Saturday, August 4, 2018

बारिश के बाद स्थायी बांध बनाया जाएगा,सीएम योगी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा बाढ़ राहत का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ से निजात दिलाने के लिए बारिश के बाद स्थायी बांध बनाया जाएगा। सीएम ने पीड़ितों को बाढ़ से निजात दिलाने के अपने एक साल पहले के वादे को फिर दोहराया।
सीएम ने कहा कि बरसात के कारण समस्या पैदा हो गई है। प्रशासन की ओर बचाव व बाढ़ राहत कार्य की सराहना की और जिन किसानों की जमीन घाघरा व बाढ़ में कट गई है उन्हें उचित मुआवजा देने का ऐलान किया। हेलीकाप्टर के लैंड करते समय सीएम ने बाढ़ का हवाई निरीक्षण भी किया। शुक्रवार सुबह एल्गिन-चरसड़ी का सहायक रिंग बांध कट गया। नदी की धारा जो तीन साल पहले डेढ़ किलोमीटर दूर थी वह नकहरा गांव की ओर बहने लगी। बांध कटने की सूचना पाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम शनिवार की दोपहर तय कर दिया गया।
सवा बारह बजे का कार्यक्रम तय था। सीएम का हेलीकाप्टर करीब एक बज कर दस मिनट पर पहुंचा। वहां से सीएम मंच के पास बने तंबू में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, क्षेत्रीय विधायक अजय प्रताप सिंह, विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, प्रभात वर्मा, विनय द्विवेदी, डीएम प्रभांशु श्रीवास्तव व प्रमुख सचिव सिंचाई सहित अन्य अधिकारियों के साथ करीब पांच मिनट तक मंत्रणा की। 
इसके बाद मंच पर पहुंच कर उन्होंने अपना भाषण पांच मिनट में खत्म कर दिया। सीएम ने कहा कि गोंडा व बाराबंकी में घाघरा की विनाश लीला से बचाने का कार्य किया गया। घाघरा के धारा के बीच ड्रेजिंग किया गया लेकिन अस्थाई बांध कट गया। 
बरसात होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत हुई लेकिन बरसात खत्म होते ही स्थाई तटबंध बनाने का काम किया जाएगा। केंद्र व प्रदेेश की सरकार बाढ़ जैसी सभी आपदाओं से निपटने के लिए प्रयास कर रही हैं। 
उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन घाघरा में कट कर समाहित हो गई है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए जिससे वे दूसरी जमीन खरीद सकें। उन्होंने बचाव व राहत के लिए जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों व जनसंगठनों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा। 
इस दौरान कमिश्नर सुधेश कुमार ओझा, डीआईजी एके राय, एसपी लल्लन सिंह सहित तमाम अधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्र और हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदाकांत पांडेय समेत हजारों की संख्या में फोर्स तैनात रही।

Wednesday, August 1, 2018

यूपी में बरसात का कहर 14 लोगो की हुई मौत




लखनऊ उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में वर्षा जनित हादसों में 14 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह में ऐसे हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आज सुबह 11 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सूबे के विभिन्न हिस्सों में हुए वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि सात अन्य लोग जख्मी हो गये।



उन्होंने बताया कि इस दौरान फरूखाबाद और बहराइच में दो-दो लोगों की मौत हुई है लखीमपुर खीरी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर देहात, बाराबंकी, सीतापुर और सुल्तानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 106 पहुंच गयी है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण उपजे हालात से आम लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने पिछले करीब पांच दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

लखनऊ मे डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप, युवती के परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़-पिटाई


