Saturday, December 12, 2015

एसडीएम ने शिकायतकर्ता को पीटा

उत्तर-प्रदेश के औरैया जिले मे सदर उपजिलाधिकारी ने एक शिकायतकर्ता की पिटाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सदर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जितेंद्र श्रीवास्तव ने पहले शिकायतकर्ता को थप्‍पड़ मारा और बाद में उसे गलियां दी। इसके बाद उन्‍होंने पुलिस को निर्देश दिया कि उसे बंद कर दें।
जानकारी के अनुसार मामला छह दिसम्बर का है, जब भागयनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जमुहा मे बेशकीमती जमीन पर क्षेत्रीय लोगों के अतिक्रमण करने की शिकायत प्रशासन से की गई थी, जिसे डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच मौके पर पहुंचकर खाली कराया गया था. मगर क्षेत्रीय लोगों ने अपनी जमीन के कागजात दिखाते हुए उसे नाप जोखा कराए जाने की बात कही तो एसडीएम तैश मे आ गए और शिकायतकर्ता की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई की बाद एसडीएम ने शिकायतकर्ता को थाने भेज दिया. इस दबंग एसडीएम ने एक और शिकायतकर्ता दिबियापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी राम कुमार अवस्थी को दिमाग खराब न किए जाने की नसीहत देते हुये चलता कर दिया।

Friday, December 11, 2015

गोंडा : भारी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोंडा-945 टेबल पर 4725 कर्मी करेंगे गिनती,16 ब्लॉकों में रविवार को होगी पंचायत चुनाव की मतगणना,परिसर में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे प्रत्याशी,गणना एजेण्ट,1044 ग्राम पंचायतों के लिए सदस्य,प्रधान का होगा फैसला

महराजगंज : लाखो के कम्प्यूटर पार्टस के साथ 1गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज-7 लाख के कम्यूटर पार्ट के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार,सोनौली बार्डर से नेपाल ले जा रहा था कम्यूटर पार्ट,कस्टम विभाग की टीम ने सोनौली बार्डर से किया अरेस्ट

कोहरे का कहर कई फ्लाईट हुई रद्द

यूपी: लखनऊ एअरपोर्ट पर कोहरे का कहर , इंडिगो 6E-444 दिल्ली-लखनऊ,6E-769 लखनऊ-दिल्ली कैंसिल,विस्तारा UK-927 दिल्ली-लखनऊ,UK-936 लखनऊ-दिल्ली लेट।
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर गो एयर की G8-181 और G8182,जेट एयरवेज की 9W-2453 दिल्ली-लखनऊ,9W-2452 लखनऊ-दिल्ली कैंसिल की गई

आँन लाइन घोषित होंगे ग्राम प्रधानो के नतीजे

यूपी: आँन लाइन घोषित होंगे ग्राम प्रधानो के नतीजे,
मतगणना सुबह सात बजे से होंगी।विजयी प्रत्याशियो को SMS से मिलेंगी सूचना।

फतेहपुर : खबरे अब तक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 ★★फतेहपुर खास खबर★★
--------
ब्रेक न्यूज़ खबर ----टूटा विद्युत पोल बन सकता है हादसे का सबब

जनपद-फतेहपुर के असोथर कस्बे के मुराईन मोहल्ले में
एक सप्ताह पूर्व मुराईन डेरा रोड पर टूटा विद्युत पोल अभी तक ठीक नहीं हो सका। लोगों ने पोल को ठीक कराए जाने की मांग की है।
मुराईन डेरा कठौता लक्ष्मणपुर रोड मार्ग कस्बा का व्यस्त मार्ग है।
लेकिन यहां टूटे हुए पोल को लेकर विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है।
इसको लोगों में रोष हैं। स्थानीय लोगों का पोल के चलते राहगीरों को परेशानी होती है।
इसलिए इसे शीघ्र से कराया जाए। यह पोल तारों पर लटका हुआ है, जो कभी गिर कर हादसा का कारण बन सकता है।
पोल ठीक कराए जाने की मांग करने वालों में अजय , भोले मौर्या,   कल्लू मौर्या, राजवीर , परवेज , साधू , विनोद . अनिल, प्रमोद , राकेश सिंह आदि शामिल हैं।
पूरे मामले पर जेई महोदय बसंतलाल जी से गौरव सिंह ने बात की उन्होने विद्युत पोल जल्द ही दुरूस्त कराने की बात कही है वही मोहल्ले के लोगो का कहना है की लगभग एक सप्ताह से मामले की जानकारी असोथर पावर हाउस के कर्मचारियो को दे दी गयी थी ,,
अगर इसे जल्द दुरूस्त नही कराया गया तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है

★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर----- उत्तर प्रदेश: फतेहपुर
जनपद मे 12 दिसम्बर शनिवार को न्यायालय मे होने वाली  राष्ट्रीय लोक अदालत मे लम्बित मामले बड़ी संख्या मे निस्तारण किये जायगें ,
ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण हो सके इसके लिये जिला जज व जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लम्बित. मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये है।
चयनित किये गये नोडल अधिकारी मामलों की सुनवायी करेंगे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये एक माह से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा था।
शनिवार को प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक मामलों की सुनवायी की जायगी।
               ब्रेक न्यूज़ टीम

★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर--- राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग सुधीर रावत ने किया फतेहपुर अस्पताल का भ्रमण

 उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग सुधीर रावत जी फतेहपुर जिला अस्पताल में मीडिया बंधुओ से वार्तालाप किया और लापरवाह डॉक्टर व गंदगी को लेकर फटकार लगाई
                ब्रेक न्यूज़ टीम

★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर-----महंगाई चरम सीमा पर

उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर जैसे शहरो में अभी तक दाल चावल और सरसो के तेल को लेकर अभी तक लोग ग्रेसित थे । मगर अब फिर से लहसुन जेब पर भारी पर रहा है क्योकि फिर से लहसुन डबल सेंचुरी लगाकर बाजारों में बैठ गया ।अब लहसुन रसोईघरों में तड़के से बाहर हो रहा है।इसे लेकर बाजारों में कयास लग रहे।की आने वाले दिनों में भाव और भी बढ़ेंगे और लोगो का जायका बिगड़ेगा। क्योकि जैसे ही मौसम करवट बदलता है तो किचेन में लहसुन की मांग बढ़ जाती है लेकिन इस साल लहसुन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है पिछली साल लहसुन इस महीने में 60 से 70 रूपए किलो बिकता था वही ठण्ड की शुरुआत में ही लहसुन दो सौ रूपए के पर बिक रहा है

★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर----  पन्ना मर्केट बना चोरो का अड्डा

उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज पन्ना मर्केट मे राकेश जनरल स्टोर मे अन्शू निवसी सिविल लाइन को 4200 रूपये कीमत कीमत की पायल की चोरी करते हुऐ पकडा गया

★★★★★★★★★★
ब्रेक न्यूज़ खबर (बिंदकी)ग्राम प्रधान के अभिकर्ता बनने वालों से ब्लाक रहे गुलजार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसम्बर को होनी है ।जिसकी तैयारियॉ जोरो पर है । मतगणना के लिए मतगणना अभिकर्ता बनने की प्रक्रिया आज दिन भर जारी रही । अभिकर्ता बनने लिए प्रत्याशियो का दिन भर ब्लाक परिसर में भीड़ लगी रही । एक प्रत्याशी का एक ही एजेण्ट बनाया जा रहा है ।

★★★★★★★★★★
 ब्रेक न्यूज खबर -----फतेहपुर डी एम की एक और पहल, अब पत्रकारो का भी होगा ड्रेसकोड

जी हाँ फतेहपुर के डी एम राजीव रौतेला ने पत्रकारो के साथ हो रही अभद्रता को संज्ञान में लेते हुए एक और पहल की है जिसके तहत सभी पत्रकारो की एक ख़ास ड्रेसकोड करने का ऐलान किया है जिसमे ड्रेस के साथ साथ उसके पेपर या चैनल के नाम का बैच होगा जिससे पत्रकार दूर से ही पहचान में आ जायेंगे ।

   इस तरह से दो बाते ख़ास होंगी न तो कोई पुलिस कर्मचारी किसी पत्रकार से अभद्रता करेगा । और न ही फर्जी पत्रकार तैयार होंगे जिससे
 प्रशासन को कार्य करने में आसानी होगी

★★★★★★★★★★
 ब्रेक न्यूज खास खबर--- - प्रशासन के द्वारा ही उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियाँ

जहाँ एक ओर फतेहपुर के डी एम व पुलिस अधीक्षक अपनी नई पहल की वजह से सोशल मीडिया जगत में चर्चे में हैं और लोग उनकी इस सराहनीय कार्य की तारीफ कर रहे हैं कि हेलमेट न पहनने पर जुर्माना न वसूलकर उन्हें हेलमेट दिया जाये इससे लोग ज्यादा हेलमेट पहन कर निकलेंगे जिससे रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओ में अंकुश लगेगा। वहीँ उनके ही महकमे के एक चौकी इन्चार्ज हरिहरगंज वर्मा चौराहा में चेकिंग के दौरान एक व्यावसायिक मेडिकल स्टोर के अंदर से चालान करते नजर आये। जब एन डी न्यूज ने उनसे जानना चाहा कि मेडिकल स्टोर में बैठकर चालान कर सकते हैं क्या ?
तो उन्होंने फ़िल्मी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि हम कही से भी कर सकते हैं।

