Saturday, December 19, 2015

बाराबंकी : जिले में 10 लिपिको पर गिरी गाज, तबादला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले में कलक्ट्रेट और एसडीएम कार्यालयों पर तैनात दस लिपिकों पर आखिरकार तबादले की गाज गिर ही गई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इन बाबुओं को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से तहसीलों में हड़कंप मच गया है। जिला मुख्यालय में अफरा तफरी का माहोल हो गया है ।

पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट और एसडीएम कार्यालयों में लंबे समय से जमे दस बाबुओं को हटा दिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर रामसनेहीघाट में नायब नाजिर के पद पर तैनात रामनरेश को वेेतन लिपिक कलक्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव के स्थान पर तैनात किया है। कलेक्ट्रेट में शिकायत लिपिक के पद पर तैनात विजय प्रकाश को नायब नाजिर रामसनेहीघाट के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार फतेहपुर में राजस्व लिपिक के पद पर तैनात मुकेश कुमार मिश्र को शिकायत लिपिक कलक्ट्रेट के पद पर तैनात किया है। फतेहपुर में राजस्व लेखाकार के पद पर तैनात राकेश कुमार श्रीवास्तव को फतेहपुर में राजस्व लिपिक के पद पर भेजा है। वरिष्ठ सीलिंग के पद पर तैनात अशोक कुमार श्रीवास्तव को कलेक्ट्रेट में फार्म कीपर के पद पर तैनाती दी गई है।

कलेक्ट्रेट में अरेंजर राजस्व अभिलेखागार के पद पर तैनात मो. जैद को कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ लिपिक सीलिंग के पद पर तैनात किया है। फतेहपुर में सहायक राजस्व लेखाकार के पद पर तैनात मो. नईम उस्मानी को कलेक्ट्रेट स्थित आबकारी लिपिक के पद पर तैनात किया है। कलेक्ट्रेट स्थित टंकक संयुक्त के पद पर तैनात ज्योति त्रिपाठी को इस पद के साथ ही शिकायत लिपिक पद पर संबद्घ किया गया है। रामसनेहीघाट में अहलमद फौजदारी के पद पर तैनात अनूप कुमार श्रीवास्तव एसडीएम नबाबगंज के यहां अहलमद न्यायिक के पद पर तैनात किया है। वहीं एसडीएम नबाबगंज के यहां आशु लिपिक विष्णु कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम रामसनेहीघाट के यहां तैनात किया है। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने तबादले किए जाने की पुष्टि की है।

अमरोहा में आतंकियों का कनेक्शन तलाश रहा खुफिया विभाग

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा 
संभल में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियों और एलआईयू की नजरें जिले पर गड़ गईं हैं। एलआईयू ने शनिवार को शहर में आरोपियों के रिश्तेदारों और दोस्तों की तलाश में सुरागकशी की है।

एजेंसियों की भी इस पर नजर है। आतंक का जाल फैलाने व स्लीपिंग माड्यूल तैयार करने में अक्सर विश्वास पात्र, जज्बाती लोगों के अहम कड़ी होने से एजेंसियां लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) के जरिए संभल में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों का अमरोहा कनेक्शन भी तलाश रहीं हैं। कनेक्शन निकलने पर एसटीएफ दस्तक दे सकती है।

अमन की नगरी के नाम से प्रसिद्ध अमरोहा शहर के नाम पर आतंक का दाग करीब आठ साल पहले उस वक्त लगा था जब एसटीएफ ने मोहल्ला चिल्ला और कोट होदड़िया से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिस की चर्चा आज भी लोगो की जुबान पर है ।

इसके बाद कचहरी बम कांड के सूत्रधार ने भी शहर के एक मदरसे से तालीम हासिल की थी। बिजनौर में बम ब्लास्ट के बाद फरार हुए सिमी के आतंकियों ने भी जोया कस्बे में शरण ली और सेना की खुफिया जानकारी जुटाने के मामले में पकड़े गए मेरठ के आतंकी का भी जोया की एसबीआई शाखा में एकाउंट सामने आया था।

इन घटनाओं के मद्देनजर अब पड़ोसी जिले संभल में अलकायदा के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे मोहम्मद आसिफ, जफर महमूद उर्फ गुड्डू के गिरफ्तार किए जाने के बाद खुफिया एजेंसियों की नजरें जिले पर गड़ गई र्हैं।

दूरी कम होने का फायदा उठा सकते है आतंकवादी

चूंकि दोनों जिलों के बीच की दूरी करीब चालीस किलोमीटर है और काफी तादात में दोनों जिलों में लोगों की रिश्तेदारियां भी हैं। ऐसे में आसिफ और जफर की रिश्तेदारियां अमरोहा जिले में होने की आशंका है।

इसी वजह से आतंकियों का नेटवर्क और स्लीपिंग माड्यूल अमरोहा जिले में होने की बात से खुफिया एजेंसियां इंकार नहीं कर रहीं हैं।

जिले में कौन-कौन से मोहल्लों या गांवों में रिश्तेदारियां हैं, लोकल इंटेलीजेंसी इसकी तलाश में जुटी है। रिश्तेदारी के जरिए दोनों किन लोगों के संपर्क में थे, इसका भी सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि आतंकियों के कनेक्शन का पता चलते ही एसटीएफ कभी भी जिले में धमक सकती है ।जिले के कई संदिग्ध लोगो से  पूछ ताछ की जा रही है । जिले की पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है ।

दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा 

महराजगंज : C.M के आगमन को लेकर अफसर हलाकान कागजी कार्यवाही पूरी करने में जुटा अमला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। जिले में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर उच्चाधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। शनिवार को डीएम ने बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा, भौतिक सत्यापन तथा लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है। सभी अधिकारियो को अपनी फाईल पूरी करने का आदेश दिया है । क्यों क़ि कागजी घोड़ो रफ़्तार ही देखना है C.M साहब को जमीन पर क्या हो रहा है इसकी जानकारी तो फाईलो से नहीं मिलेगी इस लिये सभी को आदेश दिया गया है । अपनी-अपनी फ़ाइल् पूरी कर लो



बुद्धा सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में निर्माण कार्यों के शिलान्यास, पूरे हुए कार्यों का लोकार्पण कराने की अलग सूची तैयार करें। समाजवादी पेंशन योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, लोहिया आवास, कृषक दुर्घटना सहायता, ट्राइ साइकिल, कौशल विकास मिशन, साइकिल कामधेनु, कुक्कट पालन, इंसेफेलाइटिस पीड़ित को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित किया जाएगा।

डीएम साहब ने अधिकारियों को 22 दिसंबर तक इसकी सूची तैयार कर लेने का निर्देश दिया है। परियोजना निदेशक ऋषिमुनी उपाध्याय तथा जिला विकास अधिकारी व अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडे को नोडल अधिकारी नामित किया है। अधिशासी अभियंता पीएन राय, भोलानाथ ओझा, वीपी सिंह, एसपी गौतम, डीसी मनरेगा, अशोक मौर्या, डॉ. कमल सिंह, अभय श्रीवास्तव, डीएन लाल, घनश्याम सागर आदि अधिकारी शामिल रहे। मामला C.M साहब के दौरे का है ।

बस्ती : खुलासा.....जिले से हुई सोलर लाइट खरीद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती 
बस्ती। पंचायत चुनाव के दौरान चीन निर्मित सोलर लालटेन की खरीद की योजना एक माह पहले ही विकास भवन में बन गई थी। यहां तक फर्म का भी निर्णय काफी पहले हो गया था। फर्म से  पहले ही करार हो गया था । 

