Saturday, April 16, 2016

सपा का झंडा लगा छेड़खानी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा का झंडा लगाकर लड़की छेड़ने वाले या गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा हालांकि झंडा लगाकर चलने वाले सरकार के साथ बदल जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एचटी वुमन समारोह के सवाल-जवाब के दौर में एक लड़की की शिकायत को गंभीरता से लेने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे अपना वाट्सअप नंबर दे देंगे, ऐसे लोगों की फोटो खींचकर मेरे वाट्सअप पर डाल देना, तत्काल कार्रवाई होगी। वैसे सरकार ने हर शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। उसमें ऐसे लोगों की छवि आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
पूरे प्रदेश में बनवाएंगे बाथरूम
एक महिला ने जब कहा कि गोमती नगर से एयरपोर्ट तक सड़क के किनारे कोई बाथरूम नहीं है। मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा की कि पूरे प्रदेश में हर शहर में स्थानीय सड़कों और हाईवे के किनारे अच्छे बाथरूम बनावाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे बाथरूम न होने के कारण लखनऊ में एक बड़ी घटना घट गई। उनका इशारा डीजीपी आफिस के पास नाले के किनारे रेप के बाद छात्रा की हत्या की घटना की ओर था। उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने का मौका मिला है। मेट्रो और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। लखनऊ बदलाव के रास्ते पर है।
महिलाएं बोलीं, नहीं चाहिए आरक्षण
एक अन्य महिला द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के कानून का पालन नहीं होने की शिकायत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम और सीएमओ यही बैठे हैं। दोनों ने इसका संज्ञान ले लिया 

लखनऊ :आलमबाग मेट्रो की शटरिंग गिरने से 1 शख्स की मौत, 3 घायल

ब्रेक न्यूज़ न्यूज ब्यूरो
लखनऊ, 17 अप्रैल. यहां आलमबाग बस अड्डे के पास मेट्रो की शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत होने की सूचना है। वहीं, 3 घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मलबा हटाया जा रहा है। फिलहाल शटरिंग क्यों गिरी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी में आज सुबह निर्माणधीन मेट्रो की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ। आलमबाग के पास सदारी खेड़ा मे लगाई गई शटरिंग का 1 हिस्सा गिरा। निर्माणधीन मेट्रो की शटरिंग गिरने से हुआ हादसा, शटरिंग के मलबे में दबकर 3 मजदूर घायल।
a1
घायल मजदूरों को अवध अस्तपताल में एटमिड करया गया है, SP ईस्ट ने और किसी के मलबे के नीचे दबे होने से इन्कार किया है। इस दुर्घटना के बाद शासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। लखनऊ डीएम भी घटना स्थल पर पहुंचकर कर रहें हैं निरिक्षण।
a2

Thursday, April 14, 2016

मोदी से मिलना चाहते हैं ओबामा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए जून की शुरुआत में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। बताया जाता है कि अगले साल जनवरी में अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के कुछ नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि अमेरिका ने भारतीय पक्ष को संकेत दिया है कि ओबामा चार-चार साल के अपने दो कार्यकाल की समाप्ति से पहले प्रधानमंत्री मोदी से एक बार फिर मुलाकात करने की इच्छा रखते हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए जून की शुरुआत में कभी भी वाशिंगटन की यात्रा पर जा सकते हैं। बहरहाल, अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है।
माना जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ इसी तरह का निमंत्रण दुनिया के अन्य नेताओं को भी भेजा है। मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीन बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं, जिसमें से उनकी हालिया यात्रा इस महीने के शुरू में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के लिए थी।
मोदी के कार्यकाल के दौरान ओबामा भी पिछले साल जनवरी में भारत यात्रा पर आ चुके हैं और उस वक्त वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि थे।

Wednesday, April 13, 2016

बरेली :नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप करता रहा शिक्षा अधिकारी

बरेली में शिक्षा विभाग के एक अफसर पर एक दलित युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अधिकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ बलात्कार करता रहा.
बरेली की रहने वाली एक दलित युवती ने कोर्ट के माध्यम से इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि बरेली के निवर्तमान उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया. नौकरी तो मिली नहीं लेकिन सोमनाथ लगातार उसका यौन शोषण करता रहा.
काफी वक्त बीत जाने के बाद जब युवती ने अधिकारी से नौकरी के बारे में पूछा तो अधिकारी ने उसके साथ बदसलूकी की. पीड़िता का कहना है कि सोमनाथ ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए युवती को गालियां देकर भगा दिया. इस बीच उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा का तबादला बदायूं हो गया.
जब पीड़ित युवती को नौकरी नहीं मिली तो उसे अहसास हुआ कि वह अपना सबकुछ लुटा बैठी है. इसके बाद वह अधिकारी के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की.

यूपी में कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें

 भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन यानी कि 14 अप्रैल को यूपी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। यूपी शासन ने मामले में निर्देश दे दिए हैं।
बता दें कि यूपी शासन ने उत्तर प्रदेश आबकारी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर एवं भांग की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों एवं व्यवस्थापन पर 14 अप्रैल 2016 को डॉ. भीम राव अम्बेडकर साहब जयंती के दिन प्रदेश की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर एवं भांग की समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानो से बिक्री की बंदी करने के निर्देश दिए है। कल अंबेडकर जयंती के दिन प्रदेश की सभी शराब की दुकाने बंद रहेंगी।a1

केशव प्रसाद मौर्या के सामने गुटबाजी बड़ी चुनौती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष व फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य के सामने यूं तो कई चुनौतियां खड़ी हैं, मगर सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को तीसरे से पहले पायदान पर लाने और संगठन को गुटबाजी से बाहर निकालने की है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता के बाद उपचुनाव, पंचायत चुनाव व विधान परिषद चुनाव में मिली करारी शिकस्त से भाजपा को उबारना केशव के लिए आसान नहीं होगा।
नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सामने इन तमाम चुनौतियों के बीच अपनी 'आपराधिक छवि' से बाहर निकलना भी कड़ी चुनौती है। उनकी नियुक्त के बाद से ही विपक्षी दल लगातार उनके आपराधिक इतिहास को कुरेदने में लगे हैं। ऐसे में 'आपराधिक रिकॉर्ड' केशव के लिए गले की फांस बन सकता है।भाजपा के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बातचीत के दौरान यह बात स्वीकार की। उन्होंने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हों, वह भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष हो। इस छवि से बाहर निकलना मौर्य के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन पर हत्या जैसे संगीन आरोप भी हैं। विरोधी इसको मुद्दा बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस चुनौती के बीच भाजपा को तीसरे से पहले पायदान पर लाना मौर्य के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं, पार्टी के सामने दलित व पिछड़ों को खुश करने के साथ ही सर्वण जनाधार खिसकने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं, प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने नए अध्यक्ष के मनोनयन के साथ अपनी चुनावी रणनीति का भी खुलासा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह बात तय हो गई है कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सांप्रदायिकता के सहारे ही चुनाव मैदान में उतरेगी। विश्व हिंदू परिषद में रहे नेता को प्रदेश में पार्टी का कमान सौंपा जाना यही संकेत देता है। भाजपा नेतृत्व ने नैतिकता को भी तिलांजलि दे दी है। उसके नए प्रदेश अध्यक्ष पर दर्जन भर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।"
चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने को 'पार्टी विद डिफरेंस' बताते नहीं अघाती थी। अब यही 'डिफरेंस' नजर आ रहा है कि उसे भ्रष्ट और दागी व्यक्तियों से कोई परहेज नहीं है, बल्कि वह उन्हें हर हाल में गले लगाने को तैयार है। इधर, भाजपा सूत्रों की मानें तो मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाते समय सिर्फ इस बात को ध्यान में रखा गया कि कमान उनके हाथ में आने से पार्टी पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब होगी।

