ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. शहर में क्राइम का एक ऐसा रोचक मामला सामने आया है, जिसमे रेप का आरोपी पिछले चार महीने से फरार चल रह था। शनिवार को चौबेपुर पुलिस ने उसे शहर के गिलट बाजार इलाके से उसके घर से अरेस्ट किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए रेपिस्ट अपने घर के अन्दर ही एक बड़े बक्शे में छिपा हुआ था। चौबेपुर पुलिस ने उसे शिवपुर और चोलापुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
थाना क्षेत्र के गरथवली की रहने वाली विक्टिम साल 2011 भोजूबीर स्थित एक एक ऑफिस में काम करती थी। वहीँ उसकी मुलाकात अजित सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी कुशपाल गिलटबाजार थाना शिवपुर वाराणसी से हुई, मुलाकात के दौरान अजित कुमार सिंह ने अपने आप को एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताया और कहे कि अपनी ऊपर तक बताई। उसने विक्टिम को अच्छी नौकरी का झांसा दिया और विक्टिम से उसका मोबाइल नंबर लिया। दोनों की बातचीत होने लगी और दोनो के बीच अच्छी जान पहचान बन गयी और एक दूसरे का आनाजाना घर पर होने लगा, जब भी अजित सिंह लड़की को बुलाता वह जाने के लिये तैयार हो जाती थी। अजित सिंह लड़की को नौकरी का झासा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चालू कर दिये। बीते साल 9 अक्टूबर को अजित ने विक्टिम को को अजित सिंह ने लड़की से कहा कि 2 लाख रुपया लगेगा और लखनऊ में उसकी अच्छी नौकरी लग जाएगी।
विक्टिम ने बेच दिया गहना और LED टीवी
अजित सिंह केझानसे पर विक्टिम ने माँ-बाप से से कहकर 4 चूड़ी, अंगूठी, सोने का चेन और घर में रखा एलईडी सब बेचकर 2 लाख रुपए जुटाए। उसने अजित सिंह को इस बात की जानकारी दी। इस पर अजित सिंह पैसे लेने के लिये अपने एक और तथाकथित स्वतंत्र पत्रकार शशिकांत मौर्या निवासी गिलटबाजार थाना शिवपुर को साथ लेकर इंडिगो कार UP-65AZ8955 से विक्टिम के घर पहुंचा। विक्टिम को लेकर वे दोनों नौकरी के नाम पर लखनऊ ले गए। लखनऊ पहुचते रात हो गई। रात होने का बहाना कर लड़की के साथ वे दोनों होटल में रुके।
होटल में नशीला पदार्थ बनाया अश्लील वीडियो
होटल अशोक मे एक कमरे में ले जाकर उन्होंने विक्टिम नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोशी के दौरान दोनों ने उसके साथ न केवल रेप किया बल्कि अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया। इस दौरान उन दोनों ने उसका अश्लील विडियोज भी बना लिया, लड़की को जब जब होश आया और उसे अपने साथ हुए कृत्य का पता चला तो वह चिल्लाने लगी।
घर आने के नाम पर मिली धमकी
जब विक्टिम को काम नहीं मिला विक्टिम ने घर वापस आने की बात कही। इस पर दोनो ने उसे वीडियो क्लिप्पिंग दिखाकर मुँह न खोलने की धमकी दी। विक्टिम किसी तरह उनके चंगुल से निकल घर पहुंची और घरवालों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया
चौबेपुर पुलिस ने नहीं की मदद
जब घर की बेटी के साथ हुए इस घृणित कृत्य का पता चला तो वे चौबेपुर थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाने लकी बात की लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर विक्टिम अपने परिवार के साथ एसएसपी वाराणसी से मिली और उनको आपबीती सुनाई। एव्सेस्पी के आदेश पर चौबेपुर पुलिस ने गैंगरेप की धारा 376D, 377, 323, 504, 506, 419, 420 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये पीड़िता के मेडिकल मुआयाना करवाया और आरोपियों की गिरप्तारी के लिये आरोपियों के घर दविश भी दी लेकिन लेकिन दोनो आरोपी फरार हो गये।
तीन थानों की पुलिस ने मिलाकर पकड़ा
शनिवार को चौबेपुर थानाध्यक्ष बृजेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शशिकांत मौर्या अपने घर पर मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष चौबेपुर बृजेश यादव अपने साथ चोलापुर थानाध्यक्ष और शिवपुर थानाध्यक्ष तारावती यादव के साथ मौके पर आरोपी शशिकांत मौर्या के घर पर दबिश दी। लेकिन घर पर मौजूद पूनम कुशवाहा नाम की महिला ने पुलिस का घर में घुसने का विरोध किया। इसके बाद थानाध्यक्ष शिवपुर तारावती यादव ने अपने साथ फोर्स लेकर घर मे घुस गईं। जब तक पुलिस अन्दर जा पाती गैंगरेप का आरोपी शशिकांत मौर्या घर मे रखे बड़े बक्शे में जाकर छिप गया और बाहर से पूनम कुशवाहा ने ताला जड़ दिया, लेकिन पुलिस ने ताला तोड़कर उसे गिरफता किया और चौबेपुर पुलिस क हवाले कर दिया। जबकि अजीत सिंह नाम का आरोपी अभी भी फरार है।