में पहुंचकर किसानों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाए. किसानों का आरोप है कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि योगी सरकार में किसानों का जीना और दूभर हो गया है. पहले से ही बिजली की कीमत इतनी ज्यादा थी कि किसान उसे चुकाने में असमर्थ था, लेकिन इस सरकार ने बिजली की कीमतों में बढोत्तरी करके किसानों की कमर ही तोड़ दी है.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार बिजली की बढ़ी दरें वापस नहीं लेती तो आंदोलन और आक्रामक होगा. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की योगी सरकार होगी.
चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे इक्कठा होने के बाद इन्होने कमिश्नरी के चारों ओर कलेक्ट्रेट तक जूलुस निकाला. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कुछ किसानों ने कमिश्नरी कार्यालय में घुसने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें वापस खदेड़ दिया.

Tuesday, December 26, 2017

नाबालिग बहनो का लटका मिला शव हत्या या आत्महत्या,फिर दोहराया गया बदायूं कांड


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस वक़्त हडकंप मच गया जब लोगों ने दो बहनों की लाश पेड़ से लटकी देखी. फिलहाल पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला नोएडा के सेक्टर 49 के बरोला गांव का है. यहां 18 वर्षीय लक्ष्मी और 14 वर्षीय निशा बुलंदशहर के रहने वाले भूषण वाल्मीकि की बेटियां हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें यहां अपने परिजनों के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही पेड़ पर लटकी दोनों बहनों की लाश को देखा तो पूरे गांव में हडकंप मच गया. जिसके बाद गांव के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत आकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को पहली नजर में ये मामला खुदखुशी का लगा लेकिन लड़कियों की मां ने हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित मां के मुताबिक उनके नंदोई ने उनकी बेटियों को मौत के घाट उतारा है. उन्होंने ने नंदोई के साथ उनके भतीजों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बेतिओयं को मारा है. मां ने ये भी कहा कि कुछ रिश्तेदार उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दिया करते थे. मां की तहरीर पर पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच-पड़ताल में जुट गई है. 

Sunday, December 24, 2017

टाइगर’ के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की ‘दहाड़’, हॉल में तोड़फोड़ से मची भगदड़

'Tiger Zinda hai' film protest in uttarakhand

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

देहरादून सलमान खान की टिप्पणी के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने हल्द्वानी प्रेम सिनेमाघर में जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर्दा फाड़कर तोड़फोड़ की। बवाल होने पर सिनेमाघर में सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' फिल्म देख रहे दर्शकों में भगदड़ मच गई।पुलिस के पहुंचने पर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। हंगामा करने वाले वॉक वे मॉल के सिनेमाहाल तक भी पहुंच गए मगर वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया।एसडीएम कोर्ट के सामने प्रेम टाकीज में शनिवार दोपहर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का शो चल रहा था।

'Tiger Zinda hai' film protest in uttarakhand

 इस बीच वहां वाल्मीकि समाज के करीब 40 लोग नारेबाजी करते पहुंच गए। दर्शक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गुस्साए लोगों ने फिल्म का पर्दा फाड़ कर सिनेमा हाल बंद करा दिया।सके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हंगामे से फिल्म देख रहे दर्शक घबरा गए। वे अपना सामान सीट पर छोड़कर भागने लगे। कोतवाली पुलिस पहुंची तो सिनेमा हाल परिसर से दर्शकों को बाहर निकाला गया। सिनेमा हाल के प्रबंधक निहार अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।उन्होंने कहा कि स्क्रीन फाड़ने के साथ पोस्टर, बिजली के बोर्ड फर्नीचर को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने पुतला फूंका और कार्रवाई करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।सिनेमा हाल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर गईं थी। भगदड़ के बाद उनको बच्चों के साथ निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

'Tiger Zinda hai' film protest in uttarakhand

महिलाओं का कहना था कि बवाल ने फिल्म का मजा किरकिरा कर दिया। कई लोग बाद में अपना हेलमेट और अन्य सामान लेने के लिए आए।

'Tiger Zinda hai' film protest in uttarakhand
सिनेमा हॉल के मालिक नरेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय करीब साढ़े 12 बजे बुकिंग खुली थी। फिल्म शुरू होने पर 400 दर्शक मौजूद थे। इस मामले में उन्होंने वाल्मीकि समाज के अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। किसी को नामजद नहीं किया है।बवाल के कारण दोपहर 12 बजे से दो बजे तक नैनीताल रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा। सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां सड़क पर दौड़ी तो लोग चकित दिखे। प्रदर्शनकारियों को शांत करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

