Saturday, April 2, 2016

वाराणसी : जिला जेल में कैदियों का तांडव ,फायरिंग, डिप्टी जेलर BHU ट्रॉमा में भर्ती

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी जिला जेल में आज सुबह बंदियों की परेड के दौरान बंदी रक्षकों द्वारा एक बंदी राजकिशोर को पीटे जाने से हालात बिगड गए। आक्रोशित बंदियों और बंदी रक्षकों में हुई झडप के बीच डिप्टी जेलर अजय राय का सिर फोडकर बंदियों ने घायल कर दिया। साथ ही जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को बैरक नंबर 12 व 13 में ले जाकर बंधक बना लिया। इस बीच बंदियों और जेल व जिला पुलिस प्रशासन के बीच जमकर पथराव हुआ और पुलिस को करीब दस राउंड हवाई फायर भी करना पडा। चूंकि बंदियों ने जेल अधीक्षक को बंधक बना लिया था इसलिए जिला प्रशासन लाचार हो गया। जेल पहुंचे डीएम से बंदियों ने वार्ता से इन्कार कर दिया।
बंदियों की ओर से मांग की गई कि सपा के जिलाध्यक्ष सतीश फौजी और महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल को बुलाया जाए। चूंकि फौजी लखनउ गए थे तो राजकुमार जायसवाल से बंदियों ने वार्ता की। उनकी मांग थी कि जेल में खाना खराब दिया जा रहा है उसे दुरुस्त किया जाए, बंदियों को आएदिन पीटा जाता है और थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जाता है, वह भी बंद हो। सक्षम बंदियों का आर्थिक दोहन बंद हो। आज के हंगामे को लेकर किसी तरह की उत्पीडन की कार्रवाई न हो। इन सारी मांगों को मानने का आश्वासन दिए जाने के बाद भी बंदियों ने जेल अधीक्षक को नहीं छोडा।
a2
एनडीआरएफ दस्ते का जिला जेल में प्रवेश
वाराणसी जेल में बवाल के बाद हालात ज्यों के त्यों है। जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को बंधक बनाकर बंदियों ने बैरक को भीतर से बंद कर लिया है। जेल में फिलहाल 1800 बंदी हैं और बैरक नंबर 12 व 13 में तकरीबन 150 बंदियों ने जेल अधीक्षक को बंदी बनाकर हंगामा जारी रखा है। अब प्रशासन ने मेटल कटर मंगाया है ताकि बैरक का दरवाजा काटकर भीतर घुसा जा सके। फिलहाल जेल में यथास्थिति बनी है। जिलाधिकारी ने बंधक जैसी स्थिति से इन्कार किया है लेकिन अतिरिक्त फोर्स बुला लिया है।
सपा के हंगामे से जुड़ रहे तार
वाराणसी में पिछले नौ दिनों तक राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल के खिलाफ सपाइयों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन और उनकी हिस्ट्रीशीटर सपाई नागा यादव से चल रही रार को जेल के बवाल से जोड के देखा जा रहा है। नागा यादव की गिरफतारी तीन दिन पूर्व हुई थी। शुक्रवार को ही उसकी जमानत मंजूर हुई थी शनिवार को नागा को रिहा होना था। कहा जा रहा है कि जेल का बवाल सपा की कारस्तानी है। यही वजह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि बंदियों के बवाल में सत्तापक्ष के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को बंदियों ने वार्ता के लिए बुलाया है।
a3
बवाल की जड़ में नागा यादव
आज सुबह वाराणसी जिला जेल में नागा यादव की किसी बात पर जेलर से हाथापाई हो गयी थी। इसके बाद जेल में बंदियों ने हंगामा कर दिया। बंदियों को काबू करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। इस दौरान बंदियों व पुलिसकर्मियों में मारपीट हुई। मौके पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी और कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद है जबकि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मारपीट के दौरान डिप्टी जेलर अजय कुमार को गंभीर चोट लगने के बाद दीनदयाल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जेल से सूचना यह भी है कि जेल अधीक्षक आशीष तिवारी व जेलर विजय कुमार राय कैदियों के कब्जे में हैं। जबकि बैरक संख्या १२ और १३में कई अधिकारियों को कैदियों ने बंधक बना लिया है।
a1कैदी करना चाह रहे मीडिया से बात
घायल डिप्टी जेलर को खून की उल्टी होन के बाद हंगामा किए जाने के बाद डॉक्टर मौके पर इलाज के लिए पहुंचे। वहीं दूसरी ओर जेल में हंगामा कर रहे कैदी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और मीडिया से बात करना चाह रहे हैं और बैरक की छतों पर जमे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर महिला जेल की बाउंड्री फांद कर कुछ बंदियों की महिला कैदियों से दुर्व्यवहार की भी सूचना है।
a4घंटों जेल कैदियों के कब्जे में
जेल में प्रदर्शन करने वाले कैदियों ने मीडिया से कहा कि उन्हें खाना बेहद घटिया दिया जाता है। उन्हें जेल की प्राइवेट कैंटीन से महंगा भोजन करने का दबाव बनाया जाता है। कैदी अब जेल के भीतर से ही अधिकारी के मोबाइल पर मिडिया से अपनी बात कह रहे है। जेल में लगातार थर्ड डिग्री का इस्तेमाल बंदियों पर किया जाता है! अजय यादव नामक बंदी को अधिक पीटे जाने की बात बंदी कह रहे हैं। वहीं बंदियों ने जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को बंधक बनाने की बात कुबूली है मगर किस बैरक में वो हैं यह कैदी नहीं बता रहे हैं। घंटों तक जेल कैदियों के कब्जे में रही तो बैरकों की ओर फोर्स नहीं बढ पा रही थी।
a7जेल में बंदियों से वार्ता का प्रयास
मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल डिप्टी जेलर को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं दूसरी सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल से बैरक संख्या 12-13 के पास जेल अधीक्षक को बंधक बनाए बंदियों ने वार्ता भी की। बंदियों की मांग है कि उन्हें आज के बवाल के लिए प्रताडित न किया जाए, किसी तरह का मुकदमा अलग से न दर्ज किया जाए, जेल में खाने की व्यवस्था दुरुस्त हो, बंदियों पर समय समय पर होने वाले थर्ड डिग्री का इस्तेमाल बंद हों, बंदियों का आर्थिक दोहन न किया जाए। बंदियों ने एक सादे पेज पर टूटी फूटी हिंदी में अपना मांग पत्र भी प्रशासन को सौंपा है।