पत्र हवाला देकर सभी को उपलब्ध कराई लालटेन


बीडीओ ने सीडीओ के पत्र का हवाला देकर सभी एडीओ पंचायतों को ग्राम निधि प्रथम से सोलर लालटेन खरीदने का आदेश दिया गया। मगर जिला मुख्यालय द्वारा एडीओ पंचायत को सोलर लालटेन उपलब्ध करा दी गई।

बैठक में हुवा खुलासा भुगतान के लिए बनाया दबाव

जिले में हुई बैठक में इसका खुलासा शुक्रवार को हुई  हुवा जिसमे कई एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ के सामने किया। कई एडीओ ने तो यहां तक कहा कि उन्हें सोलर लालटेन खरीदने ही नहीं दिया और भुगतान के लिए विकास भवन से दबाव बनाया गया।

दबाव के बाद किया गया नकद भुगतान


भुगतान का दबाव इतना था कि तीन एडीओ को नकद भुगतान करना पड़ा। जबकि भुगतान एकाउंट पेई चेक से करना का आदेश बीडीओ की ओर से दिया गया था। डीपीआरओ एपी त्रिपाठी ने बताया कि भुगतान ज्वाला ओवरसीज नामक फर्म को किया गया।

नियमो को ताक पर करवाया भुगतान

बताया कि उनकी चेतावनी के बाद भी कई एडीओ और सेक्रेटरी ने नियम विरुद्ध भुगतान कर दिया। एडीओ गौर, बहादुरपुर और बनकटी ने लगभग दस लाख रुपये नकद भुगतान किया है। शनिवार को कई रुधौली सहित अन्य ब्लॉकों के एडीओ काटे गए चेक डीपीआरओ को वापस करने आए थे।

60 लाख का भुगतान होने से बचा
इन चेकों पर सेक्रेटरी के हस्ताक्षर थे और एडीओ का हस्ताक्षर होना शेष था। डीपीआरओ ने ‘ब्रेक न्यूज़’ को बताया लगभग 60 लाख रुपये का भुगतान होने से बचाने के लिए धन्यवाद दिया। शुक्रवार को सीडीओ ने भी सभी एडीओ को बुलाकर सोलर लालटेन के भुगतान की जानकारी ली।

उसके बाद सीडीओ की ओर से सभी बैंकों को भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी हुआ। हालांकि डीएम अनिल कुमार दमेले ने इस मामले में प्रथम दृष्टया इसके लिए डीपीआरओ को जिम्मेदार माना है और कहा इसकी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भुगतान के लिए बनाया गया दबाव
तीन दिसंबर को रुधौली के बीडीओ आरबी चौधरी की ओर से जारी पत्र में एडीओ पंचायत को डीएम के पत्र का हवाला देते हुए बूथों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए ग्राम निधि प्रथम से सोलर लालटेन क्रय करने का निर्देश दिया।

साथ ही ही सोलर लालटेन का भुगतान 1350 रुपये एकाउंटपेई चेक से संबंधित फर्म को करने को कहा। एडीओ पंचायत एसपी सिंह ने डीपीआरओ को बताया कि उन्हें सोलर लालटेन खरीदने का मौका ही नहीं दिया गया और कहा गया कि सोलर लालटेन ब्लॉक पर उपलब्ध है, भुगतान कर दो। बताया कि भुगतान के लिए बार बार दबाव बनाया गया। कमीशनखोरी के चक्कर में नियमो को ताक पर भुगतान पर जोर दिया जा रहा है ।रोक के बावजूद भी कई जगहों से भुगतान का प्रयाश किया गया ।
पारस नाथ मौर्या / अनिल शुक्ला ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती

आंध्र प्रदेश विधानसभा में वाईएसआरसीपी के विधायकों के निलंबन पर हंगामा

आंध्र प्रदेश विधानसभा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की एक महिला सदस्य को एक साल के लिए सदन से निलंबित करने के मुद्दे पर शनिवार को सदन में हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित की। वाईएसआरसीपी की विधायक आर.के. रोजा के निलंबन के विरोध में नारेबाजी की वजह से विधानसभा अध्यक्ष के.शिवप्रसाद राव को दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वे रोजा का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे थे।
रोजा को विधानसभा में ‘कॉल मनी रैकेट’ पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी करने के लिए गुरुवार को सदन से निलंबित कर दिया गया।उन्हें शुक्रवार को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। मार्शल और महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रवेश करने से रोका। रोजा की अधिकारियों के साथ बहस भी हुई।सुरक्षाकर्मियों से जबरन उन्हें सदन से बाहर निकाला। उन्हें नामपल्ली पुलिस थाने ले जाया गया, लेकिन शरीर में शर्करा का स्तर कम होने की वजह से वह बेहोश हो गईं। बाद में उन्हें निजाम इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में भर्ती कराया गया।
सदन में अपना विरोध दर्ज कराते हुए विपक्ष के नेता वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने रोजा की इस स्थिति के लिए सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उनहोंने कहा कि इससे एक गलत मिसाल पेश होगी। इस मुद्दे को आचरण समिति के समक्ष रखे बिना रोजा को एक साल के लिए सदन से निलंबित करने का विधानसभा अध्यक्ष को कोई अधिकार नहीं है।सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने हालांकि रोजा का निलंबन रद्द करने से इंकार किया है। ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

उत्तराखंड : पकड़ी गई अवैध असलहा बनाने का कारखाना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तराखंड 
हल्द्वानी, 19 दिसम्बर. कोतवाली पुलिस ने टांडा जंगल में कल (शुक्रवार) की रात छापा मारकर एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस को देखते ही असलहा तैयार करने वाला मुख्य अपराधी भाग निकला. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर तमंचा और बंदूक बनाने के औज़ार बरामद किये. पुलिस मुख्य अपराधी की तलाश कर रही है.
पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर यह छापा मारा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि टांडा जंगल में कुछ लोग असलहा तैयार करने का काम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में कांबिंग शुरू की. पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ भी लिया लेकिन असलहा तैयार कराने वाला मुख्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से भट्ठी का चरखा, ट्रेगर, चार 315 बोर की नाल, घोड़ा, ट्रेगर डाई और एक मोटरसाइकिल बरामद की. यह अपराधी घने जंगल में ही अपना ठिकाना बनाए हुए थे.
असलहा फैक्ट्री में असलहा निर्माण करते हुए पकड़े गए लोगों में रामपुर जिले के अल्लीपुर निवासी मुराद पुत्र शरीफ खां और मुरादाबाद जिले के पिपरी थाना मझौला शेर सिंह पुत्र जयदेव सिंह शामिल हैं. पूछताछ से पता चला कि तमंचा और बंदूक बनाने का काम रामपुर जिला का ही अल्लीपुर टांडा निवासी गुच्छन करता है जो मौके से फरार हो गया है.

