Saturday, August 6, 2016

झांसी : पीएम मोदी ने किया फाइनल, वरुण गांधी होंगे यूपी में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
झांसी। यूपी चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रहा गया है। सारी पार्टियां यूपी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चार बड़ी पार्टियों में से तीन का तो सीएम चेहरा सामने है लेकिन बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन अब बीजेपी भी ज्यादा देर नहीं करना चाहती अपना सीएम चेहरा मैदान में उतारने में। सूत्रों की मानें तो यूपी में भाजपा वरुण गांधी पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार हालही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरूण गांधी से करीब 45 मिनट की मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

वरुण गांधी को 70 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है

मोदी ने इस मीटिंग में इस बात का भी खण्डन किया कि भाजपा नेतृत्व वरूण गांधी से नाराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हाल ही में यूपी में एक सर्वे कराया जिसमें वरुण गांधी को 70 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह से भी चर्चा करेंगे। उसके बाद राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से भी मुलाकात कर इस पर गहन चर्चा करेंगे।
वरुण गांधी

लखनऊ : तो क्या भाजपा कार्यसमिति की बैठक तय करेगी सीएम का चेहरा ?

क्या भाजपा कार्यसमिति की बैठक तय करेगी सीएम का चेहरा ?
विवेक सिन्हा
 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. दो बार अचानक टाली जाने वाली उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आखिर आज से झाँसी में शुरू हो गयी है. इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के आला नेताओं का झाँसी पहुँचाना शुरू हो चुका है. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक के केंद्र में मिशन 2016 और चर्चा में मिशन 265+ का होना निश्चित ही है.
मगर कार्यकर्ताओं से ले कर समर्थको तक में सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को ले कर है कि क्या यह कार्यसमिति उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में अपने सेनापति यानी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा भी करेगी या नहीं?
उत्तर प्रदेश में बसपा,सपा और कांग्रेस के अपने चेहरे तय हो चुके हैं और अब सबकी निगाहें भाजपा की तरफ लगी है. हालाकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रभारी ओम प्रकाश माथुर की रणनीति को ध्यान में रखते हुए किसी भी चौकाने वाले फैसले का भी इंतजार पार्टी नेताओं को है.
केशव प्रसाद मौर्या की बतौर प्रदेश अध्यक्ष हुयी नियुक्ति ने भी पार्टी के अन्दर बहुतो को चौंकाया था और अभी बीते शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम पर जब विजय रुपानी की ताजपोशी की घोषणा हुयी तब तक नितिन पटेल टीवी चैनलों पर बधाइयाँ स्वीकार करते हुए इंटरव्यू दे चुके थे. ऐसे में बीजेपी में अब तक खुद को सीएम फेस बनाने के लिए समर्थको से दबाव बनवाने वाले नेता भी अचानक खामोश हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश में समय समय पर कई नेताओं के समर्थको ने मुहीम चलाई. योगी आदित्यनाथ की हिन्दू युवा वाहिनी ने तो योगी नहीं तो भाजपा को वोट नहीं की होर्डिंग्स तक लगवा डाली. पीएम नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर यात्रा के पहले भी इस तरह का दबाव अभियान चलाया गया.
योगी के अलावा वरुण गाँधी के समर्थक भी बहुत सक्रिय रहे हैं. इलाहबाद में बीते दिनों हुयी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समय भी वरुण समर्थको ने उन्हें सीएम का चेहरा बनाने के लिए शहर को होर्डिंग्स से भर दिया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के समर्थक भी अंदरखाने इस बात की मुहीम चलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा और लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा के समर्थक भी लगातार सक्रिय बने हुए हैं.
नेताओं की इस मुहीम के बीच अब सबकी निगाहे झाँसी की बैठक पर है.पार्टी के कई नेता दबी जुबान से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि इस बैठक में सीएम के चेहरे पर चर्चा तो जरूर होगी.

