Saturday, January 12, 2019
लखनऊ : कांग्रेस की जीत के लिए करना पड़ेगा सभी को जी तोड़ मेहनतः पीएल पुनिया
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद पीएल पुनिया ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत ही यूपी में रंग ला सकती है। उन्होंने शनिवार को यहां अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जिन राज्यों में पार्टी को जीत मिली है, उसका श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को है, जिन्होंने अथक परिश्रम से कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में ऐतिहासिक विजय दिलायी। श्री पुनिया ने कहा कि सभी को प्रदेश में पूरी मेहनत के साथ कार्य करना है। सम्मेलन में अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर राजकुमार कटारिया ने कहा कि संगठन की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है। सजग भी रहना होगा और राजनीति के माध्यम से दलित समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चैधरी ने कहा कि हम लोकसभा की जोरदार तैयारी कर रहे हैं। सभी क्षेत्रों में दलितों को कांग्रेस से जोड़ना है। चुनाव नजदीक आ गया है दलितों को हर तरह से बरगलाने की चाल चली जायेगी, जिससे सावधान रहना है। पूर्व मंत्री राजबहादुर ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र दलितों की हितैषी है। कांग्रेस ने ही दलितों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्पत्ति, रोजगार और भूमि प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया है। उन्होंने दलितों से अपील की है कि अब भ्रामक स्थिति फैलाने वाले दलों और नेताओं से सावधान रहना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. ओम प्रकाश, घनश्याम सहाय, के.के. आनन्द, प्रवक्ता सिद्धिश्री, हनुमान प्रसाद, सुशीला सोनकर, सरलेस रावत, योगी जाटव, दयानन्द दुसाद, सुरेन्द्र गौतम, डा. अरुण कुमार, मंजू संत, नीलम अम्बेडकर, गौरीशंकर कनौजिया, श्रीकान्त, बसंत लाल, राजीव कुमार, स्नेहलता, योगेश कुमार, अशोक कुमार, सुशील बाल्मीकि, निर्मला पासवान, पीपी वर्मा, राजेन्द्र गौतम, महेन्द्र सरोज, महेन्द्र गौतम, विनय गौतम, अनिल सोनकर, विकास सोनकर, बलिराम, हरिओम कठेरिया, विजय बहादुर, होरीलाल व हीरालाल शास्त्री सहित कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
बस्ती : गोशाला नही पहुँच पाये पकड़े गए छुट्टा जानवर
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती : बेसहारा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल रहा है। बनकटी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 शंकरनगर में ग्रामीणों ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहे 17 पशुओं को पकड़ा। इन्हें कान्हा गोशाला भेजने की योजना बनाई गई। पशुओं को पूरी रात ट्रक में रखा गया, लेकिन तेल और वाहन खर्च के अभाव में शनिवार को इन पशुओं को फिर आजाद करना पड़ा। जबकि इन पशुओं का क्षेत्र में जबरदस्त धमाल है। चंद्रनगर वार्ड (मथौली) से जयपुर को जाने वाले मार्ग पर गेहूं की फसल को यह पशु आए दिन नुकसान पहुंचा रहे हैं। शंकरपुर निवासी किसान यूनियन नेता मो. हसन कहते हैं कि लगभग दो दर्जन छुंट्टा पशुओं का झुंड हर रोज इस क्षेत्र में घूम रहा है। अखिलेश पाल ने कहा कि इन पशुओं से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि इन पशुओं को गोशाला भेजने की पहल शुरू हो जाती तो किसानों को काफी राहत मिलती।वन माफिया दिन दहाड़े चला रहे है प्रतिबंधित पेड़ो पर आर तो पुलिस व वन विभाग जान कर भी बना है अनजान कुछ ऐसा ही चल रहा है असंदरा थाना सहित बाराबंकी जिले के कई थाना क्षेत्रों में
ताजा मामला बाराबंकी जिले के थाना असंदरा क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां वन माफिया लगातार प्रतिबंधित पेड़ों पर दिन दहाड़े आरा चला रहे है लेकिन असंदरा पुलिस व वन विभाग के अधिकारी आंख कान बन्द किये है।
जिसके चलते लगातार अवैध कटान जारी है
अभी कुछ दिन पूर्व ही वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से असंदरा थाना के चंद कदम की दूरी पर स्थित देवरी गाँव मे 20 नीम के पेडो पर वन माफिया ने आरा चलाया था लेकिन वन विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी मौके तक नही पहुंचा था
