Friday, May 5, 2017

यूपी: मदिरालय की वजह से प्राचीन दुर्गा मंदिर में लगा ताला

यूपी: मदिरालय की वजह से प्राचीन दुर्गा मंदिर में लगा ताला
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में एक प्राचीन दुर्गा मंदिर को अनिश्तिकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा करने का कारण मंदिर के बगल में स्थित शराब की दुकान है। स्‍थानीय लोगों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है और कहा है कि ये ताला तब तक नहीं खुलेगा जब तक मंदिर के बगल से शराब की दुकान को जिला प्रशासन नहीं हटाता है। 

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड पर एक दुर्गा मंदिर स्थित है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, यह मंदिर काफी प्राचीन है। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के बगल में शराब की दुकान है। इस वजह से लोग यहां आए दिन शराब पीकर हंगामा करते हैं। हंगामे की वजह से अब लोग मंदिर भी आना छोड़ रहे हैं। इस मामले में कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत लोग मंदिर जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्र व्‍यहवार करते हैं। इस मामले की शिकायत सहारनपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में स्‍थानीय लोगों ने गुस्‍से में आकर प्राचीन दुर्गा मंदिर में अनिश्चितकाल के लिए ताला लगा दिया।

सहारनपुर : फिर हुआ खूनी संघर्ष, महाराणा प्रताप यात्रा के दौरान फायरिंग-पथराव

सहारनपुर में फिर हुआ खुनी संघर्ष, महाराणा प्रताप यात्रा के दौरान फायरिंग-पथराव

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में थाना बड़गांव के शब्बीरपुर गांव में शुक्रवार को महाराणा प्रताप यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। खबरों की माने तो विवाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर क प्रतीमा तोड़े जाने के बाद शुरू हुआ और धीरे-धीरे इतन बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग होने लगी।  इस दौरान उपद्रवियों ने गाँव शब्बीरपुर में कई घरों में आग लगा दिया। इसके साथ ही साथ मंदिर में भी तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। पथराव में कई लोग घायल हुए है और एक व्यक्ति को गोली भी लगने की खबर आ रही है। मौके पर कई बड़े अफसर पहुंच चुके हैं और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।  जानकारी के अनुसार, यह यात्रा प्रशासन की अनुमति के बिना निकाली जा रही थी। इस पर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आदित्‍य मिश्रा ने कहा कि हम स्थिति नियंत्रण करने में लगे हुए है। उनका कहना है कि वहां महाराणा प्रताप जयंती यात्रा को लेकर अनुमति नहीं दी गई थी। घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  


Thursday, May 4, 2017

वाराणसी: चेकिंग के लिए रोकने पर कर दी फायरिंग, SO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

वाराणसी: चेकिंग के लिए रोकने पर कर दी फायरिंग, SO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल
ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
वाराणसी. जिले के जंसा थानाक्षेत्र के बाबतपुर चौराहे पर चेकिंग के लिए कार रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने दिलेरी दिखाते हुए इस कार का पीछा किया और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि  कार में सवार एक व्यक्ति भागने में  सफल रहा. घटना उस समय हुई जब एसओ रामप्रीत यादव अपने हमराहियों के साथ हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे. ठीक उसी समय नागालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बोलेरो आती नजर आई. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपने को बचाने के चक्कर में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिर भी साहस दिखाते हुए पुलिस टीम ने इस कार का पीछा किया और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कार में सवार दो बदमाशों को धर दबोचा, जबकि एक भागने में सफल रहा.


फैजाबाद से गिरफ्तार ISI एजेंट ने कृष्णा घाटी में आर्मी मूवमेंट की जानकारी भेजी थी


कृष्णा घाटी में आर्मी मूवमेंट की जानकारी भेजी थी फैजाबाद से गिरफ्तार ISI एजेंट ने
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 

लखनऊ/ फैजाबाद. 
मुंबई और फैजबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट्स की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है. में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट आफताब अली ने फैजाबाद से सेना की यूनिट कृष्णा घाटी भेजे जाने की जानकारी पाकिस्तान को दी थी. बीते दिनों कृष्णा घाटी में ही पक्सितानी सेना ने दो सैनिकों की हत्या कर उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए थे. माना जा रहा है कि देश में ऐसे और भी आईएसआई एजेंट्स हो सकते हैं जो देश के विभिन्न स्थानों से आर्मी यूनिट्स कश्मीर भेजे जाने की जानकारी आईएसआई के जरिए पाकिस्तानी सेना को पहुंचा रहे हैं.

