Saturday, September 10, 2016

महराजगंज : खनन माफियाओ पर कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

महराजगंज(ब्यूरो)। बालू खनन माफिया पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कोठीभार थानाक्षेत्र के अहिरौली के लोगों ने डीएम को ज्ञापन दिया। अहिरौली निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि उनके गांव के करीब बहने वाली नदी गंडक से हो रहे अवैध बालू खान को रोकने के लिए पांच सितंबर को प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन से रोजाना उपजाऊ जमीन नष्ट हो रही है। बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली आने-जाने से गांव के खड़ंजे और इंटरलाकिंग पूरी तरह से टूट चुकी हैं। इसी को लेकर बालू माफिया से झगड़ा होता रहता है।

बताया कि चौराहे पर बालू माफियाओं ने अक्सर लोगों को पीटने लगते है। इससे आम लोग भयभीत हैं। उन्होंने अवैध बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भोजई, शमशेर, गनेश, फलबदन, मालती, हरी, महेश, महेंद्र, बल्ली, प्रम शर्मा, गौरी आदि उपस्थित रहे।

Friday, September 9, 2016

महराजगंज : प्रेम संबंध में गई युवक की जान,प्रेमिका ने प्रेमी की करवाई हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। जंगलबारी भैंसी में तीन दिन पहले बोरे में फेंके गए युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल झझवा टोला बनकटवा निवासी सोनू के रूप में शव की शिनाख्त के अगले ही दिन घटना का पर्दाफाश हो गया। आरओ प्लांट में काम करने वाले सोनू की हत्या एक महिला से प्रेम संबंध उजागर होने पर उसके पति ने की थी। गोरखपुर के कांशीराम आवास में दुपट्टा से गला कस कर हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया था। 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसपी भारत सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगलबारी भैंसी में बोरे में एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी। पुलिस शिनाख्त में जुटी थी कि घटना के अगले दिन गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल झझवा टोला बनकटवा निवासी तुलसी प्रसाद फरेंदा थाना पहुंचा और फोटो देखकर शव की शिनाख्त अपने बेटे सोनू के रूप में की।

उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा पीपीगंज के एक आरओ प्लांट में ड्राइवर था। छह सितंबर को सुबह छह बजे वह प्लांट पर काम करने के लिए गया। उसी समय किसी के मोबाइल पर फोन आया और वह चला गया। तब से वापस नहीं लौटा। तहरीर में उसने पीपीगंज के राजकिशोर से पूर्व में हुए विवाद का भी जिक्र किया था। पुलिस उसी विवाद को आधार मानकर जांच आगे बढ़ाई। शुक्रवार को पुलिस ने राजकिशोर और उसकी पत्नी को पीपीगंज से गिरफ्तार कर लिया।

सीओ फरेंदा चंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में एसओ सत्येंद्र पांडेय ने राजकिशोर से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पूछताछ में पता चला कि राजकिशोर मूल रूप से सहजादपुर थाना कैंपियरगंज का है। एक साल पहले दुबई चला गया था। इस बीच उसकी पत्नी का संबंध सोनू से हो गया था। दुबई से लौटने के बाद जब उसे इसकी जानकारी हुई तो वह गांव छोड़कर गोरखपुर के कांशीराम आवास में पत्नी व बच्चों के साथ रहने लगा। सोनू को मौत के घाट सुलाने के लिए उसने एक साजिश रची। अपनी पत्नी से कहकर सोनू को छह सितंबर की रात कांशीराम आवास बुलाया और दुपट्टा से गला कसकर हत्या कर दी। उसी रात अपने टेंपो पर शव को बोरे में रखकर पत्नी के साथ जंगल में फेंक दिया था। 

Thursday, September 8, 2016

लखनऊ : यूपी कैबिनेट का फैसला, जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगी नयी कार

akhilesh_cabinet_meetingब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक की। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट ने फैसला किया कि जिला पंचायत के अध्यक्षों को नयी कार मिलेगी. सीएम ने बैठक के बाद कहा कि विधवा पेंशन को 500 रूपये किया गया है। पूर्वांचल में बिजली सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही कैबिनेट बैठक में फ्री समार्टफ़ोन के लिए पंजीकरण के अनुमोदन का प्रस्‍ताव पास किया गया।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
– जौनपुर में नया ऑडिटोरियम बनाने केे प्रस्ताव
– जसवंतनगर, भरथना पालिका का सीमा विस्तार होगा
– बाराबंकी की बेलहरा, मऊ की मधुवन नई नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव
– मेरठ की खिवाई और हर्रा नई नगर पंचायत बनेगी
– रामपुर में आसरा योजना को उद्यान विभाग देगा जमीन
– लॉयन सफारी इटावा में फैसिलिटेशन सेंटर का प्रस्ताव
– सीतापुर में आचार्य नरेन्द्र देव पार्क बनाने का प्रस्ताव
– फैजाबाद, हमीरपुर, हरदोई की नुज़ूल भूमि परिवहन विभाग को बस्ती जिले में विकास प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव
– भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को स्टांप शुल्क छूट मिलेगी
– केजीएमयू में ट्रामा सेंटर का विस्तार होगा
– निराश्रित महिलाओं की सहायता राशि बढ़ेगी
– उत्तर प्रदेश राज्य युवा नीति बनाने का प्रस्ताव
– गोमतीनगर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का प्रस्ताव
– पशु रोग निवारण की ऩई नियमावली बनेगी
– लाल बारादरी में वीथिकाओं के निर्माण का प्रस्ताव
– जौनपुर में 400 केवीए का बिजली स्टेशन बनेगा
– समूह ‘ग’ और ‘घ’ संविदा कर्मियों की नियमावली बनेगी
– गाजीपुर में ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव
– अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय को 200 करोड़ करने का प्रस्ताव
– बस्‍ती जिले में नए विकास प्राधिकरण बनेगा

