Saturday, September 2, 2017

राम रहीम के पास से जेल में मिली ऐसी चीज कि पुलिस भी देखकर रह गई दंग

Ram rahim
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली। पुलिस ने बलात्कार मामले में 20 साल की सजा पाने वाले गुरू राम रहीम की मुँह बोली बेटी प्रियंका तेजा उर्फ ​​हनीप्रीत की बाधाएं दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रही है। पुलिस ने गुरमीत राम रहीम की मुँह बोली बेटी और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख आदित्य इंसा सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाते हुए उनकी खोज तेज कर दी है, जबकि पुलिस को आशंका है कि हनी प्रीत नेपाल सीमा पार करते हुए भारत से फरार हो गई हैं।
दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों को जेल में बंद गुरमित राम रहीम के पास से हनी प्रीत की ओर से लिखा हुआ एक खत मिला है जिसमें उसने अपने सुरक्षित जगह पर पहुंचने की सूचना दी थी। सुत्रो के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और दो महिलाओं के साथ बलात्कार के जुर्म में 20 साल के लिए जेल की सलाखों के पीछे जाने वाले गुरमीत राम रहीम सिंह की मुँह बोली बेटी हनी प्रीत, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख आदित्य इंसा सहित 3 व्यक्तियों के ििखलाफ वारंट जारी करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाते हुए उसकी खोज में तेजी लाई गई है जबकि पुलिस ने आशंका भी व्यक्त किया है कि हनी प्रीत नेपाल के रास्ते भारत से फरार भी हो सकती हैं।दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों को जेल में कैद गुरमीत राम रहीम के पास से हनी प्रीत के हाथ से लिखा जाने वाला एक पत्र भी मिला है जिसमें उसने अपने सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचने की सूचना दी है, जबकि पत्र में राम रहीम के पुलिस विभाग में मौजूद खास चेलो ने यह भी आश्वासन दिया है कि वे गुरूमीत सिंह की इस ‘लाडली’ की सुरक्षा अपने जिम्मे ले रहे हैं और अब उसकी सुरक्षा वह खुद करेंगे। गौरतलब है कि पंचकुला पुलिस, हनी प्रीत के खिलाफ देशद्रोह, हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोगो के मारे जाने, तोड़-फोड़ और गुरमीत राम रहीम को पुलिस हिरासत से फरार कराने के इलजाम में मुकदमा दर्ज किया है।दूसरी ओर पंचकुला पुलिस के डीसीपी मनबीर सिंह का कहना है कि पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं। डेरा सच्चा सौदा के सभी महत्वपूर्ण व्यक्ति फरार हैं लेकिन यह सब आरोपी अधिक देर पुलिस से छिप नहीं सकते, जल्द ही यह फरार आरोपी पुलिस के पकड़ में होंगे। उन्होंने इस आशंक को जाहिर करते हुये कहा कि हो सकता है कि हनी प्रीत नेपाल शरहद के रास्ते भारत से निकलने में कामयाब हो गई हो, लेकिन पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए तमाम संभव उपाय कर रही है।

