Saturday, December 3, 2016

कानपुर : बड़ा हादसा टला, डिरेल होने से बची राजधानी एक्सप्रेस

indore-patna, kanpur, train accident, rail tragedy, Delhi-Kolkata Rajdhani Express, Derailment,

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
कानपुर. अभी बीते महीने इंदौर-पटना ट्रेन हादसे की टीस खत्म नहीं हुई कि एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. इस बार हादसे का शिकार होने से बची है वीआईपी ट्रेन कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर के पास डिरेल होने बाल-बाल बची.
राजधानी एक्सप्रेस ट्रैक पर पहले से खड़ी पेट्रोलिंग ट्राली से टकरा गई. गनीमत यह रही कि राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्राली को पहले से देखकर ट्रेन की स्पीड कम कर दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक़ रूमा स्टेशन के निकट गंगागंज के पास डाउन लाइन पर पेट्रोलिंग ट्राली से राजधानी एक्सप्रेस टकरा गई. घटना के आधे घंटे बाद इंजन का पूरा इंस्पेक्शन कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
बता दें कि कोहरे की वजह से कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस (12302) कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जैसे ही रूमा स्टेशन होते हुए आगे बढ़ी लोको पायलट को उसी ट्रैक पर पेट्रोलिंग ट्राली पर सवार लोग नजर आए, जिसके बाद उसने स्पीड पर कंट्रोल करना शुरू कर दिया.
इसी बीच ट्राली से इंस्पेक्शन कर रहे पीडब्लूआई केके सिंह और उनके चार सहयोगी उसी ट्रैक पर आ रही ट्रेन को देखकर जान बचाने के लिए कूद कर भागे. उनके ट्राली छोड़ते ही तेज आवाज के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्राली से टकरा गई. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर कंट्रोल रूम को सूचना दी. जांच के लिए आई रेलवे की टेक्निकल ट्रेन ने इंजन को सुरक्षित पाया और लगभग आधा घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया.

Friday, December 2, 2016

मशहूर एक्ट्रेस के साथ किया रेप फिर उतार दीं 12 गोलियां

kismat baig, mujra dance, pakistan, lahore, murder, rape

ब्रेक न्यूज वेब टीम
एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस एक्ट्रेस के मर्डर के मामले में चार लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
kismat baig, mujra dance, pakistan, lahore, murder, rape
पाकिस्तान की मशहूर स्टेज एक्ट्रेस और मुजरा डांसर फेम किस्मत बेग की बीते हफ्ते गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है. इन आरोपियों की अरेस्ट के बाद यह खुलासा हुआ है कि इन लोगों ने किस्मत बेग को गोली मारने से पहले उसका रेप भी किया था.
kismat baig, mujra dance, pakistan, lahore, murder, rape
पाकिस्तान में लाहौर पुलिस के मुताबिक़ किस्मत बेग के सेल फोन से मिले सुराग के बाद संदिग्धों का पता लगाया गया. सुरगकशी के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राना मुजामिल और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. बेग ने मुजामिल से अपने संबंध खत्म कर लिए थे, जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों को बेग की जान लेने का जिम्मा सौंपा था.
kismat baig, mujra dance, pakistan, lahore, murder, rape
मुजामिल का दावा है कि उसने बेग का करियर बनाने के लिए उस पर काफी रकम खर्च की थी. लेकिन हाल ही में किस्मत के उसके संबंध खाराब हो गए और किस्मत ने मुजामिल से हर तरह से नाता तोड़ लिया था. जिससे वह बौखलाया हुआ था. पुलिस के मुताबिक काम पूरा होने के बाद हत्यारों ने मुजामिल को उसके सेल फोन पर सूचना दी थी.
kismat baig, mujra dance, pakistan, lahore, murder, rape
पाकिस्तान के पंजाब के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने के उताबिक हत्यारों के ताल्लुक भी स्टेज की दुनिया से हैं और इन सभी को फैसलाबाद और गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया है.
kismat baig, mujra dance, pakistan, lahore, murder, rape