कोलकाता : राहुल गाँधी ने कहा पीड़ितों को देंगे मदद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कोलकाता, 2 अप्रैल. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोलकाता के उस क्षेत्र का दौरा किया, जहां गुरुवार को निर्माणधीन पुल (फ्लाईओवर) ढहने से 24 लोगों की मृत्यु हो गई थी। घटना स्थल का दौरा करने के बाद राहुल पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी से घिरे राहुल ने घटनास्थल पर पांच मिनट तक रुककर बचाव कार्य में लगे अधिकारियों से बात की।
इसके बाद राहुल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ पीड़ितों के साथ मुलाकात की।
अस्पताल का दौरा करने के बाद राहुल ने मीडिया कमिर्यो से कहा, “यह एक दुखद घटना है। घटना से प्रभावितों की मदद करनी चाहिए। इन घायल व्यक्तियों को सहारे की जरूरत है, और मैं यहां राजनीति पर बात करने नहीं, इन्हें सहारा देने आया हूं।”
इसके बाद राहुल बर्दवान और बांकुरा जिले के दुर्गापुर तथा कुल्टी में रैलियों को सम्बोधित करेंगे।
गौरतलब है कि गुरुवार को कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके के विवेकानंद रोड पर एक निमार्णाधीन फ्लाईओवर गिरने से 24 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे।
(बीएनएस)

यूपी में अपराध नियंत्रण बड़ी चुनौती : अखिलेश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में अपराध नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है।
अखिलेश यादव ने यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में कहा, ‘अच्छी और प्रभावी कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश जैसे बडे राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखना एवं अपराध नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि थाने आने वाले लोगों की एफआईआर तुरंत लिखी जानी चाहिए। ऐसा नहीं करने का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है और इससे सरकार की छवि खराब होती है।
उन्होंने राज्य पुलिस के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में 25 फीसदी तथा बैरकों में रहने वाले पुलिस एवं पीएसी कर्मियों के पारिवारिक आवासीय भत्ते में 25 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया। गृह विभाग मुख्यमंत्री के ही पास है। उन्होंने गृह विभाग की नवीनीकृत तथा अपेडेटेड वेबसाइट की शुरूआत की। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘डायल 100’ सेवा के माध्यम से पुलिस के रेस्पांस समय को कम करने के लिए पुलिस विभाग को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है 

बाराबंकी : होली मिलन के बहाने 2017 की सियासत



हैदरगढ़ के औसनेश्वर मंदिर में समाजसेवी व हैदरगढ़ से संभावित प्रत्याशी राम सागर रावत ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे मुख्य आतिथि डा.दिनेश शर्मा महापौर लखनऊ  ने संबोधित किया और कहा कि अब गांवों जैसी होली शहरों में देखने को नही मिलती है । उन्होंने ओवैशी के बारे में कहा कुछ लोग देश में रहकर देश को तोड़ने में लगे है । राहुल जैसे लोग उनका समर्थन करते है अगर इन्दिरा गाँधी जिन्दा होती तो कितनी शर्मिंदा होती उनका पोता देश द्रोही का साथ दे रहा है । सांसद प्रियंका सिंह रावत ने कहा 2017 में जनता सपा सरकार को उसकी औकात बता देगी सपा सरकार में चारो ओर त्राहि त्राहि मची हुई है । होली मिलन के बाहने बीजेपी ने 2017 के चुनावी समर का आगाज कर दिया है । जनता की भीड़ को देख कर इस को राम सागर की मेहनत का नतीजा बताया जा सकता था । लोगो के हुजूम ने राम सागर रावत के प्रति प्यार दिखा साबित कर दिया है कि अभी तक उम्मेदवारो में राम सागर ही सबसे जन प्रिय है । इस मौके पर हैदरगढ़ के संभावित प्रत्याशी राम सागर रावत , हरगोविंद सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष शरद अवस्थी , शशांक कुशमेश अलोक तिवारी सुन्दर लाल दिक्षित , विकाश पांडे ,दुर्गेश पांडे पंकज दिक्षित स्कन्द तिवारी सहित सैकड़ो लोगो मौजूद रहे ।

