Saturday, November 17, 2018

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बाइक रैली, बिना हेल्मेट निकले हजारों कार्यकर्ता



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बाइक रैली, बिना हेल्मेट निकले हजारों कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में शनिवार को बीजेपी के बड़े नेताओं ने 'कमल संदेश बाइक रैली' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। हालांकि प्रदेशभर से बीजेपी कार्यकर्ताओं की बिना हेल्मेट बाइक चलाते तस्वीरें सामने आई हैं।

Friday, November 16, 2018

मुरादाबाद के DM और सांसद को सिरफिरे ने दी जान से मारने की धमकी

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुरादाबाद सोशल मीडिया अब धमकी देने का सरल माध्यम बनता जा रहा है। अक्सर उच्च अधिकारी इन धमकियों को नजर अंदाज भी करते हैं। शायद इसके चलते एक के बाद एक धमकी देने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को मुरादाबाद के सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के साथ ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को फेसबुक के जरिये युवक ने धमकी दी। राशन डीलर के खिलाफ चल रही जांच से असंतुष्ट होकर युवक ने सांसद और जिलाधिकारी को एके-47 से उड़ाने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उसके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है।
जिला मुरादाबाद के सांसद और डीएम को सिरफिरे ने दी जान से मारने की धमकी
1
ठाकुरद्वारा के ग्राम ख्वाजपुर धनतला निवासी रोहिताश कुमार ने आइजीआरएस पर राशन डीलर की शिकायत की थी। उसके बाद उसने शाम करीब पांच बजे अपने फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप पर धमकी भारा संदेश जारी किया। उसने यह भी दावा किया कि रात आठ बजे लाइव आकर वह गंभीर मुद्दे पर जनता से बात करेगा। बता दें कि इससे पहले भी जिलाधिकारी को ठाकुरद्वारा के एक युवक ने राशन डीलर की जांच से असंतुष्ट होकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में भी आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने कहा है कि मुझे और डीएम को एक साथ धमकी देना गंभीर मामला है। पुलिस और प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस संबंध में मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।उनसे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। 

वाराणसी में महिला डॉक्टर ने जहर का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए बेटे और पति पर आरोप


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बनारस में महिला डॉक्टर शिल्पी राजपूत (48) ने जहर का इंजेक्शन लगा कर आत्महत्या कर ली। शु्क्रवार की सुबह क्षेत्र के शहर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने शिल्पी राजपूत को मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है और उसकी जांच की जा रही है।

शहर के अर्दली बाजार क्षेत्र स्थित न्यू उमंग नर्सिंगहोम की संचालिका डॉ. शिल्पी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच डॉ. शिल्पी ने खुद को जहर के दो इंजेक्शन लगाए। नर्सिंगहोम के कर्मियों को जब तक जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बता दे कि डॉ. शिल्पी के पति और सरकारी डॉक्टर रहे डॉ. डीपी सिंह की 11 वर्ष पहले 13 सितम्बर 2007 को पांडेयपुर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में डॉ. शिल्पी को हत्या की साजिश रचने के आरोप में छह अन्य आरोपियों के साथ जेल भेजा गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

वहीं चर्चा यह भी है कि डॉ. शिल्पी की मानसिक स्थिति पिछले दो-तीन महीने से ठीक नहीं थी। वो उच्च क्षमता वाले ड्रग्स के इंजेक्शन लेती थी, इस वजह से उन्हें नींद बहुत कम आती थी और वह कुछ भी बोलने लगती थी। इधर दो-तीन दिनों से उनका व्यवहार सामान्य हो रहा था। डॉ. शिल्पी के एक बेटा उमंग और एक बेटी दीप्ति है। दोनों दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं।

बेटे और पति पर आरोप

डॉक्टर शिल्पी राजपूत ने सुसाइड नोट में अपने बेटे उमंग पर आरोप लगाया कि वो उनकी हत्या करना चाहता था और उनकी संपत्ति हड़पना चाहता था। इसके साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में अपने पति का जिक्र करते हुए लिखा कि मैनें 17 वर्ष हैवानियत के साथ बिताए।