साथ ही उसी समय वर्मा चौराहा में जाम भी लगा था जिस पर चौकी इन्चार्ज और उनके सहकर्मियो ने जाम को हटाने की जहमत भी मोल नही ली।

    अब क्या करेंगे साहब जब ऐसे पुलिसकर्मी हमारी फतेहपुर पुलिस में होंगे तो कहाँ से हमारे कप्तान साहब ट्रैफिक अव्यवस्थाओ को सुधार पायेंगे।

* ब्रेक न्यूज ब्रेकिंग - ट्रेन से कट कर महिला की मौत

फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर क्रांसिंग पर राजधानी एक्सप्रेस से बिंदकी कोतवाली के पिपौरी गांव निवासी शिवकुमार द्विवेदी की पत्नी सुनीता 45 वर्ष की कट कर दर्दनाक मृत्यु हो गयी।

बाराबंकी : लोकतंत्र के महापर्व का अंतिम पड़ाव उम्मीद है कि इसे भी पूूरी निष्पक्षता से निपटाये।

बाराबंकी
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को किसी के दबाव मेें आकर कोई कार्य करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत इसके बाद ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्य का चुनाव कर्मचारियों की बदौलत शांतिपूर्ण ढंग से निपटा लिया गया है उसी प्रकार मतगणना का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि वोटिंग में बाराबंकी पूरे प्रदेश में नंबर एक पर हैं। वहीं जिले में री पोल की स्थिति नहीं बनने पर आयोग ने इसके लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। डीएम ने कहा कि मतगणना का कार्य सुबह सात बजे से शुरू होना है इसलिए जो कर्मचारी शाम को ब्लॉकों पर ही जाना चाहे वह जा सकते हैं वहां पर रहने और खाने के पूरे इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जो कर्मचारी सुबह जाना चाहते हैं वह सुबह जाएं परिवहन की पूरी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना के दौरान हमें सिर्फ आयोग के आदेशों का पालन करना है।

उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि समय का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रयास हो कि जो समय निर्धारित किया गया है मतगणना का कार्य उसी के अंदर संपन्न करा लिया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार, एडीएम हरिकेश चौरसिया, डीडीओ एके सिंह, डीएसटीओ विनोद कुमार सिंह, बीएसए पीएन सिंह, डायट प्राचार्य पवन कुमार सचान आदि मौजूद रहे।

बस्ती : हररैया में महिला अस्पताल की कवायद पूरी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती। मुख्यमंत्री की घोषणा के नौ माह बाद हर्रैया तहसील क्षेत्र में 100 शैया वाले महिला चिकित्सालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। डीएम ने ग्राम करमडाड़ में 0.594 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया है।

डीएम ने कहा है कि अगर सीएमओ ने प्रस्तावित चिकित्सालय का निर्माण तीन वर्षों में नहीं कराया तो भूमि पुन: ग्राम समाज के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने हर्रैया तहसीलदार को राजस्व अभिलेखों में भूमि को अंकित कर उसकी खतौनी की एक प्रति संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

नौ अप्रैल 2015 को चंगेरवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर्रैया तहसील क्षेत्र में 100 शैया वाले महिला अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की थी। घोषणा के नौ माह बाद पर अमल शुरू हो गया है।

हालांकि अस्पताल निर्माण के लिए प्रक्रिया तो काफी पहले शुरू हो चुकी थी, मगर उपयोगी भूमि न मिलने से मामला लंबित रहा। चूंकि भूमि निशुल्क चाहिए थी, इसलिए भूमि तलाशने में देरी हो गई।

डीएम अनिल कुमार दमेले ने बताया कि महिला अस्पताल का निर्माण हो जाने से न सिर्फ हर्रैया तहसील क्षेत्र के लोगों का लाभ होगा बल्कि आसपास के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे। वर्तमान में इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। 
पारसनाथ मौर्या / अनिल शुक्ला ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती

महाराजगंज : अधेड़ की मौत हंगामा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज 

कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी विमला देवी को देखने के लिए जा रहे थे। अचानक सिसवा के बन्नी ढाले पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें 108 नं0 की एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसवा लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार को हास्पिटल पहुंचे घर वालों के साथ भारी संख्या में नगरवासियों ने डॉक्टरों पर मरीज न देखने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिए । छोटेलाल के पुत्र विजय व नवीन ने बताया कि जब एंबुलेंस से जब मेरे पिता हास्पिटल पहुंचे तो उस समय वो जीवित थे लेकिन उन्हें देखने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। समय से इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गयी। इसके बाद वहां मौजूद लोग डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी कर उग्र हो गए। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पहुंच गए और भीड़ को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इस सन्दर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी ईश्वर चंद्र ने बताया कि जब एंबुलेंस हास्पिटल पर पहुंची तो उस समय ड्यूटी पर डॉ पवन सिंह मौजूद थे और उन्होंने मरीज को देखा लेकिन तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी। मरीज न देखने की सारी बातें बेबुनियाद है।

बाराबंकी : शराब ब्यवसायी से लूट


बीतीरात दुकान बंद कर लौट रहे एक शराब व्यवसाई की पिटाई कर बदमाशों ने 35 हजार रुपये लूट लिए। परिवारीजनों ने घायल व्यवसाई का लखनऊ में उपचार कराया है।

रामनगर थाना के मोहल्ला कटारा निवासी अजय जायसवाल पुत्र मुन्नू जायसवाल का गनेशपुर में देशी शराब का ठेका है। अजय ने बताया कि बीतीरात वह करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। मीतपुर व गोबहरा के बीच में पीछे से आ रही बाइक ने पहले टक्कर मार कर बाइक से गिरा दिया।

इसी बीच सामने से एक और बाइक आ गई। दोनों बाइक सवार युवकों ने जमकर मारापीटा इसके बाद उसके पास रहे बैग छीन कर भाग गए। अजय ने बताया कि बैग में 35 हजार रुपये की नगदी दी। घर पहुंचने पर घायल अजय को परिवारीजनों ने लखनऊ के किसी अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया। शुक्रवार की शाम अजय अपने घर वापस आ गया। थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर : हाईवे पर लूट करनेवाले गिरफ्तार

पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा है, जबकि दो भाग निकले। इनकी कार से तमंचा बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश कानपुर और उन्नाव के निवासी हैं।

पुलिस ने गुरुवार तड़के नउवाबाग स्थित एक निजी स्कूल के पास एक कार फंस गई। कस्बे के किसी व्यक्ति ने कार सवार लोगों को संदिग्ध मान पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुंची तो कार सवार युवक भागने लगे। इस दौरन पुलिस ने दो को धर दबोचा, जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवकों ने अपना परिचय कानपुर के श्याम नगर सी ब्लाक कालोनी नंबर 547 निवासी अकील अहमद और उसका साथी उन्नाव के शुक्लागंज निवासी अंकित कुमार के रूप में बताया।

पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवकों ने अपने दोनों अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। वे रात में लूटपाट के इरादे से हाईवे पर निकले थे। ये युवक ढाबे पर खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। गाड़ी की डिग्गी में सात डिब्बे और वाहनों से डीजल चोरी में इस्तेमाल करने वाला पाइप मिला है।

अमरोहा :मानवता हुई शर्मसार सीमा विवाद में घंटो पड़ी रही लाश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा।हसनपुर में संभल मार्ग पर बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा।राजवीर की मौके पर दर्दनाक मौत।परिवार में कोहराम।मृतक ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान प
द का था दावेदार।

* अमरोहा।थाना मंडी धनोरा में बछराऊ निवासी विजेंदर को अज्ञात लोगो ने अधमरा कर रेलवे स्टेशन के निकट फैंका।दिल्ली में उपचार के दौरान मौत।पुलिस ने सीमा विवाद में नहीं लिखा मुकदमा।सीओ की मौजूदगी में हुई पैमाइश के बाद धनोरा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश।

*अमरोहा।गजरौला से नजीबाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गाँव सलेमपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण रुकी।कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ हटने के बाद रेल रुट हुआ शुरू।बड़ा हादसा भी टला।

