Tuesday, May 16, 2017
लखनऊ में दोस्तों ने 8वीं की छात्रा से किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: सत्ता परिवर्तन के बाद भी यूपी की कानून व्यवस्था पहले जैसे ही बनी हुई है। हर रोज राज्य का क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। यहां 8वीं की छात्रा से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानाकारी के अनुसार, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके में 8वीं की छात्रा से चलती कार में दोस्तों ने गैंगरेप किया। रातभर दरिंदगी करने के बाद छात्रा को सुबह घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक दारोगा का बेटा भी शामिल है। खबरों की माने तो छात्रा दोस्तों के बुलाने पर घर में बिना बताए मिलने गई थी।
लखनऊ: सोनौली से अरेस्ट आतंकी नसीर को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड में भेजा, यूपीएटीएस करेगी पूछताछ
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. भारत नेपाल सीमा के सोनौली, जनपद महाराजगंज से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नसीर अहमद वानी सादिक पुत्र गुलाम कादिर बानी मूल निवासी बनिहाल जिला रामबन, जम्मू कश्मीर हाल पता लालामुसा, तहसील खैरियन, गुजरात, पंजाब पकिस्तान के संबंध में जनपद महाराजगंज के सम्बंधित न्यायालय ने आज एटीएस यूपी को 12 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया है. न्यायालय की स्वीकृति पर एटीएस द्वारा आतंकी नसीर को लखनऊ ला कर सम्बंधित प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जाएगी. उल्लेखनीय है कि आतंकी नसीर वानी सादिक को 13 मई 2017 को भारत नेपाल सीमा के सोनौली से गिरफ्तार किया गया था. नसीर 2002 -2003 में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होकर बनिहाल से पाकिस्तान चला गया था तथा हिजबुल मुजाहिदीन के साथ कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है.
Monday, May 15, 2017
युवक की किडनी चोरी मामले में जांच शुुुुरू , तीन डॉक्टरों पर केस
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी कोठी क्षेत्र के भवानी गांव निवासी युवक ने खुद की किडनी चोरी करने का आरोप लगाते हुए केजीएमयू लखनऊ के दो नामजद व जिला अस्पताल के एक अज्ञात चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इलाज कराने के बहाने चिकित्सकों ने एक किडनी निकाल ली। एसपी के आदेश पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
कोठी थाना क्षेत्र के पूरे भवानी गांव निवासी पृथ्वीराज (23) ने शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि फरवरी 2015 में वह पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल आए थे। यहां पर एक चिकित्सक ने देखने के बाद कहा कि आंत फट गई है, इसका लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज होगा। इसके बाद पृथ्वीराज को लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया।