आज पुनःदिन दहाड़े असंदरा थाना के हकामी गाँव मे प्रतिबंधित हरे भरे महुआ के पेड़ पर वन विभाग से संरक्षण प्राप्त वन माफिया सीता राम आरा चलवाते देखा गया।
परन्तु वन विभाग और पुलिस कुम्भकर्ण की नींद सोती रही।
Friday, January 11, 2019
कई विद्द्यालयों का औचक निरीक्षण कइयों पर गिर सकती है गाज-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : शिक्षा की गुणवत्ता की पड़ताल कराने के लिए शुक्रवार को इटियाथोक व मुजेहना ब्लॉकों में संचालित 250 परिषदीय विद्द्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति से लेकर एमडीएम, स्वेटर, ड्रेस वितरण आदि की जांच की हुई। 50 शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है, जो स्कूल से अनुपस्थित मिले। फिलहाल, जिला समन्वयकों व अन्य जांच अधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी की रिपोर्ट मिलने पर एक साथ कार्रवाई की जाएगी।
जिला समन्वयक विनोद जायसवाल ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्मडीहकला का औचक निरीक्षण किया। यहां नामांकन 70 छात्रों का है, उपस्थिति 40 की दिखाई गई। मौके पर 24 छात्र ही मौजूद मिले। एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राइमरी रमवापुर, विशुनपुर व कर्मडीह प्रथम का निरीक्षण किया। यहां शिक्षक मौजूद थे। छात्र संख्या थोड़ी कम थी। जिला समन्वयक राजेश सिंह ने बताया कि दस स्कूलों का निरीक्षण किया। छह स्कूलों में छात्रों की शैक्षिक स्थिति ठीक मिली जबकि चार में कुछ खामियां थीं। प्राइमरी ईश्वरनंद कुट्टी में शिक्षिका निरुपमा पांडेय व निहारिका अनुपस्थित मिलीं। रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर रहे हैं। इसी तरह जिला समन्वयक एमडीएम गणेश कुमार गुप्त ने बताया कि प्राइमरी उज्जैनीकला, पूरे बोझी, शिव दिनखरिया का निरीक्षण किया गया। प्राइमरी पूरे बोझी में छात्र संख्या कम मिली। यहां 122 नामांकन है, जिसके सापेक्ष 35 छात्र ही उपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एमडीएम बनता पाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि दोनों ब्लॉकों में औचक निरीक्षण कराया गया। सभी ने रिपोर्ट नहीं दी है। 50 स्कूलों में खामी मिलने की सूचना मिल रही है। हालांकि, अभी स्थिति साफ नहीं है।
बस्ती : शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े,छप्पर भी जलाया
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती: गौर थाना क्षेत्र के घुरहूपुर गांव में शुक्रवार की सुबह विवादित भूमि पर शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिससे किशोर घायल हो गया। किसी ने एक छप्पर में आग लगा दी, जिससे तीन घर और जल गए। घिसियावन पुत्र केवल तथा परमात्मा पुत्र अक्षैयबर के बीच भूमि विवाद है। घिसियावन उसी जमीन पर शौचालय बनवाने के लिए गड्ढा खोदवाने लगे। परमात्मा ने मना किया। प्रधान अरविंद राजभर दोनों पक्ष को समझाने लगे। इसी बीच एक पक्ष ने ईंट फेंकना शुरू कर दिया। सोनू 13 पुत्र गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। इसी बीच किसी ने शौचालय के गड्ढे के पीछे स्थित छप्पर में आग लगा दी। आग से घिसियावन, शेषराम व बिरजू का छप्पर जल गया। जिला अस्पताल से सोनू को ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया गया है।
19 डिप्टी एसपी का तबादला,जिसकी हुई मौत उसका भी हो गया तबादला डीजीपी ने मांगी माफी जाने क्या है पूरा मामला
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को 19 पुलिस उपाधीक्षकों की नई तैनाती के आदेश जारी किए। दिलचस्प बात यह है कि सूची में शामिल पीपीएस अधिकारी सत्य नारायण सिंह की पिछले महीने मृत्यु हो चुकी है। सत्य नारायण अभिसूचना मुख्यालय में तैनात थे। पूर्व में उनका तबादला अयोध्या किया गया था। लेकिन जब उनका स्थानांतरण अयोध्या हुआ था, वे कैंसर से पीड़ित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। पिछले महीने उनका निधन हो गया था।शुक्रवार को डीजीपी ऑफिस से जो तबादला आदेश जारी किया गया उसमें उनका भी नाम शामिल है। आदेश में दिवंगत डिप्टी एसपी सत्यनारायण का स्थानांतरण अयोध्या के अभिसूचना मुख्यालय में किया गया है। तबादला सूची में दिवंगत अधिकारी का नाम शामिल होने की जानकारी के बाद डीजीपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया।
