Saturday, January 6, 2018

दो सौ से अधिक मृतक उठा रहे थे समाजवादी पेंशन का फायदा

Image result for image mritak utha rahe पेंशन
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती। समाजवादी पेंशन 200 से अधिक मृतक भी ले रहे थे। इसके साथ ही 2700 से अधिक अपात्र भी इसका लाभ ले रहे थे। चार महीने में 98 जिला स्तरीय अफसरों ने गांव-गांव जाकर पात्र और अपात्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट दी। पिछले दो साल में करीब 3 करोड़ 48 लाख रुपये पेंशन मद में भुगतान किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि अपात्र पाए गए लोगों से पेशन की धनराशि वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया गया। लगभग तीन साल पहले समाजवादी पेंशन योजना में जिले के कुल 63013 लाभार्थी चुने गए। यह योजना वर्ष 2014-15 और वर्ष 2016-17 तक चली।
Image result for image mritak utha rahe पेंशन
 जिसके बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो योजना को स्थगित करते हुए लाभार्थियों के सत्यापन कराने का आदेश हुआ। चार माह चले सत्यापन के बाद 2900 से अधिक अपात्र पाए गए। समाजवादी पेंशन योजना में अति निर्धन लाभार्थी को प्रति माह पांच सौ रुपये पेंशन देने का प्रावधान था। हालांकि सरकारी तौर पर समाजवादी पेंशन योजना तो स्थगित कर दी गई मगर अभी तक यह निर्णय नहीं हुआ कि योजना चलेगी या नहीं। जिन ब्लॉकों में अपात्र पाए गए उनमें कप्तानगंज में 105, गौर में 79, साऊंघाट में 340, हर्रैया में 340, रुधौली में 85, विक्रमजोत में 310, दुबौलिया में 120, बनकटी में 201, कुदरहा में 132, सल्टौआ में 126, रामनगर में सबसे अधिक 480, बहादुरपुर में 120, परसुरामपुर में 440 और नगरपालिका क्षेत्र में 70 सहित कुल 2904 हैं

फूलन देवी का हत्यारा बनेगा दूल्हा , पूर्व विधायक की बेटी संग यहां लेगा सात फेरे


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सपा सांसद एवं पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी का कातिल रुड़की का शेर सिंह राणा (40) जल्द दांपत्य सूत्र में बंधने जा रहा है।
वह जल्द ही मध्यप्रदेश के छतरपुर के एक राजनीतिक परिवार की बेटी से उसका रिश्ता तय हो चुका है। वह शांतिकुंज में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेगा। शादी की तिथि अभी तय नहीं हुई है।
रुड़की के पूर्वी राजपूताना बीटी गंज निवासी शेर सिंह राणा उर्फ शेरू पुत्र सुरेंद्र सिंह को वर्ष 2013 में दिल्ली की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद फूलन देवी के कत्ल का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि उसके तीन दोस्तों को बरी कर दिया था।

तिहाड़ से हो गया था फरार

पिछले साल उसे दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और तब से वह रुड़की में ही है। शेर सिंह राणा अब जल्द सात फेरे लेने वाला है। उसकी शादी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से विधायक रहे राणा प्रताप सिंह की बेटी से होने जा रही है।

उसकी मंगेतर घरेलू युवती है। करीब एक माह पहले ही गुपचुप ढंग से रिश्ता तय होने के बाद जरूरी रस्म अदा की जा चुकी हैं। अपनी शादी तय होने की पुष्टि करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि अभी शादी की तिथि तय नहीं हुई है। उसकी ख्वाहिश आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज में सादगी से शादी करने की है।

तिहाड़ से हो गया था फरार
वर्ष 2001 में दिल्ली में अशोका रोड पर सपा संासद फूलन देवी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप शेर सिंह राणा और उसके तीन दोस्तों पर लगा था। देहरादून के प्रेस क्लब में शेर सिंह और उसके दोस्तों ने मीडिया की मौजूदगी में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। वर्ष 2004 में शेर सिंह राणा नाटकीय ढंग से देश की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया था।

छोटे भाइयों की हो चुकी शादी

तिहाड़ से निकलकर संजय गुप्ता निवासी रांची झारखंड के नाम पते पर पासपोर्ट बनवाकर वह बांग्लादेश, दुबई होते हुए फिर अफगानिस्तान पहुंचा था। तब उसने अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की समाधि से मिट्टी लाने का दावा भी किया था। फिर काफी वक्त गुजरने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। तब से दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहे शेर सिंह को वर्ष 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद जमानत मिली।

