Saturday, June 11, 2016

गोरखपुर : पुलिस का कारनामा रोजेदार को बुरी तरह पीटा, पेशाब पिलाने की दी धमकी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोरखपुर : यूपी पुलिस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. गोरखपुर में एक थानेदार ने एक रोजेदार पर ऐसा जुल्म ढाया कि जिसे सुनकर कोई भी सिहर जाएगा. यहां वर्दी की रौब में एक थानेदार ने एक रोजेदार को जमकर पीटा और जब उसने पानी मांगी तो पेशाब पिलाने की धमकी दे दी.मामला गोरखपुर के गगहा थाने से जुड़ा हुआ है, जहां पैसे की लेनदेन में कर्जदार परवेज आलम निवासी ग्राम गजपुर थाना गगहा को थानेदार ने महज इसलिए मारा-पीटा क्योंकि इलाके के सूदखोरों से उसने कुछ पैसा सूद पर लिया था और उनसे ब्याज की रकम को लेकर विवाद हो गया था.
सूदखोरों के कहने पर 7 जून को गगहा थाने के गजपुर चौकी के प्रभारी और सिपाहियों ने परवेज को जम कर मारा-पीटा। इतना ही नहीं, चौकी प्रभारी आरएन दुबे और सिपाहियों ने उसे पानी मांगने पर पेशाब पिलाने की धमकी दे डाली.
इस मामले को लेकर आज गोरखपुर के डीआईजी शिव सागर सिंह से मुसलमानों के एक समूह ने मुलाक़ात की और चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस घटना की जानकारी होने पर सपा के वरिष्ठ नेता जफ़र अमीन डक्कू भी पीड़ितों के साथ डीआईजी से मिले और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की. इस संबंध में डीआईजी शिव सागर सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जांच कराकर जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

वाराणसी : घर के बक्शे में छिपा था रेपिस्ट, पुलिस ने किया अरेस्ट

Varanasi, rapist, Boxब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. शहर में क्राइम का एक ऐसा रोचक मामला सामने आया है, जिसमे रेप का आरोपी पिछले  चार महीने से फरार चल रह था। शनिवार को चौबेपुर पुलिस ने उसे शहर के गिलट बाजार इलाके से उसके घर से अरेस्ट किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए रेपिस्ट अपने घर के अन्दर ही एक बड़े बक्शे में छिपा हुआ था। चौबेपुर पुलिस ने उसे शिवपुर और चोलापुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।
 क्या है मामला
थाना क्षेत्र के गरथवली की रहने वाली विक्टिम साल 2011 भोजूबीर स्थित एक एक ऑफिस में काम करती थी। वहीँ उसकी मुलाकात अजित सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी कुशपाल गिलटबाजार थाना शिवपुर वाराणसी से हुई, मुलाकात के दौरान अजित कुमार सिंह ने अपने आप को एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताया और कहे कि अपनी ऊपर तक बताई। उसने विक्टिम को अच्छी नौकरी का झांसा दिया और विक्टिम से उसका मोबाइल नंबर लिया। दोनों की बातचीत होने लगी और दोनो के बीच अच्छी जान पहचान बन गयी और एक दूसरे का आनाजाना घर पर होने लगा, जब भी अजित सिंह लड़की को बुलाता वह जाने के लिये तैयार हो जाती थी। अजित सिंह लड़की को नौकरी का झासा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चालू कर दिये। बीते साल 9 अक्टूबर को अजित ने विक्टिम को को अजित सिंह ने लड़की से कहा कि 2 लाख रुपया लगेगा और लखनऊ में उसकी अच्छी नौकरी लग जाएगी।
विक्टिम ने बेच दिया गहना और LED टीवी
अजित सिंह केझानसे पर विक्टिम ने माँ-बाप से से कहकर 4 चूड़ी, अंगूठी, सोने का चेन और घर में रखा एलईडी सब बेचकर 2 लाख रुपए जुटाए। उसने अजित सिंह को इस बात की जानकारी दी। इस पर अजित सिंह पैसे लेने के लिये अपने एक और तथाकथित स्वतंत्र पत्रकार शशिकांत मौर्या निवासी गिलटबाजार थाना शिवपुर को साथ लेकर इंडिगो कार UP-65AZ8955 से विक्टिम के घर पहुंचा। विक्टिम को लेकर वे दोनों नौकरी के नाम पर लखनऊ ले गए। लखनऊ पहुचते रात हो गई। रात होने का बहाना कर लड़की के साथ वे दोनों होटल में रुके।
होटल में नशीला पदार्थ बनाया अश्लील वीडियो
होटल अशोक मे एक कमरे में ले जाकर उन्होंने विक्टिम नशीला पदार्थ खिला दिया।  बेहोशी के दौरान दोनों ने उसके साथ न केवल रेप किया बल्कि अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया। इस दौरान उन दोनों ने उसका अश्लील विडियोज भी बना लिया, लड़की को जब जब होश आया और उसे अपने साथ हुए कृत्य का पता चला तो वह चिल्लाने लगी।
घर आने के नाम पर मिली धमकी
जब विक्टिम को काम नहीं मिला विक्टिम ने घर वापस आने की बात कही। इस पर दोनो ने उसे वीडियो क्लिप्पिंग दिखाकर मुँह न खोलने की धमकी दी। विक्टिम किसी तरह उनके चंगुल से निकल घर पहुंची और घरवालों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया
चौबेपुर पुलिस ने नहीं की मदद
जब घर की बेटी के साथ हुए इस घृणित कृत्य का पता चला तो वे चौबेपुर थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाने लकी बात की लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर विक्टिम अपने परिवार के साथ एसएसपी वाराणसी से मिली और उनको आपबीती सुनाई। एव्सेस्पी के आदेश पर चौबेपुर पुलिस ने गैंगरेप की धारा 376D, 377, 323, 504, 506, 419, 420 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये पीड़िता के मेडिकल मुआयाना करवाया और आरोपियों की गिरप्तारी के लिये आरोपियों के घर दविश भी दी लेकिन लेकिन दोनो आरोपी फरार हो गये।
तीन थानों की पुलिस ने मिलाकर पकड़ा
शनिवार को चौबेपुर थानाध्यक्ष बृजेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शशिकांत मौर्या अपने घर पर मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष चौबेपुर बृजेश यादव अपने साथ चोलापुर थानाध्यक्ष और शिवपुर थानाध्यक्ष तारावती यादव के साथ मौके पर आरोपी शशिकांत मौर्या के घर पर दबिश दी। लेकिन घर पर मौजूद पूनम कुशवाहा नाम की महिला ने पुलिस का घर में घुसने का विरोध किया। इसके बाद थानाध्यक्ष शिवपुर तारावती यादव ने अपने साथ फोर्स लेकर घर मे घुस गईं। जब तक पुलिस अन्दर जा पाती गैंगरेप का आरोपी शशिकांत मौर्या घर मे रखे बड़े बक्शे में जाकर छिप गया और बाहर से पूनम कुशवाहा ने ताला जड़ दिया, लेकिन पुलिस ने ताला तोड़कर उसे गिरफता किया और चौबेपुर पुलिस क हवाले कर दिया। जबकि अजीत सिंह नाम का आरोपी अभी भी फरार है।

