Thursday, March 10, 2016

सीएम आवास के पास धरना पर बैठे अमिताभ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। निलंबित महानिरीक्षक पुलिस अमिताभ ठाकुर आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग के चौराहा पर धरना पर बैठे हैं। अमिताभ ठाकुर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के सामने धरना पर बैठने वाले थे, सुरक्षाकर्मियों ने उनको वहां नहीं जाने दिया।
अमिताभ ठाकुर बुजुर्ग की पिटाई करने के मामले में निलंबित डीआइजी डीके चौधरी को एक हफ्ते में बहाल करने के खिलाफ धरना दे रहे हैं। उनकी मांग अपनी बहाली की भी है। अमिताभ ठाकुर बीते आठ महीने से निलंबित चल रहे हैं। अमिताभ की मांग है कि जब डीके चौधरी को एक हफ्ते में बहाल किया गया तो फिर उनको क्यों आठ महीने के बाद भी बहाल नहीं किया जा रहा है। बहाली की मांग कर रहे अमिताभ ठाकुर का अब मुख्यमंत्री से मुलाकात होने तक धरना देने का कार्यक्रम है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...