Saturday, May 21, 2016

पीलीभीत : 'मनमोहन सिंह' को बना दिया विजय माल्या के लोन का गारंटर

पीलीभीत। बैंकों को 9 हजार करोड़ चुकाए बिना भाग चुके विजय माल्या की किंगफिशर कंपनी के बारे में नई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। माल्या के लोन का गारंटर एक ऐसा किसान है जिसने आज तक ना विजय माल्या को देखा है ना किंगफिशर का नाम सुना है। यह किसान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के गांव खजूरिया का रहने वाला है और इसका नाम मनमोहन सिंह है।
बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक ने इस किसान के खाते को सीज कर दिया है। बैंक का कहना है कि विजय माल्या को मनमोहन सिंह की गारंटी पर ही लोन दिया गया था। किसान के इस बैंक में दो खाते हैं जिनमें से एक खाते में 12 हजार और दूसरे खाते में 4 हजार रुपए हैं पीलीभीत के नाद शाखा के बैंक मैनेजर के मुताबिक, ये दोनों खाते मुंबई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस के निर्देश पर सीज किए गए हैं। वहीं किसान मनमोहन सिंह का कहना है कि मैं आज तक कभी विजय माल्या ने नहीं मिला। न उनसे कभी कोई संपर्क रहा। किसान मनमोहन सिंह ने कहा कि कह रहे हैं कि आपने किंगफिशर की गारंटी ले रखी है। मैंने आज तक माल्या को देखा ही नहीं है। मैं तो कभी मुंबई भी नहीं गया। इसके बावजूद मुझे उनका गारंटर बताते हुए मेरे दोनों खाते सीज कर दिए गए हैं।

नई दिल्ली : यूपी में असम वाला फार्मूला दिलाएगा भाजपा को सत्ता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली। भाजपा  को असम में जीत मिली................
 लेकिन उसने राज्य में क्या किया? भाजपा  ने असम में असम की बात की, राज्य की अस्मिता की बात की। विकास की बात की, स्थानीय नेताओं को तवज्जो दी और सबसे प्रमुख बात मुस्लिम वोटों पर रणनीति तय करते हुए राज्य के ही सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया। पार्टी ने बिहार और दिल्ली से सबक लेते हुए असम की रणनीति पर काम किया था और इसमें उसे सफलता मिली।
मुस्लिम वोट पर निगाहें: अब सवाल ये है कि क्या असम की रणनीति यूपी में पार्टी के काम आएगी? यूपी में मुस्लिम वोट बैंक भले असम की तरह प्रभावी न हों लेकिन पश्चिम में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली से लेकर पूर्वांचल में बहराइच, आजमगढ़, मऊ जिलों में मुस्लिम वोट बैंक अच्छी खासी आबादी में है और यहां की सीटों पर यह निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे में बीजेपी को यूपी में भी एक ‘बदरुद्दीन अजमल’ तलाशना होगा। राज्य में उसके लिए यह काम ओवैसी की पार्टी एमआईएम, पीस पार्टी या सत्ताधारी समाजवादी पार्टी मिलकर कर सकते हैं।
प्रदेश का सीएमः प्रदेश में चुनाव हो और बिना सीएम प्रोजेक्ट किए मैदान में उतरा जाए ये कहां तक उचित है? या फिर किसी बाहरी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया जाए? ये दोनों ही बातें बिहार, असम और यूपी जैसे राज्यों के लिए तो बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। बिहार में नीतीश थे, असम में गोगोई थे और यूपी में अखिलेश होंगे। चेहरा चाहिए और दमदार चाहिए।
जनता के मन की बातः असम में भारतीय जनता पार्टी ने जनता के मन की बात पढ़ डाली। नौकरी, पलायन, चाय बागान के मजदूर, बांग्लादेशी घुसपैठ आदि बातों से बीजेपी आम लोगों के मन में घर कर गई। नतीजा, वोटों की बंपर बरसात के रूप में सामने आया। यूपी में भी उसे बिहार वाली गलती न दोहराते हुए जनता के मन की ही बात करनी होगी। पश्चिम से लेकर पूरब तक फैले यूपी की कड़ियां जिन बंधनों से होकर गुजरती है उनकी जटिलता को समझ लेना ही वोट का भरोसा होगा।असम वाला फॉर्मूला यूपी में भी दिलाएगा बीजेपी को सत्ता!