बाराबंकी :हाईवे पर हुई दो घंटे मारपीट ,पुलिस रही बेखबर

At a two-hour assault on the highway

बाराबंकी के हैदरगढ़ में सफारी सवार लोगों द्वारा पिटाई से घायल ट्रक ड्राइवर।

कोतवाली के राजमार्ग पर रात को ट्रक व टाटा सफारी सवारों के बीच मारपीट हंगामा होता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। ट्रक चालक ने टाटा सफारी सवारों पर दस हजार रुपया व मोबाइल फोन लूट कर फरार होने की जानकारी ग्रामीणों को दी थी। कोतवाली पुलिस ने सूचना से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।  
बृहस्पतिवार की रात को कोतवाली के खरसतिया गांव के समीप ट्रक व टाटा सफारी सवारों के बीच विवाद पर जमकर मारपीट हुई। शोर सुन ग्रामीणों के पहुंचने पर मौकेे से फरार टाटा सफारी सवार पर ट्रक के चालक ने दस हजार रुपया, दो मोबाइल फोन, चांदी की चेन व बटुआ लूटने का आरोप लगाया।

मौके से सौ नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना भी दी गई लेकिन भोर तक किसी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचने पर ट्रक अपने गंतव्य को आगे चला गया। सुबह कुछ ग्रामीणों के इस समाचार को सोशल मीडिया पर शेयर करने से हरकत में आई पुलिस ने पहले तो घटना से इंकार कर दिया फिर टाटा सफारी व ट्रक की टक्कर से आपस में मारपीट होने की आशंका जताने लगे।

पुलिस के अनुसार काफी तलाश के बाद भी ट्रक का कोई पता नहीं चल सका है। लेकिन कस्बे से दो किमी की दूरी पर आधे घंटे से अधिक समय तक चले विवाद की जानकारी तक नहीं होने से पुलिस के पेट्रोलिंग की पोल जरूर खुल गई है। कोतवाल जेएल सोनकर ने कहा घटना की कोई शिकायत नहीं है, पुलिस कंट्रोल रूम पर वारदात की सूचना होने से इंकार किया है।

यूपी राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित: जाने, कौन जीता कौन हारा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी में राज्यसभा के लिए हुए चुनाव का परिणाम घोषित ‌हो गया है। जिसमें सपा के सातों प्रत्याशियों, बसपा के दो प्रत्याशियों व कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने जीत हासिल की।इसके अलावा अंतिम समय में नामांकन कर हलचल मचाने वाली भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा को हार मिली। परिणाम की घो‌षणा होते ही उन्होंने हार स्वीकार कर ली।
सपा की तरफ से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्‍भर प्रसाद निषाद व सुरेंद्र नागर हैं।
वहीं, बसपा की तरफ से सतीश चंद्र मिश्रा व अशोक सिद्घार्थ ने जीत हासिल की। कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल को जीत मिली।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा ने विधान परिषद व राज्य सभा चुनाव में अन्य पार्टियों के विधायकों का मूड भांपने के लिए अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन भाजपा के अतिरिक्त प्रत्याशी व भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हार मिली है।

