Thursday, March 10, 2016

यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता


यूपी में पेट्रोल डीजल
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यूपी वालों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता कर दिया है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर दिया। अब प्रदेश में पेट्रोल 1.56 रुपए और डीजल 1.41 रुपए सस्ता मिलेगा।

यूपी में पेट्रोल डीजल सस्ता

आज से प्रदेश में पेट्रोल 61.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 48.66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले पेट्रोल कंपनियों ने 29 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी। तब पेट्रोल 3 रुपए 02 पैसे सस्ता हुआ था, जबकि डीजल 1 रुपए 47 रुपए महंगा हो गया था।
वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में अभी और भी गिरावट की उम्‍मीद जताई जा रही है। एक बार फिर कच्चे तेल और गैस की कीमतों में गिरावट होने की उम्मीद है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने कहा है कि, वैश्विक स्तर पर तेल और गैस की कीमतें अगले कुछ सालों तक मौजूदा निचले स्तर पर ही बनी रहेंगी। मूडीज के मुताबिक ईरान से सप्लाई बढ़ने के कारण कच्चे तेल के दाम 25 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते हैं जिससे कीमतों में गिरावट होगी। एनर्जी एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट आती है तो पेट्रोल-डीजल के दामों में भी भारी कटौती हो सकती है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...