लखनऊ : लिफ्ट में 11वीं की छात्रा से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां सुशांत गोल्फ सिटी में एक युवक ने लिफ्ट में 11वीं की नाबालिग छात्रा के साथ न सिर्फ रेप की कोश‍िश की, बल्कि‍ विरोध करने पर उसे गमले से पीटकर बुरी तरह घायल भी कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी शोभि‍त सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शोभि‍त भी सुशांत गोल्फ सिटी का ही रहने वाला है और बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है. बताया जाता है कि छात्रा के लिफ्ट में जाते ही शोभित पीछे से लिफ्ट में घुस गया. उसने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की, जबकि छात्रा भी हिम्मत दिखाते हुए उससे भिड़ गई. इस दौरान उसने शोभित को दांत से काटा और लिफ्ट रोककर भागने लगी. तभी आरोपी ने गमला उठाकर छात्रा के सिर पर मारा. इससे छात्रा लहूलुहान हो गई, लेकिन तब भी उसने भाग रहे आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशि‍श की.
वारदात के बाद छात्रा को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि नाबालिग बच्ची चाची के घर आई थी. वह कुछ सामान लेने जा रही थी, लेकिन जैसे ही लिफ्ट में घुसी पीछे से एक लड़का भी अंदर आ गया और रेप में नाकाम रहने पर गमले से उसपर वार कर दिया. लड़के के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सैनी ने बतया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आरोपी के तौर पर शोभित का चेहरा सामने आया. सोसाइटी के लोगों की पहचान करते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शोभित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैपुलिस की गिरफ्त में आरोपी शोभि‍त सिंह

Friday, May 20, 2016

महराजगंज : राहुल हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज पुलिस ने प्रेमिका समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस वारदात में शामिल एक अन्य प्रेमी पुलिस की पकड़ से दूर है। 
दरअसल, 20 अप्रैल को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा महराज निवासी 20 वर्षीय टेंट मजदूर की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंका दिया गया था। इसी दिन गांव में एक शख्स की बेटी की शादी थी। इसमें राहुल ने टेंट लगाया था। रात भर वह शादी समारोह में मौजूद रहा। सुबह राहुल की मां को किसी ने सूचना दी कि राहुल करंट से झुलस गया है।

सीएचसी बनकटी ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने टेंट मालिक सदानंद को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया। 22 अप्रैल को मां तीजा देवी ने गांव की आयशा खातून के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में कई युवकों से पूछताछ में आखिरकार सच सामने आ गया। 

एसओ चंद्रेश यादव ने बताया कि राहुल और मायके में रह रही विवाहिता आयशा खातून के बीच प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था। आये दिन दोनों में रकम लेन देने को लेकर विवाद होता था। इसी बीच आयशा को दो नये प्रेमी अशोक व राजेश मिल गये।

तीनों ने राहुल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। 20 अप्रैल की रात में गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे उसे बुलाया और तीनों ने मिलकर उसके गुप्तांग को दबा कर मार डाला।पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आयशा व अशोक को जेल भेज दिया। वहीं राजेश की तलाश पुलिस कर रही है।

बरेली : दूल्हे को मिला धोखा! सुहागरात की सेज पर मिला किन्नर

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बरेली
. यूपी के बरेली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक युवक की शादी हुई और सुहागरात के दिन उसे पता चला कि जिस लड़की के साथ उसकी शादी हुई है, वह एक किन्नर है। इसके बाद युवक को यकीन नहीं हुआ और वह मेडिकल चेकअप करवाने के लिए डॉक्टर के पास गया। यहां डॉक्टरों ने भी कहा कि लड़की किन्नर है। ऐसे में दूल्हा धोखाधड़ी की शिकायत लेकर एसपी सिटी के पास पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
बरेली के गांव महेशपुर अटरिया थाना सीबीगंज के जरी कारीगर हरीओम पुत्र चंद्रपाल की शादी मढ़ीनाथ में अंबेडकर पार्क की एक युवती से तय हुई। फरवरी में लड़की को देखने हरीओम अपने परिवार के साथ पहुंचा था। लड़की को देखने के बाद हरीओम शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद अनोखे लाल परिवार के साथ टीका की रस्म कर गये। उसके बाद गोद भराई भी हो गई। 28 अप्रैल को बारात मढ़ीनाथ पहुंची, दोनों की शादी हुई थी। हरीओम का आरोप है कि शादी के बाद पहली रात को जब वह कमरे में पहुंचा तो भौचक्का रह गया। सुहागरात की सेज पर किन्नर मौजूद था।
यह बात जब हरीओम ने परिवार को रात में ही बताई तो घरवाले दुल्हन को लेकर डॉक्टरी जांच के लिए पहुंचे। डॉक्टर ने भी पुष्टि कर दी कि लड़की वैवाहिक जीवन के योग्य नहीं है। दूसरे दिन मढ़ीनाथ निवासी लड़की के पिता पहुंचे। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इन्कार कर दिया। लड़का पक्ष की आपत्ति के बाद लड़की पक्ष बेटी को लेकर वापस घर आ गया। अब हरीओम का कहना है कि उन्हें धमकियां मिल रही है कि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कराई जाएगी। हरीओम एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि जो लड़की शादी से पहले दिखाई थी, वह दूसरी थी। बाद में किसी और को भेजा गया।

