Saturday, December 22, 2018

चलती ट्रेन में पति ने पत्नी के साथ किया ऐसा काम,जाने क्या है पति का खौफनाक कारनामा


टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क
 मुंबई से गोरखपुर जा रही एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में शुक्रवार को नवविवाहिता गुड़िया (22) की बीमारी से मौत नहीं हुई थी। चलती ट्रेन में पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी। पोस्टमार्टम में गुड़िया की हाथ से गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। उसके शरीर पर आठ चोटें भी मिली हैं। परिजनों का आरोप है कि दहेज में बुलेट (बाइक) की मांग पूरी न होने पर गुड़िया की हत्या की गई है। जीआरपी सेंट्रल कानपुर ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी भाभी की तलाश की जा रही है।
सिद्धार्थ नगर के अज्ञया, गोल्हौरा निवासी वीरेंद्र गुप्ता मुंबई के घाटकोपर में सब्जी का व्यापार करता है। उसकी शादी पिछले साल चार मार्च को सिद्धार्थ नगर के माथा बाजार, गुठौरा मुस्ताकम की गुड़िया से हुई थी। गुड़िया केभाई प्रभु गुप्ता के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद से ही वीरेंद्र और उसकी भाभी रीना ने दहेज में बुलेट की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर गुड़िया को दोनों प्रताड़ित करने लगे। कई बार गुड़िया ने उनसे शिकायत की।जुलाई में वीरेंद्र पत्नी गुड़िया, पिता सुखराम और भाभी रीना के साथ मुंबई चला गया था। वीरेंद्र और रीना वहां भी गुड़िया को पीटते थे। करीब 15 दिन पहले भाभी रीना मुंबई से सिद्धार्थ नगर लौट आई थी। बुधवार को वीरेंद्र ने घाटकोपर स्थित घर में गुड़िया को लात-घूंसे और डंडे से पीटा। बीच-बचाव करने पर अपने पिता सुखराम को भी नहीं बख्शा।वीरेंद्र ने गुड़िया को धमकी दी थी वह अपने मायके जाकर रहे। वह उसे साथ नहीं रखेगा। गुरुवार को वीरेंद्र पत्नी गुड़िया को सिद्धार्थ नगर मायके में छोड़ने के एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से आ रहा था। दोनों स्लीपन कोच एस-पांच में थे। सफर के दौरान गुड़िया की मौत हो गई थी।

गले पर चोट के निशान देखते ही पुलिस ने वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की...

शुक्रवार सुबह 11:00 बजे ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-चार पर पहुंची तो रिजर्वेशन कराने वाले यात्री ने वीरेंद्र से सीट खाली करने को। इस पर वीरेंद्र ने गुड़िया को जगाने का नाटक किया। उसे मृत देख यात्री ने जीआरपी को मोबाइल के जरिए सूचना दी।जीआरपी ने कोच में पहुंचकर छानबीन की। गुड़िया के गले पर चोट के निशान देखते ही पुलिस ने वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की चलती ट्रेन में गला दबाकर हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। बताया रात में सोते समय एकदम से गला दबाकर मार दिया। पुलिस ने उसके मायके और ससुराल वालों को सूचना दी।देर रात गुड़िया के मायके वाले सेंट्रल पहुंचे। गुड़िया के पिता शेषराम गुप्ता ने वीरेंद्र और उसकी भाभी रीना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी प्रभारी राम मोहन राय के मुताबिक पोस्टमार्टम में गुड़िया की हाथ से गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। गले में नाखून और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thursday, December 20, 2018

आत्मदाह की धमकी देने वाले संत परमहंस को मिली जमानत,राम मंदिर निर्माण के लिए दी थी आत्मदाह की धमकी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को मंजूर कर ली। राम मंदिर के लिए आत्मदाह की धमकी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा था। 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें सुल्तानपुर जेल भेजा गया था। पिछली सुनवाई पर सुल्तानपुर कारागार से पेशी पर आए स्वामी परमहंस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर मेरी गिरफ्तारी हुई है। मेरे साथ हुए कृत्य का परिणाम पांच राज्यों में भाजपा की हार के रूप में सामने आया है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले मंदिर निर्माण नहीं शुरू हुआ तो 2019 में भाजपा मुक्त भारत होगा। मुझे जेल भेज कर बीजेपी ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। प्रदेश और केंद्र में भाजपा की  सरकार रहते संत धर्माचार्य जेल में हैं।