देश के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भारत में कई राज्यों में देर शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शाम सात बजे के बाद कोलकाता, गुवाहाटी, पटना से लेकर जयपुर तक लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया। म्यांमार में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्राथमिक रिपोर्ट में अभी कहीं से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है।
प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार बॉर्डर पर है। 135 किलीमीटर जमीन के भीतर इसका केंद्र है। इसकी तीव्रता 7.0 है। पूरे नॉर्थ ईस्ट समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जयपुर में तेज झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों ने इन झटकों को काफी देर तक महसूस किया।

यूपी में शराब के नाम पर हो रहा है ये काम, शर्म करेंगे आप

विगत् दिनों क़ानून व्यवस्था और विकास की दृष्टि अपेक्षाकृत अधिक पिछड़ा माने जाने वाले राज्य बिहार में जहां आधिकारिक रूप से शराब पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया, वहीं उसी से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में सबको चौंकाते हुए अखिलेश सरकार ने शराब के दाम लगभग एक चौथाई कम करने का फरमान सुनाया
यूपी को बिहार की अपेक्षा अधिक जागरूक और प्रगतिशील माना जाता है लेकिन शराब के दाम कम करने का ये अनोखा फैसला तो कहीं न कहीं यही दिखाता है कि यूपी की सोच बिहार से भी पीछे होती जा रही है शराब के दामों में हुई इस कमी पर प्रदेश के लखनऊ शराब संघ के महामंत्री द्वारा कहा गया है कि यह राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि शराब के दाम कम हो रहे हों, अन्यथा सरकारी अधिसूचना तो शराब के दाम बढ़ने की ही आती हैliquor
कहा जा रहा है कि इसकी वजह हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से बड़े पैमाने पर हो रही अंग्रेजी शराब की तस्करी है। इसको रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्पाद शुल्क में कमी की है, जिससे शराब के दामों में ये कमी आई है यह पूरी तरह से एक अमान्य और अस्वीकार्य तर्क है अगर हरियाणा से शराब की तश्करी बढ़ रही है, तो ये क़ानून व्यवस्था की नाकामी है, जिस पर अंकुश के लिए पुलिस को मुस्तैद करने जैसी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए न कि शराब के दाम कम कम किए जाने चाहिए
दरअसल वास्तविकता यह है भी नहींशराब के दामों में कमी के पीछे की असल बात यह है कि शराब के दाम कम होंगे और अब अगले वर्ष फिर यूपी की सपा सरकार को चुनाव में जाना हैं, तो जाते-जाते वो शराब के लतियों का भी तुष्टिकरण करने की कोशिश कर रहीपर तुष्टिकरण के अन्धोत्साह में यूपी सरकार यह भूल रही है कि शराब के दामों में हुई इस कमी से यूपी के कितने ऐसे लोग जो दाम अधिक होने की वजह से इच्छा होते हुए भी शराब से बचे हुए होंगे, अब उसकी गिरफ्त में चले जाएंगे
यकीनन यहां यह नहीं कहा जा रहा कि कि शराब के दाम अधिक होने पर शराबी शराब पीना छोड़ देते हैं, लेकिन पैसे के अभाव की मजबूरी में ही सही उन्हें शराब में कमी जरूर करनी पड़ती हैइसलिए अक्सर शराब के दाम बढ़ाए जाते रहते हैंपर दाम कम होने पर शराबी उसमे पूरी तरह से डूब ही जाएंगेAn Indian woman from the Lodh community

गोरखपुर : इंटरनेट से मिला आइडिया और छाप दिए नकली नोट

 गोरखपुर जिले में रहने वाला एक युवक बहुत जल्द अमीर बनना चाहता था. उसकी इसी चाहत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवक ने इंटरनेट पर नोट छापने की जानकारी हासिल करके खुद ही नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया था.
अमीर बनने का जुनून
सबको हैरान कर देने वाली यह वारदात गोरखपुर के हुमायूंपुर उत्तरी इलाके की है. यहां रहने वाले अक्षय कुमार यादव नामक युवक पर बहुत जल्द अमीर बनने का जुनून सवार था. वह एक होटल में काम करता था. वहीं अमीर और बड़े लोगों को देखकर उसके मन में भी अमीर बनने का जुनून सवार हो गया.
होटल में सीखा कम्प्यूटर
इसी दौरान अक्षय ने होटल में ही कम्प्यूटर चलाना सीख लिया. उसने इंटरनेट सर्च में महारत हासिल की. और उसके बाद अमीर बनने का सपना पूरा करने के लिए उसने इंटरनेट का ही सहारा लिया. उसने वहां से नकली नोट छापने की सारी जानकारी हासिल की और खुद ही नोट छापने लगा.
बाजार में चलाए नकली नोट
अक्षय ने खुद से छापे गए नोट मार्केट में चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान इस बात की भनक पुलिस को लग गई. युवक को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पुलिस उस पर नजर रख रही है. बुधवार को पुलिस ने अक्षय यादव के ठिकाने पर छापामार कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.पुलिस आरोपी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है
सौ-सौ के नकली नोट बरामद
पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र के हुमायुपुर में मौजूद उसके कमरे में छापे के दौरान तलाशी ली. पुलिस को वहां से तलाशी के दौरान सौ-सौ के सैंकड़ों नकली नोट बरामद हुए. जो 54,200 रुपये की रकम थी. इसके अलावा सौ-सौ के ही अर्धनिर्मित फर्जी नोट भी पुलिस ने बरामद किए.
आरोपी से पूछताछ
आरोपी के कमरे से नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रिंटर, पेपर कटर और एक लैपटाप भी बरामद किया गया. पुलिस ने अब अक्षय से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. नकली नोट और सामान जब्त कर लिया गया है.