यूपी सरकार और टाटा ट्रस्ट्स सामुदायिक विकास कार्यों में भागीदारी को तैयार

उत्तर प्रदेश सरकार तथा टाटा ट्रस्ट्स शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक विकास से जुड़े कार्यों में दीर्घकालिक भागीदारी निभाएंगे। इस सहभागिता को मूर्त रूप देने के मकसद से राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के बीच यहां 21 दिसम्बर, 2015 को एक बहुउद्देशीय ‘मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैन्डिंग’ पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा भी मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन, आय में बढ़ोत्तरी तथा अवस्थापना विकास के जरिए समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के राज्य सरकार के प्रयासों में टाटा ट्रस्ट्स द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यों के सुचारू संचालन एवं प्रभावी अनुश्रवण के लिए एक संयुक्त राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी में प्रदेश सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार और टाटा ट्रस्ट्स जिन क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे उनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य भी शामिल है। माताओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण कार्यक्रम तैयार कर उसे लागू किया जाएगा। महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य तंत्र की मदद से शुरूआती चरण में ही कैंसर का पता चल जाए, इसके लिए एक प्रणाली विकसित कर लागू की जाएगी। साथ ही, कैंसर रजिस्ट्री भी तैयार की जाएगी। लोगों के रहन-सहन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट्स गुणवत्तापरक शिक्षा तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण के क्षेत्रों में भी मिलकर कार्य करेंगे।
एमओयू में आफ ग्रिड सौर ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली का विकास तथा सोलर वाटर लिफ्टिंग पम्प्स की स्थापना का कार्य भी शामिल होगा। इसके अलावा हाईटेक प्लाण्ट नर्सरी, हार्टीकल्चर के क्षेत्र में उन्नत तकनीक एवं प्रजातियों का समावेश, एग्रो फारेस्ट्री, जैविक खेती तथा कृषि उपज में बढ़ोत्तरी के लिए भी सम्मिलित रूप से प्रयास किए जाएंगे। ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

मुंबई : फिल्म समारोह में सितारों का जमवाड़ा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मुंबई अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और आयुष्मान खुराना जैसी बॉलीवुड हस्तियां रेनॉल्ट सोनी गिल्ड फिल्म पुरस्कारों के आगामी 11वें संस्करण में हिस्सा लेंगे। अक्षय ने एक बयान में कहा, “इस परिश्रमी फिल्म उद्योग का एक सदस्य होने के नाते गिल्ड पुरस्कार पाना किसी भी कलाकार या फिल्म पेशेवर के लिए अत्यंत सम्मान की बात होती है।” अक्षय ने कहा, “चूंकि हमारी फिल्म बिरादरी के प्रमुख सदस्यों ने मिलकर गिल्ड का गठन किया है, लिहाजा प्रत्येक वर्ष अच्छे काम और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।”
फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के अभिनेता भव्य पुरस्कार समारोह और उसमें अपनी प्रस्तुति को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “गिल्ड पुरस्कार के लिए नामांकित होना सम्मानित होने जैसा है और अब इस उद्योग में 25 साल पूरे करने के बाद मैं अद्भुत रात को अपनी पूरी उर्जा के साथ यादगार बनाने के लिए तैयार हूं।” फिल्म और टीवी निर्देशक मुकेश भट्ट ने कहा कि गिल्ड प्रयासरत है और अपने चयन को लेकर सर्वोच्च मानक बरकरार रखे हुए है। उन्होंने कहा, “इस समय हमें विश्वास है कि गिल्ड पुरस्कार भारतीय फिल्मों की उत्कृष्टता का जश्न है।” हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने पिछले साल कार्यक्रम की मेजबानी कर दर्शकों को लुभाया था और इस साल भी वह कार्यक्रम की मेजबानी के लिए तैयार हैं । 

राजस्थान को मि लेकेंद्र सरकार से अधिक मदद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भंदेल ने राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर केंद्र सरकार से अधिक मदद का आग्रह किया है। उन्होंने प्रदेश में अधिक अपराजिता केन्द्र (वन स्टॉप क्राइसिस मैनजमेंट सेंटर फॉर विमेन) स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है। भंदेल शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन में बोल रही थीं। उन्होंने कहा, “राजस्थान में एक ओर जहां बहुत बड़ा मरुस्थलीय क्षेत्र होने के कारण छितराई हुई आबादी है, वहीं दूसरी और प्रदेश के आदिवासी और पहाड़ी क्षेत्रों की अपनी अलग जटिलता हैं। ऐसी परिस्थितियों में जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों तक पोषाहार सामग्री आदि भिजवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। लिहाजा केन्द्र सरकार को राजस्थान के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित करना चाहिए।”
भंदेल ने बताया कि राज्य में आंगनवाड़ी केन्द्रों को ‘नंद-घर’ बनाने के साथ ही राज्य में आई.सी.डी.एस. सेवाओं, सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व आशा सहयोगी आदि को ‘माता यशोदा पुरस्कार’ प्रदान करने की योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के पाली जिले में महिला सशक्तीकरण की अनूठी पहल करते हुए देश का पहला कन्वर्जेन्स पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से प्रेरित होकर भारत सरकार द्वारा भी सभी राज्यों की 10-10 ग्राम पंचायतों में इसका क्रियान्वयन शुरू किया गया है। सम्मेलन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के साथ ही रामलाल, डॉ. विनय सहस्त्रबुद्घे, राजेन्द्र फडके, तरुण चुग आदि ने भी अपने विचार रखे। 
ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद समाज को चुनावी रंजिश का दंश झेलना पड़ रहा है। झांसी में चुनावी रंजिश में दबंगों ने एक दलित दंपति पर लाठियों से हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवन निवासी सरजू अपने घर में खाना बना रही थी। उसका पति मंगल अहिरवार घर के बाहर बैठा आग ताप रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए और गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठियों से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर सरजू बाहर की ओर भागी और बीच-बचाव करने लगी, तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। इसके बाद हमलावर उन्हें धमकाते हुए भाग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई और दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेज दिया। दोनों को भर्ती कर लिया गया है। सरजू का कहना है कि पिछले दिनों हुए प्रधानी के चुनाव के बाद विपक्षी उनके परिवार से रंजिश पाले हुए थे। यह घटना उसी का परिणाम है। 

अमेरिका की तर्ज पर UP पुलिस का ‘डॉयल 100 भवन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली (पीईएमएस) के अंतर्गत लखनऊ में ‘डायल 100’ परियोजना भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि उप्र का डायल 100 अमेरिका के 911 की तर्ज पर होगा। इससे जनता को काफी मदद मिलेगी। अखिलेश ने बताया कि डायल 100 पर काफी सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि डायल 100 सेवा अब नए तरीके से काम करेगी।
इस परियोजना के तहत आपात स्थिति में प्रदेश के किसी भी स्थान से टेलीफोन करने पर पीड़ित को तत्काल पुलिस की मदद मुहैया कराई जाएगी।
2325.33 करोड़ रुपये की इस परियोजना में भविष्य में होने वाले किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।
शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि पुलिस आधुनिकीकरण की इस सबसे बड़ी योजना से अपराध नियंत्रण में काफी सुधार होगा।
लखनऊ में एक केंद्रीय मास्टर सह-समन्वयन केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। आगरा और वाराणसी में उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। ये सभी उपकेंद्र 24 घंटे काम करेंगे।
लखनऊ केंद्र की सेवाओं में बाधा आने या फिर क्षमता से अधिक टेलीफोन कॉल आने पर आगरा व वाराणसी के केंद्र स्वत: कार्य करने लगेंगे। परियोजना में प्रदेश के 75 जिलों में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कुल 4800 वाहन होंगे। इनमें 3200 चार पहिया वाहन एवं 1600 दोपहिया वाहन हैं।
नियंत्रण कक्ष में कॉल आने पर शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहन 10 मिनट में मौके पर पहुंचेगी। अब देखना ये है अखिलेश की पुलिस कौन से नये बहाने निकलती है ।अखिलेश का यह कदम यूपी पुलिस को कितना हाईटेक बनती है ।

यूपी : नहीं थमा चुनावी रंजिश में मारपीट ,गोली बरी

यूपी के  इटावा-जसवंतनगर के ग्राम बनकटी में चुनावी रंजिश में गोली बारी में चार ब्यक्तियो की मौके पर मौत। उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी विनय चौहान और पुलिस घटना स्थल पर।लोगो में दहशत फैली हुइ है i पुलिस अराजकता को रोकने में नाकाम हो रही है कानून व्यवस्था की दबंगों द्वारा मजाक बनाया जा रहा है ! अब देखना ये है की अखिलेश सरकार चुनाव के बाद हो रहे ख़ूनी संघर्ष को किस तरह काबू करती है 

खबरे अब तक..........

