Friday, February 15, 2019

लखनऊ :यूपी में 50 एएसपी के तबादले


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ :यूपी में 50 एएसपी के तबादले
अखिलेश नारायण सिंह एसपी सिटी मेरठ
हरेंद्र कुमार एसपी मध्यांचल विद्युत निगम
राजेश सोनकर एसपी क्राइम आगरा बने
रविशंकर निम एसपी सतर्कता लखनऊ
सुरेश चंद्र रावत एसपी पूर्वी लखनऊ
अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी क्राइम लखनऊ
रमेश प्रसाद गुप्ता स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ
दिनेश कुमार सिंह एएसपी एटीएस लखनऊ
रणविजय सिंह एएसपी हापुड़ बने
अवधेष सिंह एएसपी जालौन बनाए गए
सत्यम एएसपी विजिलेंस लखनऊ बनाए गए
मायाराम वर्मा एएसपी सिद्धार्थनगर
वंशराज यादव उप सेनानायक 12 पीएसी
वीरेंद्र कुमार एएसपी महोबा बनाए गए
असीम चौधरी एएसपी सीबीसीआईडी आगरा
सुरेंद्र नाथ तिवारी एएसपी एटीएस लखनऊ
जयप्रकाश सिंह एएसपी डीजी हेडक्वार्टर
विवेक त्रिपाठी एएसपी विशेष जांच लखनऊ
कमलेश दीक्षित एएसपी औरैया बने
राजेश कुमार एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद
ओमवीर सिंह एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर
अजय प्रताप सिंह उप सेनानायक 30 पीएसी गोंडा
प्रबल प्रताप सिंह एसपी सिटी फिरोजाबाद
संजय कुमार उप सेनानायक सीतापुर
बालरामाचारी दुबे उप सेनानायक 49 पीएसी नोएडा
हरगोविंद उप सेनानायक 11 पीएसपी सीतापुर
राजेश कुमार सिंह एसपी सिटी मथुरा
नित्यानंद राय एएसपी यूपी-100
श्रवण सिंह एसपी ट्रैफिक वाराणसी
आशुतोष द्विवेदी एसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज
केशवचंद्र गोस्वामी उप सेनानायक गाजियाबाद
राम मोहन सिंह एएसपी पश्चिमांचल विद्युत निगम
राजेश श्रीवास्तव एएसपी शामली
विनोद कुमार एएसपी कन्नौज बनाए गए
देवेंद्र भूषण एसपी सिटी सहारनपुर
मार्तण्ड प्रकाश एसपी ट्रैफिक लखनऊ
अरविंद मौर्या उप सेनानायक 35पीएसपी लखनऊ
महेंद्र कुमार एएसपी गोंडा बनाए गए
हृदयेश कुमार एएसपी सीबीसीआईडी
शैलेंद्र सिंह एसपी ग्रामीण अयोध्या बने
मोनिका चड्ढा उप सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज
नीरज पांडेय एएसपी एटीएस लखनऊ

ओम प्रकाश सिंह एएसपी नक्सल सोनभद्र

राकेश सिंह उपसेनानायक 36पीएसी वाराणसी

आनन्द कुमार एएसपी पीटीएस जालौन

पूर्णेंद्र सिंह एसपी ग्रामीण वाराणसी

आरएस गौतम एसपी उत्तरी बाराबंकी

दिगम्बर कुशवाहा एएसपी यूपी-100

आशुतोष मिश्रा एएसपी बलरामपुर बने।

लखनऊ : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस 22 जिलों के DM सहित 64 IAS के तबादले