अयोध्या में विवादित ढांचे पर नमाज के लिए दायर याचिका खारिज, लगाया जुर्माना


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
 अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के विवादित स्थल पर मुसलमानों को नमाज पढ़ने की अनुमति मांगने के लिए दाखिल एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गुरुवार सुबह खारिज कर दी। वहीं, याची को सस्ती लोकप्रियता के लिए याचिका दायर करने पर लताड़ लगाते हुए पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है।
यह याचिका रायबरेली के गांधीनगर मोहल्ले स्थित अल रहमान चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी शरीफ द्वारा दाखिल की गई थी। इसमें कहा गया था कि याची और मुसलमानों को विवादित ढांचे पर नमाज पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए। यह जगह फैजाबाद (अब अयोध्या) जिले की सदर तहसील अयोध्या स्थित मोहल्ला कोट रामचंद्र में है।

इसमें प्लॉट संख्या 159, 160 समेत रामजन्म भूमि-बाबरी परिसर के एक तिहाई हिस्से शामिल हैं। याचिका में केंद्र व राज्य सरकार सहित फैजाबाद के मंडलायुक्त (रिसीवर) और जिलाधिकारी को भी पक्षकार बनाया गया था।याची की दलील
याची की दलील थी कि 30 सितंबर 2010 के हाईकोर्ट के फैसले के तहत यह स्थल के एक तिहाई हिस्से में मुसलमानों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी जानी चाहिए। चूंकि हिंदुओं को वहां पूजा और दर्शन करने की अनुमति दी गई है ऐसे में समानता के आधार पर मुसलमानों को नमाज पढ़ने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके लिए हाईकोर्ट उचित निर्देश जारी करे।

प्रदेश सरकार का पक्ष
दूसरी ओर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य स्थायी अधिवक्ता श्रीप्रकाश सिंह ने याचिका का कड़ा विरोध किया। उनका तर्क था कि इस विवादित स्थल का मसला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, ऐसे में इस प्रकार की याचिका दायर नहीं की जा सकती। विवादित स्थल पर यथा स्थिति कायम रखने का आदेश पहले से चला आ रहा है। वहीं याची ट्रस्ट 2017 में पंजीकृत हुआ है, लोकप्रियता हासिल करने के लिए याचिका दायर की गई है। 

हनुमान विवाद BJP के एक नेता ने हनुमान को बताया 'मुसलमान' दूसरे ने 'जाट'


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ :यूपी सीएम योगी द्वारा हनुमान को दलित बताने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उनके एमएलसी ने एक नयी बहस शुरू कर दी है। बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने गुरुवार को दिए एक बयान में हनुमान को मुसलमान बताया है। उनका कहना है कि हनुमान मुसलमान थे, इसीलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं उनके अंत में 'मान' आता है। उन्होंने रहमान, रमजान और फरमान जैसे कई नामों का उदाहरण भी दिया। इससे पहले राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को कथित रूप से अनुसूचित जाति का बताया था। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद दलित समुदाय ने देश भर के कई हनुमान मंदिरों पर अपना कब्जा जमा लिया था। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हनुमान पर विवादित बयान देते हुए कहा कि जो दूसरों के फटे में पैर फंसा दे वह जाट ही हो सकता है। इसलिए हनुमान जाट थे।

Wednesday, December 19, 2018

अमेठी : पीटीआई के पत्रकार तारकेशवर मिश्र के ऊपर हमला हालत गंभीर,पत्रकारो में रोष


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमेठी:  लगातार हो रहे पत्रकारो के उपर हमले को लेेेकर मीडिया जगत के लोगो मे रोष बढ़ता जा रहा है सरकार के लाख दावे के  बाद  भी  चौथे  स्तम्भ पर लगातार हमले जारी है