बीजेपी विधायक के पति का हाई-वोल्टेज ड्रामा तहसीलदार को जड़ा थप्पड़, जमकर बवाल, सड़क पर लेट किया हंगामा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : बहराइच के नानपारा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने एक तहसीलदार पर हमला करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिससे तहसील के कर्मचारी आंदोलित हो उठे और हंगामा कर दिया। डीएम ने मामले को संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। जिस पर पूर्व विधायक ने अपने बचाव में तहसीलदार पर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ कोतवाली के सामने लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ से भी पूर्व विधायक की कहासुनी हुई। दरअसल, नानपारा की भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति दिलीप वर्मा शुक्रवार सुबह 11:30 बजे नानपारा तहसील पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार मधुसूदन आर्य उपजिलाधिकारी के वाहन से उतरकर अपने कमरे में पहुंचे। तभी पूर्व विधायक ने एसडीएम के वाहन से तहसीलदार के चलने पर सवाल उठाया। तहसीलदार ने भी अपनी कार खराब होने का हवाला देते हुए पूर्व विधायक को जवाब दिया। इसी दौरान कहासुनी शुरू हो गई।

 _पूर्व विधायक ने तहसीलदार पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।_ तहसीलदार की चीख पुकार पर कर्मचारी दौड़े। तभी पूर्व विधायक समर्थकों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बाहर निकल गए। तहसीलदार की पिटाई से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

 उपजिलाधिकारी को मामले से अवगत कराने के बाद तहसीलदार तत्काल जिला मुख्यालय पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।

 *उधर, पूर्व विधायक* भी घटना के एक घंटे बाद कोतवाली नानपारा पहुंच गए। उन्होंने तहसीलदार मधुसूदन पर अपने चैंबर में लाइसेंसी रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और कोतवाली में ही जमीन पर धरने पर बैठ गए।

 पूर्व विधायक ने सीओ के साथ भी किया अपशब्दों का प्रयोग

मौके पर पहुंचे सीओ वीपी सिंह ने पूर्व विधायक को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान तीखी नोंकझोंक हुई। सीओ का कहना है कि पूर्व विधायक ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इसके बाद पूर्व विधायक कोतवाली से निकलकर बाहर मुख्य सड़क पर पहुंच कर लेट गए। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आसपास की दुकानें भी बंद करा दी गई। नानपारा में बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए पीएसी तथा आठ थानों की पुलिस रवाना की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Thursday, November 15, 2018

यूपी में योगी सरकार की महा रैली, लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ :भाजपा की कमल संदेश बाईक रैली में हर बूथ से कम से कम पांच बाइकों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता निकलेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर में तथा डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ में इन रैलियों का नेतृत्व करेंगे। प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 17 नवम्बर को 80 लोकसभाओं के हर बूथ से 5 मोटर साइकिलें कमल संदेश लेकर गांव, गली, सड़क, चैराहों से होकर लोकसभा केन्द्र पर पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा, मोटर साइकिलों पर सवार होकर बाइक रैली का नेतृत्व करेंगे। सभी सांसद, मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों में बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे। प्रदेश पदाधिकारी, एमएलसी और राज्यसभा सदस्य भी रैली की अगुवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को कमल संदेश बाईक रैली में प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कन्नौज में, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर में तथा डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ में बाईक पर सवार होकर कमल संदेश बाईक रैली का नेतृत्व करेंगे।

नाम बदलने का दौर जारी, अब बदल सकता है सुलतानपुर का नाम


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सुलतानपुरःउत्तर प्रदेश इस समय नाम बदलने को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है। इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद अब सुलतानपुर का नाम बदलने की मांग मुखर हो रही है। दरअसल, बीजेपी नेता की मांग है कि सुलतानपुर जिले का नाम भगवान राम के बेटे कुश के नाम पर 'कुशपुर' या 'कुशभावनपुर' रखा जाए।बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि मैंने नाम बदलने का प्रस्ताव पहले ही दिया हुआ है। मैंने सुझाव दिया है कि सुलतानपुर का नाम इसके असली नाम पर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर साल 26 अगस्त को यहां कुशभावनपुर दिवस का आयोजन किया जाता है। आजादी के बाद से इस दिन एक रैली निकाली जाती है। नगर पालिका ने नाम बदलने का प्रस्ताव पारित भी कर दिया है। अब प्रस्ताव को नगर पंचायत विभाग को भेजा गया है।
जिस समय मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया था तब से ही सुलतानपुर का नाम बदलने की सुगबुगाहट शुरु हो गई थी। 