छोटे भाइयों की हो चुकी शादी
शेर सिंह राणा के दो छोटे भाई विजय सिंह और विक्रम सिंह है। पिता सुरेंद्र सिंह राणा का निधन हो चुका है और मां सत्यवती सिंह राणा परिवार के साथ है। राणा के छोटे भाइयों की शादी हो चुकी है। अब शेर सिंह राणा की शादी पक्की होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

पोती खुद करवा रही 'चीर-हरण' दादा ने कभी बनाया था पॉपुलर धार्मिक सीरियल

ब्रेक न्यूज वेब डेस्क

पीढियां बदलते ही संस्कार और सोच कैसे बदलती है, इसका उदहारण आज की फिल्म इंडस्ट्री में देखने को बहुत मिलता है. कभी एक पीढ़ी संस्कारों को तवज्जो देती थी थी तो उसी परिवार की नई पीढ़ी की सोच ही एकदम अलग है. उदहारण के लिए अगर बॉलीवुड की सागर फॅमिली को देखा जाए तो रामानंद सागर ने रामायण सीरियल बनाकर दर्शकों के बीच अपना नाम अमर कर लिया तो वहीँ उनकी पोती साक्षी चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया पर अपनी उत्तेजक फोटोग्राफ्स और वीडियोज के लिए पॉपुलर हो रही हैं. साक्षी की एक-एक स्किन शो वाली तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.

हाल ही में साक्षी ने एक बार फिर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी तरह से न्यूड फोटो शेयर की है, इससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है


इस फोटो में साफ़ नजर आ रहा है कि साक्षी ने सारे कपड़े उतार दिए हैं और अपने ब्रैस्ट को अपने हाथों से छिपाए हुए हैं.

साक्षी भले फिल्मों में काम न कर रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ा रही हैं.


इंस्टाग्राम साक्षी के करीब पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं. इन फॉलोअर्स में सभी उनके बदन दिखाऊ फोटोज के दीवाने नहीं हैं, कुछ उन्हें ऐसा न करने की भी सलाह देते हैं.





संसद में गायब रहने वाले भाजपा सांसदों की खैर नहीं

Image result for image amit shah
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
संसद में अनुपस्थित रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की खैर नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि जिन सांसदों की रूचि सदन की कार्यवाही में नहीं है, वे घर जाकर आराम करें। उन्होंने संसद में पार्टी के कमजोर फ्लोर प्रबंधन को लेकर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को भी खरी-खरी सुनाई है। शाह की नसीहत के बाद अनंत कुमार ने ऐसे सांसदों को सख्त संदेश दिए हैं।
Image result for image amit shah
उल्लेखनीय है कि अपने सदस्यों की अनुपस्थित होने की वजह से बीजेपी को कई बार संसद में फजीहत का सामना करना पड़ा है। पीएम मोदी कई बार पार्टी सांसदों से संसद की कार्रवाई में उपस्थित रहने की अपील कर चुके हैं। इसके बावजूद अधिकत्तर सांसद संसद की कार्रवाई में रूचि नहीं लेते हैं। शीतकालीन सत्र में ऐसा कई बार हुआ कि पार्टी की ओर से व्हिप जारी तो कर दिया गया लेकिन सांसदों की गैरमौजूदगी से सरकार को बैकफूट में आना पड़ा।
संसद में पार्टी की हुई फजीहत के बाद अमित शाह ने अपने सांसदों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार से सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही से नदाराद रहने वाले सांसदों के पेंच कसने को कहा है। शाह की नसीहत के बाद पार्टी के 12 से 14 सांसदों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से संदेश दिए गए हैं।

यूपी के कानपुर सहित 12 जिलों में बनेगा महिलाओं के लिए शरणालय

कानपुर समेत 12 जिलों में महिलाओं के लिए बनेगा शरणालय
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर. उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर समेत 12 जिलों में मंदबुद्धि और मानसिक बीमार संवासिनियों के राजकीय महिला शरणालय बनाया जाएगा. लखनऊ समेत यूपी के चार जिलों में महिला शरणालय बनाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ती संख्या को देखते हुए इन गृह का निर्माण किया जा रहे है. इस कड़ी में अब मानसिक बीमार और मंदबुद्धि संवासिनियों को सामान्य से अलग रखा जाएगा. सभी पीपीपी मॉडल पर बनकर तैयार होंगे. इनमें लखनऊ, बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर और बनारस में चार राजकीय महिला शरणालय पीपीपी मॉडल पर बनाए जा रहे है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे. बाहर शिफ्ट होंगी संवासिनी डीएम के मुताबिक राजकीय महिला शरणालय में 88 संवासिनियां हैं. अगर मंदबुद्धि और मानसिक बीमार संवासिनी गृह बनता है तो 13 संवासिनियों की संख्या कम होगी. ऐसे में 75 संवासिनियां फिर भी बचेंगी.