डीजीपी के प्रवक्ता आरके गौतम का कहना है कि सत्यनारायण के निधन की सूचना मुख्यालय को भेजी गई या नहीं, इसकी जानकारी कराई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह चूक किस स्तर से हुई है। वहीं, देर रात डीजीपी ऑफिस ने शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया। साथ ही डीजीप ओपी सिंह ने इस चूक की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए ट्वीट कर माफी मांगी।
Thursday, January 10, 2019
जाने क्या है शौचालय के सच त्रिवेदीगंज ब्लाक के ज्यादातर गांवो में स्वच्छ भारत अभियान तोड़ रहा दम
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी विकास विभाग की लापरवाही के चलते विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज की अधिकांश ग्राम पंचायतों में मानक विहीन शौचालयों का निर्माण अनवरत जारी है। एक ओर प्रधान इसे कमाई का जरिया मानकर घटिया व आधे- अधूरे शौचालयों का निर्माण करवा रहा है,वहीं विकास विभाग के जिम्मेदार जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट-भेजकर उन्हें गुमराह कर अपनी पीठ -थपथपा रहै है। इससे तो साफ -जाहिर होताहै,कि भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को खुलेआम प्रधानों व पंचायत सचिवों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।
विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के जगत खेड़ा व अलदादपुर एवं कबूलपुर तथा दौलतपुर,बुढनापुर, हसनपुर,कोलहदा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में खुलेआम मानकों की अनदेखी की जा रही है। जो शौचालयों का निर्माण पूरा भी हो गया था उनका अब प्लास्टर भी अब उखड़ने लगा है। नहरों की बालू से जुड़ाई करवा कर उक्त योजना का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। ग्रामीण अभी भी गांव के बाहर शौच को विवश हैं। सबसे खराब दशा तो जगत खेड़ा और अलदादपुर तथा भितरी गांव की है। जहां शौचालय निर्माण पूर्ण होने पर भी अपूर्ण है। किसी में गड्ढे व छत नहीं तो किसी में चेंबर तक नहीं बने हैं। ऐसे शौचालयों की संख्या एक सैकड़ा से भी अधिक है। अलादादपुर व जगत खेड़ा पंचायत में भी तमाम शौचालय अपूर्व मानक विहीन बने हुए हैं। ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि प्रधान कहते हैं, हम्हें जितना पैसा मिलता है हमने बनवा दिया है। अब आप लोग इसमें शौच करें या ना करें।एक तरफ गांवों को आधे -अधूरे शौचालय निर्माण के बाद भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया , दूसरी तरफ जिला व स्थानीय प्रशासन की नजरें भी शौचालय निर्माण की तरफ नहीं जा रही हैं। शायद यही वजह है कि जो गांव जैसे थे उसी हालत में पड़े हुए हैं। प्रधान पैसा निकालने के बाद शौचालय निर्माण में अब कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जिससे अधूरे पड़े शौचालय भी ज्यों के त्यों बड़े हुए हैं। सरकार गांवों को पूर्ण रूप से शौच के लिए बाहर जाने वाले परिवारों के लिए योजना चलाई जो लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन अधूरे पड़े शौचालय का निर्माण करवा पाता है , या फिर महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगी।
बाराबंकी विकास विभाग की लापरवाही के चलते विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज की अधिकांश ग्राम पंचायतों में मानक विहीन शौचालयों का निर्माण अनवरत जारी है। एक ओर प्रधान इसे कमाई का जरिया मानकर घटिया व आधे- अधूरे शौचालयों का निर्माण करवा रहा है,वहीं विकास विभाग के जिम्मेदार जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट-भेजकर उन्हें गुमराह कर अपनी पीठ -थपथपा रहै है। इससे तो साफ -जाहिर होताहै,कि भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को खुलेआम प्रधानों व पंचायत सचिवों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।
विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के जगत खेड़ा व अलदादपुर एवं कबूलपुर तथा दौलतपुर,बुढनापुर, हसनपुर,कोलहदा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में खुलेआम मानकों की अनदेखी की जा रही है। जो शौचालयों का निर्माण पूरा भी हो गया था उनका अब प्लास्टर भी अब उखड़ने लगा है। नहरों की बालू से जुड़ाई करवा कर उक्त योजना का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। ग्रामीण अभी भी गांव के बाहर शौच को विवश हैं। सबसे खराब दशा तो जगत खेड़ा और अलदादपुर तथा भितरी गांव की है। जहां शौचालय निर्माण पूर्ण होने पर भी अपूर्ण है। किसी में गड्ढे व छत नहीं तो किसी में चेंबर तक नहीं बने हैं। ऐसे शौचालयों की संख्या एक सैकड़ा से भी अधिक है। अलादादपुर व जगत खेड़ा पंचायत में भी तमाम शौचालय अपूर्व मानक विहीन बने हुए हैं। ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि प्रधान कहते हैं, हम्हें जितना पैसा मिलता है हमने बनवा दिया है। अब आप लोग इसमें शौच करें या ना करें।एक तरफ गांवों को आधे -अधूरे शौचालय निर्माण के बाद भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया , दूसरी तरफ जिला व स्थानीय प्रशासन की नजरें भी शौचालय निर्माण की तरफ नहीं जा रही हैं। शायद यही वजह है कि जो गांव जैसे थे उसी हालत में पड़े हुए हैं। प्रधान पैसा निकालने के बाद शौचालय निर्माण में अब कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जिससे अधूरे पड़े शौचालय भी ज्यों के त्यों बड़े हुए हैं। सरकार गांवों को पूर्ण रूप से शौच के लिए बाहर जाने वाले परिवारों के लिए योजना चलाई जो लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन अधूरे पड़े शौचालय का निर्माण करवा पाता है , या फिर महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगी।
Monday, January 7, 2019
64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 18 को मिला प्रमोशन
टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क
लखनऊ : सोमवार को प्रदेश में पुलिस महकमे बड़े पैमाने पर फेरबदल कर दिए गए। इसमें एडीजी से लेकर एसपी तक शामिल हैं। आठ जिलों के पुलिस कप्तानों के स्थान पर नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं जबकि लखनऊ और बरेली समेत पांच रेंज में नए डीआईजी और आईजी भेजे गए हैं।
हाल ही में प्रमोशन पाए एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों का विकल्प फिलहाल शासन को नहीं मिल पाया है। इन अधिकारियों को उसी पद पर तैनात रखा गया है। मुरादाबाद के आईजी रहे बिनोद कुमार सिंह को पीएसी का एडीजी बनाया गया है जबकि एसके भगत को लखनऊ रेंज का नया आईजी बनाया गया है।
सोमवार को जारी 64 अफसरों की तबादला सूची में 18 अधिकारियों को उनके पूर्व के स्थान पर प्रमोशन के साथ बरकरार रखा गया है। जबकि 46 को नई तैनाती दी गई है। सूची में आईपीएस अफसरों के ग्रुप में हुए विवाद की छाप भी दिख रही है। यूपी 100 के एडीजी आदित्य मिश्रा को हटा कर सीबीसीआईडी भेज दिया गया है।
वहीं डीजीपी मुख्यालय में तैनात उनकी पत्नी रेणुका मिश्रा को भर्ती बोर्ड भेज दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात नीरा रावत एडीजी कार्मिक बनी रहेंगी। डीजीपी ने उन्हें लोक शिकायत का काम दिया था। और रेणुका को कार्मिक की जिम्मेदारी देते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा था। वहीं आईपीएस विवाद में डीआईजी दीपक कुमार को रेंज मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें पीएसी मेरठ सेक्टर का ही डीआईजी बना दिया गया।
बरेली के आईजी रहे डीके ठाकुर को प्रमोशन के बाद एडीजी यूपी 100 की जिम्मेदारी दी गई है। बरेली में राजेश पांडेय को डीआईजी रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। डीजीपी आफिस में तैनात राजा श्रीवास्तव को पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। लखनऊ रेंज के आईजी रहे सुजीत पांडेय को टेलीकाम में एडीजी बनाया गया है।


इन अधिकारियों को मिली रेंज की कमान
आईजी क्राइम एसके भगत को लखनऊ में आईजी बनाया गया है। एसआईटी के आईजी रमित शर्मा को मुरादाबाद में आईजी बनाया गया है। बरेली में राजेश पांडेय को डीआईजी बनाया गया है। मनोज तिवारी को चित्रकूट धाम रेंज के डीआईजी के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर देवीपाटन रेंज के डीआईजी अनिल कुमार राय को भेजा गया है। 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात राकेश सिंह को देवीपाटन रेंज का आईजी बनाया गया है।
