Friday, July 15, 2016

महराजगंज : बिजली कटौती के विरोध में नौतनवा बंद

agitation against power cut in nautanawa

नौतनवा में बिजली कटौती के विरोध में दुकाने बंद रहीं।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज नौतनवा। नगर में बेहिसाब बिजली कटौती और धरना दे रहे लोगों पर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में व्यापार मंडल के आह्वान पर बुधवार को नगर की दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते व्यापारियों ने सुबह करीब दस बजे जनता चौक से जुलूस निकाला। नगर के हनुमान चौक, जायसवाल मुहल्ला, अस्पताल चौराहा, जयहिंद चौराहा, गांधी चौक होते हुए जुलूस बिजली दफ्तर पहुंचा। बिजली दफ्तर पर जनसभा की गई। 

व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि सरकार अखबारों में विज्ञापनों के माध्यम से 16 से 22 घंटे बिजली देने की बात कह रही है। तहसील क्षेत्र होने के नाते नगर को 16 घंटे बिजली देने का सरकार का निर्देश है। लेकिन मौजूदा समय में नगर में चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जन समस्याओं को लेकर शांति ढंग से अगर कोई अपना विरोध प्रदर्शन करता है तो पुलिस और प्रशासन को लोग उस आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

जनसभा को अभिषेक जोशी, व्यापार मंडल संरक्षक सरदार सहंेद्र सिंह, महामंत्री कमलेश अग्रवाल, ओमप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान महताब अहमद, रामरूप जायसवाल, विवेक चोखानी, राजा ठाकुर सोनी, रामानुज मौर्या, इस्तयाक अहमद, नीरज गुप्ता, आकाश वर्मा रहे। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीओ गोपीनाथ सोनी की अगुवाई में नौतनवां, सोनौली, परसामलिक, बरगदवा, ठूठीबारी, कोल्हुई, बृजमनगंज, पुरन्दरपुर थाने की पुलिस सहित पीएसी तैनात की गई थी। 

लखनऊ : कई अधिकारियो के तबादले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. केन्द्रीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर तबादले किये गए हैं. यूपी के बीएस भुल्लर सिविल एविएशन में अतिरिक्त सचिव बनाए गए हैं.
आज हुए तबादलों में चुनाव आयोग में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात उमेश सिन्हा को अतिरिक्त सचिव का दर्जा दिया गया है. यूपी के आलोक टंडन कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव होंगे. केन्द्र में 19 अतिरिक्त सचिवों की नई तैनाती हुई है. संयुक्त सचिव स्तर के 29 सचिवों का तबादला भी आज किया गया है.

Thursday, July 14, 2016

आगरा : तीन महीने में 23 गर्भवती महिलाओं की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा. ताजनगरी आगरा जिले में स्वास्थ्य सेवायें इस हद तक बदहाल हैं कि आमजन का बुरा हाल है. सी.एम.ओ कार्यालय से जो आंकड़े हमारे हाथ लगे हैं वो वाकई चौकाने वाले हैं.
इन आंकड़ों के अनुसार जिले में मात्र तीन महिनों में गर्भ के बाद और गर्भ के दौरान 23 महिलाओं की मौतें हो चुकी हैं. जो व्यवस्थाओं पर कई सवाल जरूर उठाता है,कि आखिर कैसे सारी सुविधायें होने के बाद मौतें हो रही हैं.
वही नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा तो सी.एम.ओ कार्यालय में है ही नही.  कुछ ही देर बाद सी.एम.ओ अपने बयान से बदले और कहने लगे की 23 महिलाओं की जो मौते हुई है उसमें बीमारी से मौतों का आंकड़ा भी शामिल है. लेकिन जिस प्रकार से जिले में स्वास्थ्य सेवायें चल रही हैं वो राम भरोसे ही हैं.