बाराबंकी : हैदरगढ़ में बूथ कार्यकर्ता में बोले मंत्री अखिलेश का यूथ जीतेगा हर बूथ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है। हमारा कार्यकर्ता बहुत कर्मठ, पारिश्रमी, और ईमानदार कार्यकर्ता है 2012 में इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में सपा की सरकार बनी थी और हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि 2017 में पुनः यही कार्यकर्ता प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेंगे। उक्त विचार हैरगढ, विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ग्राम्य विकास मंन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने उपस्थिति कार्यकर्ताओं सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

आज दिनांक 7 सितंबर 2016 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री व समाजवादी पार्टी यूपी संगठन महासचिव मा.श्री अरविन्द कुमार सिंह "गोप" जी बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शामिल हुए ,

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बूथ प्रभारी शामिल हुए एवं सबको समाजवाद की जानकारी दी गयी एवं बूथ जीतने के गुर सिखाए गए एवं अखिलेश सरकार की योजनाओं को जनता जनार्दन के बीच कैसे पहुँचाया जाए इसका प्रशिक्षण भी दिया गया और दुबारा अखिलेश सरकार की सत्ता में वापसी का संकल्प कराया गया ,

मा.मंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियां और समाजवादी पार्टी के द्वारा जनहित में किये गए कार्यों को जनता को बताना होगा और 2017 में दोबारा सरकार बनानी होगी इसके लिए बहुत आवश्यक है कि हमारा हर कार्यकर्त्ता प्रशिक्षित होना चाहिए जिससे हम गाँव गाँव घर घर समाजवादी अलख को जगा सकें एवं मा.नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी के सामाजिक राजनैतिक संघर्ष एवं यशस्वी व नौजवान ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जिनके द्वारा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के दिशा में किये गए विकास के कामों को जनता के बीच पहुंचा सकें और हमें पूरा भरोसा है कि हम 2017 में फिर एक बार प्रचंड बहुमत की समाजवादी सरकार लाएंगे और श्री अखिलेश यादव जी के हाथ प्रदेश की सत्ता दुबारा सौंपकर उत्तर प्रदेश को विकसित उत्तर प्रदेश बनाएंगे ,

इस कार्यक्रम में हैदरगढ़ विधानसभा के विधायक राम मगन रावत सहित बाराबंकी के समस्त विधायक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में समर्पित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।।

कार्यक्रम के आयोजक/कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ क्षेत्रीय सपा विधायक राममगन रावत ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से मुझे विधायक के रूप में सेवा का अवसर मिला और हमने यथा सम्भव आपकी सेवा की, और क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास किया। यही नहीं हमने क्षेत्र के तमाम मुद्दों को विधान सभा में उठाकर उनका निराकरण भी कराया। आगे भी ऐसे ही सदैव आपकी सेवा करता रहूँगा। प्राविधिक शिक्षा मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मुस्तैद हो जाये, और आने वाले चुनाव में विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दें। प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री राजा राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम आदमी के जरूरत के मुताबिक काम किया है इतना विकास कभी नहीं हुआ। पूर्व सांसद रामनगर रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सच्ची हमदर्द समाजवादी पार्टी है। सपा में सभी धर्म एवं जाति के लोगों का काम निस्वार्थ भाव से होता है। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि आने वाली 2017 की चुनौती का सामना करने के लिए एकजुट होकर पार्टी को मजबूती देने में जुट जायें। सपा नेता पवन कुमार तिवारी के कुशल संचालन मे इस अवसर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक सुरेश यादव, जैदपुर विधायक राम गोपाल रावत, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार रावत ,एमएलसी राजेश यादव ‘‘राजू‘‘, धीरेन्द्र वर्मा, रामनाथ मौर्या, इजहार हुसैन, हुमायूँ नईम, रिजवान, संजय, चौधरी अदनान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Wednesday, September 7, 2016

महराजगंज : युवक का शव बोरे में रख जंगल में फेंका 

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज 
फरेन्दा। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंपियरगंज जंगल में बुधवार की सुबह हत्या कर फेंका गया बोरे में युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया।

कैंपियरगंज जंगल में वन विभाग के प्रकोष्ठ डिपो के नजदीक फरेन्दा थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे प्लास्टिक के बोरे में 30 वर्षीय युवक की लाश ग्रामीणों ने देखी। इसकी सूचना फरेन्दा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

 युवक की जीभ बाहर निकली हुई थी और चेहरे से गले तक खून सना हुआ था। क्षेत्र में शव मिलने से दहशत फैल गई। शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि कहीं और हत्या करके शव को लाकर फेंक दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष फरेंदा सत्येंद्र पांडेय का कहना है कि युवक की जेब में कोई कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।

महराजगंज : निरीक्षण में गायब मिले गुरु जी 4 का निलंबन, 35 का वेतन कटा

4 teachers suspended

Pic::राम-बहादुर ब्रेकिंग न्यूज़ ब्यूरो

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। अधिकारियों के निरीक्षण में लापरवाह मिले चार अध्यापकों को बीएसए ने बुधवार को निलंबित कर दिया है। इनमें नौतनवां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मर्यादपुर पहाड़ी टोला पर तैनात सहायक अध्यापक बिद कुमार और रीता मिश्रा को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, फरेंदा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द पर तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार श्रीवास्तव के बिना सूचना दिए विद्यालय से गायब रहने पर, व लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहना पर तैनात अब्दुल रहीम को रसोइयों का मानदेय गलत तरीके से निकालकर निजी उपयोग में लाने के कारण बीएसए ने निलंबित कर दिया है। साथ ही गैरहाजिर 35 अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर तहसील व ब्लाक स्तर के अधिकारियों ने 92 परीषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 35 अध्यापक गैरहाजिर थे। बीएसए जावेद आलम ने इन अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट दिया और भविष्य के लिए कठोर चेतावनी जारी कर दी है। चार अध्यापकों को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया गया है। 

