ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में एक प्राचीन दुर्गा मंदिर को अनिश्तिकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा करने का कारण मंदिर के बगल में स्थित शराब की दुकान है। स्थानीय लोगों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है और कहा है कि ये ताला तब तक नहीं खुलेगा जब तक मंदिर के बगल से शराब की दुकान को जिला प्रशासन नहीं हटाता है।
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड पर एक दुर्गा मंदिर स्थित है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मंदिर काफी प्राचीन है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के बगल में शराब की दुकान है। इस वजह से लोग यहां आए दिन शराब पीकर हंगामा करते हैं। हंगामे की वजह से अब लोग मंदिर भी आना छोड़ रहे हैं। इस मामले में कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत लोग मंदिर जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्र व्यहवार करते हैं। इस मामले की शिकायत सहारनपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर प्राचीन दुर्गा मंदिर में अनिश्चितकाल के लिए ताला लगा दिया।