[19/12 4:45 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: आजमगढ़ में कांग्रेस नेता राजनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या
[19/12 4:46 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: अब मिनटों में पहुंचेगी पुलिस, CM अखिलेश यादव आज रखेंगे डायल 100 के कंट्रोल रूम की आधारशिला
[19/12 4:46 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: 21 दिसम्बर से 16 मार्च तक चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तक, सिर्फ गोंडा,बस्ती में होगा ठहराव
[19/12 4:47 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्ली : निर्भया केस: महिला आयोग ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जूवेनाइल बिल को जल्दी से जल्दी पास कराने की अपील की
[19/12 4:48 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्ली : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए तीन और मौके तथा आयु सीमा में छूट की सरकार से मांग
[19/12 4:49 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: लखनऊ में 21 जनवरी को AJL की बैठक, नेशनल हेराल्‍ड को सेक्‍शन-8 में बदला जाएगा
[19/12 4:50 pm] BREAK NEWS voice of peopl: उत्तराखंड: सुबह करीब 3 बजकर 47 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप का झटका, दहशत में लोग
[19/12 4:50 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगातार जमा हो रहे हैं समर्थक, कांग्रेस ने कहा हम कानूनी लड़ाई के साथ सरकार के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई भी लड़ेंगे
[19/12 4:51 pm] BREAK NEWS voice of peopl: कच्छ रणः कांग्रेस का आरोप- गुजरात सरकार ने PM के टेंट पर 31 लाख खर्च किए
[19/12 4:52 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: विभूतिखंड में वन अवध सेंटर का उद्घाटन करेंगे सीएम अखिलेश यादव, शाम 7:30 बजे होगा कार्यक्रम
[19/12 4:52 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: सोनिया से मिलने 10 जनपथ पहुंचे राहुल, नेशनल हेराल्ड केस में आज पेशी
[19/12 4:53 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: सोनिया गांधी की जमानत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह लेंगे, राहुल गांधी की जमानत अहमद पटेल लेंगे

Friday, December 18, 2015

बस्ती : घोटाले के बाद जागा विभाग भुगतान पर लगी रोक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

बस्ती। जिले में पंचायत चुनाव के दौरान नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से चीन निर्मित सोलर लालटेन की खरीद में घोटाले का मामला प्रकाश में आने के बाद विकास भवन से लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में खलबली मच गई है। डीडी पंचायत के आदेश पर सीडीओ और डीपीआरओ ने भुगतान पर रोक लगा दी है। और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश भी दिये है ।

इसे लेकर शुक्रवार को दिनभर विकास भवन का माहौल गर्म रहा। डीपीआरओ एपी त्रिपाठी ने बताया कि सोलर लालटेन के खरीद आदेश और आपूर्ति करने वाली फर्म की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने माना कि इस मामले में अनियमितता बरती गई। ग्राम निधि से इस मद में रकम खर्च करना अनियमितता की श्रेणी में आता है।

* खरीद में भी अनियमता
नियमानुसार कोई भी खरीद स्थानीय स्तर पर नहीं होती है, इसके लिए विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। जो कि इस मामले नहीं किया गया। बताया कि भुगतान पर रोक लगा दी गई है और सभी एडीओ पंचायत से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।

उप निदेशक पंचायत एसके पटेल ने बताया कि ग्राम निधि से पंचायत चुनाव के कार्य के लिए धन व्यय ही नहीं किया जा सकता है। जो भी धन व्यय किया गया, वह अनियमित है। निदेशक पंचायती राज के निर्देश पर इसकी जांच हो रही है।

* 80 हजार बन गये 78 लाख


बताया जाता है कि इस मामले में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में एडीओ पंचायत और पंचायत सेक्रेटरी के साथ सोलर लाइट खरीद आदेश देने वाले अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई भी की सकती है। बताया कि 1350 रुपये की दर से 5792 सोलर लालटेन की खरीद की गई, जिसकी लागत लगभग 78 लाख रुपये है। जबकि इसकी कुल वास्तविक कीमत पांच लाख 80 हजार रुपये है। लेकिन अवैध तरीके से लेबल चिपका कर कीमत कई गुना बढ गई

* CDO आदेश के बाद की गई थी खरीद दारी

25 नवंबर को CDO सोबरन सिंह ने पंचायत चुनाव में मतदान स्थल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए जिले के सभी बीडीओ को ग्राम निधि से सोलर लालटेन खरीदने का निर्देश दिया था।उस के शुरू हो गया दिमाग लगाना कि कंहा से मिल सकता है मोटा कमीशन

साथ ही बैंकों को भी निर्देश जारी किया गया था कि अगर सोलर लाइट खरीद के संबंध में भुगतान के लिए कोई चेक आता है तो उसे चुनाव की महत्ता को देखते हुए त्वरित भुगतान कर दिया जाए। यह आदेश इसलिए जारी हुआ था कि डीपीआरओ ने ग्राम निधि के खाते पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बैंकों सोलर लाइट का भुगतान शुरू कर दिया।

* कमीशन खोरी में प्रशासक के रूप एडीओ पंचायत ने की मनमानी भुगतान के लिये की जल्दबाजी

बस्ती। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एडीओ (पंचायत) को प्रशासक बनाया गया, उसी का फायदा उठा कर एडीओ (पंचायत) ने मनमाने तरीके से बिना अधिकारियों के संज्ञान में लाए चेक काटना शुरू कर दिया।ताकि मोटा कमीशन हाथ से न निकल जाये । और किसी को कानो कान खबर भीं न लगे ।

* जब अपनी गर्दन फंसी तो खोज रहे बचाव के रास्ते

अब अपने को फंसता देख हाथ-पांव मारने लगे हैं। कई एडीओ (पंचायत) ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भुगतान के लिए विकास भवन से बराबर दबाव बनाया जा रहा था। बताया कि ‘ब्रेक न्यूज़’ में खबर चलने के बाद कई एडीओ (पंचायत) ने बैंक से भुगतान रोकवा दिया।

महराजगंज : 109 बावलियो पर मामला दर्ज

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज

 पंचायत रानीपुर में प्रधान पद के मतगणना के बाद से ही दूसरे स्थान पर रहीं मीरा ने धांधली का आरोप लगाया था। यह मामला इतना बढ़ गया कि सैकड़ों की संख्या में गांववाले एकत्र होकर अमहवां चौराहे पर पहुंचे। जहां क्षेत्रीय विधायक कौशल किशोर सिंह का पुतला जलाने का प्रयास करने लगे।
पुरंदरपुर थाना प्रभारी विजय शंकर यादव अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच पुतला जलाने से मना किया। गांव वालों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसमें दरोगा समेत छह लोग घायल हुए थे।
रामा प्रसाद की तहरीर पर 19 नामजद सहित 109 लोगों पर जानलेवा हमला करनेसरकारी कार्य में बाधा पहुंचानेबलबाबिना अनुमति के जूलूस निकालने के साथ ही समाज विरोधी आपराधिक कृत्यों को कारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मीराविजय व रामेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसओ आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले के वांछितों की तलाश जारी है।