सिद्धार्थनगर : चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान का गला काटकर ले गए हत्यारे


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सिद्धार्थनगर। जिले में चुनावी रंजिश के चलते गांव की प्रधान के पति की पहले गला काटकर हत्‍या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी इसके बाद सिर काटकर अपने साथ ले गए। बता दें कि शुक्रवार सुबह पांच बजे गांव के बाहर खेत में दबंगों ने घटना को अंजाम दिया। गांव के ही यादव परिवार पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मामले में पुलिस छान बीन कर रही है।
हत्‍या
जानकारी के मुताबिक नौगढ़ थानाक्षेत्र के मदनपुर गांव में प्रधानपति लालमोहर किसी काम से घर के बाहर गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और उनका सिर धड़ से अलग करके ले गए।

Thursday, May 19, 2016

महराजगंज :150 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगा अपना दल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज जिले में अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.पल्लवी पटेल ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनवा में अपना दल 150 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। साथ ही ग्राम स्तर पर बूथ कमेटी का गठन होगा।
बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश की तीन श्रेणी में बांटा गया है।

ए,बी और सी। बूथ स्तर कमेटी के गठन के लिए वे पूरे प्रदेश में दौरा कर रही हैं। दौरे के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष छोटे लाल मौर्य, शकील, गंगाराम यादव, राम सिंह वर्मा, उमाशंकर पटेल, राजबहादुर सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

महराजगंज : कबाड़ में विस्फोट दो की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज :
नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी के केवटान टोले में स्क्रैप में विस्फोट से पांच साल के बालक व उसके चाचा की जान चली गई। जान गंवाने वाला शख्स कबाड़ का काम करता था और कई जगह से जुटाई स्क्रैप में गोलाकार वस्तु को छैनी-हथौड़े से काटते समय तेज धमाके के साथ हुए हादसे की जद में आ गया। परिवार के तीन और लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।
घटना बृहस्पतिवार दिन में करीब 12 बजे की है। केवटान टोला के लोग अचानक तेज धमाके की आवाज और कंपन से दहल गए। कई लोगों ने आवाज वाली दिशा का रुख किया तो केवटान टोले में रहने वाले बिकाऊ के घर की हालत अस्त व्यस्त मिली। चीख-पुकार के बीच बिकाऊ (41) का क्षत विक्षत हालत में शव नजर आया। 

शरीर पर जगह-जगह छेद और जले के निशान थे, जबकि दोनों हाथ अलग हो गए थे। कुछ दूरी पर ही उसके भतीजे अमन (5) की    लाश पड़ी थी। बिकाऊ की पत्नी उर्मिला (35), चार वर्षीय पुत्र निखिल और पुत्री ममता गंभीर रूप से झुलसी थीं। घर वालों ने बताया कि घर पर मौजूद स्क्रैप के ढेर से एक गोलाकार धातु की वस्तु को छैनी-हथौड़े से काटने के दौरान विस्फोट हुआ। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे व घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर चर्चा रही कि बिकाऊ नेपाल से भी कबाड़ लाता था और विस्फोट की वजह बनी स्क्रैप भी एक दिन पहले नेपाल से लाई गई थी।डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह, एसपी भारत सिंह ने भी मौके का रुख किया। उनके निर्देश पर गोरखपुर से फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मौके से नमूने लिए।

विस्फोटक से इन्कार, कंप्रेशर का धमाका मानाः महराजगंज। एसपी ने केवटान टोले का धमाका विस्फोटक से होने की संभावना से इन्कार किया है। उनका कहना है कि मौके से लिए सेंपल और गंध से बारूद के कोई संकेत नहीं मिले हैं। अस्पताल लाए गए घायल और झुलसे लोगों की जांच में भी ऐसी ही पाया गया। गैस पाइप लाइन और कंप्रेशर के अवशेष मौके से मिले हैं। इससे लगता है कि कंप्रेशर को काटने की कोशिश के दौरान भीतर मौजूद गैस से धमाका हुआ होगा। पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्‍क्वायड की टीमें जांच कर रही हैं। टीमों की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। धमाके वाली स्क्रैप नेपाल की होने के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं। जांच की जद में यह पहलू भी रहेगा।