राजभवन को आरएसएस भवन बनाने की कोशिश कर रहे हैं राज्यपाल : आजम


 आजम खां ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल राम नाईक राजभवन को आरएसएस भवन बनाना चाहते हैं और इस पर पुरजोर विरोध करते हैं.
राम नाईक की योग्यता पर सवाल
राज्यपाल राम नाईक ने आजम की बर्खास्तगी की मांग की थी. इसपर मंत्री ने कहा, 'राज्यपाल को हमारी बर्खास्तगी की मांग का कोई अधिकार नहीं है.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्यपाल खुद अपने बारे में सोचें कि क्या उन्हें राज्यपाल रहने का अधिकार है.
राज्यपाल के जरिए RSS पर निशाना
आजम खांन ने कहा, 'राज्यपाल को कम से कम इतना पढ़ा लिखा होना चाहिए कि सदन में हम मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि विधायक की हैसियत से होते हैं. हमें जनता ने चुना है. राज्यपाल की तरह आरएसएस ने चुनकर राजभवन नहीं भेजा.' आजम खां ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा वो लोकतंत्र को नुकसान पंहुचा रहे हैं और इसकी जड़े खोद रहे हैं. आज बोले, 'बेईमानों को राज्यपाल द्वारा प्रोटेक्शन नहीं देना चाहिए. वो क्यों भ्रष्ट और रिश्वतखोर लोगों को बचाना चाहते हैं?'
राज्यपाल ने की थी बर्खास्त करने की मांग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कुछ दिन पहले गाजियाबाद में कहा था कि आजम खान संसदीय कार्य मंत्री के पद पर काम करने लायक नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आजम को संसदीय कार्य मंत्री पद से हटाने के लिए कहा था.

लखनऊ : पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

लखनऊ में एक युवक की बेरहमी से पीटने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. इस घटना से नाराज़ मृतक के परिजनों और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने युवक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया.
हत्या की दिल दहला देने वाली यह वारदात राजधानी के सबसे पॉश इलाके गौतमपल्ली की है. थाना गौतमपल्ली पुलिस को मंगलवार के दिन किसी ने सूचना दी कि इलाके में एक युवक को बेरहमी से पीटकर सड़क पर फेंक दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक की पहचान 28 वर्षीय राहुल ओझा के रूप में हुई. राहुल को बुरी तरह पीटा गया था. उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था. बहुत अधिक खून बह जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया. राहुल के परिजनों भी इस घटना की खबर भिजवाई गई.पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
सूचना मिलते ही राहुल के परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. पुलिस उसे मृत अवस्था में ही हॉस्पिटल लेकर आई थी. उनसे झूठ बोला गया. इसके बाद मृतक के घरवालों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने सड़क पर ही मृतक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. उनका कहना था कि पुलिस ने राहुल के हत्यारों को छोड़ दिया है.
हंगामे की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सीओ हजरतगंज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. उसके बाद जाम खुल पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.

बिजनौर :बछिया से रेप करने वाले आरोपी को सात साल जेल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बिजनौर के तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप जैन ने बछिया के साथ कुकर्म करने वाले फैजान को दोषी पाते हुए सात वर्ष कैद व 16 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने फैजान को जानलेवा हमले का भी दोषी पाते हुए पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई है। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
एडीजीसी गंगाराम के अनुसार, कोतवाली शहर के गांव गजरौला शिव निवासी महीपाल की बछिया के साथ कोई व्यक्ति एक माह से कुकर्म करता आ रहा था। 22 मई 2013 को वादी महीपाल का पुत्र सचिन व उसका मित्र कुलवंत घेर में छिपकर बैठ गए। इस दौरान गांव निवासी फैजान पाठल लेकर आया। फिर बछिया को कमरे में ले जाकर कुकर्म किया। इस दौरान सचिन व कुलवंत ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो उसने जान से मारने की नीयत से कुलवंत पर पाठल से हमला कर दिया। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

गोरखपुर : पकड़ी गई 1.20 करोड़ की हेरोइन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर। भारत-नेपाल सीमा के रास्ते देश में घातक मादक पदार्थों के तस्करी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यूपी एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने गुलरिहा थानाक्षेत्र से 1.20 करोड़ के हेरोइन के साथ दो कैरियर को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों शख्स स्टील के लंच बाक्स में हेरोइन रखकर मोटर साईकिल से बीआरडी मेडिकल कालेज की तरफ जा रहे थे। इनका काम था कि माल को सही आदमी के हाथों में पकड़ा देना। चूंकि एसटीएफ ने आईबी समेत मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय कर रखा था लिहाजा ये भटहट के पास ही पकड़ लिये गये। एसटीएफ की गोरखपुर इकाई दोनों तस्करों से पूछताछ कर और भी क्लू जुटा रही है।
 हेरोइन
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया निवासी सुरेश कुशवाहा और महराजगंज जिले के घुघुली कस्बे के विनोद कुमार दास अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह के लिए कैरियर का काम करते हैं। ये दोनों लोग खड्डा निवासी रामआसरे के कहने पर बगहा बिहार से हेरोइन की खेप लेने गए थे। रामआसरे का रिश्तेदार बाबू बगहा में रहता है। नेपाल से बिहार और बिहार से यूपी के लिए जब हेरोइन की यह खेप चली तो सटीक मुखबिरी हो गई। एसटीएफ गोरखपुर के दो सब इंस्पेक्टर गुलरिहा थानाक्षेत्र के भटहट स्थित आकाशवाणी परिसर के पास सक्रिय हो गए। उन्हें बाइक से आते हुए दो कैरियर दिखाई दिए तो फौरन रोक दिया। तलाशी करने पर दोनों के पास से आठ सौ ग्राम टाइगर ब्रांड (मेड इन थाइलैंड) हेरोइन मिला। दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

रेव पार्टी में होता है इस्तेमाल

एसटीएफ गोरखपुर में डिप्टी एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन का इस्तेमाल बड़े शहरों में रेव पार्टी में होता है। इनकी तस्करी के लिए बिहार और नेपाल बार्डर का इस्तेमाल हो रहा है। बड़े गैंग के लोग छोटे-छोटे कैरियर की मदद से भारत में ड्रग्स सप्लाइ कर रहे हैं। उन्होंने पुष्ट किया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए ड्रग की कीमत 1 करोड़ 20 लाख है।

नकली नोट और मानव तस्करी भी

भारत-नेपाल की खुली सीमा का इस्तेमाल न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए हो रहा है बल्कि यह नकली नोटों और मानव तस्करी का भी अड्डा बनने लगा है। सिद्धार्थनगर जिले से सटी सीमा पर नकली नोटों के कई तस्कर सक्रिय हैं। मानव तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आईजी जोन गोरखपुर ने हाल ही में एक बैठक भी की है। नेपाल के रास्ते भारत में नशीले पदार्थों, नकली नोटों, हथियारों, आतंकियों और सेक्स वर्कर के आने पर भारत की खुफिया एजेंसियां कड़ी नजर रख रही हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हमेशा से इस सीमा के गलत इस्तेमाल के फिराक में रहती है।

