Saturday, December 10, 2016

लखनऊ : सपा MLC के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

santosh yadav
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ.  आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी  संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश में नोटबंदी लागू हुई है तब से ही आयकर विभाग तमाम संधिग्ध लोगो के ठिकानों पर छ्प्पे मारी कर रहा है.
सपा नेता सनी यादव ने अपने सभी कर्मचारियों को बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बांटे गए थे. जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है. 
 संतोष यादव ‘सनी’ बस्ती से सपा एमएलसी हैं. संतोष यादव का अपना ग्रुप मैन पावर सप्लाई के नाम से कंपनी है. जो यूपी के कई सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में काम करती है. वहीं राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भी ‘अपना ग्रुप’ नाम की कंपनी काम कर रही है.

Tuesday, December 6, 2016

लखनऊ : ‘यूपी की संभालो नइया- ओ बाबूू ओ भईया’ बीजेपी ने रवाना की वीडियो वैन

bjp video van
ब्रेक न्यूज़ लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री तथा प्रचार विभाग के प्रमुख गोविन्द नारायन शुक्ल ने आज प्रचार कार्यक्रम के अन्र्तगत परिवर्तन संदेश रथ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के विधानसभाओं में परिवर्तन संदेश ;विडियो वैनद्ध का शुभारंभ काशी क्षेत्रा के इलाहाबाद में केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष, पश्चिम क्षेत्रा के गाजियाबाद से अरून सिंह राष्ट्रीय महामंत्राी, गोरखपुर क्षेत्रा के गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ, सांसद ने किया।
कानपुर क्षेत्रा का शुभारंभ दिनांक 6/12/16 को सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्राी संगठन द्वारा परिवर्तन संदेश रथ रवाना करेंगे।
विडियो वैन विधनसभा के बूथ-बूथ तक जाकर गीत, विडियो फिल्म, प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रचार करेंगे। समय-समय पर इसी विडियो वैन से नुक्कड़ सभाए भी की जाएगी। इस वैन के माध्यम से प्रचार का कार्य करते हुए जनमानस के ऊपर पड़ रहे प्रभाव का आकलन भी करेंगे। इस संदेश वैन का संचालन जिला प्रचार प्रमुख, विधनसभा प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। विडियो वैन Live Telecast System, GPS, Mike Set, Gen Set आदि तकनीक से युक्त है।
यूपी की संभालो नइया- ओ बाबूू ओ भईया की थीम पर आडियो और विडियो जारी किया गया।

लखनऊ : ‘अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस’ पर मायावती का शक्ति प्रदर्शन

bsp
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
बसपा प्रमुख मायावती मंगलवार को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों पर निशाना साधेंगी।अंबेडकर स्मारक पर लखनऊ मंडल स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह के दौरान मायावती नोटबंदी और अखिलेश सरकार पर हमला कर सकती हैं।
अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैली में 25-30 हजार लोगों की भीड़ जमा होगी। मायावती सुबह 10.30 बजे गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि समारोह के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करेंगी।
मायावती जहां एक ओर नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर हमला कर सकती हैं तो वहीं अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर अवकाश घोषित करने पर अखिलेश सरकार को भी घेरेंगी। बता दें मायावती ने इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित की थी जिसे अखिलेश सरकार ने ख़त्म कर दिया था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले अखिलेश ने एक बार फिर अवकाश घोषित किया है।
बदला रहेगा यातायात6 दिसंबर मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वांण दिवस मनाया जायेगा. एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया इस कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर समाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्मारक स्थल पार्क गोमतीनगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि/पुष्पजंलि किया जायेगा। इसलिए यातायात में बदलाव किया गया है।
ऐसा होगा यातायात डायवर्जन
  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाले यातायात अंबेडकर उद्यान चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डिगडिगा चौराहा, समता मूलक होकर अपने गंतव्य होकर जा सकेगा.
  • हजरतगंज की तरफ से आने वाला यातायात गांधी सेतु (1090) चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल, अंबेडकर उद्यान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात समता मूलक, डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • समता मूलक चौराहे से सामान्य यातायात सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा या ताज होटल के सामने से अंबेडकर उद्यान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गांधी सेतु या डिगडिगा चौराहा हो कर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • अंबेडकर उद्यान चौराहा से सामाजिक प्रतीक स्थल पुल के नीचे से सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा के मध्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

