Saturday, September 1, 2018

SC/ST एक्ट से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा : राजनाथ सिंह


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में किसी का उत्पीड़न नहीं हो रहा है न ही होगा। उन्होंने कहा कि  यह कोई नया एक्ट नहीं बना है, जो पुराना एक्ट है वही है। यह कांग्रेस के समय में भी था अटल की सरकार में भी था और आज भी वही है। अगर इसका दुरुपयोग कहीं पर होगा तो राज्य सरकारें इस पर संज्ञान लेंगी। लखनऊ में आयोजित एक अखबार के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने यह बातें कहीं।

एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बढ़ते पेट्रोल के दाम का विकल्प हम लोग निकाल लेंगे, रुपए में जो गिरावट आई है यह केवल भारत के साथ ही नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अन्य देशों की मुद्रा में भी गिरावट आई है। डॉलर के मुकाबले यह अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों का कारण हुआ है। तुर्की की करेंसी में गिरावट के कारण रुपया कमजोर हुआ है। हम अपना एक्सपोर्ट बढ़ाएंगे और आईटी का एक्सपोर्ट और अधिक होगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय में क्रूड आयल के दाम में इजाफा हुआ था। उस दौरान बाहरी यूनिवर्सिटी भारत में इन्वेस्ट नहीं कर रहे थे लेकिन क्रूड आयल की कीमत बढी है डॉलर मजबूत हुआ है। रुपए कमजोर हुआ है फिर भी इन्वेस्टर्स भारत में इन्वेस्ट कर रहा है यह बड़ी बात है।  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 1930 में जनगणना जाति के आधार पर हुई थी रिजर्वेशन का लाभ मिलता है लेकिन यह जरूरी है की रिजर्वेशन किस को और कितने लोगों को मिल रहा है।

राम मंदिर की तिथि भगवान राम ही तय करेंगे : योगी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर होगा, जिसमें राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे। उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसे कोई टाल नहीं सकता है, नियति ने जो तय किया है वह होकर रहेगा। योगी ने    एक अखबार द्वारा यहां आयोजित ‘‘ कार्यक्रम में सपा-बसपा के गठबंधन पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'प्रदेश में गठबंधन इसलिए हो रहा है क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी से भयभीत हैं, वे भारत के विकास से भयभीत हैं, राजनीतिक स्थिरता से भयभीत हैं। यह देश की पहली सरकार है जिसने सत्ता का केंद्र बिंदु गांव, किसान, मजदूर और महिलाओं को बनाया है। यह बौखलाहट है जिसमें कहा जा रहा है कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन नेता का नाम नहीं बता रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई नेता ही नहीं है।'मॉब लिंचिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। कानून को हाथ में लेने अधिकार किसी को नहीं है। प्रदेश में बेरोजगारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरियों की कमी नहीं है। हमारी सरकार 1,37,000 शिक्षकों की भर्ती करेगी। पुलिस में भी डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां करनी है, इसकी प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से भी लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की 50 साल की उम्र में स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। जो अच्छा काम करेंगे वे आगे जाएंगे, जो काम नहीं करेंगे उन्हें घर भेजा जाएगा। प्रदेश में पुलिस द्वारा किये जा रहे एनकाउंटरों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी फर्जी एनकाउंटर न हो, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अयोध्या में राम मंदिर के सवाल पर योगी ने कहा, 'व्यक्ति को आशावादी बनना चाहिये। प्रभु राम का काम है और उसकी तिथि भगवान राम ही तय करेंगे, लेकिन जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसको कोई टाल नही सकता है, नियति ने जो तय किया है वह होकर रहेगा।' मदरसों के सवाल पर योगी ने कहा कि मदरसों का आधुनिकीकरण क्यों नही होना चाहिये, वहां के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से क्यों वंचित करना चाहते है। क्यों उनको मजहबी शिक्षा तक सीमित रखना चाहते हैं। आधुनिक शिक्षा सभी को दी जानी चाहिये। इसी परिपेक्ष्य में हम लोगों ने मदरसो को भी लिया है।