यूपी : राजनीति का सुर साधने में जुटी कांग्रेस

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने पहल तेज कर दी है। पार्टी महासचिव और राज्य के प्रभारी मधुसूदन मिस्‍त्री, प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के साथ जहां जमीनी हालात का जायजा ले रहे हैं, वहीं शीर्ष स्तर पर कांग्रेस राज्य में असरदार चेहरे की तलाश कर रही है। इस कड़ी में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का भी नाम भी प्रमुख है।
शीला दीक्षित की दस जनपथ में अच्छी पैठ है। दिल्ली में 15 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके समय में दिल्ली में काफी विकास हुआ। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के एक धड़े का कहना है कि शीला दीक्षित का ससुराल कानपुर में है।
वह स्व. पंडित उमाशंकर दीक्षित की बहू हैं। लिहाजा शीला दीक्षित को 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी देने का लाभ मिल सकता है। खुद शीला भी इस तरह की किसी संभावना से इनकार नहीं कर रही हैं। शीला के अलावा कांग्रेस राज्य में कुछ अन्य नामों पर भी विचार कर रही है।
दरअसल उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रियंका गांधी की भी काफी दिलचस्पी रहती है। प्रियंका कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विश्वसनीय सलाहकार भी हैं। बताया जाता है कि इस क्रम में प्रियंका लगातार राज्य के नेताओं से नवीनतम जानकारियां ले रही हैं।
कांग्रेस पार्टी के राज्य में प्रचार प्रसार के लिए आए प्रशांत किशोर के भी वह लगातार संपर्क में है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी राज्य में सहयोगी दलों के साथ गठजोड़ की भी संभावना तलाश रही है।
राज्य में राजनीतिक गठजोड़ को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और जदयू लगातार संपर्क में हैं। जदयू और राष्ट्रीय जनता दल के बीच भी एक समीकरण बन रहा है। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस पर लगातार निगाह बनाए है।
इस तरह की संभावना है कि इनलो, रालोद, राजद, जदयू साथ आकर साझा मंच तैयार कर सकते हैं और इन दलों के साथ कांग्रेस राजनीतिक समझौता कर सकती है। रहा सवाल समाजवादी पार्टी और बसपा से राजनीतिक सहयोग का तो अभी इसकी कोई संभावना नहीं है।

यूपी: आय से अधिक संपत्ति मामले में SC मायावती के खिलाफ सुनवाई को तैयार

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई‍ दिल्ली, 13 अप्रैल. यूपी चुनाव के पहले बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मायावती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
इस याचिका को कमलेश वर्मा ने दाख़िल की थी। वहीं, सीबीआई ने मायावती के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो को इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल और दिल्ली हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है।
इस बीच मायावती की तरफ़ से कहा गया कि ये राजनीतिक बदले की भावना से दाख़िल की गयी याचिका है। बसपा से टिकट न मिलने के कारण मायावती को परेशान करने के लिए दाख़िल की गयी याचिका है

यूपी : देहातों में नहीं गल रही भाजपा की दाल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। बीजेपी के लिए साल 2017 बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने जा रहा है। पार्टी नेतृत्व यूपी में लगातार पार्टी की गिरती साख से खुद को बचा नहीं पा रही है। आलम ये है कि पार्टी नेतृत्व को खुद ही यूपी में सियासी तिकड़में जोड़ने के लिए मैदान में उतरना पड़ रहा है।
पार्टी 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक यूपी की 52 हजार ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ नाम से एक बड़ा संपर्क अभियान चलाएगी। इस अभियान की शुरुआत के दिन पार्टी सभी ग्राम पंचायतोंमें बैठकों का आयोजन करने जा रही हैं ताकि इन बैठकों में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण करवाया जा सके।
इसी दिन पीएम मोदी दिल्ली में बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिवस पर समरसता अभियान की शुरुआत भी करेंगे। हालांकि पार्टी प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने इन तैयारियों को सामान्य करार दिया है। लेकिन इस स्तर के इस अभियान को देखकर बीजेपी की आशंकाएं साफ झलकती हैं।
पंचायत चुनावों ने बजाई थी खतरे की घंटी
पिछले साल यूपी में संपन्न हुए पंचायत चुनावों ने बीजेपी की कथित लहर की हकीकत सामने ला दी थी। लोकसभा चुनाव में एकतरफा नतीजों के उलट बीजेपी को राज्य में 25 फीसदी से कुछ ऊपर ही सीटें मिल सकी थीं। आलम ये था कि पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी जिले में बीजेपी औंधे मुंह गिरी और जिले की 48 में से कुल 8 ही सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी। कुल मिलाकर इन चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और बीजेपी की हवा निकाल दी थी। यही वजह है कि बीजेपी 2017 यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बेहद आशंकित है।
यूपी देहात की हालत पर मोदी भी चिंतित
मिशन 2017 के लिए खुद बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व कितना चिंतित है इसकी बानगी बीती 14 मार्च को देखने को तब मिली थी जब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने निवास पर यूपी के सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में पीएम मोदी बतौर वाराणसी सांसद पहुंचे थे। इसी बैठक में पहली बार मोदी ने सार्वजनिक तौर पर माना था कि जमीन पर उनकी सरकार की उपलब्धियां और सफलताएं नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने पार्टी सांसदों को अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने और केन्द्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार करने को कहा था।
सोशल इंजीनियरिंग से यूपी देहात साधने की कोशिश
बीजेपी ने अपनी मंशा खुले तौर पर जाहिर कर दी है। पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को नया प्रदेश अध्यक्ष बना कर साबित कर दिया है कि वो राज्य में जातीय समीकरणों को साध कर ही चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी की कोशिश है कि ग्राम पंचायतों तक पहुंच कर सीधे पीएम मोदी और उनकी सरकार की सफलताओँ और उपलब्धियों को लोगों को समझाया जाए। यही नहीं पार्टी ओबीसी, दलित और सवर्ण समाज की एकता को भी साधकर चुनावी वोटों में तब्दील करना चाहती है।
बीजेपी के सहयोग के लिए संघ परिवार भी हुआ तैयार
बीजेपी के लिए 2017 का यूपी चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ देशभर में बीजेपी के भविष्य को उजला करने के लिए यूपी जीत बेहद जरूरी है। पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 73 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की थी। लिहाजा पार्टी विधानसभा में हार का साना करती है तो फजीहत के साथ साथ पार्टी के भविष्य पर अंधकार भी छा सता है। ऐसे में संघ परिवार ने भी बीजेपी के लिए राज्य में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। 