फिर दागदार हुई यूपी पुलिस 100 रुपए की रिश्वत नहीं दी तो दो मजदूरों को उतारा मौत के घाट

Mainpuriब्रेक न्यूज ब्यूरो
इटावा. यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। यूपी के मैनपुरी जिले में दो मजदूरों से पुलिस वालों ने 100 रुपए की रिश्वत मांगी। मजदूरों ने रिश्वत देने से साफ मना किया तो पुलिस वालों ने मजूदरों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए पांच पुलिस‍कर्मियों को निलंबित कर दिया।
यूपी पुलिस की दरिंदगी एक बार फिर बेकनाब हुई है। मैनपुरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर और सुनकर आम आदमी की रूह तक कांप जाएगी। सूत्रों की मानें तो, शुक्रवार की सुबह कोसमा पुलिस चौकी के पास बैरियर लगाकर पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे थे। सुबह पांच बजे के करीब एक ट्रैक्टर ईंट लेकर मैनपुरी आ रहा था। पुलिस कर्मियों ने जब ट्रैक्टर को रोका तो चालक भागने लगा। इसके बाद पुलिस वालों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा और 100 रुपए रिश्वत देने की बात कही। दोनों मजदूरों ने रिश्वत देने से साफ मना कर दिया।

Thursday, August 4, 2016

श्रावस्ती : बसपा के बागी नेता ने कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित को कहा-‘रिजेक्टेड माल’

swami prasad maurya
ब्रेक न्यूज़ ब्‍यूरो 
श्रावस्ती. पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को श्रावस्ती में कांग्रेस की यूपी सीएम कैडिडेट और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘रिजेक्टेड माल’ कहा है। मौर्या ने शीला दीक्षित के बारे में कहा कि शीला को कांग्रेस ने यूपी में लाकर बैठा दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा- ‘कांग्रेस बात तो युवाओं की करती है और अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी कहती है, लेकिन सबसे बड़े सूबे में उन्हें सीएम पद का कोई चेहरा नहीं मिला और मजबूरन उसने देश की राजधानी से रिजेक्टेड और अपना जनाधार खो चुकी एक महिला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में उनका कोई जनाधार नहीं है।
इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खासी नाराजगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बताते चले कि बीएसपी से बगावत के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं। सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि 8 अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

मुरादाबाद : गांधी का अपमान, मूर्ति को पहनाई टोपी और दुपट्टा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अपमान का मामला सामने आया है। बापू की प्रतिमा पर किसी ने समाजवादी पार्टी की टोपी और दुपट्टा पहना दिया। महात्मा गांधी का अपमान मामले की मजिस्ट्रेट जांच हो रही है।

महात्मा गांधी का अपमान

महात्मा गांधी का अपमान बना चर्चा का विषय

मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके के कंपनी बाग में बापू की पीतल की एक मूर्ति लगी है। मंगलवार सुबह रोज की तरह लोग पार्क में टहलने के लिए पहुंचे तो बापू को इस हाल में देखकर हैरान रह गए। उनकी मूर्ति पर समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहनाया गया था। इतना ही नहीं बापू की मूर्ति से चश्मा भी गायब था।
शुक्रवार को है मेयर के लिए उपचुनाव
मुरादाबाद में शुक्रवार को मेयर के लिए उपचुनाव हुए हैं। इससे पहले शहर में उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार हो रहा था। आसपास के लोग बता रहे हैं कि इस पार्क में समाजवादी पार्टी का एक कार्यक्रम हुआ था और उसी के बाद कुछ लोगों ने बापू की मूर्ति को ये टोपी और दुपट्टा पहना दिया।
हर तरफ हो रही महात्‍मा गांधी के अपमान की निंदा
महात्मा गांधी का अपमान की हर तरफ निंदा हो रही है। प्रशासन तक बात पहुंची तो फौरन मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए। दोषियों पर अब कार्रवाई की बात हो रही है।

जानिये यूपी में क्यों बढ़ रहे हैं रेप के मामले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। यूपी के रेप, गैंगरेप और छेड़खानी के चर्चे केवल लोकसभा और राज्यसभा में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहे हैं। यूपी में हर रोज तकरीबन दस से अधिक रेप केस के मामले दर्ज होते है। इन घटनाओं के जिम्मेदार काफी हद तक रेप के वीडियो भी हैं। जिन्हें यूपी में मात्र 50 रुपये में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। यूपी पुलिस इन रेप जैसी गंभीर घटनाओं को रोकने में नाकाम है। प्रदेश में इन दिनों पोर्न को छोड़कर रेप के वीडियो की मांग काफी बढ़ गई है। रेप के वीडियो आसानी से मिलने के कारण इन घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। 50 से 150 तक के बिकने वाले ऐसे वीडियो कुल 30 सेकेण्ड से पांच मिनट तक के होते है।

