Saturday, June 17, 2017

गोंडा : घर वापसी की उम्मीद पर 400 शिक्षकों को मिली निराशा ....सुभाष सिंह की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों के लिए जारी की गई नई तबादला नीति ने अंतरजनपदीय तबादले की राह देख रहे शिक्षकों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इस नीति के लागू होने के बाद पांच साल से कम सेवा वाले करीब चार सौ शिक्षकों की घर वापसी पर संकट खड़ा हो गया है। 
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के भीतर व जिले के बाहर गैर जनपद में तबादले के लिए प्रदेश सरकार ने नई तबादला नीति जारी की है। इस नई नीति के अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित किया जायेगा। गैर जिले में तबादला चाहने वाले शिक्षकों को कार्यरत जिले में पांच वर्ष ही सेवा पूरी करनी होगी इसके बाद ही इन शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले का लाभ दिया जायेगा। सरकार की इस तबादला नीति से अपने घर वापसी की राह देख रहे जिले के करीब 4 सौ शिक्षकों की उम्मीदों पर संकट खड़ा हो गया है। बता दे कि पुरानी नीति के तहत शिक्षकों को तीन वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद गैर जिले में स्थानांतरित किए जाने का नियम था। इसी नीति के तहत जुलाई 2016 में जिले के करीब 7 सौ शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया था। इसमें से 275 शिक्षक स्थानांतरित होकर जिले से जा चुके हैं जबकि 450 शिक्षक अब भी तबादले का इंतजार कर रहे हैं। इनमें पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों की संख्या बेहद कम है लेकिन करीब 4 सौ शिक्षक ऐसे है जिनकी सेवा अभी पांच वर्ष से कम है। ऐसे में अंतरजनपदीय तबादला नीति के तहत आवेदन कर अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों की उम्मीदों को सरकार की नई तबादला नीति ने झटका दे दिया है। 
नहीं जा पाएंगे घर 
तरबगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जेठासी में कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार देवरिया जिले के निवासी है। सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घरेलू समस्याओं के कारण पिछले वर्ष जुलाई में अंतरजनपदीय तबादला नीति के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन किसी कारण वश उनका तबादला नही हो सका। इस बार उन्हें भरोसा था कि तबादले का लाभ मिल जाएगा लेकिन नई तबादला नीति ने उन्हें निराश कर दिया है। 

अभी एक साल और इंतजार 
तरबगंज के ही प्राथमिक विद्यालय बाबूरामपुरवा में रामायण प्रसाद शिक्षक के पद पर तैनात हैं। रामायण ने भी जुलाई 2016 में अपने गृहजनपद बलिया जाने के लिए तबादले का आवेदन भरा था। लेकिन उनका भी तबादला नही हो सका था। रामायण प्रसाद का कहना कि वह जिले में चार साल की सेवा पूरी कर चुके है लेकिन नई तबादला नीति से अब उन्हें घर वापसी के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। 

जिले में अब भी 1350 शिक्षकों की दरकार 
गोंडा। परिषदीय स्कूलों में अगर शिक्षकों की तैनाती को लेकर अगर नियमों पर नजर डाले तो अब भी जिले में 1350 शिक्षकों की कमी है। आरटीई के नियमों के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में 32 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती का नियम है जबकि उच्च प्राथमिक स्कूलो में 44 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती की जानी है। वर्तमान सत्र में जिले के 2232 प्राथमिक विद्यालयों में 2.67 लाख नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन्हे पढाने के लिए 8350 शिक्षकों की आवश्कता है जबकि इस समय सिर्फ 7040 शिक्षक ही इन स्कूलों में तैनात है। इसी तरह जिले के 893 उच्च प्राथमिक स्कूलो में 92307 बच्चे पढ़ रहे हैं। इस छात्र संख्या पर 21 सौ शिक्षको की तैनाती होनी चाहिए जबकि वर्तमान समय मे 2075 शिक्षकों की तैनाती है। 

भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम 
गोंडा। नई तबादला नीति पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय तिवारी का कहना है कि इस नई नीति के लागू होने के बाद तबादले में होने वाले खेल पर अंकुश लग सकेगा और तबादले में पारदर्शिता आ सकेगी। हांलाकि उन्होने यह भी कह कि अंतरजनपदीय तबादले के लिए सरकार ने जो समय सीमा तय की है उसमें थोड़ी सी शिथिलता दी जानी चाहिए थी जिससे समस्याओं का सामना कर रहे शिक्षकों को सहूलियत मिल जाती। 

अभी नई तबादला नीति की कापी मुझे नही मिली है। कापी मिलने के बाद उसका अध्ययन कर जो भी दिशा निर्देश होगे उसी के अनुरुप अनुपालन कराया जायेगा। 
संतोष कुमार देव पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी

गोंडा :प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की रिपोर्ट को नकारा ......सुभाष सिंह की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा। पिछले महीने आई स्वच्छता आयोग की रिपोर्ट में गोंडा को देश का सबसे गंदा शहर घोषित किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद गोंडा वासियों में कुछ जागरूकता आई और सफाई के लिए यहां के लोग आगे आए। उनके इसी प्रयास को शुक्रवार को प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी सराहा और कहा कि गोंडा उतना भी गंदा नहीं है जितना कि केंद्र सरकार के स्वच्छता आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है। 
जिले के प्रभारी और भूमि विकास एवं जल संशाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण विभाग, जंतु उद्यान व सहकारिता मंत्री उपेन्द्र तिवारी शुक्रवार को जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर की एक मलिन बस्ती में आयोजित सफाई कार्यक्रम में झाडू़ लगाते हुए जिलाधिकारी से मुखातिब होकर कहा कि गोंडा इतना भी गंदा नहीं है जितना केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान की रिपोर्ट में बताया गया है। कहा कि गोंडा के लोग जागरूक हो रहे हैं। जल्द ही शहर को गंदगी से निजात मिलेगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा था गंदा है गोंडा
लेकिन दूसरी तरफ 28 मई को गोंडा दौरे पर आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नगर पालिका के कार्यों की जमीनी हकीकत देखने उसके दफ्तर पहुंच गए थे। जहां हर तरफ बिखरी गंदगी देखने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब नगर पालिका अपने ही कार्यालय की गंदगी नहीं सफा कर सकती तो फिर पूरे शहर की गंदगी कैसे साफ करती होगी। इसीलिए बहुत गंदा है गोंडा।

शख्सियत है एसएसपी सोनिया सिंह। इस लेडी सिंघम की दहाड़ तो पूरा कानपुर सुन ही रहा है। अब बारी है आपकी...