बाराबंकी :व्यापारी के अपहरण करने की रची थी साजिश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी शहर के हीरो ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक का अपहरण कर उनसे दस करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने के मामले का एसटीएफ व जिला पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से उन्नाव जिले में लूटी गई एक बोलेरो, पांच तमंचा, 14 कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।

उन्नाव का ही निवासी गिरोह का सरगना इनामी बदमाश पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है। पकड़े गए बदमाशों में दो कानपुर, एक उन्नाव, एक बहराइच व एक बाराबंकी का निवासी बताया गया है। 
एसपी अब्दुल हमीद व एएसपी एसटीएफ अरविंद चतुर्वेदी ने शुक्रवार रात अपने आवास पर प्रेस वार्ता में बताया कि जैदपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने जैदपुर कस्बे में रसूलपुर मोड़ के पास शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए बदमाशों में प्रेमशंकर गौतम पुत्र रामनरायन निवासी ग्राम गढ़ीकरम अली थाना असोहा जनपद उन्नाव, मोहर्रम अली पुत्र गुलाम रसूल निवासी बरई का पुरवा थाना जरवल रोड़ बहराइच, विनय कुमार श्रीवास्तव पुत्र अरूण कुमार निवासी कछगवां थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर, पिन्टू सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी सपई थाना विधनू जनपद कानपुर नगर व महफूज पुत्र मोहम्मद हारून निवासी जैदपुर कस्बा बाराबंकी शामिल है।

पुलिस ने इनके पास से उन्नाव जिले में लूटी गई एक बोलेरो, पांच तमंचा, 14 कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। 

पकड़े गए बदमाशों ने शहर के जमुरिया नाले के पास स्थित हीरो ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक मोहम्मद उमर का अपहरण कर उनसे दस करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह उन्नाव जिले में एक बोलेरो किराए पर बुक कराकर लखनऊ एअरपोर्ट आने को कहा गया था जिसके बाद पुरवा थाना क्षेत्र में सूनसान जगह पर चालक को तमंचा लगाकर बोलेरो लूट लिया व उसकी नंबर प्लेट भी बदल दी थी। इसके बाद ही एजेंसी मालिक को अगवा करने का प्लान था। -अब्दुल हमीद, एसपी 

Friday, April 1, 2016

कानपुर : रूका अच्छे दरोगा जी’ का ट्रांसफर

 पुलिस की खराब छवि के चलते उस पर कार्यवाही होने पर लोगों में कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जनपद की एक चौकी के इंचार्ज का तबादला हुआ तो क्षेत्रीय लोग उनके समर्थन में उतर आये। दरोगा के पक्ष में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ लोग एसएसपी तक पहुँच गए। लोगों की इच्छा देख एसएसपी ने दरोगा की जाँच कराई तो उनकी कार्यशैली ठीक पाये जाने पर दरोगा का तबादला निरस्त कर दिया। दो दिन पहले एसएसपी ने जनपद के 85 चौकी इंचार्जों के तबादले कर दिए थे।
पुलिस
जिसके बाद घाटमपुर थाना क्षेत्र की भीतरगांव चौकी के इंचार्ज महेश यादव का भी तबादला दूसरे थाने की चौकी में कर दिया था। चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से खुश क्षेत्रीय जनता तबादले की जानकारी मिलते ही सड़क पर आ गई। शांति पूर्ण धरना देना शुरू कर दिया और एसएसपी तक अपनी बात रखने पहुँच गए। दरोगा की जनता द्वारा इतनी तारीफ सुन एसएसपी भी सोंचने पर मजबूर हो गए। उन्होंने अपने स्तर पर जब दरोगा की कार्यशैली की जांच कराई तो उनकी कार्यशैली और आचरण को देख तबादला निरस्त कर दिया। जब इसकी सूचना क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने मिठाइयां बाँट कर निर्णय का स्वागत किया।

8 माह से हैं तैनात

चौकी इंचार्ज पिछले आठ माह से भीतरगांव चौकी इंचार्ज पद पर तैनात हैं। उनके आने से पहले क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ थी। उनकी तैनाती के बाद चोरियों में गिरावट आई। साथ ही अन्य मामलों में भी उनकी कार्यशैली जनता को भा गई है। वहीँ विभागीय कार्य भी समय से पूरे होने पर एसएसपी द्वारा पहले भी शाबाशी पा चुके हैं।

यूपी : अराजकता का माहौल, सपा का विकास धोखा: एलके वाजपेयी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ यूपी में मिशन 2017 की तैयारियों में जुटी प्रदेश बीजेपी कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई. इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है और सरकार विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार का विकास का दावा धोखा है और वह अंधेरी गलियों में गुम हो चुका है.
वाजपेयी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का आरोप गलत है कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की भरपूर मदद कर रही है लेकिन वह उसके मुताबिक कार्य ही नहीं कर पा रही.
इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार के दो सालों की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि दो सालों में मोदी सरकार ने गरीब, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि जन-धन योजना से गरीबों के खाते खुले जबकि डिजिटल इंडिया से देश का विकास हो रहा है. इतना ही नहीं कौशल विकास योजनाओं से गरीबी दूर की जा रही है.
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर लोगों तक भेजा जाएगा ताकि वे अपनी बात उन्हें समझा पायें.
इससे पहले यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का उद्घाटन किया