बस्ती : कप्तान ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेर-बदल


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती :एसपी दिलीप कुमार ने सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल और आरक्षी का किया  तबादला।सब इंस्पेक्टर विजय कुमार गौतम को पुलिस लाइन से भेजा गया दुबौलिया थाना ।हेड कांस्टेबल अजय सिंह को पुलिस लाइन से थाना लालगंज हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे पुलिस लाइन से कलवारी थाना ।आरक्षी धनंजय दुबे पुलिस लाइन से गौर , बुदेश कुमार पैकोलिया थाना, संजय यादव छावनी थाना, रविंदर सिंह थाना कोतवाली ,अभिषेक तिवारी मुंडेरवा, धर्मेंद्र यादव कप्तानगंज थाना, कुलदीप मिश्रा कोतवाली थाना,  मनोज राय  को पुलिस लाइन से भेजा गया गौर थाना ,आरक्षी मनिंद्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन से भेजा गया दुबौलिया

वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट डालने पर ग्रुप एडमिन गिरफ्तार


 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

वाट्सएप ग्रुप चलना एक ग्रुप एडमिन को भारी पडा मामला यूपी के बागपत जिले से व्हाट्सऐप ग्रुप के एक एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उस पर कार्रवाई की गई है.इस ग्रुप पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान से संबंधित कमेंट्स, फोटो और वीडियो ने चौगामा क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था. 


ग्रुप एडमिन हुआ गिरफ्तार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद पुलिस प्रशाशन में अफरा तफरी मच गयी तत्काल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद ग्रुप एडमिन नईम ने बतया की 'एक लिंक के माध्यम से मुझे इसमें जोड़ा गया. मुझे 10-15 मिनट पहले ही एडमिन बनाया गया था.नईम ने बताया की 'इस ग्रुप में 100 से 150 लोग थे. मैं इस ग्रुप के किसी और एडमिन को नहीं जानता हूं. मैंने ग्रुप में डाले जाने वाले मैसेज को नहीं देखा था.' हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष दीपक बामनौली ने दोघट थाने में इस ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पलड़ा गांव निवासी नईम इस ग्रुप का एडमिन निकला, जो कि जनसेवा केंद्र चलाता है.

Wednesday, November 14, 2018

प्रतापगढ़ : विधायक को चोर कहने वाले लाइन हाज़िर इंस्पेक्टर को मिला तोहफा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 प्रतापगढ़ में सदर विधायक को चोर कहने के मामले में चर्चित इंस्पेक्टर को क्राइम ब्रांच की कमान ! लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर संजय की क्राइम ब्रांच में तैनाती। इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह की भी क्राइम ब्रांच में तैनाती। इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह नागर और बाघराय थाने के प्रभारी इंद्रदेव  अब करेगें कुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी। चर्चित इंस्पेक्टर बालेश्वर त्रिपाठी को सांगीपुर से हटाकर हथिगवां थाने की जिम्मेवारी। इंस्पेक्टर अंगद राय को सांगीपुर थाने का बनाया गया प्रभारी। इंस्पेक्टर मनीष पांडेय को लालगंज कोतवाली की कमान। प्रभारी थाना फतनपुर जय प्रकाश शर्मा और महेशगंज थानाध्यक्ष दीन दयाल सिंह कार्यमुक्त। गैर जनपद हुआ है तबादला। दारोगा अर्जुन सिंह हथिगवां से बने अब जेठवारा थानाध्यक्ष।इंस्पेक्टर  सत्येंद्र कुमार पांडेय को बनाया गया प्रभारी आयोग सेल। एसपी देव रंजन वर्मा ने अपराध नियंत्रण के लिए किया स्थानान्तरण।