निरीक्षण में सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी खुर्द के अनिता कृति तिवारी प्राथमिक विद्यालय बड़हरा खास के त्रिभुवन नारायन गोपाल, बेलहिया बागापार में तैनात विपिन कुमार गैरहाजिर मिले।

नौतनावां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में तैनात वाल्मिकी पटेल, कुमार गौरव पटेल, विमल प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकी पुर में तैनात अनुप कुमार चौधरी, रामसमुझ गौतम, ललीत कुमार शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय पहुनी त्रिलोकपुर में तैनात अवनीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय दोगहरा में रामदरश, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय घोड़हवा में तैनात विनोद, मर्यादपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात ज्ञानप्रकाश गैरहाजिर मिले।

घुघली क्षेत्र के पटखौली प्राथमिक विद्यालय पर तैनात जानकी प्रसाद, रामेश्वर, जोगिया में तैनात रीना देवी, दलसिंगार, दुर्गेश यादव नदारद मिले। मटकोपा में तैनात रामजतन यादव, निचलौल क्षेत्र के चंदाखास के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात वंश प्रसाद, चरभरियां में तैनात ज्योत्सना राव, राम सिंह, सिसवां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुगौली में तवफीक अली अनुपस्थित पाए गए थे।

 लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़ में सुनील कुमार यादव, अमित कुमार पांडे, परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर के बृजेश पांडे, प्रतिभा पांडे, प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में तैनात शिवानी सिंह, संध्यादेवी, मिठौरा क्षेत्र के बरवां सोनिया में तैनात सुरेश कुमार, सीमा पटेल, व धानी क्षेत्र के बेलसड़ प्राथमिक विद्यालय पर तैनात केशवमणि त्रिपाठी व अनिल कुमार अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर इन अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट कर कठोर निर्देश दिया गया है। 

पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 14 की मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए झांसी भेजा गया है। यह घटना मंगलवार की रात में हुई थी।
पटाखा फैक्ट्री में धमाका

बारूद भरने के दौरान हादसा

हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी आर.के. मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि कस्बे के निकट गलान बस्ती में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार रात पटाखों में बारूद भरने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस धमाके में कुल 14 मजदूर घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। 12 घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को उपचार के लिए झांसी भेज दिया गया।, विस्फोट की जांच के लिए सागर से हरपालपुर आई विशेषज्ञों की टीम घटना की जांच कर रही है। पटाखा बनाने का लाइसेंस अरुण कुमार के नाम से है, जो 2017 तक मान्य है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका में दिखेंगी राखी सावंत

'एक कहानी जूली की'
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली. ‘एक कहानी जूली की’ शीना बोरा की हत्याकांड पर आधारित फिल्म है, जिसमें राखी ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण चेतना इंटरटेनमेंट के शर्मा ने किया है।
‘एक कहानी जूली की’ का निर्देशन अजीज जी ने किया है और इसमें अमित मेहरा, सानिया पन्नू, जिम्मी शर्मा, राजेश खेड़ा, अदी ईरानी, सबगीता तिवारी, सोनिया गुप्ता, सोनू बाबा और रामवीर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। इसे शुक्रवार को रिलीज किया जा रहा है।

सेंसर बोर्ड से खफा हैं अवध शर्मा

राखी सावंत की अभिनीत फिल्म ‘एक कहानी जूली की’ के निर्माता अवध शर्मा अपनी फिल्म के प्रमाणन को लेकर सेंसर बोर्ड से काफी खफा हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी)ने फिल्म को ‘यूए’ प्रमाणपत्र दिया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘ए’ कर दिया, इसलिए वे बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
शर्मा ने कहा, “जिस तरीके से सीबीएफसी काम कर रही है वह बिल्कुल अनुचित और गैरकानूनी है, क्योंकि वे खुद के द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र पर भी भरोसा नहीं करते।”
शर्मा ने आगे आरोप लगाया कि ‘सीबीएफसी में फिल्म प्रमाणीकरण के लिए कोई उचित तंत्र या पैरामीटर नहीं है। वे अपनी मनमर्जी से बिना किसी कानून का पालन किए प्रमाणपत्र जारी करते हैं।’
इस फिल्म के जिन संवादों ने ध्यान खींचा है, उसमें ‘डाल देगी केला’ और ‘कितने ट्रकों से गुजर गई’ शामिल है।
राखी इस मसले पर बात करने के लिए शुक्रवार को मुबंई में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी।

बाराबंकी :सम्पति के लिये कलयुगी बेटे ने की थी पिता का हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी
28 अगस्त को असोहना गांव वासी किसान मंगल प्रसाद वर्मा का शव छप्पर के अंदर फंदे से लटकता मिला था। इस घटना में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस लाइन में एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने घटना का खुलासा कर बताया कि मृतक मंगल प्रसाद ने 10 बीघे जमीन में से छह बीघे जमीन बड़े लड़के राकेश व सवा बीधे जमीन अंगद तथा शेष भूमि अपनी देखरेख में रखी थी।

उसने अपने छोटे लड़के अंगद को कोई हिस्सा नहीं दिया था। जिसे लेकर वह पिता से झगड़ा करता था। वह दो सालों से सीतापुर में अपनी बहन के यहां रहता था और कभी कभार अपनी खेती को देखने आता था।

संपत्ति विवाद को लेकर उसने अपने चाचा रविकरन उर्फ  राज कुमार, चचेरे भाई मथुरा व उसके साथी अमरीश कुमार अपने पिता मंगल प्रसाद की हत्या की साजिश रची थी। 28 अगस्त की रात को सोते समय मंगल का गला दबाकर चारों ने हत्या कर दी। आरोपी अंगद व मथुरा को कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया जबकि अभियुक्त रविकरन व अमरीश को उनके घर से दबोचा गया।

