Saturday, January 23, 2016

अमरोहा : सर्दी का कहर 3 लोगो की ली जान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमरोहा जिले में सर्दी का सितम जारी है, पिछले 24 घंटे में जिले में सर्दी कहर बनकर टूटी। इसमें शहर के मोहल्ला बगला के रिक्शा चालक की शनिवार को तबियत बिगड़ने के बाद सिर्फ 15 मिनट में मौत हो गई, जबकि देहात थाना क्षेत्र के गांव मझोला खुर्द के किसान की शुक्रवार रात तबियत बिगड़ गई। उसे दवा दिलाई गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ। रात में किसान ने दम तोड़ दिया।

शहर के मोहल्ला बगला निवासी अकरम (45) पुत्र नोमान रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को भी वह कंपकंपाती ठंड में घर से निकला था। दोपहर करीब 12 बजे वह रिक्शा लेकर बड़ा बाजार से गुजर रहा था कि, बाबा गंगानाथ मंदिर के नजदीक पहुंचकर वह रिक्शे से सड़क पर गिर गया।

उसके गिरने पर भीड़ जुट गई। लोगों ने समझा कि शायद मिर्गी का दौरा पड़ा है, लेकिन करीब पंद्रह मिनट तड़पने के बाद रिक्शा चालक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी आ गई और वहां से गुजर रहे मोहम्मद उमर पुत्र नन्हें नाम के व्यक्ति ने मृतक की पहचान अपने फुफेरे भाई के रूप में की।

परिजन बिना कानूनी कार्रवाई के शव को घर ले गए। परिजनों का रो रोकर बुराहाल था। वहीं देहात थाना क्षेत्र के गांव मझोला खुर्द में भूप सिंह (55) का परिवार रहता है। वह खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

शुक्रवार शाम वह घर पर पशुओं को चारा डाल रहा था, अचानक ठंड लगने से उसकी तबियत बिगड़ गई और गांव के डाक्टर से दवाई ली, लेकिन स्वास्थ्य लाभ नहीं हो सका। रात किसी समय किसान ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोहरे के आगोश में शहर, पारा ठिठुरा
अमरोहा। सर्दी का तेवर नर्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन की मामूली राहत के बाद शनिवार को मौसम का मिजाज फिर गड़बड़ हो गया। शुक्रवार रात से दोपहर तक पूरा शहर कोहरे के आगोश में रहा।

इससे पारा लुढ़क गया। ठिठुरन और गलन से हाथ-पांव सुन्न रहे। सर्द हवाओं से बचने के लोगों के जतन नाकाफी साबित हुए। शाम ढलते ही फिर सर्दी के तेवर तल्ख हो गए। बाजार और मार्गों पर सन्नाटा पसर गया।

पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में हाड़कंपा देनी वाली सर्दी पड़ रही है। ठंड से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को ठंड से कुछ राहत मिली लेकिन शनिवार को फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया।

लोग रजाई से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। भीषण सर्दी में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। कोहरे के चलते सूर्य देव के दर्शन भी देर में हुए। इस दौरान भी सर्दी से बहुत राहत नहीं मिली। लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले।

ट्रेन और बस यातायात प्रभावित हुआ
अमरोहा। कोहरे के चलते शनिवार को भी ट्रेनों की चाल बिगड़ी रही। जिससे यात्रियों को ठंड में स्टेशन पर बैठकर गाड़ी आने का इंतजार करना पड़ा। बसें भी लेट रहीं। लंबे रूट की बसें रात के बजाय सुबह डिपो पहुंचीं। कोहरे के कारण बसों की बिगड़ी चाल से रोजवेज की कमाई घट रही है।

एक दिन की सख्ती, दूसरे दिन फिर दिखाई मनमानी
कैलसा। डीएम वेद प्रकाश ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। पहले दिन ही आदेश पर अधिकांश निजी स्कूलों ने अमल नहीं किया।

दूसरे दिन डीएम की सख्ती के चलते स्कूल बंद रहे। तीसरे दिन कुछ स्कूल प्रबंधकों ने फिर मनमानी दिखाई। कैलसा क्षेत्र में कुछ निजी स्कूल खुले रहे। बच्चों को कंपकंपा देनी वाली सर्दी में स्कूल जाना पड़ा। अभिभावकों ने आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट : दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा

बाराबंकी : थानों में खड़े कूड़ा हो रहे वाहनों की होगी नीलामी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी प्रदेश के डीजीपी ने कहा है कि सभी थानों पर खड़े पुराने व कंडम वाहनों की नीलामी की जाए। इसके तहत जनपद के सभी थानों में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। विभाग द्वारा जल्द ही जिले के सभी थानों में खड़े वाहनों की नीलामी कार्रवाई करवाने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।

