Saturday, November 10, 2018

लखनऊ : विकास नगर स्थित काॅम्पलेक्स की छत पर शव मिलने से मचा हड़कम्प, हत्या की आशंका


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ :राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित चन्द्रकला काॅम्पलेक्स की छत पर कई दिन पुराना संदिग्ध शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई । जिसकी सूचना पाते ही आस-पास के दुकानदारों का जमावाड़ा लग गया । स्थानिय दुकानदारों से शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही स्थानिय दुकानदारों की मानें तो युवक की हत्या कर काॅम्पलेक्स की छत पर फेंका गया है और मृतक के शरीर पर कई जगह चोंट के निशान भी पाये गए हैं ।मृतक की पहचान देशराज पुत्र केदारी सीतापुर निवासी के रुप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है । स्थानिय दुकानदारों का कहना है कि मृतक की हत्या कर शव को काॅम्पलेक्स की छत पर फेंका गया है । वहीं पुलिस की मानें तो मृतक देशराज की मौत बगल में बने काॅम्पलेक्स की छत से गिरकर मौत हुई है । साथ ही उनका कहना है कि मृतक की हालत देखकर वह मजदूर लग रहा है । फिलहाल पुलिस देशराज की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कर पायेगी ।





पहले बीजेपी अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले फिर जिलों के नाम बदले: ओमप्रकाश राजभर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली: शहरों के नाम बदलने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नाम बदलने पर सहयोगी बीजेपी पर भड़के ओमप्रकाश राजभर ने कहा, बीजेपी पहले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले फिर जिलों के नाम बदले. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. राजभर पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.

दरअसल, पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बीजेपी के बड़े हिन्दूवादी नेताओं में शुमार संगीत सोम ने फैजाबाद का नाम अयोध्या किये जाने के महज 48 घंटों के अंदर मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की. अब अगले 24 घंटों बाद उन्होंने एलान कर दिया कि संस्कृति के 'कलंकों' को मिटाने के लिए बीजेपी दिल्ली और गाजियाबाद का नाम बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी,हिन्दूवादी संगठन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसे बहुत से शहर हैं जिनके नाम मुस्लिम आक्रान्ताओं की याद दिलाते हैं. इन आक्रान्ताओं ने देश की संस्कृति को बिगाड़ने का काम किया. मुगल आक्रान्ताओं ने देश की संस्कृति की पहचान मंदिरों और ऐसे तमाम स्थलों को खत्म करने का काम किया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ महीनों पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ऊपर कर दिया था, वहीं इलाहाबाद का नाम भी प्रयागराज कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या शहर में दीपोत्सव कार्यक्रम में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है. इन्हीं सारे बदलावों को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बयान सामने आया है.

Friday, November 9, 2018

जनता को नोटबंदी का कोई फायदा नहीं मिला, भाजपा माफी मांगे: मायावती


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का कहना है कि ‘नोटबंदी’ के सम्बन्ध में जो-जो फ़ायदे केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता को गिनाये थे उनमें से किसी भी घोषित उद्देश्य की पूर्ति दो साल बाद भी नहीं हुई है ऐसे में उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार 'वादाखिलाफी की सरकार’’ के रूप में ही हमेशा याद की जायेगी।देश की जनता में बहुचर्चित व इनके लिये अति-दुखःदायी साबित होने वाली 'नोटबन्दी' की आर्थिक इमरजेन्सी के दो साल पूरे होने पर यहां जारी एक बयान में मायावती ने शुक्रवार को कहा कि नोटबन्दी देश व यहाँ की जनता के लिये भाजपा के अन्य वायदों की तरह ही एक पूरी तरह से और धोखा ही साबित हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जहाँ एक तरफ इस नोटबन्दी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा एण्ड कम्पनी के तमाम चहेतों ने इसी बहाने अपने-अपने कालेधन को विभिन्न उपायों के माध्यम से बैंकों में जमा करके उसे सफेद कर लिया। इतना ही नहीं स्वयं भाजपा ने भी पार्टी के तौर पर देशभर में अकूत सम्पत्ति अर्जित कर ली है, यह भी जनता की नजर में है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार थोपी गई नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी एक व्यक्ति की अपनी मनमानी व अहंकार का नतीजा थी। इसीलिये इसे अपरिपक्व तरीके से लागू किये जाने के घोषित परिणाम अब तक नहीं आ पाये हैं और ना ही शायद कभी आ ही सकते हैं।
इसलिये भाजपा सरकार को अपना अहंकार त्यागकर देश की जनता से इस आर्थिक इमरजेन्सी व राष्ट्रीय त्रास्दी के लिये खुले दिल से माफी माँग लेनी चाहिये, यह बसपा की माँग है ताकि इस सम्बन्ध में आवश्यक सुधार का रास्ता थोड़ा साफ हो सके।