यूपी : पुलिस में फिर तबादलो की तैयारी,बदले जा सकते है कई जिलो के कप्तान



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 23 अफसरों की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति हो जाने के बाद पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों पर मंथन शुरू हो गया है। इससे कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर खराब प्रदर्शन करते आ रहे जिलों के पुलिस कप्तानों की कुर्सी खतरे में पड़ गई है।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने अगस्त और अप्रैल में बड़ा फेरबदल किया था। विगत 28 अगस्त को 30 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें प्रदेश के 21 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए थे। इसी तरह विगत 30 अप्रैल को 36 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें 17 जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए थे। इन दोनों बड़े बदलावों के बाद तैनाती के मामले में जिलों में फिलहाल प्रोन्नति और सीधी भर्ती के आईपीएस अफसरों में लगभग संतुलन बना हुआ है। हालांकि ज्यादातर बड़े जिलों खासकर बड़े महानगरों वाले जिलों में सीधी भर्ती के आईपीएस ही तैनात हैं।

सूत्रों के अनुसार इस बार तबादलों में जिलों के पुलिस कप्तानों के अलावा जोन व रेंज के अफसर भी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे जोन व रेंज चिह्नित किए गए हैं, जिनके क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों में अपराधों पर प्रभावी रोकथाम नहीं हो पा रही है। अगले साल की शुरुआत में ही प्रयागराज में होने वाले कुंभ को देखते हुए प्रयागराज और आसपास के जिलों में अनुभवी और आजमाए हुए पुलिस अफसरों को मौका दिया जा सकता है। हाल ही प्रोन्नत होने वाले 23 आईपीएस वर्ष 1990 और 1991 बैच के पीपीएस रहे हैं। इनमें से कुछ एसटीएफ समेत पुलिस की अन्य प्रमुख शाखाओं में काम करने का लंबा अनुभव भी  रखते हैं। ऐसे में इनमें से भी कुछ अफसरों को जिलों की कमान दी जा सकती है।

गोंडा : रास्ते के विवाद में मारपीट,बुजुर्ग की मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा। कौड़िया थाना क्षेत्र के अहियाचेत गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें कुदाल से हमला करने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीणों के मुताबिक लगभग तीन दिन पहले दोनों पट्टीदारों से खड़ंजे पर भैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ था। जिसको पुलिस ने अनदेखी कर दिया। 
बुधवार को रामेश्वर मौर्य (65) रामानुज मौर्य (70) वर्ष दोनों लोग सुबह लगभग 8:30 बजे अपने खेत से वापस आ रहे थे और अपने घर के सामने खड़ंजे पर पहुंचे ही थे कि मनीराम, माता प्रसाद, सांवली प्रसाद, माधव तथा राजेश गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार कुदाल से रामेश्वर मौर्य (65) के सिर पर हमला कर दिया।
उनके सिर से खून की धारा बह चली। शोर मचने पर घर के राम चंदर की पत्नी, राम दयाल की पत्नी तथा विश्नू की पत्नी बचाने निकलीं तो अभियुक्त उन पर भी हमलावर हो गए जिससे इन सबकों भी गंभीर चोटें आई हैं।
रामेश्वर के परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना देकर सभी को जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां पर रामेश्वर ने दम तोड़ दिया। घटना की तहरीर मृतक के भाई रामदयाल ने थाना कौड़िया की पुलिस को दिया है। 

नई दिल्ली : सरकार चलायेगी रामायण एक्सप्रेस ट्रेन,जाने किन किन जगहों से गुजरेगी रामायण एक्सप्रेस