हिरासत में दो कैदियों की मौत, बवाल दो पुलिसकर्मी निलंबित

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पीलीभीत, 1 अप्रैल. यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारि इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पूरनपुर में बुधवार रात पुलिस ने चोरी के आरोप में रजागंज निवासी सलीम और सद्दाम को हिरासत में लिया था. दोनों की गुरुवार को पूरनपुर कोतवाली की हवालात में मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रताड़ना से उनकी मौत हुई है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पूरनपुर कोतवाली का घेराव कर सड़क पर जाम लगा दिया. लोग इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे, हालात गंभीर होते देख डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंच गए.
सीओ राजेश्वर सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को अफीम और चरस की तस्करी के मामले में लाया गया था. इनसे रात में पूछताछ की गई थी. एसपी अनिल सिंह ने हिरासत में मौत को लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर शक्ति सिंह और एक सिपाही को निलंबित कर दिया

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस :अखिलेश

प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों का सम्मेलन शुक्रवार को लखनऊ के विधानसभा तिलक हाल में शुरू हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस की छवि पर फिर सवाल खड़े किये है. प्रदेश भर से जुटे आईपीएस अफसरो को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैंने सभी अफसरों को खुली छूट दे रखी है, जो लोग सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ें, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुलिस की सामने अपनी छवि सुधारने और संप्रदायिकता की सबसे बडी चुनौती है. जहां सपा सरकार में पुलिस अफसरो को खुलकर काम करने की आजादी है. लेकिन जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर करने की जिम्मेदारी शासन और जिले के अफसरो पर खुद है. मुख्यमंत्री ने आगरा अपहरण और स्नैपडील मामले में पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सरकारे आती जाती रहेंगी. लेकिन पुलिस को बिना भेदभाव के काम करना होगा.
जिससे जनता में पुलिस की छवि में सुधाए आये.हालांकि मुख्यमंत्री ने पुलिस में थाने बिकने और अफसरो के भ्रष्टाचार पर कोई चर्चा नही की.लेकिन इतना जरूर कहा कि जिलो में कैसा काम हो रहा है.हमें सारी खबरे मिलती रहती है.
अब अफसरो को खुद तय करना है कि उन्हे किस रूप में जाना जाये.पुलिस वीक के मौके पर पुलिस को स्वंय में आत्मअवलोकन करना चाहिये.इस अवसर पर प्रदेश के छोटे से लेकर बड़े स्तर तक सभी आईपीएएस अधिकारी मौजूद थे

यूपी : दर्जनभर BSA के तबादले

ब्तेअक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ, 1 अप्रैल. प्रदीप कुमार द्विवेदी बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कानपुर नगर बनाए गए हैं। इनके अलावा गजराज प्रसाद यादव BSAजौनपुर, दीवान सिंह यादव सुल्तानपुर, गीता वर्मा कासगंज, अरुण कुमार बलरामपुर, चंद्रशेखर शामली, शमीम खानम ललितपुर, सुन्दरम सक्सेना को अम्बेडकरनगर का बीएसए बनाया गया है। इनके अलावा जयसिंह, राजदेव सिंह, शिव प्रसाद यादव और राज बहादुर मौर्य को बाध्य प्रशिक्षा अधिकारी बनाया गया है।

देवरिया : छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में देवरिया का जवान शहीद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
देवरिया : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के देवेंद्र चौरसिया शहीद हो गए। हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। वहीं, उनकी पत्नी का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनके पति शहीद हुए।
बताया गया कि सभी जवान छुट्टी से वापस लौट रहे थे। छुट्टी के बाद ज्वाइन से पहले जवानों को हेड क्वार्टर में रिपोर्ट करना होता है, इसी के लिए नेरली स्थित कैम्प से भूसारास जा रहे थे। सभी जवान सिविल ड्रेस में थे और किसी के पास हथियार भी नहीं थे। रास्ते में दंतेवाड़ा से 12 किलोमीटर पहले मैलावाड़ा में नक्सली घात लगाए बैठे थे। जैसे ही गाड़ी पहले से प्लांट किए गए आईईडी की जद में आई, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट की चपेट में आकर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चार जवान शहीद हो गए। इसमें 230 बटालियन के देवेंद्र चौरसिया भी शामिल थे।
पत्नी ने कहा- गर्व है पति पर
शाम पांच बजे के करीब पिता हरगोविंद चौरसिया को फोन करके सीआरपीएफ के अधिकारों ने घटना की जानकारी दी। गांव के साथ सभी रिश्तेदार शहीद के घर जुट गए। साल 2003 में देवेंद्र की सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। उनकी एक पांच साल की बेटी है। इस दौरान उनकी पत्नी संगीता ने कहा, ‘हमें गर्व है कि हमारे पति देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए।’