बाराबंकी : ट्रक बैक करा रहे खलासी की तार से चिपककर मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी
त्रिवेदीगंज बाजार में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय के समीप निजी ट्रेडर्स के समीप मौरंग लादे ट्रक को बैक कराने के लिए उसके ऊपर चढ़े ट्रक के खलासी के करंट की चपेट में आने से मौत होेेेे गई। दुकान के सामने से गई एलटी लाइन से हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।

कोतवाली के शिवपुर गांव निवासी रामदेवी ने बताया इनके पति सहदेव बीते 15 दिन से हैदरगढ़ कस्बे में आरिफ की ट्रक पर खलासी का कार्य कर रहा था। त्रिवेदीगंज में मौरंग उतारने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़कर बैक कराते समय बिजली के तार से करंट लगने पर सहदेव की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए तथा पुलिस भी घटना स्थल का जायजा लेते देखी गई। 

ट्रक मालिक व ट्रेडर्स के समर्थक मृतक के परिवारीजनों से सुलह समझौता के प्रयास में लगे रहे तथा शाम तक घटना की बाबत कोई शिकायत नहीं की गई थी। उपखंड अधिकारी निसीकांत ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।

घंटों तक लखनऊ मार्ग के समीप मृृतक के शव के पास काफी संख्या में भीड़ के जमा होने व पूरे क्षेत्र में चर्चा के बाद पुलिस भी घटना की सूचना से इन्कार कर रही है। थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक ने कहा कि बिजली के करंट से मौत होने की कोई सूचना पुलिस को नहीं है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ : बे-लगाम हुये आजम ,भाजपा ने की आज़म की बर्खास्तगी की मांग

gov-bjp
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित बयान पर गंभीर आपत्ति दर्ज करने के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आजम खां की मंत्रिमण्डल से बर्खास्तगी की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में राज्यपाल राम नाईक से मिलकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर प्रदेश सरकार के मंत्री मो. आजम खां द्वारा अमार्यादित, असंसदीय अपमानजनक बयान पर कड़ा विरोध कर ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है जिससे किसी महापुरुष का कोई अपमान न कर सके.
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में उंगली का संकेत और संदेश है कि हम सभी को राष्ट्र नव निर्माण पथ पर आगे बढ़ना है, लेकिन बाबा साहेब की उंगली के संदेश को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो. आजम खान ने भूमाफिया जैसा परिभाषित करते हुए कहा कि बाबा साहेब की उंगली का संकेत है कि यह जमीन हमारी है.
श्री मौर्य ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि मो. आजम खां द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर की गई अमर्यादित अपमानजनक एवं आपत्तिजनक बयान से भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता तथा बाबा साहेब के प्रति आस्थावान असंख्य जन की भावना आहत हुई है.
अतः भारतीय जनता पार्टी विनम्र अनुरोध के साथ मांग करती है कि ऐसी व्यवस्था की जाये कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाये जो महापुरुषों का अपमान करते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके. चाहे वह विशिष्ट, सामान्य या संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति हो.
राज्यपाल ने भाजपा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर आज बाबा साहेब के सम्मान में धरना प्रदर्शन कर आजम खां की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दे रहे हैं. इस प्रदर्शन में लखनऊ जिलाध्यक्ष राम निवास यादव के नेतृत्व में पुलिस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं.
राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिध मण्डल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी.एस. राठौर, रामनरेश रावत, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, पूर्व सांसद जुगल किशोर, राम सिंह साथ रहे.

लखनऊ : आज़म खां से यह उम्मीद नहीं थी : मायावती

Mayawati
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज यहाँ कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का देश निर्माण व भारत में एक समतामूलक मानवतावादी समाज बनाने का प्रयास अद्वितीय और बेमिसाल है और यही कारण है कि सर्वसमाज के लोग जाति, धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका आदर – सम्मान करते हैं तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री मोहम्मद आज़म खां द्वारा भी ऐसा ही बेहतर रवैया अपनाना बेहतर होगा.
उल्लेखनीय है कि आज़म खां के हवाले से मीडिया में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में जो विवादित ख़बर छापी है, उसे लोगों ने पसन्द नहीं किया और ना ही आज़म खां जैसे वरिष्ठ विधायक व मंत्री से ऐसी उम्मीद की जाती है कि वे बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के बारे में हक़ीक़त से बिल्कुल अलग ही सोच रखते होंगे.
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर केवल दलितों व अन्य पिछड़ों तथा पीडि़तों के मसीहा ही नहीं है, बल्कि भारत को एक धार्मिक हिन्दू राष्ट्र बनाने से रोक कर इसे सर्वसमाज के हित व कल्याण के लिए एक धर्मनिरपेक्ष देश बनाने में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.
देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों में से ख़ासकर मुस्लिम समाज के मानवीय व बराबरी के हक के लिए आजीवन संघर्ष व असीम कुर्बानी देने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महान व्यक्तित्व के बारे में हर कोई कुछ भी कहने के पहले दस दफा ज़रूर सोचता है और लोग यह उम्मीद करते हैं कि आज़म खां भी बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को आदर- सम्मान देने में पीछे नहीं रहेंगे और ना ही बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को आगे रखकर कोई राजनीति करने की कोशिश करेंगे. हालांकि यह जग- ज़ाहिर है कि पहले कांग्रेस व अब भाजपा भी बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को विभिन्न प्रकार से आदर- सम्मान देने का नाटक करके उनके नाम पर राजनीति व उसका चुनावी लाभ प्राप्त करने का प्रयास अक्सर करती रहती है, जिसके लिए वे पार्टियाँ उपहास का पात्र भी बनती हैं.
मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सम्बन्ध में सपा मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने जो ’’विवादित’’ बयान दिया है, बी.एस.पी. उसकी कड़े – शब्दों में निन्दा करती है और यह उम्मीद करती है कि सपा सरकार की जातिवादी नीति से प्रभावित होकर मोहम्मद आज़म खां अगर बाबा साहेब डा. अम्बेडकर को समुचित आदर- सम्मान अगर नहीं दे सकते हैं तो कम से कम उनके बारे में ग़लतबयानी करके उनका ‘‘अपमान‘‘ करने की कोशिश नहीं करेंगे.
आजम खान का विवादित बयान वास्तव में अगर सपा सरकार की जातिवादी नीति के तहत् किसी चुनावी राजनीति का हिस्सा है, तो यह अलग बात है अन्यथा अपने गलत व विवादित बयान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए उन्हें सच्चे दिल से उनके अनुयाइयों से माफी माँग लेनी चाहिये.