लखनऊ : पार्टी कहेगी तो उप्र की जिम्मेदारी संभालने को तैयार : राजनाथ

rajnath-ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ| उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनाव में राज्य की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। राजनाथ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़ा जाएगा। उप्र में पार्टी के पास कई चेहरे हैं। पार्टी अगर मुझे उप्र की जिम्मेदारी सौंपेगी, तो मैं उसे निभाने को तैयार हूं।”
राजनाथ ने कहा, “मथुरा कांड की जांच रपट अभी केंद्र को सौंपी नहीं गई है। अगर प्रदेश सरकार सीबीआई जांच के लिए कहेगी, तो सरकार जांच करने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ही खराब है, और इसे सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कई बार कहा गया है।
इससे पूर्व राजनाथ ने चार बाग रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सहित अन्य यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही अब यात्री चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। यात्री स्टेशन परिसर में एक बार लॉगइन कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा, लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, डीआरएम ए.के. लाहोटी, सीनियर डीसीएम अजीत सिन्हा सहित पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह व अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

Friday, June 10, 2016

दिल्ली :गैंगस्टर छोटा राजन की हत्या करने की साजिश नाकाम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नयी दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन की हत्या की कथित साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह साजिश राजन के धुर प्रतिद्वंद्वी एवं भगौड़े डॉन दाउद इब्राहिम के विश्वासपात्र छोटा शकील के इशारे पर रची गई थी।
चार कथित ‘कांट्रैक्ट किलर’ को तीन जून को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और पांच दिनों तक उनसे पूछताछ की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रॉबिन्सन, जुनैद, यूनुस एवं मनीष के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि उन्हें अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अरविंद दीप ने कहा, ‘‘जांच जारी है।’’ पुलिस ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ टेलीफोन पर सुनी गई बातचीत के आधार पर चारों आरोपियों तक पहुंचे। आरोपी शकील के लगातार संपर्क में थे।
अधिकारी ने बताया कि चारों की पहचान किए जाने के बाद उन्हें पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर और बाहरी दिल्ली के रोहिणी, गाजियाबाद और नोएडा में उनके आवासों से पकड़ा गया।पुलिस ने यह भी दावा किया कि एक आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए।
उन्होंने राजन को सुनवाई के लिए अदालत ले जाते समय उसकी हत्या करने की कथित रूप से योजना बनाई थी।अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं जबकि राजन उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में है।
27 सालों से फरार राजन (55) को आस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस की खुफिया सूचना के आधार पर इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था और पिछले वर्ष नवंबर में भारत लाया गया।

लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर अब फ्री वाई-फाई

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नि:शुल्क वाई-फाई सेवा सहित अन्य यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद अब यात्री चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे।
चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर 24 घंटे मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यात्री स्टेशन परिसर में एक बार लॉग इन कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है
Shop Now






राजनाथ ने चारबाग स्टेशन पर एक नई मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वाटर वेंडिंग मशीन की शुरुआत और स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन व एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा रेलवे के डीजल शेड में 10 करोड़ से अधिक की लागत से एक नया शेड शुभारंभ किया गया। इस शेड में एक साथ तीन इंजनों का रखरखाव हो सकेगा।
कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मेयर दिनेश शर्मा, डीआरएम एके लाहोटी, वरिष्ठ डीसीएम अजीत सिन्हा सहित पूवरेत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह व अन्य आला अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

यूपी में दो तिहाई बहुमत से BJP अगली सरकार बनाएगी: राजनाथ सिंह

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यूपी में बीजेपी के पास नेताओं की कमी नहीं है और समय आने पर मुख्यमंत्री कैंडिडेट की घोषणा हो जाएगी। साथ ही राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया किया वे अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से अगली सरकार बनाएगी। केंद्र की मोदी सरकार के परफॉरमेंस को देखते हुए अब लोगों को लग रहा है कि प्रदेश में भी बीजेपी की नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत की सरकार बननी चाहिएrajnath-singh