बताते चलें कि जिले में पुलिस थानों में सैकड़ों लावारिस वाहन खड़े हैं। ज्यादातर वाहन कंडम हो चुके हैं। इस बारे में प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि थानों पर खड़े लावारिस व कंडम वाहनों की नीलामी प्रक्रिया जल्द ही कराई जाए जिससे थानों पर आसपास खड़े होने वाले वाहनों की कतार कम पड़ सके। डीजीपी के आदेश के बाद अब जिले में पुलिस अधिकारी भी इस काम में लगे हैं।

इसके लिए एआरटीओ को पुलिस विभाग ने थानों पर खड़े वाहनों की लिस्ट सौंपी है जिस पर एआरटीओ वाहनों का मूल्य तय कर रहे है इसी के बाद इन वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। एएसपी शफीक अहमद का कहना है कि सभी थानों में होने वाली वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तहसील के अधिकारियों व एआरटीओ की टीम भी मौजूद रहेगी। कहा डीजपी के आदेश के बाद यह काम किया जा रहा है।

बाराबंकी :पॉलीथिन प्रयोग पर रोक लगाने के प्रयास कोठी में दुकान पर छापेमारी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी
जिले में पॉलीथिन प्रयोग पर रोक लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। शनिवार को कोठी कस्बे में एक दुकान पर छापा मारकर यहां से 15 किलो पॉलीथिन जब्त की गई है। शासन से एफएसडीए को पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।

एफएसडीए के पदाभिहीत अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शासन ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने में कार्रवाई करने का अधिकार एफएसडीए को भी दिया है। शासन से मिले इस आदेश के अनुपालन में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कोठी कस्बे में व्यापारी प्रदीप की दुकान पर छापा मारा। जांच पड़ताल के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारी की दुकान से 15 किलो पॉलीथिन बरामद कर जब्त कर ली है।

एफएसडीए के पदाभिहीत अधिकारी ने बताया कि पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए बहुत जल्द ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा जिससे शासन के आदेश का पूरी तरह से अनुपालन हो सके। लेकिन कई जगहों पर अभी भी पालीथिन का उपयोग हो रहा है । कई लोगो रोक को देखकर इसका स्टॉक भी जमा कर रखा है ।ताकि ज्यादा दामो में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा हो सके

मोदी कैबिनेट में जल्‍द ही होंगे बड़े बदलाव

दिल्ली। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जल्‍द ही कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। नरेंद्र मोदी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड के विधानसभा चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट में बड़े बदलाव कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कुछ पुराने चेहरों के विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है।

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में हो सकते हैं बड़े बदलाव

सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी कैबिनेट में वर्तमान कैबिनेट में मंत्री पीयूष गौयल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। पीयूष को वर्तमान में राज्य मंत्री को दर्जा प्राप्त है। ऐसी संभावना है कि मोदी सरकार यातायात से जुड़े तमाम मंत्रालयों को मिलाकर एक ट्रांसपोर्ट मंत्रालय बना सकती है। इसकी कमान संयुक्त रूप से नितिन गडकरी के हाथों में रहेगी। इस मंत्रालय के अंदर नागरिक उड्डयन, जहाजरानी और परिवहन मंत्रालयों को शामिल किया जा सकता है।
इन मंत्रालयों में नहीं होगा कोई बदलाव
सूत्रों ने साफ किया है कि मोदी कैबिनेट के चार बड़े मंत्रालयों में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है। इस वजह से वित्त मंत्रालय का काम अरुण जेटली के ही जिम्मे रहेगा। रक्षा मंत्रालय का काम मनोहर पर्रिकर संभालेंगे। विदेश मंत्रालय में सुषमा स्वराज का काम जारी रहेगा और गृहमंत्रालय का कार्यभार राजनाथ सिंह के हाथों में रहेगा।
उत्‍तर प्रदेश पर रहेगी खास नजर
मंत्रिमण्डल में बिहार विधानसभा चुनाव की हार का असर भी दिख सकता है। ऐसी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के मंत्रियों की संख्या कुछ कम हो जाए। अगर ऐसा होता है तो इसका लाभ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं को मिल सकता है। इसकी वजह आने वाले दिनों मे इन दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव है। विधानसभा चुनावों की तैयारी को देखते हुए इन राज्यों के बीजेपी नेताओं को कैबिनेट में बड़ा पद दिया जा सकता है।
बजट सत्र से पहले ही हो सकते हैं फेरबदल
सूत्रों ने संभावना जताई है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल बजट सत्र से पहले होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है और यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो यह फेरबदल बजट सत्र के समाप्त होने के बाद मई में किया जाएगा।