इन जिलों के कप्तान बदले
नोएडा के पुलिस कप्तान अजय पाल शर्मा को हटा कर उनके स्थान पर वैभव कृष्ण को जिम्मेदारी दी गई। अजय पाल शर्मा को पुलिस मुख्यालय प्रयागराज में कार्मिक का काम सौंपा गया है। मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। आजगमगढ़ के एसपी रहे रवि शंकर छवि को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। अलीगढ़ के एसएसपी अजय कुमार साहनी को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है। 24वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आकाश कुल्हरि को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है। सत्यार्थ अनिरुद्घ पंकज को मथुरा के नए एसएसपी होंगे। 2013 बैच के सिद्घार्थ शंकर मीणा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। हाथरस के एसपी जय प्रकाश का तबादला सीबीसीआईडी कर दिया गया है। पीलीभीत के एसपी बालेंदु भूषण को शासन ने हटा दिया है। उनके स्थान पर मनोज कुमार सोनकर को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है। देवेंद्र नाथ को बलिया का एसपी बनाया गया है। देवेंद्र नाथ अगस्त माह में पीपीएस से प्रमोशन पाकर आईपीएस हुए थे।
प्रमोशन पाए दर्जन भर से अधिक अफसरों का नहीं मिला विकल्प
शासन प्रमोशन पाए 18 अफसरों का विकल्प नहीं मिल पाया। इसमें हाल ही में एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन पाए गाजियाबाद में तैनात उपेंद्र अग्रवाल, मुरादाबाद में तैनात जे रविंद्र गौड़, मेरठ में अखिलेश मीणा, जौनपुर में दिनेश पाल सिंह, उन्नाव में हरीश कुमार, बस्ती में दिलीप कुमार, रेलवे मुरादाबाद में तैनात सुभाष चंद्र दूबे जैसे अधिकारियों को प्रमोशन के बाद भी उसी पद पर बरकरार रखा गया है। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों का विकल्प ढूंढने के बाद नई तैनाती दी जाएगी।
गोंडा : जिले में 202 बीघा में बनेगा क्षेत्र का पहला बड़ा गो संरक्षण केंद्र
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : यूपी की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के ग्राम पंचायत गोड़वा के सुसवा में गो संरक्षण केंद्र बनेगा। इसका शिलान्यास जल्द होने की उम्मीद है। गोशाला के निर्माण पर दो करोड़ 70 लाख रुपये व्यय किए जाने हैं। निर्माण का अधिकांश कार्य मनरेगा से होना तय है।
खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की 17 हेक्टेयर से अधिक तकरीबन 202 बीघा भूमि उपलब्ध है। इस भूमि पर गोशाला निर्माण का प्रस्ताव जिला कमेटी द्वारा अनुमोदित हो चुका है। बीडीओ के अनुसार प्रस्तावित गो संरक्षण केंद्र में एक हजार से अधिक गोवंशों के रहने की व्यवस्था रहेगी। यह जिले की मॉडल गोशाला बनेगी। इसका विकास गो अभ्यारण्य के रूप में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पहले तो मनरेगा के तहत भूमि के चारों ओर चार मीटर चौड़ी व दो मीटर से अधिक गहरी खाईं खोदवाकर बैरीकेडिग की जाएगी। क्षेत्र के 70 फीसद भाग में घास लगाकर चरागाह डेवलप किया जाएगा। पानी के लिए तालाबों का निर्माण होगा। सांसद करेंगे शिलान्यास
जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख प्रतिनिधि भवानीभीख शुक्ल ने बताया कि गोसंरक्षण केंद्र का शिलान्यास सांसद बृजभूषण शरण सिंह व जिलाधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव करेंगे। क्षेत्र के नकहा, भरथा व जगतापुर में गोशाला निर्माण का प्रस्ताव है।
हरदोई : BJP सांसद ने ही लगा दिया नरेश अग्रवाल पर ये आरोप, सियासी पारा गर्म
टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क
शराब के बारे में विवादित बयान दे चुके नरेश अग्रवाल फिर विवादों के घेरे में है इस बार उनकी पार्टी के नेता ने उन पर गंभीर आरोप लगाए है
हरदोई जिले के सदर सांसद अंशुल वर्मा ने पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल पर अनुसूचित जाति सम्मेलन में लंच पैकेटों के जरिये शराब बांटने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वर्मा ने कहा है कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह पासी समाज के हित में सड़क पर उतरेंगे।
सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए सदर सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि रविवार को अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन श्रवण देवी मंदिर परिसर में किया गया था। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल की ओर से आयोजित सम्मेलन के दौरान मौजूद क्षेत्रवासियों और बच्चों के मध्य लंच पैकेटों में शराब की शीशी का वितरण किया गया।
बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा चोरी तो करनी ही पड़ेगी बस्ती से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कहते हैं कि न तो खाऊंगा और न खाने दूंगा। लेकिन उनकी पार्टी के सांसद उनके विपरीत चल रहे हैं।
बस्ती : (लवकुश पांडेय ) सांसद हरीश द्विवेदी ने तो साफ कहा है कि वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता। अगर चुनाव क्षेत्र में कुछ करना है तो फिर चोरी तो करनी ही पड़ेगी।बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने वेतन के बारे में अजीबो गरीब बयान दिया है सांसद से अधिक वेतन तो प्राइमरी के अध्यापक को मिलता है। उन्होंने अपने वेतन को लेकर विवादित बयान दिया है। बस्ती के जिला पंचायत सभागार में आयोजित युवा संवाद में एक बार फिर हरीश द्विवेदी ने कहा कि नेताओं को वर्तमान व्यवस्था में कमी के चलते चोरी करनी पड़ती है। उन्होंने मंत्रियों, राजनेताओं के खर्च के बारे में कहा कि वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता। उसके लिए धन प्राप्ति के लिए अन्य उपाय करने पड़ते हैं।सांसद द्विवेदी ने कहा कि एक सांसद को अपना काम ठीक से करने के लिए कम से कम बारह कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन वेतन वरिष्ठ प्राइमरी के अध्यापक से भी कम है तो चोरी तो करनी ही पड़ेगी। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से इस विषय पर चर्चा भी करने की बात कही है। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार के विधानसभा में भत्ते बढ़ाने की प्रशंसा भी की।सांसद हरीश द्विवेदी से जब एक युवक ने कहा कि क्षेत्र में आप बेहतर काम कैसे करेंगे तो उन्होंने उसको दो-टूक जवाब दिया। सांसद ने कहा कि आप हमारे यहां आएंगे कहेगें कि सांसद जी पत्र लिख दीजिए, अगर हम कहें कि जाकर टाइप करवा लीजिए तो आप क्या कहेगें? तो हमें टाइपिस्ट रखने की जरूरत है, पानी पिलाने वाला, खाना बनाने वाला सब रखना है। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि कोई सांसद, विधायक, मंत्री चोरी न करे तो उसकी सुविधाएं बढ़ाइए। आप हमारी भी तो मजबूरी समझिए। सिर्फ आपकी ही मजबूरी नहीं है। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी राजशेखर और सदर विधानसभा सीट के विधायक दयाराम चौधरी भी मौजूद थे।
बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी का विवादों से पुराना नाता है। एक बार फिर से उन्होंने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने फिर कहा कि जब राजनीतिक व्यक्तियों का वेतन नहीं बढ़ाया जाएगा तो वे चोरी करेगें ही। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सांसदों का वेतन बढ़ाने की मांग है। उन्होंने कहा है कि अगर राजनीतिक व्यक्तियों की चोरी रोकनी है तो उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। आज एक सांसद से ज्यादा वेतन एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का है। ऐसे में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों का वेतन और सुविधाएं बढ़ाई जाएं।गौरतलब है कि एक सांसद को हर महीने 50 हजार रुपये सैलरी मिलने के अलावा कई अन्य तरह के भत्ते भी मिलते हैं। इन भत्तों में 45000 रुपये संसदीय क्षेत्र भत्ता, 45000 रुपये कार्यालय भत्ता मिलता है। यहीं नहीं संसद सत्र के दौरान सदन का अलग भत्ता मिलता है। कुल खर्चे की बात करें तो सांसद पर हर महीने लगभग 2.70 लाख रुपये खर्च होते हैं।
मुख्यमंत्री के आदेशो को ठेंगा दिखाता स्वास्थ्य विभाग त्रिवेदीगंज