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊराजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराने गई एक युवती ने आयुष विभाग के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। युवती के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को भी पीटा। युवती के परिवारीजनों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर हंगामा किया। उधर, युवती की मदद को पहुंची आशा ज्योति केंद्र की टीम से भी अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस ने अभद्रता की। उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने युवती पक्ष की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ये है पूरा मामला
राजाजीपुरम निवासी 18 वर्षीय एक युवती अपनी बहन के साथ मंगलवार को बहन के साथ क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मी बाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय गई थी। युवती ने बताया कि उसके ल्यूकोरिया की दिक्कत है। वह अस्पताल के आयुष विभाग में पहुंची। उसे डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी अपने चेंबर में ले गए और इलाज की प्रक्रिया बताकर उससे छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर धमकाया और पीटने लगे वह किसी तरह डॉक्टर को धक्का देकर बाहर भागी। बाहर आकर बहन को घटना की जानकारी दी और परिवारीजनों को बुलाया। युवती के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टर की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने युवती के परिवारीजनों की पिटाई कर दी तो उन्होंने 1090 और 181 महिला हेल्पलाइन को जानकारी दी। आशा ज्योति केंद्र से काउंसलर श्वेता और सुगमकर्ता दीपिका पहुंची। पुलिस ने उनसे भी अभद्रता की और युवती के परिवारीजनों को थाने लेकर पहुंची।
इंस्पेक्टर संजय कुमार पाडेय ने बताया कि युवती ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं, युवती के परिवारीजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों से मारपीट की। डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, डॉक्टर की तहरीर पर युवती के परिवारीजनों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती पक्ष से आरोपित तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है
डॉ. वीरेंद्र का आरोप है कि युवती को ल्यूकोरिया की दिक्कत थी। उन्होंने महिला डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा गया। पर उसने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही, मना करने पर युवती ने अपने परिवारीजनों को बुला लिया और मारपीट कर तोड़फोड़ की। आशा ज्योति केंद्र की टीम से पुलिस ने की अभद्रता:आशा ज्योति केंद्र की अधीक्षिका अर्चना सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने थाने में पुलिसकर्मियों से युवती की काउंसलिंग करने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया और टीम से अभद्रता की। बात बढ़ती देख एएसपी ग्रामीण गौरव ग्रोवर को मामले की जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। जिसके बाद युवती की काउंसलिंग कराई गई। अधीक्षिका ने बताया कि युवती को उनकी संस्था द्वारा युवती को कानूनी परामर्श दिलाकर न्याय दिलाया जाएगा।

ममता बनर्जी ने अडवाणी से की मुलाकात, कयासों का बाजार गर्म


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नयी दिल्ली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी से संसद स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की और इसे एक ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ बताया। दोनों के बीच बैठक करीब 20 मिनट तक चली। बनर्जी ने बैठक के बाद कहा, ‘मैं अडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं। मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने गई थी। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।’
भाजपा से निलंबित नेता कीर्ति आजाद भी संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में ममता से मिलने पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी उनसे मुलाकात की। आजाद ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘विपक्ष को एक करने के उनके प्रयास सराहनीय हैं।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के राजग गठबंधन के खिलाफ आज संसद में 14 विपक्षी दलों से मिलने की संभावना है।

दाढ़ी बानी मुसीबत..सुसराल जाने से पत्नी ने किया मना, कहा-पहले दाढ़ी कटवाओ फिर जाऊंगी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पुलिस थाने में उसकी पत्नी को मायके से वापस लाने की गुहार लगाई है। जब पुलिस ने उसकी पत्नी का सुसराल ना आने का कारण पूछा तो पति ने पत्नी द्वारा रखी अजीबों-गरीब शर्त उन्हें बताई।
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ की जाकिर कॉलोनी का है। यहां के निवासी वसीम ने बताया कि उसका निकाह कई वर्ष पहले रसीद नगर निवासी महिला से हुआ था। वर्तमान में उसके 2 बेटे भी हैं। मई में उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। जब वह उसे लेने के लिए मायके गया तो उसने साफ इंकार कर दिया।
पत्नी ने कहा कि वह एक शर्त पर उसके साथ चलेगी जब वह दाढ़़ी कटवा दे और उसे रखना भी छोड़ दे। जब उसने उसकी यह शर्त मानने से मना किया तो पत्नी ने भी साथ चलने से मना कर दिया। वहीं अब पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी तो वापस बुलाया जाए। पति ने अपनी पत्नी पर अन्य आरोप भी लगाए हैं। एसपी ट्रैफित संजीव वाजपेई ने बताया कि पति की शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया गया है। यहां भी यदि समस्या का हल नहीं होता है तो इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Monday, July 30, 2018