जुर्म की दुनिया सावधान ! हरकत में सीएम योगी के यमराज


Image result for image badmasho k sath muthbhed

- कानून व्‍यवस्‍था पटरी पर लाने की कवायद तेज, 32 दिन में ठोंके गए अपराध के 7 आका 

- दुर्दांत अपराधियों की नकेल कसने के लिए सरकार ने पुलिस को दी खुली छूट 

टीम ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
लखनऊ : यूपी में अपराध की इबारत लिखने वाले सावधान ! सीएम योगी के यमराज (पुलिस) हरकत में हैं। ऐसे लोगों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिनका गहरा नाता अपराध की दुनिया से है। महज 32 दिन के भीतर सात दुर्दांत बदमाशों का मारा जाना उक्‍त दावे की पुष्‍टि करता है। शामली से लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के बाद आजमगढ और अब लखनऊ तक सिलसिलेवार छह इन्‍काउंटर इस बात के प्रमाण हैं कि अपराधियों के सफाए को लेकर पुलिस नए सिरे से प्रतिबद्ध है। सूबे की ध्‍वस्‍त कानून व्‍यवस्‍था को दोबारा पटरी पर लाने की कवायद में खाकी के हाथों को सरकार से वह छूट मिल गई है, जिसके लंबे इंतजार ने पुलिस की छवि धूमिल की। बता दें, सूबे में भाजपा के सत्‍तासीन होने में अपराध के बढते ग्राफ ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के अन्‍य सभी शीर्ष नेताओं ने तत्‍कालीन सपा सरकार को इस मुद्दे पर ही सवालों के कटघरे में खडा किया था। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गृह मंत्रालय जैसा महत्‍वपूर्ण विभाग न सिर्फ अपने पास रखा, बल्‍कि मातहतों को आदेश दिया कि हरहाल में अपराध का ग्राफ कम किया जाए। उन्‍होंने खुली सभाओं में ऐलान किया कि अपराधी या तो प्रदेश छोड दें, नहीं तो अपराध से नाता तोड लें। जो नहीं सुधरेंगे उन्‍हें ठोंक दिया जाएगा। सीएम की यह दो टूक बात भी अपराधियों को समझ में नहीं आई। पश्‍चिम से लेकर पूरब तक मर्डर, लूट, डकैती, रेप जैसी जघन्‍य घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं। अपराध के बढते ग्राफ ने सरकार के माथे पर लकीरें खींच दीं। ताबडतोड वारदातों के बीच 29 जुलाई 2017 को शामली जिले से खबर आई कि दो शातिर बदमाश नौशाद और सरवर पुलिस मुठभेड में मारे गए। पुलिस के बुलेट की आवाज अर्से बाद सुनी गई। तब शायद ही किसी को अनुमान रहा हो कि लंबे समय बाद सुनी गई इन्‍काउंटर यह पहली कहानी अंतिम नहीं है। 3 अगस्त को आजमगढ़ पुलिस ने दावा किया कि वह कुख्‍यात जयहिंद यादव मार गिराया गया है, जो कानून की गिरफ्त से फरार हुआ था। इसके आठवें ही दिन 11 अगस्त को एक बार फिर शामली पुलिस के हाथों इकराम के मारे जाने की खबर सुर्खियों में रही। अभी एक सप्‍ताह भी पूरे नहीं हुए थे कि 16 अगस्त को मुजफ्फनगर पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नीतीन बबुआ को ठोंक दिया। इसके दो दिन बाद 18 अगस्त को आजमगढ़ पुलिस पर फायर झोंक भाग रहे बदमाश सुजीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया। उक्‍त कहानी उन बदमाशों की है, जो पुलिस इन्‍काउंटर में इस दुनिया से कूच कर गए। इसका सार्थक परिणाम सामने आ रहा है। इन्‍काउंटर की कैसी ऐसी घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिसमें शातिर और कुख्‍यात बदमाश पुलिस का सामाना होते ही घुटने टेक रहे हैं। एनकाउंटर के दौरान मौत के खौफ ने 27 अगस्त को कुख्यात उदयराज ने लखनऊ पुलिस के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया। वह गैंगरेप व डकैती डालने का आरोप है। 29 अगस्त को बिजनौर पुलिस ने गैंगस्टर गुलाब आलम को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। 31 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात बिल्लु दुजाना ने भी आत्मसमर्पण कर दिया। उक्‍त आंकडे प्रमाण हैं कि अगस्‍त माह बदमाशों के लिहाज से बेहद खराब रहा। सिर्फ एक माह में चार दुर्दांत अपराधी मारे गए। जबकि तीन ने इन्‍काउंटर के दौरान आत्‍मसमर्पण कर दिया। अगस्‍त माह का अंत होते ही 1 सितंबर को लखनऊ पुलिस ने उस कुख्‍यात सलीम-सोहराब के शार्प शूटर सुनील शर्मा को मार गिराया जो पार्षद पप्पू पांडेय हत्‍याकांड में आरोपी हैं। बदमाशों के खिलाफ पुलिस का तल्‍ख तेवर साबित करता है कि सूबे में एक बार फिर कानून का राज स्‍थापित करने के लिये वह किसी भी हद तक जा सकती है। अब उन लोगों को हथियार डालना ही होगा, जो अभ्‍यस्‍त अपराधी हैं।