मलाईयो की मिठास के बीच अधिकारियों को सीएम योगी पिलाई फर्ज की कड़वी घुट्टी

Image result for image cm yogi
टीम ब्रेक न्यूज़ 
ब्यूरो वाराणसी. काशी में यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का जायजा लिया. जहां उन्होने बड़े ही चाव से पूड़ी, सब्जी और मलाइ का स्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी ने विकास कार्यों को लेकर चिंता भी जाहिर की. 2019 चुनावों की तैयारियों में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी से जुट गए है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को लेकर चिंता जाहिर की. योगी ने काशी में रात को अचानक दौरा किया. सीएम ने संगठन से दूरी बनाकर विकास को अहमियत देने का पैगाम भी दिया. 23 घंटों प्रवास के दौरान सीएम ने विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा. शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस में दिखी जब मुख्यमंत्री नाश्ता कर रहे थे. वह पूड़ी, सब्जी और मलाइयों का स्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी ने काशी में विकास कार्यों को लेकर चिंता भी जाहिर की. बता दें कि लोकसभा चुनावों को अभी एक साल का समय शेष है. लेकिन सभी पार्टियों ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी हथकंडे अपनाने शुरु कर दिए है. ऐसे में बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने काशी का दौरा किया. फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, आईपीडीएस, ऊर्जा गंगा, स्मार्ट सिटी, एसटीपी समेत तमाम परियोजनाओं को धरातल पर उतार कर बीजेपी विपक्षी पार्टियों को एक भी मौका नहीं देना चाहती है. जिसके चलते बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं. जिसके चलते मुख्यमंत्री सुबह करीब 8.30 बजे सर्किट हाउस के हाल में नाश्ता करने बैठे तो राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर के अलावा विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रवींद्र जायसवाल, सुरेंद्र नारायण सिंह, डा. अवधेश सिंह और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला महामंत्री प्रभात सिंह आदि से उन्होंने विकास कार्यो की जमीनी हकीकत पर चर्चा की. चखा जलेबी और पोहा भी: सुबह चार बजे जगने के बाद मुख्यमंत्री ने स्नान-ध्यान किया. इसके बाद योग करने के बाद अखबार पढ़ा और फिर नाश्ता के लिए हाल में आ गए. उन्होंने पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, जलेबी और पोहा खाया. इसके बाद मलइयों को बड़े ही चाव आनंद से खाया. अंत में केला और सेब भी ग्रहण किया.

Friday, January 5, 2018

'जिस्मफरोशी का धंधा', होम डिलीवरी पर 20 हजार में मिलती थी 'एक रात की दुल्हन कोडवर्ड था चार्ली,