 रेप के वीडियो रेप के वीडियो का खुला व्यापार

राजधानी लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र के साथ ही कानपुर के माल रोड व नवीन मार्केट तथा आगरा के कासगंज में बाजार काफी बड़ा है। डीलर्स पहले वीडियो को डाउनलोड करते हैं। बाद में उन्हें सीधे स्मार्टफोन या पेनड्राइव में लोगों को बेच देते हैं। कुछ लोग ऐसे वीडियो डाउनलोड करने के लिए ट्वीटर, टंबलर और फेसबुक खातों का प्रयोग भी करते हैं।
यूपी में आजकल गैंगरेप तथा रेप के आरोपी के कुकृत्य को वीडियो या फिर मोबाइल फोन से रिकार्ड करने के बाद या तो उनको मार्केट में बेच देते हैं या फिर उनको सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। ऐसे ही वीडियो दुकानों के माध्यम से आसानी से लोगों तक पहुंच रहे हैं।

ब्लैकमेलिंग के लिए बनाए जाते है रेप वीडियो

यूपी पुलिस में साइबर क्राइम के अनुसार अपराधी ऐसे वीडियो को ब्लैकमेलिंग के लिए बनाते हैं। ताकि पीडि़त लोग पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज न कराएं। बड़ी मात्रा में पुलिस ने इस तरह के वीडियो को बरामद भी किया है।कासगंज के सोरो इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर पोर्न वीडियो चिप डाउनलोड कर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास दो लैपटाप मिले हैं। इनमें कुछ स्थानीय गैंगरेप और रेप का वीडियो भी है। दोनों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार उत्तर प्रदेश में रोज दस से अधिक रेप के मामले दर्ज होते हैं। जो दर्ज नहीं होते हैं, उनकी तो बात ही अलग है। रेप मामले यूपी देश में सबसे आगे है।

बाराबंकी : मामूली विवाद पर भाई बना भाई का दुश्मन की हत्या

killed brother in land dispute

रोते परिवारीजन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी : सुबेहा के अहिरन सरैयां गांव में सहन की भूमि पर कब्जे के विवाद में सगे भाइयों ने बड़े भाई की लाठी और कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मंगलवार की देर रात हुई इस वारदात के बाद बुधवार सुबह गांव के समीप नहर में शव बरामद होने पर घटना की जानकारी हो सकी है।
एक दिन पहले भाइयों में मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के चार घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कर घायलों को घर भेज दिया था। मृतक के एक भाई के अनुसार रात को वापस लौटे भाइयों ने गांव के समीप कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से पीट कर हत्या की है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पता लगने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।

बुधवार सुबह सुबेहा थाने के अहिरन सरैयां मजरे रोहनामीरा पुर के बरसाती (47) पुत्र बंशू का शव आबादी से सौ मीटर दूर गेरांवा माइनर नहर पुल के नीचे पड़ा पाया गया है। बरसाती व इनके बड़े भाई का दो अन्य सगे भाइयों गुद्दर व मटरू से भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।

मंगलवार की देर शाम को भूमि पर लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ बरसाती के उखाड़ देने पर दोनों पक्ष में मारपीट हुुई थी। जिसकी शिकायत होने पर पुलिस ने बरसाती के पुत्र रंजीत व बड़े भाई मोती तथा दूसरे पक्ष के गुद्दर व मटरू के पुत्र सुरजीत को घायल अवस्था में देर रात सीएचसी हैदरगढ़ लाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया था।

इलाज के बाद पुलिस ने चारों भाइयों को सुबह थाने पहुंच कर मामले का निस्तारण करने को कहकर वापस घर भेज दिया था। मोती ने बताया देर रात को गांव पहुंचे गुद्दर व मटरू ने नहर के समीप मिले बरसाती पर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला और शव को नहर में फेंक कर मौक से फरार हो गए है।

मारपीट की शिकायत पर रात को मारपीट के बाद पुलिस से बचने के लिए बरसाती कहीं छिपा था तथा पुलिस के घायलों को लेकर जाने के बाद अपने घायल पुत्र व भाई का इंतजार कर रहा था। लेकिन पहले पहुंचे दो अन्य भाइयों व उनके पुत्र ने गांव के पुल पर बैठे बड़े भाई पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। 

थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा शाम को मारपीट होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण व इलाज कराया था। दोनों पक्षों की शिकायत पर एनसीआर रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें मृतक भी आरोपी है। रात को मृतक के घर पर नहीं मिला था। मारपीट के दौरान चोट लगने पर नहर में गिर कर मौत हो सकती है। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने पर मामले में कार्यवाई की जाएगी। 