लखनऊ : सऊदी सरकार के खिलाफ शियों का प्रदर्शन

yasoob
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सऊदी अरब की सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर मौलाना यासूब अब्बास सहित शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने इराक, सीरिया, पाकिस्तान और सऊदी अरब में आतंकवादियों के हाथों मारे जा रहे बेगुनाहों की मौत पर भी रोष व्यक्त किया। लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मौलाना यासूब ने कहा, “89 साल पहले सऊदी हुकूमत ने रसूल की बेटी का रौजा (मजार) गिरा दिया था। उसके बाद से हर साल इस दिन सऊदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाता है।”
मौलाना ने सऊदी सरकार से मांग की है वह जल्द से जल्द रौजा का निर्माण कराए। प्रदर्शन में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अशफाक, मौलाना इफ्तेखारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

बलिया : जोशीला भाषण देने के दौरान BJP नेता की मौत


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
(अंजनी राय )बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले पर घेरने के लिए थानों के घेराव की भाजपा की मुहिम के दौरान बलिया में जानदार भाषण देेने की कोशिश में एक कार्यकर्त्ता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद दुबे ने यहां बताया कि खराब कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य भर में थानों के घेराव की पार्टी की मुहिम के तहत बिल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के भीमपुरा थाने का घेराव किया गया था।इसी दौरान भाजपा के स्थानीय नेता त्रिभुवन गुप्ता (50) ने प्रदेश में गुंडाराज होने का आरोप लगाते हुए जोशीला भाषण देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अपने भाषण को जोश की पराकाष्ठा तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे गुप्ता इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आखिरकार मान ही गए मोदी, ये चेहरे बनेगा यूपी में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर। कानपुर में आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बार संघ की ये बैठक इसलिए जरूरी मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में मिशन यूपी 2017 पर चर्चा होनी है और प्लान तैयार किए जाने है। खबर है कि तीन दिनों तक चली संघ की इस बैठक में यूपी में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार भी फाइनल कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का चेहरा बनाया जाएगा। बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ का सपना हुआ पूरा

सूत्रों के मुताबिक यहां बैठक में आरएसएस और बीजेपी ने मिलकर यूपी के लिए सीएम उम्‍मीदवार का चेहरा तय कर दिया है। हालांकि बीजेपी या आरएसएस अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्‍यनाथ का यूपी का सीएम बनने का सपना पूरा होने वाला है।आरएसएस योगी आदित्‍यनाथ की हिंदूवादी छवि के कारण उनको राज्‍य में सीएम उम्‍मीदवार घोषित करना चाहती थी लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ थी। वहीं अब खबर है कि बीजेपी ने भी इस चेहरे पर आरएसएस की बात मान ली है। वहीं, योगी आदित्‍यनाथ के साथ-साथ यूपी में सीएम उम्‍मीदवार की दौड़ में स्‍मृति ईरानी और वरुण गांधी भी शामिल थे। लेकिन आरएसएस को यूपी के लिए एक हिंदूवादी नेता चाहिए था। इसी वजह से संघ योगी आदित्‍यनाथ पर दांव खेलने के मूड में है।

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में शीला दीक्षित के क्या है मायने