पीरियड के कपड़े फेसबुक पर डाल कहा ‘शर्मिन्दा नहीं मैं’

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो भारत में इस समय महिलाओं को आने वाले पीरियड्स एक ज्वलंत मुद्दा बन गये है। अभी हाल में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने पीरियड पर अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा था कि उन्होने इस मसले पर बहुत पाबन्दियां झेली हैं जो कि तबभी उन्हें सही नहीं लगीं, और अब भी वह उन्हें सही नहीं मानतीं। इसी तरह से एक लड़की ने मासिक धर्म के दौरान मंदिर में जा कर इस स्वाभाविक क्रिया पर पाबंदियों के प्रति विरोध जताया था।
पीरियड

पीरियड से भीगे कपड़े देख क्या हुआ

अब कलकत्ता की बंगाली बाला हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का दास ने अपने खून लगे पैंट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि अपने स्त्रीत्व पर उन्हें गर्व है। अनुष्का ने लिखा है कि एक दिन जब वह बाजार से लौट रही थी अचानक पीरियड शुरू हो गये उसके दाग उसकी पैंट पर आ गये बस फिर क्या था आते जाते लोगों ने उसकी ओर देख कर नाम भौं सिकोड़ना शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं ने तो लगे हाथ अपनी टी शर्ट से उस दाग को ढकने की सलाह भी दे डाली। जब वह घर पहुंची तो इतना पक चुकी थी कि उसन फेस बुक पर अपने कपड़ों की तस्वीरें शेयर कर दीं।
3078646900000578-0-image-a-34_1453478702773
उसने लिखा है कि वह मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी आते जाते अादमी उसको घूर रहे थे। जब एक महिला ने पास आकर उसे सेनेटरी नैपकिन आफर की तब उसे पता चला कि उसकी पैंट पर पीछे और आगे लाल दाग बन चुका है। उसने कहा कि यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने मेरा स्त्रीत्व छिपाने के लिए सेनेटरी नैपकिन आफर की और जिन्होंने मुझे टी शर्ट से इसे ढकने को कहा। मै शर्मिन्दा नहीं हूं। मुझे हर महीने 28 से 35 दिन में पीरियड होता है तब मुझे दर्द होता है। इस दौरान मै मूडी हो जाती हूं। मै किचन में जाती हूं और चाकलेट, बिस्कुट खाती हूं।

हल्द्वानी : बेवफाई का शक बनी मौत की वजह

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
हल्द्वानी बेवफाई का शक एक बार दिल में आ जाए तो जीवन बर्बाद हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में देखने को मिला। एक प्रेमी ने अपनी प्रमिका को बेवफाई के शक में चाकू से गोद डाला। इसके बाद प्रेमी ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया।
बेवफाई का शक