केन्द्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बोले, बीजेपी सरकार संविधान के दायरे में रहकर मंदिर निर्माण के वादे को पूरा करेगी



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोण्डा रेल राज्य एवं संचार राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संविधान के दायरे में रहकर मंदिर निर्माण समेत जनता से किये गये सभी वायदे पूरा करेगी।
सिन्हा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल के गोण्डा-बहराइच रेल प्रखंड के अमान परिवर्तन के पश्चात बहुप्रतिक्षित बड़ी लाइन की रेलगाडियों के संचालन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता से किये सभी वायदों को पूरा कर रही है।
राम मंदिर निर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता से किए गए सभी वायदे पूरा कर रही है। राम मंदिर निर्माण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। संविधान के दायरे में रहकर सरकार जनहित के सभी कामों को पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दौरान किये गये कार्येां से रेल और संचार के मामले में तीन गुना अधिक कार्य किया है। देवी पाटन मंडल के कैसरगंज, बहराइच, श्रावस्ती और गोण्डा क्षेत्रो में रेल नेटवर्क का प्रसार करने के लिये करीब 4900 करोड़ की बड़ी परियोजना का रेलवे काम कर रहा है। गोण्डा-बहराइच रेल लाइन पर गाड़ियों के संचालन शुरू होने के बाद मंडल में आर्थिक विकास के नये द्वार खुलेंगे। 

सिन्हा ने गोण्डा जंक्शन पर मेमू ट्रेनों के रखरखाव के लिये कार्यशाला लगाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में दयनीय हालात में उपेक्षा का दंश झेल रही इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज मनकापुर को पैकेज देकर मोदी सरकार ने पुन: जीवित किया। वर्तमान में ये फैक्ट्री लाभ में चला रही है। उन्होंने पिछली अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पहले पूरे सूबे का विकास केवल दो शहरों तक ही सीमित रहा था। प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे राज्य का विकास कर रही है।

गोंडा : मामूली विवाद को लेकर युवक को मारी गई गोली हुई मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोण्डा मोतीगंज गुरुवार की देर शाम मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव मे खेत से धान की ढुलाई  कर रहे एक व्यक्ति की मामूली कहासुनी मे अवैध तमंचे से फायर कर दिया जो गोली युवक के सीधे सिर मे लगी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
मोतीगंज थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भोरहा के मजरे मुड़ाहीघाट गांव निवासी  मृतक    अरविंद चौहान  24 वर्ष अपने पिता रामसरन के साथ ठेले से धान की ढुलाई कर रहा था  गुरुवार की देर शाम को उदयभान शुक्ला व उनका भाई हरिभान शुक्ला से विवाद शुरू हो गया ओर आवेश मे आकर उदयभान ने अवैध तमंचे निकालकर अरविंद के ऊपर फायर कर दिया जो गोली जाकर उसके सीधे सिर मे लगी गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही अरविंद चौहान की मौत हो गई गोली की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े गांव वालो से घिरा देख हत्यारोपी उदयभान शुक्ला ने स्वयं अपने मोबाइल से घटना की सूचना मोतीगंज पुलिस को दी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मोतीगंज गोरखनाथ सरोज मय फोर्स व डायल 100 पीआरवी  0878 के प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश पाण्डेय व आरक्षी इन्द्रपाल सिंह आर पी सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुचे घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि हत्यारोपी उदयभान शुक्ला को आक्रोशित भीड चारो तरफ से घेरे हुए है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आक्रोशित भीड को तितर वितर कर शव को कब्जे में लिया तथा हत्यारोपी उदयभान को पकड़ लिया तथा दूसरा आरोपी भागने मे सफल रहा मृतक के पिता रामसरन ने थाना मोतीगंज मे गांव के ही उदयभान शुक्ला व हरिभान शुक्ला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है  घटना की सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी  मनकापुर सुरेश कुमार रवि  पुलिस अधीक्षक  लल्लन सिंह  ने मोके पर पहुंचकर घटनास्थल पर पहुचे

