बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा क्षेत्रवार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज एक कदम आगे बढ़कर बसपा ने अपनी पार्टी के तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। यह सभी बहराइच जिले के हैं। आगामी चुनाव में बहराइच सदर से अजीत प्रताप सिंह बसपा प्रत्याशी होंगे। यहां की दूसरी महत्वपूर्ण सीट बलहा से किरन भारती को मैदान में उतारा जाना है जबकि मटेरा से सुल्तान खां को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जोनल को-आर्डिनेटर लालजी वर्मा ने आज विधिवत इसकी घोषणा कर सभी को चुनाव तैयारियों में जुट जाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बसपा पहले विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने का चलन है यही विधानसभा के प्रत्याशी भी माने जाते हैं।
Saturday, March 12, 2016
यूपी : आंधी-पानी और ओले से अन्नदाता के सामने फिर बड़ी मुसीबत
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से हुए जबर्दस्त मौसमी उलटफेर ने अन्नदाता के सामने फिर बड़ी मुसीबत पैदा कर दी। बारिश और आंधी के अलावा ओले पडऩे से रबी की फसलें बिछ गयीं। बौर झडऩे से आम की फाल को भी बड़ा नुकसान हुआ है। शनिवार को भी रुक-रुक कर आंधी और बरसात होती रही। ओले गिरने से गुलाबी ठंड लौट आयी है। कुछ जिलों में बरसात फसलों के लिए मुफीद साबित हुई। तूफानी हवा से कई मार्गों पर पेड़ भी गिर गए। पश्चिम के कई जिले शाम से फिर भीगना शुरु हो गए।
पश्चिमी उप्र में बारिश के बाद कई बार आयी आंधी से गेहूं, सरसों, चना के साथ मसूर, मटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बागपत में तेज बरसात के बाद हवा से करीब दो हजार हेक्टेयर गेहूं और करीब तीन सौ हेक्टेयर सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई है। आम से बोर झड़ गया है। गाजियाबाद व नोएडा जिले में सुबह तेज बारिश और ओले गिरने से मौसम तो ठंडा हुआ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मुरादाबाद में सुबह नौ बजे के बाद पहले हल्की बूंदाबादी और फिर कुछ देर तेज बारिश हुई। रामपुर और अमरोहा में भी आंधी के साथ हुई बारिश ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया। सम्भल में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे आगरा और मथुरा में आधा घंटे जोरदार बारिश हुई। मथुरा के फरह में ओले भी गिरे। वहीं फीरोजाबाद और एटा में बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं चलीं। मैनपुरी में बादल घिरे, मगर बारिश नहीं हुई। बुलंदशहर में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से गेंहू, सरसों व आम की फसल को क्षति हुई है। मेरठ में शनिवार को ओलावृष्टि और बारिश के साथ आंधी फसलों के लिए आफत बन गयी। मवाना में शुक्रवार रात मूसलाधार बारिश हुई। कई मार्गों पर आंधी से पेड़ भी गिर गए। शनिवार सुबह ओलावृष्टि भी हुई। बिजनौर मेें मौसम इनपुट बिजनौर शुक्रवार देर शाम से मौसम का मिजाज बदली। रात में तेज हवा के साथ बारिश और फिर शनिवार सुबह बारिश और ओलावृष्टि हुई। गेहूं व तिलहन की फसलों को नुकसान हुआ है। गन्ने के अगोले को भी क्षति पहुंची। सहारनपुर में शनिवार को आसमान से आफत बरसाई। खासकर बेहट, देवबंद व गंगोह तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। शनिवार को दोपहर १.३० बजे तूफान व बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि शुरू हुई। आम की फसल तो सर्वाधिक प्रभावित हुई है साथ ही रबी मौसम की गेहूं, चना, प्याज, संतरा, सब्जी सहित सारी फसल बर्बाद हो गई।
बरेली में शुक्रवार रात दो बजे के बाद हुई हल्की बारिश गेहूं और गन्ने की फसल के लिए अमृत बनी। रात में मौसम ठंडा हुआ लेकिन दिन में तेज धूप से सामान्य हो गया। पीलीभीत में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। सुबह छह बजे तक रुक रुक कर हल्की बारिश होती रही लेकिन हवा तेज न होने से किसानों को राहत मिली। बदायूं में भी मौसम का यही हाल रहा। अलीगढ़ में शुक्रवार को आई आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से गभाना तहसील में ज्यादा नुकसान हुआ है। लाहा की फसल बिछ गई। शनिवार को मौसम सामान्य रहा। हवा तेज चली। हाथरस जिले में भी शुक्रवार रात बारिश के साथ तेज हवाओं ने किसानों के चेहरे पर भी ङ्क्षचता की लकीर खींच दी। कई जिलों में धूलभरी आंधियों ने भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। श्रावस्ती में धूल भरी तेज आंधी से माहौल में गुबार छा गया। खेतों में कटी पड़ी तिलहनी फसलें उड़ गईं। आम के बौर को भी नुकसान हुआ है। रायबरेली, अमेठी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अमरोहा ,जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली, भदोही सहित वाराणसी जिले में शनिवार सुबह से बादल छाए रहे। रह-रहकर हवा का झोंका ठंड का अहसास कराता रहा। बादल कई बार पसीजते पसीजते रह गए। इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और कौशांबी में बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हुई।
ओलावृष्टि से फसलें तबाह : निरंजन ज्योति
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पिछले दिनों कई जिलों में हुए ओलावृष्टि से फसलें लगभग तबाह हो गई हैं। उन्होंने हमीरपुर के झलोखर गांव में खेतों में जाकर हालात देखे। किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने रामकुमार सिंह के गेंहू के खेत में तथा कृपा शंकर सिंह के मटर, लाही के खेत में जाकर हालात देखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर फसलों के नुकसान का सर्वे कराने की मांग करेंगी। केंद्र सरकार को इस आपदा से अवगत कराया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि सात मार्च की शाम को कुरारा क्षेत्र में आधे घंटे से अधिक ओलावृष्टि हुई थी। दो सौ ग्राम से अधिक वजन के ओले खेतों में बिछ गए थे। इससे दलहनी, तिलहनी तथा गेंहू की फसल में शतप्रतिशत नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान पतारा, झलोखर गांव में हुआ था। इनका अभी तक लेखपाल द्वारा सर्वे नहीं किया गया है
आगरा : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 13 गिरफ्तार
ताज नगरी आगरा के सिकंदरा इलाके से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दो होटलों और एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर पांच युवतियों, एक महिला के अलावा सात युवकों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है की यह हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट सोशल मीडिया वॉट्सएप के जरिये दिल्ली और कोलकाता की कॉलगर्ल की बुकिंग करता था. पुलिस के मुताबिक ग्राहकों को वॉट्सएप पर फोटो दिखाकर पसंद आने पर होटलों में भेजा जाता था.
सिकंदरा के बाईं का बाजार में होटल जागृति, सिकंदरा तिराहा पर स्थित एक गेस्ट हाउस और हाईवे पर नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने दोपहर एक साथ कार्रवाई की. जागृति होटल से दिल्ली की दो कॉलगर्ल समेत तीन युवतियां, जबकि नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने कमरों से कोलकाता की दो कॉलगर्ल और एक महिला को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में सात ग्राहक भी पकड़े गए.