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के कानपुर में पकड़े गए सेक्स रैकेट के तार केवल आसपास के शहर ही नहीं बल्कि देश विदेश तक जुड़े हैं। नेपाल से लेकर रूस तक की लड़कियों से जुड़े हैं इनके तार। यह सेक्स रैकेट डिमांड और सप्लाई के हिसाब से मुहमांगी कीमत लेता था। गिरोह से जुड़े लोग वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के जरिये इन धंधों में लिप्त अन्य संचालकों से संपर्क करते थे। सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कई रसूखदारों के नंबर मिले हैं तो एक कॉल गर्ल शहर के एक ज्योतिष की रिश्तेदार है। इतना ही नहीं रैकेट की सरगना बरखा ने एक एसओ और उसकी प्रेमिका के विवाद को निपटाने में मध्यस्थता भी की थी।कानपुर के फीलखाना थानाक्षेत्र के पटकापुर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मौके से संचालिका बरखा मिश्रा, एजेंट नवजीत सिंह उर्फ टाफी सरदार, ग्राहक तिलक नगर निवासी शेखर गुप्ता, लाल बंगला निवासी गौरव सिंह, दर्शनपुरवा निवासी दीपांकर गुप्ता और तीन कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने फ्लैट से 72500 नकद, आपत्तिजनक वस्तुएं और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की थीं।एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि बरखा के रैकेट में विदेश तक की लड़कियां शामिल थीं। वह वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के जरिये इन धंधों में लिप्त अन्य संचालकों के संपर्क में रहती थी। रैकेट का सारा काम एजेंट संभालते थे। ये ग्राहक तलाशने से लेकर लड़कियों को उन तक पहुंचाने का काम करते थे। संचालिका, एजेंट और कॉल गर्ल्स के मोबाइल को खंगालने पर उसमें कई विदेशी लड़कियों से चैटिंग होने की जानकारी भी मिली है। गिरोह से जुड़े लोग मोबाइल पर कोई सौदेबाजी नहीं करते थे।
null
 एजेंट को कोडवर्ड में चार्ली कहा जाता था। कोई ग्राहक संपर्क करता तो उसे चार्ली से बात करने को कहा जाता। चार्ली ही ग्राहक से व्हाट्सएप व वेबसाइट के जरिये बात करता था। सौदेबाजी के बाद बातचीत का सारा रिकॉर्ड डिलीट कर दिया जाता था।एसपी के मुताबिक, स्थानीय एजेंट ग्राहकों के कहने पर दिल्ली में बैठे एजेंट से विदेशी लड़की की मांग करते थे। इसमें नेपाल से लेकर रूस तक की लड़कियां शामिल थीं। संचालिका होम डिलीवरी का भी काम करती थी। अगर ग्राहक कॉल गर्ल्स को अपने ठिकाने पर बुलाता था तो उसके चार्ज अलग थे। पूरी रकम मिलने के बाद ही लड़की बताए गए ठिकाने पर भेजा जाता था। मिलने वाली रकम का तीन हिस्सों में बंटवारा होता था। इसमें एक हिस्सा संचालिका, एक एजेंट और एक कॉल गर्ल को दिया जाता था।एसपी ने बताया कि सेक्स रैकेट में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। संचालिका, उसके नेटवर्क और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी लगाएगी। इसके अलावा बरखा से जिन संस्थाओं के पहचान पत्र मिले हैं, उन्हें भी नोटिस जारी होगा।सेक्स रैकेट में सिविल लाइंस स्थित एक बड़े अस्पताल के संचालक का बेटा शेखर गुप्ता भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि शेखर बरखा का नियमित ग्राहक था और काफी समय से उससे जुड़ा था। वह रैकेट को ग्राहक उपलब्ध कराता था। इसके बदले में उसे मुफ्त में सेवाएं दी जाती थीं। शेखर के संबंध कई बड़े लोगों से हैं, इसलिए बरखा उसका इस्तेमाल कर रही थी। रैकेट में शामिल एक कॉल गर्ल शहर के एक ज्योतिष की रिश्तेदार है, जो स्वरूपनगर इलाके में रहते हैं।शहर के एक थाने में प्रेमिका को पीटने वाले पूर्व एसओ के मामले में भी बरखा ने समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
sex racket busted kanpur
 पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ माह पूर्व यहां तैनात एक एसओ का अपनी प्रेमिका से विवाद हो गया था। इस दौरान एसओ ने प्रेमिका को थाने में दौड़ाकर पीटा था। इस मामले में एसओ से थाना छिना था तो प्रेमिका ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इससे परेशान एसओ ने समझौते में बरखा की मदद ली थी।यूपी के कानपुर में बिरहाना रोड पर पटकापुर स्थित सूर्या अपार्टमेंट से गिरफ्तार सेक्स रैकेट में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस सेक्स रैकेट के गिरोह में विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं। ग्राहकों की मांग पर ये उन्हें मुंहमांगी कीमत पर उपलब्ध कराई जाती थीं। इस काम के लिए गिरोह के सदस्य चार्ली कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को सेक्स रैकेट की संचालिका, एजेंट और कॉल गर्ल्स के मोबाइल से कई विदेशियों के नंबर और व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं।फीलखाना थानाक्षेत्र के पटकापुर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मौके से संचालिका बरखा मिश्रा, एजेंट नवजीत सिंह उर्फ टाफी सरदार, ग्राहक तिलक नगर निवासी शेखर गुप्ता, लाल बंगला निवासी गौरव सिंह, दर्शनपुरवा निवासी दीपांकर गुप्ता और तीन कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने फ्लैट से 72500 नकद, आपत्तिजनक वस्तुएं और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की थीं। एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि बरखा के रैकेट में विदेश तक की लड़कियां शामिल थीं। वह वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर के जरिये इन धंधों में लिप्त अन्य संचालकों के संपर्क में रहती थी। रैकेट का सारा काम एजेंट संभालते थे। ये ग्राहक तलाशने से लेकर लड़कियों को उन तक पहुंचाने का काम करते थे।