बाराबंकी : तेज रफ्तार ट्रक ने कांवरिये को रौंदा, मौत के बाद जमकर बवाल


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी लोधेश्वर महादेवा मंदिर पैदल जा रहे एक कांवरिये को रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. साथी कांवरियों ने बताया कि हादसे में कांवरिये लड़के की मौके पर मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद पुलिस के ढुलमुल रवैये से कांवरियों का गुस्सा और फूट पड़ा.जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन कांवरिये सीतापुर के भगौली तीर्थ से महादेवा मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवरिया लड़के को रौंद दिया. जिसके बाद साथी कांवरियों ने ट्रक वाले को दौड़ाया. हड़बड़ाए ट्रक ड्राइवर ने आगे जाकर एक पेट्रोल पंप पर ट्रक रोका. पेट्रोल पंप वालों ने दोनों पक्षों के बीच बचाव करने की कोशिश की तो बवाल और बढ़ गया.साथी कांवरियों का कहना हैं कि तेज रफ्तार ट्रक में उनके साथ के कांवरिये लड़के को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. लड़के की मौत के बाद जब हम लोगों ने ट्रक वाले को दौड़ाया.ट्रक वाला काफी देर बाद एक पेट्रोल पंप पर रुका. कांवरियों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप के मैनेजर ने करीब बीस से पच्चीस लोगों को बुलाकर हम लोगों पर लाठी डंडे और गुम्मे से हमला करवा दिया. कांवरियों ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने हम लोगों को बहुत मारा.वहीं इस पूरे मामले से बाराबंकी पुलिस अपना पीछा छुड़ाती दिखाई पड़ी. पुलिस अधिकारियों ने पहले तो हादसे में किसी के मरने की बात से इनकार कर दिया और जब वहां मौजूद कांवरियों ने एक के मरने की बात पर हंगामा किया तो किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

Sunday, July 29, 2018

लखनऊ : स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग धू-धू कर जली पूरी इमारत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ बंथरा हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग धू-धू कर जली पूरी इमारत
राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह लगभग 9:30 बजे बिजली से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई जिससे पूरी इमारत धू-धू कर जलने लगी। आग से अस्पताल में मौजूद सभी बिजली के उपकरण, दस्तावेज व स्टोर रूम में रखी दवाइयां जलकर स्वाहा हो गई । बताते चलें कि हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व प्रसव की व्यवस्था है जिस कारण अस्पताल रविवार को भी खुला रहता है व मौजूदा पखवाड़े में कुष्ठ रोग निवारण के लिए क्षेत्र में टीकाकरण का अभियान होने की वजह से भी अन्य डॉक्टर अस्पताल में मौजूद थे । तभी उन्हें दूसरे कमरे से कुछ जलने की महक आने लगी जब वहां जाकर देखा तो बिजली के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग चुकी थी तुरंत मौजूद सभी डॉक्टर व नर्सें बाहर निकलकर अगल बगल रहने वाले लोगों को सूचना देकर बगल में मौजूद पुलिस चौकी को भी सूचित किया । तब तक अगल बगल रहने वाले लोगों की भीड़ लग चुकी थी । लोग अपनी तरफ से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे । परंतु आग बुझने के बजाए और विकराल रुप ले रही थी, मौके की स्थिति को देखते हुए फायर सर्विस को सूचित किया गया । फायर सर्विस की गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका । सूचना पाकर मौके पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के खुशहाल गंज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र   कुमार रावत हरौनी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन व नरायनपुर निवासी दीप सिंह पहुँचे।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...