Wednesday, November 14, 2018

यूपी : पुलिस में फिर तबादलो की तैयारी,बदले जा सकते है कई जिलो के कप्तान



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 23 अफसरों की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति हो जाने के बाद पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों पर मंथन शुरू हो गया है। इससे कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर खराब प्रदर्शन करते आ रहे जिलों के पुलिस कप्तानों की कुर्सी खतरे में पड़ गई है।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने अगस्त और अप्रैल में बड़ा फेरबदल किया था। विगत 28 अगस्त को 30 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें प्रदेश के 21 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए थे। इसी तरह विगत 30 अप्रैल को 36 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें 17 जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए थे। इन दोनों बड़े बदलावों के बाद तैनाती के मामले में जिलों में फिलहाल प्रोन्नति और सीधी भर्ती के आईपीएस अफसरों में लगभग संतुलन बना हुआ है। हालांकि ज्यादातर बड़े जिलों खासकर बड़े महानगरों वाले जिलों में सीधी भर्ती के आईपीएस ही तैनात हैं।

सूत्रों के अनुसार इस बार तबादलों में जिलों के पुलिस कप्तानों के अलावा जोन व रेंज के अफसर भी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे जोन व रेंज चिह्नित किए गए हैं, जिनके क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों में अपराधों पर प्रभावी रोकथाम नहीं हो पा रही है। अगले साल की शुरुआत में ही प्रयागराज में होने वाले कुंभ को देखते हुए प्रयागराज और आसपास के जिलों में अनुभवी और आजमाए हुए पुलिस अफसरों को मौका दिया जा सकता है। हाल ही प्रोन्नत होने वाले 23 आईपीएस वर्ष 1990 और 1991 बैच के पीपीएस रहे हैं। इनमें से कुछ एसटीएफ समेत पुलिस की अन्य प्रमुख शाखाओं में काम करने का लंबा अनुभव भी  रखते हैं। ऐसे में इनमें से भी कुछ अफसरों को जिलों की कमान दी जा सकती है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...