दो कॉलगर्ल दिल्ली के सरिता विहार, जबकि दो पश्चिम बंगाल के मालदा तथा 24 परगना की रहने वाली हैं
बताया जा रहा है की यह हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट सोशल मीडिया वॉट्सएप के जरिये दिल्ली और कोलकाता की कॉलगर्ल की बुकिंग करता था. पुलिस के मुताबिक ग्राहकों को वॉट्सएप पर फोटो दिखाकर पसंद आने पर होटलों में भेजा जाता था.
सिकंदरा के बाईं का बाजार में होटल जागृति, सिकंदरा तिराहा पर स्थित एक गेस्ट हाउस और हाईवे पर नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने दोपहर एक साथ कार्रवाई की. जागृति होटल से दिल्ली की दो कॉलगर्ल समेत तीन युवतियां, जबकि नेमीनाथ कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने कमरों से कोलकाता की दो कॉलगर्ल और एक महिला को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में सात ग्राहक भी पकड़े गए.
दो कॉलगर्ल दिल्ली के सरिता विहार, जबकि दो पश्चिम बंगाल के मालदा तथा 24 परगना की रहने वाली हैं
रायबरेली : मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ गैंगरेप
रायबरेली। जिले में अज्ञात दरिंदो ने एक मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और मृत समझकर खेतों में छोड़कर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में महिला ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, जिले के खीरो थाना क्षेत्र के पहरौली गांव में रहने वाले एक अल्पसंख्यक परिवार की एक महिला जोकि मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गुरूवार को अपने घर से चौराहे पर गई थी, लेकिन रात अधिक होने पर जब वो वापस नहीं आई तो घरवालों का चिंता हुई। इसी बीच गांव के ग्रामीण ने परिजनों को उसे गांव के बाहर बेहोशी की हालत में मिलने की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने हालत गंभीर देख पुलिस को मामले की सूचना दी। मामला समुदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले दर्ज करने सहित एहतियातन कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली और पीड़िता को तत्काल पीएचसी खीरो भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक हरिनारायण सिंह ने बताया कि मामला गैंगरेप का नहीं बलात्कार का है, लेकिन डॉक्टरों से मिली जानकारी पर एक्सपर्ट की राय ली जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
माननीय बने ब्रजेश सिंह से साधे जाने लगे सियासी समीकरण
यूपी की सत्ता के गलियारों में माफिया से माननीय बने बाहुबली एमएलसी ब्रजेश सिंह की धमक अब बाहर भी दिखाई देने लगी है। आगामी विधानसभा चुनाव में अब ब्रजेश सिंह भी सियासी समीकरण बनाने में पीछे नहीं रहेंगे। यही वजह है कि ब्रजेश सिंह के सियासत की मुख्य धारा में आने के बाद कई दलों के क्षत्रपों में भी हलचल मच गई है।
जब ब्रजेश सिंह जेल से लखनऊ आए तो विधान भवन परिसर के हर गलियारे में आने जाने वालों पर हर किसी की निगाहें लगीं थीं। विधान भवन परिसर के बाहर का नजारा तो कुछ ऐसा था, कि आसपास का इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सभी यह पूछ रहे थे कि आखिर क्या बात है। तब पता चला कि आज बाहुबली नवनिर्वाचित एमएलसी ब्रजेश सिंह आज जेल से शपथ लेने आ रहे हैं।
यही वजह है कि विधान परिषद में वाराणसी प्राधिकारी क्षेत्र के नवनिर्वाचित सदस्य बृजेश सिंह उर्फ अरुण का विधान परिषद में पहुंचना एक कौतहुल से कम नहीं रहा।
हमेशा जरायम की दुनिया से सुर्खियों में रहने वाले ब्रजेश सिंह की हर कोई एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा। लगभग चार घंटे तक सचिवालय परिसर में अपने समर्थकों के साथ रहने के बाद बाहुबली विधायक बृजेश सिंह पुलिस अभिरक्षा में वापस चले गये।
बृजेश सिंह सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सभा मंडप में पहुंचे। वह शिक्षक नेता राजबहादुर सिंह चंदेल के पीछे वाले आसन पर बैठे।
सदन के भीतर भी ब्रजेश से मिलने वालों की संख्या का आंकलन करवाया गया है। यही नहीं हजरतगंज कोतवाली में भी कई रसूखदार क्षत्रप ब्रजेश से मिलने पहुंचे। ब्रजेश की राजनीति में इंट्री को लेकर सियासी गर्मी हर दल में बढ़ने लगी है
व्यापारियों की पार्टी बन गई है BJP
बीजेपी विधायक जगन प्रसाद ने शनिवार को अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जगन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अब व्यापारियों की पार्टी बन गई है। आगरा स्थित केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए जगन ने कहा कि बीजेपी की सोच बदल चुकी है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली पतली गली से पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी ने उन्हें शामिल करने से पहले हर प्रणाली को दरकिनार कर दिया। जेटली को पार्टी से निकालने के लिए जगन पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करेंगे।
ट्रक ने बारातियों को रौंदा, 11 की मौत, 8 घायल
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फिरोजाबाद में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह में उस समय मातम छा गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने नृत्य कर रहे बारातियों को रौंद दिया। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना फिरोजाबाद के बंबा चौराहे की है। शुक्रवार देर रात हंस वाटिका मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। बाराती नाचते हुए करीब आधे किलोमीटर ही पहुंचे थे कि अचानक एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक बारातियों पर चढ़ गया।
फिरोजाबाद में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह में उस समय मातम छा गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने नृत्य कर रहे बारातियों को रौंद दिया। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना फिरोजाबाद के बंबा चौराहे की है। शुक्रवार देर रात हंस वाटिका मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। बाराती नाचते हुए करीब आधे किलोमीटर ही पहुंचे थे कि अचानक एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक बारातियों पर चढ़ गया।
बारातियों को संभलने का मौका मिलता, इससे पहले ही लोग ट्रक के साथ घिसटते चले गए। हादसे में बारातियों के अलावा वहां से गुजर रहा एक शख्स भी ट्रक की चपेट में आ गया।
फिरोजाबाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के शुक्ला ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है।
उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा के मुताबिक, हादसे में ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हुआ है। उसे हिरासत में ले लिया गया है
मुख्यमंत्री अखिलेश का दावा एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ में इन दिनों दिन के तापमान में तेजी से बदलाव आ रहा है। ठीक इसी तरह प्रदेश में सियासी गर्मी भी बढ़ने ही वाली है। आखिरी बजट पास कराने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने अब अपना काम दिखाने का आखिरी साल बचा है। उनके सामने एक बार फिर दोहरी चुनौती है। खुद को खरा साबित करना है।
उन्हें दिखाना होगा कि उनमें और उनकी पार्टी में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बूते अगले चुनाव की रेस में आखिर तक बने रहने का दमखम है। वैसे मुख्यमंत्री अखिलेश खुद को मजबूत बता रहे हैं।
दावा भी कर रहे हैं कि वे एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे, पर उनकी कामयाबी इस बात पर निर्भर होगी कि वे अपनी सरकार के काम के सकारात्मक पहलुओं को कितनी मजबूती से जनता के बीच रख पाते हैं?