यूपी : विकास तो नहीं हुआ लेकिन बिल्डिंगों का रंग जरूर बदल रहा है


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो

लखनऊ. योगीराज में सूबे में भगवा रंग चटक होने लगा है. सरकारी विभागों की इमारतों को भगवा रंग से चमकाने की कवायद चल रही है. सीएम आॅफिस के बाद राज्य हज कमेटी को भी इस रंग में रंगने से सियासी हंगामा खड़ा हो गया है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार में आई तो उसका अहसास भी अब प्रदेश में होने लगा है. पिछली सरकारों के निर्णयों को पलटने के बाद वह सरकारी इमारतों का रंग भी बदलने में जुट गई है. भाजपाई रंग यानि भगवा रंग से सरकारी इमारतों को रोशन करने में सरकार जुटी हुई है.
बीएसपी राज में नीले रंग में नजर आने वाले सीएम आफिस को भगवा रंग में रंगने से शुरू हुई यह कवायद अब उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी तक पहुंच गई है. राजधानी स्थित हज कमेटी के आफिस पर पिछले दो—तीन दिनों से भगवा रंग चढ़ाने का काम चल रहा है. कमेटी के आॅफिस पर पारंपरिक की बजाए भगवा रंग किए जाने से सूबे की सियासत गरमा गई है.
हज कमेटी को भगवा रंग में रंगने की इस कोशिश पर मुस्लिम उलेमाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसको लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया है.

Wednesday, January 3, 2018

महाराष्ट्र हिंसा: मायावती ने बताया दलित स्वाभिमान को कुचलने का फासीवाद प्रयास

महाराष्ट्र जातीय हिंसा: मायावती ने बताया दलित स्वाभिमान को कुचलने का फासीवाद प्रयास

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पुणे के भीमा-कोरेगांव में दलित शौर्य दिवस के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जश्न के दौरान भड़की हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की हिंसा को रोका जा सकता था, लेकिन बीजेपी आग सुलगा कर सियासी रोटियां सेंकने का काम कर रही है। मायावती ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि दलित समाज सम्मान और गर्व के साथ जिंदगी बसर करे। बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर मायावती ने आरोप लगाया कि भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के मौके पर दलित समाज के लोगों पर 'भगवा झंडाधारियों' द्वारा हमला किया गया। ये हिंसा और दंगा दलित स्वाभिमान को कुचलने का फासीवाद प्रयास है। बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि इस हिंसा में लिप्त दोषियों को सख्त कानूनी सजा मिलनी चाहिए। मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र में जातीय हिंसा बीजेपी की साजिश व संलिप्तता का ही परिणाम है। भीमा कोरेगांव में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिला के शब्बीरपुर गांव की तरह ही जातीय संघर्ष कराने का प्रयास किया गया। बीएसपी सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि शौर्य दिवस के मौके पर बड़ी तादाद में दलित समुदाय के लोग पहुंचे थे। उन्हें सुरक्षा देने की बजाय भगवा ब्रिगेड के लोगों ने हमला कर दिया। यह बीजेपी सरकार की साजिश व संरक्षण के बिना संभव ही नहीं है।

व्यापारी हत्याकांड : हाेटल के कमरे में किसी और के होने का संदेह


Merchant piyush murder case : there is suspense to stay of another person in hotel with piyush
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
देवरिया के रहने वाले और गुजरात के सूरत में व्यापारी पीयूष रूंगटा की प्रेसीडेंट होटल में हत्या की जांच में पुलिस उलझ गई है। अब  पीयूष को लगी चोट का कारण तलाशा जा रहा है। पुलिस को संदेह कि व्यापारी के कमरे में कोई और भी था। इसके लिए व्यापारी की पत्नी और घरवालों से भी पूछताछ की जा सकती है। सुसाइड नोट की सत्यता के लिए पुलिस को राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट का इंतजार है।  पुलिस की अभी तक की जांच में होटल में व्यापारी कई दिनों तक ठहरने और इस बीच उनकी पत्नी अदिति के उनसे तीन बार मिलने आने की बात स्पष्ट हो गई है। लेकिन इसके अलावा भी पीयूष से मिलने अन्य कोई आया था या नहीं, इसके प्रमाण नहीं हैं। अब इस बिंदु को ध्यान में रखकर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। इसके लिए होटल के मैनेजर, स्टॉफ से पूछताछ भी की गई है। व्यापारी की मौत के बाद कमरे में पहुंचे लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।

ये था मामला
गत शुक्रवार की रात प्रेसीडेंट होटल में ठहरे पीयूष की हालत बिगड़ी तो उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में सिर में चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित लिया गया। कैंट पुलिस ने व्यापारी के खुदकुशी की दलील दी, लेकिन एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। अब जांच की जा रही है।

बेबो का हॉट फोटोशूट देख आप भी हो जायेंगे दीवाने


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, करीना ने मां बनने के बाद ये सबसे हॉट फोटोशूट करवाया है. करीना ने ये फोटोशूट वोग इंडिया मैगजीन के लिए बिकिनी में कराया है.