प्रतापगढ़ : शातिर बदमाशों ने गोली मारकर लूटे 22 लाख

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रतापगढ़। इलाहाबाद पुलिस जोन में आंतक का पर्याय बने इस जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लापरवाही की वजह से जिले में अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है। अधिकारियों की डांट के बाद पुलिस कुछ दिनों से सक्रियता भरी दिखावा करती है इसके बाद फिर स्थिति जस की तस हो जाती है। जिले में हाल ही में घटी घटना को देखा जा सकता है। अपराधियों ने पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुई दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया।
लूट
अपराधियों ने एआरटीओं विभाग में कार्यरत कैशियर और सहायक को गोली मारकर 22 लाख रूपये लूट ले गए। कैशियर से लूट की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। इस घटना के बाद से लोगों के बीच दहशत भरा माहौल भी देखने को मिल रहा है। जिले के लोग साथ में पैसा लेकर चलने से कतराने लगे हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायल कर्मचारी को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी इसके बाद उसे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया। तहरीर लेने के बाद अधिकारियों के सख्त निर्देश पर पुलिस टीम लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई में जुटी है।

गाड़ी में बैठने से पहले मारी गोली

एआरटीओ कार्यालय में कैशियर के पद पर तैनात धर्म प्रकाश, विभाग में सफाईकर्मी के पद पर तैनात रज्जनलाल 22 लाखों रुपया बैग में रख कर बैंक में जमा करने के लिए निकले थे। वत्तीय सत्र का आखिरी दिन होने के कारण रुपयों की संख्या अधिक थी। इसकी खबर लूटेरों को पहले से लग गई थी। कैशियर व सफाई कर्मी रुपये से भरा बैग लेकर सीढ़ी से उतरे थे। रुपयों से भरा बैग सफाईकर्मी के हाथों में था। कैशियर अपनी कार पार्किग से निकालने लगा। उसी दौरान दो बदमाश पहुंचकर ताबडतोड़ फांयरिंग करने लगे। एक बदमाश ने सफाईकर्मी को गोली मार दी। गोली उसके सीने में जा धसी जिससे वह गिर पड़ा। बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। कार्यालय परिसर में गोली की आवाज सुनकर कार्यालय में दहशत फैल गई।

सफाईकर्मी के हाथों में बैग संदेह के घेरे में

विभाग में कर्मचारी की कमी नहीं होने के बावजूद सफाईकर्मी के साथ बैंक जाने की घटना लोगों के गले से नहीं उतर रही है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मी को बलि का बकरा बनाया गया है। इतनी अधिक रकम होने के बावजूद सफाई कर्मी के हाथों मे बैंग शक करने को मजबूर कर रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच कार्य में जुटी है। सफाई कर्मी और कैशियर दोनो का बयान लिया जा चुका है। फिलहाल अभी तक पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।

डीजीपी आवास पर गवर्नर, सीएम और सभी जिलों के कप्तान स्वल्पाहार पर पहुंचे

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी आज पुलिस वीक शुरू हुआ है. यूपी के गवर्नर और सीएम दोनों ने आज इस मौके पर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के कार्यों को सराहा. साथ ही उन्हें यह सलाह भी दी कि आम जनता की दिक्क़तें दूर करने के लिए वह उसके और करीब जाएँ. वह इस तरह से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें कि आम आदमी सुकून हासिल करे और दुष्टों को सीखचों के पीछे पहुंचा दिया जाए.गवर्नर राम नाइक ने विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को मेडल के ज़रिये सम्मानित भी किया. शाम को डीजीपी आवास पर सूबे के विभिन्न जिलों से आये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों को स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया गया. इस मौके पर गवर्नर राम नाइक और हाईकोर्ट के कई जज भी आमंत्रित किये गए. सूबे के सीएम अखिलेश यादव के भी डीजीपी आवास पहुँचने की सूचना है. डीजीपी आवास पर आला अफसर सीएम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. स्वल्पाहार के बाद पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Thursday, March 31, 2016

कोलकाता : पुल गिरने का वीडियाे वायरल, कंपनी ने कहा भगवान की मर्जी




ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास गुरुवार को पुल गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। करीब डेढ़ सौ लोग पुल के नीचे दबे बताए जा रहे हैं। ये पुल विवेकानंद फ्लाईओवर का हिस्सा है। इस बीच कोलकाता का पुल को बनाने वाली कंपनी IVRCL ने कहा है कि वह 27 साल से पुल निर्माण का काम कर रही है। कभी ऐसा हादसा नहीं हुआ। यह हादसा भगवान की मर्जी है।Google Gmail
कोलकाता का पुल

कोलकाता का पुल गिरने का वीडियो

IVRCL के इस बयान के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। लोगों की मांग है कि सीएम ममता बनर्जी इस कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल तमाम सरकारी एजेंसियां बचाव और राहत के काम में जुटी हुई हैं। सेना भी मौके पर पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी जल्द ही मौके पर पहुंच सकते हैं।
कोलकाता का पुल गिरने का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इसे देखने के बाद समझ आ रहा है कि हादसा कितना भयावह है। इस मामले में अब राजनीति भी गर्माने लगी है। चुनावी माहौल में भाजपा इस मामले को मुद्दा बना सकती है। पार्टी का आरोप है कि पुल बनवाने में ममता सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। भाजपा नेताओं का तर्क है कि उत्तरी कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर का काम साल 2009 से चल रहा था। पिछले साल नवंबर में ममता बनर्जी ने एलान किया था कि फरवरी में पुल का काम पूरा हो जाएगा। सवा दो किलोमीटर लम्बे पुल के निर्माण की नौंवी डेड‍लाइन पिछले साल नवंबर में खत्म हो गई थी। चुनाव को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द पुल का उद्घाटन करना चाहती थी। लेकिन अब बड़ा हादसा होने के बाद राजनीति इस पुल के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है।