Wednesday, May 18, 2016

लखनऊ : प्रदेश के आठ जिले सूखाग्रस्त घोषित किये

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बीते वर्ष मानसून फेल होने के कारण प्रदेश में पड़े सूखे का असर रबी की फसलों पर भी पड़ा। समय पर बारिश न होने और मिट्टी में नमी की कमी के चलते न सिफर रबी की फसलों का रकबा घटा, उपज भी कम हुई। केंद्र ने राज्य सरकार से रबी की फसलों को हुए नुकसान का ब्यौरा मांगा था। इस पर राज्य सरकार ने बीते वर्ष सूखाग्रस्त घोषित 50 जिलों के जिलाधिकारियों से रबी की फसलों को हुई क्षति की रिपोर्ट मांगी थी।
जिलाधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सात जिलों में रबी की फसलों को 33 फीसद या इससे अधिक नुकसान पाया गया। इनमें बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, चित्रकूट, हमीरपुर और कानपुर नगर शामिल थे। इन सात जिलों में रबी की फसलों को हुए एक-तिहाई से ज्यादा नुकसान का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने इन जिलों में राहत के लिए केंद्रीय राहत आयुक्त को 1261 करोड़ रुपये का मैमोरैंडम भेजा था। इस पर केंद्रीय राहत आयुक्त ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए कहा। केंद्र सरकार के कहने पर राज्य सरकार ने ललितपुर को शामिल करते हुए अब कुल आठ जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है।


लखनऊ। सूबे में रबी की फसलों के नुकसान के आधार पर राज्य सरकार ने आठ जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। इनमें झांसी, बांदा, महोबा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर और कानपुर नगर शामिल हैं। राजस्व विभाग के इस पर प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।

Tuesday, May 17, 2016

बलिया : पूरा मोहल्ला कर रहा था जिस्मफरोशी का धंधा


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की पुलिस ने पूरे मोहल्‍ले को जिस्मफरोशी का धंधा करते पाया है। पूरे मोहल्‍ले में 50 घर इस धंधे में लिप्‍त हैं।

जिस्मफरोशी का धंधा

पुलिस ने छापा मारकर बंद कराया जिस्मफरोशी का धंधा

जिस्‍मफरोशी का धंधा यहां काफी दिनों से चल रहा था। पुलिस ने 50 घरों पर छापा मारकर 31 महिलाओं और 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद छापा मारकर कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बेखौफ चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के इसरतगंज मोहल्ला के कई घरों में जिस्‍मफरोशी का धंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत थाने में की थी। इसे गंभीरता लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मारकर 31 महिलाओं सहित आठ पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेजा जा गया है।
रिपोर्ट : अन्जनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया

Monday, May 16, 2016

लखनऊ : एसएसपी समेत 50 आईपीएस ट्रांसफर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज रात 50 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. राजधानी लखनऊ के इतिहास में पहली बार किसी महिला को लखनऊ की बागडोर सौंपी गई है. राजेश पाण्डेय के स्थान पर मंजिल सैनी लखनऊ की नई एसएसपी बनायी गयी है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ बढ़ते अपराधों पर अंकुश न लग पाने की वजह से राजेश पाण्डेय को लखनऊ के एसएसपी पद से हटाकर डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया है. सरकार ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के एसएसपी हटा दिए गए हैं.
लखनऊ में एसएसपी की कमान हासिल करने वाली मंजिल सैनी इससे पहले इटावा जिले में एसएसपी के पद पर तैनात थीं. उन्हें लखनऊ के अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लखनऊ लाया गया है.
इनके अलावा जोगेंद्र कुमार एसएसपी इलाहाबाद, लव कुमार एसएसपी अलीगढ़, जे. रवींद्र गौड़ एसएसपी-मेरठ, पूनम एसपी अमरोहा, जय नारायण सिंह आईजी फूड सेल लखनऊ बनाये गए हैं.
आईजी नवनीत सिकेरा को आईजी पीएसी का भी चार्च दिया गया है. अजय आनन्द को पुलिस कल्याण इलाहाबाद, हरिराम शर्मा को आईजी कानून व्यवस्था यूपी और मोहित अग्रवाल को आईजी गोरखपुर जोन बनाया गया है.
उमेश श्रीवास्तव डीआईजी पीएसी वाराणसी, महेश मिश्रा डीआईजी पीएसी मेरठ, धर्मवीर डीआईजी आजमगढ़, केएस इमैनुअल एसएसपी गाजियाबाद, दीपक कुमार एसएसपी मुजफ्फरनगर, रोहन पी कनय एसपी जौनपुर और सुभाष सिंह बघेल एसएसपी एटीएस बनाये गए हैं.
शगुन गौतम एसपी रेलवे मुरादाबाद, बालेंद्र भूषण सिंह एसपी एलआईयू इलाहाबाद, शिवशंकर सिंह एसपी होमगार्ड लखनऊ, गोपेशनाथ खन्ना सेनानायक गोरखपुर,  रामप्रताप सिंह डीजीपी ऑफिस अटैच, महेंद्र यादव एसपी फायर सर्विस लखनऊ, सतेंद्र कुमार एसपी रेलवे झांसी, अमित वर्मा सेनानायक पीएसी मेरठ, प्रतीप कुमार मिश्रा एसपी ईओडब्ल्यू, वाराणसी रविशंकर छवि पीटीसी मेरठ, प्रमोद कुमार एसपी एलआईयू बरेली और रामपाल को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है.
गरिमा सिंह एसपी एलआईयू लखनऊ, अंशुल गुप्ता एसपी एसआईटी लखनऊ, अशोक कुमार एसपी एसीओ लखनऊ, संतोष कुमार सिंह एसपी एटीएस वाराणसी, अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी एलआईयू वाराणसी, अखिलेश निगम एसपी विजिलेंस लखनऊ, राहुल यादवेंद्रु एसपी एटीसी सीतापुर, कमेश्वरी चंद्रा एसपी सीबीसीआईडी कानपुर, लालराम एसपी विशेष जांच लखनऊ, आरपीएस यादव 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, नागेश्वर सिंह एसपी विजिलेंस लखनऊ, दयानंद मिश्रा एसपी सुरक्षा लखनऊ, विनय कुमार यादव 11वीं वाहिनी सीतापुर और साधना गोस्वामी एसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है.