पुलिस की ढिलाई से हुई वारदात
सहन के विवाद में मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो बरसाती की जान बच सकती थी। चर्चा के अनुसार सहन की भूमि पर विवाद की शिकायत पर मंगलवार को दोनों पक्ष थाने पर जमा हुए थे लेकिन वहां पुलिस के एक पक्ष की ओर से दबाव बनाए जाने पर कोई समझौता नहीं हुआ।

गांव पहुंचकर दोबारा विवाद होने पर दोनों पक्षों में लट्ठबाजी हो गई तथा इसमें शिकायत पर बेगुनाहों को कई कई दिन लॉकप में रखने वाली पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण करा दोनों पक्ष के घायलों को देर रात घर वापस भेज दिया था। इस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।

बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस प्रशासन पर निकाला गुस्सा

बुलंदशहर : पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले बुलंदशहर गैंगरेप मामले की पीड़िता ने आखिरकार आजतक के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी और पुलिस प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाला. पीड़िता की आंखों में दर्द साफ झलक रहा था. पीड़िता ने भरे हुए गले से कहा कि वह खुद अपने हाथों से गुनहगारों को सजा देना चाहती है.
आरोपियों को खुद सजा देना चाहती है पीड़िता
पीड़िता ने कहा कि उन्हें तसल्ली तभी मिलेगी, जब वो दोषियों की आंखें फोड़ देगी. पीड़ित महिला ने मांग करते हुए कहा कि पहले वह अपने गुनहगारों को खुद सजा देगी, उसके बाद पुलिस और कानून उनका हिसाब करे. पीड़ित महिला का कहना था कि वह दरिंदो को अपने हाथों से मारना चाहती है.बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस पर निकाला गुस्सा
पुलिस चाहती तो सभी आरोपी होते गिरफ्तार
पीड़ित महिला के मन में पुलिस के खिलाफ भी जबरदस्त गुस्सा था.  बातचीत में अपने गुस्से को बयान करते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि पुलिस चाहती तो अब तक सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके होते. लेकिन इतने दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने सिर्फ तीन को ही गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी.

 पीड़ित महिला ने मांग करते हुए कहा कि पहले वह अपने गुनहगारों को खुद सजा देगी, उसके बाद पुलिस और 

आत्महत्या की चेतावनी
पुलिस के खिलाफ गुस्सा और अपना दर्द बयान करते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि अगरआरोपी अगले 24 घंटे मे गिरफ्तार नहीं होंगे, तो वह अपने पति और बेटी के साथ खुदकुशी कर लेगी.
पुलिस की लापरवाही भी उजागर
इससे पहले बुलंदशहर गैंगरेप मामले में घटनास्थल पर एसएसपी के अलावा डीआईजी और एसटीएफ के निरिक्षण के करीब 36 घंटे बाद भी पीड़ितों का सामन बरामद होना साफतौर पर पुलिस की लापरवाही दर्शाता है. फिलहाल पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हैं. आजतक की टीम ने मौके का दौरा किया था, तो एक सोने की चेन और एक महिला का पर्स खेत में मिला था जबकि पुलिस को वो पहले ही बरामद करना चाहिए था.

Tuesday, August 2, 2016

वाराणसी में सोनिया गांधी का रोड शो

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
वाराणसी:  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया।
soniya 2
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रोड शो कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क से पं.कमलापति त्रिपाठी पार्क तक जाएगा। निर्धारित तीन घंटे का यह कार्यक्रम कचहरी से चलकर इंग्लिशिया लाइन पर पहुंचकर पूरा होगा। गांधी के निर्धारित रोड शो के अतिरिक्त हवाईअड्डे से सर्किट हाउस तक रास्ते में स्वागत की तैयारियां की गई हैं।

soniya 3

soniya 4.1

soniya 5
soniya 71

नई दिल्ली : बुलंदशहर गैंगरेप: BJP ने की सीबीआई जांच की मांग

default
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली, 2 अगस्त. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार इस शर्मनाक व दर्दनाक वारदात में कार्रवाई करने में नाकाम रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह राज्य को सही प्रशासन देने में विफल रहे। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।”
उन्होंने कहा, “पार्टी व केंद्र सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हम केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे व मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार रात आठ सशस्त्र लोगों ने एक कार को रुकवाया और उसमें सवार परिवार की 38 वर्षीया महिला व उनकी किशोर बेटी को खींचकर ले गए तथा उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
परिवार के अन्य सदस्यों को इस दौरान बांध दिया गया था।

लखनऊ : क्या आजम खान को मालूम है, किसने दिया बुलंदशहर गैंंगरेप कांड को अंजाम!