बेवफाई का शक बना कत्ल की वजह

प्रेमी से मिलने आई आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए शुक्रवार जीवन का आखिरी दिन साबित हुआ। प्रेमी ने बेवफाई के शक में बैलाजाली लॉज स्थित अपने कमरे में चाकू से गला रेतकर प्रेमिका को निर्ममता से मार डाला।
प्रेमी का आरोप
प्रेमी ने कहा कि उसकी प्रेमिका के हिमाचल के अन्य जवान से चक्कर था। प्रेमी ने यह भी दावा किया कि आईटीबीपी कांस्टेबल से उसने सात माह पहले एक मंदिर में शादी भी की थी। उसने बताया कि दोनों के बीच आठ साल से प्रेम संबंध थे। कोतवाली पुलिस ने मौके से खून से लथपथ चाकू बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
पिथौरागढ़ के जयकोट माखम कैलास धारचूला निवासी केशर सिंह बिष्ट की पुत्री विमला बिष्ट (25) ने चंडीगढ़ में आईटीबीपी कांस्टेबल की छह माह की ट्रेनिंग करने के बाद मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नौकरी ज्वाइन की थी। एक माह की छुट्टी लेकर वह घर जा रही थी। शुक्रवार सुबह वह हल्द्वानी पहुंची।
पहले चाकुओं से किया वार फिर रेता गला
घर पहुंचकर वह सुबह नौ बजे अपने प्रेमी नवीन धोनी से मिलने के लिए बैलाजाली लॉज गई। प्रेमी के दिल में पहले से ही बेवफाई का शक था। इसी वजह से किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। प्रेमी ने कहा कि ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद 18 जनवरी से वह कहां रह रही थी। प्रेमी ने यह भी आरोप लगाया कि उसका हिमाचल के युवक बिजेंद्र से चक्कर चल रहा है। विवाद इतना तूल पकड़ा कि प्रेमी ने चाकू से प्रेमिका के पेट, गले और सिर पर कई वार किए और अंत में उसने गला रेतकर प्रेमिका को मार डाला।
हत्या करके निकल गया बाहर
घटना के बाद प्रेमी चाकू छोड़कर दूसरी मंजिल की रेलिंग से सीधे सड़क पर कूद गया। पड़ोस के लोगों ने खून से सने नवीन धोनी को देखकर रोकने के लिए उसका पीछा भी किया। लोगों ने पहले समझा कि किसी से उसका झगड़ा हो गया है, लेकिन वह भागकर रोड पर आया और टेंपो पकड़कर सीधे कोतवाली चला गया। उसने थाने में पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने अपनी प्रेमिका का खून कर दिया है।
प्यार के शक ने बोया नफरत का बीज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया। सीओ राजेंद्र सिंह ह्यांकी, कोतवाल आर एस मेहता ने मौके का मुआयना कर खून से लथपथ चाकू और शव कब्जे में लिया।
पूछताछ में बयां किया दर्द
पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह विमला से आठ साल से प्यार कर रहा था। 21 मई 2015 को दोनों ने पिथौरागढ़ के एक मंदिर में चुपके से शादी की थी। विमला के दूसरे युवक से प्यार करने की जानकारी मिलने पर वह आपे से बाहर हो गया और कत्ल करने का फैसला कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराया।
पहले से ही खरीदा था चाकू
हत्या के आरोपी नवीन धोनी ने प्रेमिका का कत्ल करने के लिए एकाएक फैसला नहीं लिया था। उसने बताया कि उसने चाकू पहले ही बाजार से खरीदा था जो चाकू उससे बरामद हुआ है वह मीट की दुकानों पर ही दिखाई देता है।
प्रेमी के मन में था शक
आरोपी का कहना है कि वह विमला से पूछ रहा था कि 17 जनवरी को नौकरी ज्वाइन करने के बाद वह लौटकर हल्द्वानी क्यों नहीं आई। उसने विमला की बिजेंद्र से बातचीत छह माह पहले पकड़ी थी। वह आरोपी और नये बिजेंद्र दोनों के साथ रहने की बात कह रही थी। इसी बात को लेकर उसका गुस्सा और बढ़ गया था।

शाहजहांपुर : पोती की हत्या कर दादा फरार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो : 
शाहजहांपुर, 23 जनवरी. आपसी रंजिश के कारण दादा ने अपने घर के ही चार महीने की बच्ची को मार डाला. घटना के बाद से दादा फरार हैं. जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है. यह घटना बंडा के चांदपुर पडरी गाँव का है. जहां मृतक बच्ची की माँ सुखरानी ने बताया की बच्ची राधा के पिता भगवान शरण की उनके अपने ही भाई ओमशरण से आपसी दुश्मनी काफी दिनों से चल रही थी.
किसी मामले को लेकर राधा के दादा बाबूराम भगवान शरण से मुकदमा वापस लेने की बात कह रहे थे. जब राधा के पिता ने ऐसा नहीं किया तो दादा ने गुरुवार को राधा को बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्ची कुछ घंटे जीवित रही उसके बाद उसकी मौत हो गयी.
एसपी बबलू कुमार ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद दादा फरार हैं. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मुजरिम की तलाश शुरू कर दी है

लखनऊ :सेक्‍स रैकैट का भंडाफोड़, 3 लड़कियों समेत 2 युवक पकडे गए

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राजधानी लखनऊ में कल देर रात एक सैक्स रैकेट पकड़ा गया। शहर के पॉश एरिया गोमतीनगर के विभूति खंड के मकान से रैकेट संचालिका के साथ तीन लड़कियां तथा दो ग्राहक पकड़े गये। दो लोग पुलिस की रेड के बाद भागने में सफल रहे।
लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में पुलिस को बीते 10-15 दिन से सैक्स रैकेट होने की खबर मिल रही थी। पुलिस टीम ने कल रात जब दिल्ली के सचिन सिंह के मकान पर छापा मारा तो वहां पर सैक्स रैकेट संचालिका के साथ तीन लड़कियां तथा दो ग्राहक हाथ लग गये। वहां पर तीन लड़कियां तथा दो ग्राहक कमरे में बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे, जबकि संचालिका ड्राइंग रूम में दो युवकों के साथ थी। पुलिस की टीम के घर में घुसते ही दोनों युवक भाग गये।संचालिका ने सचिन सिंह से दो महीने पहले ही मकान किराए पर लिया था। संचालिका ने मकान से प्रापर्टी का काम करने की बात कहने के बाद सचिन से एग्रीमेंट कराया था। मकान में दिनभर सन्नाटा रहता था, लेकिन रात में 11 बजे से बाद वहां का माहौल काफी गुलजार हो जाता था। पड़ोस के लोगों ने यहां पर मामला संदिग्ध देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