Thursday, June 9, 2016

लखनऊ :पूर्वांचल के दबंग यादव नेताओं को तोड़ कर भाजपा, सपा को देगी झटका

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधान सभा के लिए कमर कस चुकी भाजपा की निगाह जातीय समीकरणों पर टिकी हुयी है. बसपा के मूल दलित वोटो को योजनाबद्ध ढंग से अपने पाले में जोड़ने की कवायद के साथ ही भाजपा अब समाजवादी पार्टी के यादव वोटों पर भी निगाहें लगाने में जुट गयी है.
sp 3
भाजपा की इस योजना को फलिभूत करने के लिए पार्टी के दबंग यादव नेता रमाकांत यादव जुटे हुए हैं. रमाकांत यादव को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव में हराया था.इन तीनो नेताओं की राजनाथ सिंह से मुलाकात भी हो चुकी है.
अब रमाकांत के जरिये भाजपा गोरखपुर और बस्ती मंडल के 3 बड़े यादव नेताओं बालेश्वर यादव, भालचंद यादव और जयप्रकाश यादव से संपर्क साध चुकी है. इनके भाजपा में शामिल होने की महज औपचारिक घोषणा ही बाकी है. इन तीन में से दो पूर्व सांसद हैं और एक पूर्व मंत्री है.
sp 1
बालेश्वर यादव
बालेश्वर यादव को मुलायम सिंह ने बहुत तवज्जो दी थी. बालेश्वर का देवरिया और कुशिनगर जिले में बड़ा प्रभाव है. बालेश्वर यादव के बेटे को हालाकि समाजवादी पार्टी ने विधान सभा का प्रत्याशी घोषित किया है मगर खुद बालेश्वर राज्यसभा प्रत्याशी न बनाये जाने से नाराज हैं. बालेश्वर यादव का प्रभाव कम से कम 6 विधान सभाओं के वोटरों पर है.
sp 2
भालचन्द यादव
इसी तरह भालचन्द यादव संतकबीर नगर जिले के बड़े नेता माने जाते हैं. जिलापंचायत के चुनावो में पार्टी ने उनकी अनदेखी की और वे नाराज हो गए. जयप्रकाश यादव भालचंद के समधी है. कभी मंत्री रह चुके जयप्रकाश यादव की पार्टी ने बहुत किरकिरी करायी एम्एलसी का टिकट देने के बाद भी काट दिया गया और फिर गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावो में भी उनके परिवार के साथ ऐसा ही हुआ.
अपनी उपेक्षा से आजिज ये तीनो नेता अब भाजपा का दामन थामने को तैयार है. भाजपा का मानना है कि यदि पूर्वांचल के ये यादव नेता पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो सपा के बेस वोट में बड़ी सेंध लगायी जा सकती है, साथ ही साथ मतदाताओं में भी बड़ा सन्देश दिया जा सकेगा कि अब यादव भी सपा में अपना भविष्य नहीं देख रहे.
आजमगढ़ से रमाकांत, देवरिया कुशीनगर से बालेश्वर, गोरखपुर से जयप्रकाश मिल कर पूर्वांचल के यादवो की एक बड़ी ताकत बनाते हैं. इसके जरिये सपा के वोट बैंक में भाजपा एक बड़ी सेंध लगा सकती है.

औरैया :अब ओरैया में ‘जवाहरबाग कांड’ करवाने वाली है सरकार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
औरैया। मथुरा में जवाहरबाग कांड ने देश को हिलाकर रख दिया है। जवाहरबाग के मुख्‍य आरोपी रामवृक्ष ने लोगों की जान लेकर देश पर धब्‍बा लगाया है। जवाहरबाग कांड को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है।