Thursday, August 31, 2017

बाराबंकी : बदमाशो ने महिला से छीना रुपयो भरा बैग,फरार



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी :हैदरगढ़ लुटेरों ने बृहस्पतिवार को बैंक से पैसा निकालने के बाद भाई के साथ साइकिल से जा रही एक महिला से दस हजार रुपये लूट लिए। हैदरगढ़ कस्बे में हुई वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। जानकारी पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की है लेकिन उनका पता नहीं लग सका है। 
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुमेदान पुरवा मजरे अंसारी गांव की गौरी पत्नी स्वर्गीय मेवालाल ने कस्बा हैदरगढ़ स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा के खाते से बीस हजार रुपये निकाले थे। पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की पहली किश्त चालिस हजार रुपये खाते में मिलने पर निर्माण सामग्री के लिए बीस हजार रुपये निकालने के लिए रनापुर निवासी भाई बुद्धू के साथ साइकिल से बैंक गई थी। इसके बाद बैंक से पति की वरासत के संबंध में लेखपाल से मिलने के लिए तहसील जा रही थी तभी पुरानी तहसील के निकट बाइक सवार दो बदमाश पीछे से पहुंचे और धक्का देकर महिला से रुपये से भरा झोला लूटकर भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि बैंक से रुपया निकाल कर निर्माण सामग्री के लिए दस हजार रुपया प्रधान को दिया था और दस हजार रुपया झोले में रखा था। वारदात के बाद शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। कोतवाल पीके तिवारी ने कहा घटना टप्पेबाजी की है पुलिस जांच कर रुपया छीनने वालों की तलाश कर रही है।

यूपी में फैला स्वाइन फ्लू

 यूपी में फैला स्वाइन फ्लू का कहर
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 38 और नये मामले प्रकाश में आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 2545 हो गई.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 38 नये रोगियों की पुष्टि हुई है.
यहां स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या बढ़कर 1543 हो गई.
इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 60 से अधिक रोगियों की मृत्यु हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद में 98 जबकि मेरठ में स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या 203 है.
मेरठ में 15 से अधिक लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया लेकिन आये दिन इसके रोगियों की संख्या बढ़ रही है.
लखनऊ में कई डाक्टर और अन्य कर्मचारी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं.
सरकारी अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार यह आंकडा अधिक है.

बहराइच : राज्यपाल ने भेजी बाढ़ राहत सामग्री


राज्यपाल ने बहराइच भेजी बाढ़ राहत सामग्री
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज उम्मीद संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री के दो वाहनों को झण्डी दिखाकर राजभवन से रवाना किया. राहत सामग्री में पेयजल, कच्चा राशन, दवाएं, कपड़े व अन्य जरूरी सामान बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया है. इस अवसर पर उम्मीद संस्था के संस्थापक बलवीर सिंह मान, संयोजक उमेश पाटिल, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
राज्यपाल ने कहा कि 'जब कोई कठिनाई में होता है तब दूसरे लोगों ने उनकी सहायता के लिए बिना मांगे स्वयं कुछ भेज दिया यह एक सुखद अनुभूति प्राप्त करने वालों के लिए भी होती है. वैसे देखा जाये तो प्राकृतिक रूप से बाढ़ आपदा उत्तर प्रदेश में है लेकिन प्रकृति कोई देश या स्थान नहीं देखती है. अमेरिका में 40 से अधिक लोगों का बाढ़ के कारण निधन हो गया है. प्राकृतिक आपदा जब आती है तो मन में दूसरों को मदद करने की भावना आती है. मैं इस अवसर पर सभी सहयोग करने वालों को धन्यवाद देता हूँ.'
श्री नाईक ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर अपना कर्तव्य कर रही है, लेकिन यह बात महत्वपूर्ण है कि स्वयंसेवी संस्थाएं ऐसे अवसर पर अपनी ओर से भी सहयोग प्रदान कर रही हैं. राज्यपाल ने विश्वास जताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री सीधे उन तक पहुंचेगी. बाढ़ के बाद अनेक प्रकार की बाढ़ जनित बीमारियाँ बढ़ जाती हैं, जिनके प्रति भी संवेदनशीलता से काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उम्मीद संस्था ने पूर्व में नेपाल में भूकम्प पीड़ितों के लिए भी ऐसी ही सहायता भेजी थी.
बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजने में उत्तर प्रदेश मराठी समाज, भूतनाथ व्यापार मण्डल, गड़बड़झाला व्यापार मण्डल, ड्रीम्ज इंफ्रावेंचर्स, सेंट जोसफ इंटर कालेज, सेंट मीराज इंटर कालेज, यूनिवर्सल बुक्स सेलर्स, जे.जे. बेकर्स, निर्मल मार्ट्स स्कूल ड्रेसेस, इन.एच.इस. फाउण्डेशन, ब्राइनोब्रेन, गुरूद्वारा सिंह सभा आलमबाग, जय जगत एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, शराब बंदी संघर्ष समिति, डाक्टर विशाल सक्सेना कामर्स क्लासेज, नमस्ते जिन्दगी, आदर्श व्यापार मण्डल, मोहन मार्केट व्यापार मण्डल, अमीनाबाद सर्राफा बाजार, अमीनाबाद संघर्ष समिति, हुमाना पीपुल टू पीपुल इण्डिया, सरनम संस्थान आदि लखनऊ की संस्थाओं ने सहयोग किया है.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...