Tuesday, June 13, 2017

ज़रा सावधानी बरतें, सोशल मीडिया का नशा पहुंचा सकता है आपको यहां

VIDEO: ज़रा सावधानी बरतें, सोशल मीडिया का नशा पहुंचा सकता है आपको यहां
टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क 
स्मार्टफ़ोन का चलन बढ़ने के साथ ही लोगों की आदत बन गई है हर समय सोशल मीडिया एक्सेस करना. ऐसा करने के साथ-साथ लोग अपने आसपास का माहौल से भी अनभिज्ञ बन जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया की लत लोगों का ऐसा बुरा हाल भी कर देती है कि या तो लोग चोटिल हो जाते हैं या उपहास का पात्र बन जाते हैं. आए दिन इयरफ़ोन लगाकर स्मार्टफ़ोन पर गाने सुनने वालों की एक्सीडेंट में मौत के खबर अब तो आम हो चुकी है.हाल ही में अमेरिका के न्यूजर्सी शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सडक के किनारे बने नाले में गिरती दिखाई दे रही है. महिला पेवमेंट पर चलते हुए हाथ में लिए स्मार्टफोन की तरफ देखते हुए चल रही थी. उसके दूसरे हाथ एक बैग तो निगाहें लगातार स्मार्टफोन पर टिकी हुईं थीं. महिला फ़ोन पर ऐसी मशगूल थी कि उसे फुटपाथ पर बने ही नाले के ढक्कन खुले हुए तक नहीं दिखाई दिए. इसी बीच महिला के फोन पर एक कॉल आती है और वह जैसे ही बात करना शुरू करती है वह नाले के ढक्कन से टकराते हुए नाले में जाकर गिर जाती है. नाले में वह सिर के बल जा गिरती है. उसके बगल से दो और लड़कियां भी गुजरती दिखाई देतीं हैं. जिस समय महिला नाले के अंदर उसके अंदर कुछ लोग काम कर रहे होते हैं. इमरजेंसी सर्विस को बुलाकर महिला को किसी तरह स्ट्रेचर पर बांध कर नाले से बहार निकला जाता है. उसे दूसरे स्ट्रेचर पर लादकर इलाज के एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया जाता है. यह घटना उन लोगों के लिए बड़ा सबक है जो अक्सर सड़क पर चलते हुए अपने फ़ोन पर ही मशगूल रहते हैं और अपने आसपास के माहौल से अनजान रहते हैं


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...