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) 14 नवंबर से श्री रामायण एक्सप्रेस शुरू कर रही है. यह ट्रेन भगवान राम के जीवन के जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों से होकर गुजरेगी. 16 दिन के यात्रा पैकेज के दौरान स्पेशल ट्रेन से रामायण के सभी तीर्थ स्थलों पर जाया जा सकेगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री देश के साथ ही श्री लंका का भी भ्रमण कर सकेंगे. रेलवे की तरफ से घोषणा की गई थी कि जो यात्री श्रीलंका जाने के इच्छुक हैं उन्हें चेन्नई से कोलंबो का हवाई टिकट बुक कराना होगा।
पूरे टूर को मैनेज कर रहा आईआरसीटीसी
इस पूरे टूर को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से मैनेज किया जा रहा है. आपको बता दें श्री रामायण एक्सप्रेस की घोषणा जुलाई में रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से की गई थी. नई दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली रामायण एक्सप्रेस अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम से होकर गुजरेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल दिखाएंगे हरी झंडी
ट्रेन को 14 नंवबर यानी बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ट्रेन में एक बार में 800 यात्रियों के सफर करने की सुविधा है. ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर होगा. यहां दर्शन करने के बाद पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम जाएगी।

इसके बाद जो यात्री श्रीलंका में भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करना चाहते हैं उन्हें हवाई जहाज से वहां ले जाया जाएगा. भारत में यात्रा करने वाले यात्रियों से टूर पैकेज के लिए 15,120 रुपये लिए गए हैं. वहीं श्रीलंका जाने के इच्छुक यात्रियों चेन्नई से हवाई मार्ग के जरिये कोलंबो ले जाया जाएगा. पांच दिन और छह रात वाले श्रीलंका के टूर पैकेज के लिए प्रत्येक यात्री ने 36,970 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया है. श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो में रामायण काल से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

Tuesday, November 13, 2018

ग्रामीण ने किया आत्मदाह का प्रयास, भाजपा नेता पर लगाया गंभीर आरोप हड़कम्प देखें वीडियो


 बाराबंकी : त्रिवेदिगंज ब्लाक में ग्राम पंचायत सहावर का विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा भ्रष्टाचार को लेकर बीते दिनों डीपीआरओ द्वारा प्रधान की शक्तियां पर रोक लगाते हुए 5 सदस्य कमेटी के द्वारा गांव का विकास कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन फिर भी गांव में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर के ग्रामीण द्वारा त्रिवेदीगंज ब्लॉक मुख्यालय पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर के आग लगाने करने का प्रयास किया गया। दूसरी पंचायत के प्रधान व भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाये,आत्मदाह के प्रयास करने की वजह से ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीण को रोका गया। ग्रामीण का कहना है कि अगर भ्रष्टाचार पर रोक न लगी तो लखनऊ में विधानसभा में जाकर आत्मदाह कर लूंगा।

Monday, November 12, 2018

बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील में भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : हैदरगढ तहसील में बीते करीब 3 महीने से कई बार ज्ञापन देने के बाद भी उप जिलाधिकारी द्वारा कोई भी समस्याओं का निस्तारण न करने पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा समस्याओं के निदान के लिए अनिश्चितकालीन के लिए धरना तहसील हैदरगढ़ के प्रांगण में शुरू कर दिया गया तहसील में व्याप्त भ्रस्टाचार खाद,पानी,बीज,बिजली सहित 36 बिंदुओं को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने  तसील में सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों ने मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही और कहा कि 17 अक्टूबर और 3 नवंबर को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी आश्वासन देने पर भी उपजिलाधिकारी द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है जिसके लिए समस्याओं का निस्तारण होने तक धरना जारी रहेगा।

कोतवाल के कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन करी कार्रवाई की मांग।



