Sunday, November 27, 2016

वजह तुम हो’ फिल्म के सीन कामोत्तेजक नही : विशाल पंड्या

wajah tum ho, t series, bollywood, entertainment

मुंबई . रिलीज़ के लिए तैयार मूवी ‘वजह तुम हो’ के फिल्मकार विशाल पंड्या ने बताया कि फिल्म में केवल एक मिनट का बोल्ड दृश्य है। विशाल ने न्यूज एजेंसी से कहा, “लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि यह बोल्ड विषय वाली एक बोल्ड फिल्म है, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि इसमें महज एक मिनट का बोल्ड दृश्य है। बाकी की फिल्म थ्रिलर के साथ एक मजबूत कहानी पर आधारित है।”
wajah tum ho, t series, bollywood, entertainment
उन्होंने कहा, “इसे कामोत्तेजक फिल्म तो बिल्कुल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह मजबूत कहानी वाली फिल्म है।” विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित ‘वजह तुम हो’ में साना खान, गुरमीत चौधरी, शरमन जोशी और रजनीश दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
wajah tum ho, t series, bollywood, entertainment
पंड्या ने बताया कि फिल्म के बोल्ड दृश्यों के दौरान सना असहज महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, “बोल्ड दृश्यों की शूटिंग करना आसान नहीं था। लेकिन मैंने सुनिश्चित किया कि इसे बिना अभद्र दिखे हर फ्रेम से समुचित ढंग से शूट किया जाए। जहां तक सना की बात है वह शूटिंग के दौरान असहज थी, लेकिन वह पेशेवर हैं और हमें उन पर गर्व है।”
wajah tum ho, t series, bollywood, entertainment
टी-सीरीज द्वारा निर्मित ‘वजह तुम हो’ दो दिसंबर को रिलीज होगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...