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दलित और पिछड़ा वोट को लेकर  वोट में सपा, बसपा और भाजपा में मची भागदौड़ के बीच कांग्रेस राज्य में मुस्लिम, ब्राह्मण और ठाकुर वोट को गोलबंद करने की सियासत कर रही है। शीला दीक्षित को बतौर मुख्य मंत्री प्रॉजेक्ट करने को कांग्रेस की ब्राह्मण वोट को गोलबंद करने की रणनीति का हिस्सा मन जा रहा है यूपी में 10 से 12 फीसदी ब्राहमण हैं। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 12 फीसदी वोट मिला था।फिलहाल यूपी में ज्यादातर ब्राह्मण बीजेपी और बीएसपी को अपना वोट देते हैं। कांग्रेस नेताओं का ये भी मानना रहा है कि शीला दीक्षित ने बतौर सीएम दिल्ली में बहुत ही अच्छा काम किया है और उनके इस छवि के सहारे यूपी को जीता जा सकता है। इस से पहले कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को प्रदेश का प्रभारी बनाया। मुस्लिम मतदाताओं में उनके प्रति पूरा सद्भाव है। फिर राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।   और सपा  परिवार की लंबी राजनीति के कारण उनकी भी मुसलमानों में अच्छी पकड़ है।
एक अन्य  चेहरा प्रदेश के ठाकुर नेता और अमेठी के राजा संजय सिंह का है। बताया जा रहा है कि उनको चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रचार करेंगी। वे अमेठी और रायबरेली से बाहर दूसरे इलाकों में भी प्रचार करेंगी और कहा जा रहा है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही उनकी रैलियां शुरू हो जाएंगी। इस तरह यूपी की बेटी प्रियंका और बहू शीला दीक्षित की परफेक्ट जोड़ी बन सकती है।

यूपी : विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर में हो सकती है


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में विधान सभा चुनाव की रणभेरी सियासी हलकों के साथ ही प्रशासनिक क्षेत्र में भी बजने को तैयार है। निर्वाचन आयोग ने आज माह सितम्बर से लेकर अक्टूबर के बीच में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करने के संकेत दे दिए हैं। निर्वाचन आयोग की लखनऊ में बुधवार (आज) हो रही बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि इस बैठक को यूपी चुनाव की तैयारी के एजेंडे पर की जाने की बात बतायी जा रही है. समझा जाता है कि आयोग ने आज की बैठक में अफसरों को चुनाव के मोड में काम करने की हिदायत दे दी है।बैठक में सभी जिलाधिकारी शामिल हुए आयोग की इस अहम बैठक में सभी जिलाधिकारी शामिल हुए हैं। प्रमुख तौर पर मतदाता सूची के निरीक्षण के अलावा बीएलओ स्तर पर चल रहे नामावली अपडेट पर फोकस किया गया है। इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिनाकारी अरुण सिंघल ने अफसरों से साफ़ कह दिया है कि अब निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों को प्रथम प्राथमिकता से करवाया जाए।
मतदाता सूची को एररलेस बनाये जाने की हिदायत
अब हर माह समीक्षा हर जिले की होनी है। अधूरे कामकाज पर कार्रवाई तय है। इसके बाद भी अगर आयोग के अधिकारी व राज्य सरकार के अफसर नहीं चेते, तो कड़ाई से आयोग पेश आएगा। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम समय से समाप्त करने तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची को एररलेस बनाये जाने की हिदायत दी गई है। जिलों के अफसरों से मौजूदा समय तक के कामों का विवरण भी लिया जा रहा है।

Tuesday, July 12, 2016

महराजगंज : धरना देते कांग्रेस नेता समेत तीन गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज : नगर में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बिजली आफिस पर पिछले चार दिनों से धरना चल रहा है। मंगलवार को धरने के समर्थन में व्यापार मंडल भी उतर आया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, कमलेश अग्रवाल, मेहताब अहमद, रामरूप जायसवाल व पंकज जायसवाल धरना स्थल पर पहुंचे और आगे के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि नगर क्षेत्र के शेड्यूल आपूर्ति में आठ से दस घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। जबकि यह तहसील क्षेत्र तथा नेपाल से सटा इलाका है। वे लोग कटौती को पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे थे। 

कांग्रेस नेता अभिषेक जोशी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का शव यात्रा निकालने का एलान कर दिया। इसकी खबर मिलते ही एसओ रामायण यादव, चौकी प्रभारी शिवशंकर तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के लोगों ने सीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा नहीं निकालने के लिए समझाने का प्रयास किया। लेकिन धरना दे रहे लोग अपनी बात पर अड़े रहे।