जवाहरबाग कांड

एक और जवाहरबाग कांड की तैयारी

मथुरा के जवाहरबाग हत्‍याकांड के बाद एक और जवाहरबाग कांड की तैयारी हो रही है। इसी बीच सत्तारूढ़  दल के एक विधायक द्वारा करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा कर लेने का मामला भी सामने आ गया है। सपा प्रमुख के अति करीबी विधायक ने अपने बिधूना कसबे में स्थित रामलीला मैदान को ना केवल अपने कब्जे मे कर लिया बल्कि उस पर अपनी विधायक निधि से रैना बसेरा के नाम पर एक आलीशान भवन का निर्माण भी करवा लिया है।
शानो शौकत का हर सामान मौजूद
खबर मिली है कि रैन बसेरा के नाम पर बने इस भवन में सुख सुविधा और शान ओ शौकत का हर सामान उपलब्ध है। हालांकि रामलीला के लिए सरकार को जमीन दान में देने वाले किसानों के परिजनों ने सूबे के सभी वरिष्ठ अफसरों और डीजीपी को भेजे खत के माध्यम से गुहार लगाई है कि दबंग सपा विधायक के कब्जे से रामलीला मैदान की जमीन को खाली करा कर प्रशासन के सुपुर्द कराएं ।
बिधूना विधानसभा का है मामला
नया मामला औरैया जिले के बिधूना विधानसभा का है। सपा विधायक ने इस करोड़ों की जमीन पर रैन बसेरा बनवाया तो है लेकिन यहां कोई भी यात्री नहीं आता है। यहां अक्सर सपा के ताकतवर विधायक का दरबार सजता है। यहां सर्दियों में कुछ दिनों के लिए रामलीला भी होती है जिसमे नामी नर्तकियों की घुंघरुओं की आवाज पर विधायक मदमस्त होते हैं। विधायक के इस रैन बसेरा में ऐशो आराम की हर वह वस्तु मौजूद है जो विधायक को प्रिय है।
पूर्व विधायक ने ही खोला मोर्चा
पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे विनय शाक्य ने सपा विधायक प्रमोद गुप्ता की पूरी पोल खोल कर रख दी है। शाक्य ने दस्तावेजी सबूत दिखाते हुए कई सवाल खड़े किये हैं। पूर्व मंत्री विनय शाक्य के आरोपों के अनुसार बिधूना नगर मे सरकारी भूमि संख्या 708 एंव 711 जो कि रामलीला मैदान के नाम से दर्ज है। लेकिन सरकारी जमीन हथियाने के लिए अपनी गिद्ध निगाह लगाए प्रमोद गुप्ता ने अपना खेल तब शुरू किया जब वह बिधूना नगर पंचायत के अध्यक्ष बने।
फर्जी तरीके से जमीन पर किया कब्‍जा
सपा विधायक प्रमोद गुप्ता ने नगर पंचायत के चैयरमैन रहते हुए रामलीला मैदान की जमीन को पटटे के बहाने रामलीला समिति के नाम दर्ज कराया, इकरार नामे में नगर पंचायत अध्यक्ष और रामलीला समिति के अध्यक्ष के तौर पर दोनों स्थानों पर सपा विधायक प्रमोद गुप्ता की ही फोटो का इस्तेमाल किया गया है। नगर पंचायत के अध्यक्ष रहते हुए प्रमोद गुप्ता ने 29 साल का पट्टा करके रामलीला मैदान की जमीन को फर्जी तरीके से इकरारनामे के जरिये अपने नाम करवा कर कब्जा कर लिया जबकी यह जमीन आज भी जिलाधिकारी के नाम से रामलीला समिति के नाम से खतौनी मे दर्ज है ।
विधायक निधि का किया दुरुपयोग
करीब पचास करोड़ की जमीन पर प्रमोद गुप्ता ने 2012 मे विधायक बनने के बाद अपना आवास बना लिया जिसके लिए विधायक निधि से  25 – 25 लाख रूपये की पांच किस्तों को अधिकारियों और बाबुओं की मिली भगत से गलत ढंग से प्रयोग किया गया। करीब सवा करोड़ रुपये की विधायक निधि का प्रयोग विधायक ने रामलीला मैदान की सरकारी जमीन पर रैन बसेरा के नाम पर खर्च कर डाला जिसका उपयोग वह अपने आवास के रूप में करते हैं ।
विधायक के ‘जवाहरबाग कांड’ पर नहीं लिया गया कोई एक्‍शन
रामलीला कराने के लिये बिधूना के बड़े किसान ने इस जमीन को दान में दिया था। विधायक द्वारा फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा की गई इस जमीन को खाली कराने के लिए शासन से लेकर जिला प्रशासन तक को कई बार शिकायत दी गई लेकिन अभी तक अधिकारियो ने दंबग विधायक प्रमोद गुप्ता के खिलाफ किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया । जमीन दान में देने वाले किसान के परिवार का कहना है कि प्रमोद गुप्ता सत्तारूढ़ दल के विधायक है और उनकी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से रिश्तेदारी है इस लिहाज से उनको वो सब कुछ करने गैर कानूनी करने की इजाजत है जो किसी आम आदमी की हिम्मत की भी बस मे भी नही होता है ।

फ़ैजाबाद :जानिए डीएम ने क्यों खरीदा 1550 रुपए किलो करेला

kinjal singh
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फैजाबाद: 
अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी और यूपी के फैजाबाद जिले की डीएम किंजल सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। डीएम किंजल सिंह का एक गरीब बेवा वृद्ध की मदद करने का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएम ने पहले तो महिला से 1550 रुपए किलो करेला खरीदा। साथ ही रात 11:00 बजे उसके घर पहुंच कर उसकी अन्‍य जरूरतों की चीजों का भी इंतजाम करवाया। 
दरअसल, फैजाबाद के सब्जी मंडी इलाके में गरीब बेवा वृद्ध मूना बैठकर करेला बेच रही थी। इसी बीच जिलाधिकारी किंजल सिंह अपने अधिकारियों के काफिले के साथ इस इलाके में मौजूद मस्जिद का निरीक्षण कर लौट रही थी कि अचानक उनकी नजर एक वृद्ध महिला की बेबसी पर पड़ी, उन्होंने मूना से 1 किलो करेले का दाम पूछा और दाम पूछने के बाद मूना की बताई कीमत के अनुसार 1 किलो करेला भी लिया, लेकिन मूना की खुशी का ठिकाना तब ना रहा जब 50 रुपये किलो करेले की कीमत मूना को 1550 रुपए मिली।
डीएम साहिबा ने मूना से करेला खरीदा और उसका नाम पता अधिकारियों से नोट करवा कर चली गईं। अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मुनाफे का सौदा कर खुशी खुशी घर पहुंची मूना अपनी 17 वर्षीय नातिन रितु के साथ खाना खाकर सोने की तैयारी में थी कि अचानक रात के 11:00 बजे अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला मलीन बस्ती ककरही बाज़ार स्थित मूना के घर के सामने रुका और डीएम किंजल सिंह अधिकारियों के साथ मूना के झोपड़े में दाखिल हुईं।
अपने घर में इतने अधिकारियों को अचानक देख मूना घबरा गई लेकिन कुछ ही देर में डीएम किंजल सिंह ने जब मूना से उसकी तकलीफों के बारे में बातचीत करनी शुरू की तो मूना को विश्वास हो गया कि आज उसकी जिंदगी में कुछ नया होने वाला है। घर की हालत देखने से आहत डीएम किंजल सिंह ने साथ मौजूद अधिकारियों को तत्काल मूना के घर में 5 किलो अरहर की दाल, 40 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, 20 किलो आटा मंगवाने के निर्देश दिए।
रात के 12:00 बजे डीएम साहिबा का यह निर्देश पालन करने में अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। शहर में सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं, लेकिन डीएम साहिबा ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि जब तक मूना के घर में राशन नहीं आएगा तब तक वह यहां से नहीं जाएंगी, जिसके बाद आधे घंटे के अंदर अधिकारियों ने कोटेदारों का दरवाजा खटखटा कर राशन की बोरियां सरकारी गाड़ी से लाकर मूना के घर में रख दी जिसे देख मूना की खुशी का ठिकाना न रहा। डीएम किंजल सिंह के निर्देश पर मूना को उज्वला योजना के तहत ऐसा चूल्हा और सिलेंडर, एक टेबुल फैन सोने के लिए तख़्त पहनने के लिए दो साड़ी और चप्पल भी उपलब्ध कराया गया।
साथ ही बेहद गरीबी में अपनी जिंदगी काट रही 75 वर्षीय वृद्ध महिला मूना और उसकी नातिन की तकलीफ़ों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मूना को सरकारी आवास और हैंडपंप की सुविधा दी जाएगी, जिससे वह अपना जीवन आसानी से बिता सकें। वहीं सरकारी तौर पर इतनी बड़ी मदद पाकर मूना और उसकी नातिन फूली नहीं समा रही हैं और डीएम किंजल सिंह को दुआएं दे रही हैं। जिले की मुखिया का यह कदम शहर में चर्चा का विषय बन गया और अब तो हर गरीब यही कह रहा है की काश हमारी तरफ भी डीएम किंजल सिंह की नजर पड़ जाए और हमारी भी कुछ मदद हो जाए।

