Thursday, June 9, 2016

सुल्तानपुर : थाने के भीतर से चोर ले उड़े सर्विस रिवॉल्वर, SHO भरते रहे खर्राटेे

Snapshot-1-08-06-2016-11-03-560x420
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सुल्‍तानपुर: यूपी के सुल्‍तानपुर जिले में बेख़ौफ़ चोरों ने थाने में ही घुसकर चोरी करके एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। मामला जिले के हलियापुर थाने का है यहां पर तैनात थानाध्यक्ष रमाकांत यादव के आवास से बीती रात चोरों ने सर्विस रिवॉल्वर सहित दो अटैचियां और दूसरे सामान उठा ले गए।
मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सभी थानों की फोर्स हलियापुर पहुंंच गई। आलाधिकारी भी मौके पर पहुच कर जांच में जुटे हैं
जानकारी के अनुसार, बीती रात हलियापुर थाने के कस्बे में ही तकरीबन 4-5 चोरों ने एक शिक्षक परिवार के घर चोरी करके हलियापुर एसओ रमाकांत यादव के आवास को भी अपना निशाना बनाया। उस वक्त एसओ रमाकांत अपने आवास में सो रहे थे। बेख़ौफ़ बदमाशों ने बड़े आराम से कमरे में रखी दो अटैचियां कुछ नकदी और सर्विस रिवाल्वर चोरी कर लिया।
चोरों ने रंजीत भट्ट के घर से चोरी किया हुआ मोबाइल एसओ के कमरे में छोड़ दिया। चोरों ने थाने से थोड़ी दूर पर अटैचियां तो छोड़ दी, लेकिन रिवाल्वर ले गए। मामले की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...