इसके बाद धरनाधारी जैसे ही नीचे उतरे पुलिस ने अभिषेक जोशी समेत तीन लोगों को बलपूर्वक अपनी गाड़ी में बैठा लिया और थाने लेकर चली गई। धरना स्थल पर रखा मुख्यमंत्री का पुतला, बैनर एवं अन्य सामान भी उठा ले गई। एसओ रामायण यादव ने बताया कि शांति भंग की आशंका में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अभिषेक जोशी ने आरोप लगाया कि पुलिस मानवाधिकार का उल्लंघन कर उनके आंदोलन को दबाना चाहती है। जबकि यह हर भारतीय का अधिकार है। उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।  

नई दिल्ली : राज बब्बर होंगे यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष , निर्मल खत्री ने कल दिया था इस्तीफ़ा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपना वजूद बनाए रखना चाहती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी राज्यसभा सांसद राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया है।

राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष

राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर हुआ फैसला

इससे पहले सोमवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को बब्बर को यूपीसीसी का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि राजेश मिश्रा, राजाराम पाल और इमरान मसूद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कई दिनों से चल रही थी चर्चा
कांग्रेसी खेमे में राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के नाम पर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। दरअसल पार्टी शीला दीक्षित को सीएम प्रोजेक्ट कर ब्राह्मण वोट बैंक साधने की तैयारी में है। ऐसे में पार्टी को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो दूसरे तबकों में अपनीपैठ बना सके। ऐसे में पार्टी के सामने राज बब्बर का नाम सबसे मुफीद लगा।
अगले साल है उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव
अगले साल होनेवाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद के घर पर एक अहम बैठक हुई। बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक उसी बैठक में राजबब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ।

राज बब्बर लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद है. इसके अलावा वे दो बार यूपी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को हराया था. ऐसे में राज बब्बर के कद पर पार्टी में किसी को कोई संदेह नहीं है.
राज बब्बर का राजनीतिक सफर
साल 1989 में जनता दल के जरिए राजनीति की दुनिया में कदम रखा. बाद में वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये और तीन बार लोकसभा सांसद बने. साल 2006 में समाजवादी पार्टी ने उनको पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था जिसके बाद साल 2008 में राजबब्बर कांग्रेस में शामिल हो गये.
2009 के लोकसभा चुनाव में राजबब्बर ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर राजनीतिक खलबली मचा दी थी. साल 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने गाजियाबाद से लड़ा था लेकिन तब वो बीजेपी के जनरल वी के सिंह से हार गये थे. अभी राजब्बर उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं.

Sunday, July 10, 2016

जौनपुर : मायावती के लिए रविवार रहा झटकों का दिन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
जौनपुर। बीएसपी मुखिया मायावती को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं। मायावती पर चुनाव में टिकटों की नीलामी करने का आरोप लगाते हुए बसपा विधायक रविन्‍द्र नाथ‍ त्रिपाठी ने पार्टी को छोड़ दी है।

बसपा विधायक रविन्‍द्र नाथ‍ त्रिपाठी

बसपा विधायक रविन्‍द्र नाथ‍ त्रिपाठी ने लगाया आरोप

जिले की बरसठी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और पार्टी के संस्थापक काशीराम के मिशन से भटक गई है।
गुंडा और माफिया की बन गई पार्टी

त्रिपाठी ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसपी अब गुंडा माफिया एवं पूँजीपतियों की पार्टी बन गई है। मायावती का अब नारा है ‘जिसकी जितनी थली भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।
बार-बार किया गया अपमानित
Apply Now
बसपा विधायक रविन्‍द्र नाथ‍ त्रिपाठी ने यह भी आरोप लगाया कि टिकट के नाम पर उनका बार बार अपमान किया गया। पहले भदोही विधानसभा से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया, वहां से भारी रकम लेकर मेरा टिकट काट दिया गया। फिर मुझे जौनपुर के बदलापुर से बीएसपी का प्रत्याशी बनाया गया, वहां से एक बिल्डर से पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भारी धन लेकर मेरा टिकट काट दिया। फिर पार्टी ने मड़ियाहूं से टिकट दिया जहाँ केवल सात दिन में ही टिकट काट दिया। त्रिपाठी ने कहा कि इतना अपमान सहकर अब पार्टी रहना संभव नहीं रह गया था।
मौर्या और चौधरी भी छोड़ चुके हैं पार्टी
अभी कुछ ही दिन पहले बीएसपी के दो बडे नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी ने भी मायावती पर टिकटों की नीलामी का आरेाप लगाते हुए पार्टी छोड दी थी। मौर्य विधानसभा में बीएसपी और प्रतिपक्ष के नेता थे, जबकि चौधरी बीएसपी संस्थापक कांशीराम के खास करीबी थे।