नए नोट असली हैं या नकली, ऐसे करें पहचान

identify-either-its-real-note-or-note-in-india
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सरकार ने जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए पुराने बड़े नोटों की जगह नए नोट लाने का ऐलान किया है. लेकिन नए नोट आने पर इनकी जालसाजी की भी आशंका है. हालांकि बैंकों और डाकघरों से मिलने डायरेक्ट मिलने वाले नोटों के जाली होने की आशंका बिल्कुल नहीं है.
लेकिन बाजार में आने के बाद मुमकिन है कि जालसाजी करने वाले नए नोटों के क्लोन निकालने की साजिश करें. ऐसे में जरूरी है कि नए नोटों की पहचान को लेकर आपको पास पूरी जानकारी हो. 2000 के नए नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है. नोट के फ्रंट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर लगी है.
500 के नए नोटों के रंग, थीम, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर की जगह पुराने नोट की तुलना में अलग हैं. 500 के नए नोट का आकार 63 मिमी गुणा 150 मिमी है. यह नए कलर में है जो स्टोन ग्रे है. इसका थीम दिल्ली के लाल किले पर आधारित है. स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है.
2000 के नए नोट की पहचान
आरबीआई ने दो हजार रूपये का जो नया नोट जारी किया हैं, उसका रंग मैंजेंटा है.इसमें एक तरफ महात्मा गाँधी का पोट्रेट तो दूसरी तरफ मंगलयान के तस्वीर का नमूना है. नोट को कई सुरक्षा कवचो से लैस किया गया है. नए नोट का आकार
66mmX166mm है.
1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.
3. देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.
4. सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
5. छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.
6. सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
7. गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.
8. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.
9. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
10. यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
11. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.
दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.
12. दाहिनी तरफ आयताकार बॉक्स जिसमें 2000 लिखा है.
13. दाहिनी और बाईं तरफ सात ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

पीछे की तरफ
14. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
15. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.
16. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
17. मंगलयान का नमूना
ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट
आरबीआई ने पाँच सौ का नया नोट जारी किया है, उसका रंग हरा है. पुराने नोटों के मुकाबले में महात्मा गाँधी की तस्वीर का कलर और आकार बदला हुआ है. इसमें कई सुरक्षा फीचर बढ़ाये गए हैं. नए नोट का आकार  66mmX150mm है.
1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
3. देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
4. पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.
5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
6. पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
7. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.
8. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
9. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
10. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.
दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.
11. दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है.
12. दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.
पीछे की तरफ
13. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.
15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर
17. देवनागरी में 500 लिखा है.

महराजगंज : देवर भाभी की लड़ाई में देवर की हत्या

महराजगंज : सदर कोतवाली के
जमुनियां गांव के रहने वाले निशान की पत्नी घर के अंदर बांस पर कपड़े फैला रही थीं। उसी दौरान उसके देवर इरफान की पत्नी पहुंची और उसने जेठानी को वहां पर कपड़े फैलाने से रोक दिया। इस पर दोनों में बहस होने लगी। मामला बढ़ने पर इरफान वहां पहुंचा और भाभी पर हाथ उठा दिया। इस बात की जानकारी जब निशान को हुई तो वह तमतमाता हुआ घर पहुंचा और अंदर रखे कुदाल के डंडे से इरफान की गर्दन पर प्रहार कर दिया। हमले से इरफान जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह बात गांव में फैलते ही लोगों ने घर को घेर लिया और इरफान के पिता व निशान को घर के अंदर बंद कर दिया। सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे और पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इरफान की पत्नी की तहरीर पर ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है

उफ़..सोनम कपूर के साथ ये क्या हो गया

sonam kapoor, wardrobe malfunction, cleavage show

ब्रेक न्यूज वेब टीम
सोनम कपूर अपनी एक्टिंग के लिए कम और वार्डरोब मैलफंक्शन के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्हें एक बार फिर इसी ‘हादसे’ का सामना करना पड़ा.
sonam kapoor, wardrobe malfunction, cleavage show
हाल ही में सोनम एक प्राइवेट कम्पनी के फंक्शन में पहुंची थीं. जैसे ही उन्हें बोलने के लिए बुलाया गया, सोनम अपनी सीट से खड़ी हुईं. सोनम का गाउन सामने रखी मेज में फंस गया. इसके बाद जो हुआ वह सोनम को शर्मिंदा के गया.
sonam kapoor, wardrobe malfunction, cleavage show
सोनम का गाउन खुल गया और इसके बाद वे पूरे प्रोग्राम में इसको लेकर असहज दिखती रहीं. उनका पूरा समय अपना खुला हुआ गाउन संभालने में निकल गया
sonam kapoor, wardrobe malfunction, cleavage show, bollywood

नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें क्या हुआ सोनम कपूर के साथ  