 ताजा मामला अमेठी क्षेत्र मिश्रपुर गाँव में पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता तारकेशवर मिश्र आज सुबह नौ बजे अपने बरामदे में अलाव के पास अपनी माता व अपनी पत्नी के साथ बैठे अलाव ताप रहे थे। कि तभी गाँव के ही सच्चिदानंद उर्फ नन्हे,विवेकानंद,सम्पूर्णानन्द पुत्र सरजू सरण पाण्डेय,श्री कान्त, सरजू शरण, देवी शरण पुत्र राम सुख पाण्डेय, उमा शंकर, हनुमान प्रसाद पुत्र श्री कान्त पाण्डेय, अजय मिश्र पुत्र राम कैलाश ने वरिष्ठ पत्रकार तारकेश्वर मिश्र के घर पर लाठी डंडों से लैस योजनाबद्ध तरीके से हमलावरों ने  चारों तरफ से प्रहार तथा पथराव कर दिया साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करके तारकेश्वर निष्ठा उनके परिवार वालों को गालियां देने लगे। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार तारकेश्वर मिश्र एवं उनका परिवार कुछ समझ पाता वे घायल होकर घटनास्थल पर अचेतावस्था में गिर गये।
      आपको बता दें कि तारकेश्वर मिश्र के अचेत अवस्था में गिर जाने के बाद भी हमलावर लगातार लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला करते रहे। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े लेकिन इस बीच हमलावरों के हमले से तारकेश्वर मिश्र गंभीर अवस्था में घायल हो चुके थे।     
        सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर उमेश से तीन लोग हनुमान प्रसाद, विवेकानंद, सच्चिदानंद उर्फ नन्हे घर मे घुस गए और तारकेश्वर की बहू जयोति को मारने के साथ साथ उसके साथ अभद्रता का व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। उसी दौरान उनका छोटा, अपने भाई तथा भाभी को बचाने के लिए दौड़ा ही था कि हमलावरों ने उस पर भी प्रहार कर दिया और उसे भी मारा पीटा। इसी बीच किसी ने संग्रामपुर पुलिस को घटना की सूचना देकर मौके की स्थिति से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात की गहनता से  पड़ताल की वहीं घटनास्थल से हनुमान प्रसाद को तारकेश्वर मिश्र के घर से पुलिस ने बरामद किया। 

बाराबंकी : देवा में पूर्व प्रधान पर फायरिंग,प्रधान ने गांव के दो लोगो पर लगाया आरोप


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी :  देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरिया के पूर्व प्रधान पर हुई फायरिंग प्रधान ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो लोगों ने उस पर हमला किया जब वह बाजार जा रहे थे। इस हमले में बाल बाल बचने के बाद पूर्व प्रधान ने देर शाम पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली के ग्राम टिकरिया निवासी व पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही राजकुमार यादव व उनके भाई ने बुधवार को उनके ऊपर उस वक्त असलहे से फायर कर दिया। जब वह बाइक से अपनी मार्केट जा रहे थे। हालांकि इस हमले में पूर्व प्रधान बाल बाल बच गए। बाद में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान की तहरीर पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tuesday, December 18, 2018