Tuesday, April 12, 2016

यूपी में 265 से अधिक सीट जीतेगी भाजपा : केशव प्रसाद मौर्य

 उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी मिशन 2017 में शानदार प्रदर्शन करेगी। भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 265 से अधिक सीट जीतेगी।
नई दिल्ली से आज लखनऊ पहुंचे मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की साइकिल को पंक्चर कर देगी। उन्होंने कहा यूपी में इस बार भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। पार्टी केंद्रीय नेतृत्व मई-जून में पार्टी के टिकट जारी करने पर विचार कर रहा है। अब समय से टिकट जारी हो जाने से प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मौका मिल जाएगा। उससे पहले हम पार्टी के हर कार्यकर्ता के घर तक पहुंच चुके होंगे।
उनका दावा है कि भारतीय जनता पार्टी होने वाले विधानसभा चुनाव में 265 से अधिक सीट अपने नाम करेगी। जैसा भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में करिश्माई प्रदर्शन किया था कुछ वैसा ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में होगा। लखनऊ में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को 73 सीटें दिलाकर उत्तर प्रदेश में नंबर वन प्रदेश बनाया है। अब विधानसभा में भी पार्टी 265 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार अपने खराब कामों के कारण सत्ता से बाहर हो जाएगी। जनता इनको तगड़ा सबक सिखाने के लिए बस चुनावों का इंतजार कर रही है। इसके बाद उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी व बहुजन पार्टी थी। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने उनसे पूछा समाजवादी पार्टी के पास मुलायम का चेहरा है तथा बसपा के पास मायावती हैं, लेकिन बीजेपी का चेहरा कौन होगा? मौर्या का जवाब था, भाजपा का एक-एक नेता 10-10 मायावती और मुलायम पर भारी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों अपराध व गुंडागर्दी में व्यस्त है। उत्तर प्रदेश को भाजपा शासित प्रदेश 24 घंटे बिजली देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों को छह-छह घंटे बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि यहां पर केंद्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है

यूपी :सपा ने पंखुड़ी पाठक से सोशल मीडिया प्रभार छीना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी समाजवादी पार्टी के हाई कमान ने पंखुड़ी पाठक को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी से हटा दिया है। पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी सरकार के पक्ष में सोशल मीडिया को लाने के लिए #ISupportAkhilesh नाम से कैम्पेन की शुरुआत की थी। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया भी किया था।
सोशल मीडिया मीट हुआ था फेल:
समाजवादी सरकार की सोशल मीडिया पर पहुँच को बढ़ाने के लिए पंखुड़ी पाठक ने नोएडा से सोशल मीडिया कैम्पेन #ISupportAkhilesh की शुरुआत की थी। हालाँकि सूत्रों के मुताबिक पंखुड़ी पाठक को इस प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी। इसके बाद पंखुड़ी पाठक ने राजधानी लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया था। प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के आवाहन पर भी पूरे समारोह में सिर्फ 19 लोग ही पहुंचे थे, इसके अलावा पार्टी की तरफ से किसी भी बड़े नेता ने इस कार्यक्रम में हिस्सा भी नहीं लिया था। पंखुड़ी पाठक अपने पहले ही सोशल मीडिया मीट में बुरी तरह फेल हो गयी। इसी वजह से पार्टी हाई कमान ने उनसे सोशल मीडिया की जिम्मेदारी को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि, लखनऊ में 10 अप्रैल को हुई मीटिंग फेल होने की जानकारी आप तक “जनता की आवाज़” ने पहुंचाई थी।

मथुरा :आइसक्रीम खाने से 50 बच्चे बीमार

doctor_1460375436
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मथुरा, 12 अप्रैल. मथुरा के थाना शेरगढ़ इलाके में दूषि‍त आइसक्रीम खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, रविवार को फेरी वाले की कुल्फी खाकर 50 बच्चे बीमार पड़ गए। उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम छाता द्वारा बर्फ विक्रेता के खि‍लाफ थाना शेरगढ़ में तहरीर दी गई है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
रोज की तरह ही रविवार को सुक्खे ने कुल्फी का ठेला लगाकर कस्बे और उसके आसपास के नगला सपेरा व ओहावा में कुल्फी बेची थी। कुल्फी खाने के बाद लोगों के पेट में दर्द, मरोड़ और उल्टी होने लगी। शाम होते-होते इनमें से कई बच्चों को उनके परिवारीजन ने अस्पताल में भर्ती कराया।
सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि  बच्चों की हालत में बहुत सुधार है। उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। एक की हालत सीरियस है। उसे रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले में तत्काल कार्यवाही नहीं की गई होती तो एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

बाँदा :किसान के बेटे ने की खुदकुशी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाँदा : सूखे की मार, कर्ज़ और आर्थिक तंगी से परेशान किसानों की आत्महत्या का दौर अभी थमा नहीं है. इसी का नतीजा है कि अब किसानों के बेटे भी ख़ुदकुशी की राह पर निकल पड़े हैं. आपको बता दें कि बांदा के पचनेही गांव में तीन दिन पहले ख़ुदकुशी करने वाले किसान की राख अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि मंगलवार को फिर एक ख़ुदकुशी से गांव में कोहराम मचा गया.
दरअसल, भूमिहीन किसान बब्बू प्रजापति के जवान बेटे ज्ञानबाबू ने आज ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक ज्ञानबाबू की 15 दिन बाद शादी होनी थी. लेकिन साहूकारों के भारी कर्ज़ के दबाव से दबे पिता पर शादी का दबाव मृतक से सहन नहीं हुआ और उसने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी.
बांदा के देहात कोतवाली के गांव पचनेही का है जहां आज किसान बब्बू प्रजापति के जवान बेटे ज्ञानबाबू की लाश कमरे से बरामद की गई. लाश के पास ही पड़ा एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें ख़ुदकुशी करने की बात लिखी है. आपको बता दें कि ज्ञानबाबू गुजरात में मज़दूरी कर रहा था और 26 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. अपनी शादी के सिलसिले में ज्ञानबाबू 5 अप्रैल को गांव आ गया था.
इधर परिजनों का कहना है कि मृतक के पिता बब्बू पर रिश्तेदारों और साहूकारों के करीब 7 लाख रुपए का कर्ज़ है. इस कारण ज्ञानबाबू काफी दिनों से परेशान था. साथ ही शादी के खर्चे के लिए पर्याप्त धन नहीं होने के कारण भी वह डिप्रेशन में था. परिजनों का कहना है कि सोमवार देर रात तक शादी की सभी रस्में होती रहीं और उसके बाद ज्ञानबाबू अपने कमरे में सोने चला गया था. जब अगली सुबह ज्ञानबाबू के कमरे में परिजन गए तो उन्हें वहां ज्ञानबाबू का शव मिला.
इस संबंध में मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुज सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद देने की भी बात कही है