दिलवाले पर पुलिसवालों का पहरा।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देश में असहिष्णुता का माहौल बताकर विवादों में आए फिल्म अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले 18 दिसम्बर को देशभर में रिलीज हो गई। इसके साथ ही सिनेमाघरों के बाहर फिल्म के प्रदर्शन का जोरदार विरोध भी हुआ। इस विरोध के चलते अधिकांश सिनेमाघरों में दर्शकों की उपस्थिति नहीं के बराबर हुई। राजस्थान सहित देश के प्रमुख हिन्दी भाषी राज्यों के सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस को डंडे बरसाने पड़े। अब दिलवाले सिनेमाघरों पर पुलिसवालों का पहरा लग गया है। हालांकि विरोध को कम करने के लिए शाहरूख खान ने दो दिन पहले माफी मांगने का प्रयास किया लेकिन फिल्म प्रेमियों का मानना है कि शाहरूख ने माफी मांगने के बजाय देशभर के फिल्म प्रेमियों का मजाक उड़ाया है। शाहरूख ने बहुत ही भद्दे और मजाकिया लहजे में कहा कि दिलवाले फिल्म मेरे अकेले की नहीं है बल्कि इसके पीछे सैकड़ों परिवार खड़े हैं जिनकी रोजी रोटी इस फिल्म से जुड़ी हुई है। अभी तो मैं माफी मांग रहा हूं लेकिन जब यह फिल्म सुपर ड्यूपर हो जाएगी तब बात करूंगा। यानी अपने असहिष्णुता वाले बयान पर शाहरूख खान को अभी भी कोई अफसोस नहीं है। उनका मानना है कि वे अपने देश के बारे में कुछ भी कहें, लेकिन फिल्म प्रेमी तो उनकी फिल्म देखेंगे ही। शाहरूख के इस आत्मविश्वास से यह भी प्रतीत होता है कि उन्हें विरोध करने वालों की भी कोई परवाह नहीं है। यही वजह रही कि शाहरूख के कथित माफीनामे को 18 दिसम्बर को विरोध करने वालों ने खारिज कर दिया। नाराज लोगों का कहना रहा कि शाहरूख सिर्फ व्यवसायी दृष्टि से माफी मांगने का नाटक कर रहे हैं। यदि ईमानदारी के साथ शाहरूख माफी मांगते तो यह नहीं कहते कि उनकी फिल्म तो सुपर ड्यूपर हिट हो ही जाएगी। शाहरूख की कथित माफी मांगने और फिल्म प्रेमियों का मजाक उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण ही फिल्म प्रेमियों में शाहरूख के प्रति गुस्सा है। जो लोग इस वीडियो को देख और सुन रहे हैं उनका मानना है कि शाहरूख को अपने असहिष्णुता वाले बयान पर कोई अफसोस नहीं है।

लिफ्ट में फंसे C.M: अधिशाषी अभियंता,AE,JE सस्पेंड,लिफ्ट कम्पनी थायसन क्रू पर FIR

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो........
 
लखनऊ-मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे लापरवाही पर नपेंगे बड़े,सीएम और पत्नी 24 मिनट लिफ्टमें फंसे रहे,Z+ सुरक्षा प्राप्त है मुख्यमंत्री को सचिवालय प्रशासन,सुरक्षा निदेशालय जिम्मेदार,लिफ्ट का एनुअल मेनटेनेंस के पैसे मे घपला,मेनटेनेंस का पैसा दिया,लिफ्ट चेक नहीं किया सचिवालय के सचिव,सुरक्षा निदेशालय के अफसर,सीएम की सुरक्षा मे निकम्मों की फौज तैनात,गुनहगार अफसरो को आज बर्खास्त कर जेल भेजेंगे?विधानसभा की सीएम की आरक्षित लिफ्ट में भी घपला,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक सीएम लिफ्ट में फंसे,तो भाग निकले इंजीनियर,PWD के ड्यूटी इंजीनियर मौके से भाग गए,लिफ्ट चालू कराने के बजाए, मौके से भागे एई, जेई 15 साल से विधानसभा में तैनात हैं एई,जेई,ये इंजीनियर इतने मनबढ़ हैं कि तबादला नहीं होता,तबादला करने की अफसरों में हिम्मत नहीं सचिवालय प्रशासन के सचिव पर FIR होगी? राज्य सम्पत्ति अधिकारी भी बराबर के गुनहगार,सुरक्षा निदेशालय के सम्बंधित अफसर भी जिम्मेदार सीएम को Z प्लस NSG कवर हासिल है,कहीं भी जाने से पहले पूरा रुट दो बार चेक किया जाता है,लेकिन सुरक्षा निदेशालय के अफसर कामचोर है मायावती जब CM थी,IG लिफ्ट की रखवाली करता था,अखिलेश की सुरक्षा में एसपी भी नहीं रहता,अखिलेश की सिधाई का बेजा फायदा उठा रहे अफसर मुख्यमंत्री के लिफ्ट में 24 मिनट फंसने का मामला,भगौड़े इंजीनियरों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश अधिशाषी अभियंता,एई,जेई सस्पेंड किए गए,लिफ्ट कम्पनी थायसन क्रू पर FIR के आदेश,अभी बड़ों पर कार्रवाई की खबर आनी बाकी है

खबरे अब तक.......

