Monday, January 18, 2016

सुल्तानपुर : विधायक की मेंहनत लाई रंग बल्दीराय बनेगी तहसील

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सुल्तानपुर जिले के पश्चिमी छोर के लोगों को नई तहसील बनाने की वर्षों से चली आ रही मांग कैबिनेट ने पूरी कर दी। सोमवार को कैबिनेट ने बल्दीराय ब्लॉक को जिले की पांचवी तहसील बनाने की मंजूरी दे दी।

 रंग लाई इसौली विधायक अबरार अहमद की मेहनत

 कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द ही शासन से तहसील के गठन का आदेश जारी होने की उम्मीद है। राजस्व विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक सदर तहसील को काटकर बनाई गई बल्दीराय तहसील में 188 गांव शामिल होंगे। लंबे समय से इसौली विधायक अबरार अहमद तहसील के गठन की पैरवी में लगे थे।

ये गांव होंगे शामिल

धनपतगंज के 118 व बल्दीराय के 70 गांव होंगे शामिल
नवगठित बल्दीराय तहसील का मुख्यालय बल्दीराय में ही होगा। तहसील में बल्दीराय के 70 व धनपतगंज के 118 गांव शामिल होंगे। बल्दीराय के 29 गांवों को अमेठी जनपद में शामिल करने का आदेश शासन पहले ही दे चुका है। इसकी वजह से बल्दीराय के 99 गांवों में सिर्फ 70 ही तहसील में शामिल होंगे। दोनों ब्लॉकों के गांवों को मिलाकर कुल 188 गांवों की तहसील बनेगी।

अब सदर में बचेंगे 317 गांव
बल्दीराय तहसील का गठन सदर तहसील को छोटा कर किया गया है। सदर तहसील के 188 गांव बल्दीराय तहसील में चले जाने से सदर में गांवों की संख्या घटकर 317 हो जाएगी। अमेठी जनपद के लिए 29 गांव निकलने से अभी तक सदर तहसील में 505 गांव थे।

जिले में अभी तक रहीं चार तहसील अब हो जायेंगी पांच
जिले में अभी तक चार तहसीलें थीं। इसमें सदर, जयसिंहपुर, कादीपुर व लंभुआ है। बल्दीराय को नई तहसील के रूप में कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब तहसील की संख्या पांच हो जाएगी। अब बल्दीराय के लोगो को दूर नहीं जाना पड़ेगा और विकास में और भी तेजी आयेगी । बल्दीराय को तहसील बनाने की  मंजूरी मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी । लोगो ने विधायक अबरार अहमद की मेहनत को खूब सराहा । जिनकी वजह से यह सब संभव हो पाया है ।


 रिपोर्ट : निसार अहमद ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  बल्दीराय सुल्तानपुर

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...