सुस्त रफ्तार से चल रही आयुष्मान योजना,विभाग नहीं ले रहा रुचि 85 दिन में मात्र 58 का इलाज महराजगंज से राम–बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
महराजगंज जिले में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना की रफ्तार काफी धीमी है। प्रतिदिन एक व्यक्ति के इलाज का भी औसत नहीं है। इस  योजना  के अन्तर्गत 85 दिन में सिर्फ 58 मरीजों का इलाज ही हो पाया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों के उपचार के लिए जिले के छह अस्पतालो को चयनित किया गया हैं।इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के उपचार की रफ्तार से तो यही लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग का इस योजना में कोई रुचि नहीं है। यही नहीं, योजना के तहत एमएम अस्पताल में तो अब तक एक भी मरीज का उपचार नहीं हो पाया है।आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को हुआ। जिला अस्पताल, कैशवी हेल्थ एंड मैटर्निटी सेंटर, केएमसी डिजिटल हास्पिटल, दयागीत हास्पिटल, महराजगंज फ्रैक्चर क्लिीनिक का चयन मरीजों के इलाज के लिए किया गया है। इनमें सर्वाधिक 44 मरीजों का इलाज केएमसी डिजिटल अस्पताल में हुआ है। वहीं एमएम हास्पिटल में अब तक एक भी मरीज का इलाज नहीं हो सका है। योजना के तहत चयनित लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज किया जाता है। जिला अस्पताल में अब तक महज तीन मरीजों का इलाज हो पाया है। दयागीत हास्पिटल में 2, महराजगंज फैक्चर क्लिनीक में 8 मरीज और कैशवी हेल्थ एंड मैटर्निटी सेंटर में एक मरीज का इलाज हुआ है। अभी तक कितने लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत कॉर्ड वितरित किए गए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी भी विभाग के पास नहीं है। हालांकि यह अवश्य कहा जा रहा है कि जिले में अब तक योजना के तहत 2400 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। योजना के तहत एक लाख 25 हजार 597 लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र में चयनित हैं। वहीं  शहर क्षेत्र में 12038 लाभार्थी चयनित हुए हैं। लोगों का कहना है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होने के कारण भी बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। वही स्थायी रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। न्यूरो सर्जन भी नहीं हैं। ऐसे में योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। रामनरेश, सुरेश यादव ने बताया कि अभी तक कॉर्ड भी नहीं बन पाया है। योजना का बेहतर ढंग से लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी योजना के प्रति गंभीर नहीं है।  एसीएमओ डॉक्टर आईए अंसारी का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान पत्र का वितरण आशा एवं अन्य कर्मियों के माध्यम से कराया जा रहा है। चयनित अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करें।  

लखनऊ : सुधार गृह के बच्चों के धर्मांतरण का प्रयास,आयोग से हुई शिकायत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ :  राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह के बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश की जानकारी पर बाल संरक्षण आयोग ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। जबरन एक धर्म विशेष की शिक्षा दिए जाने की शिकायत मोहान रोड स्थित राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह के बच्चों ने आयोग के अध्यक्ष से की। आयोग अब इसकी जानकारी राज्य सरकार को देगा। आयोग इसके साथ ही सरकार से लखनऊ मंडल की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों व अन्य द्वारा प्रोटोकोल का पालन न किए जाने की भी शिकायत करेगा।आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आयोग सभी 18 मंडलों की समीक्षा कर रहा है। इसके तहत 18 व 19 को लखनऊ मंडल की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि वे और आयोग के अन्य सदस्य जब इसके तहत मोहान रोड स्थित राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह पहुंचे तो उन्हें वहां कई खामियां मिलीं पर जो सबसे आश्चर्यजनक बात पता लगी वह यह थी कि संप्रेक्षण गृह के बच्चों को शिक्षा देने वाली संस्था खिदमत के विपुल नामक व्यक्ति द्वारा वहां के बच्चों को यह सिखाया जा रहा था कि तुम्हारे भगवान मर गए हैं, तुम ईसा मसीह की प्रार्थना करो वही एकमात्र ईश्वर हैं। अध्यक्ष ने बताया कि विपुल ने वहां के सभी बच्चों को इसी धर्म की पुस्तकें दी थीं और उनसे जबरन उसी की प्रार्थना करवा रहा था। आयोग के अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में माना कि संप्रेक्षण गृह के बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश हो रही थी।अध्यक्ष ने बताया कि इस संप्रेक्षण गृह के भंडारगृह में भोजन की सामग्री के साथ ही फिनायल और बेगान जैसे कीटनाशक रखे थे। इसके अलावा वहां जो सामान मंगाया गया था उसका खरीद दाम वास्तविक दाम से कहीं अधिक दर्शाया जा रहा था। इसके अलावा संप्रेक्षण गृह बच्चों ने यह भी शिकायत की कि वहां के शंकर दादा, तिवारी व अवस्थी नाम के लोगों द्वारा बच्चों को पीटा जाता था। इसके लिए उन लोगों ने प्लास्टिक के डंडे खरीदे हुए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि अपने निरीक्षण में आयोग ने पाया कि विभिन्न मामलों में यहां रखेगए बच्चों की कोई विधिक मदद नहीं हो रही थी। अध्यक्ष ने कहा कि पिछले डेढ़ से दो सालों से किसी बच्चे के मामले में अदालत में कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग ने मंडलों की समीक्षा के आयोग के कार्यक्रम की जानकारी मंडलायुक्त को दे दी थी। इसके बाद भी संप्रेक्षण गृह समेत अन्य गृहों के निरीक्षण के दौरान किसी तरह के प्रोटोकोल का पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वे इस सारी गड़बड़ियों की शिकायत मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से करेंगे।