बिग बॉस फिनाले में साथ नजर आएंगे सलमान, कैटरीना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस नौ’ का फिनाले शानदार होने वाला है, क्योंकि इसमें सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आएंगे। ‘बिग बॉस नौ’ में चार प्रतियोगियों के बीच जंग है, इन्हीं चार प्रतियोगियों में से एक को विजेता घोषित किया जाएगा।
सलमान और कैटरीना के बीच पूर्व में प्रेम संबंधों की कई खबरें आ चुकी हैं। हाल ही में दोनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बताया जाता है कि कैटरीना का रणबीर कपूर से भी ब्रेक-अप हो चुका है और इससे पहले उन्होंने सलमान से मुलाकात की थी।
कैटरीना अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रचार के लिए शो में आ रही हैं, जहां वह अपने सह-अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ थिरकती नजर आएंगी।
बिग-बॉस के फिनाले में रोशेल राव, मंदना करीमी, प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा जैसे प्रतियोगी हैं। ऋषभ ने वाइल्ड कार्ड के जरिये शो में प्रवेश किया था।
बिग-बॉस का समापन काफी खास होने वाला है। इसमें ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी मंच की रौनक बढ़ाएंगे और छोटे पर्दे की ‘नागिन’ मौनी रॉय तथा बाल-कलाकार सिद्धार्थ निगम भी अपनी प्रस्तुतियां देगे

कानपुर :कृष्ण सुदामा की दोस्ती उस समय देखने को मिली जब सिंगर अभिजीत पहचे आपने दोस्त के घर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर शहर में कृष्ण सुदामा की दोस्ती उस समय देखने को मिली जब सिंगर अभिजीत अपने बचपन के दोस्त कल्लू के खोली में जा पंहुचे। सो रहे कल्लू को जब सिंगर ने आवाज दी तो उसे लगा कि मैं सपना देख रहा हूं। नींद खुली तो सपना सच था और सामने था अपने बचपन का दोस्त अभिजीत। दोनों गले मिलते हुए उस मकान में गए जहां सिंगर ने अपना बचपन व्यतीत किया था।
सिंगर अभिजीत

सिंगर अभिजीत के दोस्‍त हैं कल्‍लू

शनिवार को लगभग पौने दो बजे नजीराबाद थाना क्षेत्र के आर.के. नगर में सुलभ शौचालय के पास कल्लू की खोली के बाहर मुंबई की लग्जरी कार रूकी, तो लोग अचंभित हो गए कि कौन कल्लू के पास इतना बड़ा आदमी आया है। गाडी रुकते ही सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या कल्लू भाई-कल्लू भाई की आवाज लगाने लगा।
यह देख उसके बच्चे बाहर निकले और अपने अंकल को देख तत्काल सो रहे पापा को जगाया। दोनों गले मिले और कुछ ही कदम पर अपने पुराने मकान मालिक के घर जा पंहुचे। मकान मालिक उमेश मिश्रा सिंगर को देख दौड़कर गले लगा लिया, और तीनों ने एक साथ फोटो खिचवाई। लगभग आधा घंटा तक वहां रूककर पुरानी यादों में तीनों खोए रहे। कभी ठहाका मार कर हसते तो कभी पुरानी बातों को लेकर एक-दूसरे की खिचाई करते। कुछ देर तक साथ रहने के बाद सिंगर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए।

यार कल्लू तू बूढ़ा हो गया

अपने बचपन के दोस्त कल्लू के सफेद बाल देख सिंगर अभिजीत ने कहा कि यार तू तो बूढ़ा हो गया है और फिर गले मिल पड़े। इस पर कल्लू ने कहा कि भाई आप ऐसी दुनिया में हो जहां बूढ़ा भी जवान लगने लगता है, और यहां तो जवान भी जल्द बूढ़ा हो जाता है।

डिब्बे की धुन पर गाता था अभिजीत

कल्लू ने बताया कि बचपन से ही अभिजीत गाने के लिए लालायित रहता था। जब माता-पिता ढोलक हारमोनियम छुपा कर रख देते थे तो कहता था यार तो डिब्बा बजा मै गाना गांऊगां। मैं डिब्बे से धुन निकालता था वह गाता था। कल्लू ने बताया कि उस समय सबसे ज्यादा गाडी बुला रही है गाना गाता था।

स्टेज शो में एक साथ कर चुके हैं काम

सिंगर के दोस्त कल्लू के अनुसार हम दोनों का बचपन से संगीत में रूचि थी और धीरे-धीरे स्टेज शो का भी काम मिलने लगा था। मैं क्रेनेट बजाता था और वह गाना गाता था। उसको अच्छा प्लेटफार्म मिल गया और वह मुंबई जाकर बड़ा सिंगर बन गया।