ह्त्या या आत्महत्या , पुलिस के लिए पहेली बना युवक का सुसाइड नोट

Image result for imeag patni ne premi k sath milkar ki hatya
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर-क्यू में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. यहां कमरे में युवक का शव फांसी पर लटकता मिला. युवक को दोनों हाथ भी बंधे हुए थे. इस बीच जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उन्हें कमरे से सुसाइड नोट में मिला जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. गोरखपुर निवासी राजा चटर्जी जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. वह अपने भांजे सुभम राय, दोस्त अभिषेक सिंह और अशोक के साथ सेक्टर-क्यू कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. भांजे सुभम के मुताबिक राजा बीसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अशोक नौकरी पर गया था, जबकि अभिषेक सुभम और राजा घर पर ही थे. दोपहर में खाना खाने के बाद अभिषेक और सुभम कॉलोनी के पार्क में चले गए. लेकिन इस बीच रजा ने अपने दोस्तों से आराम करने की बात कह कर कमरे में ही रुक गया.

 सुभम के मुताबिक जब वह और अभिषेक लौटे तो दरवाजे का मेन गेट अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो लात मार कर दरवाजा तोड़ दिया.जिसके बाद अन्दर का नजारा देख सारे दोस्त हैरान रह गए. राजा का शव पंखे पर गमछा के सहारे लटक रहा था. साथ ही राजा के दोनों हाथ जूते के फीते से पीछे की ओर बंधे हुए थे. सुभम का कहना है कि राजा छह बहनों में अकेला था और मां-बाप की मौत होने के बाद सुभम की मां ने ही उसे सहारा दिया था.दूसरी तरफ्कुच दोस्तों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में धोखा खाने के चलते राजा उदास रहता था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है. इंस्पेक्टर मड़ियांव राघवन कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को मौके से बहन के नाम सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. 

सीतापुर : सेविंग करा रहे युवक को दुकान में गोली मारकर हत्या

Image result for imeag patni ne premi k sath milkar ki hatya
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र मेें बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात सेविंग करा रहे युवक की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच की बात कह रही है।इमलिया सुल्तानपुर के राजेपुर निवासी उत्तम डीसीएम चालक है। शनिवार को वह डीसीएम लेकर जिला मुख्यालय आया था। यहां पर वह लालबाग पार्क के पीछे दरी मंडी मार्ग दुकान में सेविंग कराने लगा। 

इसी बीच कई सशस्त्र हमलावरों ने दुकान में धावा बोल दिया। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते हमलावर ने उत्तम की कनपटी पर असलहा सटाकर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उत्तम मौके पर गिर पड़ा। वहीं सरेशाम फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच हमलावर हवा में फायर करते हुए मौके से भाग गए। 
Image result for image patni ne premi ke sath milkar ki hatya
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल भागी। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के परिवारीजनों का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति और ससुर की चढ़ा दी बलि, जाने क्या था मामला

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति और ससुर की चढ़ा दी बलि, जाने पूरा मामला
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बरेली. उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने अवैध सम्बन्ध के चलते पति और ससुर को ट्रक से कुचलवा कर हत्या कराने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को आज गिरफ्तार कर लिया. घटना 15 जुलाई को हुई थी जिसका खुलासा अब हुआ. घटना बरेली की हा.यहां 15 जुलाई को परतापुर निवासी राजेंद्र अपने पिता के साथ सब्जी बेचकर लौट रहा था, तभी नरियावल के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई थी. उस वक्तौ यह हादसा लग रहा था लेकिन पुलिस को इस घटना के संबंध में परिवार से एक तहरीर मिली इसके बाद पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की तभी ट्रक चालक प्रमोद कुमार का नाम इस घटना में आया. 
Image result for image patni ne premi ke sath milkar ki hatya
एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान के मुताबिक पुलिस ने मामले में गंभीरता से जांच-पड़ताल करनी शुरू की जिसमें पूछताछ में पता चला कि मृतक राजेंदर की पत्नी का गांव के नितिन नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और इस बात को लेकर राजेंदर और उसका पिता अहिवरन विरोध कर रहे थे. इस बात से नाराज मृतक की पत्नी ने अपने पति और ससुर दोनों को रास्ते से हटाने की योजना रची और इसमें उसका साथ उसके प्रेमी नितिन ने दिया.घटना को अंजाम देने के लिए गांव के ही ट्रक चालक प्रमोद कुमार को एक लाख की सुपारी दी और 15 जुलाई को पति और ससुर को ट्रक से कुचलवा दिया. एसपी सिटी के मुताबिक मामला एक्सिडेंट का न होकर हत्या का निकला है. जिसमें अब आईपीसी की धारा 302, 120 बी और 427 के तहत मामला चलेगा. मामले में दोनों आरोपी पत्नी रीना और उसका प्रेमी नितिन की गिरफ्तारी हो चुकी है. ट्रक चालक प्रमोद फरार है.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...