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : यूपी में 64 आईएएस अधिकारियों के तबादले
22 जिलों के डीएम समेत 64 IAS के तबादले
राजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव गृह और कारागार
मनोज कुमार सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद
रवि शंकर विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अरविंद कुमार चौरसिया प्रबंध निदेशक पीसीएफ
संजय कुमार खत्री विशेष सचिव गृह तथा कारागार
प्रदीप कुमार विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग
विवेक मिशन निदेशक कौशल विकास लखनऊ
माला श्रीवास्तव विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
महेंद्र बहादुर सिंह विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
अटल कुमार राय विशेष सचिव गृह तथा कारागार
अमित कुमार सिंह विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग
प्रकाश बिंदु विशेष सचिव वित्त विभाग
ऋषिरेंद्र कुमार विशेष सचिव ग्राम्य विकास
हेमंत कुमार विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
राजेंद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार
भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव गृह तथा कारागार
शकुंतला गौतम विशेष सचिव महिला कल्याण
श्रीकांत मिश्र विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
राजेश कुमार विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग
सुजीत कुमार डीएम बिजनौर बनाए गए
अंकित कुमार अग्रवाल डीएम सोनभद्र बनाए गए
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी डीएम मऊ बनाए गए
पवन कुमार डीएम बागपत बनाए गए
उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा बनाए गए
चंद्र प्रकाश सिंह डीएम कासगंज बनाए गए
रवीश गुप्ता डीएम संतकबीरनगर बनाए गए
नितिन बंसल डीएम गोंडा बनाए गए
अभिषेक सिंह मीणा-II जिलाधिकारी औरैया
प्रांजल यादव विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण
राम मनोहर मिश्रा जिलाधिकारी अमेठी बने
दिव्य प्रकाश गिरी डीएम सुल्तानपुर बने
अजय शंकर पांडेय मुजफ्फरनगर डीएम बने
राम सिंहासन प्रेम न्यायिक राजस्व परिषद
राम सिंहासन को अपर भूमि आयुक्त का भी चार्ज
राधेश्याम अपर प्रबंध निदेशक सड़क परिवहन
पी गुरुप्रसाद आबकारी आयुक्त इलाहाबाद बने
धीरज शाहू आयुक्त परिवहन विभाग, लखनऊ
सुदेश कुमार ओझा सचिव राजस्व विभाग लखनऊ
प्रीति शुक्ला आय़ुक्त देवीपाटन मंडल
मुरली मनोहर लाल सचिव राजस्व विभाग लखनऊ
आनंद कुमार सिंह-I आयुक्त मिर्जापुर बनाए गए

Tuesday, February 12, 2019

अखिलेश के समर्थन में उतरे आप और BSP, बुआ बोलीं- गठबंधन से बौखला गई है BJP


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले पर विपक्षी दल अखिलेश के सर्मथन में उतर आए हैं। आम आदमी पार्टी व बसपा ने पूर्व सीएम को रोके जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे लोक तंत्र की हत्या बताया है।
अखिलेश को रोकना लोकतंत्र की हत्या: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद व यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इलाहाबाद जा रहे सपा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार की इस कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, ताकि सरकार की नाकामियों को छिपाया जा सके।

आप सांसद ने कहा कि यूपी में आपातकाल जैसे हालात हैं लोगों की आवाज को दबाकर सरकार जनता को एक बार फिर से धोखा देने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अपराध चरम पर है। रेप, हत्या, लूट की घटना तो आम बात हो गई है।
अखिलेश को मिला मायावती का साथ, इलाहाबाद न जाने देने की निंदा की
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव उद्घाटन समारोह में जाने से रोके जाने पर बसपा अध्यक्ष मायावती का उम्मीद भरा साथ मिला है। बसपा सुप्रीमो ने सपा मुखिया को इलाहाबाद न जाने देने के लिए प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सरकार की ऐसी कार्यवाही के लिए डटकर मुकाबले का एलान किया है।

मायावती ने एक बयान में कहा कि सपा मुखिया को इलाहाबाद जाने देने की जगह लखनऊ में अमौसी एअरपोर्ट पर रोकना अतिनिंदनीय, राजनीतिक द्वेष से प्रेरित सरकारी कदम है। यह बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बसपा व सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि अब उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि न करने देने व रोक लगाने पर तुल गई है। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाईयों का हर स्तर पर डटकर मुकाबला किया जाएगा।

मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के साथ-साथ कुंभ का भी राजनीतिक तौर पर अपहरण कर इसको भी चुनावी स्वार्थ के लिए भुनाने के प्रयास में लगी हुई लगती है। अखिलेश यादव को प्रयागराज नहीं जाने देने की कार्रवाई स्पष्टत: इसी प्रयास का ही परिणाम लगता है।