कोलकाता का पुल

अचानक बदल गई तस्वीर

गणेश टॉकीज के पास गुरुवार दोपहर साढ़े बारह सब ठीक चल रहा था कि अचानक विवेकानंद फ्लाईओवर का निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए। एक दिन पहले ही इस हिस्से की ढलाई का काम हुआ था। आज पुल के पिलर वजन नहीं सह पाए और चरमराकर टूट गए। इसके बाद पुल का यह नया हिस्सा भी गिर गया। नीचे खुली सड़क थी ट्रैफिक चालू था। वहां से गुजर रही कई गाड़ियां भी हादसे की चपेट में आ गईं। राहत और बचाव के लिए तुरंत सेना को बुलाया गया ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके।

यूपी : बस स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा जल्द

wifi-लखनऊ, 31 मार्च| उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होने के बाद मुसाफिरों को हाईटेक सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह के निर्देश पर रोडवेज प्रबंध तंत्र ने अब प्रदेश के सभी 250 बस स्टेशनों पर मुसाफिरों को वाई-फाई की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले चरण में 75 जिला मुख्यालयों के बस स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस सिलसिले में रोडवेज प्रबंध तंत्र की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड और एक निजी दूरसंचार कंपनी से बातचीत चल रही है। इनमें से एक कंपनी से समझौते के बाद मुसाफिरों को बस स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
शाह ने बताया कि रोडवेज ने यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में परिवहन निगम के बेड़े में स्कैनिया व वोल्वो जैसी बसों को शामिल किया जा रहा है, वहीं आधुनिक बस स्टेशनों का निर्माण भी हो रहा है।

यूपी : अगर दिखे क्राइम तो इस नंबर पर करिए वाट्सएप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की पुलिस अब क्राइम कंट्रोल के लिए सोशल मीडिया की मदद लेगी। सिर्फ पुलिस की वेबसाइट ही नहीं, बल्कि वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर भी यूपी में क्राइम की शिकायत की जा सकेगी। डीजीपी जावीद अहमद ने यूपी पुलिस की वेबसाइट रिलॉन्च की है। उन्होंने दावा किया है कि अब पुलिस सोशल मीडिया के जरिए यूपी के क्राइम पर पैनी नजर रखेगी। इसके लिए यूपी पुलिस का फेसबुक पेज भी बनाया गया है। ट्विटर पर भी यूपी पुलिस ‘लखनऊ 100’ नाम से दिखेगी। यहां कोई भी शिकायत कर सकता है। पुलिस का दावा है कि इन सोशल प्लेटफॉर्म पर शिकायत मिलते ही एक्शन लिया जाएगा।
यूपी में क्राइम

यूपी में क्राइम कंट्रोल के लिए सोशल मीडिया की मदद

इतना ही नहीं, अगर फेसबुक और ट्विटर आपकी पहुंच से दूर है तो वाट्सएप की मदद लीजिए। यूपी पुलिस अब वाट्सएप पर की गई शिकायत पर भी ध्यान देगी। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने यूपी पुलिस का वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। मोबाइल नंबर-9532522100 पर वाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी जा सकेगी। यह नंबर 24 घंटे आॅनलाइन रहेगा। पुलिस को यहां कोई सूचना मिलते ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वेबसाइट के बारे में आईजी (तकनीकी सेवाएं) दीपक रतन ने बताया कि इसके बारे में केंद्र सरकार ने बाकायदा गाइड-लाइन जारी कर रखी है। यूपी पुलिस की नई वेबसाइट में सभी मानकों का पालन किया गया है। यह मोबाइल पर भी आसानी से खोली जा सकेगी। साथ ही पुलिस के जोन, रेंज, जिले या थाने तक की सूचना प्राप्त करने में अब बेहद आसानी हो गई है। एफआईआर के बारे में भी इस पर जानकारी मिल सकेगी। इस पर यू-ट्यूब का भी लिंक दिया गया है।

लखनऊ मेट्रो-यूरोपियन बैंक के बीच 3300 करोड़ रुपए का हुआ करार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेल्जियम में हो रहे 13वें भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) से लखनऊ मेट्रो को लोन दिलवाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया.
इस लोन एग्रीमेंट के तह बैंक लखनऊ मेट्रो को 450 मिलियन यूरो (करीब 3300 करोड़ रुपए) का लोन देगी और सालाना 55 फीसदी की दर से इंटरेस्ट लेगी.एमओयू के मुताबिक इस कर्ज को 20 साल में चुकाना होगा. पहले चार साल तक कोई इंस्टॉलमेंट नहीं देना होगा. बाकी बचे 16 साल में कर्ज की अदायगी करनी होगी. अग्रीमेंट के मुताबिक पहले चरण के लिए बैंक और भारत सरकार के बीच 200 मिलियन यूरो के अमाउंट पर एमओयू हुआ. बाकी पैसे के लिए प्रोजेक्ट की प्रगति के मुताबिक दोबारा बात की जाएगी.
गौरतलब है कि यह लोन लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत का आधा है. इस रकम से लखनऊ मेट्रो की 23 किमी लंबी लाइन का नि‍र्माण और मेट्रो कोच की खरीद होगी.

