टीम ब्रेक न्यूज़
ब्यूरो वाराणसी. काशी में यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का जायजा लिया. जहां उन्होने बड़े ही चाव से पूड़ी, सब्जी और मलाइ का स्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी ने विकास कार्यों को लेकर चिंता भी जाहिर की. 2019 चुनावों की तैयारियों में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी से जुट गए है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को लेकर चिंता जाहिर की. योगी ने काशी में रात को अचानक दौरा किया. सीएम ने संगठन से दूरी बनाकर विकास को अहमियत देने का पैगाम भी दिया. 23 घंटों प्रवास के दौरान सीएम ने विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा. शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस में दिखी जब मुख्यमंत्री नाश्ता कर रहे थे. वह पूड़ी, सब्जी और मलाइयों का स्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी ने काशी में विकास कार्यों को लेकर चिंता भी जाहिर की. बता दें कि लोकसभा चुनावों को अभी एक साल का समय शेष है. लेकिन सभी पार्टियों ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी हथकंडे अपनाने शुरु कर दिए है. ऐसे में बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने काशी का दौरा किया. फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, आईपीडीएस, ऊर्जा गंगा, स्मार्ट सिटी, एसटीपी समेत तमाम परियोजनाओं को धरातल पर उतार कर बीजेपी विपक्षी पार्टियों को एक भी मौका नहीं देना चाहती है. जिसके चलते बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं. जिसके चलते मुख्यमंत्री सुबह करीब 8.30 बजे सर्किट हाउस के हाल में नाश्ता करने बैठे तो राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर के अलावा विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रवींद्र जायसवाल, सुरेंद्र नारायण सिंह, डा. अवधेश सिंह और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला महामंत्री प्रभात सिंह आदि से उन्होंने विकास कार्यो की जमीनी हकीकत पर चर्चा की. चखा जलेबी और पोहा भी: सुबह चार बजे जगने के बाद मुख्यमंत्री ने स्नान-ध्यान किया. इसके बाद योग करने के बाद अखबार पढ़ा और फिर नाश्ता के लिए हाल में आ गए. उन्होंने पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, जलेबी और पोहा खाया. इसके बाद मलइयों को बड़े ही चाव आनंद से खाया. अंत में केला और सेब भी ग्रहण किया.
No comments:
Post a Comment