रिपोर्ट----दीपक शर्मा

अखिलेश सरकार हो बर्खास्त भाजपा ने की मांग

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रदेश में भयावह हो चुकी कानून व्यवस्था पर आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन देने के पूर्व हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशान साधा।
डा. बाजपेयी ने कहा कि अखिलेश यादव के पास गृह मंत्रालय है प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, ऊर्जा मंत्रालय है विद्युत व्यवस्था चरमरा चुकी है, उच्च शिक्षा है लोकसेवा आयोग से लेकर सभी आयोगो के अध्यक्ष बर्खास्त है, गन्ना मंत्रालय है गन्ना किसान बदहाल है, पर्यावरण विभाग है लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित शहर है अर्थात आज प्रदेश की जनता जिन समस्याओं से सबसे ज्यादा परेशान है वो सारे विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास है।
डा. बाजपेयी ने कहा कि आज प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। पुलिस के ऊपर जनता की सुरक्षा का दायित्व है किन्तु आज पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। बरेली के सब इस्पेक्टर मनोज मिश्रा की हत्या, प्रतापगढ़ में इस्पेक्टर अनिल की हत्या का उदाहरण देते हुए डा. बाजपेयी ने पुलिस बल को कानून एवं संविधान के पालन करने की नसीहत दी। डा. बाजपेयी ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ प्रेस भी आज सुरक्षित नहीं है। आगरा, एटा, शाहजहांपुर, लखनऊ सहित कई स्थानों पर पत्रकारों पर पुलिसवालों ने हमले किये।
डा. बाजपेयी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्र केवल दिखावे के खोले गये है। किसान बिजली, पानी, खाद, बीज के लिए परेशान है। घरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की राजधानी क्राइम राजधानी बनकर रहा गया है। बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बसपा काल में हुए भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं को भूली नहीं है।
धरने को सम्बोधित करते हुए नेता विधान परिषद दल हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि प्रदेश भर में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों पर ताबडतोड हमले हो रहो है चाहे आगरा हो या एटा पुलिस हर जगह अपराधियों जैसा सलूक कर रही है, शाहजंहापुर में पत्रकार जगेन्द्र की हत्या के आरोपित राममूर्ति वर्मा पर आज तक कार्यवाही न होना इसका सबसे बडा सबूत।
प्रदेश उपाध्यक्ष और धरने के संयोजक गोपाल टंडन विधायक ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर हम कोई भी बडा आन्दोलन करने को तैयार है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता सपा सरकार को उखाड फेकने के लिए उठ खड़ी हुई है।
प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर इटावा तक अपराधियों का ही बोलबाला है। सैफई का कुनवा भ्रष्टाचार में आकठ डूबा है। भाजपा कार्यकर्ता अराजकता के खिलाफ लड़ाई लडने का मन बना चुके है।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं को अरमानों को कुचला है। प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचारियों ओर अराजकता की हो गयी हैं सरकार के खिलाफ संघर्ष को युवाओं को आगे आना होगा। प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है।
घरना एवं ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया, प्रदेश महामंत्री रमापति शास्त्री, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, वीरेन्द्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, डा. चन्द्रमोहन, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, आई.पी. सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय, सह मीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री सोनू सिंह, जिला अध्यक्ष माघवेन्द्र सिंह , महानगर अध्यक्ष रिकूं सोनकर, अरूण सक्सेना विधायक, राजकुमार जिलाध्यक्ष बरेली, पुष्पेन्दु शर्मा महानगर अध्यक्ष बरेली, बहोरन लाल मौर्य सामाजिक न्याय मोर्चा, बृजलाल रिटायर्ड डीजीपी, राजेश राय रिटायर्ड आईजी, उमानाथ सिंह, रिटायर्ड डीआईजी आदि लोग उपस्थित रहे।

अमेठी :एडिशनल सीएमओ को मारी गयी गयी गोली,गंभीर

यूपी: अमेठी के एडिशनल सीएमओ पी के सिंह को प्रतापगढ़ के चिलबिला में अज्ञात लोगों ने गोली मारी,गंभीर हालत में इलाहाबाद भेजे गए

मोहम्मद साहब पर प्रतिकूल टिप्पणी देश में बवाल


मोहम्मद साहब पर प्रतिकूल टिप्पणी करने के विरोध में अजमेर में निकला विशाल जुलूस
हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब को लेकर की गई प्रतिकूल टिप्पणी के विरोध में 11 दिसम्बर को अजमेर में नाराज मुसलमानों ने एक विशाल जुलूस निकाला। दोपहर को यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जुम्मे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुसलमान दरगाह बाजार में एकत्रित हुए। भीड़ इतनी थी कि दरगाह बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। हालात नियंत्रण से बाहर होते, इससे पहले ही जुलूस के धानमंडी क्षेत्र से रवाना कर दिया। जुलूस शहर के प्रमुख बाजारों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पर पहुंचा। यहां मुस्लिम प्रतिनिधियों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हिन्दू महासभा ने हमारे पैगम्बर साहब का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग आलोचना कर रहे हैं, असल में उन्हें मुस्लिम धर्म के बारे में सही जानकारी नहीं है। मोहम्मद साहब ने तो भाईचारे का पैगाम दिया है। कुरान शरीफ में तो यहां तक कहा गया है कि यदि आपके पड़ौसी ने कुछ नहीं खाया है तो आपको भी खाने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह माहौल खराब कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि देश का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
यातायात प्रभावित:
जुलूस की वजह से दोपहर को यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। चूंकि जुलूस में बड़ी संख्या में मुसलमान शामिल हुए इसलिए हर चौराहे से लम्बे समय तक जुलूस गुजरता रहा। जिसकी वजह से चारों तरफ का यातायात रोक दिया गया। जुलूस में भीड़ का आलम यह था कि ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर पूरा बाजार खचाखच भर गया। ऐसा मंजर सिर्फ ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में देखने को मिलता है। दरगाह में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों के मुसलमान बड़ी संख्या में आते हैं।
इनकी रही भूमिका:
जुलूस को सफल बनाने में शहर काजी तौसिफ अहमद सिद्दकी, मौलाना मेहन्दी मियां, बसीरूल्ल कादरी, मौलाना अनवर मियां, यासिर चिश्ती, मंसूर खान, हाजी मुनव्वर अली, हुमायूं खान, फरीद हुसैन, एसएम अकबर, अंसार भाई, पप्पू कुरैशी, इलियास कुरैशी, बरकत उस्मानी, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती आदि की सक्रिय भूमिका रही।