दोस्त और करे तरक्की

मजदूरी कर जीवन व्यतीत करने वाला कल्लू को कोई मलाल नहीं है कि मेरा दोस्त बड़ा स्टार हो गया है। उसने बताया कि यह तो अपनी-अपनी किस्मत है, मेरे लिए तो यही सबसे बड़ी खुशी है कि अभिजीत बड़ा स्टार होते हुए भी मुझे गले लगा रहा है।

आतंकी के पिता की दुकान में की तोडफ़ोड़, मकान फूंकने की तैयारी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
Faceboआतंकी अलीम अहमद के पिता सलीम की लखनऊमें मुंशी पुलिया चौराहे के पास पुलिस चौकी के पीछे बाल काटने की दुकान है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के संगठन को यहां की गुप्त जानकारियां देते थे। बम धमाकों के लिए उन्हें रकम भी मिली थी। फिलहाल सीओ का कहना है इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि आरोपी मूलरूप से कहां के रहने वाले हैं। यह प्रमाणित करने के बाद ही कहना सही होगा फिलहाल जांच चल रही है।
आतंकी

आतंकी के पिता की दुकान में की तोडफ़ोड़, मकान फूंकने की तैयारी

शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सलीम रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो वहां मौजूद कारोबारियों ने उनकी दुकान पर पथराव कर दिया। उसके बाद उनकी दुकान में घुस गये। कारोबारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश शुरू कर दी। पथराव करने वाले सलीम की दुकान को फूंकने की तैयारी में थे। इस बीच सलीम ने सुना कि स्थानीय लोग उनके मकान की तरफ जा रहे है। लिहाजा वह घर में मौजूद पत्नी और बेटियों की हिफाजत के लिए दौड़ पड़े। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। बवाल को बढ़ता देखकर इंदिरानगर और गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एक पीएसी ट्रक भी मंगवा लिया गया। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया।
सरकार से मिले लैपटॉप को कर रहा था इस्तेमाल
सूत्रों की मानें तो अलीम पढऩे में काफी मेधावी छात्र था। वह गैरजनपद के एक कालेज से बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। उसे सीएम की योजना के तहत लैपटॉप मिला था। एजेंसी के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान उसका लैपटाप अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उस लैपटॉप के जरिये वह दूसरे मुल्क में बैठे अपने आकाओं से बातचीत करता था। फिलहाल इस मामले में अलीम के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को फसाया जा रहा है।

मेहनती लोग बॉलीवुड में नहीं करते संघर्ष : मनारा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अभिनेत्री मनारा चोपड़ा का कहना है जो लोग फिल्म उद्योग में मेहनत करते हैं उन्हें संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ता।
मनारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म ‘जिद’ से की थी। वह मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की रिश्ते की बहन हैं।
मनारा कहती हैं, “यहां संघर्ष नहीं है। मुझे लगता है कि इस उद्योग में जो मेहनत करते हैं उन्हें संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ता। मुंबई शहर की ओर हर कोई काम के लिए भागता है और यहां पर लोगों के लिए बहुत अधिक काम है।”
मनारा ने एक लोकप्रिय विज्ञापन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेहद बोल्ड किरदार से की।मनारा का कहना है कि वह इस समय 3-4 फिल्मों में काम कर रही हैं।
उन्होंने बताया, “सभी अलग-अलग प्रकार के किरदार हैं और मुझे हर एक किरदार पर गर्व है

डबल मर्डर-डर्टी खुलासा : सेक्स के लिए इस औरत ने पति और बेटे को मार डाला

गोरखपुर। हाईप्रोफाइल गोरखपुर डबल मर्डर के डर्टी खुलासे से पूरा जनपद भौचक्क रह गया है। 21 जनवरी को बेडरूम में मारे गए नेत्र परीक्षक स्व. ओमप्रकाश यादव और उनके चार साल के बेटे नीतिन उर्फ शिवा की हत्या की मास्टरमाइंड उनकी पत्नी अर्चना यादव ही निकली। पुलिस के दावों के अनुसार सेक्स के लिए इस औरत ने राह का कांटा बन रहे पति और बच्चे को एक दूसरे मर्द यानी कथित प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। अपनी वासना की आग बुझाने के लिए खुले सैर पर निकलने की तैयारी कर रहे इन दोनों भेड़ियों को गोरखपुर पुलिस ने एक साथ धर दबोचा। फिर जो सच इन दोनों ने स्वीकार किया उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। स्व. ओपी यादव की बीबी अर्चना का आठ महीने पहले फिरोजाबाद जिले के शिक्षक अजय यादव से फेसबुक पर सम्पर्क हुआ। अर्चना सेक्स की भूखी थी। उसने अपनी भूख मिटाने के लिए अजय को गोरखपुर आने का न्यौता दे दिया। डबल मर्डर हत्याकांड के दिन से पहले तीन बार अजय गोरखपुर आया और दो बार अजय व अर्चना ने सेक्स किया। इसी दरम्यान अजय से अर्चना ने कहा कि उसका पति और बेटा, दोनों उसके राह के सबसे बड़े कांटे हैं। हवस की आग में जल रहे अर्चना और अजय ने तय किया कि नेत्र परीक्षक और चार साल के मासूम को रास्ते से हटा दिया जाएगा