सत्ता में रहने के कारण सरकार से हुई तमाम तरह की चूक और विवादों का साया उनकी उपलब्धियों पर भारी पड़ सकता है। वैसे भी यूपी में सत्ता का यह दंगल वन टू वन नहीं रहने वाला है। सो मुकाबला तो सभी दलों के लिए बेहद कड़ा होगा। मैदान में सियासी तप से निकले कई महारथी होंगे।
सत्ता में रहने के कारण सरकार से हुई तमाम तरह की चूक और विवादों का साया उनकी उपलब्धियों पर भारी पड़ सकता है। वैसे भी यूपी में सत्ता का यह दंगल वन टू वन नहीं रहने वाला है। सो मुकाबला तो सभी दलों के लिए बेहद कड़ा होगा। मैदान में सियासी तप से निकले कई महारथी होंगे।
मजेदार बात ये है कि यूपी का चुनावी दंगल कुछ अलग ही स्तर पर अलग स्टाइल में लड़ा जाने वाला है। यहां न तो पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर दोतरफा फाइट है न ही यूपी में दलों के लिए यह गुंजाइश है कि वे पश्चिम बंगाल, असम के नतीजों के आधार पर अपनी रणनीति तय कर सकें।
वैसे भी पांच राज्यों के चुनावी नतीजे मई में आएंगे। तब तक तो यूपी का सियासी तापमान और चढ़ जाएगा।
सूबे में चुनावी माहौल शुरू होने में एक साल से भी कम वक्त है। 2012 के चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गई बसपा अपनी हार का बदला चुकाने को मचल रही है, लेकिन यह सब कुछ इस बात पर निर्भर है कि उसकी जमीनी ताकत कितनी बची है? उसकी चुनावी तैयारियां कैसी हैं?
सूबे में चुनावी माहौल शुरू होने में एक साल से भी कम वक्त है। 2012 के चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गई बसपा अपनी हार का बदला चुकाने को मचल रही है, लेकिन यह सब कुछ इस बात पर निर्भर है कि उसकी जमीनी ताकत कितनी बची है? उसकी चुनावी तैयारियां कैसी हैं?
इस पर राजनीति के विद्वानों की राय जुदा हो सकती है, लेकिन शहर से निकलते ही किसी आम आदमी (केजरीवाल के साथी नहीं) से बात करेंगे तो मायावती की वापसी की बात करने वाले एक-दो नहीं, कई मिल जाएंगे।
मुमकिन है वे बसपा के वोटर न हों और एक पब्लिक परसेप्शन से प्रभावित होकर अपनी बात रखते हों, पर यह सच है कि बसपा सत्ता के इस मुकाबले में फिलहाल बीजेपी से आगे दिख रही है। कारण कई हैं। एक तो यही कि उसके पास अखिलेश के खिलाफ एक जुझारू चेहरा है, मायावती का।
बसपा का अपना वोट बैंक भी उसकी दूसरी बड़ी ताकत है। पार्टी के सत्ता से बाहर रहने या मायावती के दिल्ली में डेरा डाल देने के नुकसान का गणित तो उसके साथ जुड़ा है ।
Friday, March 11, 2016
दुष्कर्म के बाद व्हाट्स एप पर डाली तस्वीरें
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बुलंदशहर में एक शिक्षिका से साथ लूटपाट के बाद दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं दुष्कर्म के दौरान फोटो खींचकर उसको सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर दुष्कर्म तथा लूट का मामला दर्ज किया है।
बुलंदशहर में कोतवाली क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक स्कूल में पढ़ाती है। हापुड़ में उसका मायका है। एक दिन मायके में रहने वाला शेखर त्यागी पुत्र कांती प्रसाद, निवासी रामगंज उसके घर आया। युवक की पीडि़ता के भाई से दोस्ती थी। शिक्षिका का कहना है कि भाई का दोस्त होने के नाते वह अक्सर घन आने-जाने लगा। महिला ने बताया कि शेखर ने पिछले दिनों उसके भाई की तबीयत खराब बताकर अपने साथ हापुड़ चलने की योजना बनाई। भाई की तबीयत खराब होने की सूचना पर शिक्षिका हापुड़ जाने को तैयार हो गई। आरोप है कि शेखर ने सुनसान जगह ले जाकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके मारपीट की और गहने लूटे। शिक्षिका का आरोप है कि उसने इस दौरान कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अश्लील फोटो भी खींच लिया। इन फोटो को उसने शिक्षिका के मोबाइल पर व्हाट्स एप के माध्यम से भेजा। अब वह इन फोटो को व्हाट्स एप पर डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। वह अब लगातार शिक्षिका के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा है। ऐसा न करने तथा पुलिस में शिकायत करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वह अश्लील फोटो को ह्वाट्सएप पर डालकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शेखर त्यागी के खिलाफ दुष्कर्म और लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Thursday, March 10, 2016
यूपी में रेप करने की कीमत तय 20 हजार रुपए है रेप की कीमत
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के सीतापुर जिले में रेप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सीतापुर मुख्यालय से करीब 25 किमी. दूर महोली थानाक्षेत्र में गांव के प्रधान ने दारोगा की मिलीभगत से एक रेप पीडि़ता की कीमत 20 हजार रुपए लगा दी। प्रधान ने पीडि़ता के पिता से ये भी कहा कि सुलह कर लो नहीं तो जूते से मारे जाओगे।
पीड़ित लड़की का आरोप है कि मंगलवार रात वो घर पर अकेली थी। परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी बीच इलाके के 4 दबंग उसके घर पर पहुंचे और जबरन उठा ले गए। सभी के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। दबंग रेलवे ट्रैक के पास एक गन्ने के खेत में ले गए। 3 दिन तक उसके हाथ-पैर बांध कर बंधक बनाए रखा। सत्यपाल नामक युवक ने उसके साथ रेप किया, जबकि अन्य 3 दबंग मारपीट कर बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता का आरोप है कि महोली थाने में तैनात दारोगा विनोद चौरसिया ने उसके पिता को आरोपियों से जबरन 20 हजार रुपए दिलाए और उसमें से 2 हजार रुपए खुद कमीशन ले लिया। जब पिता ने पैसे लेने से मना किया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही तो दारोगा ने धमकी देते हुए कहा, लगता है तुम्हे जूतों की बात समझानी पड़ेगी। वहीं, इलाके के प्रधान प्रवेश वर्मा ने कहा कि पैसे लेकर सुलह कर लो, कमाने-खाने में क्या हर्ज है। पैसे कमाने के लिए ही तो सभी हैं
सीएम आवास के पास धरना पर बैठे अमिताभ
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। निलंबित महानिरीक्षक पुलिस अमिताभ ठाकुर आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग के चौराहा पर धरना पर बैठे हैं। अमिताभ ठाकुर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के सामने धरना पर बैठने वाले थे, सुरक्षाकर्मियों ने उनको वहां नहीं जाने दिया।