लेबर कॉन्ट्रैक्टर से 15 लाख की लूट

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 11 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने लेबर कॉन्ट्रेक्टर से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। लेबर कॉन्ट्रेक्टर धीरेंद्र भाटी को मजदूरों के बीच रकम बांटनी थी। उन्होंने ओबीसी बैंक से 15 लाख रुपये निकाले थे और कैलाश अस्पताल गोलचक्कर पर सुपरवाइजर को बुलाया था। सुपरवाइजर के पहुंचते ही धीरेंद्र जैसे ही अपनी फॉच्यूनर से बाहर निकले, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश घटनास्थल पर आ धमके और धीरेंद्र को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। धीरेंद्र भाटी धार्मिक रामलीला कमिटी के प्रवक्ता भी हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान : कैलाश कंवर राठौैड़ का अनशन पर बैठना वसुंधरा सरकार के लिए शर्मनाक।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो राजस्थान
50 वर्षीय कैलाश कंवर राठौड़ अपने परिवार पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ 10 दिसम्बर से अजमेर के कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गई हैं। श्रीमती राठौड़ के समर्थन में उनके पति पीरदान सिंह राठौड़ भी अनशन पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब 13 दिसम्बर को अपनी सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर जयपुर में भव्य जश्न मना रही हों, तब उन्हीं की जाति की एक मजबूर महिला आमरण अनशन पर बैठे तो यह सरकार के लिए शर्मनाक बात है। सत्ता में बैठे लोगों को इसलिए भी शर्म आनी चाहिए कि इस समय अजमेर में सत्ता की ताकत महिलाओं के पास है। शहर की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल वसुंधरा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं, तो जिला प्रमुख वंदना नोगिया भी महिला नेत्री हैं। इतना ही नहीं कैलाश कंवर राठौड़ की राजपूत जाति की ही श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं। अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक है। इसी प्रकार रेंज की आईजी भी श्रीमती मालिनी अग्रवाल हैं। महिलाओं की इतनी ताकत होने के बाद भी कैलाश कंवर राठौड़ की कोई सुनवाई नहीं होना, यह जाहिर करता है कि समाज में महिलाओं की जो ताकत बढ़ी है, उसका फायदा साधारण और जरुरतमंद महिलाओं को नहीं मिल रहा है। हम आधी आबादी के सम्मान की तो बात करते हैं, लेकिन जब ताकतवर महिलाओं के सामने कमजोर और अबला महिलाओं की मदद करने की बात आती है तो ताकतवर महिलाएं मुंह फेर लेती हैं। ऐसे में सवाल उठता है तो फिर कुछ महिलाओं को ताकतवर क्यों बनाया जाए? मुख्यमंत्री राजे से लेकर अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ. मलिक की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वे मौत के कगार पर खड़ी कैलाश कंवर को बुलाकर बात करें। कैलाश कंवर न तो मुख्यमंत्री और न कलेक्टर बनाने की मांग कर रही हैं। कैलाश कंवर का तो हाथ जोड़कर इतना ही निवेदन है कि उनकी दो बेटियों अंजू व दुर्गा के खिलाफ जो झूठे मुकदमें दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। पुलिस की जांच में यह साबित हो गया है कि दोनों बेटियों पर कोई अपराध नहीं बनता है, लेकिन इसके बाद भी कैलाश कंवर को राहत नहीं मिल पा रही है। सरकार एक ओर बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े अभियान चलाती है, लेकिन यदि एक मां को अपनी दो जवान बेटियों के मान सम्मान के लिए आमरण अनशन पर बैठना पड़े तो फिर सवाल उठता है कि क्या यह सरकार अंधी, बहरी और गूंगी हो गई है? सरकार के निकम्मेपन की इससे ज्यादा क्या हद हो सकती है कि 11 दिसम्बर को दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठी कैलाश कंवर से कोई सरकारी कारिंदा मिलने नहीं आया। 10 दिसम्बर को अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी जब जनसमस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट के अंदर जा रहे थे, तब कैलाश कंवर ने भी न्याय दिलाने का आग्रह किया, लेकिन देवनानी ने समस्या के समाधान को कोई तवज्जों नहीं दी।
कैलाश कंवर के पति पीरदान सिंह राठौड़ का आरोप है कि देश के सुप्रसिद्ध मार्बल संस्थान आर.के.मार्बल के मालिकों की शह पर उनके परिवार पर जुल्म ढाए जा रहे हैं। पूर्व में उनके ट्रोले ही आर.के.मार्बल के पत्थरों की ढुलाई का काम करते थे। आर.के.माबचर््ल का सरकार के सभी तंत्रों पर इतना असर है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि उन्हें कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन की अनुमति भी नहीं दी गई। फलस्वरूप कलेक्ट्रेट के फुटपाथ पर बैठकर ही अनशन करना पड़ रहा है। दिसम्बर की कड़कड़ाती सर्दी में रात और दिन फुटपाथ पर बैठना कितना कष्ट कारक होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पीरदान अपने परिवार पर हो रहे जुल्मों के विरोध में पिछले एक वर्ष से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन पीरदान के परिवार को कोई राहत नहीं मिल रही है।  श्रीमती कैलाश कंवर डायबिटीज की रोगी भी हैं। डायबिटीज के रोगी को हर दो तीन घंटे में कुछ न कुछ खाना जरूरी होता है। ऐसे में लगातार भूखे रहने से कैलाश कंवर के जीवन को खतरा हो सकता है। कैलाश कंवर का कहना है कि जब तक उसके परिवार पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस नहीं होते, तब तक अनशन जारी रहेगा। भले ही अजमेर कलेक्ट्रेट के फुटपाथ पर उनका दम निकल जाए। उनका परिवार स्वाभिमान की जंग लड़ रहा है। देश का इतिहास बताता है कि राजपूत महिलाओं ने अपने स्वाभिमान के खातिर बलिदान दिए हैं। ऐसे में यदि मेरे परिवार के लिए मेरा बलिदान हो जाए, तो यह मेरे लिए गौरव की बात होगी।

बाराबंकी : मतगणना हेतु आवश्यक निर्देश

बाराबंकी
राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित समस्त विकास खण्डों में मतगणना दिनांक 13-12-2015 को निम्नलिखित मतगणना केन्द्रों पर प्रातः 7.00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पन्न कराई जायेगी ।
क्र0सं0 विकास खण्ड का नाम मतगणना केन्द्र का नाम
1 रामनगर यूनियन इण्टर कालेज रामनगर
2 सूरतगंज राजकीय इण्टर कालेज सूरतगंज
3 फतेहपुर नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर
4 निन्दूरा अशोक विद्या मन्दिर इण्टर कालेज टिकैतगंज निन्दूरा
5 मसौली रफी मेमोरियल इण्टर कालेज मसौली
6 बंकी राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी
7 देवां राजकीय बालिका इण्टर कालेज इस्माईलपुर देवां
8 हरख जनपद इण्टर कालेज हरख
9 दरियाबाद लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरियाबाद
10 बनीकोडर पटेल पंचायती इण्टर कालेज रामसनेहीघाट
11 पूरेडलई पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन इण्टर कालेज टिकैतनगर पूरेडलई
12 हैदरगढ़ राष्ट्रीय इण्टर कालेज रनापुर हैदरगढ
13 त्रिवेदीगंज सरस्वती इण्टर कालेज त्रिवेदीगंज
14 सिद्धौर आदर्श इण्टर कालेज सिद्धौर
15 सिरौलीगौसपुर राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर
1-सदस्य ग्राम पंचायत तथा प्रधान ग्राम पंचायत के पदों की मतगणना पृथक-2 मेजों पर एक साथ करायी जायेगी।
2-मतगणना टेबुल सहायक निर्वाचन अधिकारी वार लगाई जायेंगी तथा मतगणना मेजों पर न्याय पंचायतवार व बूथवार मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना के लिये प्रति ए0आर0ओ0 एक सेट अर्थात तीन मेज लगाकर मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। एक मेज पर सदस्य ग्राम पंचायत पद की मतगणना तथा दूसरी व तीसरी मेज पर प्रधान ग्राम पंचायत पद की मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। एक मतगणना मेज पर 05 मतगणना कर्मी तैनात किये जायेगें जिसमें 01 मतगणना पर्यवेक्षक, 03 मतगणना सहायक तथा 01 अतिरिक्त मतगणना सहायक होगा अर्थात् 1 शिफ्ट में प्रति ए0आर0ओ0 15 कर्मचारी मतगणना हेतु तैनात किये जायेगें।
3-मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों की 12-12 घंटे की शिफ्टों मे डयूटी लगाकर अनवरत मतगणना सम्पन्न कराई जायेगी। मतगणना की दोनों शिफ्टों हेतु नियुक्त कर्मचारियों को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अगले दिन निर्धारित मतगणना के समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जायेगा ताकि मतगणना सुचारु रुप से जारी रहे।
4- मतगणना हेतु तीन श्रेणियों के मतगणना कार्मिकों की डयूटी का 10 प्रतिशत रिजर्व तथा मतगणना डयूटी च्च्च्डै साफ्टवेयर के माध्यम से लगाये जाने पर दो चरणों में रैन्डमाइजेशन किया जायेगा प्रथम चरण के रैन्डमाइजेशन में ट्रेनिंग कोड तथा विकास खण्ड आवंटित किया जायेगा तथा द्वितीय चरण का रैन्डमाइजेशन मतगणना प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व प्रेक्षक की उपस्थिति में किया जायेगा जिसमें मतगणना दल को मतगणना मेज आवंटित की जायेगी।
5-मतगणना कक्ष में एक टेबल पर एक समय में उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता में से कोई एक व्यक्ति ही उपस्थित रहेगा।
6-मतगणना केन्द्र के प्रांगण के 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
7-किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेन्ट नहीं बनाया जायेगा एवं मतगणना स्थल पर किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अथवा उसके अंगरक्षक को शस्त्र सहित प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
8- मतगणना परिसर में प्रत्याशियों/उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना एजेन्टों के लिए मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है।
9-मतगणना हेतु मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति सम्बन्धित विकास खण्ड के निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 11-12-2015 व 12-12-2015 को सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी ।
10-मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु 01 फोटो मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति फार्म पर व एक फोटो गणना अभिकर्ता पास पर चस्पा करने हेतु प्रत्याशी या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा देना होगा।
11- मतगणना कार्य में लगे पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों को उनके नियुक्ति आदेश के आधार पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
12-मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ड्यूटी पास निर्गत किया जायेगा।
13-प्रत्येक मतगणना हाल/कक्ष में मतगणना प्रारम्भ से समाप्ति तक वीडियोग्राफी कराने हेतु वीडियोग्राफरों की व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी।

नोयडा के कॉल सेन्टरों पर छापा

यूपी : लखनऊ एसटीएफ ने नोएडा के दो कॉल सेन्टरों पर छापा मारकर 100 लोगों को हिरासत में लिया, 30 करोड़ रुपए की कॉल सेन्टरों से हो चुकी है ठगी

यूपी के 12 शिक्षा अधिकारियों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, स्मृति ईरानी के हाथों हुए सम्मानित

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से शैक्षिक प्रशासन में नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 के अवार्ड से उत्तर प्रदेश के 12 शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इनमें तीन बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।सूची में सबसे पहला नाम सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय में तैनात वरिष्ठ विशेषज्ञ मुकेश कुमार सिंह का है। श्री सिंह पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव में तैनात थे। जहां उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने, आकांक्षा समिति के सहयोग से सोलर लालटेन बंटवाने, सोलर प्लांट की स्थापना से लेकर बंद पड़े 470 परिषदीय विद्यालयों में खुलकर उसमें कम से कम दो-दो शिक्षकों की तैनाती करने तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को 30 जून को ही जीपीओ आदि का भुगतान करने से कई अच्छे कार्य किए। पुरस्कार पाने की सूची में बीएसए बांदा ओपी त्रिपाठी, बीएसए अशोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद नगर रायबरेली वीरेंद्र कुमार कनौजिया सहित कई अन्य के नाम भी शामिल हैं।

गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।

जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 06 मोटरसाइकिले बरामद।
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध योजनाबद्ध रूप से निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान जनपद पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 11.12.2015 को थाना दादरी पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान बडपुरा पुलिया से 02 अभियुक्तो 1.बंटी पुत्र ब्रहमसिंह नि0 चक्रसेनपुर थाना दादरी 2.आजाद पुत्र खेमचन्द नि0 बील अकबरपुर थाना दादरी को गिरफ्तार कर किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से संदिग्ध चोरी की 06 मोटरसाइकिले बरामद की गयी है। अभियुक्तो से बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध मे थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 787/2015 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/482 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.बंटी पुत्र ब्रहमसिंह नि0 चक्रसेनपुर थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
2.आजाद पुत्र खेमचन्द नि0 बील अकबरपुर थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगीः-
1.अपाची रंग सफेद बिना नं0 की।
2.आर 15 रंग लाल सफेद नं0 डीएल 7 एसबीएम 5465।
3.मो0सा0 पैशन प्रो नं0 यूपी 16 एएस 6475।
4.पैशन प्लस नं0 डीएल 7 एसएवाई 1683।
5.बजाज प्लेटिना नं0 यूपी 14 बीजे 078 (आधा कटा हुआ)।
6.स्पलेण्डर प्रो नं0 डीएल 7 एसबी 8713।

महाराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफ किया गया

पुलिस लाइन महराजगंज सभागार में श्री भारत सिंह, पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा जनपद के 12 ब्लॉकों पर दिनांक 13-12-2015 को होने होने वाली ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव की मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारीगण को
ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारीगण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। मतगणना के दौरान अराजकता फ़ैलाने वाले/शांति भंग करने वाले चिन्हित व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखते हुते अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करेंगे। यदि किसी व्यक्ति या समूह द्वारा कानून कानून व्यवस्था की स्थिति उतपन्न की जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल सर्वसम्बन्धित को अवगत कराते हुए मुझे अवगत कराये।

सरोज खान ने सिखाया डांस :माधुरी

माधुरी दीक्षित अपने नृत्य से लाखों लोगों का दिल जीत लेती हैं लेकिन इन बालीवुड स्टार ने खुलासा किया कि यह कुशल कोरियोग्राफर सरोज खान ही थीं जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड डांस सिखाया।
माधुरी (47) ने अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ के कार्यक्रम के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा कि सरोज खान जी मेरी समस्या अच्छी तरह जानती थीं। मेरी समस्या यह थी कि मैं शास्त्रीय नृत्यांगना थी... मैं कथक में प्रशिक्षित थी और मैं बॉलीवुड नृत्य नहीं जानती थी। जब हम ‘उत्तर दक्षिण’ कर रहे थे तब सरोजजी ने मुझसे कहा कि बालीवुड डांस सीखो।
उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि जब हम तेजाब करेंगे तो मुझे ढेर सारा रिहर्सल करना होगा। मैंने उनसे बॉलीवुड नृत्य सीखा।‘धक धक गर्ल’ के लिए नृत्य तनाव दूर करने वाला भी है।
उन्होंने लोगों से संजय लीला भंसाली की वर्ष 2002 की फिल्म ‘देवदास’ में उनके हिट नंबर ‘डोला रे’ का इन फिल्मकार की अगली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की ‘पिंगा’ से तुलना नहीं करने की अपील की।
कई प्रशंसकों ने कहा है कि यह गाना (पिंगा) ‘डोला रे डोला’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी की याद दिलाता है। पिंगा में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हैं।

IS का कमांडर निकला IOC का मैनेजर


दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने राजस्थान में भी दस्तक दे दी है। युवाओं को भड़काने और आईएस में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में एटीएस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जयपुर के जवाहर नगर से गिरफ्तार इस शख्स को आईएस का कमांडर बताया जा रहा है। मोहम्मद सिराजुद्दीन नाम का यह शख्स मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा का रहने वाला है और जयपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करता था। इस खुलासे से आसपास रहने वाले सभी हैरान हैं।
सिराजुद्दीन पिछले साल अप्रैल से यहां रह रहा था। एटीएस के मुताबिक सिराजुद्दीन सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम युवाओं को भड़काकर आईएस में भर्ती होने के लिए उकसाता था। इस बड़े खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। जब सिराजुद्दीन का व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम का एकाउंट खोला गया तो अधिकारी दंग रह गए। वो कई ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जिन पर वह आतंकी और जिहादी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहा था।आपत्तिजनक मैसेज, फोटो और वीडियो भी बड़ी तादाद में पोस्ट किए हैं। जांच के दौरान खास बात ये सामने आई है कि सिराजुद्दीन राज्य में आईएस के लिए युवतियों का एक खास दस्ता तैयार करने वाला था। एडीजी एटीएस-एसओजी आलोक त्रिपाठी के मुताबिक सिराजुद्दीन के पास से आतंकी संगठन की ऑनलाइन मासिक पत्रिका 'दाबिक' के अंक भी बरामद हुए हैं। 

लश्कर की फिदायीन हमलावर थी इशरतजहां :हेडली

मुंबई। लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने अहमदाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारी गई इशरतजहां के बारे में बड़ा खुलासा किया है। कोलमैन हेडली ने एनआईए टीम को बताया कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी। आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने यह खुसाला एनआईए टीम की शिकागो दौरे के समय किया।
2004 में इशरतजहां के मुठभेड़ पर गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे। हेडली के इस खुलासे के बाद इस मुद्दे पर चल रही राजनीति पर विराम लग सकता है। इशरत जहां के साथ मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए थे जो पाकिस्तानी मूल के थे

नशीले पाउडर के साथ महिला गिरफ्तार

ऊरई○ शाातिर इसमैक विक्रेता मुन्नाी दुबे पत्नी रमेश दुबे नि. शिवपुरी उरई आज अपने दरवाजे के पास से गिरफ्तार, 60 gm माल NDPS बरामद
उरई कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

सत्ता की हनक ,याची पर ही एक लाख रूपए का जुर्माना

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव खिलाफ महोबा में आपराधिक मामले में पुनरीक्षण आदेश को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट ने ख़ारिज की। याची पर एक लाख रूपए का जुर्माना
भी लगाया। मुलायम सिंह यादव के बलात्कार को लेकर दिए गए बयान पर महोबा की अदालत ने उनके खिलाफ़ मामला दर्ज कर उन्हें समन जारी किया था। पुनरिक्षण न्यायालय ने तलबी आदेश पर रोक लगा दी थी। पुनरीक्षण न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की बेंच ने धूरम चौधरी की याचिका पर दिया।