हत्यारोपी उदयभान शुक्ला दोनो पैर से विकलांग है वह साधु वेश मे रहता है  वारदात के बाद गांव वालो से घिरा देख अपने ही मोबाइल फोन से हत्या करने की सूचना  थानाध्यक्ष मोतीगंज  व  डायल 100 को दी

मुगलसराय-इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब इन 13 जिलों के नाम भी बदलेगी योगी सरकार मांग हुई तेज



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद नाम बदलने की राजनीति जोरों पर है। यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2018 उत्तर प्रदेश में कई जगहों का नाम बदलने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ कई बड़े जिलों के नाम बदल चुके हैं। यूपी सरकार ने सबसे पहले मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर रखा तो उसके बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया और अभी कुछ दिनों पहले फैजाबाद जिले का नाम अयोध्‍या रखने का ऐलान कर दिया। इन तीन जिलों के नाम बदलने के बाद अब प्रदेश में कई और जगहों के नाम बदलने की भी मांग उठने लगी है।
इन 13 जिलों के भी बदलेंगे नाम?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब सबसे पहले मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर रखा तो एक बात साफ हो गई कि उनकी प्राथमिकता मुस्लिम नाम वाले शहरों के नाम बदलना है। इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद इन कयासों पर अब पूरी तरह से मुहर लग गई। इसलिए लोगों ने प्रदेश के कई और जिलों के नाम बदलने की मांग बुलंद की है। मांग करने वालों का तर्क है कि प्रदेश में कई और जिले ऐसे हैं जिनके मुस्लिम नाम हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को यहां के नाम भी बदलने चाहिए। आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के ऐसे कौन से जिले हैं जिनको बदलने की मांग उठ रही है।
लखनऊ
बीते दिनों बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करने की बात कही थी। लालजी टंडन के मुताबिक लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था। पहले यहां का नाम लक्ष्मणपुर और लक्ष्मणावती था, बाद में इसे लखनपुर भी कहा जाने लगा। नाम बदलते-बदलते इसे अंग्रेजी में लखनऊ कहा जाने लगा।
सुल्तानपुर
ऐसा माना जाता है कि भगवान राम के बेटे कुश ने सुल्तानपुर की स्थापना की थी। इसलिए इसका नाम कुशपुरा या कुशभवनपुर किए जाने की मांग तेज हो रही है।
अकबरपुर
अंबेडकर नगर जिले का मुख्यालय अकबरपुर है। मायावती ने अपना सरकार के दौरान साल 1995 में फैजाबाद से काटकर अंबेडकर नगर जिले का निर्माण किया था। माना जाता है कि यहां राजा दशरथ ने श्रवण कुमार पर तीर चलाया था। इसलिए इसका नाम भी बदलने की मांग उठ रही है।
फर्रुखाबाद
इतिहास के मुताबिक नवाब मोहम्मद खां बंगश ने फर्रुखाबाद की स्थापना की थी। आने वाले दिनों में इस जिले का नाम भी बदल सकता है।
यह जिले भी शामिल
इन जिलों के अलावा गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, आजमगढ़ और फतेहपुर सीकरी जिले भी ऐसे हैं जो मुस्लिम नामों पर रखे गए। योगी सरकार द्वारा मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद जिले का नाम बदलने के बाद अब इन जिलों के नाम बदलने की भी पुरजोर मांग उठने लगी है।

रेल राज्य मंत्री पहुचे गोंडा,कई रेल परियोजनाओं का सांसदों विधायको की मौजूदगी में किया शुभारम्भ