अमिताभ ठाकुर बुजुर्ग की पिटाई करने के मामले में निलंबित डीआइजी डीके चौधरी को एक हफ्ते में बहाल करने के खिलाफ धरना दे रहे हैं। उनकी मांग अपनी बहाली की भी है। अमिताभ ठाकुर बीते आठ महीने से निलंबित चल रहे हैं। अमिताभ की मांग है कि जब डीके चौधरी को एक हफ्ते में बहाल किया गया तो फिर उनको क्यों आठ महीने के बाद भी बहाल नहीं किया जा रहा है। बहाली की मांग कर रहे अमिताभ ठाकुर का अब मुख्यमंत्री से मुलाकात होने तक धरना देने का कार्यक्रम है।
यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यूपी वालों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता कर दिया है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर दिया। अब प्रदेश में पेट्रोल 1.56 रुपए और डीजल 1.41 रुपए सस्ता मिलेगा।
यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता
आज से प्रदेश में पेट्रोल 61.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 48.66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले पेट्रोल कंपनियों ने 29 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी। तब पेट्रोल 3 रुपए 02 पैसे सस्ता हुआ था, जबकि डीजल 1 रुपए 47 रुपए महंगा हो गया था।
वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में अभी और भी गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। एक बार फिर कच्चे तेल और गैस की कीमतों में गिरावट होने की उम्मीद है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने कहा है कि, वैश्विक स्तर पर तेल और गैस की कीमतें अगले कुछ सालों तक मौजूदा निचले स्तर पर ही बनी रहेंगी। मूडीज के मुताबिक ईरान से सप्लाई बढ़ने के कारण कच्चे तेल के दाम 25 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते हैं जिससे कीमतों में गिरावट होगी। एनर्जी एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट आती है तो पेट्रोल-डीजल के दामों में भी भारी कटौती हो सकती है।
Wednesday, March 9, 2016
महाराजगंज : काल डायवर्ट करने का आरोपी गिरफ्तार
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज/सोनौली में काल डायवर्ट करने के आरोप में एक संदिग्ध को नेपाल की महोत्तरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बड़ी संख्या में भारतीय और नेपाली सिम व अन्य सामान मिले हैं। जांच में सबसे ज्यादा काल पाकिस्तान में फारवर्ड हुई है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
एक महीने पहले नेपाल केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की सूचना पर सोनौली पुलिस ने सोनौली के एक मस्जिद के पास छापा मारकर उपकरण बरामद कर तीन लोगों को जेल भेज दिया था, जिसमें अभी दो अज्ञात फरार हैं। ठीक उसी तरह की साजिश में महोत्तरी जिले के भारतीय सीमा से सटे कावा कस्बे में एक संदिग्ध युवक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट पर छापा मार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में भारतीय, नेपाली सिम, मशीन आदि बरामद किए गए हैं।
महोत्तरी जिला के एसपी जनक भटराई ने बताया कि मंगलवार की देर शाम ख़ुफ़िया विभाग की सूचना पर छापा मार कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान उर्फ जितेन्द्र बताया। इसके नाम और पते पर संदेह है। छापेमारी में युवक के पास 30 भारतीय सिम, कई कंपनियों के साथ नेपाल के 50 सिम साथ ही अत्याधुनिक उपकरण, मशीन, लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। फोन कॉल्स फारवर्ड की गई कालें सबसे ज्यादा पाकिस्तान और ईराक के बाद सऊदी अरब में हुईं।
महराजगंज/सोनौली में काल डायवर्ट करने के आरोप में एक संदिग्ध को नेपाल की महोत्तरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बड़ी संख्या में भारतीय और नेपाली सिम व अन्य सामान मिले हैं। जांच में सबसे ज्यादा काल पाकिस्तान में फारवर्ड हुई है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
एक महीने पहले नेपाल केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की सूचना पर सोनौली पुलिस ने सोनौली के एक मस्जिद के पास छापा मारकर उपकरण बरामद कर तीन लोगों को जेल भेज दिया था, जिसमें अभी दो अज्ञात फरार हैं। ठीक उसी तरह की साजिश में महोत्तरी जिले के भारतीय सीमा से सटे कावा कस्बे में एक संदिग्ध युवक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट पर छापा मार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में भारतीय, नेपाली सिम, मशीन आदि बरामद किए गए हैं।
महोत्तरी जिला के एसपी जनक भटराई ने बताया कि मंगलवार की देर शाम ख़ुफ़िया विभाग की सूचना पर छापा मार कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान उर्फ जितेन्द्र बताया। इसके नाम और पते पर संदेह है। छापेमारी में युवक के पास 30 भारतीय सिम, कई कंपनियों के साथ नेपाल के 50 सिम साथ ही अत्याधुनिक उपकरण, मशीन, लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। फोन कॉल्स फारवर्ड की गई कालें सबसे ज्यादा पाकिस्तान और ईराक के बाद सऊदी अरब में हुईं।
बाराबंकी : शराब पीने से मौत
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पिपरीघाट गांव के रहने वाले तिनगू (50) पुत्र बिंद्राप्रसाद ने मंगलवार दोपहर गांव में ही अवैध तरीके से बेचे जाने वाली कच्ची शराब पी थी। मृतक के भाई श्यामलाल ने बताया कि गांव में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। कहा तिनगू ने शराब पी थी उसके बाद शाम के समय उसके मुंह से झाग निकलने के बाद अचानक मौत हो गई।
मोहम्मदपुर खाला थाना के पिपरीघाट गांव में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह ज्यादा नशा किए हुए था। मौत जहरीली शराब से हुई है या कोई और बात है इसकी जांच के लिए तीन आबकारी निरीक्षकाें की टीम को लगाया गया है। -विपिन सहाय यादव, जिला आबकारी अधिकारी
बाराबंकी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पिपरीघाट गांव के रहने वाले तिनगू (50) पुत्र बिंद्राप्रसाद ने मंगलवार दोपहर गांव में ही अवैध तरीके से बेचे जाने वाली कच्ची शराब पी थी। मृतक के भाई श्यामलाल ने बताया कि गांव में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। कहा तिनगू ने शराब पी थी उसके बाद शाम के समय उसके मुंह से झाग निकलने के बाद अचानक मौत हो गई।
मोहम्मदपुर खाला थाना के पिपरीघाट गांव में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह ज्यादा नशा किए हुए था। मौत जहरीली शराब से हुई है या कोई और बात है इसकी जांच के लिए तीन आबकारी निरीक्षकाें की टीम को लगाया गया है। -विपिन सहाय यादव, जिला आबकारी अधिकारी