गोंडा : सपा नेता ने लोहिया आवास के 2.75 लाख रुपये हडपे

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत शाहपुर की एक गरीब महिला को आवंटित किए गए लोहिया आवास के 2.75 लाख रुपये गांव के प्रधान पति व सपा नेता ने ईंट दिलाने के नाम पर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद न तो उसे ईंट व अन्य निर्माण सामग्री दी और न ही उसका पैसा वापस किया। प्रधान पति की इस दबंगई से गरीब महिला का आवास नही बन सका। परेशान महिला ने मामले की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से लेकर शासन स्तर के अफसरों से की है ।
नवाबगंज ब्लॉक के शाहपुर गांव की सुशीला देवी ने जिले के परियोजना निदेशक व प्रमुख सचिव को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2015 में उसे लोहिया आवास के लिए चयनित किया गया था। 12 अगस्त 2015 को आवास निर्माण की पहली किश्त के रूप में उसके खाते में 1.37 लाख रुपये आवंटन किए गए थे।

सुशीला का कहना है कि जानकारी पर गांव के प्रधान पति व सपा नेता राजिक उस्मानी ने उसे अपने भट्ठे से ईंट व अन्य निर्माण सामग्री दिलाने का आश्वासन देकर उसे बैंक ले गए और पूरी राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद वह उसे ईंट व निर्माण सामग्री दिलाने का आश्वासन देते रहे।

सुशीला ने बताया कि 17 जनवरी 2016 को आवास निर्माण के 1.37 लाख रुपये की दूसरी किश्त भी उसके खाते में आ गई। इस बार भी प्रधान पति ने उसे ईंट दिलाने का झांसा देकर रकम अपने खाते में डलवा ली। इसके बाद उन्होंने ईंट व अन्य सामग्री दिलाने से इंकार कर दिया और महिला को भगा दिया।

परेशान महिला ने मामले की शिकायत परियोजना निदेशक से करते हुए प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई करने व आवास निर्माण की राशि वापस दिलाने की मांग की है। सुशीला ने शिकायत मुख्य सचिव को भी भेजी है। परियोजना निदेशक वीरपाल ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। 
 
 उधर, शाहपुर गांव के प्रधान पति व सपा नेता राजिक उस्मानी का कहना था कि लाभार्थी महिला ने अपनी मर्जी से पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया है। इसके लिए कोई जोर जबरदस्ती नही की गई है। पैसा उसने क्यों ट्रांसफर किया इसके संबंध में वह कोई जानकारी नही दे सकते। 

Wednesday, November 30, 2016

बस्ती : पैसे निकलने की मची होड़, कहीं भगदड़ तो कहीं लोग बेहोश



ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

बस्ती ( के.एन. पाठक) कहीं भगदड़ तो कहीं लोग बेहोश

  बुधवार को भी नोट बंदी के  चलते कहीं भगदड़ तो कहीं लाइन में लगी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी।  विक्रमजोत स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर रुपये निकालने वालों की भीड़  अचानक  बेकाबू हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं दबकर चोटहिल हो  गईं। जबकि राम नगर से  रुपये निकालकर वापस जाती महिला रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ी। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।  
विक्रमजोत व छावनी प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को सुबह भी  बैंक खुलते ही  अंदर  प्रवेश करने के लिए पहले से गेट के बाहर खडे़  खाताधारकों की भगदड़  में पैसा निकालने गईं  सेवरा गांव की शशिकला गंभीर  रुप से घायल हो गईं।  इलाज के लिए  एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया  है। खजुरी गांव की आरती चरथी गांव  की सीता देवी तथा नोहरी पुरवा के सरजू  प्रसाद को भी हल्की  चोटें आई हैं। एक निजी चिकित्सक से इलाज कराने के बाद  ये लोग वापस अपने घर  चले गए।

पीएनबी रामनगर में रुपया निकाल कर  बाहर निकल  रही नरखोरिया निवासी रूकमणि पत्नी भोला बेहोश हो गई। उसे भीड़  से निकाल  कर  बाहर लाया गया तब जाकर कुछ देर बाद उसकी हालत सामान्य हुई।  रामनगर में  देर  शाम तक भीड़ लगी रही, जबकि कैश पहुचनें के बाद भी तुसायल  में स्थिति  सामान्य बनी रही। बतातें चलें कि मंगलवार को यहां महिलाओं ने  कैश न  मिलने  से नाराज होकर बैंक का ताला ही नहीं खुलने दिया था। इस दौरान पुलिस  पहले से   मुस्तैद रही। कैश पहुचतें ही लोगों की भीड़ को बैंक के गेट के  भीतर   कतारबद्व कर नियंत्रित करने का काम किया। लोगों के लिए एक साथ चार  काउंटर  लगाकर रुपये दिलाना शुरू किया

