Friday, November 16, 2018

मुरादाबाद के DM और सांसद को सिरफिरे ने दी जान से मारने की धमकी

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुरादाबाद सोशल मीडिया अब धमकी देने का सरल माध्यम बनता जा रहा है। अक्सर उच्च अधिकारी इन धमकियों को नजर अंदाज भी करते हैं। शायद इसके चलते एक के बाद एक धमकी देने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को मुरादाबाद के सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के साथ ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को फेसबुक के जरिये युवक ने धमकी दी। राशन डीलर के खिलाफ चल रही जांच से असंतुष्ट होकर युवक ने सांसद और जिलाधिकारी को एके-47 से उड़ाने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उसके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है।
जिला मुरादाबाद के सांसद और डीएम को सिरफिरे ने दी जान से मारने की धमकी
1
ठाकुरद्वारा के ग्राम ख्वाजपुर धनतला निवासी रोहिताश कुमार ने आइजीआरएस पर राशन डीलर की शिकायत की थी। उसके बाद उसने शाम करीब पांच बजे अपने फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप पर धमकी भारा संदेश जारी किया। उसने यह भी दावा किया कि रात आठ बजे लाइव आकर वह गंभीर मुद्दे पर जनता से बात करेगा। बता दें कि इससे पहले भी जिलाधिकारी को ठाकुरद्वारा के एक युवक ने राशन डीलर की जांच से असंतुष्ट होकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में भी आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने कहा है कि मुझे और डीएम को एक साथ धमकी देना गंभीर मामला है। पुलिस और प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस संबंध में मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।उनसे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...