Saturday, March 24, 2018

सपा—बसपा गठबंधन से मायावती का राजनीति भविष्य खतरे में-केशव मौर्या


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखिलेश के साथ आने से मायावती की बची—खुची राजनीति भी खत्म होने वाली है. उन्हे सोचना चाहिए कि जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ, बुआ का क्या होगा. अब मायावती का बेड़ा गर्त में जाने वला है. मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि मायावती ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मायावती बोल रही हैं कि सपा—बसपा का गठबंधन मजबूत होगा, जबकि सच्चाई है कि इस गठबंधन से मायावती की बसपा खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मायावती को सोचना चाहिए कि जब सपा प्रमुख जब अपने पिता और चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे पिता से पार्टी छीन ली और चाचा से मंत्रीपद. मायावती यदि नहीं चेतीं तो उनकी बची खुची राजनीतिक जमीन भी चली जाएगी. उन्होंने दावा किया कि सत्ता के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डा. भीमराव अम्बेडकर को भू-माफिया तक कह डाला था. बसपा संस्थापक कांशीराम के नाम से सहारनपुर में बने कालेज का नाम बदल दिया था. मायावती कहती हैं कि गेस्ट हाउस कांड के समय अखिलेश यादव राजनीति में नहीं थे लेकिन उन्हें यह कहने से पहले गेस्ट हाउस कांड में शामिल रहे लोगों के बारे में अपने विचार बताने चाहिए. उस कांड के बहुत से लोग अखिलेश यादव के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बसपा की पराजय से मायावती बौखलाहट में है इसलिए भाजपा पर राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही हैं. सच्चाई तो यह है कि भाजपा गठबंधन के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...