इंदिरा गांधी पर भी लगा था चुनाव के दौरान रिश्वत बांटने और लोगो को धमकाने का आरोप

इंदिरा गांधी के ऊपर चुनाव के दौरान रिश्वत बांटने और
लोगो को धमकाने के आरोप थे। उसी के दम पर इंदिरा
चुनाव जीती थी क्योंकि इंदिरा भी एक भ्रष्ट नेता थी।
.
इंदिरा पर केस चला और केस इलाहबाद हाई कोर्ट में चला।
उस बेंच के जस्टिस थे जगमोहन लाल सिन्हा....
जस्टिस सिन्हा ने इंदिरा को अपराधी माना और
निडरता से कहा कि इंदिरा गांधी एक भ्रष्ट महिला है
और इन्होंने अपराध किया है। मैं अपना फैसला कल
सुनाऊंगा....
.
अगले दिन जब जस्टिस सिन्हा घर से निकल रहे थे तो
उनके पास एक फोन आया ..फ़ोन करने वाले ने कहा---
.
अगर तुमने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला दिया
तो अपनी पत्नी से कह देना कि वो मांग में सिन्दूर न लगाए...
ये सुनकर जस्टिस सिन्हा बोले---
.
आप कौन बोल रहे है ये तो मैं नहीं जानता लेकिन
मैं ईश्वर का धन्यवाद देता हू कि
मेरी पत्नी का स्वर्गवास आज से 2 महीने पहले ही हो गया
है.... तो आप निश्चिन्त रहिये...
.
और ऐसा कहकर जस्टिस सिन्हा ने बड़ी निडरता के साथ
इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया और इंदिरा को
प्रधानमंत्री रहते हुए जेल जाना पड़ा....
.
शायद ऐसी निडरता आज तक किसी जज ने नहीं दिखाई
और न ही आगे कोई ऐसा पैदा होगा
इसका परिणाम ये हुआ की जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा
का कभी भी प्रमोशन नहीं हुआ,...
.
....क्या था पूरा मामला......
1971 में रायबरेली के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी ने जीत हासिल की. उनकी जीत को उनके प्रतिद्वंद्वी राजनरायण ने चुनौती दी.
भारतीय राजनीति के इतिहास में इस मुक़दमे को इंदिरा गांधी बनाम राजनारायण के नाम से जाना जाता है.
1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले ने इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया.
क्या थे इसके न्यायिक पहलू और क्या था फ़ैसला?
पढ़िए इस ऐतिहासिक फ़ैसले पर विवेचना
जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा
12 जून, 1975 की सुबह दस बजे से पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट का कोर्टरूम नंबर 24 खचाखच भर चुका था.
जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा पर पूरे देश की नज़रें थीं, क्योंकि वो राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी के मामले में फ़ैसला सुनाने जा रहे थे.
मामला 1971 के रायबरेली चुनावों से जुड़ा था. ये वही लोकसभा चुनाव था, जिसमें इंदिरा गांधी ने अपनी पार्टी को जबरदस्त क़ामयाबी दिलाई थी. इंदिरा खुद रायबरेली से चुनाव जीती थीं.
उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राजनारायण को भारी अंतर से हराया था, लेकिन राजनारायण अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि नतीजे घोषित होने से पहले ही उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल दिया था.
जब परिणाम घोषित हुआ तो राजनारायण के होश उड़ गए.
.
अदालत के फ़ैसले के बाद देश में कई जगहों पर इंदिरा गांधी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.
नतीजों के बाद राजनारायण शांत नहीं बैठे, उन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया.
उन्होंने अपील की कि, इंदिरा गांधी ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरुपयोग किया है, इसलिए उनका चुनाव निरस्त कर दिया जाए.
.
जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ठीक दस बजे अपने चेंबर से कोर्टरूम में आए. सभी लोग उठकर खड़े हुए.
शुरुआत में ही उन्होंने साफ़ कर दिया कि राजनारायण की याचिका में उठाए गए कुछ मुद्दों को उन्होंने सही पाया है.
राजनारायण की याचिका में जो सात मुद्दे इंदिरा गांधी के ख़िलाफ़ गिनाए गए थे, उनमें से पांच में तो जस्टिस सिन्हा ने इंदिरा गांधी को राहत दे दी थी, लेकिन दो मुद्दों पर उन्होंने इंदिरा गांधी को दोषी पाया था.
फ़ैसले के अनुसार, जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत अगले छह सालों तक इंदिरा गांधी को लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहरा दिया गया.
.
अदालत के फ़ैसले के बाद 18 जून को विचार विमर्श के लिए बुलाई गई बैठक से बाहर निकलते कांग्रेसी नेता.
मार्च 1975 का महीना. जस्टिस सिन्हा की कोर्ट में दोनों तरफ से दलीलें पेश होने लगीं.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस सिन्हा ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनका बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश होने का आदेश दिया.
.
तारीख तय की गई 18 मार्च 1975.
भारत के इतिहास में ये पहला मौका था, जब किसी मुक़दमे में प्रधानमंत्री को पेश होना था. जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने भी पेशी की तैयारी की.
जजों को प्रभावित करने की कोशिशें
.
राजनारायण के वकील शांति भूषण.
सवाल ये भी था कि जज के सामने प्रधानमंत्री और बाकी लोगों का शिष्टाचार कैसा हो, क्योंकि अदालत में सिर्फ और सिर्फ़ जज के प्रवेश करने पर ही उपस्थित लोगों के खड़े होने की परंपरा है, पर जब प्रधानमंत्री सामने हो तो...
राजनारायण की ओर से जिरह करने वाले वकील शांति भूषण याद करते हैं, “इंदिरा के कोर्ट में प्रवेश करने से पहले जस्टिस सिन्हा ने कहा, अदालत में लोग तभी खड़े होते हैं जब जज आते हैं, इसलिए इंदिरा गाँधी के आने पर किसी को खड़ा नहीं होना चाहिए. लोगों को प्रवेश के लिए पास बांटे गए थे.”
.
अदालत में इंदिरा गांधी को करीब पांच घंटे तक सवालों के जवाब देने पड़े. इंदिरा गांधी और उनके समर्थकों को अंदाज़ा लगने लगा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फ़ैसला उनके ख़िलाफ़ जा सकता है. तो ऐसे में जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा को प्रभावित करने की कोशिशें भी शुरू हुईं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ़ जस्टिस डीएस माथुर, इंदिरा गांधी के निजी डॉक्टर केपी माथुर के क़रीबी रिश्तेदार थे.
और चुनाव रद्द...

.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में इंदिरा गांधी की पैरवी के लिए मशहूर वकील पालखीवाला को लाया गया.
शांति भूषण के बताते हैं कि जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा के घर पर जस्टिस माथुर, अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
उन्होंने जस्टिस सिन्हा से कह दिया कि अगर वो राजनारायण वाले मामले में सरकार के अनुकूल फ़ैसला सुनाते हैं, तो उन्हें तुरंत सुप्रीम कोर्ट में भेज दिया जाएगा.
.
लेकिन इसका जस्टिस सिन्हा पर कोई असर नहीं हुआ.
जस्टिस सिन्हा ने अपने आदेश में लिखा कि इंदिरा गांधी ने अपने चुनाव में भारत सरकार के अधिकारियों और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया.
.
जन प्रतिनिधित्व कानून में इनका इस्तेमाल भी चुनाव कार्यों के लिए करना ग़ैर-क़ानूनी था.
इन्हीं दो मुद्दों को आधार बनाकर जस्टिस सिन्हा ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रायबरेली से लोकसभा के लिए हुआ चुनाव निरस्त कर दिया.
.
साथ ही जस्टिस सिन्हा ने अपने फ़ैसले पर बीस दिन का स्थगन आदेश दे दिया.
ना सिर्फ ये भारत में, बल्कि दुनिया के इतिहास में भी पहला मौका था, जब किसी हाईकोर्ट के जज ने किसी प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ इस तरह का कोई फैसला सुनाया हो.
.
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर बताते हैं कि इस फ़ैसले के बाद उनकी मुलाक़ात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगजीवन राम से हुई.
जगजीवन राम से उन्होंने पूछा कि क्या इंदिरा इस्तीफ़ा देंगी तो उनका कहना था नहीं और अगर ऐसा हुआ तो पार्टी में घमासान मच जाएगा.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद इंदिरा गांधी की तरफ से पैरवी करने के लिए मशहूर वकील एन पालखीवाला को बुलाया गया
आख़िरकार इंदिरा गांधी की तरफ से अपील सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई 22 जून 1975 को और वैकेशन जज जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर के सामने ये अपील आई.
.
इंदिरा गांधी की तरफ़ से पालखीवाला ने बात रखी, राजनारायण की तरफ से शांति भूषण अदालत में आए.
जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि उनपर भी इस केस को लेकर दवाब बनाने की कोशिश हुई.
जस्टिस कृष्ण अय्यर ने स्वीकार किया था कि देश के कानून मंत्री गोखले ने उनसे मिलने के लिए फ़ोन किया था.
झटका और इमरजेंसी की घोषणा
.
24 जून, 1975 को जस्टिस अय्यर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले पर स्थगन आदेश तो दे दिया, लेकिन ये पूर्ण स्थगन आदेश न होकर आंशिक स्थगन आदेश था.
जस्टिस अय्यर ने फ़ैसला दिया था कि इंदिरा गांधी संसद की कार्यवाही में भाग तो ले सकती हैं लेकिन वोट नहीं कर सकतीं.
यानी सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के मुताबिक, इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता चालू रह सकती थी.
जस्टिस अय्यर के इस फ़ैसले के बाद विपक्ष ने इंदिरा गांधी पर अपने हमले तेज़ कर दिए.
.
25 जून के जयप्रकाश नारायण ने रामलीला मैदान में रैली की, जिसके तत्काल बाद इमरजेंसी की घोषणा हो गई.
और 25 जून को दिल्ली में जयप्रकाश नारायण की रैली रामलीला मैदान में हुई.
और इसी रैली के बाद इंदिरा गांधी ने आधी रात को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी...