आगरा में नकल: मोबाइल से हो रही थी नकल
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा। बोर्ड परीक्षा को नकल माफिया न मजाक बना दिया है। केंद्र में कक्ष निरीक्षक मोबाइल से पेपर बाहर भेज रहे है और थोड़ी देर में उस पर उत्तर आ जाते है। इसके बाद बोल बोल कर नकल कराने का सिलसिला शुरु होता है। ऐसे ही एक केंद्र पर बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छापा मारा। यहां से 10 मोबाइल और भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की गई है। केंद्र को डिबार करने की संस्तुति कर दी गई है।
आगरा में नकल: मोबाइल से हो रही थी नकल
बुधवार सुबह की पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। बीएसए का सचल दस्ता करीब साढे आठ बजे पंडित सत्यप्रकाश इंटर कालेज जउपुरा पर पहुचा। बीएसए को देखकर केंद्र में भगदड़ सी मच गई। कमरों से धड़ाधड़ नकल फेंकी जाने लगी। बीएसए ने कक्ष निरीक्षकों की चेकिंग ली उसे उनके पास से स्मार्ट फोन बरामद हुए। कुछ छात्रों के पास भी मोबाइल मिले।

जब्त की गई नकल सामग्री
इसके अलावा एक कॉपी भी मिली। बीएसए ने केंद्र को डिबार करने की संस्तुति कर दी है। नकल सामग्री और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए है। इसके साथ अछनेराके हर प्रसाद इंटर कॉलेज में भी सामुहिक नकल मिलने पर बीएसए ने परीक्षा निरस्त करने के साथ सेंटर डिबार करने की संस्तुति कर दी है।
आगरा में नकल: सेंटर के बाहर लिखी जा रहीं बी कापियां
यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों पास कराने के लिए तमाम गलत तरीके अपनाए जा रहे हैं। परीक्षा कक्ष में तमाम परीक्षार्थी ‘डमी’ के तौर पर बैठ रहे हैं और उनकी कापियां बाहर लिखी जा रही हैं। ‘ए’ कापियां कोडिंग के चलते बदली नहीं जा सकतीं, ऐसे में ‘बी’ कापियां बाहर लिखी जा रही हैं और उसके अंदर के पन्ने, ‘ए’ कापी में अटैच कर दिए जा रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की मिलीभगत से प्रश्नपत्र व्हाट्स एप के जरिए भेज दिया जा रहा है।
बाराबंकी : फिर FAIL हुई मैगी
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी, 9 मार्च. अपनी गुणवत्ता को लेकर पूर्व में सवालों से घिरी रही नेस्ले मैगी ताजा जांच में एक बार फिर नाकाम हो गयी है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जिले में एक अभियान के तहत गत पांच फरवरी को बाराबंकी के सफेदाबाद कस्बे में एक जनरल स्टोर से मैगी नूडल्स के नमूने लिये थे।
उन्होंने बताया कि जांच में नमूने मानक के विपरीत पाये गये हैं। नियमानुसार मैगी मसाले की राख की मात्रा एक फीसद होनी चाहिए मगर जांच में यह मात्रा 1.85 प्रतिशत पायी गयी हे। यह रिपोर्ट लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में जांच के बाद गत 26 फरवरी को जारी की गयी है।
मनोज ने बताया कि अब संबंधित विक्रेता और नेस्ले कम्पनी को नोटिस भेजी जायेगी। अगर वे इस जांच से असंतुष्ट है तो अपने खर्च पर नमूने को रेफरल लैब में भेज सकते है और वहां की रिपोर्ट अन्तिम मानी जायेगी।
उन्होंने बताया कि अगर एक महीने के अंदर जांच के लिए कम्पनी का विक्रेता की तरफ से कोई अर्जी नही आयेगी तो अपर जिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दायर कराया जायेगा। इस मामले में पांच लाख रूपये तक का जुर्माना भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल बाराबंकी मेें ही लिये गये मैगी के नमूनों में स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक तत्व पाये गये थे। उसके बाद नेस्ले के इस उत्पाद की बिक्री रोक दी गयी थी
मेरी मौत का कारण है मेरी गरीबी
मामला शाहजहांपुर का है यहां बीए द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट ने परिवार की गरीबी और दहेज़ के पैसे का इंतजाम न हो पाने से मंगलवार को आत्मदाह कर लिया. मृतक लड़की एक होनहार स्टूडेंट थी. उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसे पढ़कर किसी के भी आँख में आंसू आ जाएंगे.
मंगलवार को स्टूडेंट ने अपने छत पर जाकर आग लगा ली थी जिसके बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था. मृतका के पिता बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के यहां चौकीदारी करते हैं जबकि मां घरों में बर्तन मांजती हैं.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में.
‘मुझे माफ कर देना मम्मी क्योंकि तुम्हें मेरी शादी की चिंता खाए जा रही है और आर्थिक तंगी के कारण तुम्हारे पास इतने पैसे नहीं है कि मेरी शादी कर सको.
आपने मुझे पढ़ाया लिखाया लेकिन तुम्हारी हालत देखकर मेरा मन बहुत परेशान होता है लेकिन मैं असहाय हूं और मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं अपने तीनों बहन भाईयों से बहुत प्यार करती हूं, क्यों अब तो रोटियों के भी लाले पड़ने लगेंगे, इसलिए मुझे माफ कर देना.
मैं किसी और वजह से यह काम नहीं कर रही हूं, बल्कि यह काम अपनी मर्जी से कर रही हूं, अगर पुलिस को यह खबर मिलती है तो पुलिस से निवेदन है मेरे किसी भी परिवारवाले को परेशान नहीं करे.
किसी का कोई दोष नहीं, मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही हूं क्यों मेरी मौत का कारण है मेरी गरीबी क्योंकि मैं और गरीबी नहीं देख सकती, परिवार में सबका ध्यान रखना, आपकी मिलन’
मंगलवार को स्टूडेंट ने अपने छत पर जाकर आग लगा ली थी जिसके बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था. मृतका के पिता बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के यहां चौकीदारी करते हैं जबकि मां घरों में बर्तन मांजती हैं.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में.
‘मुझे माफ कर देना मम्मी क्योंकि तुम्हें मेरी शादी की चिंता खाए जा रही है और आर्थिक तंगी के कारण तुम्हारे पास इतने पैसे नहीं है कि मेरी शादी कर सको.
आपने मुझे पढ़ाया लिखाया लेकिन तुम्हारी हालत देखकर मेरा मन बहुत परेशान होता है लेकिन मैं असहाय हूं और मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं अपने तीनों बहन भाईयों से बहुत प्यार करती हूं, क्यों अब तो रोटियों के भी लाले पड़ने लगेंगे, इसलिए मुझे माफ कर देना.
मैं किसी और वजह से यह काम नहीं कर रही हूं, बल्कि यह काम अपनी मर्जी से कर रही हूं, अगर पुलिस को यह खबर मिलती है तो पुलिस से निवेदन है मेरे किसी भी परिवारवाले को परेशान नहीं करे.