इलाहबाद : वरुण गाँधी के इलाहबाद जाने भाजपाईयो में रोष


बीजेपी सांसद वरुण गांधी
बीजेपी ने पार्टी सांसद वरुण गांधी को राजनीतिक गतिविधियां अपने निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर तक ही सीमित रखने की सख्त हिदायत दी थी. इसके बावजूद वरुण इलाहाबाद दौरे पर चले गए, जिससे बीजेपी खासी नाराज बताई जा रही है.
बाहर जाने से पहले इजाजत लेने की हिदायत
पार्टी ने वरुण गांधी को सख्ती के साथ कहा है कि वो चुनाव क्षेत्र से बाहर निकलने से पहले इजाजत लें. बीजेपी ने कहा कि 1 मई को इलाहाबाद दौरे के लिए उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं की तरफ से इजाजत नहीं दी गई थी.
खुद को सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कोशिश
आने वाले वीकेंड में इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है, जिसमें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी. पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी की उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया है लेकिन वरुण गांधी के पिछले महीने इलाहाबाद जाने की वजह से कई नेताओं को इस बात का अंदेशा हुआ है कि वो खुद को सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी में पोस्टर वॉर पर संग्राम
पिछले दिनों पार्टी के कुछ नेताओं ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें स्मृति ईरानी को बीमार जबकि वरुण गांधी को ज्यादा लोकप्रिय हो रहे नेता के तौर पर पेश किया गया था. उसके बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है
.

मऊ : जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी, भ्रष्टाचार हुआ – राजनाथ


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी देश को लूटा गया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. कांग्रेस की सरकार में देश के संसाधनों को लूटा गया जिससे देश का विकास रुका.
मऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मस्तक उंचा किया है. उन्होंने देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान की भावना को बढ़ाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से बढ़ रही है.
 केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा कांड पर कहा कि राज्य सरकार कहे तो सीबीआई जांच कराएंगे
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब-जब उनकी सरकार आई भ्रष्टाचार किया. बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसाधनों को लूटा जिसकी वजह से विकास रुका.
प्रधानमंत्री के वादे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय 5 से 6 सालों में दो गुनी होगी.
प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर राजनाथ ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि, “कल्याण सिंह और मेरी सरकार में प्रदेश अपराध मुक्त था.”
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मऊ

बाराबंकी : युवती की हत्या कर आधा शरीर जला दिया

बाराबंकी रामसनेहीघाट  एक युवती (22) की हत्या करने के बाद उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। बुधवार सुबह रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हाईवे किनारे अंदेपुर मोड़ के पास झाड़ियों में युवती का अधजला शव बरामद मिला है। चेहरा पूरी तरह से जल जाने से युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव के पास से एक बोतल में पेट्रोल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या किसी दूसरी जगह पर करने के बाद शव यहां फेंका गया है। पुलिस दुराचार की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं का मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में अंदेपुर गांव के मोड़ के पास हाईवे किनारे झाड़ियों में बुधवार सुबह एक युवती का जला शव पड़ा होने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एएसपी शफीक अहमद, सीओ आरपी सिंह व कोतवाल टीपी सिंह ने मौके का जायजा लिया। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में पता नहीं लग सका है।

पेट्रोल डालकर जला दिया गया चेहरा
पुलिस की मानें तो मृतका की उम्र करीब 22 वर्ष है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या किसी दूसरी जगह करने के बाद कार से यहां पर शव लाकर फेंके जाने व इसके बाद पेट्रोल डालकर शव जलाया गया है। युवती के शव के पास एक बोतल मिली है जिसमें पेट्रोल बरामद हुआ है। युवती का चेहरा व पेट तक शरीर का आधा हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है।

अपहरण, दुराचार कर हत्या होने की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुराचार कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस अभी दुराचार की बात से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद दुराचार समेत अन्य बातों का पता लगने की बात पुलिस कह रही है।Police found a body of a woman in barabanki.