Wednesday, March 30, 2016

पांच अप्रैल को होगी 251 में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी के खिलाफ सुनवाई

इलाहाबाद। 251 में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी रिंगिग बेल्स को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद कंपनी के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढ़ा और दो डायरेक्टरों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।

251 में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी

पांच अप्रैल को होगी 251 में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी के खिलाफ सुनवाई

कोर्ट ने 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली रिंगिंग बेल्स कंपनी के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा, डायरेक्टर मोहित कुमार गोयल और धरना गर्ग की गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई तक रोक लगाई है। अगली सुनवाई के लिए पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है।
बीजेपी सांसद ने दर्ज कराया था केस
तीनों अधिकारियों के खिलाफ बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार और किरीट सोमैया से एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।
कंपनी के दावों की हुई तहकीकात
सोमैया ने नोएडा के फेस थ्री पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने लोगों से अपने खाते में पैसे जमा कराए और लुभावने विज्ञापन देकर ठगी की।
दावों पर सोशल मीडिया पर उठी आवाज
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 बुकिंग शुरू होने के साथ ही सवालों के घेरे में आ गया था। सोशल मीडिया पर मोबाइल कंपनी के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठी थी। बुकिंग के पहले दिन कंपनी के सर्वर पर ओवरलोड बढ़ गया था और साइट 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी।
सोमैया ने पहले सरकार से की थी शिकायत
किरीट सोमैया ने इस मामले को लेकर कहा था कि यह एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कंपनी के सभी कागजों की जांच की उसके बाद मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार से भी कंपनी की सच्चाई पता लगाने के लिए अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि मात्र तीन महीने पहले कंपनी रजिस्टर्ड हुई है। उसकी आरंभिक अंश पूंजी मात्र 50-60 लाख रुपये है। मुझे लगता है कंपनी लोगों का पैसा लेकर भाग जाएगी।

बिसाहड़ा कांड महिलाओं ने तीन स्कूलों में किया तालेबंदी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नोएडा के बिसाहड़ा कांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदेश सरकार से विरोध लगातार तेज हो रहा है। आज महिलाओं ने सरकारी स्कूलों पर ताले जड़ दिए। कहा कि न्याय नहीं मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। वह अपने बच्चों को अनपढ़ देख सकती हैं लेकिन सरकारी स्कूल में पढऩे के लिए नहीं भेजेंगी। मांस के टुकड़ों की फोरेङ्क्षसक जांच रिपोर्ट का खुलासा और सीबीआइ जांच की मांग पूरी न होने तक पूरा गांव किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं लेगा। ग्रामीणों ने बुधवार को सपा सरकार का पुतला फूंकने का भी ऐलान किया। वहीं मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
बिसाहड़ा कांड में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी, सीबीआइ जांच, पुलिसिया उत्पीडऩ और एक पक्षीय कार्रवाई समेत कई मुददों को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध करते रहे हैं। पिछले दिनो हुई पंचायत में ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का कोई लाभ न लेने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में महिलाओं ने मंगलवार को गांव के प्राइमरी विद्यालय और इंटर कॉलेज पर ताला जड़ते हुए तीनों शिक्षण संस्थाओं के स्टाफ को बाहर कर दिया। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांव में दो प्राइमरी विद्यालय व एक इंटर कॉलेज है। ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के मुख्य द्वार पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने का ऐलान किया है। पुतला तैयार कर लिया गया है। ग्रामीणों के इस फैसले से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं लेकिन अफसर मौन हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर की रात गोहत्या की सूचना पर बिसाहड़ा गांव में इकलाख की पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसके बेटे दानिश को अधमरा कर दिया गया था। हत्या के आरोप में गांव के 18 युवक जेल में बंद हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में प्रदेश सरकार ने एक तरफा कार्रवाई की। पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मांस के टुकड़ों का कोई जिक्र तक नहीं किया जबकि पूरी घटना इसी से जुड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सीबीआइ जांच नहीं होती और फोरेसिंक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। गौतमबुद्धनगर बीएसए मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि बिसाहड़ा गांव में महिलाओं ने सरकारी स्कूल पर ताला जडऩे की की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