डबल मर्डर : हत्या से पहले सेक्स

गोरखपुर पुलिस का दावा है कि 20 जनवरी की रात में डबल मर्डर हत्याकांड को अंजाम देने से पहले भी अर्चना और अजय में जिस्मानी ताल्लुकात बने थे। अजय शाम को ही गोरखपुर पहुंच गया। ओमप्रकाश और उनका बेटा बाहर थे। ओमप्रकाश के इंस्पेक्टर भाई का परिवार भी बाहर था। अजय और अर्चना ने एक बार फिर शाम रंगीन की और तय हुआ कि आज ही रास्ते के रोड़े हटा दिये जाएं। अर्चना ने अजय से बता दिया कि जब उसके पति और बच्चा सो जाएंगे तब वह सूचना देगी।

बेटे को सामने मरवाया

सेक्स की भूखी इस महिला ने पति के सोने के बाद अजय को मोबाइल से सूचना दिया। फिर अजय और अर्चना नेत्र परीक्षक ओम प्रकाश के कमरे में गए। पहले ओमप्रकाश की हत्या हथौड़ा मारकर की गई और फिर बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जब हत्या के प्रकाश में आने के दिन ही शाम को हत्या के साथ लूट का मुकदमा लिख लिया गया तो दोनों अपने प्लान में कामयाब होते नजर आए। हत्या के बाद अजय-अर्चना ने ही घर में सामान बिखेरा था। सोने की चेन और मोबाइल लूटी थी। घर की कुंडी भी दोनों ने तोड़ी थी और अर्चना ने खुद को घर में बाहर से बंद करवाया था। यह सब इसलिये किया गया ताकि डबल मर्डर हत्याकांड लूटेरों द्वारा अंजाम दिया गया लगे

विदाई से पहले खुलासा कर गए लव कुमार

एसएसपी लव कुमार का तबादला हो चुका है। नये एसएसपी अनंद देव ने अभी चार्ज नहीं लिया है लिहाजा अपनी विदाई से ठीक पहले उन्होंने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हथौड़ी, आलाकत्ल रस्सी, स्व. ओमप्रकाश का आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, सोने का चेन, मोबाइल और 2210 रुपये के साथ स्व. ओमप्रकाश का पर्स भी बरामद कर लिया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की तरफ से पांच हजार का जबकि डीआईजी की तरफ से दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की गई है। इस टीम में एसओ शाहपुर आनंद प्रकाश शुक्ला, इंस्पेक्टर कैंट श्याम लाल यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी राजेश मिश्रा, दारोगा अनिल कुमार उपाध्याय (क्राइम ब्रांच),  सिंह प्रभारी (स्वाट क्राइम ब्रांच) शामिल हैं

कानपुर : इंजीनियर और टीचर ने की खुदकुशी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर जिले में दो अलग अलग घटनाओं मे एक कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी जबकि दूसरे मामले में एक ट्यूशन टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले इंजीनियर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
कानपुर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के योगेंद्र विहार निवासी 24 वर्षीय अमित गुप्ता एक कम्प्यूटर इंजीनियर थे. अमित कल शाम कंपनी के काम से घाटमपुर गए थे. देर रात गोविंदपुरी रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि झांसी लाइन पर किसी युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें पारिवार पर बड़ा कर्ज होने की बात लिखी थी. अब पुलिस अमित के घर वालों से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.
उधर, दूसरी घटना नौबस्ता के हंसपुरम इलाके की है. जहां बच्चों को टयूशन पढ़ाने वाले 25 वर्षीय सुधाकर ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली. उसकी लाश कमरे में लटकी मिली. परिजनों का कहना है कि नौकरी न मिलने से परेशान सुधाकर ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.Image result for hangingImage result for hanging