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों का जाना हाल, 30 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोंडा
गोंडा : शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने तहसील तरबगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सोनौली मोहम्मदपुर अन्तर्गत इस्माइलपुर का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया तथा बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उन्हें राहत सामग्री वितरित किया।
बाढ़ पीड़ितों को दर्द जानने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ने तहसील तरबगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बाढ़ चैकी इस्माइलपुर प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने बाढ़ पीड़ितों से सीधे मुखातिब होकर बाढ़ के बारे में पूछा और उन्हें अब तक महैया कराई गई राहत सामग्रियों के बारे में एक-एक करके जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने लाभार्थी रजिस्टर पर लाभार्थियों का मोबाइल नम्बर भी दर्ज करने के आदेश देते हुए कहा कि इसे हर हाल में दर्ज कराया जाय ताकि बाढ़ प्रभावितों को दी गई राहत के बारे में क्रास वेरीफिकेशन कराया जा सके। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ 30 बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बाढ़ पीड़ितों के बारे में प्रभारी मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि भिखारीपुर-सकरौर तटबन्ध कटने से 113 मजरों के कुल 2390 परिवार प्रभावित हुए हैं जिन्हें सभी आवश्यक राहत सामग्री मानक अनुरूप दी जा रही है। तबकि तहसील तरबगंज में कुल 220 मजरे प्रभावित हुए हैं तथा राहत के लिए 11 राहत चैकिया बनाई गई हैं जिनमें इस्माइलपुर, ऐली परसौली, पटपरगंज तथा कटरा राहत चैकी संवेदनशील है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चैबीस घन्टे डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाय जिसमें पशु चिकित्सक भी राहत चैकियों पर सभी आवश्यक दवाओं जैसे सर्पदंश, एन्टी रैबीज इन्जेक्शन तथा संक्रामक रोगों से बचाने वाली सभी दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराई जाय।


राहत सामग्री वितरण के दौरान विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, एसपी लल्लन सिंह, सीडीओ अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, एडीएम रत्नाकर मिश्र, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट, सीओ तरबगंज के0सी0 सिंह, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, तहसीलदार बृजमोहन, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