फैजाबाद से रेजिमेंट का एक-एक राज़ पहुंच चुका है ISI के पास


आफताब की गिरफ्तारी के ऑपरेशन में लगी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसीज के मुताबिक़ आफताब ने फैजाबाद स्थित डोगरा रेजिमेंट के चप्पे-चप्पे की जानकारी पकिस्तान स्थति अपने आईएसआई के आकाओं तक पहुंचा दी है. आशंका जताई जा रही है कि आईएसआई इस जानकारी का दुरूपयोग कर सकती है. 

कैसे दिया जासूसी को अंजाम 

- आफताब फैजाबाद नगर कोतवाली और कैंट से कुछ दूरी पर ख्वासपुरा मोहल्ले में रहता था.

- पाकिस्तान जाने के लिए बार-बार वीजा रिजेक्ट होने पर पाकिस्तान एम्बेसी के अधिकारियों से सम्पर्क किया.

- वीजा दिलाने के बदले पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे आईएसआई के लिए जासूसी करने को कहा.

- पाकिस्तान जाने पर आफताब आईएसआई के हैंडलर्स से मिला और फैजाबाद आकर उनके निर्देश पर काम करना शुरू कर दिया.
साइकिल पर घूम बनाया वीडियो 

- आफताब की गिरफ्तारी के बाद उससे बरामद मोबाइल में फैजबाद कैंट इलाके की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं.

- आफताब ने ख़ुफ़िया अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि वह साइकिल पर सवार होकर पूरे कांट इलाके में घूमता था.

- इस दौरान उसकी शर्ट की उपरी जेब में रखे मोबाइल का कैमरा वीडियो मोड में ओं रहता था.

- रिकॉर्डिंग को वह स्काइप और GB-WhatsApp के जरिए आफताब पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं को भेज देता था.

- कभी-कभी वह रिकॉर्डिंग को माइक्रो-एसडी मेमोरी चिप में डालकर पाकिस्तान एम्बेसी में तैनात अफसर को दे आता था .

- इसके अलावा आफताब ने अयोध्या में रामजन्म भूमि के विवादित परिसर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी पाकिस्तान को भेजी है.

- आफताब को इस जासूसी के बदले पकिस्तान एम्बेसी उसके रिश्तेदारों को पाकिस्तानी वीजा दिलाने में मदद करता था.

इस थाने में हैं VIP थानेदार, साहब ड्यूटी पर करवाते हैं मसाज

इस थाने में हैं VIP थानेदार, साहब ड्यूटी पर करवाते हैं Massage
ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गाजीपुर. केंद्र की नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और प्रदेश में योगी सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि देश-प्रदेश में वीआईपी कल्चर पर लगाम लग सके. लेकिन वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ऐसे हैं जो इस पर पलीता लगाने पर तुले हैं. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर जिले से सामने आया है. यहां सैदपुर कोतवाली के कोतवाल अखिलेश तिवारी का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे थाने में आये फरियादी से मालिश करते नजर आ रहे हैं. क्या है मामला - सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में कोतवाल अखिलेश तिवारी को एक फरियादी से मालिश करवाते हुए देखा जा सकता है. - वीडियो में एक तरफ तो उनके सामने खड़े दीन-हीन फरियादी उनसे अपनी समस्या को लेकर गुहार लगा रहे हैं तो वहीं कोतवाल साहब मालिश का पूरा मजा ले रहे हैं. - वायरल हुआ कोतवाल की मालिश का यह वीडियो 24 अप्रैल का है. - जब इस कोतवाल से वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो, कोतवाल साहब ने ऐसा कोई वीडियो या तस्वीर होने से ही साफ़ इंकार कर दिया.  