लखनऊ : जनता के फीडबैक से बीजेपी बनाएगी यूपी का विजन डाक्यूमेंट

keshav-naksha
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. मिशन 2017 के लिए सड़को पर निकल चुकी भारतीय जनता पार्टी अब अपने विजन डाक्यूमेंट की तैयारियों में जुट चुकी है. सोमवार को पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस मसले पर एक बैठक की.
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, इस विजन डाक्यूमेंट के लिए जनता से मिलने वाला फीडबैक बहुत मायने रखता है और हम जharishchandra-srivastavaनता की राय को इस डाक्यूमेंट में जगह देंगे.
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव कहते हैं- “यूपी के मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों की राय जानने की कोशिश की जा रही है. लोगों की राय जानने के लिए 75 वीडियो रथ चल रहे है जोकि वीडियो के जरिए लोगों की बातों को रिकॉर्ड कर रहे हैं. वैन के माध्यम से प्रचार के साथ-साथजनमानस के ऊपर पढ़ रहे प्रभाव का आकलन भी होगा. प्रत्येक वीडियो वैन में एक नम्बर भी लिखा है 7505403403 इस पर मिस्ड काॅले होगी, जिससे काॅल करने पर पलटकर काॅल आती है, प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य जी की आवाज के एक धन्यवाद संदेश के बाद बीप की ध्वनि आती है जिस पर आप अपना जो संदेश भाजपा को देना चाहे दे सकते है। पूरे यूपी में 15,000 विचार पेटियां भी लगाई गई हैं.”
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या भी जनता की राय की अहमियत को महत्त्व दे रहे हैं. वे अपनी भाषणों के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता से संवाद कर रहे हैं और इस बीच वे मुद्दों पर जनता का मूड भापने की कोशिश भी करते रहते हैं.
भाजपा का अंदाजा है कि दिसंबर के चौथे हफ्ते में कभी भी चुनावो की घोषणा हो सकती है और पार्टी इसके पहले अपनी सारी तैयारिया मुकम्मल कर लेना चाहती है. इस बीच वह अपनी परिवर्तन यात्राओं और सम्मेलनों के जरिये विधानसभा चुनावो के लिए प्रत्याशिता कर रहे नेताओं की क्षमता की परख भी करती जा रही है.

नई दिल्ली : 20 और 50 के नए नोट हुए VIRAL, महात्मा गांधी की तस्वीर गायब

viral_notesब्रेक न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. चर्चा है कि आरबीआई जल्द ही बाजार में 20 और 50 के नए नोट लाने वाली है। पुराने नोट भी पहले की तरह बाजार में चलेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर 20 और 50 के नए नोट खूब शेयर किए जा रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इन नए नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर गायब है।
वायरल हो रहे इन नोटों को अलग-अलग रंग में दिखाया गया है। इस में 20 का नोट हरे, 50 का गुलाबी और 100 का गेरूए रंग में दिख रहा है। इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे इन नोटों में पर ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा है। जिसमें राइट साइड पर सिक्युरिटी थ्रेड भी बनी है। इन नोट की खास बात ये है कि इस पर इंदिरा और राजीव गांधी की फोटो भी दिखाई जा रही है।वहीं पीछे की तरफ रेड फोर्ट और इंडिया गेट की फोटो लगी है। इन नोटों को काफी हद तक नए 500-2000 के नोटों से मिलता-जुलता डिजाइन किया गया है।
महात्मा गांधी सीरीज के होंगे नए नोट
वायरल खबर को सही इसलिए भी सही नहीं माना जा सकता क्योंकि आरबीआई द्वारा 20 और 50 के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज में लॉन्च करने की बात कही गई थी। वहीं इन नोटों पर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और शहीद भगत सिंह की फोटोज दिखाई दे रही हैं।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...