Sunday, February 10, 2019

बस्ती : BJP सांसद के बयान से नाराज कांग्रेसियों ने फूंका सांसद का पुतला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

बस्ती : कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी के सांसद का बयान साबित करता है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। उधर सांसद का कहना है कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। पहनावे पर टिप्पणी करना उनका मकसद नहीं था।रविवार को युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के सचिव दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फौव्वारा तिराहे पर सांसद के पुतला जलाकर प्रदर्शन किया।  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि सांसद का बयान शर्मनाक है। पहनावे और आचरण पर टिप्पणी भाजपा का चरित्र है। प्रदेश सचिव सचिन शुक्ला ने कहा कि सांसद का बयान संकुचित मानसिकता दर्शाता है। सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में पंकज द्विवेदी, रूपेश पांडेय, आकाश आर्य, सर्वेश शुक्ला, विकास वर्मा, अनुराग उपाध्याय,  पंकज गौतम, अखिलेश, अवनीश, सत्येंद्र, इंद्रपाल सिंह, अर्जुन कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...