Wednesday, May 3, 2017

कमियों पर पर्दा डालने के लिए राष्ट्रभक्ति का नारा बुलंद करती है बीजेपी: माया


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि ग़रीब व जनविरोधी नीतियों व ग़लत कार्यकलापों पर पर्दा डालने व जनता को गुमराह करने के लिये यही बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग देशभक्ति व राष्ट्रवादी एवं गोरक्षा आदि का नारा बुलन्द करने लगते हैं ताकि इनके काले कारनामों पर लोगों का ध्यान ना जायें। इतना ही नहीं बल्कि ये लोग गलत कार्यों में लिप्त व सीनाजोरी भी करते हुये नजर आते हैं। बता दें कि मायावती ने आज महाराष्ट्र व तेलंगाना राज्य में बीएसपी के वरिष्ठ व जि़म्मेवार पदाधिकारियों के साथ आज यहाँ लम्बी बैठक करके उन राज्यों में पार्टी के कार्यकलापों, संगठन की तैयारियों के साथ-साथ सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने सम्बन्धी गतिविधियों तथा वहाँ के राजनीतिक हालात के बारे में गहन विचार-विमर्श व समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में अन्य बातों के अलावा ख़ासकर महाराष्ट्र राज्य के दलितों में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके अपना उद्धार स्वयं करने के परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जबर्दस्त प्रेरणादायी आह्वान के प्रति ललक व जागरूकता की कमी को दूर करने पर ख़ास ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई। देश के ग़रीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों आदि के मसीहा बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की मुख्य कर्मभूमि होने व उनके ऐतिहासिक संघर्षों के गवाह बनने वाले राज्य महाराष्ट्र में दलितों में राजनीतिक चेतना की कमी का ही परिणाम है कि उस महत्वपूर्ण पश्चिमी राज्य में भारी जनसंख्या में होने के बावजूद गरीब, किसान व दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गों के करोड़ों लोग आज भी पहले की तरह ही शोषित, उपेक्षित व तिरस्कृत हैं। महाराष्ट्र के बारे में बीएसपी के लोगों ने अपनी रिपोर्ट में पार्टी प्रमुख को बताया कि महाराष्ट्र में भी आरएसएस का राज्य की बीजेपी सरकार पर जबर्दस्त नियन्त्रण व हस्तक्षेप है तथा वहाँ की बीजेपी सरकार की ग़रीब-विरोधी व धन्नासेठ-समर्थक नीतियों व ग़लत कार्यकलापों के कारण ग़रीब और ज़्यादा ग़रीब तथा अमीर और ज़्यादा अमीर होते चले जा रहे हैं। यही कारण है कि वहाँ के खासकर दलित व अन्य पिछड़े वर्ग के ताल्लुक रखने वाले ज़्यादातर छोटे व मझोले किसानों की हालत लगातार दयनीय बनी हुई है। उनकी कर्ज माफी नहीं की जा रही है और वे कर्ज के बोझ में डूबे हुये हैं जिस कारण वे आत्महत्या करने तक को मजबूर होते रहते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार इन मामलों में भी काफी उदासीन बनी हुई है। मायावती ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व विभिन्न राज्यों में बीजेपी की सरकार बन जाने के बाद यह पार्टी एक शोषक पार्टी के रुप में भी उभरी है। आमजनता के खून-पसीने की कमाई को लूटने वाले लोग जाँच होने पर ज़्यादातर इसी बीजेपी पार्टी के ही पाये जाते हैं। उत्तर प्रदेश व उसकी राजधानी लखनऊ में अभी हाल ही में पेट्रोल पम्पों में जनता को लूटने के जिस बड़े घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है उसमें भी इसी पार्टी से जुड़े या इनके समर्थक लोगों की ही भूमिका बेनकाब हुई है। महाराष्ट्र व तेलंगाना के लोगों को कैडर के आधार पर पार्टी को तैयार करने का दिशा-निर्दंश देते हुये मायावती ने कहा कि बीजेपी की संकीर्ण, विभाजनकारी नीति तथा दिखावटी व छद्म देशभक्ति व राष्ट्रवाद एवं गोरक्षा आदि का लगातार पर्दाफाश जनता में होता जा रहा है और लोगों का जल्द ही इनसे मोहभंग ज़रूर हो जायेगा।