केंद्र से मिले करोड़ों राहत पैकेज ले उड़ा यूपी का नटवरलाल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में 2014-15 ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को राहत के लिए केन्द्र सरकार के तरफ से दिए गए मुआवजे में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. किसानों का मुआवजा चेक के जरिए दिया जाना था. लेकिन संभल के रहने वाले जालसाज किशन कुमार ने फर्जीवाड़ा कर 273 एकाउंटपेई चेकों के करोड़ों रुपये हजम कर लिए, इसमें आपदा राहत विभाग के कर्मचारियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
14 व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दरअसल मास्टमाइंड किशन यादव किसानों को दिए जाने वाली धनराशि के चेकों को संभल के व्यापारियों के अकाउंट में डाल देता था और इसके बदले में किशन संभल के व्यापारियों से अपनी सुविधानुसार सामान उधार लेता था. मामले का खुलासा होने के बाद बदायूं के बिल्सी के एसडीएम ने ने संभल के 14 व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं व्यापारियों ने संभल में मास्टरमाइंड किशन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मास्टरमाइंड किशन यादव संभल का रहने वाला
किसान राहत राशि में करीब 2 करोड रुपये के घोटाले का मास्टरमाइंड किशन यादव संभल के थाना बहजोई का रहने वाला है. करोडों रुपये के इस घोटाले में किशन यादव के साथ सरकारी अफसरों के साथ ही लेखपाल, व्यापारी और बैंक स्टाफ भी जुड़ा है. किशन ने साल पहले जारी हुए आपदा राहत चैकों में गलत तरीके से तारीख, नाम और धनराशि बदलकर दिल्ली से लेकर संभल तक के बैंक मैनेजरों से सेटिंग कर सरकारी पैसों को किसानों के खातों की जगह अपने चहेतों के खातों में ट्रांसफर करवा देता था.
इस तरह हुआ घोटाले का खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की किसानों ने आला अधिकारियों से राहत राशि के चेक देने की मांग की. आला अधिकारियों ने जब मामले की पड़ताल की तो इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. खुलासा होते ही एसडीएम ने थाना बिल्सी में 14 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी. एफआईआर दर्ज होते ही घोटाले में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया.
बदायूं में भी सामने आया मामला
किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर उनका पैसा हजम करने का एक मामला बदायूं में भी सामने आया है. यहां मुआवजे के तहत बदायूं की तहसील बिल्सी में 6 करोड़ से अधिक रुपया आया और तहसील प्रशासन ने 8000 से ज्यादा लोगों को मुआवजे के चेक वितरित किए. सारे चेकों का भुगतान तहसीलदार के नाम से खुले बैंक से किया गया. सभी चेक 750 से 4500 रुपये के बीच के वितरित किए गए थे.
फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद हड़कंप
तहसीलदार बालकराम ने जून 2016 में अपने अकाउंट का स्टेटमेंट मंगाया. स्टेटमेंट में उन्होंने देखा की कई चेक का भुगतान 4500 रुपये के कई अधिक हुआ है. फिर तहसीलदार ने इसका पूरा ब्योरा तैयार किया और पाया कि 273 चेक ऐसे हैं जिनसे जालसाजी से रुपया निकाला गया है, वो भी उन व्यक्तियों के नाम रुपया निकला है जिनको चेक जारी भी नहीं हुए. ये घपला तकरीबन 63 लाख रुपयों का निकला. इस फर्जीवाड़े की सूचना तहसीलदार ने तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है.