गोंडा : न्याय पाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक लोगो के समझाने पर उतरा


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : न्याय पाने के लिए लोग क्या से क्या तरीके अपनाते है,ताजा मामला गोंडा जनपद के नवाबगंज ब्लाक का है, जहां तहसील प्रशासन द्वारा जमीन की गलत पैमाइश करा कर दूसरे को कब्जा देने से परेशान किसान गांव के टावर पर चढ़ गया तथा पैमाइश सही ना होने पर टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी।करीब सात घंटे तक पुलिस व प्रशासन को छकाने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करन भूषण सिंह द्वारा जमीन की पैमाइश सही करवाने के आश्वासन के बाद पीड़ित किसान टावर के नीचे उतरा। तुलसीपुर माझा गांव के पूरे अर्जुन निवासी किसान मूलचंद अपने जमीन पर गलत पैमाइश का आरोप लगाकर सोमवार की सुबह करीब सात बजे गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।किसान के टावर पर चढ़ने से गांव में खलबली मच गयी। इस घटना की सूचना किसी ने थाने पर दी। किसान के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष राकेश सिंह अपनी टीम के साथ आ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित किसान से टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया। टावर पर चढ़े किसान ने कहा कि जब तक उसकी जमीन की सही पैमाइश करा कर जमीन नहीं दी जाएगी तब तक वह नीचे नहीं आयेगा। काफी मान मनौव्वल के बाद जब किसान नीचे नहीं आया तो थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार तरबगंज बृजमोहन भी अपनी टीम के साथ मौके पर आये तथा किसान को मनाने का प्रयास किया।इस घटना के बाबत तहसीलदार ने हलका लेखपाल विनीत व चकबंदी लेखपाल अमरेंद्र पांडेय से जमीन के इस मामले की पूरी जानकारी ली तथा तहसील से अभिलेख मंगाये। चकबंदी विभाग के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के आने के बाद टावर पर चढ़े किसान को नीचे उतारने का बहुत प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं आयी। पीड़ित किसान ने नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करनभूषण सिंह के आने पर ही नीचे उतरने की शर्त रखी।टावर पर चढ़े किसान के बड़े भाई दयाशंकर यादव ने बताया कि दो दिन पहले ही नायब तहसीलदार ने आकर उसकी जमीन पर विपक्षीगण का कब्जा करा दिया गया। जबकि तीन बार पहले जो पैमाइश हुयी उसमें यह जमीन उसकी निकली।किसान के टावर पर चढ़ने की जानकारी करनभूषण सिंह को फोन पर दी गई। थोड़ी देर में प्रमुख प्रतिनिधि करन भूषण सिंह घटनास्थल पर आये तथा किसान को नीचे आने की गुजारिश किया। करन के कहते ही किसान टावर से नीचे उतर आया तथा अपनी व्यथा सुनायी।
किसान की बात को सुनकर करनभूषण ने मौके पर मौजूद तहसील प्रशासन से कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर जमीन की पैमाइश करायी जाए। इस मामले के बाबत तहसीलदार तरबगंज बृजमोहन नें बताया कि गांव का खाता बड़ा होने के कारण आज पैमाइश नहीं हो पायेगी। 
दोनों पक्षों को बुलाकर बुधवार को पैमाइश कराई जायेगी। उन्होंने चकबंदी विभाग वालों से बुधवार को आ कर फिर से पैमाइश करने का आदेश भी दिया। इस मामले में गांव के ही एक युवक रज्जन ने बीते 23 नवंबर को टावर पर चढ़कर अपनी जमीन पर गांव के लोगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया था। 

Sunday, December 16, 2018

गोंडा : दो दिवसीय टीचर्स टॉक कार्यक्रम का समापन,स्कूल के प्रति नजर बदलिए–अनुपमा जायसवाल