सावधान इंडिया की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट में गिरफ्तार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन टीवी मॉडल्स को भी गिरफ्तार किया है। इनमें चर्चित टीवी शो सावधान इंडिया की एक्ट्रेस भी शामिल है।
हालांकि इस सेक्स रैकेट का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है। मुंबई पुलिस को खबर मिली थी कि गोरेगांव में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसमें कुछ अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। पुलिस ने खबर की पुष्टि की और फिर उस इलाके में जाल फैलाया जहां इस रैकेट के चलाए जाने की खबर मिली थी।

सावधान इंडिया की एक्ट्रेस

सावधान इंडिया की एक्ट्रेस के साथ 2 मॉडल्स भी गिरफ्तार

बीते दिनों देर रात पुलिस के प्लान के मुताबिक उन्हीं का एक  आदमी सप्लायर बनकर रैकेट से जुड़े लोगों के पास पहुंचा और फिर उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने उनके ठिकाने से दो टीवी मॉडल्स और एक अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई लड़कियों में टीवी के पॉपुलर शो सावधान इंडिया की एक्ट्रेस भी शामिल है।
पुलिस ने जिस इलाके में छापा मारा था, दरअसल वो फिल्म सिटी के पास है। यही वजह थी कि वहां पर आए दिन कई टीवी कलाकारों का आना जाना लगा रहता था। इस धंधे का असली मास्टर मांइड कोई और ही है। जिसके बारे में पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही है।

सोशल साइट्स से भेजे जाते थे एक्ट्रेसस की फोटो

पुलिस के मुताबिक इस रैकेट में काम करने वाली टीवी मॉडल्स और  एक्ट्रेसेस की फोटो सोशल साइट्स के जरिए लोगों के पास भेजे जाते थे। वहीं से क्लाइंट उनका चुनाव करता था। मुम्बई पुलिस ने बताया कि उनकी टीम खुद सप्लायर बनकर इस रैकेट से जुड़े लोगों तक पहुंची हैं।
पुलिस ने पहले अमन को गिरफ्तार किया और उसके इस रैकेट में काम करने वाली सावधान इंडिया की अभिनेत्री समेत एक मराठी एक्ट्रेस और एक मॉडल को गिरफ्तार कर लिया। इन लड़कियों को मोटी कीमत पर लोगों के पास भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक एक रात के लिए ये लड़कियां पचास हजार से लेकर एक लाख रुपये तक चार्ज करती थीं। इनके क्लांइट ज्यादातर कॉरपोरेट जगत के लोग होते थे।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस रैकेट से जुड़े और कई टीवी कलाकारों के नाम के खुलासे भी हो सकते है।

सुल्तानपुर : थाने के भीतर से चोर ले उड़े सर्विस रिवॉल्वर, SHO भरते रहे खर्राटेे

Snapshot-1-08-06-2016-11-03-560x420
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सुल्‍तानपुर: यूपी के सुल्‍तानपुर जिले में बेख़ौफ़ चोरों ने थाने में ही घुसकर चोरी करके एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। मामला जिले के हलियापुर थाने का है यहां पर तैनात थानाध्यक्ष रमाकांत यादव के आवास से बीती रात चोरों ने सर्विस रिवॉल्वर सहित दो अटैचियां और दूसरे सामान उठा ले गए।
मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सभी थानों की फोर्स हलियापुर पहुंंच गई। आलाधिकारी भी मौके पर पहुच कर जांच में जुटे हैं
जानकारी के अनुसार, बीती रात हलियापुर थाने के कस्बे में ही तकरीबन 4-5 चोरों ने एक शिक्षक परिवार के घर चोरी करके हलियापुर एसओ रमाकांत यादव के आवास को भी अपना निशाना बनाया। उस वक्त एसओ रमाकांत अपने आवास में सो रहे थे। बेख़ौफ़ बदमाशों ने बड़े आराम से कमरे में रखी दो अटैचियां कुछ नकदी और सर्विस रिवाल्वर चोरी कर लिया।
चोरों ने रंजीत भट्ट के घर से चोरी किया हुआ मोबाइल एसओ के कमरे में छोड़ दिया। चोरों ने थाने से थोड़ी दूर पर अटैचियां तो छोड़ दी, लेकिन रिवाल्वर ले गए। मामले की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया।