जौनपुर : किसान की गोली मारकर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुजानगंज के प्यारेपुर गांव में बुधवार तड़के 63 वर्षीय किसान मुरली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। रंजिश का कारण भूमि विवाद बताया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जौनपुर में

जौनपुर में 63 साल के किसान की हुई हत्या

वहीं, किसान का बेटा जिलेदार यादव मछलीशहर के व्यापारी विनोद जायसवाल की हत्या के आरोप में पहले ही पिछले एक साल से जेल में है।पुलिस के मुताबिक, मुरली यादव खाना खाने के बाद पत्नी के साथ छप्पर में सो रहे थे। रात करीब तीन बजे सुबह बाइक से तीन बदमाश छप्पर के पास पहुंचे। एक बाइक स्टार्ट कर उसी पर बैठा रहा। दो छप्पर के अंदर आ गए। पास से ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी और भाग निकले।
पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्कठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, मुरली की पत्नी ने बताया कि तीनों हमलावरों ने चेहरा ढक रखा था, जिनमें से एक उसका पड़ोसी था।पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है।

यूपी चुनाव: सपा विधायक ने अखबार में दिया विज्ञापन, अपनी छवि को बताया साफ

sp_leaderब्रेक न्यूज ब्यूरो
मुरादाबाद. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं के चेहरे की शिकन बढ़ने लगी है। मुरादाबाद शहर सीट पर काबिज सपा विधायक हाजी युसूफ अंसारी ने अपनी बिगड़ती छवि को संवारने के लिए एक दैनिक अखबार में बाकायदा एक विज्ञापन देकर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। विधायक ने अंदेशा ज़ाहिर किया है कि इस चुनावी साल में उनके विपक्षी गण उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे हैं। ऐसे में विधायक ने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता से अपील करते हुए अपने इर्द गिर्द रहने वालों, सगे-संबंधियों, परिचितों, पार्टी के दूसरे नेतागण और कार्यकर्ताओं से खास तौर पर सावधान रहने की हिदायत तक दे डाली है।
इस विज्ञापन के जरिये विधायक हाजी युसूफ अंसारी ने कहा है कि अगर कोई मेरे नाम पर दबाव बनाकर किसी काम को करने को कहे या काम करा देने का लालच दे या फिर कोई लेनदेन करे तो उस से मेरा कोई वास्ता नहीं होगा। लेनदेन करने वाला इसके लिए खुद जिम्मेदार होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए लोग स्वतंत्र हैं। विधायक ने लोगों से अपील की है कि उन्हें ऐसे लोगों की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कभी खबर आती है कि विधायक के गुर्गों ने जमीन पर कब्जा किया तो कभी विधायक के रिश्तेदारों के हवाले से खबर छाप दी जाती है, जबकि उनसे इसका कोई लेना देना नहीं होता है। इसलिए मैंने ये विज्ञापन दिया है और आगे भी दूसरे अखबारों में एक महीने तक लगातार इसी तरह के विज्ञापन दिए जाएंगे ताकि जनता में उनकी छवि धूमिल न हो और कानून भी अपना काम करे। अगर कोई गलत काम करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए चाहे वो कोई भी हो। विधायक ने कहा कि इस तरह के विज्ञापन वो आगे भी छपवाते रहेंगे।
बीजेपी का नहीं है कोई लेना-देना
इस मामले में मुरादाबाद के मेयर और बीजेपी नेता विनोद अग्रवाल ने कहा कि ये सपा का अंदरूनी मामला है। सपा खुद तय करे कि आखिर उनके नेताओं पर आरोप क्यों और कैसे लग रहे हैं? ये उनका आपसी मामला है। इसमें बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है