किसी का कोई दोष नहीं, मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही हूं क्यों मेरी मौत का कारण है मेरी गरीबी क्योंकि मैं और गरीबी नहीं देख सकती, परिवार में सबका ध्यान रखना, आपकी मिलन’
मंत्री बनते ही मानवता भूली स्मृति ईरानी
आगरा। पांच मार्च शनिवार देर शाम एक्सप्रेस वे मथुरा पर सड़क हादसे में आगरा के डॉ रमेश नागर की मौत हो गयी थी और दो बच्चे घायल हुए थे। जिसका आरोप केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर लगा था। बुधवार को आगरा में कई राजनैतिक दलों ओर क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय लोगों का कहना है की केंद्रीय मंत्री को मानवता दिखानी चाहिए थी। डॉ रमेश नागर की बेटी बता रही हे की उसने हाथ जोड़कर मदद मांगी थी पर वो गाड़ी में बैठ कर चली गयी। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश हे ।
मंत्री बनते ही मानवता भूली स्मृति ईरानी
रमेश नागर की मौत के बाद पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने का क्रम जारी है। लोगों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के काफिले में शामिल गाड़ी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि स्मृति ईरानी के अंदर की मानवता मर गई है। सड़क पर तड़पते लोगों की चीख-पुकार को नजरंदाज करके वे आगे बढ़ गईं।
स्मृति पर लगाया आरोप
लोगों ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया कि भाजपा नेता सोशल मीडिया पर गालीगलौज करने में माहिर हैं। मंत्रियों पर वीआईपी कल्चर हावी है। लोगों ने कहा कि पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक पूछताछ भी नहीं की है। रालोद पीड़ित परिवार के साथ है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। ताकि प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद मिल सके। मृतक की बेटी ने बताया कि पहली गाड़ी से टक्कर लगने के बाद पिता जिंदा थे लेकिन पीछे से आती एक अन्य गाड़ी की टक्कर से उनकी मौत हो गई। स्मृति ईरानी से मदद की गुहार लगाई लेकिन वे आगे बढ़ गईं।

पीड़ित परिवार को न्याय मिले: रामप्रताप
भाजपा प्रदेश मंत्री रामप्रताप सिंह ने रमेश नागर के परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। उनके साथ जिला मंत्री रामकुमार शर्मा, केपी सिंह, कुबेर सिंह सिकरवार, रामप्रताप तोमर, रामू, टीकम सिंह तोमर, माधवेन्द्र नाथ सिंह, मनोज शर्मा, लखन कुमार, लक्ष्मण सिंह आदि रहे।
मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेगी सहायता: रामसहाय
सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने रमेश नागर के परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाएंगे। इस संबंध में डीएम से वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि मथुरा के एसएसपी स्मृति ईरानी के दबाव में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जेपी यादव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजपाल बाबा, शमशाद, सत्येन्द्र यादव, राममहेश, गिरीश यादव, रमेश यादव आदि
यूपी चुनाव कांग्रेस का ब्राह्मण कार्ड, शीला दीक्षित को अपना चेहरा बनाएगी
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों की नींद उड़ चुकी है। कोई दलित कार्ड खेलना चाहता है तो कोई सोशल इंजीनियरिंग के दम पर सत्ता में आने के लिए संघर्षरत है। बसपा के दलित वोट में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने दलित कार्ड खेलने की तैयारी की है। ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे रह सकती है। उसने अपने कैडर वोट को फिर से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस यूपी चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेलने जा रही है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि पार्टी नेता अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में तीन दशक पहले तक ब्राह्मण वोट बैंक कांग्रेस का कै़डर माना जाता था। इस कारण पार्टी का परफारमेंश भी चुनावों में अच्छा रहता था, जब से यह वोट बैंक बीजेपी से जुड़ा है तब से पार्टी की स्थिति खराब होती गई। अब पार्टी एक बाऱ फिऱ अपने ब्राह्मण चेहरों पर दाव लगाने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। सबसे पहले पार्टी ने पंडित राजेशपति त्रिपाठी को चुनाव समिति की कमान सौंपी। राजेशपति त्रिपाठी को समिति की कमान सौंपने का मुख्य उद्देश्य ही ब्राह्मणों को अपने पाले में करना था। दरअसल, राजेशपति त्रिपाठी के दादा पंडित कमलापति त्रिपाठी यूपी की राजनीति में अच्छी दखल रखते थे। मुख्यमंत्री के साथ ही वे केंद्र में मंत्री रहे। पूर्वांचल में कमलापति त्रिपाठी परिवार का अच्छा होल्ड है।
अब शीला दीक्षित
कांग्रेस ने अब शीला दीक्षित को अपना चेहरा बनाने की तैयारी की है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी का यह कदम सोची समझी रणनीति के तहत है।
भाजपा का तोड़
दरअसल, यूपी में दलित वोट बैंक बसपा के माने जाते हैं। इसके अलावा कई छोटी पार्टियों का भी जातिगत आधार पर अच्छा जनाधार है। ऐसे में कांग्रेस के पास एकमात्र विकल्प ब्राह्मण हैं। यूपी में ब्राह्मण वोट बैंक अच्छा खासा है। अगर यह पार्टी के पास लौट आया तो सीटों की संख्या बदलने में दिक्कत नहीं होगी।
भाजपा का तोड़
भाजपा भी दलित कार्ड खेलना चाहती है, इसलिए कांग्रेस उसके तोड़ के रूप में ब्राह्मण चेहरा लाना चाहती है। अब आगे देखना है कि पार्टी की यह रणनीति कितनी कारगर होती है।
धर्म से भी जुड़ी कांग्रेस
दरअसल, मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से अन्याय प्रतिकार यात्रा को कांग्रेस ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ा था, उससे साफ अंदाजा हो गया कि कांग्रेस भी हिंदुत्व की बात करने लगी है। अब पार्टी अजय राज के मुद्दे को इससे जोड़ रही है। कांग्रेस का मानना है कि अजय राज हिंदुओं में काफी पसंद किए जाते हैं, पार्टी इसका लाभ उठाना चाहती है।
सपा भी मांग चुकी है माफी
दरअसल, इस खेल को उस समय हवा लग गई जब सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक तौर पर कारसेवकों पर गोली चलाने को लेकर माफी मांग चुके हैं।
सहिष्णुता और असहिष्णुता की काट
दरअसल, कांग्रेस रणनीतिकारों का मानना है कि देश में सहिष्णुता और असहिष्णुता को लेकर जो स्थिति बन गई है, उसका सीधा लाभ भाजपा को न मिल जाए, इसलिए भी पार्टी ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी है