आरोप है कि केजीएमयू के चिकित्सक डॉ. आनंद मिश्रा व डॉ संदीप तिवारी ने उसके पेट का ऑपरेशन किया और 20 मार्च 2015 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।इसके बाद पेट में परेशानी बढ़ने के बाद पृथवीराज कई बार लखनऊ गया और ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच 22 अप्रैल को पृथ्वीराज ने जब जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता लगा कि इनके शरीर की दाहिनी किडनी गायब है। इस मामले की जानकारी के बाद पीड़ित के होश उड़ गए।पीड़ित का कहना है कि वह बीते एक माह से इन चिकित्सकों के चक्कर लगा रहा था लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी तो पुलिस से शिकायत की। शनिवार को शिकायत मिलने के बाद एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।
शहर कोतवाल एसपी सिंह ने बताया कि केजीएमयू के चिकित्सक डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. संदीप तिवारी व जिला अस्पताल बाराबंकी के एक अज्ञात चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मामले में केजीएमयू के दोनों चिकित्सकों से बात करने के लिए प्रयास किया गया, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन नहीं उठे।
दो साल पूर्व किडनी चोरी के मामले में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के दो सर्जन समेत तीन के खिलाफ दर्ज केस की पुलिस ने विवेचना शुुुरू कर दी है। पूरे प्रकरण पर नामजद किए गए दोनों सर्जनों का कहना है कि इमरजेंसी ऑपरेशन के दौरान किडनी की चोरी होना संभव ही नहीं है।
कोठी थाना क्षेत्र के भवानी गांव निवासी युवक पृथ्वीराज फरवरी 2015 में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गया था। जिससे उसकी आंत फट गई थी। ऐसे में जिला अस्पताल से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां ऑपरेशन के बाद वह ठीक होकर घर आ गया। शनिवार को पृथ्वीराज ने एसपी से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया।
जिसमें किडनी चोरी किए जाने का आरोप लगाया गया है। उधर, ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक संदीप तिवारी का कहना है कि वर्ष 2015 में ट्रैक्टर से गिरकर घायल युवक जब इमरजेंसी में लाया गया तो उसके पेट की आंत कई जगह से फटी थी।
उसकी आंतें बाहर निकल आई थीं। ऐसे में मेरे जूनियर डॉक्टरों की टीम ने काफी मेहनत कर सफल ऑपरेशन किया। डॉ. तिवारी का कहना है कि किडनी प्रत्यारोपित करने के लिए ब्लड व किडनी की मैचिंग कराई जाती है।
उसके बाद किडनी प्रत्यारोपित की जाती है। इतना ही नहीं इमरजेंसी में ऑपरेशन के समय करीब 15 स्टाफ रहता है। ऐसे में किडनी प्रत्यारोपित किया जाना किसी भी दशा में संभव नहीं है। उसकी जांच कराएंगे तभी सही तथ्य सामने आ पाएंगे।
छाती पीटी, गवर्नर पर गिरते कागज के गोलों के बीच विधानसभा में हंगामे का जीवंत प्रसारण
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ . यूपी की सत्रहवी विधानसभा के पहले दिन हुयी घटनाओं ने विधान सभा के इतिहास में कई नए पन्ने जोड़े. पहली बार सदन की कार्यवाही का दूरदर्शन ने जीवंत प्रसारण किया , साथ ही साथ पहली बात सदन में विपक्ष ने अपना विरोध लगातार सीटियाँ बजाते हुए किया.
प्लास्टिक पर बने बैनर के टूकडे गोलों की शक्ल में राज्यपाल की तरह लगातार आते रहे और उनके एडीसी और विधान सभा के मार्शल हांथो में दफ्तियाँ टेनिस रैकेट की तरह इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल को बचाते रहे.
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल राम नाईक भी डटे रहे और विचलित हुए बिना अपना पूरा अभिभाषण पढ़ते रहे. हालाकि राज्यपाल का कहा एक भी शब्द सुनाई नहीं दे रहा था मगर भाजपा के विधायक समय समय पर मेंजें थपथपाते हुए उनका समर्थन कर रहे थे.