Monday, September 5, 2016

द वीकेंड’ नहीं है पोर्न फिल्म : पूनम पांडे

पूनम पांडेनई दिल्ली : बॉलीवुड की ‘हॉट एंड बोल्ड’ मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर अपनी सेक्सी तस्वीरों और चटपटे बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पूनम का विवादों से पुराना नाता रहा है। किसी जमाने में टीम इंडिया की जीत को लेकर ‘बोल्ड बयान’ देकर उन्होंने तहलका मचा दिया था। कभी वह खुलकर विराट के लिए अपने प्यार का इजहार करती हैं, तो कभी अपने ट्विटर खाते पर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो अपलोड करके सुर्खियां बटोरने की कोशिश करती हैं। 
मॉडलिंग से अपने करियर की पारी शुरू करने वाली पूनम ने वर्ष 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब वह अपनी अदाओं के कायल प्रशंसकों को लुभाने के लिए एक बोल्ड हॉरर फिल्म में फिर से अपने ‘सेक्सी अवतार’ में नजर आएंगी।
लेकिन खास बात यह है कि पूनम की आगामी इरॉटिक फिल्म ‘द वीकेंड’ सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि मोबाइल प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म को मोबाइल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च करने की वजह के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके प्रशंसक फिल्म को बिना किसी कांट-छांट के पूरी देख पाएंगे। पूनम का तर्क यह है कि इस तरह फिल्म सेंसर बोर्ड की कैंची से बच जाएगी।
उनसे जब यह पूछा गया कि तो क्या यह समझा जाए कि सेंसर बोर्ड के डर से वह फिल्म को मोबाइल पर पेश कर रही हैं, इस पर उन्होंने कहा, “सेंसर बोर्ड से तो सभी डरते हैं। सेंसर से तो पूरी इंडस्ट्री भाग रही है।”
उन्होंने चुटीले अंदाज में इशारों ही इशारों में यह भी जाहिर कर दिया कि इस इरोटिक फिल्म में उनका ग्लैम और बोल्डनेस कोशंट बेहद हाई है।
उन्होंने हंसते हुए कहा, “मेरी इस फिल्म में सेंसर बोर्ड दूर-दूर तक नहीं है। यह पहली व्यस्क फिल्म है, जिसे सेंसर नहीं किया है और पहली बार मोबाइल प्रेमियों के लिए इस तरह का प्रयास हुआ है। मेरे प्रशंसकों को फिल्म से निराशा नहीं होगी। मैं बहुत खुश हूं, इसमें मुझे भी कुछ ज्यादा करने को मिला है।”
पूनम ने साथ ही कहा कि वह कभी भी अपनी इस बिंदास छवि को कभी नहीं बदलना चाहेंगी।
पूनम से जब यह पूछा गया कि हॉट और बिंदास पूनम से तो सभी वाकिफ हैं, क्या पूनम इससे अलग भी कुछ हैं और क्या वह चाहती हैं कि कभी उनकी छवि बदले और उन पर लगा सेक्सी का टैग कभी बदले, तो उन्होंने बेबाकी से कहा, “हे भगवान, यह सुनने से पहले मैं मर क्यों नहीं गई। नहीं, कभी नहीं, मैं ऐसी ही हूं और मैं पचास साल की भी हो जाऊं, तो भी मैं सेक्सी ही कहलाना पसंद करूंगी।”
अपने बिंदास अंदाज और खुलकर बेबाकी से अपनी बातें कहने को लेकर उन्होंने कहा, “सच कहूं तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप कुछ हैं और कुछ और बनकर आते हैं। मैं ऐसी ही हूं। मैं जो हूं, वैसा ही दिखाती हूं। अगर आप झूठ दिखाएंगे तो कब तक दिखाएंगे। कभी न कभी तो सच सामने जरूर आएगा। मैं चालीस, पचास साल की हो जाऊंगी, तब भी ऐसी ही रहूंगी।”
अपनी फिल्म के बारे में पूनम का कहना है कि यह सही मायने में डरावनी फिल्म है और उन्हें इसकी शूटिंग के दौरान भी काफी डर महसूस हुआ। फिल्म की शूटिंग से जुड़े वाकये का जिक्र करते हुए पूनम ने बताया कि जिस जगह पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी, वहां उन्हें खुद भी कुछ नकारात्मकता महसूस हुई।
फिल्म से उन्हें कितनी उम्मीदें हैं, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इसकी कहानी, मंच, तकनीक सभी कुछ नया है। यह किसी और फिल्म जैसी नहीं है। इसमें दर्शकों को अभिनय, सेक्स, सस्पेंस, थ्रिल, डामा सभी मसाले मिलेंगे। यह एक हॉरर स्टोरी है, जो दिल्ली के एक बिंदास युगल के इर्द-गिर्द घूमती है।”
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में हंसते हुए कहा, “यह खास पूनम पांडे शैली की फिल्म है।”
सनी लियोन से खुद की तुलना किए जाने पर और इस सवाल पर कि उन्हें बॉलीवुड में काम क्यों नहीं मिल रहा, पूनम ने कहा, “अगर चार-पांच बोल्ड फिल्में करने के बाद मुझे घर पर बैठना पड़े तो मैं यह क्यों करूं?”
हिंदी फिल्म ‘नशा’ और तेलुगू फिल्म ‘मालिनी एंड कम्पनी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पूनम ने इसी के साथ दावा किया कि उन्हें बॉलीवुड से कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने वे प्रस्ताव इसलिए स्वीकार नहीं किए, क्योंकि उन्हें कोई मनपसंद किरदार नहीं मिला।
उन्होंने कहा, “वे मुझसे केवल बोल्डनेस की उम्मीद करते हैं, लेकिन वीकेंड में आपको पूनम पांडे नजर आएगी, लेकिन साथ ही आपको इसमें मेरा अभिनय भी नजर आएगा। मैं जबर्दस्ती वह क्यों करूं, जो मुझे नहीं करना। मैं वही चीज करूंगी, जो मैं करना चाहती हूं। मुझे वीकेंड की पटकथा पसंद आई और लगा कि यह मेरे लिए शानदार है।”
किसी बड़े बैनर से क्या कभी उन्हें कोई प्रस्ताव मिला है? इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधते हुए कहा, “मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।”
‘द वल्र्ड नेटवर्क्स’ कंपनी के बैनर तले सुरेश नाकुम द्वारा निर्मित ‘द वीकेंड’ 24 सितंबर को रिलीज होगी। यह एक लघु फिल्म है, जिसकी अवधि 22 मिनट है। ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पूनमपांडेडॉटइन’ पर सब्सक्राइब करके और पचास रुपये का भुगतान करने पर मोबाइल पर फिल्म देखी जा सकती है। ‘पूनम पांडे डॉट इन’ वेब नहीं वैप साइट है, जो केवल मोबाइल पर खुलेगी और वहीं से इस फिल्म को देखा जा सकता है।