लखनऊ : 26 पीपीएस अफसर हुये ट्रांसफर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी :

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज उत्तर प्रदेश पुलिस के पीपीएस कैडर के 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं. आज ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में दिनेश कुमार सिंह एसपी सिटी झांसी बनाए गए हैं. मुन्ना लाल को अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ पूर्वी और संजय सिंह को सहारनपुर का एसपी सिटी बनाया गया है.
आज हुए पीपीएस अधिकारियों के तबादलों ले जिया लाल को संतकबीरनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. संसार सिंह इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक होंगे. शशिकांत को एएसपी चंदौली के पद पर भेजा गया है. अशोक कुमार को फर्रुखाबाद का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
मायाराम वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, एके श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक नगर अलीगढ़, प्रबल प्रताप सिंह को एसपी ट्रैफिक गौतमबुद्धनगर, नरेंद्र प्रताप को एसपी ट्रैफिक अलीगढ़, अनूप कुमार को एसपी क्राइम एटा, ओम प्रकाश सिंह द्वितीय को एसपी क्राइम गोरखपुर, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक एसीओ मुख्यालय लखनऊ, राम अभिलाष त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, प्रदीप कुमार को उपसेनानायक पीएसी मिर्जापुर और घनश्याम को मॉर्डन कंट्रोल रूम इलाहाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
प्रद्युम्न सिंह को डीजीपी कार्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. नीरज कुमार पांडेय को लखनऊ में ही ईओडब्ल्यू शाखा में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजपाल मुरादाबाद पीटीएस में अपर पुलिस अधीक्षक होंगे. लल्लन प्रसाद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच किया गया है. राम प्रसाद गुप्ता को  मुरादाबाद की अभिसूचना इकाई में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.  रामभवन उपसेनानायक, आदित्य प्रकाश वर्मा उपसेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, बजरंग बली उपसेनानायक पीएसी गोंडा और आशुतोष शुक्ला उपसेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बनाये गए हैं.

सिद्धार्थनगर : कोर्ट में पेश हुए योगी आदित्यनाथ, मिली जमानत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के मामले में आज गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को जमानत मिल गई। उनको आज दिन में सिद्धार्थनगर के एसीजेएम के कोर्ट में पेश किया गया।
गोरक्षपीठाधीश्वर महंत व गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ को आज सिद्धार्थनगर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। आज ही कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर दी है। उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के अंतर्गत उन पर गैर जमानती वारंट था। बता दें कि वर्ष 2004 में डुमरियागंज के सहियापुर में एक जनसभा के दौरान उन पर यह कार्रवाई की गई थी। लोकसभा चुनाव में 2004 में डुमरियागंज के सहियापुर में एक जनसभा के दौरान उन पर कार्रवाई की गई थी।-yogi-adityanath

आजमगढ़: दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष 7 गिरफ्तार, कई BJP नेता हिरासत में