क्या कर रहे थे दिग्गज बीते कई सालों से विपक्ष में रही भाजपा आज सत्ता पक्ष में थी और कुछ महीनो पहले तक सत्ताधारी समाजवादी पार्टी विपक्ष की भूमिका में. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हालाकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पीछे रहे मगर उनके चेहरे पर मुस्कराहट लगातार बनी रही. समय समय पर अखिलेश यादव अपने विधायको को उकसाते रहे और कभी कभी हेडफोन लगा कर राज्यपाल की बातें भी सुनते रहे. पहली बार यूपी की विधानसभा में पहुंचे नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर शुरू में मुस्कराहट आई मगर थोड़ी ही देर में वे असहज हो गए. योगी का चेहरा तमतमा रहा था और उनके सीट के आगे सपा विधायको ने हंगामा काट रखा था. सपा की अगुवाई में हो रहे इस प्रदर्शन में बसपा और कांग्रेस भी शामिल रही. बाहुबली मुख़्तार अंसारी अपने हाँथ में बैनर लिए चुपचाप खड़े थे और कभी पिछली सरकार का बचाव करने वाले अम्बिका चौधरी भी शांत रहे और सदन में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए विरोध की अगुवाई करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या बतौर मंत्री ख़ामोशी से पूरे हंगामे को देखते रहे. राज्यपाल जी आँखे खोलो, अपराध बढ़ रहे कुछ तो बोलो हंगामा कर रहे विधायको के हांथो में बैनर थे जिनपर सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे. नारों का निशाना सरकार के साथ साथ राज्यपाल पर भी था. " राज्यपाल जी आँखे खोलो, अपराध बढ़ रहे कुछ तो बोलो" का नारा सबसे तेज लग रहा था. विपक्ष समाजवादी सरकार के दौर में कानून व्यवस्था पर लगातार टिप्पणियां करते रहे राज्यपाल को पुरानी बातें याद दिला रहा था. "भगवा ब्रिगेड की गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी" के नारों के साथ किसानो की कर्ज माफ़ी और समाजवादी पेंशन के बंदी का मामला भी विपक्ष ने जोर शोर से उठाया.
युवा विधायको में थी उत्सुकता सदन में पहली बार बड़ी संख्या में पहुंचे युवा विधायक उत्सुकता से सारी कार्यवाही देख रहे थे. स्वतंत्र प्रभार की राज्य मंत्री स्वाति सिंह इस हंगामे से निराश दिखी तो रायबरेली से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुन कर आई अदिति सिंह बाल सुलभ उत्सुकता से इस हंगामे को देख रही थी. कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्र मोना अदिति की मेंटोर की भूमिका में थी. बरकार रही राष्ट्रगान की गरिमा राज्यपाल के पहुचने के साथ ही शुरू हुआ हंगामा उनके अभिभाषण के ख़त्म होने तक चलता रहा. मगर सबसे सुखद पहलू था अभिभाषण ख़त्म होने के बाद राष्ट्रगान की घोषणा. हंगामा कर रहे विधायको ने राष्ट्रगान की गरिमा बरक़रार रखी और जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ , नारे लगाते विधायक सावधान की मुद्रा में आ गए. पूरे सदन में सिर्फ जनगण मन की गूँज थी और जैसे ही राष्ट्रगान समाप्त हुआ सरकार के खिलाफ फिर से नारे बाजी उसी लय में शुरू हो गयी. क्या कहते हैं नेता "समूचा उत्तर प्रदेश आपको देख रहा है, विधायकों का सदन में यह व्यवहार उचित नहीं है." – राज्यपाल क़ानून व्यवस्था ध्वस्त होने,दंगो का जवाब मांग रहे थे, किसानों के परेशान होने का नहीं मिला जवाब, जवाब न मिलने पर राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया - राम गोविंद चौधरी , नेता प्रतिपक्ष प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की हालत खराब-अजय कुमार लल्लू , नेता कांग्रेस राज्यपाल के अभिभाषण में अहम मुद्दों को दरकिनार किया इस लिए राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया. सरकार ने प्रदेश में जातीय संघर्ष कराया,प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त. पुलिस थानों को भगवा धारी चला रहे हैं,पुलिस कर्मी और उसका परिवार भी सुरक्षित नहीं,हमने सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की, मांगें न माने जाने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया' – लाल जी वर्मा, नेता बसपा
शिवाजी के बाद अब हाजी मस्तान बनके मिलेंगे सुपरस्टार रजनीकांत