ब्रेक
न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर रेप कांड के बारे में विवादित बयान दिया है। आजम खान ने मुताबिक़ इस कांड के पीछे राजनैतिक विरोधियों की साजि़श का शक जाहिर किया है।
आजम खान ने वोट की खातिर किया गया कुकर्म बताया। आज़म खान ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो इस कांड की इस तरह भी जांच करे कि कहीं इसके पीछे उन लोगों का हाथ तो नहीं जो सत्ता में आना चाहते हैं और सपा सरकार को बदनाम करना चाहते हैं।
आजम ने कहा कि कहीं वो तो यह कुकर्म नहीं कर रहे हैं। क्योंकि राजनीति में अब बहुत गिरावट आ चुकी है। सत्ता के लिए गुजरात हो सकता है कांग्रेस के ज़माने में 42 हजार दंगे हो सकते हैं। वोट लेने के लिए मुज़फ्फरनगर और शामली हो सकता है, तो कुछ भी हो सकता है।
आजम ने कहा, वोट के लिए इतना गिर जाएंगे ये तो बापू ने भी नहीं सोचा होगा। बापू को तो आरएसएस की विचारधारा ने मार ही दिया। बात बहुत गंभीर है। रेप की घटना के पीछे का सच क्या है वो और मालूम हो जाये तो अच्छा होगा।
आज़म खान ने कहा कि चुनाव करीब है, हो सकता है सपा सरकार को बदनाम करने के लिए इसके अलावा और कोई रास्ता न हो। मुख्यमंत्री या किसी मंत्री पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है विकास के मामले में प्रदेश सब से आगे है।
राहुल गांधी पर आज़म ने कहा
आज़म खान ने राहुल गांधी के अखिलेश यादव को लड़का कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे यहां एक लड़का अच्छा है तो उनके यहां एक लड़की अच्छी है। लेकिन वो काम अच्छे नहीं करती और उनके वहां एक औरत भी है, लेकिन काम अच्छे नहीं करती। अब हम क्या करें। उनके वहां औरत और लड़कियां ज्यादा हैं, हमारे यहां तो लड़के ही हैं।

बुलंदशहर कांड: हैवानों से आधे घंटे तक लड़ी थी बच्ची, पापा-पापा चिल्लाती रही

ब्रेक न्यूज़
ब्यूरो
बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर गैंगरेप में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि जिस नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ वो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की बदौलत आधे घंटे तक हैवानों से लड़ती रही। बुलंदशहर की उस अंधेरी सुनसान रात में खुद औऱ परिवार को हैवानों से घिरा देखर बहादुर लड़की ने हिम्मत नहीं हारी थी। हैवानों के चंगुल में फंसी बहादुर बच्ची पापा-पापा चिल्लाती रही और हैवानों से घिरा उसका अभागा पापा परिवार की जान बचाने के लिए विवश खड़ा रहा।
स्कूल में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी। उसकी बदौलत उसने हैवानों का मुकाबला किया। बलात्कार करने पर आमादा बदमाश उसके सामने पस्त हो गए तो उन्होंने कायरता दिखाई। पिता और भाई को मारने देने की धमकी देकर बेटी के हौसले को हरा दिया। बदले में फिर उसे मिला जिंदगी भर का जख्म।
पीड़िता के परिवार से दर्द और सहमा सहा नहीं जा रहा है। परिवार ने अल्टीमेटम दे दिया है कि 3 महीने में इंसाफ नहीं मिला तो परिवार अपनी जान दे देगा। पुलिस ने तीन महीने में आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का वादा किया है।
यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश: आजम खान
गैंगरेप की इस घटना ने यूपी सरकार और पुलिस को हिला दिया है। आनन-फानन में जिले के एसएसपी से लेकर सिपाही तक सस्पेंड किए गए हैं लेकिन इन सबसे न दर्द मिटेगा, न सदमा जाएगा। परिवार के दर्द का एहसास सारे देश को है लेकिन यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान को या तो दर्द का एहसास नहीं या वो एहसास करना नहीं चाहते। आजम खान ने निष्कर्ष निकाला है कि यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है।
आजम ने कहा ‘सरकार को चाहिए की वो इस कांड की इस तरह भी जांच करे कि कहीं इसके पीछे उन लोगों का हाथ तो नहीं जो सत्ता में आना चाहते हैं और सपा सरकार को बदनाम करना चाहते हैं।’
बावरिया गैंग पर शक, तीन गिरफ्तार
यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को हुए गैंगरेप में पुलिस ने बावरिया गिरोह पर शक जताया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक शख्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।

