Monday, January 18, 2016

TET परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी-2015) का फॉर्म भरा है तो ये खबर आपके काम की है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर दो फरवरी को होने वाली यूपी-टीईटी के लिए अभी तक परीक्षा केंद्र तय नहीं हो सके हैं। परीक्षा केंद्र तय करने के लिए बोर्ड की ओर से तय समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी प्रदेश के कई जिलों से केंद्र की सूची नहीं आ सकी है। परीक्षा नियामक की ओर से परीक्षा केंद्र तय करके 19 जनवरी से प्रवेश पत्र ऑनलाइन करने की तैयारी है। ऐसे में यदि जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची नहीं पहुंची तो ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने में परेशानी हो सकती है।टीईटी-2015 में रिकार्ड साढ़े नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा केंद्र तय नहीं होने से परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है। इससे पहले फॉर्म भरते समय भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...