[18/12 5:08 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्ली : लखनऊ-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे लखनऊ तक होगा,पीएम मोदी 31 दिसम्बर को करेंगे शिलान्यास,नोएडा में परियोजना की पीएम रखेंगे आधारशिला
[18/12 5:09 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: लखनऊ में गोमती बैराज से युवक ने लगाई छलांग, गृह कलह से था परेशान
[18/12 5:09 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: 3 दिवसीय महाभारत महोत्सव का 19-21 फरवरी तक लखनऊ के पर्यटन निदेशालय में होगा आयोजन ,मशहूर पांडवानी कलाकार रितु वर्मा देंगी प्रस्तुति
[18/12 5:09 pm] BREAK NEWS voice of peopl: मुम्बई : हिट और रन मामले में मुख्य राजकीय अधिवक्ता संदीप कुमार शिंदे सरकार से बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने की सिफारिश करेंगे
[18/12 5:09 pm] BREAK NEWS voice of peopl: मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज में हस्तक्षेप से किया इंकार,इतिहास के साथ छेड़छाड़़ को लेकर दायर थी याचिका
[18/12 5:10 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: राज्यसभा के 58 सांसदों ने आरक्षण के खिलाफ टिप्पणी करने पर गुजरात हाइकोर्ट के जज परदीवाला के खिलाफ महाभियोग चलाने का नोटिस दिया
[18/12 5:10 pm] BREAK NEWS voice of peopl: पंजाब-फिरोजपुर में अकाली नेता की बस से कुचल कर 10 साल के बच्चे की मौत,विरोध के बाद ड्राइवर गिरफ्तार
[18/12 5:10 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: नोएडा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत,कमरे से बरामद हुआ शव,खाली शराब की बोतेलें भी बरामद,विदेशी पत्नी के छोड़ जाने से था परेशान
[18/12 5:10 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: वित्त वर्ष 2016 में 7-7.5% रहेगी GDP ग्रोथ रेट और महंगाई दर 6% रहने का अनुमान
[18/12 5:11 pm] BREAK NEWS voice of peopl: एमपी: तीन शहरों में ‘दिलवाले’ पर बवाल, तोड़फोड़ और लाठीचार्ज के बाद शो रद्द
[18/12 5:11 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: जौनपुर में काजोल-शाहरूख की फिल्‍म ‘दिलवाले’ के विरोध में उतरे हिन्दूवादी संगठन,हियुवा कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर जलाए,सद्भावना पुल पर प्रदर्शन
[18/12 5:11 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: वाराणसी में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के विरोध में विद्यापीठ के छात्रों ने आईपी मॉल के सामने पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
[18/12 5:11 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: सीएम अखिलेश यादव और सांसद पत्‍नी डिपंल यादव को विधानसभा के लिफ्ट से निकाला गया, 30 मिनट से फंसे थे लिफ्ट में, बाल ससंद के कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे
[18/12 5:12 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी विधायक सुरेश राणा भी कोर्ट मे पेश,2013 मे महापंचायत को लेकर जारी हुआ वॉरंट
[18/12 5:12 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: राज्‍यपाल राम नाईक ने लोकायुक्‍त नियुक्ति पत्र पर साइन किया, 20 दिसंबर को जस्टिस वीरेंद्र सिंह शपथ लेंगे
[18/12 5:12 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: ISIS बना रहा है 2020 में भारत उपमहाद्वीप पर हमले का प्‍लान, पुणे से गिरफ्तार 16 साल लड़की ने किया खुलासा, 200 युवको के संपर्क में थी ये लड़की
[18/12 5:13 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: रविवार को रिहा होगा निर्भया गैंगरेप का नाबालिग दोषी, कोर्ट ने रिहाई पर रोक लगाने से किया इनकार
[18/12 5:14 pm] BREAK NEWS voice of peopl: दिल्‍ली: नेशनल हेराल्‍ड केस में सोनिया-राहुल की पेशी कल, कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा- मैं कल कोर्ट में जाऊंगी
[18/12 5:14 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी : भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा , सुप्रीम कोर्ट को कार्यपालिका में दखल नहीं देना चाहिए, प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ती का अधिकार सीएम और राज्यपाल को है ना की सुप्रीम कोर्ट को.
[18/12 5:14 pm] BREAK NEWS voice of peopl: भाजपा युवा मोर्चा ने पुणे में ‘बाजीराव मस्तानी’ और जबलपुर में ‘दिलवाले’ का किया विरोध
[18/12 5:15 pm] BREAK NEWS voice of peopl: आंध्र प्रदेश: जगन मोहन रेड्डी सहित 58 विधायक निलंबित, काॅल मनी मामले में हंगाामा कर रहे थे,विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सभी
[18/12 5:15 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: गोरखपुर में काजोल-शाहरुख की फिल्‍म दिलवाले के खिलाफ शिवराष्‍ट्र सेेना का प्रदर्शन, आज रिलीज हुई है फिल्‍म
[18/12 5:15 pm] BREAK NEWS voice of peopl: ओडिशा: ढ़ेंकानाल में सड़क हादसा, 40 लोग घायल
[18/12 5:15 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: 21 दिसंबर से चल सकती है गोमतीनगर से गोरखपुर के लिए स्पेशल एसी सुपरफास्ट ट्रेन
[18/12 5:15 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: लखनऊ में ठंड से एक की मौत, राजाजीपुरम में 35 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम

यूपी : पॉलीथीन पर बैन, आगरा में बनेगा हैरीटेज सेंटर कैबिनेट में हुये कई प्रस्ताव

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव  की अध्‍यक्षता में आज एनेक्सी में कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस बैठक में 40 से ज्यादा प्रपोजल पर फैसले लिए गये। इसके तहत यूपी में पॉलिथीन या प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई।
अब कोई भी दुकानदार ग्राहक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में सामान नहीं दे सकेगा। अगर ऐसा हुआ, तो कानून के तहत उसे 6 महीने की सजा और 5 लाख तक जुर्माना भरना पड़ेगा। सरकार ने प्लास्टिक बैग पर बैन हाईकोर्ट के ऑर्डर पर लगाया है। कोर्ट ने 31 दिसंबर तक हर हालत में प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने का ऑर्डर दिया था। सीएम ने कहा कि पॉलिथीन पर बैन पर्यावरण को अच्‍छा और ग्रीन यूपी के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिये किया गया है।
इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वे सुप्रीमकोर्ट के फैसले का सम्मान करते है। साथ ही मीटिंग में विधानसभा का विंटर सेशन बुलाए जाने पर फैसला लिया गया। 27 जनवरी से विधानसभा का विंटर सेशन शुरू हो सकता है। सीएम ने बताया कि  पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए सेंटर को मंजूरी दे दी गई है। डायल 100 योजना का शिलान्यास कल होगा। साथ ही शारदा नहर के दोनों ओर फैजाबाद रोड से तीन-तीन लेन की रोड बनाने का फैसला लिया गया। आगरा में हेरिटेज सेंटर और इंटरनेशनल कैफे खोला जाएगा। कानपुर नगर की जेल को शहर से बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने पर निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा उर्दू ट्रांसलेटरों को क्लर्क कैटेगरी देना, टेक्निकल पोस्ट की सैलरी में बदलाव, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट जेई सर्विस गाइड, सिंचाई और जल संस्थान परियोजनाओं के लिए समझौते पर जमीन लेना, प्रीडम फाइटर्स की मौत पर फैमिली पेंशन के लिए आश्रित बेटी की उम्र सीमा बढ़ाना,  फ्रीडम फाइटर वेलफेयर इंस्टिट्यूशन और पिकप के वर्करों की रिटायरमेंट उम्र 58 से 60 करना,  स्टेट इलेक्ट्रिसिटी काउंसिल के पेंशनरों की पेंशन, फैमिली पेंशन राज्य के फंड से देना और  चंदौली मेडिकल कॉलेज के लिए हॉर्टिकल्चर की जमीन मुहैया कराए जाने पर फैसला लिया गया। साथ ही अब से मंडी में ई-ऑक्शन की सुविधा होगी।
 इसके साथ ही राजकीय, निजी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बनाने और सैफई  मिनी पीजीआई में 300 बेड बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है।वही, अब कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हार्ट डिपार्टमेंट,कैंसर यूनिट भी खुलेगा। साथ ही लखनऊ कैंसर संस्थान संचालन के लिए सोसाइटी गठित होगी।
  • विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाएगी सरकार,
  • 27 जनवरी से सत्र बुलाने पर कैबिनेट में विचार,
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 का प्रख्यापन मंजूर,आगरा हेरिटेज सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर,
  • 300 रुपए के प्लास्टिक फुटवियर पर वैट मुक्त हुआ,
  • बिजली कंपनियों के लिए उदय योजना को मिली मंजूरी,
  • प्लास्टिक कैरी बैग निर्माण-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया,
  • हरदोई चीनी मिल की जमीन आवास विकास परिसर को मिली,
  • लखनऊ-हुसैनाबाद क्षेत्र के विकास के को मिली मंजूरी,
  • कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हार्ट डिपार्टमेंट खुलेगा,
  • कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट भी खुलेगी,
  • लखनऊ कैंसर संस्थान संचालन के लिए सोसाइटी गठित होगी,
  • राजकीय,निजी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बनेगा,
  • सैफई मिनी पीजीआई में 300 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर,
  • प्रसूता और बच्चों के लिए नए ब्लाक बनाने का प्रस्ताव मंजूर,
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु पर पेंशन की आयु सीमा बढ़ी,
  • स्वतंत्रता सेनानी कल्याण संस्थान में रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष हुई,
  • कुशीनगर में इंटरनेश्नल हवाई अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर,
  • कानपुर देहात में हवाई पट्टी निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी,
  • मंडी समितियों में ई-ऑक्शन लागू किए जाने का प्रस्ताव मंजूर,
  • पिकअप कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 साल हुई,
  • लखनऊ शारदा कैनाल पर 6 लेन रोड बनाने का प्रस्ताव पास,
  • संरक्षण गृहों में भरण-पोषण दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास,
  • डायल 100 पुलिस सेवा को मिली मंजूरी,
  • किसानों को ई-ऑक्शन सुविधा को मिली मंजूरी,
  • आगरा में कल्चरर हब बनाने को मिली मंजूरी,
  • चंदौली में मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी

