Monday, January 1, 2018

नए साल पर पूर्व माननीयों को झटका, नहीं कर पाएंगे अब ये काम

नए साल पर पूर्व माननीयों को योगी सरकार का झटका, नहीं कर पाएंगे अब ये काम
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. नए साल पर जहां तोहफे दिए जाते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व माननीयों को बड़ा झटका दिया है. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से सूबे की राजनीति एक बार फिर गरमा सकती है. योगी सरकार का यह फैसला वीआईपी कल्चर को खतम करने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है. नए साल पर योगी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी किसी भी रूप में राज्य सरकार के प्रतीक चिह्न या लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अभी तक निवर्तमान हो जाने के बाद भी पूर्व माननीय अपने लेटर हेड पर राज्य सरकार के सरकारी लोगो का इस्तेमाल करते चले आ रहे थे. लेकिन इस नए फैसले के बाद इस पर प्रतिबंध लग गया है. सरकार के इस फैसले के बाबत योगी सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को एक पत्र लिखकर सूचित क्र दिया है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भी अपनी तरफ से सरकार के इस फैसले के आधार पर आदेश जारी कर दिया है. योगी सरकार की तरफ से इस फैलसे को जारी करते हुए स्पष्ट कहा गया है कि अब कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक या पूर्व एमएलसी अपने लेटर पैड पर उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी लोगो को प्रिंट नहीं करा सकेंगे. बताया जा रहा है कि सरकार के पास इस तरह लेटर पैड को लेकर गलत इस्तेमाल की शिकायतें पहुंच रहीं थीं. इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने लोगो के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है. इस आदेश के जद में पूर्व मुख्मन्त्रियों अखिलेश यादव और मायावती के आने के चलते माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर जल्द ही एक और सियासी तूफ़ान खड़ा हो सकता है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...