Tuesday, July 12, 2016

महराजगंज : धरना देते कांग्रेस नेता समेत तीन गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज : नगर में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बिजली आफिस पर पिछले चार दिनों से धरना चल रहा है। मंगलवार को धरने के समर्थन में व्यापार मंडल भी उतर आया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, कमलेश अग्रवाल, मेहताब अहमद, रामरूप जायसवाल व पंकज जायसवाल धरना स्थल पर पहुंचे और आगे के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि नगर क्षेत्र के शेड्यूल आपूर्ति में आठ से दस घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। जबकि यह तहसील क्षेत्र तथा नेपाल से सटा इलाका है। वे लोग कटौती को पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे थे। 

कांग्रेस नेता अभिषेक जोशी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का शव यात्रा निकालने का एलान कर दिया। इसकी खबर मिलते ही एसओ रामायण यादव, चौकी प्रभारी शिवशंकर तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के लोगों ने सीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा नहीं निकालने के लिए समझाने का प्रयास किया। लेकिन धरना दे रहे लोग अपनी बात पर अड़े रहे।

इसके बाद धरनाधारी जैसे ही नीचे उतरे पुलिस ने अभिषेक जोशी समेत तीन लोगों को बलपूर्वक अपनी गाड़ी में बैठा लिया और थाने लेकर चली गई। धरना स्थल पर रखा मुख्यमंत्री का पुतला, बैनर एवं अन्य सामान भी उठा ले गई। एसओ रामायण यादव ने बताया कि शांति भंग की आशंका में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अभिषेक जोशी ने आरोप लगाया कि पुलिस मानवाधिकार का उल्लंघन कर उनके आंदोलन को दबाना चाहती है। जबकि यह हर भारतीय का अधिकार है। उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।  

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...