फ़ैजाबाद: यूपी ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने ISI एजेंट को किया अरेस्ट



ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
फ़ैजाबाद. उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में बुधवार को यूपी एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आइएसआई एजेंट को अरेस्ट किया. साथ ही एक अन्य संदिग्ध को भी अरेस्ट किया गया है. आइएसआई एजेंट का नाम आफ़ताब अली बताया जा रहा है. - इसके पिता का नाम वाजिद है, आफताब फ़ैजाबाद के ख्वासपुरा का रहने वाला है. - अधिकारी आफताब से पूछताछ कर रहे हैं. अभी और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. - आफताब के पास से कैंट क्षेत्र का नक्सा मिला है. साथ ही अन्य कई कागजात भी मिले हैं. - आशंका जताई जा रही है कि ये लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे. - बता दें कि आफताब को पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा जासूसी की ट्रेनिंग दी गई है.  

योगी सरकार का महा-एक्शन: प्रदेश भर में पेट्रोल पंपों पर छापे


ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. चिप लगाकर पेट्रोल पंपों पर घटतौली पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. चेतावनी देने के बाद अब यूपी सरकार ने बुधवार को प्रदेश भर विभिन्न जिलों के पेट्रोल पंपों पर  छ्पेमारी अभियान की शुरुआत की. यह छापेमारी गोरखपुर से नोएडा तक चली. बीते दिनों यूपीएसटीएफ़ ने लखनऊ में छापेमारी कर पेट्रोल पम्पों पर चल रही घटतौली को उजागर किया था. एसटीएफ के इस आपरेशन के बाद लखनऊ के 13 पेट्रोल पम्पों को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद नाराज पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सीनाजोरी दिखाते हुए पहले हड़ताल की चेतावनी दी, फिर आंशिक बंदी की और मंगलवार को सरकार के दरवाजे पर पहुंच गए. कहां- कहां हुई छापेमारी - पीलीभीत में घटतौली की सूचना पर 3 पेट्रोल पंपों पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने गोयल पट्रोल पंप छापा मारा. - कानपुर में बाट माप विभाग ने नौबस्ता के दो पेट्रोल पंपो पर छापा मारा, यहां से लगातार घटतौली की शिकायत मिल रही थी. - फैजाबाद में जिला प्रशासन और बांट माप विभाग के पेट्रोल पंपों पर छापे से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया. जिलापूर्ति अधिकारी ने जांच में घटतौली मिलने पर मैजिस्टी पेट्रोल पंप की एक टंकी सीज कर दी. - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वरुणा ब्रिज के पास स्थित शिवशंकर पेट्रोल पंप पर बाट-माप विभाग के अधिकारी ने छापा मारा. यहां से भी लगातार कम तेल देने की शिकायत मिल रही थी. - बाराबंकी में  लखनऊ रोड पर स्थित घटतौली की सूचना पर स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर अधिकारियों  पुलिस-प्रशासन नी छापा मारा. टीम ने मेजर पेट्रोल पंप पर भी घटतौली की शिकायत पर छापा मारा. - फर्रुखाबाद में जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की, यह छापेमारी डीएम के आदेश पर हुई. - मिर्ज़ापुर-देहात कोतवाली मे कई पेट्रोल पंपों पर इंडियन ऑयल अधिकारियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में घटतौली की शिकायत पर छापेमारी हुई. - हमीरपुर में जिला मुख्यालय के लक्ष्मीबाई तिराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर छापा पड़ा. - मुरादाबाद में कटघर इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर प्रशासन टीम का छापा. यहां पेट्रोल पंप की दो मशीनों में चिप लगी मिली.