बलिया : विकलांग महिला के साथ रेप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया जिले में एक विकलांग महिला के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजान देने वाला दरिंदे अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है.
मामला बलिया जिले के दुबहर थानाक्षेत्र के एक गांव का है. जहां 30 वर्षीय महिला अनीता (काल्पिनक नाम) अपने परिवार के साथ रहती है.
बलिया के पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि विकलांग महिला बीती 21 जनवरी की रात शौच के लिए खेत में गई थी. इसी दौरान उसी गांव के रहने वाले अजय यादव ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ बलात्कार किया.
वारदात के बाद महिला ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. उसकी बात सुनकर घरवाले सकते में आ गए उन्होंने फौरन थाने जाकर मामला दर्ज कराया.
पुलिस अधीक्षक अंसारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अजय यादव की तलाश की जा रही है. पीड़ित महिला को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया.Image result for rape

जालौन : 100 गायों के कटे शव मिले, दफना रही पुलिस

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
जालौन जिले में एक ही स्‍थान पर 100 से ज्‍यादा गायों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इनमें से कई शव काट कर फेंके गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।
सूचना मिलते ही गायों के शव को उठाने के लिए जेसीबी मशीन लेकर भारी संख्‍या में पुलिस पहुंची। मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शवों को उठाने से रोक दिया। इसके बाद लोग नारेबाजी करने लगे। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने शवों के चारों तरफ से घेराबंदी कर छोड़ दिया। किसी प्रकार का कोई घटना न हो, मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।
सैकड़ों की संख्‍या में गाय के कटे शव
घटना जालौन जिले के कदौरा स्‍थित मवई अहीर गांव की है। यहां महेश्वरीदीन का खेत है, जो जंगल की ओर पड़ता है और बंजर पड़ा हुआ है। जंगल के पास एक मैदान में ये शव पड़े हुए हैं। जब वो खेत घूमने गए तो सैकड़ों की संख्‍या में गाय के कटे शव देखकर कांप गए। सूचना मिलने पर गांव के लोगों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
शवों को दफनाया जा रहा
घटनास्‍थल पर मौजूद एसडीएम गोरेलाल शुक्ला ने बताया कि शवों को खेत में ही दफनाया जा रहा है। दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मामला शांत है। लोगों को शांत कराकर फोरेंसिक जांच के लिए खेत को सीज कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गाय के अवशेष उसी जगह दफनाए जाएंगे। मौके पर एडीएम आनंद कुमार के साथ पुलिसकर्मी मौजूद हैं।a1

प्रतापगढ़ : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रतापगढ़ जिले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आए दिन दोनों के बीच पत्नी के प्रेमी को लेकर झगड़ा होता था.
मामला जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के गांव गलगली का है. पुलिस ने बताया कि पुष्पा देवी और बंसत लाल गांव में रहते थे. बसंत लाल महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था. उसके घर से बाहर रहने के दौरान पुष्पा के केशव नामक एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हो गए.
बंसत की गैरहाजरी में केशव अक्सर पुष्पा से मिलने आता था. उनको लेकर आस-पास भी बातें होने लगी थी. जब बंसत को इस बात का पता चला तो उसने पत्नी के साथ झगड़ा किया. हालात बिगड़ते देख पुष्पा ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.
बीती रात पुष्पा देवी ने अपनी साजिश को अमली जामा पहनाया और अपने प्रेमी केशव देव के साथ मिलकर पति 32 वर्षीय बसंत लाल की गला दबाकरहत्या कर दी.
पुष्पा और केशव ने बसंत का गला उस समय दबाया, जब रात में वह सोया हुआ थापत्नी और पति के बीच केशव को लेकर विवाद हुआ था

लखीमपुर खीरी: लड़कियों के अपहरण के आरोपी तीनों बदमाश एसटीएफ के चंगुल में

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखीमपुर खीरी जिले में चर्चित अपहरणकांड क़ी तीन बहनों के मामले में एसटीएफ ने बड़े खुलासे का दावा किया है. एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया कि तीनों आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जबकि एक भागने में कामयाब हो गया है.
एसटीएफ के एसएसपी ने दावा किया कि बदमाश की टेढ़ी ऊंगली से बड़ा क्लू मिला था. जिसके बाद छानबीन शुरू हुई. तो पता चला कि राजकुमार नाम के बदमाश की ऊंगली टेढ़ी है.
एसएसपी ने ये भी खुलासा किया कि घटना में 9 से 10 लोग शामिल थे. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. इसका अपहरणकांड का मुख्य आरोपी राजकुमार ही है. वहीं उसके गुर्गे कुलवन्त और गुरमीत को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये दोनोंम पड़ोस के ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. इनके ऊपर गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीटर समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ने रामबली गुप्ता के बेटे को अगवा करने का प्लान बनाया. लेकिन वो नही मिला तो तीनों बेटियों को उठा लिया.
मांझा गांव में तीनों लड़कियों को रखा गया था. बाद में परिजनों से पैसा लेकर छोड़ दिया गया. एसएसपी ने बताया कि अपराधी नेपाल भागने की फ़िराक में थे

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...