यूपी चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों की नींद उड़ चुकी है। कोई दलित कार्ड खेलना चाहता है तो कोई सोशल इंजीनियरिंग के दम पर सत्ता में आने के लिए संघर्षरत है। बसपा के दलित वोट में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने दलित कार्ड खेलने की तैयारी की है। ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे रह सकती है। उसने अपने कैडर वोट को फिर से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस यूपी चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेलने जा रही है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि पार्टी नेता अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में तीन दशक पहले तक ब्राह्मण वोट बैंक कांग्रेस का कै़डर माना जाता था। इस कारण पार्टी का परफारमेंश भी चुनावों में अच्छा रहता था, जब से यह वोट बैंक बीजेपी से जुड़ा है तब से पार्टी की स्थिति खराब होती गई। अब पार्टी एक बाऱ फिऱ अपने ब्राह्मण चेहरों पर दाव लगाने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। सबसे पहले पार्टी ने पंडित राजेशपति त्रिपाठी को चुनाव समिति की कमान सौंपी। राजेशपति त्रिपाठी को समिति की कमान सौंपने का मुख्य उद्देश्य ही ब्राह्मणों को अपने पाले में करना था। दरअसल, राजेशपति त्रिपाठी के दादा पंडित कमलापति त्रिपाठी यूपी की राजनीति में अच्छी दखल रखते थे। मुख्यमंत्री के साथ ही वे केंद्र में मंत्री रहे। पूर्वांचल में कमलापति त्रिपाठी परिवार का अच्छा होल्ड है।
अब शीला दीक्षित
कांग्रेस ने अब शीला दीक्षित को अपना चेहरा बनाने की तैयारी की है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी का यह कदम सोची समझी रणनीति के तहत है।
भाजपा का तोड़
दरअसल, यूपी में दलित वोट बैंक बसपा के माने जाते हैं। इसके अलावा कई छोटी पार्टियों का भी जातिगत आधार पर अच्छा जनाधार है। ऐसे में कांग्रेस के पास एकमात्र विकल्प ब्राह्मण हैं। यूपी में ब्राह्मण वोट बैंक अच्छा खासा है। अगर यह पार्टी के पास लौट आया तो सीटों की संख्या बदलने में दिक्कत नहीं होगी।
भाजपा का तोड़
भाजपा भी दलित कार्ड खेलना चाहती है, इसलिए कांग्रेस उसके तोड़ के रूप में ब्राह्मण चेहरा लाना चाहती है। अब आगे देखना है कि पार्टी की यह रणनीति कितनी कारगर होती है।
धर्म से भी जुड़ी कांग्रेस
दरअसल, मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से अन्याय प्रतिकार यात्रा को कांग्रेस ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ा था, उससे साफ अंदाजा हो गया कि कांग्रेस भी हिंदुत्व की बात करने लगी है। अब पार्टी अजय राज के मुद्दे को इससे जोड़ रही है। कांग्रेस का मानना है कि अजय राज हिंदुओं में काफी पसंद किए जाते हैं, पार्टी इसका लाभ उठाना चाहती है।
सपा भी मांग चुकी है माफी
दरअसल, इस खेल को उस समय हवा लग गई जब सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक तौर पर कारसेवकों पर गोली चलाने को लेकर माफी मांग चुके हैं।
सहिष्णुता और असहिष्णुता की काट
दरअसल, कांग्रेस रणनीतिकारों का मानना है कि देश में सहिष्णुता और असहिष्णुता को लेकर जो स्थिति बन गई है, उसका सीधा लाभ भाजपा को न मिल जाए, इसलिए भी पार्टी ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी है
विजय माल्या इंडिया से फरार
बिजनेस टाइकून विजय माल्या से लोन वसूली को लेकर मंगलवार को एसबीआई समेत 19 बैंकों सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. इन बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है कि माल्या को देश छोड़ने से रोका जाए, लेकिन उससे पहले ही वो देश छोड़ चुके हैं. विजय माल्या पर करीब 9 हजार करोड़ का कर्ज है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले बैंकों ने कहा कि माल्या को विदेश जाने से रोके क्योंकि उन पर 9000 करोड़ रुपये का बकाया है. माल्या के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है और वह उनसे केवल ईमेल के जरिए संपर्क में हैं.
बैंकों का कहना है कि माल्या के विदेश जाने से उनकी कंपनी से कर्ज वसूली के जो प्रयास चल रहे हैं, उन पर असर पड़ेगा. उधर, वित्त मंत्रलय के अधिकारियों का कहना है कि किंगफिशर पर बकाए राशि की वसूली में बैंकों को कितनी सफलता मिलती है, इससे आने वाले दिनों में एनपीए से जुड़े मामलों की दशा व दिशा तय होगी. यही वजह है कि वित्त मंत्रलय की तरफ से बैंकों को यह हरी झंडी दे दी गई है कि माल्या से कर्ज वसूली के लिए जो भी संभव हो, वह कदम उठाए जाने चाहिए.
वहीं एक तरफ विजय माल्या खुद को विलफुल डिफाल्टर नहीं मानते, जबकि दूसरी तरफ यूबी ग्रूप के एसेट पर उनका कहना है कि वे बैंक के कर्जदार हैं, उनकी यूबी ग्रूप नहीं. इसके अलावा उनका कहना है कि बैंक उनको विलफुल डिफाल्टर घोषित नहीं कर सकता, क्योंकि वे भारतीय नहीं एनआरआई हैं.
माल्या पर अभी 2000 करोड़ की संपत्ति
माल्या मौजूदा समय में यूनाइटेड ब्रेवेरीज (यूबी) ग्रुप के चेयरमैन हैं. इस ग्रुप की वैल्यू अभी 1750 करोड़ रुपए है. उनके पास अमेरिका, यूके सहित दुनिया भर के कई देशों में प्रापर्टी हैं. इन सबको मिला दिया जाए तो माल्या के पास करीब 2000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. बैंक चाहते हैं कि इन प्रापर्टी को बेचकर उनका कर्ज चुकाया जाए.
बैंकों ने पहले ही जताई थी आशंका
बैंकों का पहले ही कहना था कि विजय माल्या अमेरिका और यूके जाकर आराम की जिंदगी जी सकते हैं, क्योंकि वहां उन्होंने इसके लिए पूरा इंतजाम करवा रखा है. यही कारण है कि बैंक नहीं चाहते कि विजय माल्या को विदेश जाने की इजाजत दी जाए.
ये भी हैं कर्जदार
माल्या ही नहीं बल्कि कई मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद बैंक डिफॉल्टर्स हैं. इस सूची में सबसे पहला नंबर है आंध्रप्रदेश का. 2014 से विशाखापतनम से कांग्रेस के सांसद रहे लगाड़ापति राजगोपाल और लैंको राजगोपाल भी भारत के सबसे बड़े बैंक डिफॉल्टर्स में शुमार हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले बैंकों ने कहा कि माल्या को विदेश जाने से रोके क्योंकि उन पर 9000 करोड़ रुपये का बकाया है. माल्या के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है और वह उनसे केवल ईमेल के जरिए संपर्क में हैं.
बैंकों का कहना है कि माल्या के विदेश जाने से उनकी कंपनी से कर्ज वसूली के जो प्रयास चल रहे हैं, उन पर असर पड़ेगा. उधर, वित्त मंत्रलय के अधिकारियों का कहना है कि किंगफिशर पर बकाए राशि की वसूली में बैंकों को कितनी सफलता मिलती है, इससे आने वाले दिनों में एनपीए से जुड़े मामलों की दशा व दिशा तय होगी. यही वजह है कि वित्त मंत्रलय की तरफ से बैंकों को यह हरी झंडी दे दी गई है कि माल्या से कर्ज वसूली के लिए जो भी संभव हो, वह कदम उठाए जाने चाहिए.
वहीं एक तरफ विजय माल्या खुद को विलफुल डिफाल्टर नहीं मानते, जबकि दूसरी तरफ यूबी ग्रूप के एसेट पर उनका कहना है कि वे बैंक के कर्जदार हैं, उनकी यूबी ग्रूप नहीं. इसके अलावा उनका कहना है कि बैंक उनको विलफुल डिफाल्टर घोषित नहीं कर सकता, क्योंकि वे भारतीय नहीं एनआरआई हैं.