Thursday, December 10, 2015

सलमान यदि बरी नहीं होते तो असहिष्णुता हो जाती।


काले हिरण के शिकार के मामले में भी फंसे हैं सलमान।
अच्छा हुआ 10 दिसम्बर को हिट एंड रन के मुकदमे में फिल्म अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। यदि सलमान बरी नहीं होते तो कुछ लोग देश में असहिष्णुता का आरोप लगा देते। भले ही हाईकोर्ट का फैसला हो, लेकिन राजनीतिक नजरिए से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडऩवीस की सरकार को तो कटघरे में खड़ा ही किया जा सकता था। जब नेशनल हेराल्ड के मामले में दिल्ली मेट्रोपोलियन अदालत के निर्णय पर भी संसद को ठप किया जा सकता है, तब सलमान को सजा हो जाने पर असहिष्णुता हो ही जाती। सलमान को मुम्बई की सेशन कोर्ट ने हिट एंड रन केस में पांच वर्ष की सजा सुनाई थी। लेकिन 10 दिसम्बर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले को पलट दिया और सलमान को बाइज्जत बरी कर दिया। सेशन कोर्ट ने जिन सबूतों को आधार मानकर सजा सुनाई थी, उन सबूतों को हाईकोर्ट ने सही नहीं माना। सलमान को सेशन कोर्ट ने तब सजा सुनाई थी, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी तथा केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और आज जब महाराष्ट्र में और केन्द्र में भाजपा की सरकार है, तो सलमान खान बाइज्जत बरी हो गए हैं। फिल्मी दुनिया में शाहरुख खान, आमीर खान और सलमान खान के चर्चे आम हंै। शाहरुख और आमीर देश में असहिष्णुता का मामला पहले ही उठा चुके हैं। इस मामले में सलमान खान अब तक खामोश रहे हैं। सलमान खान की खामोशी कब तक रहती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन देखना यह है कि क्या बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करती है या नहीं।
अभी भी फंसे हैं सलमान:
हिट एंड रन केस में तो सलमान बरी हो गए, लेकिन राजस्थान के जोधपुर में चल रहे काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान अभी भी फंसे हुए हैं। सलमान को जोधपुर की जिला अदालत ने एक वर्ष की सजा सुना रखी है। इस सजा के खिलाफ सलमान ने जोधपुर में ही राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। सलमान के प्रशंसकों को उम्मीद है कि प्रकार सलमान बॉम्बे हाईकोर्ट से बरी हुए हैं,उसी प्रकार राजस्थान हाईकोर्ट में भी बरी हो जाएंगे। महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी इस समय भाजपा की सरकार है।
आसाराम की गंभीर प्रतिक्रिया:
सलमान को बरी किए जाने पर जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद कथावाचक संत आसाराम बापू ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 10 दिसम्बर को जब आसाराम अदालत में उपस्थित हुए तो उन्होंने कहा कि सलमान खान ने तो सरेआम 6 लोगों को अपनी कार से कुलचकर मार डाला था। लेकिन मैंने तो कीड़ी तक नहीं मारी। मैं आज भी जेल में हंू और सलमान बाइज्जत बरी हो गया है।
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो.......

फोरलेन प्रभावित किसान 26 दिसंबर को प्रदेश सचिवालय का घेराव करेंगे।

कुल्लू। फोरलेन प्रभावित किसान 26 दिसंबर को प्रदेश सचिवालय का घेराव करेंगे।
कुल्लू में हुई एक बैठक में फोरलेन प्रभावितों ने कहा कि

सोनिया और राहुल के बनाए कानून को हिमाचल प्रदेश में उनकी अपनी ही सरकार लागू करने को तैयार नहीं है। फैक्टर वन लगाकर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे किसानों की जमीन औने-पौने दाम में छिनी जा रही है। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि जनवरी माह के पहले या दूसरे सप्ताह में संघर्ष समिति सोनिया व राहुल गांधी से मिलकर उन्हें भी स्थिति से अवगत करवाएंगे। कांग्रेस हाईकमान को किसान बताएंगे कि किस तरह से प्रदेश सरकार यूपीए सरकार द्वारा पारित किए गए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर अवहेलना कर रही है। पिछले एक साल से फोरलेन की जद में आने वाले हजारों किसान व प्रभावित परिवार इस नए कानून को धरातल उतारने, उचित मुआवजे तथा पुनर्वास की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार ने किसानों के हितों को अनदेखा किया है। समिति प्रदेश के सभी मंत्रियों व विधायकों से भी अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए गुहार लगा चुकी है। खुशहाल ठाकुर ने बताया कि बल्ह में भी नागचला से बिंद्रावनी तक 3-ए लगा दी गई है जिससे वहां के लोगों में भी उचित मुआवजे,  पुनर्वास तथा पुनर्स्थापना का भय है

बांग्लादेशः इस्कॉन मंदिर में दो भक्तों को गोली मारी

बांग्लादेशः इस्कॉन मंदिर में दो भक्तों को गोली मारी
बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में अज्ञात हमलावरों ने दो भक्तों को गोली मार दी. घटना उत्तरी जिले के कहरोल इलाके में दिनाजपुर की है. घटना के वक्त मंदिर में कीर्तन चल रहा इलाज मुंबई: एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, बच्चे की मौत
मुंबई के थाने में एक एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा गया. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर और नर्स भी जख्मी. 

मतगणना हेतु प्रत्याशियों के लिये मुख्य बातें

... खास रिपोर्ट.......
         

♦♦♦♦♦♦ 13 दिसम्बर की मतगणना हेतु प्रत्याशियों के लिये मुख्य बातें... ♦♦♦♦♦


🔴 सहायक जिला निवार्चन अधिकारी आर.एस.गौतम ने बताया कि मतगणना की एक टेबिल पर पांच मतगणना करमियों को लगाया जायेगा। इसमें 01 मतगणना पयर्वेक्षक, 03 मतगणना सहायक और 01 अतिरिक्त मतगणना सहायक होगा।

🔵 मतगणना अभिकरता का प्रवेश पास आर.ओ.बनायेगा। इसमें अभिकरता की फोटो और टेबिल संख्या अंकित होगी। अभिकरता को अन्य टेबिल पर जाने की इजाजत नहीं होगी।

🔴 मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर अन्त तक की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।

🔵 मतपत्रों के खारिज होने की दशा में उस पर तुरन्त मुहर लगा दी जायेगी।

🔴 अगर किसी मतपत्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है तो उस मत पत्र को खारिज नहीं किया जायेगा बल्कि मौजूद कागजातों से उसकी संख्या को मिलाया जायेगा। प्रत्येक मतपत्र पर पैनी नजर रखी जायेगी।

🔵 अगर कोई व्यक्ति मतगणना में हस्तक्षेप करता है तो उसे मौजूदा पुलिस से बाहर निकलवा दिया जायेगा।

🔴 मतगणना टेबिल पर प्रत्याशी या अभिकरता में से एक व्यक्ति रहेगा।

🔵 एक बूथ की समस्त मत पेटिकाएं एक साथ खोली जायेगी।

🔴 मतपत्रों को पदवार छांट लिया जायेगा। अगर कोई मतपत्र दूसरे पद का मिलता है तो उसे शामिल किया जायेगा। 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाकर रखा जायेगा एवं मतपत्रों का मिलान लेखा से किया जायेगा। आर.ओ. द्वारा वैध मतपत्रों की जांच की जायेगी।

🔵 प्रत्याशियों के अगर मत बराबर निकले तो उनकी हार-जीत का फैसला लाटरी सिस्टम से निकाला जायेगा। आर.ओ इस प्रक्रिया को लिखित में अंकित करेगा और प्रत्याशियों के हस्ताक्षर करवायेगा। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों की लाटरी डाली जायेगी, जिसका नाम निकलेगा उसको जीता घोषित किया जायेगा।

सलमान खान पर एक और मुसीबत

यूपी:हिट एंड रन केस में सलमान खान के बरी होने का मामला, गोंडा निवासी पीड़ित अब्दुल शेख की पत्नी ने मुआवजे की मांग
की

खबरे अब तक.........

[10/12 1:08 pm] BREAK NEWS voice of peopl: [10/12 1:06 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी : यादव सिंह के कार्यकाल में 800 करोड़ की लागत से बने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल का ब्योरा सीबीआई ने किया तलब
[10/12 1:07 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी : वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे रनवे पर ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,दमकल ने आग पर पाया काबू,लैंडिंग होने पर हो सकती थी दुर्घटना
[10/12 1:07 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी : गाजियाबाद में ट्रक चालक की हत्या में दो लोगों को उम्रकैद, ट्रक चालक की हत्याकर शव सीवर टैंक में फेंका था
[10/12 1:08 pm] BREAK NEWS voice of peopl: यूपी: त्रिनिदाद के पूर्व पीएम को मिलेगा यूपी रत्न,14 अप्रवासियों को मिलेगा को मिलेगा यूपी रत्न,यूपी एनआरआई दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
[10/12 2:19 pm] BREAK NEWS voice of peopl: मुम्बई : 2002 के बांद्रा हिट एंड रन केस केस में हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया , सेशन कोर्ट से हुई थी 5 साल की सजा

Wednesday, December 9, 2015

हिमाचल प्रदेश :पंचायत चुनाव के लिए नए नियम, इन पर रहेगा प्रतिबंध

 आयोग ने जारी की लंबी गाइडलाइन

हिमाचल में इस बार पंचायत चुनाव में नियम कड़े होंगे। चुनावों में पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया है। पंचायत चुनावों में चलने वाले प्रचार अभियान के लिए इस्तेमाल होने वाले झंडे, होर्डिंग, बैनर या पोस्टर चुनाव नतीजे घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों का हटाने होंगे। चुनाव में प्लास्टिक की चुनाव सामग्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