Monday, August 1, 2016

मायावती, मुलायम, कल्याण सिंह, एन डी तिवारी सहित दर्ज़न भर सीएम होंगे बेघर

यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिले सरकारी आवास पर जीवनभर नहीं रह सकते. दो महीने के भीतर घर खाली करना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पूर्व मुख्यमंत्री आवास नियमावली 1997 को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की ये नियमावली संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करती है.
लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्रियों को भारी भरकम आवास आवंटित करने के सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. साल 2004 में लोकप्रहरी नाम की एक संस्था ने जनहित याचिका डालकर पूर्व मुख्यमंत्रियों और एनजीओ/संस्थाओं को करोड़ों रुपये कीमत के आवास आवंटित करने के सरकारी निर्णय को चुनौती दी थी.
साल 2014 में पूरी हुई थी सुनवाई 
साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी की और आदेश सुरक्षित रख लिया था. अब सुप्रीम कोर्ट 2016 में अपना फैसला सुनाया है. जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास मिले हैं उनमें राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, एनडी तिवारी, मुलायम सिंह यादव, मायावती, राम नरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं.
याचिका के मुताबिक इनमें से बहुत के पास दूसरे सरकारी बंगलें हैं फिर भी लखनऊ में इन्हें बंगला दिया गया है जिसमें इनके परिवार के लोग रहते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद यूपी सहित कई राज्यों के  पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना सरकारी बंगला छोड़ना होगा। अपना बंदोबस्त कहीं और करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 2 महीने का समय दिया है।
यूपी के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह, मायावती, कल्याण सिंह और रामनरेश यादव को बंगले मिले हुए थे। अब उनको आजीवन मिले बंगले खाली करने होंगे। यह सभी बंगले लखनऊ में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा कि ‘सरकारी बंग्ला जीवनभर के लिए नहीं होता।’supreme_court
इसके अलावा उत्तराखंड के भी 4 पूर्व मुख्यमंत्री इस फैसले के चपेट में आयेंगे . भगत सिंह कोश्यारी, भुवन चन्द खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक और विजय बहुगुणा को भी बंगले खाली करने होंगे.
दरअसल, यूपी में एक सरकारी आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले दिए जायेंगे। 2004 में लोक प्रहरी नाम के एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि यह आदेश रद्द किये जाएं और अगर इसे जारी रखा गया तो बाकि राज्यों पर भी इसका असर पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था और अब अपना आदेश सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाले सांसदों और विधायकों की सदस्यता तुरंत रद्द न होने पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाले सांसदों और विधायकों की सदस्यता तुरंत रद्द न होने पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. कोर्ट ने आयोग को जवाब देने के लिए 4 हफ्ते का वक्त दिया है.
याचिका में कार्रवाई में देरी पर सवाल
याचिकाकर्ता एनजीओ लोक प्रहरी ने कहा है कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में ऐसे जनप्रतिनिधियों को तुरंत अयोग्य करार देने का आदेश दिया था. लेकिन चुनाव आयोग विधानसभा सचिवालय से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करता है. जबकि विधानसभा सचिवालय की तरफ से अक्सर रिपोर्ट भेजने में देरी की जाती है.
गौरतलब है कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि अगर किसी जनप्रतिनिधि को 2 साल से ज्यादा की सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द होगी. याचिका में यूपी के पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया के मामले का भी हवाला दिया गया है. चौरसिया को एक मामले में 3 साल की सजा मिली थी लेकिन उन्हें सदस्यता से अयोग्य करार देने में काफी समय लगा था.

इस माडल ने छोड़ दिया मोदी का साथ, कभी समर्थन के लिए हो गयी थी न्यूड

मुम्बई. 2014 के लोकसभा चुनावो में नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होने वाली माडल और अभिनेत्री मेघना पटेल ने अब उनका साफ़ छोड़ दिया है. मेघना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर ली है.

