ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो / महराजगंज
नेपाल के रोतहट जिले में नकली मुद्रा चलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों के निशानदेही पर छापा मारी की जिसमें नकली मुद्रा, मशीन, पेपर के साथ और चार लोगों को धर दबोचा
रोतहट पुलिस उपाधीक्षक डॉ. गणेश रेग्मी ने बताया की सीमावर्ती बाजार कस्टम ऑफिस के निकट दो युवक रामप्रवेश यादव तथा मनोज कुमार पेट्रोल खरीदकर नेपाली की नकली मुद्रा दे रहे थे। शक पर दुकानदार ने रुपये की जांच की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
जांच के दौरान उनके पास से नकली पांच हजार रुपये मिले। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया की वह भारतीय तथा नेपाली नकली नोट ओशी मोहम्मद के पास से लेते हैं। पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से ओशी मोहम्मद, जुगुल किशोर कुशवाहा, नारायण चौधरी और अभय कुमार को प्रिंटर, पेपर के साथ 33 हजार नेपाली रुपये बरामद किया।� सीमावर्ती बाजार में नेपाली नकली मुद्रा के पकड़े जाने से स्थानीय व्यापारी आशंकित हैं।
नेपाल के रोतहट जिले में नकली मुद्रा चलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों के निशानदेही पर छापा मारी की जिसमें नकली मुद्रा, मशीन, पेपर के साथ और चार लोगों को धर दबोचा
रोतहट पुलिस उपाधीक्षक डॉ. गणेश रेग्मी ने बताया की सीमावर्ती बाजार कस्टम ऑफिस के निकट दो युवक रामप्रवेश यादव तथा मनोज कुमार पेट्रोल खरीदकर नेपाली की नकली मुद्रा दे रहे थे। शक पर दुकानदार ने रुपये की जांच की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
जांच के दौरान उनके पास से नकली पांच हजार रुपये मिले। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया की वह भारतीय तथा नेपाली नकली नोट ओशी मोहम्मद के पास से लेते हैं। पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से ओशी मोहम्मद, जुगुल किशोर कुशवाहा, नारायण चौधरी और अभय कुमार को प्रिंटर, पेपर के साथ 33 हजार नेपाली रुपये बरामद किया।� सीमावर्ती बाजार में नेपाली नकली मुद्रा के पकड़े जाने से स्थानीय व्यापारी आशंकित हैं।
No comments:
Post a Comment