आपको बता दे कि पूल साइड पर स्टनिंग अंदाज में ग्रीन गाउन में नजर आ रहीं करीना काफी फिट दिख रही हैं. इसी मैगजीन के लिए ली गई एक और फोटो इस अंदाज में करीना का रॉयल लुक साफ दिख रहा है.इन सभी तस्वीरों को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये फोटोशूट थाईलैंड के फुकेट में किया गया है. इस मैगजीन से करीना ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू लेकर से लेकर और प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ जाने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है.



ये अभिनेत्री इस मैगजीन के जनवरी 2018 के इश्यू के कवर पेज पर दिखेंगी कुछ दिनों पहले भी इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन अब वोग ने बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. मैगजीन के कवर पर दिख रही करीना कपूर Yellow बिकिनी टॉप में दिख रही हैं. उसके ऊपर करीना Gucci के ऑफ शोल्डर गोल्डेन ड्रेस को पहने हुई हैं. करीना इस साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आएंगी.

किशोरी को बंधक बनाकर किया गैंगरेप


 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कुशीनगर सोमवार की शाम को नए साल का जश्न मनाने निकले कुशीनगर के हनुमानगंज क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों ने गांव के बाहर घास काट रही एक किशोरी को गन्ने के खेत में खींच लिया और नग्न करके पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान आरोपी युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद कुछ और लोगों को भी फोन करके बुला लिया। रात करीब नौ बजे उधर से गुजरे एक युवक ने किशोरी की चीख सुनी तो मौके पर पहुंचा और आरोपियों से लड़कर पीड़िता को चंगुल से आजाद कराया। कपड़े पहनकर किसी तरह से किशोरी घर पहुंची और आपबीती सुनाई। मंगलवार को हनुमानगंज पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया।  पीड़िता की मां के अनुसार उनकी 15 वर्षीया पुत्री गांव की एक हम उम्र किशोरी के साथ सोमवार की दोपहर में पशुओं के लिए चारा काटने खेतों की तरफ गई थी। शाम करीब चार बजे तीन युवक खेतों की तरफ गए और दोनों से छेड़खानी करने लगे। युवकों ने दोनों को नजदीक के एक गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया तो एक किशोरी किसी तरह से खुद को छुड़ाकर भाग निकली, जबकि दूसरी को आरोपी युवक खेत में खींच ले गए। पीड़िता किशोरी के अनुसार तीनों युवकों ने उसका मुंह बांध दिया और सारे कपड़े निकालकर घास के ढेर में छिपा दिए। नग्न होने की वजह से वह भाग भी नहीं पाई। उसके साथ दुष्कर्म के बाद युवकों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया। 
Gang-raped by teenager hostage
देर शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परेशान घर वाले खोजने निकले लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात करीब नौ बजे  एक युवक उधर से दौड़ लगाते हुए गुजर रहा था तो उसे खेत से लड़की के रोने की आवाज सुनाई दी। साहस जुटाकर वह खेत के अंदर गया तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गया। युवक ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, हालांकि युवक अकेले ही उन पर भारी पड़ा और किसी तरह से पीड़िता को कपड़े दिलाकर खेत से बाहर निकाला। भागकर किशोरी घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि किसी को यह बात बताने या पहचान उजागर करने पर उसकी हत्या कर देंगे।  रात में ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद आरोपी युवक घर छोड़कर गायब हो गए। मंगलवार की सुबह पीड़िता को साथ लेकर उसकी मां हनुमानगंज थाने पहुंची। 

इस संबंध में एसओ हनुमानगंज अरुण मौर्या ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी बबलू यादव, व्यासमुनी यादव और पिंटू यादव के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता महिला पुलिस की अभिरक्षा में है। बुधवार को उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसओ ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पर पहले से ही नकली शराब के एक मामले में केस दर्ज है। जल्दी ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

हजरतगंज की सड़क पर पैदल निकले सीएम योगी,अचानक रुक गया ट्रैफिक

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ बुधवार को हजरतगंज में उस समय जाम लग गया जब लोगों ने सीएम योगी को सड़क पर पैदल चलते देखा। वीआईपी मूवमेंट से हटकर सामान्य अंदाज में उन्हें देख लोग हैरान रह गए। अचानक से पूरा ट्रैफिक रुक गया। बसें रुक गईं, लोगों को सीएम के साथ चल रहे गार्ड ने रोका। अपने अब तक के कार्यकाल में पहली बार वे बिना वाहन के पैदल चले तो लोगों का चौंकना लाजमी ही थायोगी के साथ जब हरदीप सिंह पुरी को लोगों ने देखा तो मामला कुछ समझ में आया। दरअसल, राज्यसभा सदस्य उपचुनाव के नामांकन के लिए योगी, भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ जा रहे थे।
null
वे भाजपा कार्यालय से निकलकर विधानसभा तक पैदल ही पहुंचे। इस दैरान येगी को देखने के लिए लोग लालायित दिखे।विधानसभा में हरदीप सिंह पुरी ने सीएम, डिप्टी सीएम समेत भाजपा के कई नेताओं के समक्ष राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया। सीएम योगी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने पुरी को बधाई दी। 