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी : हैदरगढ क़स्बे में दिनों पटाखा बाजार में दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट को लेकर आधी रात को भाजपा नेता और अधिवक्ता आलोक तिवारी को केवल तहरीर लिखने के जुर्म में बिना किसी कारण के पुलिस द्वारा अधिवक्ता और भाजपा नेता आलोक तिवारी को देर रात घर से गिरफ्तार कर कोतवाली में बैठाए रखने को लेकर कोतवाल श्याम नारायण पांडे और कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । कोतवाल की संदिग्ध और तानाशाह कार्यशैली से लोग अक्सर परेशान रहते है,नाराज अदिवक्ताओ ने इसका विरोध कर हैदरगढ़ एसडीएम सुशील प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया इस मौके पर सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे और कोतवाल की तानाशाही कार्यशैली को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर हनोमान तिवारी, यश करन तिवारी, राम अचल मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, शेखर मिश्रा, आलोक तिवारी  सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे

बाराबंकी : चोरों ने खुलेआम दी पुलिस को चुनौती, मेन चौराहे पर बैंक में हुई चोरी की वारदात।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी : पुलिसिया लापरवाही की लगातार उजागर होने के बाद भी पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नही ला रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर कोतवाली से केवल 100 मीटर की दूरी और मेन चौराहे की पुलिस चौकी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के बगल में मुख्य आवागमन मार्ग पर जहां पर चौबीसों घंटे वाहन चलते रहते हैं और लोगों का आना जाना लगा रहता है साथ ही चौराहे पर पुलिस भी 24 घंटे ड्यूटी देती हैं लेकिन पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में असमर्थ है । घटना मेन चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक में बीती रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया तो वहीं बैंक कर्मी जानकारी करने में जुटे है कि आखिर चोर अपने मंसूबों में कामयाब हुए या नहीं शाम तक कोई ठीक जवाब नही दे पाए। लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही हैं। चोर चोरी करके निकल जाते हैं पुलिस हाथ मलती रह जाती है पुलिस तो केवल लोगों की सुरक्षा करने के बजाय दूसरे कामों में ऐसे लिप्त है कि वह अपना मुख्य काम तो भूल ही गई शहर के बीचोबीच पुलिस चौकी के सामने यूनियन बैंक में चोरी हो जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर बहुत बड़ा धब्बा लगाती है या फिर कैसे साहसी चोर हो गए हैं कि उन्होंने कोतवाली के पास में घटना को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और खुलेआम पुलिस को चुनौती दे दी। बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि चोरों द्वारा रोड़ तरफ से लगे रोशनदान की जाली को हटाकर चोर दाखिल हुए और बैंक में रखे  तिजोरी खोलने का प्रयास किया गया लेकिन खोलने में नाकाम होने पर वह चले गए। सुबह बैंक खुलने के समय बैंक कर्मियों को जब इसकी जानकारी हुई उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और तिजोरी से छेड़छाड़ होने की वजह से तिजोरी खुली नहीं फिर हेड ऑफिस से तिजोरी खोलने के लिए विशेषज्ञ लगातार खोलने के प्रयास में लगे रहे। पुलिस की मुस्तैदी कैसी है कई घटनाओं से साफ हो गया है। बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि तिजोरी खोलने का प्रयास किया गया था लेकिन कोई रकम चोरी नही हुई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले भी बैंक में गलती से हूटर बजने पर रात भर पुलिस महकमा हलकान रहा लेकिन बैंक कर्मी रात में नही आये। जानकारी के मुताबिक सभी लखनऊ कूच कर जाते है कोई भी मुख्यालय पर निवास नही करता है ऐसे में किसी अनहोनी पर कौन जिम्मेदार होगा? बैंक मैनेजर सत्येन्द्र मोहन की तरफ से तहरीर मिली है जाँच की जा रही है।

मोदी सरकार ने पानी में रचा इतिहास, आजाद भारत में पहली बार हुआ ऐसा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी को 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इन कई सौगात में जल मार्ग विकास परियोजना के तहत बना मल्टीमॉडल टर्मिनल भी शामिल है. साथ ही मोदी जलमार्ग से आए दो कंटेनर कंसाइमेंट जहाज को भी रिसीव करेंगे, आज आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है. बता दें कि इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्‍ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. विश्‍व बैंक के वित्‍तीय और तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है. इस टर्मिनल के जरिए 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी.
मोदी सरकार ने पानी में रचा इतिहास, आजाद भारत में पहली बार हुआ ऐसा