माल्या पर अभी 2000 करोड़ की संपत्ति
माल्या मौजूदा समय में यूनाइटेड ब्रेवेरीज (यूबी) ग्रुप के चेयरमैन हैं. इस ग्रुप की वैल्यू अभी 1750 करोड़ रुपए है. उनके पास अमेरिका, यूके सहित दुनिया भर के कई देशों में प्रापर्टी हैं. इन सबको मिला दिया जाए तो माल्या के पास करीब 2000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. बैंक चाहते हैं कि इन प्रापर्टी को बेचकर उनका कर्ज चुकाया जाए.
बैंकों ने पहले ही जताई थी आशंका
बैंकों का पहले ही कहना था कि विजय माल्या अमेरिका और यूके जाकर आराम की जिंदगी जी सकते हैं, क्योंकि वहां उन्होंने इसके लिए पूरा इंतजाम करवा रखा है. यही कारण है कि बैंक नहीं चाहते कि विजय माल्या को विदेश जाने की इजाजत दी जाए.
ये भी हैं कर्जदार
माल्या ही नहीं बल्कि कई मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद बैंक डिफॉल्टर्स हैं. इस सूची में सबसे पहला नंबर है आंध्रप्रदेश का. 2014 से विशाखापतनम से कांग्रेस के सांसद रहे लगाड़ापति राजगोपाल और लैंको राजगोपाल भी भारत के सबसे बड़े बैंक डिफॉल्टर्स में शुमार हैं.
बिहार : IPS-IAS के बीच जंग, CS पर घूसखोरी का आरोप
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बिहार में नौकरशाहों के बीच गुटबाजी चरम पर है। मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी सुधीर कुमार राकेश के वीआरएस का मामला थमा नहीं था कि एक आईपीएस ऑफिसर ने राज्य के मुख्य सचिव पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। मामले के प्रकाश में आने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है। डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू हो गई हैं।
बिहार सरकार के अन्दर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। राज्य के अधिकारी भी कई गुटों में बंट कर सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एआईजी ट्रेनिंग मो. मन्सूर अहमद ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह पर घूस मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है। मन्सूर अहमद ने मुख्य सचिव पर एक लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया है। आईपीएस मंसूर ने बिहार के गृह सचिव पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मंसूर अहमद में मुख्य सचिव के अपर सचिव कौशलेंद्र पाठक को कटघरे में खड़ा करते हुए अपने पत्र में इस बात की चर्चा की है कि बहुत परेशान करने के बाद उन्होंने उस अधिकारी को 40 हजार रुपए दिए। उसके बाद भी मुख्य सचिव के कहने पर उनसे 80 हजार की। मांग की जा रही थी, सिर्फ 200 रुपए के इंक्रीमेंट के एवज में उनसे इतनी भारी भरकम रकम की मांग की जा रही थी।
इससे पहले भी डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर संवाददाता सम्मेलन करने की इजाजत मांगी थी। पर, विभाग की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आने पर मंसूर अहमद में निगरानी विभाग में शिकायत करने की हिम्मत दिखाई।
मंसूर अहमद ने डीजीपी निगरानी रविंद्र कुमार को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। हालांकि, अबतक कार्रवाई करने के कोई संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं
सीतापुर : गैंगरेप, पीडि़त लड़की ने पुलिस को सुनाई आपबीती
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सीतापुर में गैंगरेप की घटना सामने आई है। शौच के लिए निकली एक नाबलिग लड़की को एक युवक ने अपने साले की मदद से किडनैप कर लिया। उसे सरकारी स्कूल में ले गया और वहां उसके साथ गैंगरेप हुआ। सीतापुर में गैंगरेप की इस वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीतापुर में गैंगरेप, पीडि़त लड़की ने पुलिस को सुनाई आपबीती
सीतापुर में गैंगरेप की घटना की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक हरगांव निवासी एक लड़की मंगलवार को घर से शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने अपने साले की मदद से लड़की को अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने उसे किडनैप करके लखीमपुर के ओयल इलाके में ले गए। वहां दोनों ने एक सरकारी स्कूल में पीड़िता के साथ गैंगरप किया। इतना ही नहीं दोनों ने उसकी पिटाई भी की और मुहं खोलने पर जान से मरने की धमकी दी। बुधवार सुबह पीड़ित लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाई।
पुलिस ने दर्ज की नामजद एफआईआर
पीडि़त लड़की की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। हरगांव के थाना प्रभारी रमेश चंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। उसने ने दो लोगों पर रेप का आरोप लगाया है उनको एफआईआर में नामजद किया गया है। उनकी
देवर की शादी में डिंपल हुईं दीवानी
सैफई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई व शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की कल शादी है। घर में शाही तैयारियां चल रही हैं। अपने चाचा के बेटे और छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपनी पत्नी कन्नौज की सांसद डिंपल यादव और बच्चों के संग मंगलवार शाम सैफई पहुंच गए। आदित्य की भाभी डिंपल ने मंगल गीत में हिस्सा लिया। आदित्य की मां सरला, भाभी डिंपल, बहन अनुभा, भाभी मृदुला ने महिला संगीत की मेजबानी की। वहीं बेटे की शादी को लेकर पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बेटे के साथ ही अपने हाथों पर भी मेंहदी रचाई। सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अनुराग यादव सोमवार को ही पत्नी के साथ पहुंच गए।
शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव की शादी गुरुवार को होनी है। अपने बेटे की शादी होने के चलते नेता जी मंगलवार को सैफेर्इ पहुंच गए हैं, जहां वह नाते रिश्तेदार और नेताओं की मेजबानी में लगे रहे। मंगलवार को महिला संगीत और तेज की रश्म पूरी हुई। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बैठकर के भतीजे की शादी की तैयारियों का खुद जायजा लिया।
सैफई के साथ सजेगा ‘जसवन्तनगर’
नौ मार्च को जोरदार आतिशबाजी के अलावा पूरे जसवंतनगर में मिठाई बांटने का कार्यक्रम भी रखा गया है। समाजवादी पार्टी की जसवंतनगर इकाई के उपाध्यक्ष राशीद सिद्दीकी ने आज यहां बताया कि कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव की शादी का समारोह वैसे तो सैफई मे आयोजित हो रहा है लेकिन शिवपाल के निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर के वासियों की ओर से इस मौके पर उन्हें एक अलग तरह का तोहफा दिया जाएगा। पूरे जसवंतनगर के लोगों ने अपने-अपने घरों को सजा लिया है। तीन दिनों तक रहने वाली इस सजावट का सबसे खास आर्कषण होगा 9 मार्च को शाम साढ़े 6 बजे जब मिडिल स्कूल में बेहतरीन आतिशबाजी से पूरे जसवंतनगर को गुलजार कर किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने आए हर शख्स को मिठाई बांटी जायेगी। जसवंतनगर के लोगों के अनुरोध पर शिवपाल सिंह यादव आतिशबाजी समारोह में लोगों का उत्साहवर्धन करने के
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...





