आजमगढ़: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गढ़ में होली के बाद से ही सुलग रहेे दो पक्षों केे विवाद की चिंंगारी बुझने का नाम नहीं ले रही है। आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र का विवाद का दायरा आज करीब दस किलोमीटर तक फैल गया है। खुदादादपुर गांव में हुई फायरिंग की घटना में सीओ सिटी केके सरोज घायल हो गए। फरीदाबाद में उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में एसडीम निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर आरके सिंह व लव सिंह घायल हो गए।फिलहाल इलाके में बाहरी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है और पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलनों वालों पर नजर रख रही है।इस बीच पुलिस ने 21 नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस ने दंगा भड़काने और अफवाह फैलाने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया है।
इस बीच आजमगढ़ जिले में शनिवार की रात से जारी हिंसा के बीच सोमवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरीएटीएस के आईजी असीम अरूण भी आजमगढ़ पहुचे और स्थिति की समीक्षा के साथ ही हिंसाग्रस्त इलाको को दौरा करने के साथ फलैग मार्च भी निकाला।
एडीजी ने बताया कि हिंसा के मामले में 21 नामजद और 150-200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर 7 लोगों को गिरफतार कर लिया गया। अब हालात पूरी तरह से नियन्त्रण में है।
इस बीच दंगों की सूचना मिलने के बाद गोरखपुरसे बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल आजमगढ़ के लिए रवाना हुआ लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से पहले ही हिरासत में ले लिया। वहीं, मामले की जांच के लिए लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे शिव प्रताप शुक्ला, बृजलाल समेत 6 BJP नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को बाराबंकी पुलिस ने रोक लिया है और पुलिस लाइन में बैठाया है।
उधर गोरखपुर से आ रही खबरों के मुताबिक पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को आजमगढ़ जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल और उनके साथ गोरखपुर नगर के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, चिरंजीव चौरसिया आदि आजमगढ़ जा रहे थे, पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर झंगहा थाने ले गई है।
आइजी जोन वाराणसी एसके भगत ने घटनास्थल का जायजा लिया। मीडियाकर्मियों से कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और दो-तीन दिन के अंदर उपद्रवियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एडीजी लॉ एन्ड आॅॅर्डर, आईजी क्राइम, आईजी एटीएस, आईजी वाराणसी, आईजी मिर्जापुर, रैपिड एक्सन फ़ोर्स, पैरा मिल्ट्री और 12 कम्पनी पीएसी, कई जिलो की फ़ोर्स आज सरायमीर, संजरपुर, खुदाददपुर, फरिहा, फरीदाबाद में तैनात किया गया है।
बता दें कि मामूली सी विवाद को लेकर खोदादादपुर में शनिवार की रात साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान सीओ एसडीएम तहसीलदार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हुए। इस दौरान आम लोगों को भी चोटें आयीं। उपद्रवियों ने कई घरों में आगजनी के साथ ही लूट-पाट की घटना को भी अंजाम दिया था। दंगे को नियंत्रण करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़ा गया। लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग के बाद किसी तरह हालात काबू में आया।
रविवार को दिन भर तो इलाके में शान्ति रही लेकिन शाम होते-होत हिंसा आचानक फिर भड़क गई जिसमें फरिदाबाद बाजार के पास एक लकड़ी टाल में उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा वहीं, बाइक और टैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया।azm
फरिदाबाद में उपद्रवियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद फरिहां से लेकर फरिदाबाद तक हिंसा एक बार फिर फैल गई। जगह-जगह लोगों ने रोड जाम कर पथराव किया। सड़कों पर भारी संख्या में पत्थर बिखरे हुए थे जिसे देर रात नगर पालिका के कर्मचारियों ने साफ किया। इस दौरान पिछले 24 घंटे से आजमगढ-लखनउ वाया सुल्तानपुर राज्यमार्ग को पुलिस ने बन्द करा दिया है।azm 3
हिंसा की लपटे बढ़ते देख खुद आई जोन एसके भगत ने हिंसाग्रस्त इलाको की कमान अपने हाथो में लेने के बाद 2 कम्पनी पैरामिलिटी फोर्स, 10 पीएसी, 10 थानो की पुलिस फोर्स के अलावा आस-पास के जिलो की पुलिस फोर्स को हिंसाग्रस्त इलाको तैनात किया गया। इसके साथ ही पूरी रात जिले के आला अधिकारी हिंसाग्रस्त इलाको का दौरा कर स्थित को सामान्य करने में जुटे है। वहीं, आइजी जोन ने दावा किया कि अफवाहो के चलते हिंसा की घटना में तेजी आई है। अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों हिरासत में लिया गया है और कहा कि हिंसा फैलाने वालो को किसी भी किमत बख्शा नही जायेगा और कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