आजादी के बाद पहली बार अंतर्देशीय जलपोत पर कंटेनर आ रहे हैं. पेप्सिको कंपनी गंगा नदी के रास्ते जलपोत एमवी आरएन टैगोर के जरिए अपने 16 कंटेनर को कोलकाता से वाराणसी ला रही है. इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
इनलैंड वाटर हाइवे-1 पर दो जहाजों के माध्यम से ये कंटेनर आ रहे हैं, जिन्हें 30 अक्‍टूबर को कोलकाता से रवाना किया गया था. ये जलपोत एमवी आरएन टैगोर वाराणसी से इफ्को कंपनी का उर्वरक लेकर वापस कोलकाता लौटेंगे. बता दें कि वाराणसी से हल्दिया के बीच जलमार्ग की दूरी 1390 किलोमीटर है.इन जहाजों को मल्टीमॉडल टर्मिनल पर रिसीव किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की माने तो यह बनारस टर्मिनल रिकार्ड समय में बना है. इससे पहले, 12 अगस्त, 2016 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा खिड़किया घाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए दो जलपोतों में मारुति कारें और भवन निर्माण की सामग्री रवाना की गई थी. इसी दौरान मल्टी मॉडल टर्मिनल की आधारशिला भी रखी गई थी.
मोदी सरकार ने पानी में रचा इतिहास, आजाद भारत में पहली बार हुआ
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के साथ प्रधानमंत्री वाराणसी के रिंग रोड तिराहे पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गंगा नदी पर बने पहले मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के बाबतपुर से वाराणसी तक चार लेन चौड़ीकरण के कार्य, वाराणसी रिंग रोड फेज-1, आईडब्ल्यूटी, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट समेत विभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

Sunday, November 11, 2018

मोदी वाराणसी के लोगों को देंगे ढाई हजार करोड़ रुपए का तोहफा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को ढाई हजार करोड़ रुपए का तोहफा देंगे।प्रधानमंत्री हरहुआ के वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 10 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही सात नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री दो बजे हेलीकॉप्टर से रामनगर के मल्टी माडल टर्मिनल पर उतरेंगे। यहाँ मल्टी माडल टर्मिनल के लोकार्पण के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएँगे। यहाँ से वह हरहुआ के वाजिदपुर गांव पहुँच कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान मोदी यहाँ पर कचहरी बाबतपुर फोर लेन, हरहुआ से गोइठहां तक रिंग रोड, 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन, एमएलडी चौकाघाट, दिनापुर एसटीपी सहित कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क, लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग, रामनगर के डोमरी में हैलीपैड निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे ।

मेरे ऊपर फर्जी, अनावश्यक रूप से रंगदारी मांगने का लगा हैं आरोप : धनंजय सिंह


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह रविवार को सुबह लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा से मुलाकात कर अपने ऊपर दर्ज की गई एफआईआर के संदर्भ में बातचीत किया और लिखित पत्र भी दिया है जिसमें वादी के बारे में खुलासा किया है।

जानकीपुरम थाने में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता (अवध ग्रुप) ने मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बताया कि मेरे राजनैतिक ग्रुप के प्रतिद्वंद्वी से मिल कर मेरे ऊपर फर्जी, अनावश्यक रूप से रंगदारी मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। राजू यादव फर्जी रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग कर करोड़ों रूपये की ठगी का कार्य करता है और राजीव गुप्ता हिस्ट्रीशीटर व पंजीकृत भूमाफिया भी है।
पूर्व सांसद धनन्जय सिंह डीएम लखनऊ से मिले और एक पत्र डीएम लखनऊ को संदर्भित कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों के नेता राजीव गुप्ता द्वारा कुछ भूमाफिया और प्रॉपर्टी डीलरों जिन्होंने अवैध तरीके से सरकारी भूमि व राज्य सरकार में निहित भूमि व गरीब किसानों की भूमि पर जबरन कब्जा कर प्लाटिंग करके बेचने व आगरा एक्सप्रेस वे में अधिग्रहित भूमि की कूटरचित अभिलेख बनाकर व सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गाटा संख्या 3सी में 4.5 बीघा के स्थान पर 16 बीघा फर्जी मुआवजा के भुगतान के सम्बंध में न मुझे कोई जानकारी है न ही मेरा कोई वास्ता है।

