ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बुलंदशहर में प्यार में अंधी एक युवती ने अपने घरवालों को जहर देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. घरवाले सुबह अपने बैडरूम में बेहोशी की हालत में मिले जिसके बाद पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फरार हुई युवती अपने साथ घर में रखे कीमती गहने और अस्सी हजार रूपये भी ले गई.
बुलंदशहर के साठा मुहल्ले की पलक की शादी 29 जनवरी को होनी थी. पिता ने लाखों का कर्जा करके बड़े नाजों से उसके लिए जहांगीराबाद में दूल्हा तलाशा था. लेकिन गुरुवार सुबह घरवालों की नींद खुली तो उससे पहले ही पलक घर से गायब थी. घर में भाई को छोड़कर बाकी सभी को पलक ने रात में दूध दिया था, जिसमें जहर मिला हुआ था. दूध पीने वाले पिता, मां और मौसी की तबियत बुरी तरह बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बेचलर ऑफ बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएट पलक अपने साथ पढ़ने वाले सिटी के आदिलनगर के महताब से प्यार करती थी. घरवाले गैर मजहब के इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए अपनी बेटी की मर्जी के खिलाफ उन्होंने उसकी शादी जहांगीराबाद के एक बिजनैसमैन युवक से तय कर दी थी. पलक की सगाई हो चुकी थी और 29 जनवरी की शादी थी. लेकिन शादी की तारीख से पहले ही पलक ने तारीख बदल दी. पुलिस अब पलक को तलाश रही है.
पलक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने पलक के किडनैप और मां-बाप को जहर देने का केस दर्ज कर लिया है. पलक और उसके प्रेमी की तलाश के लिए बड़े फोटो तैयार किये जा रहे हैं और उनके फोन नंबरों के जरिये लोकेशन ट्रेसिंग के लिए सर्विलांस सेल भेजे गये हैं
बुलंदशहर में प्यार में अंधी एक युवती ने अपने घरवालों को जहर देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. घरवाले सुबह अपने बैडरूम में बेहोशी की हालत में मिले जिसके बाद पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फरार हुई युवती अपने साथ घर में रखे कीमती गहने और अस्सी हजार रूपये भी ले गई.
बुलंदशहर के साठा मुहल्ले की पलक की शादी 29 जनवरी को होनी थी. पिता ने लाखों का कर्जा करके बड़े नाजों से उसके लिए जहांगीराबाद में दूल्हा तलाशा था. लेकिन गुरुवार सुबह घरवालों की नींद खुली तो उससे पहले ही पलक घर से गायब थी. घर में भाई को छोड़कर बाकी सभी को पलक ने रात में दूध दिया था, जिसमें जहर मिला हुआ था. दूध पीने वाले पिता, मां और मौसी की तबियत बुरी तरह बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बेचलर ऑफ बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएट पलक अपने साथ पढ़ने वाले सिटी के आदिलनगर के महताब से प्यार करती थी. घरवाले गैर मजहब के इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए अपनी बेटी की मर्जी के खिलाफ उन्होंने उसकी शादी जहांगीराबाद के एक बिजनैसमैन युवक से तय कर दी थी. पलक की सगाई हो चुकी थी और 29 जनवरी की शादी थी. लेकिन शादी की तारीख से पहले ही पलक ने तारीख बदल दी. पुलिस अब पलक को तलाश रही है.
पलक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने पलक के किडनैप और मां-बाप को जहर देने का केस दर्ज कर लिया है. पलक और उसके प्रेमी की तलाश के लिए बड़े फोटो तैयार किये जा रहे हैं और उनके फोन नंबरों के जरिये लोकेशन ट्रेसिंग के लिए सर्विलांस सेल भेजे गये हैं
No comments:
Post a Comment