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
इन दिनों यूपी के कानपुर जिले में एक 'लेडी सिंघम' अपने तेवर और कार्रवाई के जुदा अंदाज से बड़ी ही तेजी से पॉपुलर हो रही है। कानपुर के बाहर भी इनकी चर्चा होने लगी है। बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बना चुकी इस लेडी सिंघम से आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं..हालांकि कानपुर शहर की कमान संभाले इन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। 
lady singham ssp sonia singh in kanpur
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद बहुत से पुलिस अफसरों के तबादले हुए जिनमें से एक ये लेडी सिंघम भी थी। सोनिया सिंह को लेडी सिंघम का नाम इसलिए भी मिला है क्योंकि इनका वर्क स्टाइल औरों से बिल्कुल अलग है। वे महिला होने के बावजूद रात 12 बजे के बाद भी बेखौफ होकर शहर में अकेले निकल पड़ती है। जहां कहीं उन्हें कुछ गलत होता दिखाई देता है समझो वहां एसएसपी कयामत बनकर टूट पड़ती हैंकानपुर में सोनिया सिंह अब तक यूं तो वे कई ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चुकी है लेकिन सबसे लेटेस्ट और चर्चित शुक्रवार रात की घटना है। एसएसपी सोनिया सिंह ने शुक्रवार रात बर्रा हाइवे पर स्थित चर्चित सिंह ढाबे पर छापा मारा।इस ढाबे पर लबें समय से खुलेआम नशाखोरी चलती रही है। लेकिन एसएसपी सोनिया सिंह ने अपनी एक कार्रवाई में पूरे ढाबे की काया पलट कर रख दी। ढाबे के मालिक जो पहले पुलिस से सांठगांठ कर ये गोरखधंधा चलाते आए हैं अब वो भी सोनिया सिंह के सामने पानी भरते दिख रहे हैं।
ढाबे के बाहर और भीतर खुलेआम शराब पी रहे नशेबाजों को हवालात में डाल दिया।एसएसपी ने फोर्स के साथ घेराबंदी कर मौके से 35 शराबियों को दबोचा है। यहीं नहीं इस बाबात एसएसपी ने बर्रा एसओ प्रदीप सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई। ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद भी देर रात तक एसएसपी इलाके में भ्रमण करती रहीं। खास बात रही कि अभियान के दौरान साउथ सिटी के पुलिस अफसरों और थानेदारों को दूर रखा गया।
जाम छलकाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान 
एसएसपी ने साउथ सिटी में सड़कों और ढाबों- होटलों में जाम छलकाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। एसएसपी, एसपी पूर्वी अनुराग आर्या, एसपी पश्चिम गौरव ग्रोवर, चकेरी, हरबंश मोहाल और कलक्टरगंज समेत कई थानों की फोर्स के साथ सादे कपड़ों में निकलीं। सिंह ढाबे पर लोग खुलेआम शराब पीते मिले। वहां का दृश्य देख पुलिस अफसर चौंक गए।इसके बाद बर्रा एसओ, सीओ गोविंद नगर और एसपी साउथ को बुलाया गया। एसएसपी ने एसओ से कहा कि क्षेत्र में ये हाल है, तुम लोगों को कुछ पता नहीं है। सुधर जाओ, वरना ठीक नहीं होगा। यहां से पकड़े गए शराबियों को बर्रा पुलिस को सौंपने के बाद एसएसपी ने कई और शराब ठेकों और दुकानों पर छापेमारी की।

साउथ सिटी में कई मयखाने  
साउथ सिटी में खुलेआम शराब पीने-पिलाने के कई ठिकाने हैं जो क्षेत्रीय थानों-चौकियों के संरक्षण में चलते हैं। साकेतनगर में पराग डेयरी के सामने ओपेन बार चलता है जहां बोतल नहीं, सिर्फ पैग दिए जाते हैं। वहीं पीने की शर्त रहती है।यहां देर रात तक नशेबाजी होती रहती है। इसके अलावा नौबस्ता बाइपास पर सभी ढाबों पर पीने-पिलाने की छूट रहती है। दबौली मेन रोड देशी शराब ठेके के बाहर भी खुलेआम शराब पी जाती है। आस-पास सड़क घेर कर खड़े होने वाले ठेलों पर भी जाम टकराए जाते हैं। मछरिया, तात्याटोपे नगर, किदवईनगर में भी यही हालात हैं।

शामली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार


शामली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ देखने को मिली. खबरियों से मिली सूचना पर आज करीब सुबह के समय कप्तान अजयपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम दो इनामी बदमाशों को अरेस्ट करने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी जमकर फायरिंग की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 50 राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. बता दें कि पकड़े गये बदमाशों की पहचान 50 हजार के इनामी विपुल खुनी और उसके साथी सत्तू के रूप में हुई.विपुल के खिलाफ शामली और आसपास के थानों में करीब 100 मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.



