टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, करीना ने मां बनने के बाद ये सबसे हॉट फोटोशूट करवाया है. करीना ने ये फोटोशूट वोग इंडिया मैगजीन के लिए बिकिनी में कराया है.
आपको बता दे कि पूल साइड पर स्टनिंग अंदाज में ग्रीन गाउन में नजर आ रहीं करीना काफी फिट दिख रही हैं. इसी मैगजीन के लिए ली गई एक और फोटो इस अंदाज में करीना का रॉयल लुक साफ दिख रहा है.इन सभी तस्वीरों को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये फोटोशूट थाईलैंड के फुकेट में किया गया है. इस मैगजीन से करीना ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू लेकर से लेकर और प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ जाने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है.
ये अभिनेत्री इस मैगजीन के जनवरी 2018 के इश्यू के कवर पेज पर दिखेंगी कुछ दिनों पहले भी इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन अब वोग ने बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. मैगजीन के कवर पर दिख रही करीना कपूर Yellow बिकिनी टॉप में दिख रही हैं. उसके ऊपर करीना Gucci के ऑफ शोल्डर गोल्डेन ड्रेस को पहने हुई हैं. करीना इस साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आएंगी.
No comments:
Post a Comment