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत आठ सालों के बाद चेन्नई में चार दिनों तक अपने फैंस से मिलेंगे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाएंगे. ये मुलाकात रजनीकांत अगले चार दिनों तक अलग-अलग ग्रुप में कई फैन्स के साथ 15 मई से 19 मई करेंगे. ऐसा आठ सालों के गैप के बाद हो रहा है. जब उनकी आखिरी फिल्म शिवाजी: द बॉस आठ साल पहले 2009 में रिलीज के बाद फैंस से मिले थे. वहीं आपको बता दें कि, रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. निर्माताओं ने इस बात को कंफर्म कर दिया है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन निर्माताओं का कहना है- यह हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. यह सिर्फ एक काल्पनिक फिल्म है. कबाली के बाद रजनीकांत की निर्देशक पा. रंजीत के साथ दूसरी फिल्म है. यह फिल्म 66 साल के स्टार डॉन पर आधारित है, जो 1926 और 1994 में मुंबई में रहता था. फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी
`
PM मोदी के खिलाफ उनके भाई ने खोला मोर्चा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू इन दिनों लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी पूरे देश में विजय पताका फहरा रही है. इतना ही नहीं देश के बाहर भी मोदी को लेकर लोगों में काफी आकर्षण देखने को मिल रहा है. लेकिन पीएम मोदी को अब उनके ही भाई ने झटका देते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये है मामला:- - बता दें कि पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने सरकार के खिलाफ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. - प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन और केरोसिन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं - उन्होंने कहा कि सरकार को दुकानदारों को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलेंडर बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए. - उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने गुजरात के केरोसीन स्टॉक में काफी कमी की है. जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है. - बता दें कि गुजरात में करीब 22 हजार फेयर प्राइस शॉप ऑनर और केरोसीन लाइसेंस धारक हैं, जो करीब 1.2 करोड़ राशन कार्ड धारकों को माल की सप्लाई करते हैं. - इसका लाभ बीपीएल और अन्तयोदय के तहत आने वाले लोग भी लेते हैं. - प्रह्लाद मोदी ने बताया कि इस संबंध में वो विभागीय मंत्री से मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. - अब उन्होंने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार ने अगर 28 मई तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो गुजरात में सभी फेयर शॉप ऑनर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
शादी के मंडप में पहुंची 'रिवाल्वर रानी' पूरी बारात कर बैठी तमंचे पर 'डिस्को
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने वाला सीन था. बाराती और घराती उसके तमंचे के आगे डिस्को की तरह इधर से उधर नाचते नजर आए. क्यों पहुँचीं भड़की हुई रिवाल्वर रानी - मामला कानपुर देहात के शिवली इलाके का है जहां एक गेस्ट हाउस में शादी की रस्में शुरू ही होने वालीं थी. - जयमाल के वर-वधू स्टेज पर पहुंचे ही थे कि अचानक एक लड़की हाथ में तमंचा लिए दाखिल हुई. - उसने दूल्हे देवेन्द्र अवस्थी की तरफ तमंचा तानते हुए कहा कि उन दोनों का बहुत पुराना अफैर है की शाद्फी मंदिर में हो चुकी है. - दूल्हे देवेन्द्र के पहचानने से इनकार करने पर लड़की ने खुद को गोली मार लेने की धमकी दी. - हाथों में तमंचा लिए लड़की की बात सुनकर वहां मौजूद मेहमान दंग रह गए. - तमाशा बढ़ता देख स्टेज पर जयमल लिए खड़ी दुल्हन ने शादी से आफ इनकार कर दिया. - इस बात को लेकर ब्नाराती और घराती आपस में बहस करने लगे. - कन्या पक्ष के एक मेहमान का कहना है कि शादी में करीब 500 मेहमान आए थे और उसकी दीदी के साथ जो धोखा हुआ उससे सभी काफी दुखी हैं. - मामला बढ़ता देख लड़के वालों ने लड़की वालों से मिला सामन और पैसा लौअताया और बारात बैरंग लेकर वापस लौट गए. - शिवली थाने के इंस्पेक्टर राधामोहन ने घटना की पुष्टि तो की लेकिन कहा कि अभी इस बात को कन्फर्म करने की कोशिश की जा रही है कि लड़की तमंचा लेकर पहुंची थी या नही. - इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...