Wednesday, June 8, 2016

गाजियाबाद :मोदी का पुतला फूंकने में खुद ही जल गई कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गाजियाबाद में बुधवार को कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाप प्रदर्शन करना और उनका पुतला फूंकना काफी महंगा पड़ गया। पुतला जलाते हुए एक महिला के हाथ पर पेट्रोल गिरने से उसके हाथ में आग लग गई।
दरअसल बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंक रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
गौरतलब है कि भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी पुराने बस अड्डे से पैदल मार्च निकाल रहे थे वहीं उन्होंने पीएम मोदी के पुतले पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने लगे। इसी दौरान एक महिला कार्यकर्ता पर भी पेट्रोल गिर गया और आग लगाते वक्त उसके हाथ में आग लग गई।

केंद्र को ठहराया महंगाई के ल‌िए ज‌िम्मेदार

हालांक‌ि यह आग बहुत ही मामूली थी और इसे तुरंत भुजा लिया गया। बता दें कि महिला भी साधारण रूप में हताहत हुई है। हादसे के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
कसाना ने कहा कि पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों के अलावा अन्य चीजों पर भी महंगाई की मार है। किसानों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।

लखनऊ : DM को गाली देने वाले मंत्री को CM ने क‌िया बर्खास्त

ब्रेक  न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
सीएम अखिलेश यादव ने फोन पर अफसरों को गाली देने और धमकाने वाले दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल को बर्खास्त कर दिया है। कुलदीप और डीपीआरओ की बातचीत की रिकार्डिँग वायरल हो गई, इसके बाद ये एक्शन लिया गया। कुलदीप बागपत विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी भी हैं। सूत्रों की माने तो कुलदीप का टिकट भी कट सकता है।
बता दें कि अपनी ही सरकार में अपने कहे अनुसार ग्राम सचिव पद पर दो लोगों की नियुक्ति और ट्रांसफर न होने से गुस्साए राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन और बागपत विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने पूरे जिले के प्रशासनिक सिस्टम को भ्रष्टाचार में लिप्त बता दिया। कुलदीप उज्ज्वल ने डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय को करीब चार दिन पहले रात 11 बजे फोन कर धमकाया था।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने फोन पर अफसरों को गाली देने और धमकाने वाले दर्जा प्राप्त मंत्री कुलदीप उज्जवल को न‌िलंब‌ित कर दिया है। राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन कुलदीप उज्जवल ने डीपीआरओ को फोन करके उनके, डीएम और सीडीओ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। 
कुलदीप और डीपीआरओ की बातचीत की रिकार्डिँग वायरल हो गई, इसके बाद ये एक्शन लिया गया। वहीं पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है क‌ि कुलदीप अख‌िलेश सरकार के व‌िकास के एजेंडे में रोड़ा बन रहे थे।

कुलदीप बागपत विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी भी हैं, उनका वहां से टिकट भी कटेगा। बता दें कि अपनी ही सरकार में अपने कहे अनुसार ग्राम सचिव पद पर दो लोगों की नियुक्ति और ट्रांसफर न होने से गुस्साए राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन और बागपत विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने पूरे जिले के प्रशासनिक सिस्टम को भ्रष्टाचार में लिप्त बता दिया।
कुलदीप उज्जवल और डीपीआरओ के बातचीत का अंश
कुलदीप उज्जवल : हेलो
डीपीआरओ : जी मंत्री जी
-- 
कुलदीप उज्जवल : क्या बात? फोन क्यों काट दिया?
डीपीआरओ : काटा नहीं था। आपने काट दिया था।
कुलदीप उज्ज्वल : ऐसा है डीपीआरओ साहब। मेरा असली रूप नहीं देखा अब तक। ये जो आपका डीएम है न ये सारी ¨जदगी नौकरी करके अब उमर के लास्ट पड़ाव पर डीएम बना है। मैं सोमवार को आ रहा हूं कलक्ट्रेट में। मैं स्टूडेंट लीडर रहा हूं। प्रेसीडेंट रहा हूं। मैं, तुम्हारी, सीडीओ व डीएम तीनों की असलियत बताऊंगा कि तुम कर क्या रहे हो? मेरे पास तुम लोगों का कच्चा चिट्ठा है। मैं समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट हूं। मैंने दो लोगों के लिए कहा है केवल। एक मेरे गांव का है और एक के लिए न्याय पंचायत के छह के छह प्रधानों ने मांग की है।
डीपीआरओ : सर मेरे बस का होता तो कब का कर देते..।
कुलदीप उज्ज्वल : अब देखना, ये जो तिवारी है ना डीएम, बता देना कि ये कैसे यमुना का रेत उठवाता है। मेरे पास सबका कच्चा चिट्ठा है। मेरे पास रजिस्टर है। एक आदमी नहीं बच रहा है, जिसका नाम न हो।.. देखना क्या तांडव मचाता हूं। कुलदीप उज्ज्वल एक ईमानदारी, एक सच्चाई का नाम है। जो दलाली नहीं करता जो पैसे नहीं लेता। अगर ये ब्राह्मण यहां से भाग नहीं गया तो कुलदीप उज्ज्वल नाम बदल देना। काफी देर बात के बाद.. शर्म नहीं आई। इसको बताता हूं ये क्या करेगा? इसकी औकात बताता हूं।Kuldeep Ujjwal, AKhilesh Yadav, Minsiter, Uttar Pradesh, DPRO

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...