गोंडा : दूल्हा भी लाइन में ठेलिया पर पहुंचा मरीज, नहीं मिला कैश, लोगों ने लगाया जाम

patient reached on Thelia,  not gate cash, people put the jam

जाम लगाते बैंक ग्राहकPC: ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 गोंडा (सुभाष सिंह )अब तो नोटबंदी मजबूरों, लाचारों व मरीजों के लिए आफत बनती जा रही है। एक मरीज इलाज के लिए अपनी राशि निकालने के लिए लगातार तीन दिनों से परसपुर की स्टेट बैंक की शाखा में पहुंच रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। इससे उसकी जरूरतें भी नहीं पूरी हो पा रही हैं।
बुधवार को भी परसपुर कस्बे के अंजही गली मोहल्ला निवासी बीमार जीवनलाल गुप्ता रोज की तरह बैंक के सामने ठेलिया पर पहुंचा। साथ में उसकी पत्नी भी थी, लेकिन बैंक कर्मियों ने हाथ खड़े कर दिए कि उनके पास पास कैश नहीं है। यह सुनते ही लाइन में लगे सैकड़ों उपभोक्ता भी हंगामे पर उतर आए। लोगों ने करनैलगंज-बेलसर-नवाबगंज मार्ग को जाम कर दिया और बैंक की कारस्तानी के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं, बखरिहा चौबे पुरवा के गुल्लू ने बताया कि उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं तथा वे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। रुपयों के लिए वे पांच दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं, मगर पैसा नहीं मिल पा रहा है। उधर, आंटा वैशनपुरवा के सरदार सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर को उनके भतीजे की शादी है। पैसे के लिए बैंक का चक्कर काट रहा हूं। इस बाबत ब्रांच डिप्टी मैनेजर अमरनाथ मेहरोत्रा ने बताया कि उन्हें शनिवार व सोमवार को कैश नहीं मिला है।    

   
कटराबाजार बाजार में इलाहाबाद बैंक शाखा में बुधवार को अफरातफरी का माहौल रहा। बैंक के बाहर सुबह से ही लोगों ने लाइन लगा रखी थी। बार-बार बैंक के चैनल को खोलकर लोग अंदर जा रहे थे। बैंक के अंदर जाने के लिए लोगों ने धक्का-मुक्की की, जिससे पैसा निकालने गईं दो महिलाएं गिरकर घायल हो गईं।

क्षेत्र के बाबूपुर निवासनी सुनीता देवी व अहिरनपुर गांव के शिवपति लाइन में लगी थी, तभी अचानक पैसा निकालने के लिए लोग अंदर जाने लगे। इसमें दोनों महिलाएं नीचे गिर कर घायल हो गईं। दोनो घायल महिलाओं को लोगों ने पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया।    
       
रूपईडीह ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा आर्य नगर इलाहाबाद बैंक के हालात में सुधार नहीं हो पा रहा है। लोगों को उनके डिमांड के मुताबिक पैसा नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को बैंक पहुंचे खाताधारकों का धैर्य जवाब दे गया।

लोगों ने पैसा न मिल पाने से गोंडा-बहराइच हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने पथराव किया तो बगल में चौकी के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर समझाया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल की रहने वाली रामकली ने बताया कि वे दो दिन से इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने के लिए जा रही हैं, लेकिन बैंक वाले पैसा नहीं दे रहे हैं। उनका आरोप है कि बैंक वाले अपने परिचितों को एक साथ 90 हजार रुपये भुगतान कर दे रहे हैं। वहीं बैंक पर क्षेत्र के लोगों को पैसा न मिल पाने की समस्या के बाबत ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल की ग्राम प्रधान अन्नू देवी शुक्ला ने बैंक के अधिकारियों से शिकायत दर्ज करायी है।             
       
कैश किल्लत के दौर में एटीएम भी लोगों का साथ नहीं दे रहे हैं। जिले के कई बैंको में दूल्हे भी लाइन में देखे गये शहर से लेकर कस्बाई क्षेत्र तक कई एटीएम ऐसे हैं, जिनका शटर किसी दिन उठता ही नहीं है। बराबर कैश न रखे जाने से एटीएम धारकों को बैंकों की ओर से दी गई एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जबकि सरकार की ओर से बैंकों को 24 घंटे कैश की उपलब्धता का लाभ दिये जाने के लिए एटीएम को हमेशा खुला रखने व कैश रखने के निर्देश दिए गए थे। बताया जाता है कि एटीएम संचालक अब अपने लक्ष्य से भटक गए हैं। ऐसे में अब वे ग्राहकों के हिस्से के कैश का अलग-अलग इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर भर में लगे एटीएम का 20 फीसदी ही लोगों को लाभ मिल पा रहा है। बुधवार को लोग कैश की तलाश में एटीएम भर भटकते रहे।    