सनी लियोन का सपना होगा सच

सनी लिओन


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी आगामी न्यूयॉर्क फैशन शो में मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप वॉक करेंगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है। 8 सितंबर से शुरू हो रहे फैशन शो में सनी भी शामिल होंगी। सनी ने रविवार को ट्वीट कर अपना उत्साह जाहिर किया।
‘जैकपॉट’ फिल्म अभिनेत्री ने ट्विटर पर साझा किया, “बहुत उत्साहित हूं। सपना सच हो रहा है। मैं 8 सितंबर को अर्चना कोचर के ओपनिंग शो के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक एसएस 17 में रैंप वॉक कर रही हूं।’
सनी ने इसके लिए अर्चना कोचर का धन्यवाद भी दिया।
न्यूयॉर्क फैशन वीक एसएस 17 में कोचर अपनी कलेक्शन ‘ए टेल ऑफ टू ट्रैवल्स’ का प्रदर्शन करेंगी, जो ताजमहल और बंजारा आदिवासियों की यात्रा का मिश्रण है। वह फैशन वीक में ‘ब्रिंग ब्यूटी बैक’ का भी समर्थन करेंगी वहीं तेजाब हमले की पीड़िता रेशमा बानो कुरैशी उनके लिए रैंप वॉक करेंगी।
यह फैशन वीक 15 सितंबर तक चलेगा।

गंगा स्नान के बाद पत्नी से गैंगरेप, पति को भी नहीं छोड़ा




लखनऊ: तमाम दावों के बाद भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा घटना कासगंज की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने रविवार को गंगा स्नान कर पति के साथ लौट रही महिला के साथ गैंगरेप किया और गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही बदमाशों ने पति को चाकुओं से गोद दिया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बदमाशों

बदमाशों ने पति के सामने महिला के साथ किया गैंगरेप,पुलिस को है आरोपियों की तलाश

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के थाना सुन्नघड़ी क्षेत्र के गांव से गंगा स्नान कछला घाट सोरों क्षेत्र मैं आई नवदंपति को अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया। उनसे रुपए पैसे लूटने के बाद महिला को खेत में खींच कर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। रेप के बाद महिला की गलादबा कर हत्या कर दी।
जाते-जाते बदमाशों ने पति को धारदार हथियार से घायल कर दिया। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायल पति को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल पति को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है, जहां पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक एसके सिंह का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की महिला के साथ रेप हुआ या नहीं और किन परिस्थितियों में हत्या हुई।।

खाट पर चर्चा’ केे लिए दिल्ली से देवरिया पहुंची 1500 चारपाई

khat4
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
देवरिया: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान महायात्रा मंगलवार से शुरु होगी। राहुल गांधी की इस महायात्रा के दौरान किसानों के साथ ‘खाट पर चर्चा’ करेंगे। खाट पर चर्चा के दौरान राहुल चारपाई पर बैठकर किसानों के साथ चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
खाट पर चर्चा के लिए दिल्ली से तीन ट्रकों में भरकर खाटें मंगाई गई है, जिनकी संख्या 1500 बताई जा रही है। इसके अलावे पांच सौ छोटे-छोटे टेवल (मुड़ा) भी दिल्ली से मंगाए गए हैं। कांग्रेस के युवराज इन्हीं खाटों और मुड़ा पर बैठ कर किसानों के साथ चर्चा करेंगे।
बता दें कि लोक सभा चुनावों के दौरान नरेन्द्र मोदी के ‘चाय पर चर्चा’ के जवाब में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ‘खाट पर चर्चा’ का कांसेप्ट लेकर आए हैं।

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘छह सितंबर से शुरू हो रही मेरी दिल्ली से लेकर देवरिया तक की यात्रा गरीबों, किसानों और सरकारी संसाधनों के श्रमिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने का अभियान है.’’
बताते चले कि 2,500 किलोमीटर लंबी इस महायात्रा की शुरूआत छह सितंबर को रूद्रपुर के पंचलारी कृतपुरा गांव से करेंगे। करीब महीने भर चलने वाली राहुल की यह यात्रा अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली है।
राहुल ने यात्रा के पहले दिन के अपने कार्यक्रम के बारे में भी ट्वीट किया। यात्रा के पहले दिन वह रूद्रपुर में घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे, ‘किसान मांगपत्र’ इकट्ठा करेंगे और ‘खाट सभा’ में किसानों से मुखातिब होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष देवरिया में एक रोडशो करेंगे और कंचनपुर गांव में भी किसानों से मिलेंगे। वह कसिया में भी ‘खाट सभा’ करेंगे।
इसी तरह यात्रा के दूसरे दिन सात सितंबर को राहुल गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में राहुल रोड शो करेंगे तो शेष दो ‘खाट सभाओं’ के साथ-साथ जनसभाएं भी आयोजित करेंगे।
छह सितंबर से मिशन उप्र पर निकलने वाले राहुल गांधी महायात्रा के दौरान गांवों से गुजरते वक्त ग्रामीण मतदाताओं के साथ खाट पर बैठकर बातचीत करेंगे।
चर्चा यह भी है कि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने का जवाब देने के लिए कांग्रेस राहुल को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने की भी योजना बन रही है। लेकिन पार्टी में दो राय होने की वजह से यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है।

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने रोल की डिमांड पर उतार दिए अपने सारे कपड़े

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुंबई। भारत में ज्यादातर फ़िल्में मेल एक्टर को फ्रंट में रखकर ही बनाया जाता है। किसी भी फिल्म के हिट और फ्लॉप होने में एक्ट्रेस से ज्यादा एक्टर्स का योगदान माना जाता हैं। बॉलीवुड के एक्टर भी अपने कैरेक्टर को निभाने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते। लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए सारी हदें पार कर दी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में रोल की डिमांड पर अपने सारे कपड़े उतार दिए और बिना कोई परहेज किये न्यूड सीन दिए।
हिंदी फिल्मों में हेरोइन्स द्वारा न्यूड सीन्स एक अर्से से दिए जा रहे हैं। ये हैं बॉलीवुड की 10 एक्ट्रेस जिन्होंने फिल्मों में न्यूड सीन देने से भी परहेज नहीं किया।
न्यूड सीन