Friday, June 16, 2017

महराजगंज : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,8घायल ...रामबहादुर की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज बृजमनगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मैनहवा टोला उत्तरपुर में खलिहान के जमीन की विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ। जिसमे चार महिलाओं समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख तीन लोगो को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। तनावपूर्ण स्थितयों के बीच माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।
स्मरण रहे कि ग्राम सभा मैनहवा उत्तरी टोला उत्तरपुर में गांव के उत्तर खलिहान की जमीन है। इस जमीन पर कब्जेदारी को लेकर बीते गुरुवार की रात करीब 9 बजे गांव के ही उसरुद्दीन व परमानन्द के बीच कहासुनी शुरू हुई। जो मार पीट में तब्दील हो गई।दोनों पक्ष से दर्जन भर लोग आमने सामने हो गए। ईंट पत्थर लाठी डंडे जमकर चले। जिसमे एक पक्ष से मंजेश परमानन्द चन्द्रावती निशा रीता व रौशनी व दूसरे पक्ष से उसरुद्दीन एवं जहीरुद्दीन सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। यह घटना दो समुदाय के बीच होने के कारण गांव का महौल गर्म हो गया।गनीमत रहा जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिनके प्रयास से हालत कुछ ही पल में काबू में हो गए। और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनमे से मंजेश चन्द्रावती व निशा की हालत गम्भीर देख चिकत्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।घटना की जानकारी होते ही देर रात पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने मौके पर पहुंच हालत का जायजा लिया। और कोल्हुई पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूरी रात गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। थानाध्यक्ष बृजमनगंज ज्ञानेन्द्र राय थानाध्यक्ष फरेन्दा चंद्रेश यादव थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर विनोद कुमार राव समेत भारी संख्या में पुलिस बल चप्पे चप्पे पर मौजूद रहें।

Tuesday, June 13, 2017

1 जुलाई से आएगा GST, अफवाहों पर ना दें ध्यान: सरकार

रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख आधिया
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मंगलवार को सरकार ने जोर देकर कहा कि 1 जुलाई से GST लागू किया जाएगा. इसको लागू करने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ताकि GST को लागू करने को लेकर जो अफवाह उड़ रही है उसे खत्म किया जा सके.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने भी एक माह तक जीएसटी स्थगित करने का प्रस्ताव किया था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इस पर जोर दिया है कि जीएसटी को 1 जुलाई, 2017 को जारी किया जाए. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क (सीबीईसी) ने राज्य सरकार के साथ समन्वय कर अपने कार्यक्रमों में आउटरीच में वृद्धि की है ताकि पिछले व्यापारी तक पहुंच सकें.
रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख आधिया ने कहा कि GST को लागू करने के लेकर जो भी अफवाह उड़ रही वो गलत है. साथ ही भी कहा कि कोई भी इससे बहके ना.
बता दें कि देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार जीएसटी की दरों को रविवार को हुई काउंसिल की बैठक में संशोधित किया गया है. बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में जानकारी दी. वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी कंपोजिशन एकमुश्त योजना का लाभ 75 लाख रुपये सालाना का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारी, विनिर्माता और रेस्तरां कारोबारियों के लिए होगी. पहले यह सीमा 50 लाख रुपये थी.
वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 66 तरह के प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरें घटाई हैं. हालांकि 133 तरह की चीजों पर टैक्स घटाने के ज्ञापन मिले थे. इसके साथ ही कंप्यूटर प्रिंटर पर जीएसटी की दर 28 की जगह 18 प्रतिशत की गई. वहीं इंसुलिन, अगरबत्ती पर जीएसटी दर घटाकर आठ प्रतिशत, स्कूल बैग पर टैक्स 28 प्रतिशत रहेगा. बता दें कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 18 जून को होगी. इस बैठक में लॉटरी टैक्स, ई-बिल पर टैक्स को लेकर चर्चा होगी.