2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की मेघना ने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए अपनी सेमीन्यूड तस्वीर खिंचवाई थी. इस तस्वीर में मेघना के हाथ में मोदी की तस्वीर थी.

रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी में शामिल होने के मौके पर मेघना का स्वागत किया. पटेल को रविवार को वड़ोदरा के दौरे पर आए थे.

हालांकि उस समय कई लोगों ने मेघना के काम को पब्लिसिटी स्टंट माना था, लेकिन मेघना का कहना था कि वह मोदी के समर्थन में ऐसा कर रही हैं.meghna patel

महराजगंज : एनएचएम भर्ती में खेल सपा नेताओं, अफसरों के करीबियों का सलेक्‍श्‍ान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। एनएचएम भर्ती में नियुक्ति के नाम पर खूब खेल किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम लिस्ट में सपा नेताओं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों का ही चयन हुआ है। बाकी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में ही छांटकर किनारे कर दिया गया। सबसे अधिक मनमानी एसटीएस की भर्ती में हुई है। सभी सात पदों पर चयन कमेटी ने चहेतों को नियुक्ति कर दिया गया है। यहां तक कि महिला आरक्षण का भी ख्याल नहीं रखा गया। सभी पदों पर पुरुषों का चयन कर दिया गया। सीएमओ कार्यालय से चयन सूची जारी होते ही पूरा खेल सामने आ गया है। संविदा पर 31 अभ्यर्थियों की भर्ती में 11 पर सपा नेताओं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के परिजनों की नियुक्ति कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 11 और 13 मई को विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया।

सभी की नियुक्ति संविदा पर की जानी थी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित थी। शाम पांच बजे तक कुल 1500 आवेदन आए। एक से सात जून तक साक्षात्कार चला। एक और दो जून को लैब टेक्निशियन ब्लड बैंक और आयुष फार्मासिस्ट, तीन को आयुष फार्मासिस्ट, डेटा इंट्री ऑपरेटर ब्लड बैंक और लैब अटेंडेंट ब्लड बैंक के लिए साक्षात्कार हुआ। चार जून को टीबीएचबी क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, पांच को एसटीएस क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, छह को एसटीएलएस क्षय नियंत्रण कार्यक्रम और सात जून को एसटीएस क्षय नियंत्रण कार्यकम के लिए साक्षात्कार  पूरा हुआ।

पिछले हफ्ते रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति पत्र दे दिया गया। इसमें सपा के एक पूर्व विधायक के पुत्र का आयुष फार्मासिस्ट, दूसरे सपा के नेता का लैब अटेंडेंट, स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी के पुत्र का लैब अटेंडेंट और एसीएमओ के भाई सुरेंद्र कुमार के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारियों के सगे संबंधियों का चयन हुआ है। युवा लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हुई नियुक्ति में हुई धांधली के जांच कराने की मांग की है।

Sunday, July 31, 2016

इलाहबाद : पुलिस वाले बनकर लोगों को लूटने वाले 7 गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद इलाहाबाद में पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात बदमाशों को पकड़ा है। संगम स्थित परेड ग्राउंड से पकड़े गए इन लुटेरों में तीन पुलिस के होमगार्ड हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
 इलाहाबाद

पुलिस की वर्दी में करते थे लूट

पिछले दिनों बेंगलुरू निवासी जमीर अहमद ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह और उनके चार दोस्त एक गाइड विनोद के साथ कार से इलाहाबाद में संगम स्नान करने आए थे। उसी वक्त लालकोठी के सामने गाइड ने पेशाब जाने के लिए गाड़ी रुकवाई। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग पुलिस की वर्दी में वहां आए और डरा-धमका कर बैग में रखे तीन लाख रुपये लेकर भाग गए। बदमाशों के साथ गाइड विनोद भी भाग गया। अहमद ने मोबाइल पर ली गाइड की फोटो भी पुलिस को दे दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाशी की और आज संगम स्थित परेड ग्राउंड से सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में तीन पुलिस के होमगार्ड हैं, जिनकी पहचान मनोज कुमार, सचिन कुमार तिवारी और सुशील कुमार बिंद के रूप में हुई।
तीनों इलाहाबाद में होमगार्ड हैं। वहीं पकड़े गए अन्य चार बदमाश अवधेश कुमार, विनोद कुमार बिंद, अशोक कुमार गोली और देवेंद्र कुमार बिंद है। अवधेश प्रतापगढ़ का और बाकी तीनों जौनपुर के रहने वाले हैं।