आजमगढ़: सांप्रदायिक हिंसा के बीच सात गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ के सरायमीर इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जा रहे बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल को रोक लिया गया. स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि गांव में शनिवार की रात दो समुदायों के व्यक्तियों के बीच एक मुकदमे को लेकर हुई झड़प ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव पहुंचे एक समुदाय विशेष के हथियारबंद लोगों ने दूसरे वर्ग के घरों पर हमला बोल दिया और कई मकान फूंक डाले.WhatsApp-Image-20160515 (1)
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी के. के. सरोज, तहसीलदार और कुछ पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए. पुलिस ने बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस का सहारा लिया. रविवार को भी जगह-जगह हिंसा और आगजनी की वारदात जारी रहीं.

इस पूरे मामले में 21 नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा प्रभावित इलाकों में दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, 12 कंपनी पीएसी और कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगाया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति अब सामान्य है.
इस बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जा रहे बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल को रास्ते में बाराबंकी जिले में रोक लिया गया. सभी को हिरासत में ले लिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, प्रदेश मंत्री जयप्रकाश निषाद और सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक राजेश राय शामिल हैं.

आगरा : चाची ने काटा मासूम का प्राइवेट पार्ट

आगरा : यूपी के आगरा में विवाह के सात वर्ष बाद भी बच्चा न होने से कुपित एक महिला ने सोमवार को ढाई वर्ष के मासूम का प्राइवेट पार्ट काट लिया। इस घृणित काम को अंजाम देने वाली मासूम की चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ताजनगरी आगरा के थाना ताजगंज के नगला टीन में आज एक घर में पूजा का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में घर के सभी लोग एकत्र थे। कार्यक्रम के दौरान मासूम कार्तिक पुत्र हरीश अपनी चाची पूजा के पास था। पूजा का विवाह सात वर्ष पहले हुआ है, लेकिन उसके अभी कोई संतान नहीं है। इसी बात को लेकर वह अपनी जेठानी से नाराज रहती थी। आज उसने जेठानी के पुत्र का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया। इसके बाद मासूम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी आरोपी चाची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैimages

लखनऊ : मंडी परिषद और DGP ऑफिस लगी आग, महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को हजरतगंज स्थित पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में आग लग जाने से हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझा दी। वहीं, देर रात गोमतीनगर के विभूति खंड में स्थि‍त उत्तर प्रदेश मंडी परिषद के मुख्यालय के पांचवीं व छठी मंजिल पर आग लगने के बाद को घंटों की मशक्कत के बाद बुझाया गया।
डीजीपी कार्यालय में आग से हड़कम्पयूपी के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में सोमवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब सेक्शन चार में धुंआ उठने लगा। इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर सुबह 9:28 बजे दी गई। डीजीपी कार्यालय में आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। सीएफओ एबी पांडेय ने बताया सेक्शन चार में हल्की आग शर्ट सर्किट की बजह से लगी थी। दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझा दी है। आग लगने से न कोई जनहानि हुई है न ही कोई नुकसान हुआ है।dgp
 मंडी परिषद के चीफ इंजीनियर, उपनिदेशक का कमरा जला 
लखनऊ

