टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ स्थित न्यू गडौरा गांव के नव विवाहिता तब्सुम 28 की अपनी ससुराल मेँ मौत हो गयी ससुराली जनों ने मृतका के मायके वालो को फोन पर सूचना दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतिका के भाई जहीन , फहीम व माँ रजिया खातून ने पती सास , ननद व देवर पर बेटी को जान से मार डालने का आरोप लगा हंगामा करने लगे । वहीं सूचना पर पहुँची स्थानीय थाने की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मजिस्ट्रेट को सूचना कर आरोपी पती अनवार पुत्र स्व मकसूद अहमद को गिरफ्त मेँ लेकर मजिस्ट्रेट के मौजूदगी मेँ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मृतिका के भाई जहीन पुत्र मो करीम खान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बहन तब्सूम की शादी अनवार पुत्र स्व मकसूद अहमद से रीति रिवाज के साथ किया गया । शादी के कुछ माह बाद ही बहन का पती व उसकी सास तैय्यबा खातून , ननद सादिया व देवर ने दहेज मेँ गाड़ी , जमीन व पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित करते व मारते पीटते थे कुछ माह पूर्व दहेज की मांग कर रहे ससुरालीजनों ने बहन को घर से निकाल दिया था जिसके बाद सामजिक समझौता होने पर वापस ससुराल मेँ जगह दिए थे और आज दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन की हत्या कर दिए है ।

No comments:
Post a Comment