बहराइच फेसबुक पर हुआ प्यार, मेसेंजर से बात, और फिर हुआ Axis बैंक मैनेजर की हत्या



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच. पुलिस ने एक ऐसी कातिल हसीना को उसके कातिल प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्रेम जाल में फांसकर एक बैंक मैनेजर को मौत की सज़ा दे डाली। गिरफ्त में आई दिलकश नाम की एक महिला का संबंध फेसबुक के जरिये हरदोई निवासी Axis बैंक के सहायक मैनेजर विवेक भारती से इस कदर बढ़ गए कि दोनों की मेसेंजर पर खुलकर बातें होती थीं। ये सिलसिला बीते काफी दिनों से चल रहा था। इसी बीच महिला के दूसरे प्रेमी सब्बन को जब प्रेम कहानी में दूसरे प्रेमी की इंट्री की भनक लगी तो उसको रास्ते से हटाने के लिये तरह तरह का प्लान रच रहा था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर का कातिल सब्बन TV पर क्राईम पेट्रोल शो को अक्सर देखा करता था। जिसकी वजह से लोग इसे क्राईम पेट्रोल के नाम से पुकारने लगे थे। गिरफ्त में आये मास्टर माइंड कातिल सब्बन ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के मोबाईल पर विवेक भारती द्वारा भेजे गए कुछ ऐसे मेसेज देखे की उसका दिमाग काबू में नहीं रहा और दिलकश के द्वारा बहाने से विवेक को बहराइच में बुलाकर उसे हमेशा हमेशा के लिये रास्ते से हटा दिया।बहराइच के थाना रिसिया इलाके में बीती 28 अगस्त को हुई हरदोई की शाहाबाद Axis बैंक शाखा के असिस्टेंट बैंक मेनेजर विवेक भारती के मर्डरकाण्ड का खुलासा आखिर पुलिस टीम ने कर दिया। इस हत्याकांड में प्रेम त्रिकोड़ (लव ट्रायंगल) हत्या की वजह बन कर सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आई एक शादीशुदा महिला के साथ घटना को अंजाम देने वाले कातिल और मृतक बैंक मैनेजर दोनों के साथ अवैध प्रेम सम्बन्ध थे जो उसके प्रेमी को नगवार गुज़र रहा था। इसी के चलते बहराइच निवासी महिला के प्रेमी ने बहाने से अपनी प्रेमिका के द्वारा हरदोई निवासी प्रेमी विवेक भारती को बुलाया और हत्याकांड को अंजाम देकर उसकी लाश को रिसिया इलाके में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। पुलिस को इनके पास से आलाक़त्ल और खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं। इस घटना कांड के खुलासे में मृतक के पास से बरामद बंधन रेस्टोरेंट में महिला के साथ काफी पिये जाने के बिल ने पुलिस की काफी मदद की और CCTV फुटेज से शिनाख्त कर कातिल के गरेबान तक पहुंच गई।हरदोई निवासी 25 वर्सीय विवेक भारती Axis बैंक में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात था। लेकिन फेसबुक और मैसेंजर के जरिये एक महिला के साथ अवैध संबंध उसकी मौत का कारण बन गया। बीती 28 अगस्त को हरदोई निवासी बैंककर्मी का शव रिसिया इलाके में खून से लतपथ अवस्था में बरामद हुआ सड़क किनारे पड़ा मिला था। जिसकी जांच के लिए एसपी ने 3 टीमों को लगाया था । पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या को अंजाम देने वाले कातिल ने बताया कि उसकी प्रेमिका के साथ विवेक भारती गंदी गंदी बात करता था जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ इसलिये उसने उसे मौत के घाट उतारने का कांड कर डाला। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई महिला पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची की मां है।इसके मृतक के साथ प्रेम सम्बन्ध थे जब इसकी भनक दूसरे प्रेमी को हुई तो उसने अपनी प्रेमिका के द्वारा मृतक को मिलने के लिए बहराइच बुलाया.मृतक के बहराइच आने के बाद दूसरे प्रेमी ने रिसिया इलाके में ले जाकर उसकी ह्त्या कर दी.पुलिस ने जांच के दौरान जब मृतक की कॉल डिटेल खंगाली तो महिला से हुई बातचीत का रिकॉर्ड सामने आया और उसी पर जांच करते हुए दोनों प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बस्ती में बरसे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया-बस्ती से के.एन. पाठक की रिपोर्ट



 बीजेपी पर बरसे प्रवीण भाई तोगड़िया।
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती
 बीजेपी का राम मंदिर से कोई लेना-देना नहीं:  प्रवीण  तोगड़िया,बीजेपी को राम की कोई चिंता नहीं है: प्रवीण तोगड़िया,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को आशा थी कि बीजेपी कानून बनाकर राम मंदिर बनाएगी: प्रवीण तोगड़िया

लेकिन बीजेपी को ना राम मंदिर की चिंता है और ना ही कार्यकर्ताओं की:  प्रवीण तोगड़िया

 बीजेपी को SC ST में कानून बनाकर कार्य करना आता है लेकिन बीजेपी के लिए राम मंदिर पर कानून बनाना नहीं आ रहा है : प्रवीण भाई तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद ने रात दिन संघर्ष किया तब जाकर BJP की सरकार बनी: प्रवीण तोगड़िया