गोरखपुर : सहजनवा पुलिस हरियाणा निर्मित 10 लाख रुपये का अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के दिशानिर्देश में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय के कुशल मार्गनिर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कम्पियरगज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहजनवा अपने  हमराही के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश  जीरो प्वाइंट पर कर रहे थे तभी  मुखबीर द्वारा सूचना मिली की बंद गाड़ी टाटा 407 में हरियाणा निर्मित शराब खलीलाबाद की तरफ से फोरलेन के रास्ते बिहार ले जाने के जाने के लिएआ रही हैं कि सूचना पर घेराबंदी कर गाड़ी नंबर आर जे 18 जी ए 7629 को ड्राइवर बलवंत पुत्र राम स्वरूप निवासी इंदिरासर थाना राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान तथा अमित पुत्र दयानंद निवासी वलीपाली थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा  को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से क्रेजी रोमियो ब्रांड की 195 पेटी शराब बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग नव लाख पचहत्तर हजार है। सीओ कम्पियरगंज दो दिन पहले  चिलवाताल तालाब में थानाध्यक्ष चिलवाताल के सहयोग से कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री को तहस नहस किया था।

Sunday, February 10, 2019

बस्ती : BJP सांसद के बयान से नाराज कांग्रेसियों ने फूंका सांसद का पुतला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

बस्ती : कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी के सांसद का बयान साबित करता है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। उधर सांसद का कहना है कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। पहनावे पर टिप्पणी करना उनका मकसद नहीं था।रविवार को युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के सचिव दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फौव्वारा तिराहे पर सांसद के पुतला जलाकर प्रदर्शन किया।  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि सांसद का बयान शर्मनाक है। पहनावे और आचरण पर टिप्पणी भाजपा का चरित्र है। प्रदेश सचिव सचिन शुक्ला ने कहा कि सांसद का बयान संकुचित मानसिकता दर्शाता है। सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में पंकज द्विवेदी, रूपेश पांडेय, आकाश आर्य, सर्वेश शुक्ला, विकास वर्मा, अनुराग उपाध्याय,  पंकज गौतम, अखिलेश, अवनीश, सत्येंद्र, इंद्रपाल सिंह, अर्जुन कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

यूपी में BJP सांसद का विवादित बयान, 'प्रियंका दिल्ली में जींस पहनती हैं, जनता के बीच साड़ी में आती हैं'


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती : प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची है। विपक्ष के नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। इस बार यूपी के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने उनके पहनावे पर भी विवादित बयान दे डाला।द्विवेदी ने कहा कि प्रियंका जब दिल्ली में रहती हैं, तो जींस और टॉप पहनती है। जैसे ही प्रियंका क्षेत्र में जनता के बीच जाती हैं तो वह साड़ी और सिंदूर लगाकर आती हैं। 
आपको बता दें कि सांसद शनिवार को यह बयान बस्ती में आयोजित एक समारोह में दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहनावे पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला। सांसद ने कहा कि राहुल फेल हैं, तो प्रियंका भी फेल हैं। 

सांसद की सफाई
खबर मीडिया में चलने के बाद सांसद हरीश द्विवेदी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जो क्लिप चलाई जा रही वह सही नहीं है। किसी पत्रकार ने शनिवार को आईटीआई परिसर बस्ती में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से लौटते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहनावे पर सवाल किया कि दिल्ली में जीन्स टॉप और यूपी में साड़ी पहनती हैं। कितना असर पड़ेगा। पत्रकार की ही बात रीपीट की थी कि इसे तो सभी जानते हैं। राहुल और प्रियंका के चुनाव मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जहरीली शराब कांड की हो CBI जांच, मंत्रियों को हटाया जाए: मायावती


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच होने तक आबकारी विभाग के मंत्रियों को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें पद से हटाया जाए।किसीरविवार को जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध तरीके से तैयार होने वाली जहरीली शराब की एक गैरकानूनी समानान्तर व्यवस्था चल रही है। जिसके ज्यादातर शिकार गरीब, मजदूर व अन्य दिहाड़ी मजदूर होते हैं। ऐसे में इस मामले की पूरी तरह जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा सरकारों को दिन रात संकीर्ण व चुनावी राजनीति करने से फुर्सत ही कहां है जो वो अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए जनहित के कार्य कर सकें।इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मामले पर बयान दिया और मौतों के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार को मान लेना चाहिए कि राज्य का प्रशासन चलाना उनके वश की बात नहीं है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...