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज के चिकित्सा अधीक्षक सहित अधिकांश स्टाफ कर्मचारी व चिकित्सक 3:00 पीएम के बाद राजधानी लखनऊ रफूचक्कर हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार इमरजेंसी सेवा को छोड़कर कोई भी चिकित्सक फार्मेसिस्ट मुख्यालयपर रहना मुनासिब नहीं समझ रहे है। जिसके कारण सुबह 11:00बजे से पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक मुख्यालय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं इस संबंध में जब जनसंदेश टाइम्स प्रतिनिधि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के फरमान का क्या असर हुआ का जायजा लेने पहुंचे तो पता चला कि चिकित्सा अधीक्षक सहित इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकी के चिकित्सक फार्मेसिस्ट एच ओ सभी राजधानी लखनऊ कूच कर गए हैं इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने पहले चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमप्रकाश से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इस समय मै क्षेत्र में हूं बाकी चिकित्सकों के संबंध में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनसे यह पूछा गया किस क्षेत्र से मुख्यालय पर आप कितने समय तक आ जाएंगे मैं आपके आने का इंतजार कर रहा हूं तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन काट दिया। जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डा.रमेश चंद्र से मोबाइल फोन पर इस संबंध में जानकारी दी गई तो उन्होंने प्रत्युत्तर में कहा कि मुख्यालय पर ना रहने की जांच किसी समय में करवा लूंगा और मैं अभी चिकित्सा अधीक्षक से मोबाइल फोन पर संपर्क कर रहा हूं ।परंतु चार दिन बीत जाने के बाद कोई सुधार नही हुआ । अस्पताल परिसर से लेकर छातों तक कूड़े के ढेर लगे हुए हैं यही नहीं छत के ऊपर लगी पानी की टंकी पर ढक्कन पर नहीं लगे है हकीकत मे छत पर कुछ स्थानो पर हैभरा पानी सड़ रहा है रख हुई पानी टंकी से सटे हुए पीपल के पेड़ उग कर बड़े हो रहे हैं। जो भविष्य में भवन के लिए खतरा होंगे। जहां देश व प्रदेश में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की दुर्घटना होती है वहीं स्वास्थ्य महकमा इन घटनाओं से सबक लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर रद्दी कागज व कूड़े के ढेरों को जला कर सर्दी सेअपना बचाव कर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है तो वही पर्यावरण कार्यक्रम को खुली चुनौती दे रहें हैं
Sunday, January 6, 2019
आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : मौसम के अचानक बदले मिजाज के दौरान रविवार दोपहर बाद तेज बारिश के संग बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। बारिश होने के बाद सर्द हवाओं से जिले में ठंड बढ़ गई है। बारिश के दौरान कहीं हल्की ओलावृष्टि के बाद सर्द हवाओं के चलते सड़कों व बाजार में भीड़ काफी कम दिखी। रविवार होने के साथ सर्द हवाओं के चलने से लोग घरों में ही दुबके रहे। रविवार को बारिश के दौरान आसमान पर तेज बिजली चमकने के साथ कुछ देर बादल गरजते रहे। तेज बारिश होने के दौरान सदर तहसील के नकहा गांव में बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से बानधुनैहिया निवासी राधे मौर्या(45) की मौत हो गई। वहीं नकहा का रहने वाला अजय कुमार मिश्र(25) गंभीररूप से झुलस गया। अजय की गंभीर हालत में जिला अस्ताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिस समय बिजली गिरी उस समय दोनों गेंहू की बोवाई के लिए खेत तैयार कर रहे थे।मौहारी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रभान तिवारी ने बताया कि अजय व राधे गेंहू की बोवाई के लिए क्यारी बना रहे थे। रविवार को भी सुबह धूप बादलों व कुहासों के बीच धुंधली रही। दोपहर के बाद पश्चिम की दिशा में आसमान से उठे काले बादल की चादर से आसमान ढंक गया। इसके बाद चमकते कड़कते बादलों की आवाजाही के बीच बारिश शुरू हो गई। एक घण्टे हुई हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश के दौरान कहीं कहीं पर हुई हल्की ओलावृष्टि के बाद सर्द हवाओं के चलते पारा लुढ़ुक कर नीचे आ गया।
दिन का तापमान 24 से 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं इस बारे में एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि आपदा से जो भी शासन की ओर से अनुमन्य अहेतुक राशि है मृतक आश्रितों को मुहैया कराया जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...
