तंजील अहमद हत्याकांड: पुुलिस की यह थ्योरी सवालों के घेरे में

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बरेली रेंज के इलाके विजय कुमार मीणा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के ऑफिसर तंजील अहमद हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दो हत्या आरोपियों रेयान और जुनैल को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी मुनीर अभी भी फरार है.
मीणा का कहना है कि पूरी वारदात के पीछे आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई थी. पुलिस के मुताबिक रेयान तंजील के बहनोई का बेटा है और उसके अंदर तंजील को लेकर काफी आक्रोश था.
मीणा ने बताया कि रेयान ने तंजील से कई बार मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने उसकी कोई मदद नहीं की. इसी बात से वह तंज़ील से काफी नाराज था. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि मुनीर इस हत्याकांड में क्यों शामिल हुआ. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा.
आईजी बरेली रेंज ने बताया कि शुरुआत में मामले को टेरर एंगल से देखा गया उसके बाद जब आपसी रंजिश की तफ्तीश हुई तो रेयान की पिता ने कुछ बाते बताई, जिससे शक गहराया और हिरासत में लेकर पूछने पर यह सच सामने आया.
क्या है पुलिस की थ्योरी?
-वारदात के दिन रेयान भी उस शादी में मौजूद था. शादी के बाद उसने अपने पिता को घर ड्राप किया और वापस आया. इसके बाद वह और जुनैल बाइक से उस गेस्ट हाउस पर पहुंचे जहां तंजील का परिवार रुका था.
-तंज़ील के कार से कई गेस्ट्स को ड्रॉप किया गया, लेकिन उन्होंने उस कार का पीछा नहीं किया.
-इसके बाद जब तंज़ील रवाना हुए तो रेयान और जुनैल बाइक से मुनीर के पास पहुंचे.
-वहां से रेयान और मुनीर ने कार का पीछा किया.
-रेयान ने पुलिस को जानकरी दी कि तंजील की गाड़ी को ओवरटेक कर गोली मारी गई.
-गोली मुनीर ने चलाई. मुनीर 91 लाख की लूट में भी शामिल है.
-हालांकि मुनीर का इस हत्याकांड में शामिल होने की वजह उसके गिरफ्तारी के बाद ही साफ़ होगी.
-हत्याकांड के बाद रेयान और जुनेल कसबे की तरफ भागे और मुनीर अपने घर चला गया.
-जांच के दौरान जब आपसी रंजिश के एंगल को खंगाला गया तो पता चला कि एक दुकान के सौदे में तंजील को फायदा हुआ था.
-रेयान ने भी तंजील से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने उसकी कोई हेल्प नहीं की. इस बात से वह उनसे नाराज चल रहा था.
-यह बात रेयान के पिता से हुई पूछताछ में पता चली. इसके बाद रेयान को हिरासत में लिया गया.
पुलिस की थ्योरी पर सवाल?
लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल भी उठते हैं. रेयान ने अगर स्वीकार है कि वह हत्या में शामिल था तो उसने मुनीर के शामिल होने की वजह क्यों नहीं बताई?
दूसरा वह कौन सी दुकान थी जिसे लेकर रेयान को गुस्सा था और उसने इस वारदात की साजिश रची?
आखिर जब मुनीर ही बताएगा की वह हत्या में क्यों शामिल हुआ तो अभी से कैसे कह सकते हैं कि केस का खुलासा हो गया?

Sunday, April 10, 2016

महाराजगंज : राख के ढेर में मिला मां-बेटी का शव

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज, 10 अप्रैल. मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ उत्तर प्रदेश में आग का कहर बढ़ता जा रहा है। यह बिकराल आग घर-गृहस्थी, खेत खलिहान और जनधन को अपनी चपेट में ले रही है। महराजगंज में कल लगी आग की राख में आज मां-बेटी का शव मिला।
बताते चलें कि महाराजगंज के चौक थाना क्षेत्र के नाथनगर में कल आग के चलते इस गांव के लगभग दो सौ घर जल गए थे, वहीं स्थानीय निवासी गणपत (70) की मौत हो गई थी व सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। बेटी जीता पत्नी लल्लन व शिंकु पुत्री लल्लन मां बेटी का पता न चलने पर आज जब ग्रामीण उनके घर गए तो दोनों का शव राख के ढेर में दबा मिला। आज भी जिले के श्यामदेउरवा, घुघली और सदर आग लगने से दर्जन भर जल कर राख हो गए। ग्रमीणों ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया।
बस्ती में आग से फसल जली
बस्ती के तहसील क्षेत्र के भीटाकला में सुबह नौ बजे के करीब गांव के पश्चिम की ओर लगे डबल पोल पर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें गांव के शोभराम पाण्डेय, रामआसरे चौधरी और गुड्डू चौधरी का पन्द्रह बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मौके पर अग्निशमन दल सूचना पाने के बाद भी समय से नहीं आया।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज

कानपुर : जलाया गया मंदिर का झंडा, हालात तनावपूर्ण

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कानपुर, 10 अप्रैल. चैत्र नवरात्र के दौरान आज कुछ लोगों ने कानपुर में माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया। कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक प्राचीन मंदिर में लगा भगवा ध्वज जला दिया।
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सैयद नगर में खुशहालेश्वर शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में लगे भगवा ध्वज को जलाकर वहां पर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। इस घटना की जानकारी होने पर इलाकाई लोगों ने काफी हंगामा किया। घटना की सूचना पर सीओ कल्याणपुर राजेश सिंह व एसीएम-6 राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
इन लोगों ने मंदिर में नया ध्वज लगवाया। इसके बाद सीओ ने मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद से माहौल नियंत्रण में हो गया। इसके बाद भारत नाम के एक युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ झंडा जलाने के मामले में तहरीर दी

जानलेवा हो सकता है बर्फ वाला पानी

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा ठंडे पानी की जरूरत महसूस होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी यह आदत आपके दिल को नुकसान पहुंचा सकती है।ज्यादा ठंडा पानी पाचन प्रक्रिया पर प्रभाव डालता है, इससे रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। पाचन की प्रक्रिया धीमी पड़ने से खाना ठीक से नहीं पचता और पोषक तत्व भी नहीं मिल पाते।ज्यादा ठंडा पानी पीने से आपके हृदय की गति कम हो जाती है।शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है और जब आप कोई ठंडी चीज पीते हैं तो उस वस्तु के तापमान को नियमित करने के लिए आपके शरीर को कुछ ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है।इस ऊर्जा का उपयोग भोजन के पाचन और पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए होता है, यही वजह है कि ठंडा पानी पीने से आपके शरीर को पोषक तत्व नहीं मिल पाते।ठंडा पानी सबसे ज्यादा हमारे गले को प्रभावित करता है। इसलिए गर्मियों में अक्सर गला खराब होने का खतरा रहता है।

कई सुपरहिट फिल्में देने वाली आयशा टाकिया अब कहां हैं?

बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया का आज जन्मदिन हैं, अपने करियर में कई हिट फिल्में देने वाली आयशा आजकल अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं और फिल्मों से दूरी बना ली है। उनके पति हैं उद्योगपति फरहान आदमी और ससुर हैं समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी। आज उनके जन्मदिन पर देखें उनके करियर की कुछ चुनिंदा फिल्में की शुरुआत फिल्म टार्जन द वंडर कार के की थी।
दिल मांगे मोर में आयशा ने शाहिद के अपोजिट काम किया। 2006 में आई फिल्म डोर में आयशा टाकिया के किरदार काफी सराहा गया था। इस फिल्म में आयशा ने एक विधवा महिला का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला था। फिल्म संडे में आयशा अजय देगवन के अपोजिट नजर आईं। मल्टीस्टारर फिल्म सलाम-ए इश्क में भी आयशा ने अहम किरदार निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर खूब कमाई की थी। अनुराग कश्यप की फिल्म 'नो स्मोकिंग में आयशा अलग ही किरदार में नजर आईं। सलमान खान की सुपरहिट हिट फिल्म वॉंटेड में आयशा नजर आईं आयशा टकिया आखिरी बार 2013 में फिल्म आपके लिए हम में नजर आई थीं।आयशा टकिया आखिरी बार 2013 में फिल्म आपके लिए हम में नजर आई थीं।

ईशा गुप्ता ने नहीं की सगाई, तो डायमंड रिंग के साथ क्यों की फोटो शेयर

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उन्होंने डायमंड रिंग पहनी हुई है। ईशा ने तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘उन्होंने पूछा और मैंने हां कह दिया’। खबर पढ़कर लोगों ने यही अंदाजा लगा लिया कि ईशा की सगाई हो गई है। कई वेवसाइट पर ईशा की सगाई की खबरें आने लगी।ईशा गुप्ता ने नहीं की सगाई, तो डायमंड रिंग के साथ क्यों की फोटो शेयर

अनीस बज्मी की अगली फिल्म में पत्रलेखा

 हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लव गेम्स’ की अभिनेत्री पत्रलेखा को निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी अगली फिल्म में लिया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। ‘सिटीलाइट्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकती, लेकिन यह मजबूत स्क्रिप्ट है और उनके लिए एक नई चुनौती है।
पत्रलेखा ने कहा, “मैं अगली फिल्म में अनीस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। यह मजबूत स्क्रिप्ट है और मेरे लिए एक नई चुनौती है। मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। यह इस तरह का किरदार है जैसा मैंने अब तक नहीं किया है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।”
बताया जा रहा है कि यह फिल्म महिला प्रधान है। इसकी शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी।
इस बीच, पत्रलेखा ‘लव गेम्स’ को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं। इसमें उन्होंने रमोना का किरदार निभाया है।मुकेश भट्ट और महेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म ‘लव गेम्स’ में तारा अलीशा बेरी और गौरव अरोड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुईpatra

गाजियाबाद : छात्रा ने माता रानी से मिलने के लिए कर ली खुदकुशी!

 दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को एक शादीशुदा महिला ने पंखें मे फंदा लगा कर खुदखुशी कर ली। महिला यूपी के सीतापुर से पीएचडी कर रही थी। महिला की आत्म हत्या की वजह ने सबको चौंका दिया है। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि उसकी आत्मा से परमात्मा का मिलन होने जा रहा है। उसके जीवन चक्र का वक्त पूरा हो गया है। वो आत्महत्या करते हुए बेहद प्रसन्न है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि लडकी का परिवार कोई कारवाई भी नहीं चाहता।पीएचडी की छात्रा ने माता रानी से मिलने के लिए कर ली खुदकुशी!
गाजियाबाद के कविनगर इलाके की रुकमिणी की खुदकुशी गम, सदमे, निराशा या दुखों से भरी कहानी नहीं, बल्कि यह अध्यात्म की दुनिया में अंधविश्वास करने वाली महिला की हकीकत जान पड़ती है। घर की छत से टंगे पंखे से लटक कर जान देने से पहले सुसाइड नोट में रुकमिणी ने जो कुछ लिखा, उसकी हर तरफ चर्चा है। सुसाइड नोट की शुरुआत जय श्री कृष्ण और जय श्री राधे से हुई है और मौत की वजह बताने के हर शब्द अध्यात्म में डूबे, उसने लिखा है कि मां ने मुझे जो आदेश दिया है मैं उसका पालन कर रही हूं। शरीर नश्वर है। यह अपना कर्तव्य पालन करके जीनव चक्र पूर्ण होने पर प्रभु में आत्मा स्वरूप में लीन हो रहा है। इसके लिए कोई भी कष्ट न करे और दुखी न हो।उसने ये भी लिखा कि मम्मी, पापा, अनुराग, पूजा, जिम्मी आप लोगों के सान्धिय मे व्यतीत हुआ समय मेरे जीवन काल का स्वर्णिम काल था। इसके लिए आपकी आभारी हूं। मां से प्रार्थना करूंगी कि आप लोगों को सदैव सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे। जीवन के अंतिम पल में अपने सभी संबंधियों को शुभकामनाएं दे रही हूं। आप सभी प्रेमपूर्ण जीवन व्यतीत करें। आपके जीवन में खुशियां और उल्लास बनी रहे। मेरे ससुराल के सभी लोगों से मुझे प्यार और अपनत्व मिला। आप सब को प्रणाम। आप सबकी उपस्थिति से मेरे जीवन में खुशियों की वृद्धि हुई। इसके लिए आपका धन्यवाद। आप कोई भी मेरे लिए दुखी न हो और इसे मां की प्रसन्नता का कार्य समझकर संतोष करें। आपको सुख-शांति प्राप्त हो

लखनऊ : लग्जरी गाड़ियों से आते अपराधी, खूब करते अय्याशी

चारबाग स्टेशन पर एनईआर चौकी के पास जीआरपी के सिपाही आफाक अहमद को पूछताछ करने व तलाशी लेने पर गोली मार देने वाले बदमाशों रोहित दुबे व अमित पांडेय ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने गोसाईगंज इलाके में ओमैक्स रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 603 में अड्डा बना रखा है।

ओमैक्स रेजीडेंसी के ऑर्चिड सी-603 अपराधियों के लिये मुफीद अड्डा था। बड़ी-बड़ी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद अपराधी यहां शरण लेने आते थे। बाहुबली मंत्री  और विधायक से कनेक्शन होने के चलते किसी की हिम्मत नहीं थी कि इस फ्लैट में आने-जाने वालों से कोई सवाल पूछ सके।

देर रात तक पार्टियां और शराब पीने के बाद हंगामा करने पर भी कोई उनकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था।