Thursday, December 17, 2015

बस्ती : सोलर लाइट खरीद में घोटाला जाँच के आदेश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती
 बस्ती। जिले में पंचायत चुनाव के दौरान चीन की बनी सोलर लाइट की खरीद में बड़े पैमाने पर सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। सौ रुपये की लालटेन 1350 में रुपये में खरीदी गई है। और इस घोटाले में बन्दर बाँट के लिये जल्द भुगतान के लिये दबाव भी बनाया जारहा है ।


भुगतान के लिये बनाया जा रहा दबाव

ग्राम पंचायतों से इसके भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में तो भुगतान हो जाने की भी बात कही जा रही है। निदेशक पंचायतराज ने उपनिदेशक को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

साथ ही इसका भुगतान तत्काल रोकने को भी कहा है। डीएम अनिल कुमार दमेले ने कहा कि अगर अनियमित रूप से भुगतान साबित होता है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

उप निदेशक पंचायत एसके पटेल ने बताया कि बस्ती जिले की ग्राम पंचायतों में सामूहिक रूप से चीन निर्मित सोलर लाइट की खरीदारी की गई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवों की साठगांठ से 1350 रुपये की दर से सोलर लाइट का भुगतान किया जा रहा है।

चिपका दिया लेबल
जबकि इस सोलर लाइट का प्रिंटेड मूल्य मात्र सौ रुपये है। लेकिन लेबल कुछ और ही कहानी बता रहा है । यह भुगतान राज्य वित्त एवं 13वें और 14वें वित्त आयोग की रकम से किया जा रहा है। इसकी जानकारी होते ही निदेशक पंचायतराज ने भुगतान पर त्वरित रोक लगाने और इसकी जांच का निर्देश दिया।

बताया कि निदेशक पंचायत के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश त्रिपाठी से 15 दिसंबर को निर्धारित प्रारूप पर सूचना मांगी गई है। डीपीआरओ से खरीद का आदेश देने वाले अधिकारी सोलर लाइट की आपूर्ति करने वाली फर्म का नाम पूछा गया है।

फर्म की ओर से भुगतान के लिए प्रस्तुत बिल की छाया प्रति भी मांगी गई है। बताया कि सोलर लाइट का भुगतान राज्य वित्त एवं 13वें और 14वें वित्त आयोग से मिली रकम से हो ही नहीं सकता। भुगतान पर त्वरित रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। डीपीआरओ बताया कि इसकी जानकारी निदेशक पंचायत, कमिश्नर, डीएम और सीडीओ को भी दी गई है। लेकिन हर मामले को हजम कर जाने में माहिर विभाग शायद इस बात को भी हजम कर सकता है । देखना ये है की जाँच की आंच कितनो तक पहुचती है ।

अनिल शुक्ला / नीरज विश्वकर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती

महराजगंज: सदर ब्लॉक की एक महिला ने दोबारा मतगणना कराने की मांग

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज के रामपुर बुजुर्ग निवासी मैना ने ज्ञापन में कहा है कि वार्ड संख्या एक से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ी थी। 13 दिसंबर की मतगणना में मुझे 87 और विपक्षी को 48 मत मिले थे। प्रमाण पत्र लेने गई तो संबंधित एआरओ द्वारा दूसरे दिन प्रमाण पत्र देने की बात कहीं गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 14 दिसंबर को पहुंच कर सारी सूचना दी। लिपिक द्वारा एनआईसी फोन करके वार्ड संख्या एक को विवादित बताते हुए कंप्यूटरीकृत करने से मना कर दिए। कहा कि 19 एआरओ लखनऊ से आयेंगे तो निर्णय होने के बाद कंप्यूटरीकृत किया जायेगा।
15 दिसंबर को ही हारी प्रत्याशी का नाम विजयी घोषित कर कंप्यूटरीकृत कर दिया गया। दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। अजय रायशिवरतनअवनीशराजकुमार के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
मतगणना में धांधली किए जाने के संबंध में बृहस्पतिवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कजरी निवासी एक व्यक्ति ने डीएम को ज्ञापन देकर दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता श्याम करन ने कहा है कि बूथ संख्या 166, 167 व 168 पर क्रमश: 484, 442 व 466 मत पड़े थे। कुल मत 1392 है। लेकिन गणना के समय पत पेटियों से कुल 1382 मत ही निकले।
जिसका जिक्र सभी पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन डायरी व सार्वाजनिक रूप से एजेंटों को नोट कराए थे। बैलेट पेपर कम निकलना व गणना करने में धांधली पर नाराजगी है। 

बाराबंकी : लापरवाही के चलते कई थानाध्यक्षों को किया गया इधर से उधर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना लगने से पहले ही जिला पुलिस में भारी फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल समेत छह थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया है। हटाए गए थानेदारों में जहांगीराबाद एसओ को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं लंबे समय से जमे फतेहपुर कोतवाल को भी हटाये गये एसपी का कहना है । पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यह फेरबदल किया है। लेकिन मामला कुछ और ही है । दबी जुबान से यह भी सुनने में आया है । किसी मंत्री के इशारे पर हुवा है ।

 अब्दुल हमीद ने गुरुवार को छह थानाध्यक्षों
को बदल दिया। जिला पुलिस में किए गए फेरबदल के तहत अभी तक मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह को शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई है। शहर कोतवाल रहे अनिरुद्ध कुमार सिंह को समन सेल भेजा गया है।

बड्डूपुर थानाध्यक्ष रिजवान अब्बास मोहम्मदपुर खाला एसओ बनाए गए है। कुर्सी थाने के एसआई बृजेश सिंह को बड्डूपुर एसओ बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सदानंद सिंह को जहांगीराबाद थानाध्यक्ष बनाया गया है। रामनगर थानाध्यक्ष को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा व यहां से राजीव सिंह को रामनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। फतेहपुर कोतवाली डीसी मिश्रा को प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया है।

जिले में अभी तक चुनाव सेल प्रभारी रहे मोहन वर्मा को फतेहपुर कोतवाल का जिम्मा सौंपा गया है। दूसरी तरफ जहांगीराबाद एसओ जेपी चौबे को एसपी ने लाइन हाजिर किया है। एसपी अब्दुल हमीद का कहना है कि बेहतर कानून व्यवस्था व पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए यह फेरबदल किया गया है।