बाराबंकी : अपने ही निकले राजकुमार को गोली मारने वाले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी थानाक्षेत्र के अजमल पट्टी गांव में हुए राजकुमार रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि राजकुमार के साथियों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपियों ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए सारी साजिश रची थी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या समेत कई धारा मेें रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को उन्हें कोर्ट मेें पेश किया जहां से वह जेल भेजे गए हैं।

एएसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में बताया कि एक जुलाई की रात कोठी थाना क्षेत्र के अजमल पट्टी गांव निवासी राजकुमार रावत पुत्र पूर्णमासी की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले मेें गांव के ही तीन लोगोें के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।

लेकिन पुलिस जांच में पता लगा कि जो लोग नामजद हैं, उनका वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने सघन पड़ताल कर तीन आरोपियों महेश निवासी अजमल पट्टी, ननकऊ रावत व राजू निवासी गाम मलौली थाना सतरिख को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोठी इलाके के सदरपुर चौराहा पुलिया के पास से शनिवार की सुबह गिरफ्तार करने का दावा किया है।

तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे और राजकुमार काफी अच्छे दोस्त थे। पुलिस की माने तो गांव के कालीप्रसाद से आरोपी महेश का भूमि विवाद चल रहा था। जिसके बाद महेश ने राजकुमार व अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया कि राजकुमार के हाथ में गोली मारकर इस मामले में कालीप्रसाद को फंसा दिया जाए।

जिसके बाद एक जुलाई की रात सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी और फिर तमंचे से राजकुमार के हाथ पर गोली मारी गई लेकिन गोली हाथ में न लगकर राजकुमार की पीठ में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम एसओ बृजेश कुमार सिंह, शिवनेत्र सिंह, सर्विलांस सेल से दिलबहार यादव, बृजनाथ द्विवेदी, नवीन कुमार, लालबहादुर, रामकुमार आदि पुलिस टीम को एसपी अब्दुल हमीद ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

मुनीम लूट कांड का खुलासा

राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र में गल्ला व्यवसायी दीपक कुमार अग्रवाल के मुनीम रजनीश पांडेय से शुक्रवार हुई दिनदहाड़े लूट का खुलासा हो गया है। लूट में पुराने नौकर शुभम का नाम आया है, जिसने मुखबिरी की थी। त्रिवेणी नगर से शुभम, शैलेंद्र प्रदीप, धनंजय, अभय प्रताप‌ सिंह और उत्तम को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।
मुनीम स्कूटी की डिक्की में रुपये से भरा बैग रखकर बैंक ऑफ इंडिया की ऐशबाग शाखा में जमा करने जा रहे थे। एएसपी सिटी पश्चिम सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहल्ला मोतीनगर निवासी गल्ला व्यवसायी दीपक कुमार अग्रवाल की दुगावां पुलिस चौकी से सटी दीपक ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान है।

उनके ‌मुनीम दोपहर करीब 12:45  बजे रुपये जमा करने स्कूटी से निकले। नवयुग डिग्री कॉलेज के सामने से राजेंद्रनगर के बीच एक नर्सिंग होम के पास दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने मुनीम को टक्कर मारकर गिरा दिया।

सड़क पर गिरते ही मुनीम की पिटाई की और स्कूटी की चाबी से डिक्की खोलकर रुपयों भरा बैग उड़ा दिया। चारों बदमाश ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर भाग निकले।

मुनीम ने पहले तो शोर मचाया और फिर दीपक व पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए बाजार खाला के हैदरगंज तिराहा, बुलाकी अड्डा, नक्‍खास, तालकटोरा, नाका चौराहा, मवैया समेत विभिन्न स्‍थानों पर नाकाबंदी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...