Sunday, October 21, 2018

अपने फैसले से पलटा जिला प्रशासन नहीं रोकेगा तोगड़िया को


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फैजाबाद : जिला प्रशासन पलटा अपने फैसले से,प्रवीण तोगड़िया को अयोध्या आने से नहीं रोकेगी पुलिस,अयोध्या आकर दर्शन पूजन करे तोगड़िया,अयोध्या में तोगड़िया को सभा करने की इजाजत नहीं,फैजाबाद की सीमा पर पहुंचने वाले हैं प्रवीण तोगड़िया,फैजाबाद सीमा से लेकर अयोध्या तक पुलिस सतर्क।

स्पा की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, 4 लड़कियों समेत 5 गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा होता है। जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड मारी तो चार युवतियों और एक ग्राहक को आपत्तिजनक हालत में पाया। जिसके बाद पुलिस ने पांचो को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी स्पा सेंटर चलाते हैं और यहां पर मसाज के नाम पर लोगों से मोटे पैसे लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में नशीली गोलियां और अन्य सामान बरामद किया गया है।

गोंडा : विसर्जन के दौरान बवाल, DIG ने संभाली कमान,चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलो का पहरा-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल का मामला, सुबह उपद्रवियों ने जलाई थी 3 बाईक, प्रशासन द्वारा जबरन प्रतिमा विसर्जन के बाद बढ़ा बवाल, अफवाह के बाद कर्नलगंज बाजार में बन्द हुई थी दुकानें, दोनों पक्ष अपनी अपनी-अपनी मांगों पर अड़े, बरांव गाँव के लोग कलश यात्रा निकालने की कर रहे हैं माँग, एडीएम और एसएसपी दोनों पक्षों को मनाने में जुटे, टिकौली, निन्दुरा, खेंदुरी और दत्तनगर में पुलिस कर रही कांबिग, कटरा बाजार थाना क्षेत्र के निन्दूरा में हुआ था बवाल।
गोंडा बवाल अपडेट-
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल का मामला, स्थिति का जायजा लेने पहुँचे डीआईजी, देवीपाटन रेंज के डीआईजी अनिल कुमार राय मौके पर पहुँचे, दोनों पक्षों में अभी भी तनाव बरकरार, सुरक्षा के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, कटरा बाजार थाना क्षेत्र के निन्दूरा में हुआ था बवाल

प्रतापगढ़ : चुनाव की रंजिश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के नवाबगंज में चुनाव की रंजिश को लेकर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि शनिवार देर रात हिनाहुं गांव में ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। ग्राम प्रधान स्मिता के पति संजय तिवारी तथा उनके साथियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी देवी (55) और उसके बेटे पंकज को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया।

शिवजी शुक्ल ने आगे बताया कि घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने माधुरी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी संजय तिवारी सहित चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस बल में 2019 के अंत तक दूर हो जाएगी सिपाहियों की कमी: योगी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की कार्य संस्कृति में बदलाव के लिये अपनी सरकार की कोशिशों का रविवार को जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के अंत तक पुलिस में सिपाहियों की कमी लगभग दूर कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर कहा कि पुलिसकर्मियों की कार्यसंस्कृति को बेहतर बनाने के लिये समय-समय पर उनके प्रशिक्षण की सुचारु व्यवस्था की जाएगी। पुलिसकर्मी भी अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेंगे, जिससे वे तनाव रहित होकर कार्य कर सकेंगे।
योगी ने कहा कि वर्ष 2019 के अंत तक सवा लाख सिपाहियों की भर्ती पूरी होने से पुलिस बल में आरक्षियों की कमी लगभग खत्म हो जाएगी। इसका सीधा फायदा जनता को होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने में होने वाली समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल की कमी को दूर करने और उनकी कार्य कुशलता बढ़ाने के लिये भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इस साल 29303 पुलिस आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें 5341 महिलाएं और 3828 पीएसी जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा 42 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की कार्य संस्कृति बढ़ाने के लिये सरकार ने प्रोन्नतियां प्रदान करने पर विशेष बल दिया है। वर्ष 2017 में 9892 पुलिसकर्मियों को और इस साल 37575 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नतियां प्रदान की गयी, जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपराधमुक्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश बनाने के लिये गम्भीरता से कार्य शुरू किया गया है और पुलिस को कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कर्त्तव्य का पालन करने के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरकार शहीद पुलिसर्मियों के साथ सहयोग करने के लिये तत्पर रहेगी। राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के साथ है और उनके हित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

प्रवीण तोगड़िया के आयोध्या न आने देने पर साधू समाज हुआ उग्र


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अयोध्या : अयोध्या में आमरण अनशन करने वाले संत ने प्रवीण भाई तोगड़िया को अयोध्या आने की अनुमति ना देने पर  बोला मौजूदा सरकार पर हमला,मौजूदा सरकार का बहुत ही निंदनीय काम,राम मंदिर के लिए कोई आ रहा है उसको अनुमति न देना निहायत ही घटिया कार्य,जिस राम मंदिर की वजह से सत्ता में आए हैं उस राम मंदिर का दर्शन करने तक नहीं आये,100 करोड़ हिंदुओं के साथ विश्वासघात है ,यह तानाशाही है कोई शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कह रहा उसको बात नहीं सुनी जा रही है उपद्रव को बढ़ावा दे रही है सरकार,प्रशासनिक अधिकारियों का निजी स्वार्थ में उपयोग कर रही है सरकार,भारत के मुसलमानों को कलंकित कर रही है सरकार,भारत में 98% मुसलमान चाहते हैं कि जल्द बने राम मंदिर
प्रवीण भाई को परमिशन ना देना कानून की हत्या।

लखनऊ : सिपाहियों को मोटरसाइकिल भत्ता जल्द।सीएम योगी का बयान।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी का बयान
सिपाहियों की संख्या बल बढ़ाने पर काम किया जा रहा है
2019 तक सिपाहियों की कमी को दूर कर लिया जाएगा
संख्या बल बढ़ने के साथ पुलिस की छुटियों की समस्या खत्म होगी 7 जनपदों में पुलिस लाईन नही है,इनमें जल्द पुलिस लाईन का निर्माण होगा,हर थाने में बैरकों का निर्माण करवाया जा रहा है,मेडिकल की काल बाधित छुट्टियों पर 1 लाख रुपये तक की स्वीकृति डीजीपी दे सकेंगें,शहीद अंकित तोमर के गांव की सड़क अंकित के नाम पर होगी,सिपाहियों के साईकिल भत्ते की जगह मोटरसाइकिल भत्ते पर शासनादेश जल्द

लखनऊ :पुलिस स्मृति दिवस अपडेट।

सीएम के भाषण के बाद डीजीपी का बयान
1568 थानों और पुलिस लाइन में आवास समस्या जल्द दूर करेंगें।सिपाहियों के लिए पुलिस लाईन,थानों में आवास। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन एक हफ्ते में इसकी डीपीआर बनाएगा।दो महीने में दो नए ट्रेनिंग सेंटर जालौन,सुल्तानपुर खोल दिए जाएंगे। 90 दिन के बाद के कालबाधित मेडिकल प्रतिपूर्ति डीजीपी दे सकेंगें,अबतक 1 लाख तक की मेडिकल प्रतिपूर्ति शासन स्तर से होती थी।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...