महराजगंज : रकम नहीं मिली तो जगह-जगह सड़क जाम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
(
राम-बहादुर )महराजगंज। लाइन लगाने के बाद भी रकम नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बुधवार को दरहटा (लालपुर) एसबीआई मैनेजर के रवैए से परेशान लोगों ने चौक-महराजगंज मार्ग को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों को काफी खरी खोटी सुनाई।
आरोप लगाया कि भारत सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन कर कुछ लोगों को 10-20 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। बेबस किसानों को 2 हजार भी नहीं मिल पा रहे हैं। लोग सुबह छह बजे से ही लाइन लगाकर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बैंक खुलते ही मैनेजर कैश नहीं होने की बात कह कर वापस कर दे रहे हैं। हालांकि इसके बाद कुछ लोगों को रकम दी जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जब तक बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, जाम नहीं हटेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद अंसारी, समाज सेवी दिवेंन्दु तिवारी, अंकित पांडेय, अमर नाथ तिवारी, पप्पू जायसवाल, राज किशोर जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, दिनेश शर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, रामजतन साहनी, तबारक अली आदि मौजूद रहे। बैंक मैनेजर आरसी लाल ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। बैंक कर्मचारी चाह कर भी मदद नहीं कर सकते क्योंकि बैंक में जरूरत भर की रकम नहीं आ रही है।  

उधर, एसबीआई और ग्राहक सेवा केंद्र से दो दिनों से निकासी नहीं होने से आक्रोशित खाताधारकों ने धानी-उसका हाईवे पर पौने बजे जाम लगा दिया। सड़क जाम की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष बृजमनगंज और चौकी इंचार्ज धानी पुलिस वालों के साथ पहुंच गए। बैंक मैनेजर धानी लाल पांडेय को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों से वार्ता कराई। उसके बाद प्रशासन ने 3:30 बजे जाम हटवाया। ग्रामीणों खासकर महिलाओं का आरोप था कि वे दो दिनों से लगातार ग्राहक सेवा केंद्र कानापार और स्टेट बैंक धानी का चक्कर लगा रही हैं। 

पिछले दो दिनों से कैश के लिए जूझ रहे लोग बुधवार को एसबीआई श्यामदेउरवां के मुख्य गेट पर कैश नहीं का नोटिस देख उग्र हो गए और गोरखपुर महराजगंज मार्ग जाम कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि बैंक कर्मचारी मनमाने तरीके से चुनिंदा लोगों को कैश दे रहे हैं। जबकि सुबह से शाम तक लाइन में खड़े लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है। नाराज महिलाएं घंटों सड़क पर बैठी रहीं।

थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां रमाकर यादव के समझाने के बाद महिलाओं ने जाम खत्म किया। इस दौरान गायत्री, रुक्मिणी, धर्मावती, ज्ञानती, फूलमती, सिबरता, सरसती, कुंजावती, रंगिता, बिंदू, सावित्री, इसरावती, अलिमून, माया देवी, मीरा देवी, कुसुम कुमारी, शोभा देवी, मैना देवी, उर्मिला, प्रभावती, मुन्नी, आदि महिलाओं ने कैश उपलब्ध कराने की मांग की।

उधर, हरपुर तिवारी में कैश नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बैंक और पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ लोगों ने पीएम का पोस्टर जलाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। बैंक में बैठी फूलमती ने बताया कि तीन दिन बाद उनकी लड़की की विदाई है। पैसे न होने से अभी तक कोई तैयारी नहीं हो पाई है।

ज्ञानती तथा सरस्वती ने कहा कि बैंक से कैश मिलने की उम्मीद से ही दो महीने पहले ब्याज पर पैसे लिए हैं लेकिन कैश नहीं होने से हमें ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है। कुंजावती, रंगिता, उर्मिला तथा प्रभावती ने बताया कि अभी तक गेहूं की बुआई नही हो सकी है। खाद-बीज विक्रेता उधार देने से इन्कार कर दिए हैं। मुन्नी खातून ने कहा कि उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पैसे के अभाव में दवा नहीं ले पा रही हूं।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...