Thursday, November 15, 2018

वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट डालने पर ग्रुप एडमिन गिरफ्तार


 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

वाट्सएप ग्रुप चलना एक ग्रुप एडमिन को भारी पडा मामला यूपी के बागपत जिले से व्हाट्सऐप ग्रुप के एक एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उस पर कार्रवाई की गई है.इस ग्रुप पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान से संबंधित कमेंट्स, फोटो और वीडियो ने चौगामा क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था. 


ग्रुप एडमिन हुआ गिरफ्तार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद पुलिस प्रशाशन में अफरा तफरी मच गयी तत्काल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद ग्रुप एडमिन नईम ने बतया की 'एक लिंक के माध्यम से मुझे इसमें जोड़ा गया. मुझे 10-15 मिनट पहले ही एडमिन बनाया गया था.नईम ने बताया की 'इस ग्रुप में 100 से 150 लोग थे. मैं इस ग्रुप के किसी और एडमिन को नहीं जानता हूं. मैंने ग्रुप में डाले जाने वाले मैसेज को नहीं देखा था.' हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष दीपक बामनौली ने दोघट थाने में इस ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पलड़ा गांव निवासी नईम इस ग्रुप का एडमिन निकला, जो कि जनसेवा केंद्र चलाता है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...