बाराबंकी:आजमगढ़ जा रहे UP के पूर्व DGP बृजलाल गिरफ्तार

ब्रेक  न्‍यूज ब्‍यूरो
बाराबंकी: 
यूपी के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद गांव के हालात के बारे में पता करने जा रहे पूर्व डीजीपी एवं भाजपा नेता बृजलाल, पूर्व आईजी राजेश रॉय को बाराबंकी पुलिस ने सोमवार सुबह बाराबंकी बॉर्डर पर टोल प्लाजा पर रोक कर हिरासत में लिया। उन्हें बाराबंकी पुलिस लाइन में रखा गया जहां पुलिस पूछताछ में जुटी है।
दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर्ड बृजलाल भारतीय जनता पार्टी के नेता भी है। उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक के पद से रिटायर राजेश कुमार राय भी थे। यह दोनों भाजपा नेता लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। दोनों भाजपा नेता आजमगढ़ में बीते दिनों हुए प्रकरण के कारण की जांच करने जा रहे थे। गिरफ्तार भाजपा नेताओं को बाराबंकी पुलिस लाइन में रखा गया है। पुलिस लाइन में भाजपा समर्थकों की भीड़ जुटाव शुरू हो गई है । बता दें तीन मई को आटो के भाड़े के विवाद में खुदादादपुर गांव निवासी चालक और बगल के फरीदाबाद गांव के कुछ लोगों में विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इसी को लेकर निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष हो गया था। संघर्ष में एक समुदाय के करीब 10 लोगों के घर फूंक दिए गए। इस दौरान दंगाइयों ने लूटपाट, फायरिंग और पथराव किया था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। फायरिंग में गोली से सीओ सिटी डा. केके सरोज घायल हो गए। उन्हें हाथ में गोली लगी है।जबकि पत्थर लगने से एसडीएम निजामाबाद अनिल सिंह, तहसीलदार रत्नेश सिंह समेत दो सिपाही समेत कई लोग घायल हो गए थे। दंगाइयों ने थानाप्रभारी निजामाबाद का मोबाइल भी छीन लिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार को आईजी जोन वाराणसी एसके भगत, डीआईजी ने गांव में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लेकर कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी। आईजी जोन ने पीड़ितोंको न्याय दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही फोर्स के साथ फरिदाबाद और संजरपुर गांव में रूट मार्च किया था। इस घटना को लेकर पूर्व डीजीपी एवं भाजपा नेता बृजलाल, पूर्व आईजी राजेश रॉयसोमवार सुबह आजमगढ़ जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया।16_05_2016-16-05--up

Sunday, May 15, 2016

यूपी : प्रियंका गांधी को बनाओ CM उम्मीदवार मिलेगी जीत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी प्रियंका गांधी का जादू कांग्रेस के अलावा अब सहयोगी दलों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को धूल चटाने वाली जेडीयू की निगाहें अब उत्तर प्रदेश पर हैं, लेकिन राज्य में अपनी पार्टी की हैसियत से वाकिफ जेडीयू अब कांग्रेस के पीछे खड़ी होने को तैयार है, जिससे बीजेपी को रोका जा सके और इसके लिए उसने भी दांव लगाया है प्रियंका गांधी पर.
अब जेडीयू भी प्रशांत किशोर की राह पर चलते हुए कांग्रेस को सलाह दे रही है कि यूपी में एक बड़े चेहरे की दरकार है और वो प्रियंका गांधी हो सकती हैं. जेडीयू महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने आज तक से बातचीत में कहा कि, प्रियंका सीएम उम्मीदवार बनें तो जनता, कांग्रेस और हमारे जैसे उनके सहयोगियों को ही चुनेगी. त्यागी ने यह भी कहा कि, अगर प्रियंका सीएम उम्मीवार नहीं बनना चाहतीं तो कम से कम अमेठी और रायबरेली तक सीमित न रहें. प्रियंका पूरे प्रदेश में प्रचार करें.
नीतीश और प्रियंका का आकर्षण रहेगा हिट
जेडीयू का मानना है कि, नीतीश की साफ सुथरी छवि और प्रियंका का जनता के बीच आकर्षण चुनाव में हिट रहेगा, दोनों की साझा रैलियां यूपी में हमारे गठजोड़ को जनता के बीच लोकप्रिय बनाएंगी, जिसका फायदा कांग्रेस को ही होगा क्योंकि, हमको यूपी में अपनी ताकत का एहसास है और हम छोटे भाई की भूमिका में ही रहना चाहते हैं. हालांकि अभी तक जेडीयू की तरफ से आधिकारिक तौर पर कांग्रेस को कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. लेकिन जेडीयूका कहना है कि, प्रशांत किशोर पहले ही कांग्रेस को ये प्रस्ताव दे चुके हैं और इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस और गांधी परिवार को ही करना है.
JDU का मानना यूपी में बीजेपी को रोकना जरूरी
दरअसल, प्रशांत किशोर की तर्ज पर जेडीयू का भी मानना है कि यूपी में बीजेपी को कांग्रेस ने नहीं रोका तो 2019 की राह मुश्किल हो जायेगी. इसलिए प्रियंका को सीएम न सही कम से कम बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतार देना चाहिए.
यूपी में नहीं बनेगा बीजेपी विरोधी महागठबंधन
वैसे अभी तक यूपी में जेडीयू और कांग्रेस का औपचारिक समझौता नहीं हुआ है. राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजीत सिंह कभी जेडीयू तो कभी बीजेपी से बात कर रहे हैं. सपा और बीएसपी किसी से समझौता कर नहीं रहे, ऐसे में बिहार की तर्ज पर बीजेपी विरोध का महागठबंधन यूपी में होता न देख अब जेडीयू को शायद प्रियंका गांधी ही इकलौता तुरुप का इक्का नजर आ रहीं हैं. आखिर 2019 में पीएम की कुर्सी पर नितीश की निगाहें भी तो हैं.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...