ODF में सुस्ती पर CM ने कई डीएम को जमकर फटकारा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में हर जिले को खुले में शौच से मुक्त (ODF) करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। कल उन्होंने जिलाधिकारियों को दो अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ करने के लिए पूरी इच्छाशक्ति से काम करने की नसीहत दी है।प्रदेश में शौचालय निर्माण के साथ ओडीएफ के काम में सुस्ती को लेकर श्रावस्ती, फतेहपुर, जौनपुर, आजमगढ़, सीतापुर, गोंडा समेत अन्य कई जिलाधिकारी से कड़ी नाराजगी भी जताई। बेहतर करने वाले अधिकारियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण व ओडीएफ के लक्ष्य को पूरा करने में एक माह का समय बचा है। पिछड़ रहे जिलों में अतिरिक्त प्रयास किए जाए।मुख्यमंत्री ने कल अपने कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और नगरीय के तहत शौचालय निर्माण व ओडीएफ कार्य की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने शौचालय निर्माण में पिछड़ रहे जिलों के डीएम से कहा वे अतिरिक्त प्रयास करें। उन्होंने प्लास्टिक व थर्मोकोल से बनी क्राकरी अन्य उत्पादों के प्रयोग पर लागू प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाए। खासकर गांवों में अतिरिक्त प्रयास किए जाए ताकि सभी जिलों को दो अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस जिले में धन की कमी हो वे अपनी डिमांड शासन को भेजें। उन्होंने स्वच्छाग्रहियों के भुगतान, तैनाती तथा राजमिस्त्रियों की ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी ली।अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज राजेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2012 में किये गये बेसलाइन सर्वे के अनुसार प्रदेश में 2.6 करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय (इज्जतघर) प्रदान होने थे। अब तक 2.39 करोड़ से अधिक परिवारों को इज्जतघर मुहैया कराए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इज्जतघर निर्माण में पूरे देश में 1,25,23,118 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिसमें से 82,31,333 इज्जतघर प्रदेश में बने हैं।
वित्तीय वर्ष 2018-19 में इज्जतघर निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 26,845 ग्राम खुले में शौचमुक्त घोषित किए गए हैं। प्रदेश में शामली, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, इटावा व सहारनपुर को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के विषय में मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश की 4.45 करोड़ नगरीय आबादी को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 18 मंडलों की ओडीएफ की प्रगति भी बताई। इन मंडलों में कुल 12,007 वार्ड हैं, जिनमें से 10,727 को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

Thursday, August 30, 2018

अजब गजब वायरल...सोनम गुप्ता के बाद पंखुड़ी पाठक हुई बेवफा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सोनम गुप्ता के बेवफा है कि नोट  के बाद अब समाजवादी पार्टी छोड़ने वाली पंखुड़ी पाठक बेवफा है लिखी 2000 की नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है आपको बताते चलें कि इसके पहले 10 कि नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा लिखी गई नोट को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया गया था  जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी । 

पहले सोशल मीडिया में छा चुकी है सोनम 
एक साल पहले की बात है. लोग 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए बैंकों के आगे जूझ रहे थे. इस दौरान प्यार में ठुकराए हुए एक आशिक ने 10 रुपये के नोट के जरिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त इंट्री की थी |

नोटबंदी की शुरुआत में, 10 रुपये का नोट फेसबुक, ट्विटर पर आया था. जिस पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा गया था. लोगों को लगा कि धोखा खाए आशिक ने यह नोट 'सोनम गुप्ता' को उसकी बेवफाई के बदले वापस देने के लिए ऐसा किया होगा सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता  टॉप ट्रेंड पर रहा था. 

परीक्षा में आया था प्रश्न 
यही नहीं हद तो तब हो गयी थी जब सोनम गुप्ता बेवफा है' वाली बात आईआईटी में भी पहुंच गई . आईआईटी गुवाहाटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक प्रोफेसर ने इंस्टीट्यूट में होने वाली परीक्षा में प्रोबेबिलिटी से जुड़े सवाल में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' का जिक्र किया था . नोटबंदी के बाद से ही 'सोनम गुप्ता बेवफा है' सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा था .


अब पंखुड़ी पाठक हुई बेवफा 
और अब अब हाल में ही समाजवादी पार्टी छोड़ने वाली पंखुड़ी पाठक को लेकर एक 2000 की नोट वायरल को जा रही है । जिस पर पंखुड़ी पाठक बेवफा है लिखा है । इसे सोशल मीडिया वायरल किया जा रहा है । लोगों द्वारा पोस्ट को व्हाट्सअप , फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर जमकर वायरल किया जा रहा है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...