प्रदेश निर्वाचन आयोग न पंचायत चुनावों के लिए लंबी गाइडलाइन जारी की है। नगर पालिकाओं और पंचायतों की निर्वाचन संबंधी आदर्श आचार संहिता नाम से प्रकाशित बुकलेट में आदर्श आचार संहिता के दायरे में आने वाले समस्त नियमों का जिक्र किया गया है। कर्मचारियों, अधिकारियों, नेताओं और उम्मीदवारों के लिए इस गाइडलाइन में हिदायतें भी दी गई हैं।
इन चीजों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
इन चीजों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
गाइडलाइन के अनुसार प्रचार अभियान के दौरान उम्मीदवार की ओर से प्रचार के लिए इस्तेमाल किए गए झंडे, बैनर आदि को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एक सप्ताह के अंदर नष्ट करना होगा। इसके अलावा प्रचार में प्लास्टिक की सामग्री का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। जबकि, कोई भी उम्मीदवार चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत किए गए प्राधिकारी की अनुमति के बिना लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं करेगा।

लाउड स्पीकर का इस्तेमाल सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक ही किया जा सकेगा। स्कूल, कॉलेज तथा अस्पतालों के नजदीक इस तरह के लाउड स्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

सभी को करना होगा पालन : मानसी
चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया या आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मानसी सहाय ठाकुर ने कहा है कि पंचायत चुनावों चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी को इसका पालन करना होगा।

लखनऊ में एसिड अटैक

यूपी: लखनऊ के कैसरबाग में फूलबाग इलाके में चचेरे भाई ने बहनों पर किया एसिड हमला,एसिड अटैक में बुरी तरह झुलसी 2 सगी बहनें, सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज

चुनावी शराब ने ली 2और जाने

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो...
अमेठी : मतदान स्थल बगाही प्राथमिक विद्यालय से चंद फासले पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शराब पीने से एक अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है लेकिन वह कहां गया, पता नहीं चल रहा है।

परिवारीजनों की सूचना के बावजूद घंटों पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। बाद में एसपी ने सीओ व एसओ को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा। जहरीली शराब पीने से हुई दो लोगों की मौत से प्रशासनिक और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।
बुधवार को हुए चौथे चरण के मतदान के दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बगाही प्राथमिक विद्यालय में मतदान हो रहा था। विद्यालय से ठीक पीछे गांव के ही निरहू का बैठका है। वहां बैठकर जगमोहन उर्फ मटरू (45) पुत्र राम किशोर कनौजिया, वंशी (42) पुत्र लोधे कनौजिया निवासी लुड़ियावां थाना जगदीशपुर और निरहू देसी शराब पी रहे थे। अचानक तीनों की हालत बिगड़ने लगी।

देखते ही देखते जगमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे परिवारीजन वंशी को लेकर इंडो-गल्फ अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि निरहू को अस्पताल ले जाने के लिए कुछ लोग निकले लेकिन बाद में उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। दो मौतों की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी लेकिन शाम छह बजे तक एक भी पुलिस कर्मी और अधिकारी गांव नहीं पहुंचा था।
रिपोर्ट : श्याम बहादुर यादव ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव 17 दिसंबर से

ब्रेक न्यूज़ ब्यरो.....

*
राज्य निर्वाचन आयोग ने 16 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष और इसके तत्काल बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव कराने का एलान कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान आठ जनवरी को होने की संभावना है।

* जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का पद रसूख का माना जाता है। इसके लिए जोड़-तोड़, धनबल और बाहुबल की खुली जोर-आजमाइश पिछले चुनावों में देखी जाती रही है।

* आयोग का जल्द चुनाव कराने का फैसला इस मायने में बहुत अहम है। इन चुनावों में जितनी देर होती, जोड़-तोड़ और धनबल-बाहुबल की चुनौती उतनी ही ज्यादा बढ़ती।

* राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने यहां बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों में जनता से सीधे होने वाले चुनाव की कार्यवाही 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। इसके तत्काल बाद आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा। आयोग ने 16 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच चुनाव कराने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।

तत्काल बाद जनगणना कराकर होंगे नतीजे घोषित

अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना 16 या 17 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी। आठ जनवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे के बीच मतदान और इसके तत्काल बाद मतगणना कराकर नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी तक जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो जाएंगे। हालांकि मौजूदा जिला पंचायतों का कार्यकाल 13 जनवरी को पूरा होगा।

जनवरी में ही क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव की तैयारी

अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इसमें 10 से 12 दिन लगते हैं। आयोग की कोशिश है कि जनवरी में ही ये चुनाव करा लिए जाएं।

* जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में प्रमुखों का चुनाव करा दिया जाएगा। क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का कार्यकाल 17 मार्च को खत्म हो रहा है।
* प्रधानी के चुनाव में कुछ देर जरूर हुई, लेकिन आयोग जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों का चुनाव कार्यकाल पूरा होने के पहले करा लेगा।

नेत्र शिविरों पर लगी रोक

मध्यप्रदेश में आंखों के आपरेशन के दौरान अपनी रोशनी खोने वाले लोगों के लिए शिवराज सिंह सरकार राहत भरी खबर लेकर आई है। सरकार ने सभी पीड़ितों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है।

इं‌डियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार मुख्यमंत्री ने अगले आदेश तक फिलहाल सभी नेत्र चिकित्सा शिविरों पर रोक लगा दी है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा की। बता दें कि मध्यप्रदेश के बड़वाणी में बीते 16 नवबंर को नेत्र रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया था।

जिला अस्पताल में लगे ‌शिविर में 90 रोगियों की आंखों के मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया था। आपरेशन के बाद काफी संख्या में रोगियों को आंखों में इन्फेक्‍शन की दिक्‍कत हुई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उपचार के दौरान इनमें से 23 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। मामले में सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नेत्र चिकित्सक को निलंबित कर अपर वित्त सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी बैठा दी थी।

रामदेव के नूडल्स की होगी जांच

हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि समूह के नूडल्स में कीड़े मिलने का मामला सामने आने पर विभाग गंभीर है। इस बारे में सैंपल भरकर जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

* डामकोठी पर बुधवार को पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के सामने बागी होकर चुनाव लड़ रहे दावेदारों का मन टटोलने आए सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के नूडल्स में कीड़े मिलने तथा गुणवत्ता को लेकर कुछ शिकायतें मीडिया में आ रही हैं। ये शिकायतें यदि सही है तो वाकई गंभीर मामला है। सरकार खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों से इन नूडल्स के सैंपल भरवाकर उनकी जांच करवा रही है। यदि इनमें गड़बड़ मिली तो कार्रवाई होगी।

* पंचायत चुनावों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों में भारी उत्साह है और जिला पंचायत में बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसानों और देहात क्षेत्र के लिए सरकार ने काफी काम किया है। बड़ी संख्या में बागी दावेदारों के मैदान में उतरने को बड़ी चुनौती बताते हुए उनका कहना था कि सभी लोगों से वार्ता की जा रही है। सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ओपी चौहान तथा महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज समेत कई नेता मौजूद रहे।

* इनका यह कहना है
यह एक तंत्र विशेष का हमारे खिलाफ प्रोपोगेंडा है। यह समय-समय पर चलता रहता है। पतंजलि के उत्पाद देश में सबसे ज्यादा शुद्ध और पवित्र हैं। पहले भी कई जांचें हो चुकी हैं। सरकार जो भी चाहे अपने स्तर से जांच करवा लें हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
आचार्य बालकृष्ण, महामंत्री पतंजलि योगपीठ

अब बस फैसले का है इंतजार ......

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

बलिया : जिले में ग्राम पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को विकास खंड बैरिया, मुरलीछपरा, रेवती, और बेलहरी में छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान कुल 59.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


* मतदान के बाद चौथे चरण में138 प्रधान पद के लिए 1547 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला मतपेटिकाओं में बंद हो गया। मतदान के दौरान पूरे दिन डीएम और एसपी के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस मोबाइल टीम और प्रेक्षक मुहम्मद शहाबुद्दीन चक्रमण करते रहे। वहीं अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी लगाया गया था।

* जिले के बैरिया, मुरलीछपरा, रेवती और बेलहरी विकास खंड में चौथे और अंतिम चरण का ग्राम पंचायत चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। बुधवार की सुबह मतदान शुरू होते ही बूथों पर मतदाता पहुंच कर कतारबद्ध हो गए। बूथों पर लगी कतार शाम तक लगातार बनी रही।


* मतदान के दौरान जहां-जहां स्थिति बिगड़ने की संभवना जताई गई, वहां-वहां पुलिस ने ऐेसे प्रयास में लगे लोगों को या तो मतदान स्थल से खदेड़ दिया या फिर उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। कहीं-कहीं तो जरूरत पड़ने पर हल्की लाठियां भी भांजी गई।


* पुलिस की सतर्कता से फर्जी मतदान करने वाले बूथों तक नहीं पहुंच सके। इस प्रकार छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान समाप्त होने तक 59.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड बैरिया में 59 फीसदी, मुरलीछपरा में 62 फीसदी, रेवती में 62 फीसदी और बेलहरी में 55.66 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।बस अब लोगो के भाग्य के फैसले का इंतजार रह गया है ।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...