फिल्म की डिमांड पर न्यूड सीन देने से भी नहीं किया परहेज

1 -दीपा सैनी

शाहरुख ख़ान और दीपा सैनी स्टारर फ़िल्म ‘माया मेम साहब’ में दोनों के बीच अंतरंग सीन शूट हुए  थे। 1993 में आई इस फिल्म में दीपा सैनी ने सीन की डिमांड को देखते हुए न्यूड सीन दिया था।

2-अनु अग्रवाल

आशिकी’ फ़िल्म से चर्चा में आई अनु अग्रवाल ज्यादा  बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखी। ‘The Cloud Door’ फ़िल्म से उन्होंने वापसी करने की कोशिश की। 1994 में आई इस फ़िल्म में उन्होंने कई अंतरंग सीन किए।

3-सिमी ग्रेवाल

अपनी खूबसूरती से पूरे देश को दीवाना बना देने वाली सिमी ग्रेवाल का फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में दिए न्यूड सीन को कौन भूल सकता हैं।

4-सोनाली राऊत

The Xpose’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली राऊत ने पारदर्शी साड़ी पहन कर मंदाकिनी की याद दिला दी थी। हालांकि फ़िल्म बहुत कम लोगों के ज़हन में होगी, लेकिन ये सीन ज़रूर याद होगा।

5-पूनम पांडे

न्यूड सीन की बात हो और पूनम पांडे का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता । अपनी फ़िल्म ‘नशा’ के लिए उनका न्यूड  होना, चौंकाने जैसा बिलकुल नहीं थ
था
6-सनी लियोन
अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म जिस्म-2′ में सनी ने काफ़ी बोल्ड सीन्स दिए थे । इस फ़िल्म में दिए उनके न्यूड  सीन्स ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया।

7-नंदना सेन

फिल्म रंगरसिया बहुत दिन तक बैन रही जब यह रिलीज की गयी तो नंदना का रूप देखकर दर्शक हैरान रह गए।

8 -सीमा रहमानी

2005 में आई फ़िल्म ‘Sins’ को बोल्ड सीन्स की वजह से बैन कर दिया गया था। पूरी फ़िल्म में कई ऐसे सीन्स थे, जिनमें सीमा पूरी तरह न्यूड  दिखी थीं।

9-जीनत अमान

‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ने बॉलीवुड के सामने बोल्डनेस के कई  उदाहरण पेश किए थे। ज़ीनत अमान पर फ़िल्माए गए एक पूरे गाने में वो न्यूड  थीं।

10-मंदाकिनी

फिल्म राम तेरी गंगा मैली ने  मन्दाकिनी को राटन रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में उनके न्यूड सीन्स आज की हीरोइन्स के लिए बोल्डनेस का पैरामीटर हैं।

आजम पर सपा के इस मुस्लिम नेता ने किया अटैक, पसमांदा मुसलमानों का बताया दुश्मन

आजम पर सपा के इस मुस्लिम नेता ने किया अटैक, पसमांदा मुसलमानों का बताया दुश्मन
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गाज़ियाबाद. समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे और अखिलेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान के खिलाफ उनकी ही पार्टी के दबंग मुस्लिम नेता ने सीधा मोर्चा खोल दिया है. सपा एमएलसी आशु मालिक ने कहा है कि आजम खान एहसान का बदला नुकसान कर के चुकाते हैं.
आशु मालिक वेस्ट यूपी के नेता हैं और बीते कुछ सालो से वेस्ट यूपी में हुयी सांप्रदायिक घटनाओं के बाद समाजवादी पार्टी के संकट मोचक बन कर उभरे हैं. इनकी सेवाओ से खुश हो कर मुलायम और अखिलेश ने उन्हें विधान परिषद् का सदस्य बना दिया है. आशु के भाई को गाज़ियाबाद का जिला पंचायत अध्यक्ष भी पार्टी ने बना दिया.
आशु मालिक ने आजम को पसमांदा मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बता दिया और कहा कि आजम परिवारवाद के हिमायती हैं. खुद मंत्री बने फिर पत्नी को राज्यसभा भिजवाया  और अब अपने बेटे को सियासत में ला रहे हैं.
सपा में आजम खान की खिलाफत करने वाले मुस्लिम नेताओं की वैसे तो कमी नहीं है मगर आशु मालिक जैसा खुल कर कोई नहीं बोला.

गाजियाबाद : आजम खां ने अंबेडकर को कहा, अंगुली उठाकर यह आदमी कहता है कि यह खाली प्लॉट मेरा है

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गाजियाबाद। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बार फिर अपने मुंह से विवादित बयान दे डाला। इस बार उनका विवादित बयान डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर है। गाजियाबाद में आजम खां ने कहा है कि पूरे प्रदेश में सिर्फ एक आदमी की मूर्ति लगी हुई है जो हाथ का इशारा करके खड़े हैं और हर समय कहते हैं कि यह खाली प्‍लॉट मेरा है।

azam-khan_650_081214020005

गाजियाबाद में आजम खां ने बीएसपी को घेरा

गाजियाबाद में आजम खां ने एक कार्यक्रम के दौरान बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।
सीएम अखिलेश भी थे मौजूद
मजे की बात यह है कि जिस समय आजम खां ने यह बातें कहीं उस समय सीएम अखिलेश यादव भी मौके पर मौजूद थे। आजम वहां आगामी विधानसभा चुनाव पर आने वाली चुनौतियों पर विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अयोध्या, मथुरा और काशी समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है।
आला हजरत हज हाउस का उद्घाटन
2005 में मुलायम ने किया था शिलान्यास

राज्य सरकार ने चार एकड़ जमीन पर इस हज हाउस के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 2005 में हज हाउस का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। सोमवार को उनके बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 11 साल बाद गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन किया।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...