यूपी में 1000 डॉक्टरों की होगी भर्ती, 6 बिन्दुओं पर कैबिनेट में हुई चर्चा


यूपी में 1000 डॉक्टरों की होगी भर्ती, 6 बिन्दुओं पर कैबिनेट में हुई चर्चा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को यूपी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई. योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में 6 बिन्दुओं पर चर्चा की गई है. सिंह ने कहा कि इस अहम बैठक में हुए निर्णय मिसाल होंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 2 और अन्य विभागों से जुड़े 4 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक के प्रमुख बिंदु:
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हम वाकिंग इंटरव्यू ओपेन कर रहे हैं और ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए तीन सदस्यीय समिति होगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की नियुक्ति अब वाक इन इंटरव्यू से होगी और एक साल के लिए डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट पर लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग में कुल 18382 डॉक्टर के पद हैं जिसमें 7348 पद खाली हैं. इसके आलावा एमबीबीएस के 500 और 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के लिए इंटरव्यू होगा. कैबिनेट मीटिंग में डॉक्टरों की ट्रांसफर पालिसी भी मंजूरी दी गई है. ट्रांसफर पॉलिसी को 4 कैटेगरी में बांटा गया है.


ज़रा सावधानी बरतें, सोशल मीडिया का नशा पहुंचा सकता है आपको यहां

VIDEO: ज़रा सावधानी बरतें, सोशल मीडिया का नशा पहुंचा सकता है आपको यहां
टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क 
स्मार्टफ़ोन का चलन बढ़ने के साथ ही लोगों की आदत बन गई है हर समय सोशल मीडिया एक्सेस करना. ऐसा करने के साथ-साथ लोग अपने आसपास का माहौल से भी अनभिज्ञ बन जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया की लत लोगों का ऐसा बुरा हाल भी कर देती है कि या तो लोग चोटिल हो जाते हैं या उपहास का पात्र बन जाते हैं. आए दिन इयरफ़ोन लगाकर स्मार्टफ़ोन पर गाने सुनने वालों की एक्सीडेंट में मौत के खबर अब तो आम हो चुकी है.हाल ही में अमेरिका के न्यूजर्सी शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सडक के किनारे बने नाले में गिरती दिखाई दे रही है. महिला पेवमेंट पर चलते हुए हाथ में लिए स्मार्टफोन की तरफ देखते हुए चल रही थी. उसके दूसरे हाथ एक बैग तो निगाहें लगातार स्मार्टफोन पर टिकी हुईं थीं. महिला फ़ोन पर ऐसी मशगूल थी कि उसे फुटपाथ पर बने ही नाले के ढक्कन खुले हुए तक नहीं दिखाई दिए. इसी बीच महिला के फोन पर एक कॉल आती है और वह जैसे ही बात करना शुरू करती है वह नाले के ढक्कन से टकराते हुए नाले में जाकर गिर जाती है. नाले में वह सिर के बल जा गिरती है. उसके बगल से दो और लड़कियां भी गुजरती दिखाई देतीं हैं. जिस समय महिला नाले के अंदर उसके अंदर कुछ लोग काम कर रहे होते हैं. इमरजेंसी सर्विस को बुलाकर महिला को किसी तरह स्ट्रेचर पर बांध कर नाले से बहार निकला जाता है. उसे दूसरे स्ट्रेचर पर लादकर इलाज के एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया जाता है. यह घटना उन लोगों के लिए बड़ा सबक है जो अक्सर सड़क पर चलते हुए अपने फ़ोन पर ही मशगूल रहते हैं और अपने आसपास के माहौल से अनजान रहते हैं


सोशल मीडिया में ऐसे निशाने पर आए सीएम योगी


yogi adityanath viral photo showing him drinking cow urine

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो सब चौंक पड़े। अमर उजाला अपने पाठकों को इस तस्वीर की सच्चाई से रूबरू कराने जा रहा है।दरअसल, सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें शेयर करने का सिलसिला चल रहा है। इस बार झूठी तस्वीरें शेयर करने वालों के निशाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ गए।Jhoothi Hai CM Yogi Ki Gomootr Peene Waali Tasveer, 3 Ke Khilaaf Case
फोटोशॉप से असल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर नकली फोटो  तैयार किया गया। असल तस्वीर में सीएम योगी आदित्यनाथ चापाकल से पानी पी रहे हैं जबकि फोटोशॉप से तैयार की गई तस्वीर में उन्हें गोमूत्र पीते दिखाया गया है। 