ईद और मुहर्रम की छुट्टी घटाई गई, योगी सरकार ने जारी किया नया कैलेंडर

मदरसों में ईद और मुहर्रम की छुट्टी घटाई गई, योगी सरकार ने जारी किया नया कैलेंडर
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. अब तक हिंदुओं के त्योहारों से खुद को अलग रखने वाले मदरसों को सभी हिंदू पर्व पर छुट्टी करना अनिवार्य कर दिया गया है. मदरसों के लिए कैलेंडर सरकार ने इस कैलेंडर में कई छुट्टियों को खत्म किया गया है, तो कई छुट्टियां शामिल हुई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब यूपी के मदरसों में दिवाली, दशहरा, बुध पूर्णिमा और महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी. कई छुट्टियां हुई खत्म सरकार ने जहां 7 नई छुट्टियों को मदरसों के कैलेंडर में जोड़ा है, वहीं साल में मदरसों में होने वाली ईद और मुहर्रम के लिए 10 छुट्टियों को कमकर 4 कर दिया है. 

तापमान में हुई गिरावट यूपी में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत

Image result for imeag lucknow me kohra

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठण्ड का कहर जारी है. कोहरे और धुंध की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. जिसके चलते कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. गिरते तापमान के चलते तेजी से बढ़ रही इस ठंड में लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए भी कतरा रहे हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक कई जिलों में पिछले 4-5 दिनों से सूरज भी नहीं निकला है जिससे गलन बढती चली जा रही है. इस जानलेवा ठण्ड के चलते सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में भी कमी आई है. इसी के साथ कई ट्रेने रद्द भी हुई और कई घंटों देरी से चली.मौसम विभाग की माने तो अभी तापमान गिरने की आशंका है जिससे ठण्ड और भी विकराल रूप ले सकती है. वहीं लोगों का कहना है कि यूपी में इस बार की कड़ाके की ठंड से शिमला की ठंड याद आ गई है. बता दें कि तापमान में हुई गिरावट के चलते यूपी में पिछले 24 घंटों में करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है.



देश के टॉप थ्री थानों में शामिल हुआ लखनऊ का गुडंबा थाना

Image result for image gudamba thana lko
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ के गुडंबा थाना ने पुलिस महकमे का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। इस थाने को देश के तीन सबसे बेहतरीन थानों में शामिल किया गया है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के थानों के निरीक्षण और अध्ययन के बाद यह ग्रेडिंग की है।
जिसके बाद अब गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर राम मूरत सोनकर को ग्वालियर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन वर्ष 2017 में सम्मानित किया जाएगा। आयोजन छह जनवरी को टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में होगा। इंस्पेक्टर राम मूरत सोनकर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह शील्ड प्रदान करेंगे।

डीजीपी के सहायक व एडीजी संजय सिंघल ने बताया कि सम्मेलन में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक शामिल होंगे। इसी आयोजन में इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर सहित देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों के प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम से पहले पांच जनवरी को रिहर्सल होगी। इंस्पेक्टर को सेरेमोनियल वर्दी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के थानों के निरीक्षण व अध्ययन के बाद यह ग्रेडिंग की है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बीते दिनों राजधानी आई ब्यूरो की दस सदस्यीय टीम ने सभी थानों का निरीक्षण किया था। टीम ने अपनी रिपोर्ट में गुडंबा को टॉप थ्री थानों में शामिल किया है। बकौल एसएसपी, थानों की ग्रेडिंग वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली, पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार, समस्याओं के निस्तारण में पुलिस की भूमिका, थाना भवन व कार्यालय की स्थिति, रजिस्टर का रखरखाव, अपराध, खुलासे और निरोधात्मक कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं पर की जाती है।

Tuesday, January 2, 2018

आईटम डांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

टीम ब्रेक न्यूज वेब डेस्क मुंबई 


आजकल फिल्मों में सक्सेस का पैमाना आइटम नंबर डांस सीन्स बन चुके हैं. जिस फिल्म में जितना होता और सेक्सी आइटम नंबर उसके सफल होने की उतनी गारंटी. पहले बी ग्रेड एक्ट्रेस ही फिल्मों में आइटम नंबर करती थीं, लेकिन अब अपने करियर में सफल हो चुकी हीरोइनें भी जमकर आइटम नंबर करने लगीं हैं. करीना से लेकर कैटरीना जैसी सफल एक्ट्रेस ने फिल्मों में आइटम नंबर किया है. लेकिन एक ऐसी भी एक्ट्रेस है जिसने आइटम नंबर डांस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

फिल्मों में Item Dance को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से चर्चा में आई एक्ट्रेस डेजी शाह ने बयान दिया है कि वे आइटम नंबर नहीं करना चाहतीं. डेजी का कहना है कि वे अब अपने फिल्मी कॅरियर में आइटम नंबर का तड़का नहीं लगाना चाहतीं. 