बुलंदशहर गैंगरेप केस: बुलंदशहर के SSP, ASP, CO और इंस्पेक्टर सस्पेंड

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
दिल्ली। बुलंदशहर गैंगरेप केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी की पहचान का भी दावा किया है। इस मामले में सीओ सिटी हिमांशु गौरव का ट्रांसफर कर दिया गया है। बुलंदशहर के SSP, ASP, CO और इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिया गया है।
 मां-बेटी गैंगरेप

बुलंदशहर गैंगरेप केस के मामले में बड़ी सफलता

मामला ये था कि कानपुर एनएच 91 पर शुक्रवार रात खौफनाक हरकत को अंजाम दिया था।  बदमाशों ने तीन घंटे तक परिवार को बंधक बनाए रखा और लूटपाट के बाद मां बेटी से गैंगरेप किया।क्रवार रात करीब 12 बजे शाहजहांपुर के रहने वाले दो चचेरे भाई अपने परिवार समेत सेक्टर 68 गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। ये दोनों अपनी पत्नियों, एक बेटी और बेटे के साथ एसेंट कार में सवार होकर नोएडा से शाहजहांपुर के लिए चले। शाहजहांपुर में शनिवार को इनकी दादी की अरिष्टी होनी थी। करीब 1.30 बजे एनएच 91 पर कोतवाली देहात क्षेत्र में दोस्तपुर गांव के निकट कार में किसी चीज के टकराने की आवाज आई। इस पर इन्होंने कार को रोक लिया। जैसे ही कार रुकी, तभी कार सवार 6-7 बदमाशों ने इनकी कार के आगे अपनी कार लगाकर हथियारों के बल पर इन्हें बंधक बना लिया। बदमाश कार को हाईवे पर बने अवैध कट से दूसरी तरफ दोस्तपुर गांव के कच्चे रास्ते पर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने दोनों भाई और बेटे को बंधक बना लिया और दोनों महिलाओं और किशोरी को कार सहित एक अन्य जगह ले गए आैर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने पीड़ित परिवार से 12 हजार रुपए और जेवर भी लूट लिए।
सुबह करीब चार बजे बदमाश इन सभी से नकदी और जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए। पीडि़तों ने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी। आनन-फानन में एसएसपी वैभव कृष्ण मौके पर पहुंचे। पीडि़त मां-बेटी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा ।घटना की सूचना मिलने के बाद मेरठ रेंज की डीआर्इजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

शर्मनाक : दिल्ली-कानपुर हाईवे पर डकैतों ने मां-बेटी से किया रेप, वारदात से DGP हैरान

delhi_kanpurब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी के बुलंदशहर में दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधक बनाकर मां-बेटी से गैंगरेप और लूटपाट करने के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। मामले में कोतवाली देहात के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीम बनाई गई है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
अभी तक का अपडेट
मां-बेटी के साथ रेप के मामले में पुलिस ने अभी तक 15 लोगों को हिरासत में लिया है। यूपी डीजीपी जावीद अहमद ने कहा है कि ये वारदात बहुत संगीन है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। सभी संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एडीजी (एलओ) दलजीत चौधरी बुलंदशहर के लिए रवाना हो चुके हैं।
कार में थीं 3 महिलाएं और 3 आदमी
दरअसल, नोएडा से शाहजहांपुर कार से जा रहे एक परिवार को कोतवाली देहात इलाके के पास दोस्तपुर गांव में 10-12 बदमाशों ने रोका। हथियारों के बल पर कार में सवार परिवार से डकैती और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की संख्या करीब 12 थी। ये बदमाश हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में कार समेत पूरे परिवार को ले गए और उन्हें बंधक बनाकर उनके पास मौजूद नकदी, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए। कार में तीन महिलाएं और तीन पुरूष मौजूद थे। बदमाशों से किसी तरह जान बचाने के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली देहात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंचे एसएसपी और डीआईजी मेरठ ने घटनास्थल का दौरा किया। पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर गैंगरेप पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया गया।
घुमंतू आदिवासी जाति का हो सकता है गैंग
पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाला गैंग घुमंतू आदिवासी जाति का हो सकता है। इस मामले में यूपी एसटीएफ की मदद ली जा रही है। यूपी एसटीएफ की टीम बुलंदशहर पहुंच चुकी है और आला अधिकारियों से साथ बैठक हुई। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...