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर आयोजित दो दिवसीय टीचर्स टॉक कार्यक्रम का समापन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने किया। टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूल के प्रति नजरिया बदलने की सीख दी। उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंची मंत्री एक-एक टीएलएम काउंटर पर गई। छात्र-छात्राओं से बात की। पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी ली। नगर क्षेत्र के साथ ही 16 विकास खंडों के 169 अध्यापक ने प्रतिभाग किया। ब्लॉकवार शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें परसपुर को प्रथम, पंडरीकृपाल द्वितीय व मनकापुर को तृतीय स्थान मिला। मंत्री ने शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन देने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों के अध्यापक बेहतर कर सकते हैं और वह कर भी रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। कहा कि बच्चा कच्ची मिट्टी की तरह है, जिसे जैसे बना दिया जाए वही बन जाएगा। शिक्षक का दायित्व है कि वह बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे। बीएसए मनिराम ¨सह ने आभार प्रकट किया। कहा कि कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों का आपस में संवाद कराया गया है। देवीपाटन मंडल की एडी बेसिक मृदुला आनंद ने अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। कार्य जारी रखने की सीख दी। जिला समन्वयक राजेश सिंह, आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह, बीईओ अनिल झा, आरपी सिंह, रामराज, गणेश गुप्त, विनोद जायसवाल, शिक्षक नेता आनंद त्रिपाठी, अशोक ¨सह, अशोक पांडेय, विनय तिवारी, इरफान मोइन, मुशीर सिद्दीकी, विवेक पाठक, बलवंत सिंह मौजूद रहे।

खनन माफिाओं ने खोजा बालू खनन का नायाब तरीका महराजगंज से राम–बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
महराजगंज :(राम बहादुर )खनन माफियाओं ने बालू खनन का नायाब तरीका ढूंढ निकाला,खनन के इस तरीके ने आधिकारियों को भी सोचने पर विवश कर दिया, नदी के समीप खेत का पट्टा कराकर अनधिकृत तरीके से बालू खनन कराया जा रहा है। खेतों में 2 से 3 घन मीटर गहराई तक खोदाई की स्वीकृति लेकर 10 फीट गहराई तक गड्ढा तो खोद दे रहे हैं लेकिन इसकी आड़ में समीप स्थित नदी से बालू खनन भी कर ले रहे हैं।दरअसल, खेत से रेत निकालने के नाम पर खोदाई की अनुमति लेकर प्रशासन को दिखाने के लिए लोग गड्ढा तो खोद रहे हैं लेकिन उसकी आड़ में बालू खनन भी कर रहे हैं। रोहिन नदी से बालू खनन कर खेत मंे बनाए गए गड्ढे में डंप करा दिया जा रहा है। इसके बाद उसी गड्ढे से बालू वाहनों से दूसरे क्षेत्रों में भेज जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा बालू की निकासी कोटिया, बाला क्षत्र घाट, त्रिमुहानी, टेड़वा आदि जगहों पर हो रही है। कोटिया व बाला क्षत्र घाट से हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी एवं ट्रकों पर बालू लादकर भेजा जाता है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर अवैध बालू खनन की शिकायत समाज सेवी सीताराम पांडेय ने की है। उन्होंने बताया कि पट्टा कहीं और का है और खनन कहीं और हो रहा है। खनन के लिए स्वीकृत खेत में लगभग 10 फीट गहराई तक खुदाई कराई जा रही है। यह काम प्रशासन को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। खनन इंस्पेक्टर शिवदयाल ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा।

तीन तथाकथित शिक्षक नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हड़कंप


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अवैध रूप से लेटर पैड प्रयोग करने के मामले में तीन शिक्षक नेताओ के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षाजगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मुकदमा जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय की तहरीर पर दर्ज किया है। उधर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने साफ कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है जिस भी जिले कोई शिक्षक इस तरह का कृत्य करे उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाय।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने नगर कोतवाली तहरीर दिया कि कतिपय व्यक्ति यशपाल सैनी व विक्रमादित्य तिवारी द्वारा नियुक्त अपने आपको उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मऊ का जिलाध्यक्ष,मंत्री और कोषाध्यक्ष के रूप में लेटर पैड का दुरूपयोग कर रहे है। जबकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक पंजीकृत संस्था है जिसका नवीनीकरण सन् 2020 तक दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा कराया गया है। पुलिस ने इस तहरीर के अधार पर नित्य प्रकाश यादव,ब्रम्हानंद सिंह और मुंशी प्रेमचंद्र के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471 तथा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश में जुट गयी है।  इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व लखनऊ में इस तरह फ्राण्ड हो रहा था वहां भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश के सभी जिले के अध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह को लेटर पैड का प्रयोग करे तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाय।