क्राइम कंट्रोल न कर पाने से गई कुर्सी
एसपी द्वारा बदले गए रामनगर एसओ पंकज कुमार सिंह पर पंचायत चुनाव के दौरान कई प्रत्याशियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक शिकायत की थी। वहीं फतेहपुर कोतवाल डीसी मिश्रा भी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रहे थे। शहर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह भी शहर क्षेत्र में न तो अपराध रोक सके और न ही बेहतर पुलिसिंग ही हो सकी 

गोरखपुर :CM ने दिया 600 करोड़ का तोहफा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में 600 करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कूड़ा हटाने वाली पार्टी पता नहीं कहां है। गोरखपुर की सबसे बड़ी समस्‍या कूड़ा और शहरों में लगने वाला जाम है। सीएम ने कहा कि पुराने लोगो के इस बारे में नही सोचने से ये जाम और कूड़ा समस्या उत्‍पन्‍न हुई है। सपा सरकार हर समस्या का समाधान कर रही है। स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा के लिए लगातार काम कर रही है।
यूपी मिशन 2017 को फतह करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभियान तेज कर दिया है। सीएम अखिलेश ने इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल गोरखपुर से की है। अखिलेश यादव ने गुरूवार को गोरखपुर में 600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया। अखिलेश यादव ने इस दौरान 494 मेधावी छात्रों को लैपटॉप, 4500 श्रमिकों को साईकिल और 2289 छात्राओं को कन्या विद्याधन वितरित किया। इसके साथ ही सीएम ने और भी कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और यूपी के साथ उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने शहरों और गांवों में विकास का बैलेंस बनाया है। सरकार ने शहरों और गांवों में एक साथ विकास का काम किया है।  हमारी सरकार किसानो की मौत पर 5 लाख रूपये दे रही है। साथ ही किसानों के लिए पानी मुफ्त,खाद भी दे रही है। इसके साथ ही 45 लाख महिलाओं को सपा सरकार पेंशन दे रही है। हमने प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है।
इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों से किसानों को नुकसान हो रहा है। केंद्र की किसानों की मदद नहीं कर रहा है। केंद्र का जो सहयोग किसानों को देना चाहिए वो यूपी के किसान को नहीं मिला है। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में नहीं यूपी में सबसे ज्यादा दूध होता है। सपा सरकार ने गाय का दूध बढ़ाने की योजना बनाई। क्या केंद्र सरकार ने गाय बढ़ाने की योजना बनाई? सीएम ने कहा विकास के आंकड़े में केंद्र से आगे यूपी आएगा।
सीएम ने कहा कि देश और पेरिस में प्रदूषण पर चर्चा हो रही है। हमारी बात मानो साइकिल चलाओ प्रदूषण अपने आप कम हो जाएगा। साइकिल चलाने से दिल्ली और दुनिया में प्रदूषण कम हो जाएगा। साथ ही  कहा कि बिजली का उत्पादन तेजी से बढ़ा रहे है। बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त कर रहे हैं, अक्टूबर 2016 से भरपूर बिजली देंगे।

देश में हो रही असहिष्णुता अब शाहरुख की फिल्म दिलवाले तय करेगी।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
18 दिसम्बर को रिलीज हो रही फिल्म दिलवाले यदि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई तो यह माना जाएगा कि देश में असहिष्णुता है और यदि इस फिल्म ने आय के रिकॉर्ड तोड़े तो यह माना जाएगा कि देश में सहिष्णुता बनी हुई है। असल में इस फिल्म के हीरो शाहरुख खान हैं, ये वही शाहरुख खान है जिन्होंने पिछले दिनों देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी। इसके बाद से ही शाहरुख पर लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं। आम लोगों की यह पीड़ा रही कि जिस शाहरुख ने एक
सर्कस में अभिनय से अपनी जिन्दगी शुरू की थी, उस शाहरुख को इस देश के लोगों ने अपनी आंखों की पलकों पर बैठाया और आज वही शाहरुख देश में साम्रदायिक माहौल खराब होने की बात कह रहे हैं। यदि देश के आम लोगों के मन में शाहरुख के प्रति दुर्भावाना होती तो उनकी अनेक फिल्में हिट होने के बजाए फ्लाप होती। शाहरुख ने जब से असहिष्णुता वाला बयान दिया, तब से समाचार माध्यमों से शाहरुख की आलोचना हो रही हे। यहां तक कि उनकी फिल्में देखने वाले भी नाराज हैं। जनभावनाओं को भांपते हुए दिलवाले के रिलीज होने से पहले शाहरुख ने फिल्मी स्टाइल में असहिष्णुता वाले बयान पर माफी भी मांग ली है। शाहरुख को डर है कि यदि उनमें प्रशंसक नाराज होकर फिल्म नहीं देखेंगे तो दिलवाले फ्लॉप हो जाएगी। हालांकि इस फिल्म को हिट करने में शाहरुख खान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जितने भी टीवी सीरियल हैं, उन सभी में अभिनेत्री काजोल को लेकर जा रहे हैं। भले ही किसी सीरियल की लोकप्रियता न हो, लेकिन फिर भी शाहरुख कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में बहुत कम टीआरपी वाले न्यूज चैनलों के स्टूडियो में भी शहारुख खान दस्तक दे रहे हैं। जबकि इससे पहले शाहरुख की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई तो चुनिंदा सीरियलों और न्यूज चैनलों में ही जाते थे। शाहरुख खान उम्र के जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसमें दिलवाले के फ्लाप हो जाने पर शाहरुख की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हो सकता है कि फिल्म के निर्माता को घाटा उठाना पड़े। लेकिन देश में सहिष्णुता और असहिष्णुता का जो माहौल चल रहा है, उस पर इस फिल्म को लेकर जरूर असर होगा। एक ओर शाहरुख जहां इस फिल्म को हिट करने में सारे तौर तरीके अपना रहे हैं, वहीं उनके खिलाफ प्रचार माध्यमों में एक बड़ा अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत यह अपील की जा रही है कि शाहरुख की 18 दिसम्बर को रिलीज होने वाले फिल्म दिलवाले को न देखा जाए।  सवाल किसी एक फिल्म के हिट और फ्लॉप होने का नहीं है, बल्कि देश के माहौल का है। शाहरुख समझे या नहीं, लेकिन शाहरुख की फिल्म के फ्लॉप होने पर वे ताकते सक्रिय होंगी, जिनकी सियासत वाली सोच है। यह माना कि शाहरुख खान एक अच्छे कलाकार हंै, लेकिन शाहरुख को उन ताकतों से बचना होगा जो उनकी फिल्म पर चढ़कर देश का माहौल खराब करने की फिराक में है। सवाल यह भी है कि यदि देश में असहिष्णुता है तो उसे खत्म करने की जिम्मेदारी भी शाहरुख खान जैसे कलाकारों की है। क्योंकि इसी देश के लोगों ने सर्कस में काम करने वाले एक कलाकार को आसमान की ऊंचाइयों पर बैठाया है। यदि शाहरुख खान जैसे कलाकार कथित तौर पर देश के बिगड़े माहौल को नहीं सुधारेंगे तो फिर कौन आगे आएगा? अच्छा होता कि शाहरुख खान असहिष्णुता वाला बयान देने से बचते।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...