गेट पर सिक्योरिटी गार्डों ने बताया कि फ्लैट नंबर 603 में रहने वाले प्रधान विक्रम सिंह सपा का झंडा लगी काले शीशे वाली सफारी गाड़ी से चलते थे। इनसे मिलने वाले भी सपा का झंडा लगा गाड़ियों से ही आते थे।

लग्जरी गाड़ियां और सपा का झंडा लगा होने के नाते कोई उन्हें रोकने-टोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। पिछले तीन-चार महीने से उन लोगों का आना-जाना अधिक था।ओमेक्स रेजिडेंसी अपार्टमेंट से पकड़े गए सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह और अमित के बीच करीब दो साल से संबंध थे। दोनों की मुलाकात सुल्तानपुर जेल में बंद संसार सिंह ने कराई थी। उसने कहा था कि प्रधानी के चुनाव में अमित काफी मददगार साबित होगा।

अमित ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया भी। उसने चुनाव में रुपया खर्च करने के लिए लूटपाट की कुछ वारदातें कीं और वोटरों को डराया-धमकाया। विक्रम ने बताया कि 2012 में उसके फूफा राममोहन सिंह की दद्दन सिंह ने हत्या कर दी थी।Shelter home for criminals who shot GRP man.

कुछ महीने बाद ही फुफेरे भाइयों ने दद्दन सिंह को मौत के घाट उतार दिया। फुफेरे भाइयों ने हत्या के वक्त उसकी कार का इस्तेमाल किया था। इसलिए वह भी नामजद हो गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जहां हत्या के आरोप में आठ साल से बंद अंबेडकरनगर के संसार सिंह से मुलाकात हुई। 13 महीने बाद विक्रम जमानत पर छूटा तो उसने संसार सिंह से प्रधानी का चुनाव लड़ने की बात कही। तब संसार सिंह ने अमित को उसके पास भेजा था।

इसके बाद से अमित और विक्रम के बीच गहरी मुलाकात हो गई। विक्रम ने बताया कि ओमेक्स के जिस फ्लैट में वह ठहरता है, वह फूफा राममोहन सिंह ने बुआ सरिता के नाम से खरीदा था।चारबाग स्टेशन पर एनईआर चौकी के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग करके जीआरपी के सिपाही को घायल करने वाले बदमाशों के किसी बड़े गैंग से तार जुड़े होने और शहर की अन्य संगीन वारदातों में उनके हाथ का अंदेशा है।

जीआरपी के अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने दोनों बदमाशों व उनके साथियों से गहन पूछताछ की। सभी का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है।

जीआरपी की टीम ने पिस्टल समेत हत्थे चढ़े रोहित दुबे व अमित पांडेय से पूछताछ के साथ राजधानी के पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। एएसपी क्राइम डॉ. संजय कुमार अपनी टीम के साथ जीआरपी थाने पहुंचे।

इसके साथ सीओ कैसरबाग अभयनाथ त्रिपाठी व एसओ नाका धीरेंद्र कुमार यादव ने भी बदमाशों से गहन पूछताछ की।

विकासनगर में मुन्ना बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह व उसके दोस्त को सरेराह गोलियों से भूनने, गोमतीनगर में विज्ञापन कंपनी के एग्जीक्यूटिव रीतेश अवस्थी को सरेराह गोली मारकर हत्या व अन्य संगीन वारदातों से कड़ी जुड़ने की उम्मीद के चलते दोनों से गहन पूछताछ की।

फर्जी कंपनी खोली बेरोजगारों से लाखों रुपये लिए, वापस मांगे तो गाली देकर भगा दिया

लखनऊ

ठगों का गढ़ बन चुके हजरतगंज में बेरोजगारों से लाखों रुपये झटकने का एक और मामला सामने आया है। ठगों ने सप्रू मार्ग स्थित जीत पैलेस में जीटीएल लिमिटेड कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर उन्नाव, सीतापुर, अमेठी, लखीमपुर और महाराजगंज सहित सूबे के विभिन्न जनपदों में मोबाइल टॉवर में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी का प्रचार-प्रसार किया।
 Fraud on the name of job in lucknow
ऑफिस आने वाले युवकों को झांसा देकर सिक्योरिटी मनी के रूप में चालीस हजार से एक लाख रुपये जमा कराए। आठ-दस महीने बाद भी नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने रकम वापस मांगी। इस पर संचालकों ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया।

पुलिस से शिकायत करने पर जान से मरवाने की धमकी दी। कल्याणपुर के पूर्वांचलनगर निवासी इलेक्ट्रीशियन बैजनाथ यादव को भी ठगों ने अस्सी हजार रुपये का चूना लगाया।

बैजनाथ ने बीते मंगलवार को कंपनी के मैनेजर निर्मल कुमार सहित कंपनी संचालकों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने बताया कि विवेचना उपनिरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया को सौंपी गई है।कंपनी के मैनेजर निर्मल कुमार ने अभ्यर्थियों से कहा था कि मोबाइल टॉवरों में इलेक्ट्रीशियन की भर्ती वही करता है। शुरू में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रतिमाह 12000 रुपये सेलरी मिलेगी। छह महीने बाद वेतन बढ़ा दिया जाएगा।

बिना रसीद के जमा की सिक्योरिटी मनी
कंपनी ने सभी अभ्यर्थियों से अलग-अलग सिक्योरिटी मनी जमा कराई और रसीद नहीं दी। सबसे कैश पेमेंट लिया। रसीद न मिलने और अलग-अलग रकम जमा कराने पर कुछ अभ्यर्थियों ने पूछताछ की। इस पर कंपनी के अधिकारियों ने इलेक्ट्रीशियन के ग्रेड अलग होने की बात कहकर उन्हें समझा दिया।
बैजनाथ ने बताया कि उसके पिता किसान हैं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कंपनी ने अस्सी हजार रुपये मांगे तो रिश्तेदारों से उधार लेकर जमा किए। इसके बाद वह कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करता तो टॉवर में वेकेंसी न होने की बात कहकर टरका देते। बैजनाथ लगभग रोज कंपनी के ऑफिस जाने लगा तो उसे वहां आने से मना कर दिया गया।रियासल अली, उचौलिया लखीमपुर से एक लाख रुपये
बबलू प्रजापति, महाराजगंज सिटी से साठ हजार रुपये
राजकिशोर यादव, धावेट बस्ती से साठ हजार रुपये
नरेश चंद्र, लल्लोआ लखीमपुर से पचास हजार रुपये

इंद्रजीत यादव, पतौला पासी उन्नाव से पचास हजार रुपये
आशीष ओझा, कनुपुरे अमेठी से पचास हजार रुपये
कमलेश यादव, अटोरा सीतापुर से पचास हजार रुपये

दिनेश कुमार, इमलिया शाहजहांपुर से पैंतालीस हजार रुपये
इकरार अहमद, सदर बाजार सीतापुर से चालीस हजार।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...