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा रेलराज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को गोण्डा जं. पर आयोजित एक समारोह में गोण्डा-बहराइच नव आमान परिवर्तित रेल खण्ड का उद्घाटन तथा इस खण्ड पर बड़ी लाइन के गाड़ियों के संचलन का शुभारम्भ किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए रेलराज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के पश््चात उत्तर प्रदेष की लम्बित रेल परियोजनाओं पर विषेष ध्यान देते हुए इस खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि 60 किमी. लम्बी यह रेल लाइन उत्तर प्रदेष के गोण्डा एवं बहराइच को बड़ी लाइन के माध्यम से जोड़ती है। इस खण्ड पर बड़ी लाइन का निर्माण हो जाने से तराई एवं सीमावर्ती क्षेत्र देष के विभिन्न महानगरों से सीधी रेल सेवा के माध्यम से जुड़ गये हैं, जिससे इस क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति मिलेगी। श्री सिन्हा ने कहा कि लगभग रू. 318 करोड़ की अनुमानित लागत से इस खण्ड का आमान परिवर्तन पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों कोे आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखकर 3 सीमित ऊँचाई के सब-वे तथा 25 मानवित समपारों का निर्माण किया गया है। रेलराज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने इस खण्ड पर तीन जोड़ी डेमू गाड़ियों का नियमित संचलन हेतु उपस्थित जन समूह को बधाई दिया।
रेलराज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि भविष्य की आवष्यकताओं को देखते हुये भारतीय रेल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाय, जिसके अन्तर्गत बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण की स्वीकृति एवं नये कारखानों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल देष के विकास का इंजन है। पिछले चार वर्षो में भारतीय रेल ने प्रगति के नये मापदंड स्थापित किये है। माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेल पर सभी बड़ी रेल लाइनों के विद्युतीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी है। अभी हाल ही में कैबिनेट ने रू.4940 करोड़ की लागत से 240 कि.मी. लम्बी बहराइच-भिनगा-श्रावस्ती-बलरामपुर-उतरौला-डुमरियागंज-मेंहदावल-खलीलाबाद नई लाइन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। गोण्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में रू. 517 करोड़ के कार्य हो रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेष में रेलों के विकास हेतु वर्ष 2009-2014 तक के औसत वार्षिक रू0 1,109 करोड़ की तुलना में वर्ष 2014-2019 तक औसत वार्षिक रू. 5,278 करोड़ का आवंटन किया गया, जो कि 376 प्रतिषत अधिक है। उत्तरप्रदेष में वर्ष 2014 से अब तक 409 कि.मी. नई रेल लाइन का निर्माण, 293 कि.मी. का आमान परिवर्तन, 2,156 कि.मी. रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने के साथ ही 29 सड़क उपरिगामी पुलों का निर्माण पूरा किया गया।
इस अवसर पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, सांसद सुश्री साध्वी सावित्रीबाई फूले, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद जगदम्बिका पाल, उत्तर प्रदेष सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक षिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व तथा वित्त, श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए इस क्षेत्र के विकास में रेलवे के योगदान पर प्रकाष डाला एवं रेल संबंधी जन आकांक्षाओं की ओर रेल राज्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
इसके पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा, उपस्थित सांसदो, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि 60 किमी. लम्बी गोण्डा-बहराइच रेल खण्ड का आमान परिवर्तन लगभग रू0 318.4 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है। इस रेल खण्ड पर 07 स्टेषन एवं 01 हाल्ट स्टेषन है। इस रेल खण्ड में 13 सीमित ऊँचाई के सब-वे तथा 25 मानवित समपार फाटक का निर्माण किया गया है। इस रेल खण्ड में 05 बड़े पुल तथा 33 छोटे पुल का निर्माण पूरी गुणवत्ता से कराया गया है। इस आमान परिवर्तित रेल खण्ड पर स्टैण्डर्ड-।। आर.एम.ए.सी.एल. सिगनलिंग प्रणाली लगाई गई है। महाप्रबन्धक ने कहा कि इस खण्ड पर तीन जोड़ी डेमू गाड़ियों का नियमित संचलन किया जायेगा, जिससे बहराइच एवं सीमावर्ती क्षेत्र के यात्रियों को देष के विभिन्न शहरों में जाने हेतु सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इस खण्ड के आमान परिवर्तन हो जाने से इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, पूर्व सांसद पदम सिंह चैधरी, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, विधायक बावन सिंह, विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे।

