Friday, December 11, 2015

फतेहपुर : हाईवे पर लूट करनेवाले गिरफ्तार

पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा है, जबकि दो भाग निकले। इनकी कार से तमंचा बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश कानपुर और उन्नाव के निवासी हैं।

पुलिस ने गुरुवार तड़के नउवाबाग स्थित एक निजी स्कूल के पास एक कार फंस गई। कस्बे के किसी व्यक्ति ने कार सवार लोगों को संदिग्ध मान पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुंची तो कार सवार युवक भागने लगे। इस दौरन पुलिस ने दो को धर दबोचा, जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवकों ने अपना परिचय कानपुर के श्याम नगर सी ब्लाक कालोनी नंबर 547 निवासी अकील अहमद और उसका साथी उन्नाव के शुक्लागंज निवासी अंकित कुमार के रूप में बताया।

पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवकों ने अपने दोनों अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। वे रात में लूटपाट के इरादे से हाईवे पर निकले थे। ये युवक ढाबे पर खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। गाड़ी की डिग्गी में सात डिब्बे और वाहनों से डीजल चोरी में इस्तेमाल करने वाला पाइप मिला है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...