मुंबई। लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने अहमदाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारी गई इशरतजहां के बारे में बड़ा खुलासा किया है। कोलमैन हेडली ने एनआईए टीम को बताया कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी। आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने यह खुसाला एनआईए टीम की शिकागो दौरे के समय किया।
2004 में इशरतजहां के मुठभेड़ पर गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे। हेडली के इस खुलासे के बाद इस मुद्दे पर चल रही राजनीति पर विराम लग सकता है। इशरत जहां के साथ मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए थे जो पाकिस्तानी मूल के थे
No comments:
Post a Comment