Tuesday, November 6, 2018

पटना में मां राबड़ी सहित घरवाले करते रहे इंतजार, गया से सीधे बनारस पहुंचे तेजप्रताप


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लालू परिवार में जारी झगड़े और तेजप्रताप यादव द्वारा दाखिल की गई तलाक की अर्जी के बीच ऐसा माना जा रहा था कि तेजप्रताप यादव सोमवार की शाम तक पटना पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, तेजप्रताप पटना नहीं पहुंचे हैं. तेजप्रताप गया से सीधे उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंच गए.विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवारवालों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी तेजप्रताप पटना नहीं आए. पिता लालू यादव, राबड़ी देवी और परिवारवालों के मान-मनौवल के बाद भी तेजप्रताप अपने फैसले पर अडिग हैं और अपने लिए फैसले पर कोई भी समझौता करने के तैयार नहीं हैं. तेजप्रताप को पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचना था, जहां उनकी मां और घरवालों को उनका इंतजार था. लेकिन वो पटना ना जाकर गया से सीधे बनारस के लिए निकल गए.इससे पहले रविवार को पटना आने के क्रम में वो गया में ही रूक गए थे. उनको तेज बुखार है. पूर्व मंत्री तेजप्रताप बीती रात बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें फीवर और लूज मोशन की शिकायत थी. इसके बाद स्थानीय सीएचसी के डॉक्टर ने जांच कर दवा दी थी.बता दें कि तेजप्रताप ने अपनी शादी के पांच महीने के बाद ही पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक लेने के लिए पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी. तेजप्रताप की बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के बेटी ऐश्वर्या राय से 12 मई 2018 शादी को हुई थी।
वाराणसी।

Sunday, November 4, 2018

अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर, भक्तों को नहीं करना होगा लंबा इंतजार-सीएम योगी



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनेगा और इस बाबत देश के सभी 'राम भक्तों को खुशखबरी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  योगी ने कहा कि छह नवंबर को दिवाली मनाने के लिए दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंच रहा है और भगवान राम की जन्मस्थली में बड़े पैमाने पर दिवाली मनाई जाएगी।

स्थानीय पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय ज्ञानकुंभ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि देश के राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी खुशखबरी के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भगवान राम के नाम पर एक दीया जलाएं।
     
देश में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में कदाचार पर रोक लगनी चाहिए और शिक्षकों को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कदम उठाए गए हैं। योग गुरू रामदेव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश का भविष्य हैं और भाजपा के सांसदों को अयोध्या में राम मंदिर बनाने की खातिर संसद में विधेयक लाना चाहिए। रामदेव ने कहा, ''लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्था है।

अयोध्या विवाद पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- बाबर के नाम की एक भी ईंट यहां रखने नहीं देंगे, राम मंदिर बनेगा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचले तेज हैं. इन तेज हलचलों में सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा, इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती इस दौरान उन्होंने कहा यह मामला सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है फिर भी अयोध्या में बाबर के नाम की एक भी ईंट लगने नहीं दी जायेगी. यह बयान केशव प्रसाद मौर्य ने लखीमपुर खीरी में एक शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के दौरान दिया

वहीँ जब पत्रकारों ने उनसे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख पूछी तो उन्होंने बताने से साफ इंकार कर दिया और इसे ‘ये अंदर की बात है’ कहकर टाल गए. सिर्फ इतना कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनेगा, जरूर बनेगा लेकिन कब बनेगा यह तारीख नहीं बता पाएंगे. उन्होंने अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भगवान राम की भव्य प्रतिमा लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रतिमा बनाने से किसी ने नहीं रोका है. अयोध्या का विकास किया जाएगा और इसके लिए बहुत काम किया जा रहा है

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक जनेऊधारी ने ही राम मन्दिर पर अडंगा लगा रखा है. उन्होंने कहा यह सभी जानते हैं कि कौन राम मंदिर निर्माण चाहता है और कौन इसे रोकना चाहता है

बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से अपील की थी कि वे भगवान राम के नाम पर एक-एक दीपक जरूर जलाएं. उन्होंने कहा कि इस बार एक दिया भगवान राम के नाम जलाइए, वहां काम जल्द ही शुरू होगा. हमें दिवाली के बाद इसे करना है

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...