यूपी पुलिस का कारनामा :13 दिनों तक मौज करने के बाद जेल पहुंचा सजायाफ्ता कैदी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के बदायूं में चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां जिला जेल से दो सिपाही एक सजायाफ्ता कैदी जो उम्रकैद की सजा काट रहा था उसे बीते 16 मार्च को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया था,लेकिन वो अस्पताल पहुंचा ही नही.
इस रसूखदार कैदी का नाम है मोरपाल सिंह यादव. यह हत्या का मुल्जिम है और इनका असली परिचय है कि वह सपा के वरिष्ठ नेता और दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव के समधी हैं.
जब अभिरक्षा में तैनात सिपाहियों का ही पता नहीं चल पाया तो ढूंढ मची. इतने में कैदी खुद जेल पहुंच गया. कैदी के पास अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप नहीं थी तो उसे जेल प्रशासन के अंदर लेने से मना कर दिया गया.बुधवार को सुबह दोनों सिपाही कैदी को लेकर बदायूं जिला जेल पहुंचे .जेल प्रशासन ने कैदी को जेल में ले लिया.बता दे कि पूर्व प्रधान मोरपाल सिंह यादव को हत्या के मामले में कोर्ट ने बीते 6 महीने पहले उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी.
इस मामले में जेल प्रशासन मीडिया के सवालों से बचता नजर आया वहीं एसएसपी बदायूं सौमित्र यादव ने बताया कि इस पूरे मामलें की जांच सीओ लाइन को सौपी गई हैं. दोनो सिपहियों ने कहा लापरवाही बरती है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कारवाही की जाएगी

लखनऊ : कैबिनेट बैठक कई फैसलों पर मुहर सीएम ने दिया शिक्षकों को तोहफा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी : राजधानी लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को बुलाई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई हैं. जिसमेराजकीय डिग्री कालेजों के संविदा शिक्षकों को रेगुलर करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया.
यह लाभ 5 साल की संतोषजनक सेवा करने वाले करीब 300 शिक्षकों को मिलेगा. मछुआ समाज पर मछली पालन के पट्टे के समय लगने वाली स्टांप डयूटी को माफ कर दिया गया है. लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में शिंथेटिक रनिंग ट्रैक के निर्माण को मंजूरी दी गई.
वहीं बिजनौर के धामपुर में जीआईसी इंटर कालेज खोलने के लिए जमीन दी गयी है.छिबरामऊ में तहसील की कुछ जमीन जीआईसी खोलने के लिए देने का फैसला लिया गया है.एससी-एसटी की जमीन बेचने संबंधी विधान परिषद में प्रवर समिति को सौंपा गया विधेयक वापस लिया गया.
सीएम ने बैठक में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रदेश में आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना को मंजूरी दी है.वाहन सर्टिफिकेशन और इंस्पेक्शन सेंटर खोला जाएगा.दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कारीडोर में मल्टी लाजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब बनेगा.लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है.संस्कृत विद्यालय अनुदान सूची में 32 नए जोड़े जाएंगे.वहीं गोंडा रोड को फोर लेन का बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

फ़ैजाबाद :विधायक और अपर मुख्य अधिकारी भिड़े, जमकर नोकझोंक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद जिले की सबसे बड़ी पंचायत की बैठक में सोमवार को अपर मुख्य अधिकारी की कार्यशैली पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भड़क गए। बैठक में हंगामा शुरू हो गया। विधायक सहित कई अन्य सदस्यों ने बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी।

बाद में मुख्य विकास अधिकारी के हस्तक्षेप और अपर मुख्य अधिकारी के माफी मांगने के बाद बैठक की कार्रवाई आगे बढ़ी। जिला पंचायत ने जिले के ईंट भट्ठा और पशुबाजारों के टैक्स में ढाई गुना की वृद्धि की है।

जिला योजना के लिए ब्लॉकों की रिपोर्ट न आने से यह पास नहीं हो सकी। लगभग साढ़े तीन घंटे चली बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 की आय-व्यय के साथ कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों को एजेंडा भेजने को लेकर हंगामा शुरू हुआ। रुदौली विधायक ने नए ब्लॉक प्रमुखों को एजेंडा न भेजे जाने का मुद्दा उठाया तो अपर मुख्य अधिकारी केके गुप्ता ने इसे भेजने की बात दबाव देकर मनवाने की कोशिश की।

बताया कि शपथ ग्रहण के बाद संशोधित एजेंडा भेजा गया है। इस बीच एमएलसी हीरा लाल यादव से भी एजेंडा न पहुंचने की बात सुनी गई। बैठक में शामिल लोगों की मानें तो सच और झूठ को लेकर विधायक और अपर मुख्य अधिकारी के बीच नोक-झोंक होने लगी।

इसी बीच अपर मुख्य अधिकारी ने विधायक को बैठने के लिए कहा। इस पर वह भड़क गए और बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी। अन्य कई सदस्य भी उनके साथ जाने लगे तो सीडीओ एके बंगारी ने बीच-बचाव किया।

अपर मुख्य अधिकारी ने माफी मांगी। इसके बाद सदन की कार्रवाई आगे बढ़ी। सदस्यों ने पंचायत की कार्यशैली में घोर लापरवाही की बात भी उठाई। इस बीच जिला पंचायत की समितियों के गठन को लेकर भी सदस्यों ने तरह-तरह की बातें सदन में कही।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह ने की। बैठक में विधायक आनंदसेन यादव, लीलावती कुशवाहा, लोकसभा सदस्य प्रतिनिधि हरिपाल वर्मा, सुरेश पांडेय, राज्य सभा सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पांडेय खून्नू, विधायक प्रतिनिधि स्वामी नाथ वर्मा, जिपं सदस्य इंदूसेन, प्रियंका सेन, दीपू सिंह, तृप्ति पांडेय मौजूद थे।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...