लखनऊ : आशियाना क्षेत्र मे दहेज की बलिवेदी पर एक और नवविवाहिता चढ़ी बली


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ स्थित न्यू गडौरा गांव के नव विवाहिता तब्सुम 28 की अपनी ससुराल मेँ मौत हो गयी ससुराली जनों ने मृतका के मायके वालो को फोन पर सूचना दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतिका के भाई जहीन , फहीम व माँ रजिया खातून ने पती सास , ननद व देवर पर बेटी को जान से मार डालने का आरोप लगा हंगामा करने लगे । वहीं सूचना पर पहुँची स्थानीय थाने की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मजिस्ट्रेट को सूचना कर आरोपी पती अनवार पुत्र स्व मकसूद अहमद को गिरफ्त मेँ लेकर मजिस्ट्रेट के मौजूदगी मेँ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 
मृतिका के भाई जहीन पुत्र मो करीम खान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बहन तब्सूम की शादी अनवार पुत्र स्व मकसूद अहमद से रीति रिवाज के साथ किया गया । शादी के कुछ माह बाद ही बहन का पती व उसकी सास तैय्यबा खातून , ननद सादिया व देवर ने दहेज मेँ गाड़ी , जमीन व पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित करते व मारते पीटते थे कुछ माह पूर्व दहेज की मांग कर रहे ससुरालीजनों ने बहन को घर से निकाल दिया था जिसके बाद सामजिक समझौता होने पर वापस ससुराल मेँ जगह दिए थे और आज दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन की हत्या कर दिए है । 

बाराबंकी : हैदरगढ़ में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की मनाई गई जयंती

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : हैदरगढ़ में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ में शिक्षकों और बच्चो ने मनाई। जयंती में जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षा मंत्री के जीवन वृत के बारे में बताते हुए बच्चो को आजाद भारत की शिक्षा व्यवस्था के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य के बारे में बताया गया। कला प्रतियोगिता में बच्चो ने भाग भी लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रवण शुक्ल, रुद्रकांत, योगेंद्र मिश्रा, हरिश्चंद्र, सावना मिश्रा उपस्थित रहे।

कानपुर :आईबी के इस अफसर ने पहले की दोस्ती फिर बनाया हवस का शिकार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर लगातार यौन हिंसा का मामला देखने को मिल रहा है। दरअसल यहां पर कुछ बादमाश लोग महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने में लगे रहते हैं। यूपी पुलिस भी ऐसे घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई है। रेप की घटना का एक और मामला सामने आ रहा है। दरअसल
कानपुर की रहने वाली एक युवती ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी पर रेप का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने रविवार को क्षेत्राधिकारी से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कानपुर की रहने वाली एक युवती ने आईबी के अधिकारी अपूर्व द्विवेदी के खिलाफ तहरीर दी है। पीडि़ता के अनुसार डेढ़ माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात आईबी में तैनात अफसर अपूर्व द्विवेदी से हुई थी। अपूर्व द्विवेदी लखनऊ में ही तैनात थे, उनकी गहरी दोस्ती हो गई। इसके बाद अपूर्व ने शादी का प्रस्ताव रखा और लखनऊ बुलाया। फिर आशियाना के एल्डिको उद्यान के मकान संख्या 65 में रखकर डेढ़ महीने तक यौन शोषण करता रहा। डेढ़ माह बीत गए जब उसने शादी करने के लिए अपूर्व पर दबाव बनाया तो मारपीट कर उसे कानपुर भेज दिया गया।
आरोपित की मां बुंदेलखंड से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। युवती ने आज कैंट क्षेत्राधिकारी तनू उपाध्याय से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सीओ ने उसकी फरियाद सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईबी के अफसर अपूर्व के खिलाफ धोखाधड़ी समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...