Monday, May 1, 2017

योगी के द्वार पहुंचा रेप के आरोपी गायत्री का कुनबा, C M ने किया मिलने से इंकार



ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. रेप और पोक्सो एक्ट के आरोपी गायत्री प्रजापति की हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो जाने के बाद, गायत्री का कुनबा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा. इस मामले में लोअर कोर्ट से गायत्री की जमानत मंजूर करने वाले एडीजे को भी रिटायरमेंट के एक दिन पहले सस्पेंड किया जा चुका है, इस मामले में सरकार की सख्ती देखकर गायत्री का परिवार सीधे यूपी सरकार के मुखिया से गुहार लगाने पहुंच गया. हलांकि परिवार को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन सीएम से उनकी मुलकात नहीं हो पाई क्योंकि सीएम ने परिवार से मिलने से आफ इंकार कर दिया. लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास के बाहर खड़ी गायत्री प्रजापति की पत्नी ने बताया कि सीएम योगी ने परिवार मिलने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि सीएम आवास पर मौजूद एक मंत्री ने जरूर आश्वासन दिया कि उनकी बात सुनी जायेगी. गायत्री की पत्नी ने उम्मीद जताई कि उनके पति को न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीएम के न मिलने से हम निराश हुए हैं, लेकिन उनसे मिलने के लिए फिर आएंगे.

जाने क्या परिवार ने
 - सीएम आवास के बाहा मौजूद मीडिया से बात करते हुए प्रजापति की बेटी ने कहा, "हमारे पास साक्ष्य है कि इस अपराध में हमारे पिता पर झूठा आरोप लगाया गया है. 
- बेटी ने कहा कि वह जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इन सबूतों को पेश करेंगी 
- बेटी ने दावा किया कि पुलिस के पास भी उनके पिता के खिलाफ कोई सबूत मौजूद नहीं है. 
- गायत्री की बेटी ने निराशा जताई कि सबूत न होने के बाद भी उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है.

DGP ने पेट्रोल पम्पों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस को संयुक्त जांच के निर्देश दिए





ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने पेट्रोल पम्प स्टेशनों पर पेट्रोल / डीजल वितरित करने वाली मशीनों के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के निर्देश दिये हैं.  पुलिस महानिदेशक ने समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को अवगत कराया है कि पेट्रोल पम्प स्टेशनों पर पेट्रोल/डीजल वितरित करने वाली इलेक्ट्रानिक मशीनों की मीटर एसेम्बली, पल्सर यूनिट, कन्ट्रोल एवं टोटलाइजर व डिस्प्ले यूनिट को विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) विभाग द्वारा सील किये जाने का प्रावधान है. ऐसी जानकारी मिली है कि विभिन्न मेक/माडल की मशीनों में पल्सर, कंट्रोल यूनिट व इन दोनों को जोड़ने वाली केबल में 'पल्स/फ्रीक्वेंसी इनहान्सर' डिवाइस लगाकर कतिपय डीलरों द्वारा वितरण के दौरान पेट्रोल व डीजल की कटौती की जा रही है.

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस व अन्य विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयल एवं मार्केटिंग कम्पनी के द्वारा सेल्स मैनेजर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनूफेक्चरर व बांट माप अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर पेट्रोल स्टेशन की चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान जिन पेट्रोल स्टेशन पर यह चिप लगी होगी, उसके द्वारा फर्जी रिपेयर की कम्प्लेंट दर्ज कराकर अथवा बांट/माप विभाग की सील के साथ छेड़छाड़ करके चिप को निकाले जाने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस महानिदेशक ने बांट/माप विभाग के अधिकारियों को सतर्क/सचेत रहने के लिये निर्देशित किया है. जिला पूर्ति अधिकारी प्रदेश स्तर पर के अधिकारियों द्वारा गठित टीम को सहयोग प्रदान करने व शंका व शिकायत प्राप्त होने की दशा में मजिस्ट्रेट व स्थानीय पुलिस के साथ टीम को भी साथ लेने से त्वरित कार्यवाही करने को कहा है. सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद को निर्देशित किया गया है कि संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के लिये मांग किये जाने पर आवश्यकतानुसार अधिकारी व पुलिस बल इस अभियान के लिये उपलब्ध कराया जाये.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...