तो क्या 34 रुपये का हो जाएगा गुटखा और 25 की सिगरेट

... तो 34 रुपये का हो जाएगा गुटखा और 25 की सिगरेट

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. पहली जुलाई से देश में जीएसटी लागू होगा तो सिगरेट और गुटखे के शौक़ीन लोगों के मुंह पर या तो ताला लग जाएगा या उनके चेहरे पर 12 बज जाएगा. चाय के साथ-साथ धुएं के छल्ले उड़ाने वाले और पांच रुपये का गुटखा मुंह में भरकर पूरे शहर की सड़कों को लाल करते हुए घूमने वाले पान की दूकान पर रुकने के लिए भी दस बार सोचेंगे. घबराइये नहीं यह संज्ञेय अपराध घोषित नहीं होने जा रहा है. इसे कोई भी कभी भी कहीं भी खरीद सकेगा लेकिन जीएसटी का डंक लगने के बाद 8 रुपये बाली सिगरेट 25 रुपये की हो जायेगी और 10 रुपये वाला गुटखा 34 रुपये का हो जाएगा.  जीएसटी में सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स तो लगेगा ही साथ ही सेस भी लगेगा. सेस की दर सिगरेट पर 5 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक जाएगा. जबकि गुटखे पर 20 रुपये 40 पैसे की दर से सेस लगेगा. तम्बाकू उत्पादों पर बेतहाशा टैक्स लगाने का मकसद इसके उपयोग में कमी लाना है. तम्बाकू पर रोक लगाने के मकसद से ही सरकार ने तम्बाकू उत्पादों पर कैंसर होने की संभावना को लिखना ज़रूरी किया था. एक अध्ययन के मुताबिक़ इस चेतावनी को लिखने के बाद से तम्बाकू का इस्तेमाल करने वालों में 33 फीसदी की कमी आई है. इस कमी को सरकार की सफलता माना जा सकता है.


Monday, June 12, 2017

बलिया में दूल्‍हे के गुटखा खाने से नाराज दुल्‍हन ने शादी से किया मना



टीम ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
बलिया: यूपी के बलिया में शादी के मंडप में दूल्हे को गुटखा खाना महंगा पड़ गया। दूल्‍हे के गुटखा खाने से नाराज दुल्‍हन ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद पंचायत हुई, जिसके बाद बिना शादी हुए है ही बारात वापस लौट गई। घटना लालगंज के दामोदरपुर दलित बस्ती की है। जहां दलनछपरा निवासी धनपति राम के बेटे राजन की बरात आई थी। लेकिन जब दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंचा तो वहां उसने गुटखा खा लिया। दुल्हन की सहेलियां जब दूल्हे की आरती उतारने आईं तो उसके मुंह में गुटखा देख नाराज हो गईं। इसपर दूल्हे ने भी रौब में उन्हें झाड़ दिया। इसके बाद लड़कियों ने आरती छोड़ कर पूरी बात दुल्हन को बता दी। दूल्‍हे की गुटखा खाने की बात जानकर दुल्हन को इतना गुस्सा आया कि उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। रिश्तेदारी में आई कुछ महिलाओं ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद्द पर अड़ गई और कहा कि उसे गुटखा खाने वाले आदमी के साथ शादी नहीं करना चाहती।  कन्या पक्ष को लगा कि दुल्हन शादी नहीं करेगी तो खर्च की रकम वापसी के लिए दूल्हे को बंधक बना लिया। दूल्हा रात में किसी तरह मंडप से भाग गया। एक-एक करके बराती भी खिसक गए। वहीं, दुल्हन की इस फैसले से पूरे गांव में चर्चा बनीं हुई है। रविवार दिन में मामला दोकटी थाने पहुंचा जहां दोनों पक्षों की बातचीत सुन थानाध्यक्ष विजय सिंह व चौकी इंचार्ज जगदीश विश्वकर्मा ने स्थानीय लोगों की पंचायत बुलाई। पंचों ने निर्णय सुनाया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के सामान लौटा दें। दोनों पक्ष इस पर राजी हो गए।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...