रायबरेली में गरजे पीएम , कहा- कांग्रेस देश को कमजोर करने वाली ताकतों का साथ दे रही


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो वेब डेस्क लाईव
रायबरेली : प्रधान नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को न तो जवानों की फिक्र है और न ही किसानों की। पिछली सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। जब केंद्र में हमारी सरकार आई तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया और अब किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि आज कुछ लोग देश को कमजोर कर देना चाहते हैं। वह झूठ फैला रहे हैं। आज जनता के सामने एक पक्ष सत्य, सुरक्षा और सरकार का है। जबकि दूसरा पक्ष कांग्रेस और उन विरोधी ताकतों का है जो देश को कमजोर करना चाहते हैं। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि सेना के प्रति कांग्रेस का रवैया जगजाहिर है। आज वो सेना प्रमुख, सरकार और कोर्ट सभी को झूठा बता रहे हैं। कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ है।
12:00 PM, 16-DEC-2018


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद रायबरेली में तेजी से विकास हो रहा है। यहां पर सड़क, घर, मेडिकल कॉलेज व घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिस तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं वह बेहद सराहनीय है।

पीएम मोदी ने कहा कि रेल कोच फैक्ट्री में अब हाई स्पीड ट्रेनों के कोच बनाने का काम भी शुरू होगा। रायबरेली रेल कोच निर्माण में ग्लोबल हब बनेगा। मोदी ने कहा कि रायबरेली के लोग स्वस्थ रहें इसके लिए एम्स के निर्मा का कार्य तेज कर दिया गया है।
11:42 AM, 16-DEC-2018

रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रायबरेली एक वीवीआईपी क्षेत्र है लेकिन विकास में पिछड़ा हुआ था पर रेल कोच फैक्ट्री के कारण अब लोगों को रोजगार मिल रहा है। रायबरेली व अमेठी के गांव-गांव में घरों में बिजली उपलब्ध हो रही है। दोनों जिलों में स्वच्छता के लिए शौचालय बन रहे हैं। ये विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही सम्भव हो पाया है।
11:30 AM, 16-DEC-2018

रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। जनसभा स्थल भाजपा समर्थकों से भरा हुआ है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री पीयूष गोयल व भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय मौजूद हैं।  पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।अपने एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपीजी ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। पुलिस अफसरों के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। प्रधानमंत्री यहां 1100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

वे हमसफर रेल बोगियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री और राज्यपाल राम नाईक उनकी अगवानी करेंगे। इस मौके पर ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

रायबरेली : पीएम मोदी के दौरे का विरोध शुरू, लगाए 'मोदी वापस जाओ' के पोस्टर


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रायबरेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायबरेली दौरे को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। शुक्रवार की देर रात शहर के विभिन्न स्थानों पर मोदी वापस जाओ के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। जिले में सपा और स्वराज अभियान ने किसानों और नौजवानों की उपेक्षा को लेकर पीएम मोदी वापस जाओ के पोस्टर लगवाए।इसे लेकर हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर पोस्टर फड़वा भी दिए गए। एएसपी शशिशेखर सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, पुलिस लाइंस चौराहा समेत अन्य स्थानों पर मोदी वापस जाओ के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। समाजवादी युवजन सभा और युवा सपा नेता अखिलेश माही की की ओर से होर्डिंग लगवाई गई है।इसी तरह स्वराज अभियान के तहत शहर में पोस्टर चस्पा लगाए गए हैं। इसमें नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी बताया गया है। मोदी वापस जाओ के पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद जिले की सियासत एक बार फिर गरम हो गई है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...