हाल ही में एक फ़िल्मी मैगज़ीन को दिए गे इंटरव्यू में डेजी ने कहा कि स्टैब्लिश हो चुकी एक्ट्रेस जब आइटम नंबर करती हैं तो उनके आइटम नंबर को स्पेशल अपीयरेंस या कैमियो रोल करना कहा जाता है. लेकिन जब उनके जैसी कोई एक्ट्रेस आइटम नंबर करती है, उसे सिर्फ आइटम नंबर ही माना जाता है. इसी के चलते डेजी ने अब इस तरह के आइटम नंबर न करने का फैसला किया है. वे कहती हैं कि इससे ऑडियंस के बीच उनकी इमेज खराब हो जाएगी. डेजी एक अच्छी डांसर हैं और उन्हें डांस का बहुत शौक है.


एक दिन बॉलीवुड के मशहूर डांस मास्टर गणेश आचार्या ने उनके परफॉरमेंस को देखा और उन्हें अपने डांस ग्रुप में शामिल होने का ऑफर दे दिया था.

संतों ने की स्नान पर्वों के बहिष्कार की घोषणा संगम का जल स्नान योग्य नहीं

संगम का जल स्नान योग्य नहीं, संतों ने की स्नान पर्वों के बहिष्कार की घोषणा
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
माघ मेले को लेकर शासन और प्रशासन के तमाम दावे कोरे साबित हो रहे हैं। संगम का पानी स्नान करने योग्य नहीं है। माघ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर संगम में स्वच्छ और निर्मल जल न उपलब्ध होने को लेकर साघु-संतों ने नाराजगी व्यक्त की है। दण्डी स्वामी महेशाश्रम महाराज ने स्नान पर्वों के बहिष्कार की घोषणा की है। दण्डी स्वामी प्रबन्धन समिति के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम महाराज ने संगम में स्वच्छ और निर्मल जल की अनुपलब्धता को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि गंगा में दूषित जल होने से साधु सन्तों के साथ ही श्रद्धालुओं की भावनायें आहत हो रही हैं। स्वामी ने कहा कि साधु-संत गंगा पूजन तो करेंगे, लेकिन गंगा में स्वच्छ जल न आने तक स्नान पर्वों का बहिष्कार करेंगे। साघु-संतों की नाराजगी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इलाहाबाद के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा है कि नरौरा और टिहरी बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। आगामी पर्वों मकर संक्रान्ति और मौनी अमावस्या तक संगम में पर्याप्त स्वच्छ पानी उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इलाहाबाद में बगैर शोधन के गंगा में छोड़े जा रहे नालों को भी टेप करने की कार्यवाई की जा रही है। शासन और प्रशासन साधु-संतों और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

वाराणसी: रोडवेज के आरएम को मिली जान से मारने की धमकी

Image result for imeag roadways arm ko dehamki
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. रोडवेज के आरएम को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद निगम कर्मचारियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. निगम कर्मचारियों का कहना है कि आरएम को जान की धमकी मिलने से पहले भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज बस मालिक ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को जान से मारने की धमकी दी. आरएम ने इस मामले की जानकारी मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को दी है. इस बीच अपने अधिकारी को मिली धमकी से निगम कर्मचारियों में भारी गुस्सा है. 
Image result for imeag roadways arm ko jaan se marne ki dhamki
निगम कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं करती है. निगम कर्मी ने बताया कि नियमों के मुताबिक रोडवेज बस स्टैंड से एक किमी की इलाके में कोई भी प्राइवेट स्टैंड गैर कानूनी माना जाता है. बावजूद इसके पुलिस, परिवहन और यातायात विभाग की मिलीभगत से रोडवेज के आसपास आधा दर्जन अवैध स्टैंड का कब्जा हैं. बता दें कि बीते रविवार को आरएम ने डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पकड़ में आईं बसें सिगरा पुलिस की सुपुर्दगी में रोडवेज परिसर में ही खड़ी कर दी गईं. इससे नाराज एक बस मालिक ने आरएम को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं आरएम ने इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को दे दी है. उन्होने ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पिछले दिनों ऐसा ही दुर्व्यवहार एआरएम के साथ हुआ था और मेरे साथ हो रहा है. 

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...